कैसे एक सूखे हुए बॉल पॉइंट पेन को फिर से चालू करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

बॉलपॉइंट पेन में स्मूद इंक होती है, जो जल्दी नहीं सूखती है और अलग-अलग लेवल के प्रैशर पर भी ठीक काम करती है। लेकिन, ये अचानक कभी भी रुक जाती है। अगर आपने अपने पेन को एक पेपर के बेकार पीस पर कुछ बार सर्कल में घुमाकर देख लिया है, जिसके बाद भी कुछ नहीं हुआ, तो अपने पेन को बेकार समझ के उसे फेंक न दें। निब को गरम करने या फिर इंक को दोबारा पतला करने के लिए उसे किसी हाउसहोल्ड सॉल्वेन्ट में डुबोने जैसे आसान नुस्खे इस्तेमाल करके देखें। हालांकि, इस बात का भी ध्यान रखें कि बॉलपॉइंट पेन को शायद हमेशा ही ठीक न भी किया जा सके, इसलिए अगर ये सभी ट्रिक सही तरीके से काम न करें, तो आपको अपने पेन को या फिर कार्टरिज (cartridge या रीफिल) को बदलने की जरूरत पड़ेगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने पेन को फिर से चालू करने के लिए हीट का इस्तेमाल करना (Using Heat to Revive Your Pen)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फ्लेम या लौ...
    फ्लेम या लौ का इस्तेमाल करने से बचने के लिए, अपने पेन को 5 मिनट के लिए उबलते पानी में रखें: अगर आपको खुद के या अपने पेन के जलने की चिंता है, तो इंक को गरम करने के लिए गरम पानी का इस्तेमाल करके देखें।[१] एक केतली में या फिर स्टोव पर एक पैन में थोड़ा पानी गरम करें, फिर उसे मग में डालें। पेन के सिरे को करीब 5 मिनट के लिए पानी में नीचे करके रखें, फिर उसे पेपर के एक पीस पर चलाकर चेक करें।
    • अगर आपके पेन में कोई भी मेटल कम्पोनेंट है, तो उस पर जंग लगने से बचाने के लिए उसे अच्छी तरह से सुखा लें। अगर आप पेन के बैरल को गीला नहीं करना चाहते हैं, तो आप पेन को अलग ले जा सकते और फिर केवल कार्टरिज को भी अकेले सोख सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पेन को आराम...
    पेन को आराम से गरम करने के लिए ब्लो ड्रायर से या क्राफ्ट हीट गन से गरम करें: अगर आप सीधी आग से या उबलते पानी के काफी ज्यादा गरम होने की बात से परेशान हैं, तो कार्टरिज को हेयर ड्रायर को हाइ सेटिंग पर सेट करके गरम करें। और भी ज्यादा पॉवरफुल हीटिंग के लिए एक क्राफ्ट हीटिंग गन या एम्बोसिंग गन का इस्तेमाल करें। पेन की निब को एक बार में कुछ देर के लिए गरम करें, फिर उससे लिखने की कोशिश करें।[२]
    • इंडस्ट्रियल हीट गन न यूज करें! ये बेहद गरम हो जाती हैं और ये शायद आपके पेन को पिघला भी सकती हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इंक को अनक्लोग...
    इंक को अनक्लोग करने के लिए पेन की टिप को कुछ सेकंड के लिए फ्लेम पर रखें: लौ जलाने के लिए एक लाइटर, माचिस या मोमबत्ती का इस्तेमाल करें, फिर केवल अपने पेन की टिप को कुछ सेकंड के लिए लौ के ऊपर रखें। ज़्यादातर मामले में, हीट टिप पर जमी इंक को पिघला देगी और पेन को दोबारा चालू कर देगी।[३]
    • खुद को न जलाने या अपने पेन को मेल्ट नहीं होने देने की सावधानी रखें। केवल निब के आखिरी सिरे को ही लौ पर रखें और ऐसा 2 से 3 सेकंड से ज्यादा देर के लिए न करें।
    • अगर आप अपने पेन के बैरल के पिघलने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो पहले कार्टरिज को निकाल लें। इस तरह से, आपके लिए केवल पेन की निब को ही गर्माहट देना ज्यादा आसान बन जाएगा।
    • इंक को दोबारा फ्लोइंग बनाने के लिए पेन को तुरंत एक पेपर पर चलाएं और चेक करें कि आपका पेन चल रहा है या नहीं।

