कैसे काले बालों को ब्राइट ब्लोंड करें (Go from Black Hair to Bright Blonde)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

किसी के भी मन में बालों को ब्लोंड करने का ख्याल कभी भी आ सकता है और भले ये सच है, कि अगर आपके बाल पहले से ही लाइट कलर के हैं, तो उन्हें ब्लोंड करना बहुत आसान होता है, लेकिन काले बालों पर ऐसा करना नामुमकिन होता है। इसमें काफी ज्यादा टाइम, धैर्य लग जाएगा और साथ ही अपने बालों को कभी भी ठीक नहीं होने वाले डैमेज से बचाने की पुष्टि करने के लिए बहुत केयर की जरूरत होगी, लेकिन ऐसा किया जा सकता है! अपने डार्क बालों को ब्राइट ब्लोंड कलर में चेंज करने के लिए बालों की कन्डीशनिंग, ब्लीचिंग और रिकवरी प्रोसेस में कई हफ्ते तक स्पेंड करने का प्लान करें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने बालों को तैयार करना (Prepping Your Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बालों को...
    अपने बालों को ब्लीच करने के 2 हफ्ते पहले हर 2 से 3 दिन में बालों को डीप कंडीशन करें: ऐसा करने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर आपके पास में ऐसा करने का धैर्य है, तो ऐसा करना आपके लिए उपयोगी होता है। काले बालों को ब्लोंड करने के लिए कई सारे ब्लीचिंग सेशन की जरूरत पड़ने वाली है और ब्लीच आपके बालों को आसानी से सुखा देता और डैमेज कर देता है। बाद में मिलने वाले रिजल्ट को ज्यादा बेहतर दिखाने के लिए अपने बालों को उनकी हेल्दी स्टेट में ले आएँ।[१]
    • इसी तरह से, अपने बालों के हीट एक्सपोजर को लिमिट करने के लिए, ब्लीच करने के कुछ हफ्ते पहले से हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करना बंद कर दें।

    एक एट-होम हेयर मास्क कैसे बनाएँ: 2 चम्मच या 30 ml नारियल तेल 1 चम्मच या 15 ml ऑलिव ऑयल और 2 से 4 चम्मच या 30 से 60 ml शहद को एक कटोरे में मिलाएँ। इस मिक्स्चर को सूखे या हल्के गीले बालों में कंघी से लगाएँ। अपने बालों को एक टॉवल या शॉवर कैप में लपेटें और मास्क को 15 से 30 मिनट के लिए अपने बालों में सोखने दें। मास्क को शॉवर में शैम्पू से धोकर साफ करें, अपने बालों को कंडीशन करें और उन्हें हवा में सूखने दें।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू...
    एक क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू से मौजूदा डाइ को और कलर को निकालें: एक बात नोट करें कि अगर आपके बालों को कलर ट्रीट नहीं किया गया है, तो आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं। क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू आपके बालों से पूरे कलर को नहीं निकालेंगे, लेकिन ये उन्हें इतना हल्का कर देंगे कि आपके लिए उन्हें ब्लीच करना आसान हो जाएगा। अपने बालों को ब्लीच करने का प्लान करने के 2 से 3 वॉश पहले शैम्पू ट्राई करें।[२]
    • क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू को उसी दिन इस्तेमाल करने से बचें, जिस दिन आप आपके पहले ब्लीच ट्रीटमेंट को करने वाले हैं। ये आपके बालों को बेहद रूखा बना सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक स्ट्रेंड टेस्ट...
