कैसे बिना गर्म (heat) करे बालों को कर्ल करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कर्ली बाल काफी अच्छे और खूबसूरत दिख सकते हैं, लेकिन आपके बाल अगर पहले से ही स्ट्रेट हैं, तो आप शायद ऐसा सोच सकती हैं कि अपने मनपसंद कर्ल्स को पाने के लिए आपको बालों में हानिकारक गर्माहट (heat) का इस्तेमाल करना होगा। लेकिन, अच्छी बात ये है कि हीट का इस्तेमाल किए बिना भी कर्ल्स पाने के कई दूसरे तरीके भी मौजूद हैं! पिन कर्ल्स (Pin curls) को दशक से गर्माहट के बिना कर्ली बाल पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और ये किसी भी लंबाई पर काम करेंगे। आप चाहें तो अपने बालों को सूखने के दौरान कर्ल्स में स्टाइल करने के लिए कोल्ड रोलर्स (cold rollers) भी ट्राई कर सकती हैं। अगर आप भरे भरे बाल पाना चाहती हैं, तो सोने जाने से पहले अपने बालों का एक जूड़ा बना लें या फिर विंटेज कर्ल्स (vintage curls) के लिए अपने हैडबैंड के चारों ओर अपने बालों को लपेटें, जो किसी भी लंबाई के लिए काम करता है!

विधि 1
विधि 1 का 4:

पिन कर्ल्स ट्राई करना (Trying Pin Curls)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हल्के गीले, सुलझे...
    हल्के गीले, सुलझे बालों पर शुरुआत करें और स्टाइलिंग लोशन (styling lotion) लगाएँ: अपने बालों को हमेशा की तरह धोएँ और कंडीशन करें, फिर उन्हें नम होने तक टॉवल से सुखाएँ। अपने बालों को एक चौड़े दांतों की कंघी से सुलझाएँ, फिर स्टाइलिंग लोशन को अपने बालों पर जड़ों से लेकर सिरों तक एक बराबर फैलाएँ।
    • अगर आपके बाल पतले हैं, जिनमें कर्ल ठीक से नहीं ठहर पा रहे हैं, तो आपको गीले बालों के साथ शुरुआत करना चाहिए। हालांकि, अगर आपके बाल बहुत मोटे हैं, तो अच्छा होगा कि आप सूखने के टाइम को कम करने के लिए बहुत हल्के नम बालों के साथ शुरुआत करें।
    • अगर आपके पास में स्टाइलिंग लोशन नहीं है, तो इसकी जगह पर लाइटवेट मूज (mousse) का इस्तेमाल करें। हैवी प्रॉडक्ट न यूज करें, क्योंकि ये आपके कर्ल्स को नरम की बजाय, कड़क और क्रंची (crunchy) दिखता बना देगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने चेहरे के...
    अपने चेहरे के नजदीक बालों के एक 1 इंच (2.5 cm) सेक्शन को बाहर निकालें: अपने पिन कर्ल्स को सबसे अच्छा दिखाने के लिए आपको बालों के हर एक सेक्शन को लगभग एक ही साइज का रखना चाहिए। आमतौर पर, पिन कर्ल्स करीब 1 इंच (2.5 cm) भाग से बनते हैं, जिससे आप उन्हें बड़ी आसानी से लपेट पाएंगे।[१]
    • अगर आप पिन कर्ल्स के साथ में एक्सपेरिमेंट करते हैं, तो आप पाएंगे कि जरा से बड़े या छोटे कर्ल्स आपके बालों के लिए बेहतर रहेंगे!
    • अगर आप चाहें, तो आप बालों को अपने बालों में सबसे ऊपर पिन कर सकती हैं और नीचे से कर्ल्स को शुरू कर सकती हैं, फिर अपने सिर के सामने तक बढ़ते जाएँ।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बिना गर्म (heat) करे बालों को कर्ल करें
    पहले भाग के सिरों को 1 से 2 बार अपनी उँगलियों पर लपेटें: अपने बालों के सिरों को अपनी उंगली के सामने रखें, फिर बालों को कुछ बार ढीला लपेटें। सिरों को अंदर दबाकर साफ कर्ल्स बनाने की कोशिश करें, जिसे आपको कर्ल करने पर एक स्मूद लुक मिलेगा।[३]
    • बाउंसी कर्ल्स के लिए, कर्ल को अपनी उंगली पर ऊपर की ओर या अपने चेहरे की ओर लपेटें। ज्यादा भरे भरे वेव्स के लिए, नीचे की ओर या अपने चेहरे से आगे सामने लपेटें।
    • बहुत ज्यादा भी टाइट रोल न करें, नहीं तो आपके लिए अपने कर्ल को डिस्टर्ब किए बिना अपनी उंगली से हटाना मुश्किल होगा।
    • आप चाहें तो बालों को अपनी 2 उँगलियों के सिरों पर भी रोल कर सकती हैं, जिससे बाद में आपके लिए कर्ल को निकालना आसान होगा।

