आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कार चलाना सीखना, जितना दिखता है, उससे भी कहीं ज्यादा आसान है। पैसेंजर सीट या फिल्म से ये भले मुश्किल लग सकता है, लेकिन एक बार आप ड्राइविंग सीट पर आ जाएँ और अपने पैरों को आराम से पेडल पर जमा लें, फिर आगे की प्रक्रिया अपने आप आसान हो जाएगी। पहले सीखने की धीमी शुरुआत करें और बहुत जल्दी आप कार चलाने के बेसिक्स सीख जाएंगे। इस गाइड में ऐसा मानकर चला जा रहा है कि आप ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (automatic transmission) वाली गाड़ी यानि ऑटोमेटिक कार चला रहे हैं। यदि आप एक ऑटोमेटिक गाड़ी नहीं चला रहे हैं, तो इस गाइड में आपको गाड़ी के गियर शिफ्ट करने के बेसिक्स (मैनुअल ट्रांसमिशन) के बारे में जानकारी मिल जाएगी, हालांकि मैनुअल गाड़ी में भी गाड़ी के गियर चेंज करने के अलावा, बाकी की जनरल प्रोसेस अभी भी दोनों के लिए समान होंगी। (Car chalana seekhe, mastering the basics of car driving)

विधि 1
विधि 1 का 4:

कार के कंट्रोल्स के साथ कम्फ़र्टेबल होना (Getting Comfortable with the Car's Controls)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सीट एडजस्ट करें,...
    सीट एडजस्ट करें, ताकि आपके पैर दोनों पेडल तक आराम से पहुँच जाएँ: आप अपनी सीट को सामने और पीछे, साथ ही ऊपर और नीचे भी एडजस्ट कर सकते हैं। कुछ कार में इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल्स भी होंगे (आमतौर पर सीट के बाएँ तरफ पर), जबकि पुरानी कारों में सीट के नीचे एक लीवर होगा, जो आपको आपकी सीट की पोजीशन को एडजस्ट करने देता है। लेकिन आमतौर पर आप इनमें अंतर बता सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कार चलाएं (Drive a Car)
    ऑटोमेटिक कार में, गति और ब्रेक को नियंत्रित करने के लिए उपलब्ध 2 पैडल का उपयोग किया जाता है। सबसे दाहिना पेडल (जो आमतौर पर दूसरे पेडल से छोटा होता है) एक्सीलरेटर होता है, और इसे दबाने से कार बढ़ने लगती है; आप इसे जितना जोर से दबाते हैं, कार उतनी ही तेजी से चलती है। बाईं ओर मौजूद पेडल, जो आमतौर पर एक्सीलरेटर पेडल से बड़ा होता है; ब्रेक पेडल (brake pedal) होता है, और इसे दबाए जाने पर कार की स्पीड कम हो जाती है।
    • भले ही अगर आप अपने बाएं पैर का उपयोग करने में ज्यादा सुविधा महसूस करते हैं, लेकिन फिर भी दोनों पैडल को दबाने के लिए हमेशा अपने दाहिने पैर का उपयोग करें। यदि आप नॉर्मली बाएं पैर का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति हैं, तो पहली बार में अपने दाएँ पैर से पेडल दबाना आपको थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन ऐसा करना बहुत जरूरी है, क्योंकि पेडल दबाने का यही एक सही और देखा जाए तो ज्यादा सुरक्षित तरीका है।
    • पेडल दबाने के लिए अपने दोनों पैरों का इस्तेमाल कभी न करें। दोनों पेडल के लिए केवल एक पैर — यानि अपने दाएँ पैर — का ही इस्तेमाल करें। इस तरह से आपके लिए गलती से एक ही समय में 2 पैडल को दबाना नामुमकिन हो जाएगा, जो बहुत खतरनाक हो सकता है और आपकी कार को नुकसान पहुंचा सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कार के मिरर...
    कार के मिरर को एडजस्ट करें ताकि आप उनमें से स्पष्ट और प्रभावी ढंग से देख सकें: आपकी कार में 3 मिरर होने चाहिए: एक रियर व्यू मिरर (rear-view mirror), जो आपको सीधे अपने पीछे की पिछले विंडशील्ड में से देखने देता है और दो होते हैं बाहर वाले मिरर (outside mirrors), जो आपको अपनी कार के दोनों तरफ को दिखाते हैं और आपको ब्लाइंड स्पॉट, यानि वाहन के आस-पास के हिस्से जिन्हें चालक नहीं देख सकता, से बचाते हैं।
    • आपके रियर व्यू मिरर को इस तरह से एडजस्ट किया जाना चाहिए कि जब आप अपनी नॉर्मल ड्राइविंग पोजीशन पर हों, तब आप अपने सीधे अपने पीछे और रियर विंडशील्ड रियर के विस्तृत एरिया को देख सकें।
    • द सोसाइटी ऑफ ऑटोमेटिक इंजीनियर्स के द्वारा ब्लाइंड स्पॉट से बचने के लिए अपने आउटसाइड मिरर को एडजस्ट करने के बारे में एक रिकमेंडेशन प्रदान की है। ये मिरर्स को नॉर्मल से थोड़ा ज्यादा बाहर की तरफ पोजीशन करने की सलाह देते हैं, ताकि ये रियर-व्यू मिरर के व्युइंग एंगल के साथ ओवर्लेप हो जाएँ।[1] हालांकि, यह पहली बार में भ्रमित करने वाला हो सकता है, लेकिन यह स्थिति ड्राइवर को ब्लाइंड स्पॉट में अपनी कार को देखने की अनुमति देती है, जिन्हें उन्हें केवल अपने कंधे के ऊपर से देखने पर ही देखा जा सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जानें पार्किंग ब्रेक...