    एक स्ट्रेंड टेस्ट करके देखें कि ब्लीच आपके बालों में किस तरह से रिएक्ट करती है: ये टेस्ट ये निर्धारित करने में मदद करेगा कि आपको आपके बालों में ब्लीच को कितनी देर के लिए छोड़ा जाना चाहिए। इससे आपको ये भी समझ आ जाना चाहिए कि आपके स्केल्प कहीं ब्लीचिंग प्रोसेस के लिए बहुत सेंसिटिव तो नहीं। बालों के एक ऐसे छोटे सेक्शन का इस्तेमाल करें, जो कम से कम 1 इंच या 2.5 cm चौड़ा है और जिसे आसानी से आपके बाकी के बालों के नीचे छिपाया जा सकता है।[३]
    • अपने बाकी के बालों को पीछे क्लिप करें, ताकि ये गलती से भी ब्लीच के संपर्क में न आ जाएँ।
    • ग्लव्स पहनें और ब्लीच पाउडर और डेवलपर को डाइरैक्शन के अनुसार मिक्स करें। ब्लीच को धोने के पहले उसे 30 से 45 मिनट के लिए बालों में रहने दें।
    • अगर आपके स्केल्प रेड या इरिटेट हो जाते हैं, जो इस बात को इंडिकेट कर सकता है कि आपको केमिकल्स के लिए एलर्जी या सेंसिटिविटी है। अगर ऐसा होता है, तो अपने पूरे सिर पर ब्लीच लगाने की प्रोसेस को आगे न बढ़ाएँ। इसके बाद के अपने अगले कदम को जानने के लिए एक प्रोफेशनल कलरिस्ट के पास जाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने बालों को...
    अपने बालों को एलास्टिक्स या क्लिप्स की मदद से 4 सेक्शन में डिवाइड करें: जैसे ही आप आपके पहले ब्लीचिंग सेशन को शुरू कर देते हैं, अपने बालों को 4 क्वाड्रेंट्स में सेपरेट करें: अपने बालों को मिडिल से नीचे तक पार्ट करें, फिर हर एक साइड को 2 सेक्शन में, एक हाइ और एक लो में स्पिलट करें। हर एक सेक्शन को सेपरेट रखने के लिए हेयर इलास्टिक या क्लिप्स का इस्तेमाल करें।[४]
    • अगर आपके काफी ज्यादा बाल हैं, तो आपको इसे कुछ और सेक्शन में सेपरेट करने की जरूरत होगी, ताकि आपके लिए इनके ऊपर काम करना आसान बन जाए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ग्लव्स और पुराना...
    ग्लव्स और पुराना टी-शर्ट पहनकर अपनी त्वचा और कपड़ों को प्रोटेक्ट करें: ब्लीच एक कठोर केमिकल है और ये आपकी त्वचा को जला सकता है, इसलिए आपको अपनी स्किन के साथ में इसके संपर्क को लिमिट करने की कोशिश करना चाहिए। ब्लीच पाउडर और डेवलपर को मिक्स करते और लगाते समय रबर ग्लव्स की एक पेयर पहनें। अपने कपड़े चेंज करें और ऐसा कुछ पहनें, जो आपको बहुत ज्यादा पसंद नहीं है—अगर आप से आपकी शर्ट पर कुछ गिर भी जाए, तो इससे उस पर दाग पड़ जाएगा।[५]
    • साथ ही आपको आपके वर्क स्पेस को भी प्रोटेक्ट करने के लिए उस पर एक पुराना टॉवल बिछा लेना चाहिए। अगर ब्लीच फर्नीचर पर लग जाता है, तो इसकी वजह से ऐसे निशान पड़ सकते हैं, जिन्हें दोबारा साफ ही नहीं किया जा सकता।
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपने बालों को ब्लीच करना (Bleaching Your Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक छोटे प्लास्टिक...
