कैसे कम्पास के बिना उत्तर दिशा का पता लगाएँ (Find True North Without a Compass)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप जंगल में रास्ते की खोज करना चाहते हैं और आपके पास में कम्पास नहीं है, तो घबराएँ नहीं! ऐसे कुछ तरीके हैं, जिनकी मदद से आप दिन के समय में और रात में असली उत्तर दिशा का पता लगा सकते हैं। सूरज, छाँव और तारों का इस्तेमाल करके, आपको असली उत्तर दिशा पता करने में और सही दिशा में बढ़ने में कोई मुश्किल नहीं होगी।

विधि 1
विधि 1 का 4:

दिन के समय छाँव-छड़ी के तरीके का इस्तेमाल करना (Using the Shadow-Stick Method During the Day)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक ऐसी स्ट्रेट...
    एक ऐसी स्ट्रेट स्टिक की तलाश करें, जो करीब 2 फीट (0.60 m) लंबी हो: अगर आप एक जंगली परिस्थिति में हैं, तो हो सकता है कि आपके चारों तरफ शाखाएँ भी होंगी। कम से कम 2 फीट (0.60 m) लंबी एक स्ट्रेट स्टिक एक क्लीन, विजिबल छाँव देगी, जिससे आप आपकी दिशा को ढूंढ पाएंगे। आमतौर पर स्टिक जितनी ज्यादा लंबी रहेगी, छाँव भी उतनी ही ज्यादा लंबी रहेगी। ये छाँव को और ज्यादा विजिबल होने में मदद करता है।[१]
    • स्टिक की मोटाई अलग हो सकती है, लेकिन कुछ 0.5 इंच (1.3 cm) मोटा भी ज़्यादातर स्थितियों में काम आएगा। अगर आसमान में बादल छाए हैं, तो एक मोटी छड़ी से और भी ज्यादा विजिबल छाँव लाने में मदद मिल सकती है।

    नोट: इस मेथड में एक स्ट्रेट लकड़ी की जरूरत पड़ती है। अगर आप एक घूमी या मुड़ी हुई लकड़ी यूज करते हैं, तो छाँव के भी सीधे नहीं होने की वजह से आपकी डाइरैक्शन गड़बड़ रहेगी।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्टिक को एक फ्लेट, क्लीन ग्राउंड में डालें:
    स्टिक को इस तरह से अंदर डालें, ताकि ये सीधी ऊंची खड़ी रहे। अगर जमीन बहुत ज्यादा ठोस है, तो चाकू से या आपके पास में मौजूद किसी दूसरे टूल से एक छेद बनाएँ। नोटिस करें कि स्टिक से कैसे छाँव बनेगी—यही वो छाँव है, जिसे आप दिशा पाने में मदद के लिए यूज करने वाले हैं।[२]
    • स्टिक को सीधा खड़ा रखने में मदद के लिए पत्थरों या मिट्टी का इस्तेमाल करें।
    • जरूरी है कि आपकी छाँव एक फ्लेट, बिना घास और दूसरे पौधों वाली जमीन पर आए। अगर जमीन एक-समान नहीं है या घास वाली है, तो छाँव भी बिगड़कर आएगी। अगर आपको जरूरत पड़े, तो जमीन को थोड़ा सा साफ भी कर लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 छाँव के सिरे पर एक पत्थर रखें:
    ये पत्थर छाँव की ओरिजिनल लोकेशन को मार्क करता है। ओरिजिनल लोकेशन को मार्क करें, क्योंकि सूरज आसमान में पूरे में चलता है, इसलिए छाँव भी साथ में बदलती जाएगी।[३]
    • क्योंकि सूरज पूरे आसमान में पूरब से पश्चिम तक जाता है, ये विपरीत दिशा में छाया देता जाता है। इसका मतलब कि छाया की ओरिजिनल लोकेशन आपके वेस्टर्न पॉइंट पर रहेगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 20 मिनट इंतज़ार करें:
    इसे सूरज को आसमान में मूव होने का काफी समय मिल जाएगा। अगर छाँव 20 मिनट के बाद भी विजिबली मूव नहीं होती है, तो और 10 मिनट के लिए इंतज़ार करें।[४]
    • अगर टाइम का ध्यान रखने का और कोई तरीका नहीं है, तो बस अपनी नजरों को छाँव के ऊपर बनाए रखें। जब आप इसे खिसकता हुआ देखें, तब आप नई लोकेशन को मार्क कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 छाँव की नई लोकेशन को मार्क करें:
    जब सूरज खिसके, छाँव पूरब की तरफ खिसकेगी। छाँव की नई लोकेशन को मार्क करने के लिए छाँव के सिरे पर पत्थर या स्टिक रखें।[५]
    • याद रखें कि ऐसी किसी चीज का इस्तेमाल करें, जो उड़ने न पाए। अगर आप छाँव वाली दोनों लोकेशन को खो देते हैं, तो आपको एक बार फिर से शुरुआत करने की जरूरत पड़ेगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पत्थरों के बीच में एक स्ट्रेट लाइन बनाएँ:
    क्योंकि सूरज आसमान में पश्चिम दिशा की ओर मूव होता है, इसलिए छांव की नई लोकेशन अब पूरब से काफी करीब होगी। इन दो पत्थरों को जोड़कर एक ईस्ट-वेस्ट लाइन बनाएँ, जो उत्तर दिशा को पाने का पहला कदम होगा।[६]
    • दोनों पत्थरों को जोड़ने के लिए, आप या तो मिट्टी में एक स्ट्रेट लाइन बना सकते हैं या फिर उनके बीच में एक स्ट्रेट लकड़ी रख सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 ओरिजिनल लोकेशन पर...
    ओरिजिनल लोकेशन पर एक ‘W’ मार्क करें और नई लोकेशन पर एक ‘E’ मार्क करें: इससे एक कम्पास तैयार होगा, इसलिए कौन सी साइड क्या है, को न भूलें।[७]
    • याद रखें कि कम्पास पर उत्तर (North), पूरब (East), दक्षिण (South) और पश्चिम (West) एक क्लॉकवाइज़ डाइरैक्शन में रहती है। अगर आप कम्पास पर दिशाओं के क्रम को भूल गए हैं, तो "Never Eat Soggy Watermelon" फ्रेज, दिशाओं को याद रखने की एक मेमरी डिवाइस को याद कर लें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 उत्तर को पाने...
    उत्तर को पाने के लिए अपने बाएँ पैर को 'W' पर और दाएँ पैर को 'E' पर रखें: जब आप इस पोजीशन में आ जाएँ, आपका सामने का हिस्सा उत्तर की तरफ फेसिंग होगा और आपकी पीठ दक्षिण की ओर फेसिंग रहेगी। ये कम्पास को कंप्लीट करता है। आप जिस उत्तर को फेस किए हैं, वो असली उत्तर होगी, क्योंकि आपने पृथ्वी की मैग्नेटिक फील्ड की बजाय, सूरज का इस्तेमाल किया है।[८]
    • अगर आप इन दिशाओं का ट्रेक रखना चाहते हैं, तो ट्रेक रखने के लिए जहां आपका सामने का भाग फेसिंग है, वहाँ एक ‘N’ मार्क करें और जहां आपकी पीठ फेस किए हैं, वहाँ ‘S’ मार्क करें।
    • ये तरीका नॉर्दर्न (Northern) और साउदर्न हेमिस्फेयर (Southern Hemispheres) पर इसी तरह से काम करता है। नॉर्दर्न हेमिस्फेयर में अंतर केवल इतना होता है कि सूरज आपकी पीठ पर रहेगा और साउदर्न हेमिस्फेयर में सूरज आपके सामने रहेगा।[९]
विधि 2
विधि 2 का 4:

एनालॉग वॉच और सूरज का इस्तेमाल करना (Using an Analog Watch and the Sun)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी एनालॉग वॉच...