    जानें पार्किंग ब्रेक (जिसे हैंडब्रेक, ई-ब्रेक या इमरजेंसी ब्रेक भी बोला जाता है) कहाँ है और ये क्या करता है: पार्किंग ब्रेक एक लंबा लीवर है जिसके एकदम आखिर में एक बटन होता है। जब पार्किंग ब्रेक लगाया जाता है, तब ये कार को जमीन पर उसकी जगह पर लॉक करके, उसके जरा भी न हिलने की पुष्टि करता है। जब इस ब्रेक को हटाया जाता है, तब ये कार को फ्री कर देता है और फिर कार आराम से बढ़ सकती है। कार चलाना शुरू करने से पहले अपने पार्किंग ब्रेक के हटाए जाने की पुष्टि करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 गियर स्टिक (जिसे...
    गियर स्टिक (जिसे शिफ्ट लीवर, गियर लीवर, शिफ्टर या केवल "स्टिक" भी कहा जाता है) के बारे में जानें: गियर स्टिक आमतौर पर दो फ्रंट सीटों के बीच स्थित होता है, जो गियरबॉक्स (पार्किंग, न्यूट्रल, ड्राइव और रिवर्स) को नियंत्रित करने का काम करता है। कुछ कारों में, गियर लीवर को कभी-कभी स्टीयरिंग व्हील के दाईं ओर रखा जाता है।
    • यदि गियर स्टिक Park पोजीशन में रुका है और आप गाड़ी का इंजन चालू करते हैं, तो गाड़ी बिल्कुल नहीं हिलेगी, फिर चाहे आप एक्सीलरेटर को कितना भी ज़ोर से क्यों न दबाएँ।
    • यदि गियर स्टिक Neutral में है, तो आपकी कार का न्यूट्रल मोमेंटम उसे आगे बढ़ाना जारी रखेगा।
    • यदि आपकी गियर स्टिक Reverse में है, तो आप जब ब्रेक पर से अपना पैर हटाएँगे, तब आपकी गाड़ी आगे की बजाय पीछे जाएगी।
    • यदि गियर स्टिक Drive में है, ब्रेक पर से अपना पैर हटाने पर आपकी कार आगे बढ़ेगी।
    • अधिकांश मॉडर्न कारों में, लीवर या तो ड्राईवर के दाएँ तरफ एक स्ट्रेट लाइन में होता है या फिर स्टीयरिंग व्हील पर एक लीवर होता है। आपकी कार के आधार पर, ये "लीवर" असल में एक नॉब हो सकता है। यदि आपको समझ नहीं आ रहा है, तो समय मिलने पर गाड़ी के ऑनर्स मैनुअल को पढ़ें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बेसिक डैशबोर्ड कंट्रोल्स/सिंबल्स को समझें:
    ये गेज ड्राइवर को दिखाते हैं कि वाहन में कितना ईंधन बचा है, कार कितनी तेजी से बढ़ कर रही है, इंजन कितना गरम है और इंजन कितने RPM (revolutions per minute) पर चल रहा है।
    • स्पीडोमीटर (speedometer) शायद कार में सबसे महत्वपूर्ण डैशबोर्ड डिस्प्ले है। स्पीडोमीटर कार की गति को किलोमीटर प्रति घंटे या किलोमीटर प्रति घंटे (kph) या मील प्रति घंटे या मील प्रति घंटे (mph) के संदर्भ में दिखाता है।
    • RPM गेज दिखाता है कि आपकी कार का इंजन कितनी तेजी से काम कर रहा है। अधिकांश गेज पर 6,000 या 7,000 RPM पर रेड एरिया शुरू होंगे। जब डायल गेज में हो, रेड में चल रहा हो, तब एक्सलरेशन को कम करना सीखें।
    • फ्यूल गेज आपको बताता है कि आपकी कार में कितना ईंधन बचा है। आमतौर पर ये एक डायल होता है, ठीक घड़ी की सुई की तरह, जो "F" और "E" के बीच चलता है, जिसमें "E" फ्यूल के "खाली (empty)" और "F" फ्यूल के "भरे (full)" होने का संकेत देता है। कुछ और मॉडर्न कार में डिजिटल फ्यूल गेज होता है; जिसमें इलेक्ट्रॉनिक बार को मोबाइल फोन पर बैटरी के सिंबल की तरह दिखाया जाता है और आपकी कार में मौजूद ईंधन के अनुसार इनकी संख्या में लगातार कमी आती जाती है।
    • कार में टेम्परेचर गेज (temperature gauge) आपको कार के इंजन के ओवरहीट होने की जानकारी देता है। ये आमतौर पर "H" और "C" के बीच चलता है, जो "गरम" और "ठंडे" का संकेत देता है। आपके डायल को नॉर्मली गेज के सेंटर में रहना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 4:

ड्राइविंग के बेसिक्स सीखना (Getting the Basics Down)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कार चलाएं (Drive a Car)
    दुनिया में अधिकांश जगहों पर, सीटबेल्ट लगाए बिना गाड़ी चलाना गैर-कानूनी है।[2] यदि गाड़ी चलाते समय आप किसी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं तो सीट बेल्ट गंभीर चोट या मृत्यु की संभावना को बहुत कम कर देता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कार स्टार्ट करते...
