कैसे एक टेबल बनाएं (Make a Table)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप लकड़ी की चीजें बनाने का काम शुरू कर रहे हैं तो शुरुआत करने के लिए एक टेबल बनाने का प्रोजेक्ट बहुत बढ़िया है। लेकिन ज्यादा तजुर्बे वाले कारपेंटर्स के लिए ये एक पेचीदा प्रोजेक्ट भी हो सकता है। एक बेसिक टेबल में एक टेबलटॉप (tabletop), पैर, और उनको हिलने से रोकने के लिए लकड़ी की पट्टियां या एप्रन्स (aprons) होते हैं। आप इन पार्ट्स के लिए लकड़ी के कुछ पीसिस लेकर अपनी ज़रूरत के अनुसार एक साधारण टेबल बना सकते हैं।

भाग 1
भाग 1 का 4:

टेबल का डिजाईन बनायें (Designing Your Table)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टेबल्स की तस्वीरों...
    टेबल्स की तस्वीरों को देखकर तय करें कि आप किस प्रकार की टेबल बनाना चाहते हैं: दुनिया में बहुत तरह की टेबल्स होती है। आप किस प्रकार की टेबल बनाना चाहेंगे ये तय करने के लिए कुछ समय व्यतीत करें। ऑनलाइन जाकर टेबल्स की तस्वीरें देखें और हर एक का स्टाइल नोट करें। इसके अलावा, आप फर्नीचर के कैटेलॉग्स (catalogues) और लकड़ी के काम से संबंधित मैगज़ीन्स (magazines) को भी देखें।
    • अपनी ज़रूरतों के अनुसार डिजाईन चुनें, जैसे कि आप टेबल को किस काम के लिए यूज़ करना चाहते हैं और आपके पास उसे रखने के लिए कितनी जगह है।
    • उदाहरण के तौर पर, हो सकता है कि आप किचन के लिए एक बड़ी, सादी टेबल बनाना चाहते हों। हो सकता है कि आप एक छोटी कॉफी टेबल (coffee table) या एक सुंदर बेडरूम एंड टेबल (bedroom end table) बनाना चाहें।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Jeff Huynh

    Jeff Huynh

    Handyman Rescue Team, जनरल मैनेजर
    जेफ हायन ग्रेटर सिएटल एरिया में Handyman Rescue Team के जनरल मैनेजर हैं जो होम सर्विसेज, नवीकरण और रिपेयर से सम्बंधित सर्विस उपलब्ध कराती है। वह 5 वर्षों से एक हैंडीमेन (handyman) के रूप में काम कर रहे है और इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी में सर्टिफिकेट रखते हैं।
    How.com.vn हिन्द: Jeff Huynh
    Jeff Huynh
    Handyman Rescue Team, जनरल मैनेजर

    "अगर आपने नया-नया कारपेंटर का काम शुरू किया है तो आपके लिए एक कॉफी टेबल या एंड टेबल बनाना सबसे आसान होगा।"