    अपनी एनालॉग वॉच को खोलें और उसे अपने सामने पकड़े रखें: वॉच के फेस का और अवर और मिनट हैंड किस जगह पर पॉइंट कर रहे हैं, का एक अच्छा व्यू पाएँ।[१०]
    • इस तरीके के लिए, अवर और मिनट हैंड वाली एक एनालॉग वॉच का यूज करें। एक डिजिटल वॉच आपके काम नहीं आएगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर आप नॉर्दर्न...
    अगर आप नॉर्दर्न हेमिस्फेयर में हैं, तो अवर हैंड को सूरज की तरफ पॉइंट करें: नॉर्दर्न हेमिस्फेयर में, सूरज साउथ की तरफ पॉइंट करता है। अपनी वॉच के अवर हैंड को सूरज के साथ में लाइन करना, नॉर्थ-साउथ लाइन को डिस्कवर करने का पहला स्टेप है।[११]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अवर हैंड और 12 ओ'क्लॉक के बीच के आधे मार्क को पाएँ:
    नॉर्दर्न हेमिस्फेयर में ये हाफवे पॉइंट नॉर्थ-साउथ लाइन को मार्क करता है। ट्रू नॉर्थ सूरज से दूर पॉइंट किया वाला साइड होता है।[१२]
    • कुछ एनालॉग वॉच में डाइरैक्शन को पाने के लिए एक एड्जस्टेबल रिम होती है। अगर आपकी वॉच में ये है, तो आप इसे इस तरह से एडजस्ट कर सकते हैं, जिससे एरो इस हाफवे पॉइंट पर रहे।
    • नोट करें कि ये तरीका परफेक्ट नहीं है, क्योंकि दुनियाभर के टाइम जोन हमेशा कंसिस्टेंट नहीं होते हैं। आप शायद ट्रू नॉर्थ के एक परफेक्ट पॉइंट को लोकेट नहीं कर पाएँगे, लेकिन इससे आपको इसकी जनरल लोकेशन मिल जाएगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर आप साऊदर्न...
    अगर आप साऊदर्न हेमिस्फेयर में हैं सूरज की तरह 12 ओ'क्लॉक मार्क को पॉइंट करें: फिर नॉर्थ-साउथ लाइन को लोकेट करने के लिए अवर हैंड और 12 ओ'क्लॉक पॉइंट के बीच में हाफवे मार्क की तलाश करें।[१३]
    • साऊदर्न हेमिस्फेयर में, ट्रू नॉर्थ सूरज की तरफ पॉइंट किया साइड रहेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 डेलाइट सेविंग्स के...
    डेलाइट सेविंग्स के दौरान 12 ओ'क्लॉक की जगह पर 1 ओ'क्लॉक यूज करें: साल के टाइम और दुनिया के एरिया के आधार पर, डेलाइट टाइम बदल सकता है। तरीका एक जैसा ही काम करता है, लेकिन क्योंकि इसमें 1 घंटे के समय का फर्क है, इसलिए 12 ओ'क्लॉक की जगह पर 1 यूज करें।[१४]
    • एक बात का ध्यान रखें कि इसमें शामिल एरिया में डेलाइट सेविंग्स मार्च और नवंबर के बीच में होती है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

उत्तरी गोलार्ध में नॉर्थ स्टार की तलाश करना (Finding the North Star in the Northern Hemisphere)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सप्तऋषि तारामंडल (Big Dipper constellation) का पता लगाएँ:
    इस तारामंडल को उर्सा मेजर (Ursa Major) के नाम से भी जाना जाता है, ये नॉर्थ स्टार (Polaris) को पाने की अहम कड़ी है, जो सितारा आपको बताता है कि आप नॉर्दर्न हेमिस्फेयर में कहाँ पर हैं। ये एक बड़ा तारामंडल है और एक क्लियर नाइट में इसे पाना आसान होता है।[१५]
    • सप्तऋषि को इनका ये नाम इनके एक बड़ी चम्मच की तरह आकार की वजह से और आकाश में मौजूद कुछ सबसे चमकीले तारों से बनने की वजह से मिला है। ऊपर देखें और उन सितारों के जमाव को देखने की कोशिश करें, जो इस तरह के नजर आते हैं।
    • पॉपुलर बिलीफ के विपरीत, नॉर्थ स्टार आकाश में मौजूद सबसे चमकीला सितारा है। इसे पाने के लिए इन तारामंडल का इस्तेमाल करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सप्तऋषि तारामंडल की बाहरी किनार को पाएँ:
    बाहरी किनार, जो चम्मच के एक सिरे की तरह नजर आती है, ये 2 तारों से बनी होती है। इन दो सितारों को “पॉइंटर्स” की तरह जाना जाता है, क्योंकि ये असल में नॉर्थ स्टार की ओर पॉइंट किए होते हैं।[१६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पॉइंटर स्टार्स से...