    कार स्टार्ट करते समय हमेशा ब्रेक पैडल पर कदम रखना सुनिश्चित करें: गाड़ी को चालू करने पर, यदि आपका पैर ब्रेक पर नहीं रखा है, तो कार अपने आप आगे बढ़ जाएगी। स्टार्टिंग पोजीशन में अपने पैर को ब्रेक पर रखने के साथ, आप गाड़ी चलाना शुरू करने को तैयार हैं!
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कार चलाएं (Drive a Car)
    इंजन चालू करें और आवश्यकतानुसार पार्किंग ब्रेक छोड़ें: कार की चाबी को इग्निशन में रखें, जो आमतौर पर स्टीयरिंग व्हील के दाईं ओर होता है, और इसे क्लॉकवाइज़ घुमाएं। ध्यान रखें कि कुछ नई गाड़ियों में गाड़ी की चाबी असल में कार के अंदर रहती है, इसलिए इनमें आपको इंजन शुरू करने के लिए केवल "Power" या "Ignition" बटन को दबाना होता है। ये है न बहुत फ़ैन्सी!
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कार चलाएं (Drive a Car)
    अगर आपकी कार पार्किंग या ड्राइववे में खड़ी है, तो संभावना है कि ड्राइविंग शुरू करने के लिए आपको अपनी कार का रिवर्स करना होगा। हालांकि, भले ये मुश्किल दिख सकता है, लेकिन ऐसा करने के लिए केवल कुछ बातें हैं, जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए:
    • अपनी गाड़ी को रिवर्स में डालें और डबल-चेक करें। यदि आपकी आपकी गाड़ी रिवर्स में नहीं है, तो कार पीछे नहीं जाएगी।
    • आप जहाँ जा रहे हैं, इसकी एक अच्छी तस्वीर पाने के लिए अपना सिर घुमाएँ और अपने कंधे के ऊपर देखें।
    • अपने पैर को धीरे से ब्रेक पेडल से हटाएँ और अपने पैर को एक्सीलरेटर पर न रखें। गाड़ी बैक करने की शुरुआत में कुछ बार, अपने पैर को एक्सीलरेटर पर रखने के बारे में चिंता न करें। आप ब्रेक से अपना पैर हटाकर आसानी से अपनी कार को आगे बढ़ा सकते हैं। आपकी कार धीरे-धीरे आगे बढ़ेगी, लेकिन आप गलती से किसी चीज या किसी व्यक्ति से टकराने का जोखिम में नहीं रहेंगे।
    • ध्यान रखें कि Reverse गियर में आपका स्टीयरिंग व्हील भी रिवर्स हो जाता है। कार को आगे बढ़ाते समय, यदि आप स्टीयरिंग व्हील को दाएँ तरफ घुमाते हैं, तो आपकी कार भी दाएँ तरफ घूमेगी और इसका विपरीत भी होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि आपके व्हील्स इसी तरह से घूमते हैं। जब रिवर्स में जाते हैं, तब स्टीयरिंग व्हील को दाएँ तरफ घुमाना आपकी गाड़ी को बाएँ तरफ ले जाता है, जबकि स्टीयरिंग व्हील को बाएँ तरफ घुमाने से आपकी गाड़ी दाएँ तरफ घूमेगी। अपनी कार को पीछे ले जाते समय इस बात को ध्यान में रखें।
    • जब भी आपको गाड़ी को धीमा करने की जरूरत हो, तब ब्रेक का इस्तेमाल करें। यदि आवश्यक हो, वाहन को धीमा करने के लिए ब्रेक पेडल पर अपना पैर धीरे से लेकिन मजबूती से दबाएं।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कार चलाएं (Drive a Car)
    जब आप अपनी कार को आगे बढ़ाने को तैयार हो जाएँ, एक कंप्लीट स्टॉप पर आएँ और अपनी कार को "Drive" पर लाएँ: अपने पैर को ब्रेक पेडल पर रखें, अपनी कार को Drive पर शिफ्ट करें, ताकि ये आगे बढ़ना शुरू हो सके और फिर अपने पैर को ब्रेक पेडल से हटा लें। कार को आगे बढ़ाने के लिए धीरे से एक्सीलरेटर पेडल को अपने पैरों से दबाएँ। स्पीड लिमिट तक पहुँचने तक एक्सीलरेट करें और फिर एक्सीलरेटर से अपना पैर हटाकर उसे धीरे से ब्रेक पेडल के आसपास रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर आप स्पीड को कम कर सकें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने दोनों हाथों...
