कैसे कपड़ों की दुर्गंध दूर करें (remove musty smell from clothes)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आपके कपड़ों में से दुर्गंध आने लगती है, तो हो सकता है उसमें फफूंदी के कीटाणुओं के अंडे (spores of a mold) पनप रहे हों | बहुत दिनों तक अलमारी में कपड़े बंद रखे रहें या फिर वॉशिंग मशीन में कुछ दिन तक पड़े रहें तो उनमें फंगस भी लग सकती है | यदि ऐसा है तो इसके लिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, बस कुछ घरेलू उत्पादों जैसे कि विनेगर, बेकिंग सोडा या बोरेक्स के उपयोग से आप इस दुर्गंध को अपने कपड़ों से हमेशा के लिए दूर कर सकते हैं | कपड़ों को धोने के बाद उन्हें तेज धूप में अच्छी तरह से सुखाने से उनकी बदबू पूरी तरह चली जाती है |

विधि 1
विधि 1 का 3:

मशीन में धोने योग्य उत्पादों के उपयोग द्वारा

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 घरेलू उत्पादों को चुनें:
    ऐसे कपड़े जिनमें से हल्की दुर्गंध आती हो, वे सामान्य, गैर विषैले (नॉनटॉक्सिक) घरेलू उत्पादों का उपयोग कर के दुर्गंधरहित हो सकते हैं | जिन कपड़ों में आप ब्लीच नहीं कर सकते और जो कपड़े नाजुक होते हैं, उनके लिए यह मेथड उपयुक्त होती है | क्योंकि यदि आपके कपड़ों में फफूंदी या गंदगी जम गयी है तो जब तक वह पूरी तरह खत्म नहीं हो जाती तब तक उसकी दुर्गंध नहीं जाती | पता करें कि आपके घर में फफूंदी के कीड़ों को खत्म करने वाले निम्न में से कौन-से घरेलू उत्पाद उपलब्ध हैं:[१]
    • व्हाइट विनेगर
    • बोरेक्स
    • बेकिंग सोडा
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 वॉशिंग मशीन में कपड़े धोएँ:
    दुर्गंध वाले सभी कपड़ों को वॉशिंग मशीन में डालें और हमेशा उपयोग करने वाले डिटर्जेंट को निश्चित मात्रा में मशीन में डालें | मशीन के वॉशर को पूरा पानी से भरने दें, जब उसका पहिया घूमता है | मशीन चालू करने के पहले उसे पूरी भर लें |
    • फंगस के कीटाणुओं को मारने के लिए गरम पानी का उपयोग करना सही होगा |
    • यदि आपके कपड़े गरम पानी से नहीं धुल सकते, तो आप ठंडे पानी का उपयोग करें | दुर्गंध को पूरी तरह से हटाने के लिए कपड़ों को दो-तीन बार धोना पड़ सकता है |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने चुने उत्पाद का एक कप पानी में डालें:
    जब मशीन का वॉशर पानी से भर जाए तब उसमें एक कप भर कर विनेगर, बोरेक्स या बेकिंग सोडा डाल दें | उत्पाद को पानी में डायरेक्ट ही डाल दें जिससे वो पानी में अच्छी तरह से मिल जाएगा | फिर हमेशा की तरह साइकिल रुकने तक कपड़े धुलने दें |[२]
    • इन सभी उत्पादों में फंगस को मारने वाले गुण मौजूद होते हैं और इनके उपयोग से कपड़ों की दुर्गंध भी दूर हो जाती है | यदि कपड़े बहुत अधिक बदबू मार रहे हों तो आप बेकिंग सोडा को विनेगर के साथ मिलाकर भी उपयोग कर सकते हैं |
    • यदि आप उत्पाद को पानी में डायररेक्ट नहीं मिला पाएँ तो पहले उसे एक कप गरम पानी में मिला लें फिर उसे डिस्पेन्सर (dispenser) के द्वारा मशीन में डालें |
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Susan Stocker