    एक छोटे प्लास्टिक बाउल में डेवलपर और पाउडर मिक्स करें: बात जब ब्लैक से ब्लोंड हेयर करने की आए, तब अच्छा होगा कि आप अपने लिए जरूरी प्रॉडक्ट्स लेने के लिए ग्रोसरी स्टोर जाने की बजाय, सैलून से या कॉस्मेटिक्स स्टोर से खरीदें। आपको किस वॉल्यूम के डेवलपर को खरीदना चाहिए, इसे जानने के लिए इन इन्फोर्मेशन को चेक करें:
    • एक 20-वॉल्यूम डेवलपर आपके बालों को 1 से 2 शेड्स तक प्रभावित करेगा; ये तब एक अच्छा ऑप्शन होगा, जब आप आपके ऐसे बालों के साथ में काम कर रहे हों, जिन्हें पहले भी कलर किया गया हो और डैमेज या रूखे हों।
    • एक 30-वॉल्यूम डेवलपर आपके बालों को 2 से 3 शेड्स ज्यादा बढ़ा देगा; ये तब एक अच्छा ऑप्शन होगा, जब आपके बाल नेचुरल स्टेट में हों।
    • एक 40-वॉल्यूम डेवलपर आपके बालों को 4 शेड्स तक लिफ्ट करेगा, लेकिन अगर आपके स्केल्प सेंसिटिव हैं, तो क्योंकि इससे बहुत ज्यादा इरिटेशन हो सकती है, इसलिए ये आपके बालों के लिए बहुत डैमेजिंग हो सकता है।
    • क्योंकि आपके बाल बहुत डार्क हैं, तो ब्लीच करना आपके बालों को लाइट करने का सबसे अच्छा ऑप्शन होगा। दूसरे तरीके, जैसे कि पेरोक्साइड या सन-इन स्प्रे का उपयोग करने की तरह, आपके बालों को कॉपर जैसा टोन मिलेगा और संभावित रूप से आपको वो शेड नहीं मिलेगा जिसे आप असल में पाना चाहते हैं।

    चेतावनी: क्लीनिंग और डिसिन्फ़ेक्टिंग के लिए बने कमर्शियल ब्लीच को अपने बालों में कभी न इस्तेमाल करें। ये बहुत पॉवरफुल होता है और इससे आपकी स्किन के जलने और आपके बालों के पूरी तरह से बर्बाद होने की संभावना भी रहेगी। हमेशा ही कॉस्मेटिक ग्रेड ब्लीच पाउडर का इस्तेमाल करें।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बालों के सिरों...
    बालों के सिरों से पहले शुरुआत करके, ब्लीच को अपने बालों के हर एक सेक्शन पर लगाएँ: सबसे पहले निचले सेक्शन से शुरुआत करें और उनके इलास्टिक या क्लिप को खोल दें। बालों के एक 1 इंच या 2.5 cm के पीस को लें और एक एप्लीकेटर ब्रश का इस्तेमाल करके जड़ों पर ब्लीच लगाए बिना, ब्लीच को सिरों से लेकर स्केल्प से करीब 1 इंच या 2.5 cm दूर तक फैलाएँ। जब तक कि पूरा सेक्शन कवर नहीं हो जाता, तब तक इसे रिपीट करें, फिर अगले क्वाड्रेंट को खोलें और जब तक कि आपका पूरा सिर (केवल जड़ों को छोड़कर) कवर हो जाए तब तक ऐसा ही करते रहें।[६]
    • स्केल्प की हीट ब्लीच को बहुत तेजी से एक्ट करने में मदद करती है, जिसकी वजह से कभी-कभी ऐसे बाल दिखते हैं, जिन्हें "हॉट रुट्स (hot roots)" बोला जाता है, जिसका मतलब कि आपकी जड़ें आपके बाकी के बालों से हल्की रहेंगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 वापस जाएँ और अपने बालों की जड़ों पर ब्लीच लगाएँ:
    अपने बालों को पूरी लंबाई को ब्लीच करने के बाद, अब समय है कि आप वापस जाएँ और अपनी जड़ों को ठीक करें। अपने सिर के पीछे से शुरू करें और फिर ब्लीच को अपने 1 इंच या 2.5 cm बचे रह गए बालों के सेक्शन के साथ में आगे बढ़ते जाएँ। ओर्गेनाइज़ रहने में अपनी मदद के लिए, काम पूरा होने के बाद, बालों के हर एक क्वाड्रेंट को एक इलास्टिक में या क्लिप में बांध सकते हैं।[७]
    • अगर किसी भी टाइम पर आपके स्केल्प में जलन होना शुरू हो जाए, उन्हें तुरंत बाद में धो लें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ब्लीच को 30...