    सलाह: इस लुक पर एक मॉडर्न ट्विस्ट के लिए, अपने बालों की आखिरी इंच या थोड़े और बालों को अपने कर्ल से बाहर छोड़ें। आपके बाल कर्ली होंगे, लेकिन उनके सिरे पूरे स्ट्रेट होंगे

  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बिना गर्म (heat) करे बालों को कर्ल करें
    अपनी उँगलियों को कर्ल से बाहर निकालें और बालों को पूरा अपने स्केल्प तक ऊपर लपेटें: कर्ल के शेप को बनाए रखकर, आराम से अपनी उँगलियों को आपके द्वारा अभी बनाए लूप्स में से बाहर निकालें। फिर, जब तक कि आप आपके स्केल्प तक नहीं पहुँच जाते, तब तक कर्ल को आपके बालों के सेक्शन पर पूरे में रोल करें। आपका काम होने के बाद, आपको आपके सिर के करीब एक गोलाकार कर्ल रखा मिलेगा।
    • कर्ल को रोल करते समय बालों को ट्विस्ट न करें, क्योंकि इसकी वजह से बाल फ्रिज (frizz) हो जाएंगे।
    • इस भाग में थोड़ी ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत पड़ेगी, लेकिन धैर्य रखें और कोशिश करते रहें!
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पिन के साथ कर्ल को सिक्योर करें:
    आपके द्वारा अभी बनाए कर्ल में पिन डालें, बालों को जगह पर बनाए रखने के लिए सुनिश्चित करें कि ये आपके स्केल्प पर टाइट हैं। पिन कर्ल क्लिप्स (Pin-curl clips), जिस पर 2 प्रोंग होते हैं, खासतौर से वो, जो हल्की सी घूमी होती हैं, क्योंकि ये इन्हें आपके स्केल्प के सामने ज्यादा सहूलियत से लगे रहने देता है, इसलिए इस काम के लिए सबसे अच्छी होती हैं।

    अगर आपके पास पिन कर्ल क्लिप्स नहीं हैं, तो आप 2 बॉबी पिन को X-शेप में यूज कर सकती हैं।