    अपने दोनों हाथों को स्टीयरिंग व्हील पर "9 और 3 o'clock" पोजीशन पर रखें: ऐसा सोचें कि स्टीयरिंग व्हील एक घड़ी है। अपने बाएं हाथ को काल्पनिक घड़ी में 9 नंबर की स्थिति पर और अपने दाहिने हाथ को नंबर 3 की स्थिति पर रखें।[3] गाड़ी चलाना सीख रहे लोगों के लिए, कभी भी स्टीयरिंग व्हील को केवल एक हाथ से न पकड़ें, क्योंकि इससे आप कार से नियंत्रण खो सकते हैं, जिससे दुर्घटना हो सकती है।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कार चलाएं (Drive a Car)
    अपने ब्लिंकर्स (जिन्हें इंडिकेटर्स या टर्न सिग्नल्स भी बोला जाता है) का इस्तेमाल करें: आपके ब्लिंकर्स ब्रेक लाइट्स के सामने चमकती हुई ऑरेंज या रेड लाइट्स होते हैं (कुछ कारों में कार के पिछले साइड पर दोनों तरफ ब्लिंकर्स के रूप में रेड लाइट रहती है)। गाड़ी चलाते समय ये काफी जरूरी होते हैं, क्योंकि ये दूसरी कारों को बताते हैं कि आप लेन बदलना चाहते हैं या फिर किसी डाइरैक्शन में मुड़ना चाहते हैं। ब्लिंकर्स स्विच स्टीयरिंग व्हील के बाईं ओर स्थित है। दाएँ तरफ मुड़ने का सिग्नल देने के लिए (दाएँ तरफ की लेन पर जाने या मुड़ने के लिए) इसे ऊपर करें या फिर बाएँ तरफ जाने (बाएँ तरफ की लेन पर जाने या मुड़ने के लिए) का इशारा देने के लिए इसे नीचे करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कार चलाएं (Drive a Car)
    हैंड ओवर हैंड मेथड (hand over hand method) इस्तेमाल करके गाड़ी को मोड़ना सीखें: एक बार आपको इसकी आदत लग जाए, फिर कार मोड़ना काफी आसान हो जाता है। गाड़ी चलाते समय काम आने वाली ज़्यादातर चीजों की तरह, ये भी अपने आप से समझ आ जाता है। यदि आपको गाड़ी को केवल थोड़ा सा घुमाना है, तो स्टीयरिंग व्हील को स दिशा में घुमाएँ, जिसमें आप बढ़ना चाहते हैं, लेकिन अपने हाथों को 9 और 3 की पोजीशन में रखने की कोशिश करें।
    • यदि आप एक मुश्किल मोड़ ले रहे हैं, तो हैंड ओवर हैंड मेथड यूज करें। जैसे मान लेते हैं कि आप दाएँ तरफ मुड़ रहे हैं। दाएँ हाथ से बढ़ते हुए स्टीयरिंग व्हील को क्लॉकवाइज़ घुमाएँ। जब आपका राइट हैंड 4 या 5 की पोजीशन में आ जाए, उसे छोड़ दें और उसे अपने बाएँ हाथ के ऊपर क्रॉस करें। व्हील को दोबारा पकड़ें और टर्न होना जारी रखें।
    • टर्न के बाद कार को सीधा करने के लिए, बस अपने दोनों हाथ में अपनी ग्रिप को ढीला करें और स्टीयरिंग व्हील खुद ही अपने आप से सही हो जाएगी। इस करेक्शन को धीमा करने के लिए ज्यादा प्रैशर डालें; इसे तेज करने के लिए कम प्रैशर डालें। स्टीयरिंग व्हील के अपनी जगह पर वापिस आने पर आपके हाथ खुद एक स्थिर पोजीशन में आ जाएंगे।
  9. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कार चलाएं (Drive a Car)
    गाड़ी चलाने के दौरान, आपको एक से दूसरी लेन में बदलने की जरूरत पड़ेगी, और कभी-कभी ऐसा बहुत जल्दी में भी करना होगा। ऐसा करना आसान है, लेकिन आपको अन्य ड्राइवर को इसके बारे में सिग्नल देना नहीं भूलना है, ताकि उन्हें ये पता चल जाए कि आप लेन बदलने का प्लान कर रहे हैं। यहाँ पर लेन बदलते समय ध्यान रखने योग्य कुछ बातें दी गई हैं:
    • लेन बदलना शुरू करने के कम से कम 2 सेकंड पहले अपने ब्लिंकर्स से इंडिकेट करें। ये बाकी के दूसरे ड्राइवर्स को बता देता है कि आप क्या करने जा रहे हैं।
    • बहुत जल्दी से अपने मिरर को देखें और अपने कंधे के ऊपर से देखकर ब्लाइंड स्पॉट में किसी और कार के न होने की पुष्टि करें। अन्य कारों की स्थिति का पता लगाने के लिए केवल अपने मिरर पर ही न आश्रित रहें; लेन बदलने की असली कोशिश करने से पहले अपनी आँखों से एक बार जल्दी से चेक करें।
    • धीरे से कार को दूसरी लेन में ले जाएँ। लेन चेंज करने के लिए अपने हाथों को स्टीयरिंग व्हील पर बहुत हल्का सा घुमाएँ। इसमें गाड़ी के व्हील का बहुत हल्का सा मूवमेंट जरूरी होता है; जैसे कि ज़्यादातर कार में पॉवर स्टीयरिंग मौजूद होती है। लेन बदलने के लिए आपको केवल एक से तीन सेकंड तक का समय लगना चाहिए। इससे कम समय लगने का मतलब कि आप बहुत जल्दी में ऐसा कर रहे हैं; और ज्यादा समय लगने का मतलब कि आप बहुत धीमे जा रहे हैं।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 अन्य कारों के...