    ब्लीच को 30 से 40 मिनट के लिए अपने बालों में लगा रहने दें: आपके स्ट्रेंड टेस्ट से आपको समझ आ गया होना चाहिए कि आपके बालों में ब्लीच का असर होने में कितना टाइम लगेगा। इस स्टेज के दौरान अपने बालों को शॉवर कैप से कवर करने को लेकर न घबराएँ, ताकि आप से गलती से फर्नीचर पर या और किसी जगह पर ब्लीच न लग जाए।[८]
    • ब्लीच को 45 मिनट से ज्यादा देर के लिए अपने बालों में न छोड़ें।
    • एक बात का ध्यान रखें कि ये आपकी प्रोसेस में केवल पहला ब्लीचिंग सेशन ही है। अपने बालों को ब्लोंड के सही शेड में पाने के लिए आपको कम से कम एक और बार ऐसा करने की जरूरत पड़ेगी, इसलिए अगर आपके बाल अभी परफेक्ट नहीं दिख रहे हैं, तो उसे लेकर परेशान न हों।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ब्लीच को धोएँ,...
    ब्लीच को धोएँ, अपने बालों को शैम्पू और कंडीशन करें और बालों को हवा में सूखने दें: 30 से 40 मिनट पूरे होने के बाद, अपने बालों से ब्लीच को पूरी तरह से साफ करने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। ब्लीच-स्पेसिफिक मॉइश्चराइजिंग शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें, जो अक्सर आपके द्वारा खरीदते समय ब्लीचिंग पॉकेट में शामिल आता है। अपने बालों को ब्लो ड्रायर से धोने की बजाय, हवा में सुखाएँ—याद रखें कि आपके बाल काफी मुश्किलों से गुजरे हैं, इसलिए इस समय हीट स्टाइलिंग प्रॉडक्ट का इस्तेमाल सीमित करना जरूरी है।[९]
    • अगर आपके बाल जरा ऑरेंज या कॉपर कलर के दिखें, तो उन्हें लेकर परेशान न हो जाएँ। पहला ब्लीच ही आपके बालों को 2 से 3 शेड तक हल्का करने के लिए काफी होता है, लेकिन ये अभी उतने काफी ब्लोंड नहीं होंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ब्रास जैसी टोन...
    ब्रास जैसी टोन को न्यूट्रलाइज करने में मदद करने के लिए 1 से 2 दिन के बाद अपने बालों में टोनर यूज करें: आप आपके इस तरह से बीच की स्टेट में तैयार बालों के साथ ही कुछ हफ्ते तक चलने वाले हैं, इसलिए इस स्टेज पर टोनर का इस्तेमाल करना आपको आपके ऑरेंज या ब्रास जैसे शेड्स के बारे में कम सेल्फ कॉन्शस फील करने में मदद करता है। अपने बालों को कूल डाउन होने में मदद करने के लिए सिल्वर, पर्ल या लाइट ऐश टोनर को चुनें।[१०]
    • अगर आप इस स्टेज पर टोनर नहीं लगाना चाहते हैं, तो कम से कम पर्पल शैम्पू (purple shampoo) ही इस्तेमाल करना शुरू कर दें, जो भी ब्रासी टोन को कम करने में और आपके बालों के कलर को ज्यादा ऐशी बनाने में मदद करेगा।
विधि 3
विधि 3 का 4:

दूसरे राउंड में ब्लीच लगाना (Applying the Second Round of Bleach)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ब्लीचिंग प्रोसेस को...