    पॉइंटर स्टार्स से बाहर की ओर एक इमेजिनरी लाइन ड्रॉ करें: इस लाइन को चम्मच के टॉप से एक्सटैंड होना चाहिए। नॉर्थ स्टार इस लाइन के आखिर में रहता है।[१७]
    • नॉर्थ स्टार लिटिल डिपर (Little Dipper) के आखिर में बनने वाला तारा है और ये उस तारामंडल का सबसे चमकीला सितारा है। जब आपको लगे कि आपने नॉर्थ स्टार को पा लिया है, आसपास देखें और देखें अगर इसका भाग एक छोटे, चम्मच के आकार के तारामंडल के जैसा हो। अगर ऐसा है, तो आपने उसे लोकेट कर लिया है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 नॉर्थ स्टार को फेस करके खड़े हो जाएँ:
    जब आप नॉर्थ स्टार की तरफ फेस करके खड़े हों, तब आप असली उत्तर दिशा को फेस करके खड़े होते हैं। अब आप इस नॉलेज को दूसरी दिशाओं को पता करने में इस्तेमाल कर सकते हैं।[१८]
    • याद रखें, अगर आप नॉर्थ को फेस किए हैं, तो दाएँ से बाएँ जाते हुए, दूसरी दिशाएँ पूरब, दक्षिण और पश्चिम रहेंगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर आसमान में...
    अगर आसमान में बादल छाए हैं, तो दूरी का अंदाजा लगाएँ: कभी-कभी मौसम इस तरीके का साथ नहीं देता है। इस मामले में, आप अभी भी सप्तऋषि का पता लगाकर और नॉर्थ स्टार से दूरी का पता लगा सकते हैं।[१९]
    • नॉर्थ स्टार की दूरी 2 पॉइंटर स्टार के बीच की दूरी का तकरीबन 6 गुना होती है। उन 2 तारों के बीच की स्पेस को देखें और फिर उसे 6 से मल्टीप्लाय कर दें। इससे आपको नॉर्थ स्टार की अंदाजन दूरी मिल जाएगी।
विधि 4
विधि 4 का 4:

दक्षिणी गोलार्ध में तारे के साथ में नेविगेट करना (Navigating with Stars in the Southern Hemisphere)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 साउदर्न क्रॉस कान्स्टलैशन को लोकेट करें:
    अगर आप दक्षिणी गोलार्ध में हैं, तो नॉर्थ स्टार आपको नेविगेट करने में मदद नहीं करेगा। बल्कि, साउदर्न क्रॉस कान्स्टलैशन का इस्तेमाल करके असली दक्षिण दिशा का पता लगाएँ। ये तारामंडल हमेशा साउदर्न हेमिस्फेयर से दिखाई देता है।[२०]
    • तारामंडल 4 चमकीले सितारों से बना होता है, जिन पर अगर बॉर्डर बनाई जाए, तो एक पतंग का आकार मिलता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पॉइंटर स्टार का पता लगाएँ:
    साउदर्न क्रॉस के बाहर 2 और ऐसे तारे होते हैं, जिन्हें पॉइंटर की तरह जाना जाता है। ये साउदर्न क्रॉस में 2 तारों के पेरेलल होते हैं, जो एक-दूसरे के सबसे करीब होते हैं।[२१]
    • पॉइंटर स्टार साउदर्न हेमिस्फेयर में कुछ सबसे चमकीले सितारे होते हैं। अगर आपको साउदर्न क्रॉस को ढूँढने में मुश्किल हो रही है, तो पॉइंटर स्टार को लोकेट करना एक अच्छा शुरुआती कदम होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 साउदर्न क्रॉस में...