  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने सारे बालों को कर्ल करना जारी रखें:
    पिन कर्लिंग में थोड़ा टाइम लग सकता है, क्योंकि आप बालों के छोटे सेक्शन के ऊपर काम कर रही हैं। हालांकि, ये हीट यूज किए बिना सबसे बड़े, बाउंसी कर्ल्स पाने का एक तरीका है, इसलिए धैर्य रखें और सुनिश्चित करें कि हर एक सेक्शन जितना हो सकता है, उतना स्पष्ट है।
    • अगर काम होने के आखिर में आपके कुछ बाल बचे रह जाएँ, जैसे कि आपके चेहरे के आसपास बैंग्स या शॉर्ट लेयर, तो उन्हें कर्ल्स के आसपास एक सेक्शन में पिन करें। आप चाहें तो अपनी बैंग्स को साइड में पीछे भी ले जा सकती हैं और उन्हें एक कर्ल में पिन कर सकती हैं।[४]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 आपके कर्ल्स को...
    आपके कर्ल्स को पूरा सूख जाने दें, फिर पिन को हटाएँ: ट्रेडीशनली, पिन कर्ल्स को रात में किया जाता है, जो आपके सोने के दौरान उन्हें सूखने में मदद करता है। फिर, जब आप सुबह जागते हैं, आप सारे पिन को निकाल सकती हैं और फिर आपको एक ऐसी स्टाइल मिल जाएगी, जो सारा दिन बनी रहेगी।
    • बड़े, फ़्लफ़ी, विंटेज कर्ल्स के लिए, अपने बालों को ब्रश करें। जब तक कि आपको आपका मनचाहा स्मूद लुक नहीं मिल जाता, तब तक बालों को ब्रश करें, लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि कर्ल्स को दबाने के लिए ब्रश करने में करीब 5 मिनट तक का टाइम लग सकता है, इसलिए धैर्य रखें।[५]
    • अगर आप ज्यादा परिभाषित कर्ल्स पाना चाहती हैं, आप अपनी उँगलियों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपने बालों में जूड़ा बनाना (Putting Your Hair in a Bun)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बालों को पानी से गीला करें:
    अगर आप चाहें, तो अपने बालों को धो सकती और कंडीशन कर सकती हैं। हालांकि, अगर आपके बाल पहले से ही साफ हैं, तो आप उन्हें पानी से नम कर सकती हैं। अगर आप बहुत गीले बालों में शुरुआत कर रही हैं, तो एक्सट्रा पानी को निकालने के लिए उन्हें एक टॉवल से आराम से ब्लोट करें।[६]

    आपके तुरंत के धोए बालों में बने कर्ल्स, आपके आखिरी बार शैम्पू करने के 2 से 3 दिनों के बाद ज्यादा बेहतर ठहरे रहेंगे।

  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बिना गर्म (heat) करे बालों को कर्ल करें
    स्मूद, स्लीक कर्ल्स पाने के लिए, बालों को ऊपर ले जाने से पहले उन्हें पूरा सुलझा लें। बालों में मौजूद उलझन को सुलझाने के लिए एक चौड़े दांतों की कंघी का इस्तेमाल करें और अगर आप एक से ज्यादा जूड़ा बनाने का सोच रही हैं, तो अपने बालों को कंघी से बाँट लें।
    • अगर आप केवल एक जूड़ा बना रहे हैं, अपने बालों को अपने चेहरे से पीछे कंघी करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 भरे भरे वेव्स के लिए एक जूड़ा बनाएँ:
    अपने बालों को अपने सिर के टॉप पर एक पोनीटेल में बाँधें, फिर उसे एक हेयर टाई से टाइट करें। अपनी पोनीटेल को 2 से 3 बार ट्विस्ट करके, फिर पोनीटेल को पहली इलास्टिक पर पूरा नीचे तक लपेटकर बालों को एक जूड़े में बाँधें। जूड़े को एक दूसरी हेयर इलास्टिक से या बॉबी पिन से सिक्योर करें।[७]
    • आप चाहें तो मोजे से डोनट जूड़ा (donut bun) भी बना सकती हैं। मोजे की उँगलियों को काटें और उसे डोनट शेप में रोल करें, फिर अपनी पोनीटेल के सिरे को मोजे के छेद में से निकालें। अपने बालों के सिरों को तब तक फैलाएँ, जब तक कि ये पूरे मोजे को नहीं कवर कर लेते। फिर, अपने सिर के क्राउन तक पहुँचने तक मोजे को अपनी पोनीटेल की लंबाई पर रोल करें, और बॉबी पिन की मदद से उसे जगह पर सिक्योर कर दें।[८]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 टाइट वेव्स के...
    टाइट वेव्स के लिए अपने बालों को 2 जूड़े में बांटें: अगर आप थोड़े और कर्ल के साथ वेव्स पाना चाहती हैं, तो फिर अपने बालों को 2 जूड़े में या ट्विस्ट में डिवाइड करें। जैसे ही आप अपने बालों को कंघी से बाँट लेते हैं, हर सेक्शन को सिर पर सबसे ऊपर साइड में पोनीटेल में बाँधें। पोनीटेल को तब तक टाइट खींचें, जब तक कि ये अपने ऊपर कर्ल होना शुरू नहीं कर देती, फिर पोनीटेल को बेस के ऊपर आखिरी तक लपेटेते रहना जारी रखें। हर ट्विस्ट को हेयर टाई से या बॉबी पिन से सिक्योर करें।[९]
    • आप चाहें तो ट्विस्ट को सिक्योर करने के लिए एक चारों ओर लपेटे जाने वाले कपड़े के हैडबैंड में भी दबा सकती हैं।
    • आपके सिर पर नीचे से शुरू होने वाले कर्ल्स के लिए, जूड़े को अपनी गर्दन की नेप पर बनाएँ।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Madeleine Johnson