    सलाह: अपने पेन की टिप पर जरा सी एल्यूमिनियम फॉइल लपेटना भी उसे फ्लेम से इंसुलेट करने में मदद कर सकता है। हालांकि, ऐसे में इंक को दोबारा चलना शुरू करने के हिसाब से गरम होने में थोड़ा ज्यादा टाइम लग जाएगा।[४]

विधि 2
विधि 2 का 3:

सॉल्वेन्ट की मदद से इंक को दोबारा फ्लोइंग बनाना (Getting the Ink Flowing with Solvents)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बॉल को लुब्रिकेट...
    बॉल को लुब्रिकेट करने के लिए निब पर जरा सी थूक लगाएँ: ये सुनने में भले ही अजीब लगेगा, लेकिन थूक भी आपके पेन के सिरे को अनक्लोग करने के लिए एक लुब्रिकेट या जेंटल सॉल्वेन्ट की तरह काम कर सकती है। अगर आप अपने पेन की निब को लिक करने या उस पर डाइरैक्ट थूक लगाने में हिचक रहे हैं, तो अपनी उंगली पर या एक नैपकिन पर जरा सी थूक लगाएँ और फिर पेन की टिप को उसमें डुबोएँ। फिर एक पेपर के पीस पर चलाकर चेक करें कि आपको इंक में फ़्लो होता नजर आ रहा है या नहीं।[५]
    • बॉलपॉइंट पेन इंक को आमतौर पर टॉक्सिक या जहरीला नहीं माना जाता है, इसलिए पेन को चूसने की वजह से बीमार पड़ने की चिंता न करें। कोई भी टॉक्सिक कम्पोनेंट, जैसे कि ग्लाइकोल (glycols) बहुत कम मात्रा में मौजूद रहते हैं, तो इनसे आपको कोई भी नुकसान नहीं पहुंचेगा।[६]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 क्लोग्स को पिघलाने...
    क्लोग्स को पिघलाने के लिए पेन के पॉइंट को रबिंग अल्कोहल (rubbing alcohol) में डुबोएँ: अगर पेन में थोड़ी इंक जम गई है, तो आप उसे जरा से रबिंग अल्कोहल की मदद से वापस पतला कर सकते हैं। एक कप या कटोरे में थोड़ा अल्कोहल निकालें और उसमें पेन को डुबोएँ, फिर पेपर के एक पीस पर इसे चलाकर देखें अगर इंक ने फिर से काम करना शुरू कर दिया हो।[७]
    • ज़्यादातर बॉलपॉइंट पेन में ऑयल-बेस्ड इंक रहती है, जिसकी वजह से कपड़ों पर से बॉलपॉइंट के निशान निकालना इतना मुश्किल होता है। अल्कोहल के जैसे सॉल्वेन्ट, प्लेन पानी के मुक़ाबले ऑयल बेस्ड इंक को पतला करने में बेहतर होते हैं।
  3. 3
    अगर अल्कोहल से मदद न मिले तो एसीटोन (acetone) ट्राई करें: एसीटोन एक ज्यादा अग्रेसिव सॉल्वेन्ट है, जो अल्कोहल के भरपूर स्ट्रॉंग नहीं होने पर आपके पेन को अनक्लोग कर सकता है। अपने पेन की निब को जरा से एसीटोन बेस्ड नेलपॉलिश रिमूवर में डुबोएँ और देखें अगर इससे आपको कोई मदद मिले।[८]
    • एसीटोन हार्ष फ्यूम्स रिलीज करता है, इसलिए इसे एक अच्छे हवा वाले एरिया में यूज करें।
    • पेन की केवल आखिरी की टिप को ही एसीटोन में डुबोने की कोशिश करें, क्योंकि ये कई टाइप के प्लास्टिक को डैमेज कर सकता है।[९]

    सलाह: अगर आपके पास में अल्कोहल या एसीटोन नहीं है, तो कैरोसीन, बिना महक वाले स्पिरिट्स या WD-40 भी काम करेगा।

विधि 3
विधि 3 का 3:

फ्रिक्शन और ग्रेविटी से रुकी हुई इंक को मूव करना (Moving Stuck Ink with Friction and Gravity)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बॉल को रोल...
    बॉल को रोल करने के लिए निब को रबर की सरफेस पर स्क्रेप करें या चलाएं: जब पेपर पर चलाने से कोई मदद न मिले, तब कभी-कभी आप पेन को एक रबर की सरफेस पर चलाकर भी रुकी हुई बॉल को दोबारा मूव करा सकते हैं। एक रबर इरेज़र पर या फिर अपने जूते के सोल पर भी चलाकर देखें।[१०]
    • वैकल्पिक रूप से, कुछ लोग एक रुके हुए बॉलपॉइंट पेन को दोबारा चलाने के लिए ग्लास की सरफेस पर (जैसे कि हैंड मिरर पर) भी इसे चलाना मददगार पाते हैं।[११]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इंक को कार्टरिज...
    इंक को कार्टरिज में नीचे लेकर आने के लिए पेन को थोड़ा शेक करें या हिलाएँ: कभी-कभी एक बॉलपॉइंट पेन इसलिए भी चलना बंद कर देता है, क्योंकि उसमें कार्टरिज और निब के बीच में कहीं पर जरा सी स्पेस या बुलबुला बन जाता है। निब के अपोजिट अपने पेन के सिरे को पकड़ें और पेन को कुछ बार ज़ोर से ऐसे शेक करें, जैसे कि आप पुराने फैशन के ग्लास थर्मामीटर को शेक कर रहे हैं। जब आपका काम हो जाए, तब एक बार पेन को चलाकर देखें कि ये चालू हुआ या नहीं।[१२]
    • आप चाहें तो पेन को ज़ोर से, डेस्क या टेबल की किनार के जैसे एक हार्ड सरफेस पर भी टैप करके देख सकते हैं।

    सलाह: इंक को निब से दूर बहता रखने के लिए, बॉलपॉइंट पेन को एक मग में या पेन होल्डर में टिप नीचे करके रखें।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक कॉटन स्वेब...
    एक कॉटन स्वेब की मदद से इंक को चौड़े कार्टरिज में नीचे पुश करें: अगर आपके पेन में एक चौड़ी कार्टरिज है, तो आप इंक को निब की ओर नीचे दबा सकते हैं। अपने पेन के बैरल को खोलें और कार्टरिज को बाहर निकालें, फिर कार्टरिज के सिरे के कैप को को खींच लें। कॉटन स्वेब को कार्टरिज में नीचे दबाएँ और उसके अंदर के फ्लुइड पर हल्का सा प्रैशर डालें। अपने पेन को वापस बना लें और इसे एक बार फिर से टेस्ट करें।[१३]
    • अगर कार्टरिज काफी संकरी है, कि उसमें कॉटन स्वेब फिट नहीं आ सकता, तो पेपरक्लिप के जैसी एक छोटी चीज का इस्तेमाल करें।
    • अगर कॉटन स्वेब पर इंक लग जाती है, तो उसे तुरंत कचरे में फेंक दें, ताकि इंक आसपास कहीं पर फैलने न पाए और इंक से किसी भी चीज पर दाग न लगे।

सलाह

  • कुछ नए बॉलपॉइंट पेन या कार्टरिज में निब पर एक पतला प्लास्टिक कैप रहता है, जो उसे प्रोटेक्ट करता है और लीक होने से रोकता है। सुनिश्चित करें कि आप इसे निकाल लेते हैं, ताकि पेन से लिखा जा सके।
  • भले ही इनमें से कुछ ट्रिक्स से आपको मदद मिल जाए, लेकिन ऐसा कोई भी पूरी तरह से भरोसेमंद तरीका नहीं है, जिससे एक बॉलपॉइंट को फिर से चालू किया जा सके। अगर आपका पेन अभी भी अटक रहा है और आप कार्टरिज को आसानी से रिप्लेस नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर अब नया पेन लेने का टाइम आ चुका है।
  • कुछ फ़ैन्सी बॉलपॉइंट में ऐसे कार्टरिज होते हैं, जिन्हें बदला या दोबारा भरा जा सकता है। अगर आप अपने बॉलपॉइंट को रखना चाहते हैं, लेकिन आप इंक को दोबारा फ़्लो नहीं करा पा रहे हैं, तो फिर ऑनलाइन या फिर किसी लोकल ऑफिस सप्लाई स्टोर पर जाकर देखें अगर आप वहाँ से एक रीफिल खरीद सकें। बस इतना ध्यान रखें कि आप आपके पेन के टाइप के लिए डिजाइन रीफिल ही खरीद रहे हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १७,१११ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिक्षा और संचार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १७,१११ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?