    ब्लीचिंग प्रोसेस को रिपीट करने से पहले 2 से 4 हफ्ते इंतज़ार करें: सबसे जरूरी स्टेप ये है कि आपको आपके बालों ब्लैक से ब्लोंड में चेंज करने के दौरान को जितना हो सके, उतना हेल्दी रखना है। अगर आपके बाल बहुत नाजुक और रूखे हैं, तो सेकंड ब्लीचिंग प्रोसेस को 3 से 4 हफ्ते के लिए रोककर रखें; अगर ये कन्डीशनिंग ट्रीटमेंट्स को ठीक तरह से रिस्पोंड करता नजर आता है, तो 1 से 2 हफ्ते के लिए इंतज़ार करें।[११]
    • अगर सेकंड ब्लीचिंग सेक्शन के बाद आपके बाल अभी भी उतने लाइट नहीं, जितने आप चाहते हैं, तो और 1 से 2 हफ्ते तक इंतज़ार करें और फिर 1 से 2 हफ्ते और इंतज़ार करें और एक तीसरा सेशन करें। या फिर, इस स्टेज पर आपको आपके बालों पर और डैमेज होने से रोकने के में मदद के लिए एक प्रोफेशनल कलरिस्ट के पास में चले जाना चाहिए।
    • मैक्सिमम 3 से ज्यादा ब्लीचिंग सेशन मत करें। कठोर केमिकल्स का सामना होने का बड़ा में आपके बालों के लिए वापस उनकी नेचुरल स्टेट में लेकर आना बेहद मुश्किल होता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 2 से 4...
    2 से 4 हफ्ते तक हर अगले दिन अपने बालों में एक डीप कंडीशनर यूज करें या लीव-इन-कंडीशनर यूज करें: जब आप ब्लीचिंग सेशन के बीच में इंतज़ार करें, अपने बालों की देखभाल करने में थोड़ा ज्यादा समय स्पेंड करें। अगर आप स्टोर से किसी भी प्रॉडक्ट को नहीं खरीदना चाहते हैं, नारियल तेल लगाएँ और उसे 20 से 30 मिनट के लिए बालों में लगाए रखना उन ब्लीच किए बालों को फिर से हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है।[१२]
    • इसी तरह से, इस समय के दौरान आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हे स्टाइलिंग टूल्स को भी लिमिट करें, क्योंकि गर्माहट की वजह से आपके बाल पहले से भी ज्यादा डैमेज हो सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने सेकंड ब्लीचिंग...
    अपने सेकंड ब्लीचिंग सेशन के लिए एक 20 से 30 वॉल्यूम डेवलपर को चुनें: जैसे ही ब्लीच के अगले राउंड को अप्लाई करने का टाइम आ जाए, फिर या तो ठीक पहले जैसे ही या कम वॉल्यूम के डेवलपर का इस्तेमाल करें। डेवलपर का वॉल्यूम जितना ज्यादा होगा, इससे आपके बालों को उतना ही ज्यादा नुकसान होगा।[१३]
    • एक 20-वॉल्यूम डेवलपर आपके बालों को और 1 से 2 शेड्स बढ़ा देगा। सही टोनर के साथ, ये शायद आपके बालों में आपके पसंद के ब्राइट ब्लोंड कलर को देने के लिए काफी रहेगा।
    • एक 30-डेवलपर से आपके बाल और 2 से 3 शेड्स बढ़ जाएंगे। अगर आपके बाल ब्लीचिंग के पहले राउंड के बाद से बेहद नाजुक और रूखे नहीं हुए हैं, उस समय पर ये आपके लिए अच्छी पसंद होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ठीक उसी ब्लीचिंग...
    ठीक उसी ब्लीचिंग प्रोसेस को रिपीट करें, जैसी आपने पहली बार की थी: अपने बालों को 4 क्वाड्रेंट्स में सेक्शन करें। पहले अपने बालों के सिरों पर और बीच के भाग पर ब्लीच लगाएँ और फिर वापस जाएँ और जड़ों पर इसे लगाएँ। ब्लीच को 30 से 40 मिनट के लिए लगा रहने दें।[१४]
    • ब्लीच यूज करते समय अपने रबर ग्लव्स को और एक पुराने टी शर्ट को पहनना न भूलें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ब्लीच को धोकर...