    अन्य कारों के पीछे सुरक्षित दूरी रखें और बहुत करीब जाने (tailgating) से बचें: आपको कार से कितने पीछे रहना चाहिए, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी तेजी से गाड़ी चला रहे हैं। आपको अपनी सुविधा के अनुसार, प्रतिक्रिया करने के लिए खुद को कम से कम दो से पाँच सेकंड का समय देना चाहिए। यदि आपके सामने चलने वाली कार अचानक बीच में रुक जाती है, आपकी मौजूदा स्पीड पर, क्या आपके पास इसके लिए प्रतिक्रिया करने का और अपनी गाड़ी को अपने सामने वाली कार से टकराए बिना, शांति से अपनी कार को धीमा करने का समय होगा?
    • इसका सही आंकलन करने के लिए, अपने सामने वाली कार को सड़क पर एक स्थिर वस्तु, जैसे बिलबोर्ड पास करते हुए देखें। जैसे ही कार उस वस्तु से गुजरती है, गिनना शुरू करें: "एक, दो, तीन, चार.... आपकी कार को रोड पर मौजूद उसी चीज पर से गुजरने में कितने सेकंड लगते हैं?
विधि 3
विधि 3 का 4:

सीखी हुई सभी बातों को एक-साथ रखना (Putting It All Together)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डिफ़ेंसिव यानि रक्षात्मक रूप से ड्राइव करें:
    रक्षात्मक ड्राइविंग एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवधारणा है जिसे कई ड्राइवर या तो नजरअंदाज कर देते हैं या समझ नहीं पाते हैं। रक्षात्मक ड्राइविंग से आपको अपने पैसे बचाने में मदद करेगी, ड्राइविंग का एक सुखद अनुभव प्रदान करेगी और - सबसे महत्वपूर्ण - जीवित रहने में आपको मदद करेगी। रक्षात्मक ड्राइविंग कई अलग-अलग अवधारणाओं के लिए एक कॉमन कान्सैप्ट है:
    • रोड पर आपको हर प्रकार के डाइवर मिलेंगे, इसलिए ऐसा न मान लें कि बाकी के सभी लोग रोड पर चलने के नियमों का पालन करेंगे या ध्यान देंगे या फिर सावधानी से चलेंगे। हर कोई सुरक्षित रहे इसकी पुष्टि के लिए ट्रैफिक नियम बनाए गए हैं। लेकिन अक्सर कुछ स्वार्थी और अज्ञानी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं। उदाहरण के लिए, ऐसा न मान लें कि रोड पर टर्न लेते समय कोई भी टर्न सिग्नल (blinkers) चालू करेगा। ऐसा न मान लें कि ड्राइवर आपकी गाड़ी को आने देने के लिए अपनी गाड़ी धीमा कर देगा। ऐसा न मान लें कि ड्राइवर रेड लाइट होने पर रुक ही जाएंगे।
    • यदि आप ऐसी स्थिति देखते हैं जो खतरनाक हो सकती है, तो उससे बचने का प्रयास करें। उदाहरण के लिए, एक बड़े ट्रेलर के ठीक दाईं ओर ड्राइव न करें। नशे में धुत चालक को ओवरटेक करने का प्रयास न करें जो अपनी गाड़ी को बार-बार लेन में अंदर और बाहर ले जा रहा है।
    • सड़क पर क्या हो रहा है, इसके बारे में लगातार जागरूक रहने के लिए अपनी पूरी समझ का उपयोग करें। ड्राइवर एक ही चीज को सैकड़ों या हजारों बार दोहराने की वजह से ड्राइविंग के अभ्यस्त हो जाते हैं, और अपने आस-पास की समझ को खो सकते हैं और आसपास का सब-कुछ भूलकर अपनी दुनिया में प्रवेश कर सकते हैं। गाड़ी चलाने के दौरान बहुत ज्यादा लापरवाही बरतने की आदत न डालें। अन्य वाहनों की गति और ड्राइविंग पैटर्न को अपनी नजरों से देखें। दूसरी गाड़ियों के हॉर्न और अचानक ब्रेक लगाने की आवाज सुनें। इसके अलावा, अपनी नाक से जलती रबर की गंध या जलती हुई चीजों की गंध की जांच करें, जो दुर्घटना की संभावना को इंगित करता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कार चलाएं (Drive a Car)