    साउदर्न क्रॉस में सबसे लंबे एंगल पर नीचे एक इमेजिनरी लाइन बनाएँ: साउदर्न क्रॉस में दो तारे गैक्रुक्स (Gacrux) और एक्रुक्स (Acrux), तारामंडल में सबसे ज्यादा दूरी पर रहते हैं। ऊपर से शुरुआत करके, इन दोनों तारे से बढ़ती हुई एक लाइन इमेजिन करें और फिर बाहर की तरफ उसी एंगल पर बढ़ें।[२२]
    • एक स्ट्रेट लाइन बनाने में आपकी मदद के लिए अपने समाने एक स्ट्रॉंग या एक स्ट्रेट लकड़ी को पकड़ के रखें।
    • साल के समय के आधार पर, तारामंडल के पृथ्वी के साथ में रोटेट होने की वजह से ये लाइन जमीन पर हिट हो सकती है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पॉइंटर के बीच...
    पॉइंटर के बीच में मिडपॉइंट से एक इमेजिनरी लाइन बनाएँ: ठीक जैसे आपने साउदर्न क्रॉस से एक इमेजिनरी लाइन बनाई थी, अब पॉइंटर के बीच में मिडपॉइंट को पाएँ और बाहर की तरफ एक्सटैंड करें। इस लाइन को आपके द्वारा साउदर्न क्रॉस से बनाई आपकी लाइन पर इंटरसेक्ट होना चाहिए। इंटरसेक्शन पॉइंट ट्रू नॉर्थ होगा।[२३]
    • नेचुरल लैंडमार्क को एक रेफरेंस पॉइंट की तरह यूज करें। जैसे, दूरी पर एक लंबा पेड़, असली दक्षिण को दर्शाते हुए, 2 लाइन के बीच में इंटरसेक्शन को मार्क कर सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 असली उत्तर पाने...
    असली उत्तर पाने के लिए अपनी पीठ को दक्षिण की ओर फेस करके पलट जाएँ: जब आप असली दक्षिण को लोकेट कर लें, फिर आपके लिए ये केवल पलटकर असली उत्तर पाने का काम रह जाएगा। सुनिश्चित करें कि आप पूरा 180 डिग्री ही घूम रहे हैं, नहीं तो फिर आप ऑफ-सेंटर रहेंगे और असली उत्तर को फेस किए नहीं रहेंगे।[२४]

सलाह

  • याद रखें, अगर आप जंगल में खो जाते हैं, तो जहां हैं, वहीं रहना सबसे अच्छी सलाह होती है। ये रेसक्यू करने वालों को आपकी लोकेशन का पता करने में और आपको सुरक्षित रखने में मदद करता है। अगर आप बढ़ते रहेंगे, रेसक्यू करने वालों को आपको ट्रेक करना होगा, जिससे उनका काम और बढ़ जाएगा।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Josh Goldbach
सहयोगी लेखक द्वारा:
आउटडोर एजुकेशन एक्सपर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Josh Goldbach. जोश गोल्डबैक एक आउटडोर एजुकेशन एक्सपर्ट और Bold Earth Adventures के कार्यकारी निदेशक हैं। Bold Earth दुनिया भर में टीनेजर्स के लिए एडवेंचर ट्रेवल कैंप का नेतृत्व करती है। लगभग 15 वर्षों के अनुभव के साथ, जोश संयुक्त राज्य अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीनेजर्स के लिए आउटडोर एडवेंचर ट्रिप्स में माहिर हैं। जोश ने St. Petersburg, Florida में Psychology में अपना B.A. किया। इन्होंने वाइल्डर्नेस फर्स्ट रिस्पोंडर, एक Leave No Trace मास्टर एजुकेटर और लेवल 5 स्विफ्टवॉटर बचाव तकनीशियन के रूप में भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है। यह आर्टिकल ९,०६४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: यात्रा
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,०६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?