    Madeleine Johnson

    हेयर स्टायलिस्ट और हेयर एक्सटैन्शन्स स्पेशलिस्ट
    मेडिलीन जॉनसन, बेवरली हिल्स, कैलिफोर्निया स्थित एक हेयर स्टायलिस्ट और हेयर एक्सटैन्शन स्पेशलिस्ट हैं। वह, बेवरली हिल्स में Hair by Violet Salon से संबद्ध हैं। मेडिलीन को छह वर्ष से अधिक का, लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट के रूप में, हेयरस्टायलिंग का अनुभव है। वह माइक्रोबीड एक्सटैन्शन और टेप-इन एक्सटैन्शन की विशेषज्ञ हैं। उन्होने सेलेब्रिटी एक्सटैन्शन आर्टिस्ट Violet Teriti (Chaviv Hair) से ट्रेनिंग पायी है और Santa Monica College से कोस्मेटोलॉजी लाइसेन्स प्राप्त किया है।
    How.com.vn हिन्द: Madeleine Johnson
    Madeleine Johnson
    हेयर स्टायलिस्ट और हेयर एक्सटैन्शन्स स्पेशलिस्ट

    बीची वेव्स (beachy waves) के लिए रातभर चोटी बना के सोएँ। जूड़े की बजाय, आप अपने बालों की गीले में एक टाइट चोटी बना सकती हैं और चोटियों को रातभर के लिए छोड़ सकती हैं। चोटी बनाना हीट स्टाइलिंग का एक अच्छा विकल्प होता है।

  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जूड़े बना के सोएँ:
    क्योंकि आप अपने गीले बालों को टाइट लपेट रही हैं, इसलिए आप अपने बालों को 6 से 8 घंटे के लिए या रातभर के लिए सूखने के लिए छोड़ सकती हैं। अच्छी बात ये है कि ये नींद में वेवी हेयर पाने का एक अच्छा तरीका होता है और क्योंकि आपके बाल ऊपर खींचें हैं, इसलिए इसे अपनाना बाकी की दूसरी स्टाइल से ज्यादा आरामदेह होगा।

    अगर आप जूड़े बना के नहीं सोना चाहती हैं, तो अपने बालों को सारा दिन ऊपर बांधकर रखें, फिर एक ग्लैमरस शाम वाले लुक के लिए इन्हें खोल दें

  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 जूड़ों को सुबह खोलें:
    आप जब सुबह जागें, आराम से अपने बालों से उस इलास्टिक को या पिन को खोलें, जो जूड़े को उसकी जगह पर रोके रखते हैं। अपने बालों को लूज करने के लिए अपनी उँगलियों को यूज करें और अपने बालों की लाइट वेव्स का आनंद लें![१०]
    • अगर आप चाहें तो वेव को सेट करने के लिए जरा से हेयरस्प्रे का इस्तेमाल करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