    धीमी स्पीड से गाड़ी चलाने के लिए बाईं लेन में और ज्यादा स्पीड के लिए दाईं लेन में रहें: हाइवे पर और सड़कों पर भी, सबसे दाएँ तरफ की लेन को आमतौर पर तेज ट्रेफिक के लिए तय रखा जाता है, जबकि बाएँ तरफ की लेन धीमी गाड़ियों के लिए होती हैं। बाईं लेन में अपने से धीमी स्पीड में चल रही किसी गाड़ी का पीछा करते रहना असभ्य (और खतरनाक) है। ठीक ऐसे ही, यदि आप बाकी ट्रैफ़िक की तुलना में काफी धीमी गति से गाड़ी चला रहे हैं, तो आपके लिए दाईं लेन लेना स्वार्थी है। एक ऐसी लेन को चुनें, जो आपकी गति के लिए उचित हो और वहाँ तब तक रुकें जब तक आपको मुड़ना या सड़क से उतरना न पड़े।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कार चलाएं (Drive a Car)
    जितना हो सके बायीं ओर की बजाय दायीं ओर के अन्य वाहनों को ओवरटेक करें: आमतौर पर, चलते हुए वाहन की गति बायीं लेन से दाहिनी ओर बढ़ जाती है, इसलिए दाहिनी ओर से ओवरटेक करना महत्वपूर्ण है। अगर आपकी कार की रफ्तार तेज है और आप अपने सामने की कार से तेज चल रहे हैं, तो उस लेन का इस्तेमाल करके उसे ओवरटेक करें, जिसे तेज गति के लिए तय किया है। इस एक नियम को याद रखें भले ही यह उस जगह के लिए 'कानून' न हो जहां आप गाड़ी चला रहे हों! हमेशा याद रखें: बाईं ओर ड्राइव करें, दाईं ओर ओवरटेक करें।[4]
    • ट्रक को बाईं ओर से ओवरटेक कभी न करें। हेवी-ड्यूटी ट्रक और नॉर्मल ट्रक नियमित कारों की तुलना में काफी बड़े होते हैं, इसलिए ब्लाइंड स्पॉट भी काफी बड़े होते हैं। ट्रक आमतौर पर सबसे दूर बाईं ओर होते हैं और ये शायद ही कभी दाईं तरफ चलते हैं, लेकिन अक्सर बाईं ओर की लेन पर जाते हैं। इसलिए, अपनी कार को दाहिनी ओर से ओवरटेक करने का मतलब कि यह ट्रक लेन परिवर्तन की सीमा से बाहर होगा और जोखिम कम हो जाएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 गति सीमा (speed limits) का पालन करें :
    गति सीमाएं किसी वजह से तय की गई हैं। गति सीमा आपको ड्राइविंग के आनंद से वंचित करने के लिए नहीं, बल्कि सभी को सुरक्षित रखने के लिए निर्धारित की गई है। सुनिश्चित करें कि आप स्पीड लिमिट के दायरे में ही अपनी गाड़ी चला रहे हैं। यदि स्पीड लिमिट से तेज गाड़ी दौड़ाते हुए ट्रेफिक कंट्रोलर पुलिस की नजरें आप पर पड़ जाती हैं, तो आपका चालान काटा जा सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कार चलाएं (Drive a Car)
    अगर मौसम खराब हो जाता है, तो सामान्य से अधिक ध्यान दें और रक्षात्मक रूप से ड्राइव करने का प्रयास करें। उदाहरण के लिए, जब बारिश होती है, तो पानी सड़क की सतह पर तेल के साथ संपर्क करता है, जिससे यह बहुत फिसलन भरा हो जाता है, जिससे टायर की पकड़ कम हो जाती है। ऐसी परिस्थितियों में, आपके टायर्स के लिए ठीक से घर्षण पाना मुश्किल हो जाता है।[5] विशेषरूप से जब भारी बारिश डामर पर एक छोटे से पोखर का निर्माण करती है, तो हाइड्रोप्लानिंग (hydroplaning) घटना होने की संभावना होती है, जो खतरनाक है।
    • ठंडे इलाकों में सर्दियों में और भी मुश्किल स्थिति पैदा होती है, सड़क की सतह के जमने और बर्फ जमने जैसे खतरे होते हैं, इसलिए आपको वाहन चलाते समय सावधान रहने की आवश्यकता है। सर्दियों में गाड़ी चलाना सीखें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सड़क पर विनम्र रहें:
    विनम्र होने का मतलब ये है कि इस बात को मान लें कि दूसरे लोग भी रोड का इस्तेमाल कर रहे हैं, हर किसी का गाड़ी में बैठकर कहीं जाने का अपना कोई मकसद या काम होता है और उनमें से अधिकांश लोग अपनी गाड़ी में फंसे रहना भी नहीं चाहते हैं। यदि आप ऐसा कर सकते हैं, तो सड़क पर उनके लिए जीवन को थोड़ा आसान बनाने के लिए अपनी भूमिका निभाएं; ऐसा माना जाता है कि किसी समय वे आपके साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे, और बदले में आपको उनके शिष्टाचार से लाभ होगा।