    ब्लीच को धोकर साफ करें, फिर अपने बालों को धोएँ और कंडीशन करें: टाइम के गुजरने के बाद, आगे बढ़ें और शॉवर लेकर अपने बालों से ब्लीच को साफ कर दें। एक डीप कन्डीशनिंग शैम्पू और कंडीशनर यूज करें और फिर अपने बालों को हवा में सूखने दें।[१५]
    • अगर आपको हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना है, तो उसे जितना हो सके, उतनी कम हीट सेटिंग पर चलाएं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने बालों में...
    अपने बालों में एक ज्यादा ब्राइट ब्लोंड पाने के लिए टोनर लगाएँ: टोनर के बिना, आपके ब्लोंड लॉक शायद आपकी पसंद से ज्यादा ब्रास जैसे दिखेंगे। दूसरे ब्लीचिंग सेशन को पूरा करने के बाद में 1 से 2 दिन का इंतज़ार करें; नहीं तो टोनर आपके बालों को थोड़ा ज्यादा रूखा कर देगा। या तो एक अमोनिया बेस्ड टोनर यूज करें या फिर पर्पल शैम्पू और पैकेज पर दिए इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।[१६]
    • आप चाहें तो आपके बालों को टच अप करने के लिए हर कुछ हफ्ते में टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसे हर दिन यूज करने से बचें। इसे अगर बार-बार इस्तेमाल किया जाए, तो आपके बालों को रूखा कर सकता है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

ब्लीच किए ब्लोंड हेयर को मेंटेन करना (Maintaining Bleached Blonde Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ब्लोंड बालों के...
    ब्लोंड बालों के लिए बने पर्पल शैम्पू और कंडीशनर यूज करें: जब आप स्टोर पर जाएँ, ऐसे प्रॉडक्ट्स की तलाश करें, जिन्हें ब्लोंड हेयर पर यूज किए जाने के लिए लेबल किया गया हो। पर्पल ह्यू वाले शैम्पू और कंडीशनर आपके बालों को ब्राइट ब्लोंड से स्ट्रॉ यलो में बदलने से रोकने में मदद करेंगे।[१७]
    • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, हर हफ्ते में 1 से 2 बार पर्पल शैम्पू यूज करें। अगर आप आपके बालों के लिए इससे भी ज्यादा कुछ करना चाहते हैं, तो हर अगले दिन एक डीप मॉइश्चराइजिंग शैम्पू का इस्तेमाल करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने ब्लोंड बालों...
    अपने ब्लोंड बालों पर हीट स्टाइलिंग टूल्स यूज करना सीमित करें: हेयरड्रायर्स, स्ट्रेटनर्स और कर्लर आपके बालों को स्टाइल करने के लिए हाइ हीट का इस्तेमाल करते हैं और वो आपके बालों को और भी ज्यादा डैमेज कर सकते हैं। अगर आपको इन टूल्स को यूज करना है, तो डैमेज को मिनीमाइज़ करने के लिए इन्हें जितना हो सके, उतनी कम हीट सेटिंग पर ओपरेट करें।[१८]
    • ऐसे कुछ तरीके हैं आप या तो जिनसे आप हीट यूज किए बिना अपने बालों को स्ट्रेट कर सकते हैं या कर्ल कर सकते हैं। इन्हें चेक करें और देखें अगर ये आपके लिए काम करे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने बालों का...
    अपने बालों का टूटना रोकने के लिए हाइ पोनीटेल और टाइट जुड़े बनाने से बचें: ब्लीच किए बाल ज्यादा नाजुक होते हैं और ये बिना ब्लीच किए बालों के मुक़ाबले ज्यादा तेजी से टूटते हैं। ऐसी कोई भी स्टाइल, जिसमें एक टाइट इलास्टिक का इस्तेमाल होता है, वो आपके नाजुक बालों के स्ट्रेंड्स पर नुकसान पहुंचाने का रिस्क रखती हैं और जब भी हो सके, इन्हें अवॉइड किया जाना चाहिए।[१९]
    • मार्केट में कुछ एटी-ब्रेकेज प्रॉडक्ट्स भी उपलब्ध हैं। ऐसे हेयर इलास्टिक की तलाश करें, जिन्हें फेब्रिक, सेटिन या रिबन से बनाया गया हो या जो स्पाइरल रिंग की तरह दिखती हों।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने लुक को...