कोल्ड रोलर्स का इस्तेमाल करना (Using Cold Rollers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ऐसे वैट-सेट रोलर्स...
    ऐसे वैट-सेट रोलर्स (wet-set rollers) चुनें, जो आपके चाहे हुए कर्ल्स से थोड़े छोटे हों: अगर आप बड़े कर्ल्स चाहती हैं या आप केवल थोड़ा भराव जोड़ना चाहती हैं, तो बड़े रोलर्स को, जैसे कि 1–2 इंच (2.5–5.1 cm) व्यास को चुनें। अगर आप टाइट कर्ल्स पसंद करती हैं, तो छोटे या मीडियम रोलर्स यूज करें, जो आमतौर पर 1⁄4–1⁄2 इंच (0.64–1.27 cm) व्यास की रेंज में आते हैं।[११]
    • रॉड शेप कर्लर्स (Rod-shaped curlers) स्पाइरल कर्ल्स या प्राकृतिक कर्ल्स को परिभाषित करने में अच्छे होते हैं। ये छोटे बालों को कर्ल करने के लिए भी उत्तम होते हैं, क्योंकि इनका व्यास छोटा होता है।
    • अगर आपके पास में रोलर्स हैं, आप पुराने टी शर्ट से पट्टियाँ भी काट सकती हैं। पट्टियों को उतनी ही चौड़ाई में काटें, जितना आप आपके कर्ल्स को बनाना चाहती हैं और इनकी लंबाई को अपने बालों की लंबाई से थोड़ा ज्यादा रखें।
    • फ़ोम रोलर्स (Foam rollers) को अगर आप गीले बालों में लगा लेते हैं, तो ये खराब हो सकते हैं, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप ऐसे रोलर्स का इस्तेमाल करें, जिन्हें हल्के नम बालों में इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया गया हो। साथ में, अगर आप रोलर्स को लगाए रखकर सोने का प्लान कर रही हैं, तो रबर, सेटिन या सिलिकॉन से बने सॉफ्ट रोलर्स की तलाश करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने बालों को गीला करें:
    अपने बालों को धोएँ और कंडीशन करें या फिर एक स्प्रे बॉटल से हल्का सा पानी स्प्रे करें। अगर आप गीले बालों पर शुरुआत कर रही हैं, तो अपने बालों को एक सॉफ्ट टॉवल से हल्का नम होने तक ब्लोट करें। अगर आप नम बालों पर काम कर रही हैं, तो कर्ल्स बेहतर ठहर पाएंगे, लेकिन अगर ये बहुत ज्यादा गीले हैं, तो रोलर्स को लगाने के बाद ये पूरा सूख नहीं पाएंगे।[१२]
    • अपने बालों में सीरम या लीव-इन कंडीशनर न लगाएँ, क्योंकि कर्ल्स सेट नहीं हो पाएंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बिना गर्म (heat) करे बालों को कर्ल करें
    अपने बालों को एक चौड़े दांतों की कंघी से सुलझाएँ: एक चौड़े दांतों की कंघी को अपने गीले बालों में चलाकर, बालों के सुलझे होने की पुष्टि करें। अगर आपके बाल कहीं भी उलझे हैं, तो आपके कर्ल्स गड़बड़ दिखेंगे और सेक्शन को परफेक्टली समान बनाना मुश्किल हो जाएगा।
    • अपने गीले बालों को ब्रश करने से बचें, क्योंकि इसकी वजह से बाल झड़ना शुरू हो सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बिना गर्म (heat) करे बालों को कर्ल करें
    अपने माथे के नजदीक अपने बालों के एक छोटे पीस को सेक्शन करें: बालों के एक ऐसे पीस को सेपरेट करें, जिसकी चौड़ाई ठीक रोलर की चौड़ाई के बराबर हो या जरा सी कम हो। आमतौर पर, ये करीब 1–2 इंच (2.5–5.1 cm) होंगे। अपने बालों के सेक्शन को अपने सिर से लम्बवत सामने पकड़े रखें, फिर रोलर को आप से दूर फेस किए साइड पर अपने बालों के सिरों के सामने आड़ा रखें। बालों को अपने चेहरे से दूर, आपके स्केल्प की ओर पूरा नीचे तक रोल करें। रोलर को साथ में आए क्लिप्स के साथ में सिक्योर करें।[१३]
    • अगर आप टी शर्ट यूज कर रहे हैं, अपने बालों को इसी तरह से रोल करें, फिर कर्ल को जगह पर रखने के लिए पट्टियों के सिरों को बाँधें।
    • अगर आप केवल अपने बालों के सिरों को कर्ल करना चाहती हैं, तो अपने सिर के आधे में रोल करना बंद करें और पट्टियों को उस जगह पर बांध दें, जहां पर आप आपके कर्ल्स को रखना चाहती हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने बालों के...
    अपने बालों के सबसे ऊपर के भाग को रोल करना जारी रखें: अपने बालों को रोल करते समय एक पैटर्न को फॉलो करके, आप एक ज्यादा समान स्टाइल बना लेंगी और आपके लिए सेक्शन को अलग अलग रख पाना भी आसान हो जाएगा। अपने बालों के ऊपर के भाग को या मोहौक एरिया (mohawk area) को रोल करके शुरुआत करें। जब आपका काम पूरा होगा, आपके पास में आपके सिरे पर पूरे में आड़े रोलर की एक साफ लाइन रहेगी।[१४]