    • अन्य ड्राइवर्स पर चिल्लाने के लिए नहीं, बल्कि उन्हें अलर्ट करने के लिए अपने हॉर्न का इस्तेमाल करें। हॉर्न एक पॉवरफुल डिवाइस है। जब कोई आपको देखे बिना आपकी लेन में घुसने की कोशिश करता है या फिर जब ट्रेफिक सिग्नल ग्रीन हो जाता है, लेकिन कोई अपनी गाड़ी को आगे ही नहीं बढ़ा रहा, उस समय अपने हॉर्न का इस्तेमाल करें। ट्रेफिक जैम में फँसने की वजह से अपने फ्रस्ट्रेशन को दिखाने के लिए हॉर्न न इस्तेमाल करें।
    • किसी को थैंक्स करने के लिए अपना हाथ हिलाएँ। जब कोई आपको उनकी लेन में आने दे, तब उसे थैंक्स करने के लिए अपने हाथ को हिलाएँ। ऐसा करने में कोई बहुत ज्यादा मेहनत नहीं लगती है और कृतज्ञता दिखाने का यह एक अच्छा तरीका है।
    • हालांकि विनम्र बनने के लिए भी, रोड पर गाड़ी चलाने के नियमों को नजरअंदाज न करें। ये बहुत जरूरी है। यदि आप एक फोर-वे स्टॉप पर हैं और आप वहाँ पहले पहुंचे हैं, तो वो आप ही हैं, जो वहाँ से पहले निकलेंगे। यहाँ पर रुके नहीं और अपने पीछे वाले को आगे आने न दें। इससे यातायात का प्रवाह धीमा हो जाएगा और भ्रम की स्थिति पैदा होगी।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 ड्राइविंग का आनंद लें:
    ड्राइविंग खतरनाक हो सकती है और याद रखने के लिए कई नियम हैं, लेकिन इन सबके साथ, गाड़ी चलाने का आनंद लेना भी महत्वपूर्ण है। सुरक्षित रूप से ड्राइव करने की कोशिश करते हुए भी, आप ड्राइव करते समय बेहतर महसूस करेंगे। आपको केवल इतना याद रखना है कि सड़क आपकी अकेले की नहीं है और फिर कुछ भी गलत नहीं होगा।
विधि 4
विधि 4 का 4:

एडवांस टेकनिक्स सीखना (Mastering Advanced Driving Techniques)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कार चलाएं (Drive a Car)
    गाड़ी को पेरेलल पार्क करना सीखें (Learn how to parallel park): पेरेलल पार्किंग का मतलब आपको आपकी कार को एक टाइट पार्किंग स्पॉट पर बैक करना होता है, आमतौर पर बहुत तंग जगह पर। पेरेलल पार्किंग करने के लिए कई सारी जाँची और परखी हुई ट्रिक्स हैं, जिन्हें आप यहाँ सीख सकते हैं। शहर में ड्राइविंग के लिए पैरेलल पार्किंग करते आना बहुत जरूरी है।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कार चलाएं (Drive a Car)
    हेवी ट्रेफिक में गाड़ी को मर्ज करना यानि रोड में मिलाना सीखें: हाइवे पर गाड़ी मर्ज करना एक मुश्किल काम हो सकता है, खासतौर से तब, जबकि ट्रेफिक उम्मीद से ज्यादा भारी हो। यहाँ पर ध्यान रखने योग्य बात ये है कि आपको गाड़ी को काफी तेज एक्सीलरेट करना है और फिर देखना है कि आप सुरक्षित रूप से दो कारों के बीच में फिट होने के हिसाब से तेज चल रहे हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कार चलाएं (Drive a Car)
    यदि आपने कभी इन पर गाड़ी चलाई है, तो आपको पता होगा कि ये करना कितना मुश्किल हो सकता है। इन्हें अक्सर स्टॉप साइन की जगह पर इस्तेमाल किया जाता है, ये काफी कुशल हैं, लेकिन इन्हें पार करना सीखना जरूरी है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 चढ़ाई पर यानि ऊपर की ओर ड्राइव करना सीखें:
    चढ़ाई पर गाड़ी चलाना, खासतौर से यदि आप एक मैनुअल कार चला रहे हैं, तो मुश्किल हो सकता है। एक खड़ी ढलान पर गाड़ी चलाते समय डाउनशिफ्टिंग (downshifting) की कला पर ध्यान दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ईंधन बचाएं...