    Susan Stocker

    ग्रीन क्लीनिंग एक्सपर्ट
    सुज़ेन स्टोकर, सिएटल स्थित #1 ग्रीन क्लीनिंग कंपनी की संचालक और मालकिन हैं। उन्होंने 2017 में एथिक्स और इंटीग्रिटी के लिए Better Business Torch Award जीता था और अपनी बेमिसाल कस्टमर सर्विस प्रोटोकॉल और साथ ही उचित मज़दूरी, कर्मचारियों को लाभ और ग्रीन क्लीनिंग प्रक्टिसेस का समर्थन करने के लिए अपने क्षेत्र में जानी जाती हैं।
    How.com.vn हिन्द: Susan Stocker
    Susan Stocker
    ग्रीन क्लीनिंग एक्सपर्ट

    हमारे एक्सपर्ट मानते हैं अपने कपड़ों को सुगंधित रखने के लिए उन्हें पहनने के बाद हर बार धोकर रखना सबसे सही होता है । ऐसा करने से कपड़ों पर ज्यादा मैल नहीं जमेगी और उन्हें दुर्गंधमुक्त रखना काफी सरल हो जाएगा । यदि आपके कपड़ों में ज्यादा ही बदबू आने लगी हो, तो आप कपड़ों को धोते समय हमेशा ही एक कप विनेगर डालकर धोएँ, यह एक प्राकृतिक गंधनाशक होता है।

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कपड़ों को खुले स्थान पर सुखाएँ:
    अपने कपड़ों को आप धूप में सूखने डालें, जिससे उनके कीटाणु भी मर जाएँ और उनकी गंध दूर होकर वे महकने लगें | आप ठंड के मौसम में भी अपने कपड़े बाहर धूप में सुखा सकते हैं | हमेशा कपड़ों को धूप में और हवा में ही सुखाने का प्रयास करें |
    • यदि बारिश का मौसम हो, तो कपड़ों को मशीन के ड्रायर में सुखाना पड़ेगा | हालांकि यह आपके कपड़ों के लिए सही नहीं होगा क्योंकि ड्रायर में कपड़े बंद हो जाते हैं और बाहर की खुली हवा उनके अंदर नहीं जा पाती |
    • यदि ड्रायर में कपड़े सुखाने पर भी उनकी बदबू नहीं गयी हो, तो आप उस दिन कपड़े धोएँ जब तेज धूप निकली हो, ताकि कपड़े धूप में ही सूखें |
विधि 2
विधि 2 का 3:

ड्राइ क्लीन उत्पादों के उपयोग द्वारा

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बिना साबुन वाला क्लीनर आजमायें:
    यदि आप अपने कोट (coat) या किसी दूसरे ऐसे कपड़ों की दुर्गंध हटाना चाहते हैं, जो कि ड्राय क्लीन के द्वारा ही धुलते हैं तो उन्हें धोने के लिए पानी का उपयोग करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा | इसलिए बिना साबुन वाले क्लीनर्स आपके कपड़ों को बिना पानी में डुबाये ही उन्हें पूरी तरह साफ करते हैं और इस कारण कपड़े खराब भी नहीं होते | आप शॉप में लॉन्ड्री प्रोडक्ट्स के सेक्शन से “नो-रिंस वॉश” (बिना साबुन का क्लीनर) खरीद लाएँ | यह एक गाढ़ा-सा घोल होता है जो कि बाकी डिटर्जेंट के समान ही बोतल में आता है |
    • कई बार कपड़ों को ड्राय वॉश करने के लिए आपको इस बिना साबुन वाले घोल को पानी में मिलाकर उपयोग करना होगा | इसे मिलाकर एक बोतल में भरें और कपड़ों पर स्प्रे करें |
    • इस सोल्युशन को दुर्गंध वाले कपड़ों पर अच्छी तरह से स्प्रे करें, जिससे स्प्रे पूरे कपड़े में फैल जाए |
    • कपड़े को धूप और हवा में सूखने डाल दें | जब कपड़े सूख जाएंगे तो उनकी दुर्गंध चली जाएगी | यदि फिर भी कपड़ों की बदबू नहीं जाए तो इस प्रक्रिया को दोहराएँ |
    • यह भी ध्यान रखें कि आपको कपड़ों को गीला करने की जरूरत नहीं है | इसलिए इस मेथड का उपयोग उन कपड़ों पर न करें जिन्हें आप गीले नहीं कर सकते, जैसे कि लेदर या सुएड (suede) |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बेकिंग सोडा का उपयोग करें:
    आप अपने कपड़ों को बेंकिंग सोडा से धोने की बजाय उन्हें बेकिंग सोडा से ड्राय क्लीन भी कर सकते हैं | बेकिंग सोडा कपड़ों की सीलन वाली दुर्गंध को सोख लेता है | जब तक दुर्गंध चली नहीं जाती आप इस प्रक्रिया को दोहराते रहें |[३]
    • इस मेथड को करने के लिए आप कपड़े को साफ जगह पर फैला दें | इसके ऊपर अच्छी तरह से बेकिंग सोडा छिड़क दें | कपड़े को पलटकर भी बेकिंग सोडा छिड़कें | यदि आप बेकिंग सोडा को कपड़े पर डायरेक्ट छिड़कना नहीं चाहते हैं तो पहले उसे एक प्लास्टिक के बैग में भर लें, फिर कपड़े पर छिड़कें |
    • बेकिंग सोडा को रातभर के लिए कपड़े पर लगा रहने दें |
    • कपड़े को बाहर ले जाकर अच्छे से झड़ा दें | एक सॉफ्ट ब्रश से अतिरिक्त बेकिंग सोडा निकाल दें |
    • कपड़े को बाहर सूखने डाल दें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कपड़े पर वोडका (vodka) से स्प्रे करें:
    यदि आप महंगे क्लीनर खरीदना नहीं चाहते हैं तो ऐसे में कपड़े साफ करने के लिए वोडका का उपयोग करना एक सस्ता उपाय है | एक स्प्रे बोतल में वोडका भर लें | अब इसे सीले हुये, फंगस वाले कपड़े पर अच्छी तरह से स्प्रे करें | इसके बाद कपड़े को धूप में सूखने के लिए डाल दें | इससे कपड़ों की दुर्गंध चली जाती है |[४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कपड़ों को ड्राय क्लीन करवाएँ:
    यदि इनमें से कोई भी घरेलू मेथड के उपयोग द्वारा कपड़ों की दुर्गंध नहीं जाती है, तो आप कपड़ों को ड्राय क्लीन स्टोर से साफ करवाएँ | ड्राय क्लीनर्स आपके कपड़ों पर प्रभावी और तेज रसायनों का उपयोग कर के कपड़ों की किसी भी प्रकार की दुर्गंध और सीलन को दूर करते हैं और अधिकतर मामलों में यह तरीका काफी असरदार होता है | यदि आप नहीं चाहते हैं कि आपके कपड़ों में रसायनों का उपयोग किया जाए तो आप “ग्रीन” ड्राय क्लीन स्टोर से भी अपने कपड़े साफ करवा सकते हैं | इसमें आपके कपड़ों की क्लीनिंग कार्बन डाइऑक्साइड द्वारा की जाती है |[५]
विधि 3
विधि 3 का 3:

फफूंदी लगे कपड़ों की सफाई करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कपड़ों को उबलते पानी में डालें:
    यदि आपके कपड़ों में बहुत ही ज्यादा फंगस लग चुकी है और आप उन्हें अलग करना नहीं चाहते, तो फंगस के कीटाणुओं को खत्म करने और उसकी दुर्गंध को दूर करने के लिए कपड़ों को उबलते पानी में डाल दें | आप इस मेथड को केवल टॉवल, चादर और लेनिन जैसे ही अन्य मजबूत कपड़ों पर आजमा सकते हैं, जो कि उबलते पानी में खराब न हों | यदि आप ज्यादा नाजुक कपड़ों को गरम पानी में डालेंगे तो वह फट सकते हैं फंगस वाले कपड़ों को उबलने के लिए यहाँ देखें,[६]
    • पानी गरम करने के लिए एक बड़ा बर्तन लें | बर्तन को उबलते पानी से अच्छी तरह भर दें जिससे कपड़े पूरी तरह उसमें डूब जाएँ |
    • कपड़ों को पानी में 5 मिनिट तक डला रहने दें |
    • अब कपड़ों को पानी से निकालकर निचोड़ लें | यदि पानी ज्यादा गरम है तो आप ग्लव्ज पहनकर ही कपड़े निचोड़ें |
    • मशीन वॉशर में कपड़े को धोएँ और धूप में सूखने के लिए लटका दें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ब्लीच का उपयोग करें:
    फंगस के कीड़ों को मारने के लिए ब्लीच काफी असरदार होता है | पर यह टॉवल, चादरें और मोजे जैसे कपड़ों की फंगस और दुर्गंध के लिए सुरक्षित तरीके से काम करता है | ब्लीच का उपयोग करने के पहले कपड़े पर लगे टैग की जांच कर लें, कि ब्लीच करने से वे खराब तो नहीं होंगे | यदि उन पर टैग लगा है कि “ब्लीच न करें”, तो आप कोई दूसरी मेथड आजमायें | आप जब भी ब्लीच मेथड का उपयोग करें तब किसी ऐसे कमरे को चुनें जिसमें पर्याप्त खिड़कियाँ और वेंटीलेशन हों एवं ग्लव्ज पहनना न भूलें | यह आपकी स्किन की सुरक्षा करेंगे | कपड़ों को ब्लीच करने के लिए,
    • एक बड़ी बाल्टी में एक गैलन पानी में आधा कप भरकर ब्लीच डालें और मिलाएँ |
    • फंगस वाले कपड़ों को इस घोल में डाल दें |
    • अब इन्हें वॉशिंग मशीन में डेटर्जेंट डालकर धो लें | फिर उन्हें तेज धूप में सूखने के लिए फैला दें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अमोनिया को भी आजमायें:
    अमोनिया की गंध बहुत तेज और जहरीली होती है और यह फेफड़ों के लिए भी नुकसानदायक है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप जहां कपड़े धो रहे हैं उस लॉन्ड्री रूम में वेंटीलेशन ज्यादा से ज्यादा हों | कपड़ों को मशीन वॉशर में डालें और उसमें डिटर्जेंट डाले बिना ही मशीन के साइकिल को ऑन कर दें | अब अगली बार जब साइकिल चलाएं तब डिटर्जेंट डालकर चलाएं | कपड़ों को निकालकर सूखने के लिए धूप में लटका दें |[७]
    • अमोनिया के साथ ब्लीच कभी-भी न मिलाएँ | क्योंकि यदि यह साँसों के द्वारा आपके फेफड़ों में चली जाए तो इसकी जहरीली गैस से लंग्स खराब हो सकते हैं |[८]
    • अमोनिया को बहुत ही सावधानी पूर्वक उपयोग करें | इसलिए अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए ग्लव्ज पहन लें | यदि धोखे से अमोनिया आपकी साँसों में चली जाए तो तुरंत खुली हवा में चले जाएँ | यदि आपको सिर में हल्का-सा भी दर्द होने लगे तो और ठीक न लगे तो तुरंत पॉइजन कंट्रोल विभाग को दिखाएँ |[९]