    • ऐसा करने से आपको आपकी जड़ों पर भरपूर भराव मिलेगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पूरा करने के...
    पूरा करने के लिए अपने बालों के साइड्स और पीछे के हिस्से को रोल करें: जैसे ही आप सामने के सेक्शन को रोल कर लें, अपने कानों के नजदीक बालों के एक दूसरे सेक्शन को लें। इस बार, बालों को अपने सिर से सीधे आड़ा पकड़कर रखें और रोलर को अपने बालों के सिरों पर लम्बवत रखें। बालों को अपने स्केल्प तक पूरा रोल करें और उन्हें फिर से सिक्योर करें, फिर अपने सिर के दोनों साइड के बालों के लिए दोहराएँ।[१५]
    • अपने बालों को आपकी गर्दन के नजदीक मुड़ने वाले कर्ल्स के लिए अंदर रोल करें या फिर बाहर बाउंस होने वाले कर्ल्स के लिए उन्हें ऊपर रोल करें।
    • आप कैसा लुक पाना चाहती हैं, उसके आधार पर आप आपके रोलर्स को अपने सिर के पीछे आड़ा या लम्बवत भी अरेंज कर सकती हैं। आड़े रोलर्स इस्तेमाल करने से आपको ज्यादा भरे भरे कर्ल मिलेंगे, जबकि अपने रोलर को लम्बवत रखने से और ज्यादा स्पाइरल कर्ल्स मिलेंगे।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 जब तक कि...
    जब तक कि आपके बाल सूख नहीं जाते, तब तक रोलर्स को लगा रहने दें: क्योंकि आप गर्माहट इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, आपके कर्ल्स को सेट होने में कई घंटे का समय लग जाएगा, इसलिए रोलर्स को कम से कम 4 घंटे के लिए लगाने का प्लान करें, हालांकि, रातभर लगाना बेहतर होगा। अगर आप गर्माहट का इस्तेमाल किए बिना, अपने बालों को ज्यादा तेजी से सुखाना चाहती हैं, सबसे ठंडे टेम्परेचर पर सेट करके हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें।[१६]
    • अगर कर्ल्स के सेट होने से पहले आपको बाहर कहीं जाना है, रोलर्स को अपने बालों को एक सिल्क स्कार्फ में बांधकर सुखाएँ।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 रोलर्स को निकालें और अपने बालों को लूज करें:
    जब आपके बाल पूरे सूख जाएँ, रोलर्स में से क्लिप्स को बाहर निकालें, टी शर्ट की पट्टियों को खोलें या अपने बालों से बॉबी पिन को हटाएँ। ऐसा बहुत आराम से करें, खासतौर से तब जबकि अगर आप टाइट कर्ल्स पाना चाहती हैं।[१७]
    • लूज कर्ल्स या बड़े वेव्स के लिए, आराम से अपने बालों में से एक चौड़े दांतों की कंघी का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो अपनी उँगलियों को अपने कर्ल्स में से फेर सकती हैं, लेकिन उनमें ब्रश न करें।
    • अगर आप चाहें तो अपने लुक को जरा से हेयरस्प्रे से सेट करें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपने बालों को एक हैडबैंड पर लपेटना (Wrapping Your Hair around a Headband)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हल्के नम बालों पर शुरुआत करें:
    अगर आपके बाल ऊपर रखने के दौरान हल्के नम रहेंगे, तब उनमें कर्ल्स ज्यादा अच्छी तरह से सेट होंगे। अपने बालों को हमेशा की तरह धोएँ, फिर बालों को ब्लोट करके सुखाएँ। अगर आपको अपने बालों को धोना नहीं है, तो फिर आप एक स्प्रे बॉटल में सादा पानी भर के बालों को स्प्रे कर सकती हैं।[१८]
    • अपने बालों को सुलझाने के लिए एक चौड़े दांतों की कंघी का भी इस्तेमाल करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने सिर पर एक इलास्टिक हैडबैंड लगाएँ:
    हैडबैंड को खींचें, ताकि ये आपके माथे पर नीचे और आपके सिर के पीछे के सर्कल पर, आपके बालों के ऊपर फिट हो जाए। जहां पर हैडबैंड आएगा, वहीं आपके कर्ल्स रहेंगे, इसलिए आप आपके कर्ल्स को कैसे दिखाना चाहती हैं, उसके आधार पर इन्हें एडजस्ट करें।[१९]
    • ये उस समय एक अच्छा विकल्प होगा, जब आपको आपके कर्ल्स के सेट होने के दौरान कहीं बाहर जाना हो! आपके बाल एक सॉफ्ट, रोमांटिक स्टाइल में बंध जाएंगे। एक ऐसे हैडबैंड को चुनने की कोशिश करें, जो आपके उस दिन के आउटफिट के साथ में मैच करेगा!