    ईंधन बचाएं: ईंधन की कीमत बढ़ने के साथ, स्मार्ट ड्राइविंग का मतलब दुर्घटनाओं को रोकने से कहीं अधिक है। एक ड्राइवर के रूप में, यदि आप जानते हैं कि गाड़ी चलाते समय ईंधन कैसे बचाया जाए, तो आखिरकार आपके पास अपनी कार के लिए एक्सेसरीज़ पर खर्च करने के लिए अधिक पैसा होगा।

सलाह

  • बड़ी कार चलाते समय, ओवरटेक करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके सामने रोड खाली है।
  • सीट बेल्ट जरूर लगाएँ। सीटबेल्ट पहनना कार में सुरक्षा सुनिश्चित करने का सबसे आसान तरीका है और कई देशों में बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाना गैर-कानूनी है।
  • गाड़ी मोड़ते समय टर्न पर स्पीड कम जरूर करें।
  • आपको जितनी स्पीड में गाड़ी चलाना कम्फ़र्टेबल लगता है, उससे तेज ड्राइव न करें।
  • यदि आप एक नए ड्राईवर हैं, तो जब तक आप अकेले ड्राइव करने में कॉन्फिडेंट नहीं हो जाते, तब तक हमेशा किसी एक अनुभवी ड्राईवर के साथ ही गाड़ी चलाएं।
  • गाड़ी के डीलर द्वारा रिकमेंड किए समय पर अपनी गाड़ी की सर्विसिंग कराएं।
  • यदि आपको गाड़ी चलाना नहीं आता है और/या आप नर्वस हैं, तो सीखने के लिए एक अनुभव प्राप्त ड्राइविंग टीचर हायर करें।
  • अपने एरिया की ड्राइविंग से संबन्धित गाइड पढ़ें।
  • बहुत बड़े सोल वाले भारी जूते न पहने, इमरजेंसी की स्थिति में ये ब्रेक दबाने में रुकावट पैदा कर सकते हैं।
  • गाड़ी का इंजन तक चालू करने से पहले, ध्यान भटकाने वाली सभी चीजें (जैसे कि सेलफोन, ईयरफोन, स्नेक्स बगैरह) को दूर रख दें।

चेतावनी

  • अपने देश या क्षेत्र में गाड़ी चलाने के लिए हमेशा वहाँ के यातायात नियमों का पालन करें। ड्राइविंग शुरू करने से पहले आपको सभी ट्रैफिक नियमों को समझने की जरूरत है। नहीं तो आपके साथ बड़ा हादसा हो सकता है।
  • ये गाइड सिर्फ गाड़ी चलाने के तरीके के बारे में आपको गाइड करती है, इसलिए इस पर एकमात्र स्रोत के रूप में निर्भर न हों।
  • लेन बदलते समय सावधान रहें। सभी मिरर की जांच करें, इंडिकेटर को चालू करें और तुरंत लेन बदलें।
  • मुड़ने से पहले हमेशा संकेत देना सुनिश्चित करें और अगर आपके सामने कोई वाहन चल रहा है या कोई वाहन सामने से आ रहा है, तो लो बीम हाइलाइट (dipped headlights) का प्रयोग करें।
  • अपना सीटबेल्ट हमेशा लगाएँ और आपकी गाड़ी में बैठे बाकी के दूसरे यात्रियों के भी सीटबेल्ट लगाने की पुष्टि करें।
  • वाहन चलाते समय अपने मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। चंद सेकेंड की लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है, इसलिए इससे बचने का सबसे सही तरीका ये है कि जब तक कि आप अपनी डेस्टिनेशन पर नहीं पहुँच जाते, तब तक के लिए आप अपने सेल फोन को बंद रखें। इसके अलावा, अगर आपको फोन का जवाब देना जरूरी है, तो पहले गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर पार्क करें, फिर बात करें।
  • अवैध रूप से अपनी गाड़ी को पार्क न करें, आपकी गाड़ी को उठाकर ले जाया जा सकता है या फिर आपको पकड़कर आपका चालान काटा जा सकता है।
  • गाड़ी चलाते समय सुनिश्चित करें कि आप सही लेन में चल रहे हैं।
  • इस गाइड को कार ड्राइविंग ट्रेनिंग के विकल्प के रूप में न इस्तेमाल करें।
  • कुछ कारें (एयरबैग के अलावा) अन्य सुरक्षा उपकरणों से लैस होती हैं। लेकिन वाहन चलाते समय सुरक्षा और कम्फर्ट फीचर्स पर आश्रित न रहें। ऐसी टेक्नोलोजी आसानी से खराब हो सकती हैं (जैसे, ब्रेक्स अचानक से लग जाना या फिर कार में ब्रेक ही न लगना) और सावधानीपूर्वक ड्राइविंग का कोई और सुरक्षित विकल्प नहीं हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Simon Miyerov
सहयोगी लेखक द्वारा:
ड्राइविंग इन्सट्रकटर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Simon Miyerov. साइमन मिएरोव न्यू यॉर्क सिटी की Drive Rite Academy के प्रेसिडेंट और ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर हैं। साइमन के पास 8 वर्ष से अधिक का ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर का अनुभव है। उनका उद्देश्य रोजाना के ड्राईवर की सुरक्षा सुनिश्चित करना और न्यू यॉर्क को एक सुरक्षित और कुशल ड्राइविंग वातावरण बनाना है। यह आर्टिकल १,७३६ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७३६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?