सलाह

  • यदि आपकी मशीन फ्रंट लोडिंग (front-loading) वाली है तो उसके ढक्कन पर लगे रबर रिंग को अच्छी तरह सील कर के रखें | यदि मशीन की सतह में जहां पर पानी भरा जाता है, वहाँ आपको फफूंदी दिखे; तो हो सकता है आपके कपड़ों में इस कारण ही फंगस और दुरगन्ध हो रही है | इसलिए मशीन को अंदर से ब्लीचिंग घोल से साफ करें या फिर उसका ढक्कन ढीला है तो नया वॉशर खरीदने की बजाय रबर रिंग को ही बदल लें | जब आप वॉशर का उपयोग नहीं कर रहे हैं तब उसके ढक्कन को थोड़ा खोल कर रखें | ऐसा करने से वॉशर ड्राय रहेगा और उसमें फंगस भी नहीं लग पाएगी |
  • “प्योरवॉशर” (purewasher) नाम का एक प्रोडक्ट ऑनलाइन या नेट पर आता है, जो आपके कपड़ों से और मशीन से दुर्गंध को खत्म कर देता है; इसकी पूरी गारंटी भी है और इसका असर भी बहुत प्रभावशाली होता है |
  • आप कपड़ों को ड्रायर में सुखाते समय ड्रायर शीट का यूज कर सकते हैं, क्योंकि इससे आपके कपड़ों की बदबू काफी हद तक चली जाती है | हालांकि यह दुर्गंध को कम तो करता है पर पूरी तरह से खत्म नहीं कर पाता |
  • कपड़ों की दुर्गंध को दूर करने के लिए उन्हें सामान्य तरीके से धोना ही सही होता है | इसके अलावा आप अपनी अलमारी से हर महीने कपड़ों को बाहर निकालें और उनमें परफ्यूम छिड़कें |
  • लिस्टरीन (Listerine) से कपड़ों पर स्प्रे करते रहें |
  • फेब्रिज और ऑक्सीक्लीन जैसे टाइड प्रोडक्ट्स आपके से मददगार साबित हो सकते हैं |
  • क्लोरीन डाइऑक्साइड को नावों में आने वाली सीलन की गंध और दुर्गंध को दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है और लाइब्रेरी को फफूंदी के प्रकोप से बचाने के लिए भी इस केमिकल का यूज करते हैं | यह कपड़ों की दुर्गंध दूर करने में भी वही असर दिखाता है | इस तरह के उपभोक्ता उत्पाद जिनमें क्लोरीन डाइऑक्साइड मौजूद होता है यदि आप इंका नाम नहीं जानते, तो बाजार में इन्हें ढूंढना काफी मुश्किल होता है | स्टारब्राइट M-D-G इस तरह का ही उत्पाद है जो फंगस को नियंत्रित करने के उपयोग में आता है | इसे अपनी अलमारी में कपड़ों के बीच रखें ताकि कपड़ों में से फंगस की बदबू न आए | यह काफी जलन कर सकता है, इसलिए यदि आप क्लोरीन डाइऑक्साइड का उपयोग करें तो कमरे खोल दें और यदि आप इसे अलमारी में रखें तो उसे बंद कर के रखें |

चेतावनी

  • अमोनिया और ब्लीच को कभी-भी न मिलाएँ, क्योंकि इन्हें मिलने से जहरीली गैस निकलती है जो साँसों के द्वारा अंदर जाकर सभी के लिए नुकसान पहुंचा सकती है |
  • यदि आपकी त्वचा पर ब्लीच या अमोनिया फैल जाए तो तुरंत उसे ठंडे पानी से देर तक धोएँ |

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Susan Stocker
सहयोगी लेखक द्वारा:
ग्रीन क्लीनिंग एक्सपर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Susan Stocker. सुज़ेन स्टोकर, सिएटल स्थित #1 ग्रीन क्लीनिंग कंपनी की संचालक और मालकिन हैं। उन्होंने 2017 में एथिक्स और इंटीग्रिटी के लिए Better Business Torch Award जीता था और अपनी बेमिसाल कस्टमर सर्विस प्रोटोकॉल और साथ ही उचित मज़दूरी, कर्मचारियों को लाभ और ग्रीन क्लीनिंग प्रक्टिसेस का समर्थन करने के लिए अपने क्षेत्र में जानी जाती हैं। यह आर्टिकल ४,४८८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान | सफाई
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,४८८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?