    क्या आप जानते हैं? छोटे बालों में कर्ल्स पाना मुश्किल हो सकता है, लेकिन अगर आपके बाल हैडबैंड के चारों ओर लपेटने के लायक लंबे हैं, तो आप इसे इस्तेमाल कर सकती हैं

  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बिना गर्म (heat) करे बालों को कर्ल करें
    बालों के एक छोटे भाग को लें और उसे हैडबैंड के चारों तरफ लपेटें: अपने चेहरे के सबसे नजदीक के बालों के साथ शुरुआत करके एक साइड पर शुरू करें। उतने ही चौड़े सेक्शन को चुनें, जितना चौड़ा आप अपने कर्ल्स को रखना चाहती हैं—करीब 1⁄2–3⁄4 इंच (1.3–1.9 cm) से नरम, खूबसूरत लहर मिलेंगी। पहले भाग को ऊपर और हैडबैंड पर लपेटें, फिर उसे इलास्टिक के पीछे दबाएँ। इस समय पर, आपके बाल हैडबैंड पर एक बार लूप हो जाएंगे। बालों को हैडबैंड पर से तब तक लूप करते जाएँ, जब तक कि आप सेक्शन के आखिरी हिस्से तक नहीं पहुँच जाते, फिर बॉबी पिन की मदद से जगह पर पिन कर दें।[२०]
    • अगर आपके पास में बॉबी पिन नहीं है, तो आप अपने बालों को जगह पर रोकने के लिए उनके सिरों को हैडबैंड के अंदर भी दबा सकती हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने सिर पर पूरे में लपेटना जारी रखें:
    जब आप पहले भाग को हैडबैंड पर लपेट लें, फिर बालों का एक और दूसरा भाग लें, जो पहले वाले भाग के ही जितना बराबर हो और उसे भी पहले की तरह लपेटें। जब तक कि आप आप अपने बालों को हैडबैंड पर लपेट नहीं लेते, तब तक ऐसा ही करना जारी रखें।[२१]
    • आपके कर्ल्स के एक समान होने की पुष्टि करने के लिए, आपको एक साइड पर पूरे में लपेटना होगा, फिर दूसरे साइड के सामने बढ़ना होगा और एक बार फिर से पीछे की ओर बढ़ना होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने बालों को हैडबैंड में सूखने दें:
    आपको अपने बालों को सुखाने के लिए करीब 4 से 6 घंटे का समय लगेगा या अगर आपके बाल बहुत मोटे हैं, तो थोड़ा और टाइम लग जाएगा। अगर आप चाहें तो इसी स्टाइल को यूज कर सकती हैं या फिर इसमें सो सकती हैं। दोनों ही तरह से, चेक करके सुनिश्चित कर लें कि आपके बालों को खुला छोड़ने से पहले बाल पूरे सूख चुके हैं, नहीं तो कर्ल्स खुल जाएंगे।
    • प्रक्रिया को तेज करने के लिए, आप अपने बालों पर हवा डालने के लिए ठंडी सेटिंग पर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 हैडबैंड को हटाएँ...
    हैडबैंड को हटाएँ और अपने कर्ल्स को थोड़ा शेक करें या हिलाएँ: अपने पूरे हैडबैंड पर लगी सारी पिन को निकालें, फिर अपने बालों के हर एक भाग को खोलें। आप जब आपके कर्ल्स को खोल लें, हैडबैंड को अपने सिर से निकाल लें।
    • इस स्टाइल से आपको खूबसूरत, विंटेज कर्ल्स मिलेंगे।
    • अपने कर्ल्स को जगह पर रखने के लिए आराम से थोड़े मूज (mousse) या हेयरस्प्रे से स्प्रे करें।