    अपने लुक को मेंटेन रखने के लिए, अपनी जड़ों को हर 4-6 हफ्ते में टच अप करें: अपने रुट्स को ब्लीच करने की प्रोसेस, रेगुलर ब्लीचिंग प्रोसेस के ही जैसी है, लेकिन आपको आपके पूरे बालों मे ब्लीच लगाने की जरूरत नहीं है। अपने बालों को हमेशा की तरह सेक्शन करें, लेकिन ब्लीच को केवल अपनी जड़ों पर ही लगाएँ। इसे 30 से 40 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर उन्हें धो लें।[२०]
    • अगर ये प्रोसेस का एक भाग है, तो टच अप करने के 1 से 2 दिन के बाद टोनर लगाना न भूलें। नहीं तो, आपकी जड़ें अभी भी आपके बाकी के बालों से अलग शेड में रहेंगी।

    सलाह: आपकी जड़ों को अपने बाकी के बालों के जैसे ही शेड में लाना बेहद मुश्किल होता है। इस प्रोसेस को आपके लिए करने के लिए आपको शायद बीच-बीच में एक प्रोफेशनल कलरिस्ट के पास जाना ठीक रहेगा।

  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने बालों को...
    अपने बालों को हेल्दी रखने के लिए हर हफ्ते में एक बार हाइड्रेटिंग मास्क लगाएँ: बस इसलिए, क्योंकि बालों को ब्लीच किया गया है, इसका मतलब ये नहीं कि आपके बालों को अब देखभाल की जरूरत नहीं है। एक डीप कन्डीशनिंग मास्क की तलाश करें या अपने घर पर ही बना लें।[२१]
    • ये प्रॉडक्ट आपके बालों को जरा भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, इसलिए अगर ये आपके बालों के लिए फायदेमंद लगते हैं, तो इन्हें हफ्ते में एक बार यूज करने से न घबराएँ।

सलाह

  • अगर आपको अपने बालों में खुद से ब्लीच लगाने में मुश्किल हो रही है, तो किसी फ्रेंड से आपकी मदद करने का कहें। ये आपके बालों के पीछे भाग को आप से भी बेहतर तरीके से ब्लीच करने में मदद कर सकता है।
  • किसी बड़े इवैंट के पहले इस प्रोसेस को शुरू करने से बचें। क्योंकि इसमें कुछ हफ्ते का टाइम लग जाएगा, इसलिए आप भी नहीं चाहेंगे कि आप इसके साथ अपनी अच्छी पिक्चर्स में नजर आएँ!
  • अगर आपके बाल ग्रे होते ब्लैक कलर के हैं और आप उन्हें ब्लोंड नहीं करना चाहते हैं, तो आप कमर्शियल हेयर डाइ यूज कर सकती हैं या फिर आप कैसिया ओबोवाटा मेंहदी पाउडर (cassia obovata henna powder) का उपयोग करके एक नेचुरल डाई मिक्स कर सकते हैं।

चेतावनी

  • अगर आपके स्केल्प में जलन होना शुरू हो जाए, तो ब्लीचिंग प्रोसेस को तुरंत रोक दें और उसे धो लें।
  • ब्लीच के साथ में काम करते समय सावधानी रखें। ग्लव्स पहनें और इसे आपकी त्वचा पर जाने दे रोकें। अगर ये आपकी आँखों के संपर्क में आ जाता है, तो उन्हें तुरंत 15 मिनट के लिए ठंडे पानी से धोएँ।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • डीप कंडीशनर या मास्क
  • क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू
  • छोटा प्लास्टिक बाउल
  • ब्लीच एप्लीकेटर
  • ब्लीच पाउडर
  • डेवलपर
  • पुराना शर्ट
  • पुराना टॉवल
  • हेयर इलास्टिक या क्लिप्स
  • टोनर
  • पर्पल शैम्पू
  • कंडीशनर

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,१५५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: नाखून और बाल
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१५५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?