सलाह

  • अपने बालों को स्टाइल करने के बाद ब्रश करने से बचें। इसकी वजह से कर्ल्स अलग हो जाएंगे और आपके बाल बिगड़े और फ्रिजी (frizzy) दिखने लग जाएंगे। इसकी बजाय, अपने कर्ल्स को अपने हाथों से आराम से लूज करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

पिन कर्ल्स ट्राई करना

  • चौड़े दांतों की कंघी
  • पिन कर्ल क्लिप्स या बॉबी पिन

कोल्ड रोलर्स का इस्तेमाल करना

  • पट्टियों के लिए कर्लर या टी-शर्ट
  • टॉवल (वैकल्पिक)
  • स्प्रे बॉटल (वैकल्पिक)

अपने बालों में जूड़ा बनाना

  • दोनों जूड़ों के लिए 2 बालों की रबर
  • बॉबी पिन
  • मोजा (वैकल्पिक)

अपने बालों को एक हैडबैंड पर लपेटना

  • सर्कुलर इलास्टिक हैडबैंड
  • बॉबी पिन

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Madeleine Johnson
सहयोगी लेखक द्वारा:
हेयर स्टायलिस्ट और हेयर एक्सटैन्शन्स स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Madeleine Johnson. मेडिलीन जॉनसन, बेवरली हिल्स, कैलिफोर्निया स्थित एक हेयर स्टायलिस्ट और हेयर एक्सटैन्शन स्पेशलिस्ट हैं। वह, बेवरली हिल्स में Hair by Violet Salon से संबद्ध हैं। मेडिलीन को छह वर्ष से अधिक का, लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट के रूप में, हेयरस्टायलिंग का अनुभव है। वह माइक्रोबीड एक्सटैन्शन और टेप-इन एक्सटैन्शन की विशेषज्ञ हैं। उन्होने सेलेब्रिटी एक्सटैन्शन आर्टिस्ट Violet Teriti (Chaviv Hair) से ट्रेनिंग पायी है और Santa Monica College से कोस्मेटोलॉजी लाइसेन्स प्राप्त किया है। यह आर्टिकल ३७,९९४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: नाखून और बाल
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३७,९९४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?