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कागज़ पर अपनी टेबल का काम चलाऊ डिजाईन बनायें:
    एक पेंसिल और रूलर से अपनी आदर्श टेबल ड्रॉ करें। शुरू में आपको आयामों के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आप केवल इस बात पर ध्यान दें कि अंत में आपकी टेबल को देखने में कैसा लगना चाहिए। उसमें क्या विशेषताएं होनी चाहिए ये तय करें फिर उसकी साइज़ निर्धारित करें।
    • काम चलाऊ डिजाईन बनाने के बाद उसमें पेंसिल से लम्बाई, चौड़ाई वगैरह की नाप लिखें। ध्यान रखें कि दुकानों में जो लकड़ी की नाप होती है वह असली लकड़ी से 1/2” (1.3 cm) कम होती है। इसलिए आपने जो अंदाज़ से नाप लिखी है उसमें 1/2” (1.3 cm) और जोड़ें।
    • आप जिस प्रकार की टेबल बनायेंगे उसके अनुसार आयामों में अंतर होगा। एक डाइनिंग टेबल (dining table) के आयाम बेडसाइड टेबल (bedside table) से भिन्न होते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आपको कितनी लकड़ी...
    आपको कितनी लकड़ी की ज़रूरत होगी इसका अनुमान लगायें: टेबल के बेसिक पार्ट्स पर गौर करें। एक मामूली टेबल में एक टेबलटॉप होता है और एप्रन के पीसिस से जुड़े हुए पैर होते हैं। अगर आप उसमें अन्य चीजें भी जोड़ना चाहते हैं तो आपको उन पार्ट्स के लिए एक्स्ट्रा लकड़ी खरीदने की ज़रूरत होगी।[१]
    • उदाहरण के तौर पर, आप 3, 61” (150 cm) लम्बे, 2” x 12” (5.1 cm x 30.5 cm) के टेबलटॉप बोर्ड्स, 4, 28 1⁄2” (72 cm) लम्बे, 4” x 4” (10 cm x 10 cm) के पैर, 2, 18 3⁄4” (48 cm) लम्बे, 2” x 4” (5.1 cm x 10.2 cm) के एप्रन बोर्ड्स, और 2, 49” (120 cm) लम्बे, 2” x 12” (5.1 cm x 30.5 cm) के एप्रन बोर्ड्स के साथ एक टेबल बनाने की कोशिश करें।
    • आप टेबल में जो भी एक्स्ट्रा चीजें जोड़ना चाहते हैं उनके लिए एक्स्ट्रा लकड़ी खरीदें। जैसे कि आप ज्यादा स्थिरता के लिए रेल्स या टेबलटॉप को ज्यादा बड़ा बनाने के लिए और बोर्ड्स जोड़ सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक टिकाऊ टेबल...
    एक टिकाऊ टेबल बनाने के लिए आप देवदार या पाइन (pine) जैसी सस्ती पर मजबूत लकड़ी चुनें: पाइन सबसे मजबूत लकड़ी नहीं है लेकिन जो लोग पहली बार लकड़ी का काम कर रहे हैं उनके लिए अच्छी है। उसकी बनी हुई टेबल्स कई दशकों तक चल सकती हैं। मजबूत टेबल्स बनाने के लिए मेपल (maple) और चेरी (cherry) जैसी कुछ सामान्य दृढ़ लकड़ियां या हार्डवुर्ड्स भी सूटेबल हैं।[२]
    • अन्य सस्ती लकड़ियों के बारे में पता करें। कंस्ट्रक्शन ग्रेड डॉगलास फर (construction-grade douglas fir) को टेबल बनाने के लिए यूज़ किया जा सकता है। चिनार या पोपलर (poplar) जैसी लकडियां फर्नीचर बनाने के लिए अच्छी होती हैं लेकिन उनके ऊपर अभिरंजक या स्टेन अप्लाई करना ज्यादा मुश्किल होता है।
    • बाहर के प्रोजेक्ट्स के लिए आप रेडवुड (redwood), साइप्रस (cypress), या कोई ट्रीट करी हुई लकड़ी जैसे कि प्रेशर-ट्रीटिड पाइन (pressure treated pine) चुनें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 लकड़ी को खरीदें और उसे कटवाएं:
    आप क्या चाहते हैं ये पक्का करने के बाद आप एक होम इम्प्रूवमेंट स्टोर में जाकर लकड़ी खरीदें। ज्यादातर दुकानदार लकड़ी काटकर देते हैं। इसलिए आप उनको लकड़ी काटकर देने के लिए कह सकते हैं। इस तरह आपको कम काम करना पड़ेगा और आप सीधे टेबल बनाने का काम शुरू कर सकते हैं।
    • अगर आपके पास एक फ्लैट टेबल या सरफेस है जहाँ पर आप लकड़ी का काम कर सकते हैं, कुछ क्लैंप्स (clamps), और एक बिजली से चलने वाली आरी जिसमें एक दांतेदार, घूमने वाली डिस्क लगी होती है (circular saw), या हाथ से यूज़ करने वाली आरी है तो आप लकड़ी को खुद काट सकते हैं। आरी को यूज़ करते समय आपको पॉलीकार्बोनेट सेफ्टी ग्लासिस (polycarbonate safety glasses) और एक रेस्पिरेटर मास्क (respirator mask) पहनना चाहिए।
भाग 2
भाग 2 का 4:

टेबलटॉप और एप्रन बनायें (Creating the Tabletop and Apron)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टेबलटॉप बनाने के...
    टेबलटॉप बनाने के लिए जो लकड़ी की पट्टियां या बोर्ड्स हैं उनको एक फ्लैट सरफेस पर रखें: आप एक ऐसी सरफेस चुनें जो ज्यादा से ज्यादा फ्लैट हो ताकि आपका टेबलटॉप भी समतल बने। हर लकड़ी के बोर्ड की एक साइड को टेबल का ऊपर का हिस्सा बनाने के लिए चुनें। हर बोर्ड को इस तरह रखें कि इस साइड का मुंह नीचे की ओर हो। आपने जो अपने प्लान में टेबलटॉप ड्रॉ किया है उसके अनुसार बोर्ड्स को टेबलटॉप बनाने के लिए क्रम से रखें।[३]
    • बड़ी टेबल्स बनाते समय आप बोर्ड्स को फर्श पर बिछाएं। लकड़ी को रखने से पहले आप एक शीट या कैनवस बिछा सकते हैं ताकि उसमें स्क्रैचिस न बने।
    • आप जब बोर्ड्स को साथ में बिछाते हैं तो उसे तख्ताबंदी (planking) कहते हैं। टंग एंड ग्रूव प्लैंकिंग (tongue and groove planking), बोर्ड्स को टेबल के बाकी हिस्से से इस तरह जोड़ने का सबसे आसान तरीका है। लेकिन अगर आपको एक बट जॉइंट (butt joint) बनाना आता है तो आप एक खूंटी यूज़ कर सकते हैं।
    • आप टेबलटॉप को लकड़ी की एक साबुत शीट से भी बना सकते हैं। ये तरीका थोड़ा ज्यादा महंगा होगा और लकड़ी के वजन की वजह से ज्यादा मुश्किल हो सकता है। अगर आप कम पैसे खर्च करना चाहते हैं तो हार्डवुड विनियर कंस्ट्रक्शन प्लाईवुड (hardwood veneer construction plywood) यूज़ कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बाहर के बोर्ड्स...
    बाहर के बोर्ड्स से अंदर के बोर्ड में छोटे छेद या पॉकेट होल्स (pocket holes) ड्रिल करें: पेंचों को लगाने से पहले अगर आप छेद बनायेंगे तो बोर्ड्स क्रैक नहीं होंगे। छेद बनाने से पहले आप बीच के बोर्ड की साइड्स पर नापकर हर 7" (18 cm) पर निशान बनायें। आपको लगभग 3" (7.6 cm) चौड़ी और बहुत लम्बी ड्रिल बिट (drill bit) यूज़ करने की ज़रूरत होगी। उसे पॉकेट होल ड्रिल बिट भी कहते हैं। हर 7” (18 cm) की दूरी पर एक कोण बनाते हुए साइड बोर्ड्स में से बीच के बोर्ड की साइड के अंदर तक ड्रिल करें।[४]
    • आसानी से ड्रिल करने के लिए आप एक पॉकेट होल जिग (pocket hole jig) यूज़ करें। आप जिग की गहराई को सेट करें फिर उसकी मदद से सटीक छेद बनायें। उससे लकड़ी में से पूरी तरीके से ड्रिल करने की कम संभावना होती है।
    • अगर आप बोर्ड्स को पहले एक साथ क्लैंप में फिक्स करके रखेंगे तो उनको ज्यादा आसानी से जोड़ सकेंगे।
    • बोर्ड्स को जोड़ने का ये एकमात्र तरीका नहीं है। आप चाहें तो पैरों और एप्रन्स को पहले जोड़ सकते हैं। बोर्ड्स को पॉकेट होल्स के साथ एप्रन्स से सीधे जोड़ें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बोर्ड्स को पेंचों से जोड़ें:
    आपने जो छेद बनाये हैं उनमें एक-एक 2 1⁄2” (6.4 cm) के पॉकेट होल स्क्रूज़ लगायें। एक पावर ड्रिल की मदद से पेंचों को पॉकेट होल्स में धक्का देकर पूरी तरीके से अंदर डालें। वे लकड़ी को काटकर उसके अंदर नहीं जायेंगे और आपका टेबलटॉप बहुत मजबूत होगा।[५]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 टेबल के नीचे...
    टेबल के नीचे के हिस्से में एप्रन्स की पोज़ीशन को मार्क करें: एप्रन्स टेबलटॉप और पैरों से जुड़े होते हैं और उनको हिलने से रोकते हैं। आप टेबलटॉप के किनारों से लगभग 1” (2.5 cm) अंदर नापें। फिर एक पेंसिल से लाइन ड्रॉ करें जहाँ पर एप्रन्स टेबलटॉप से जुड़ेंगे।
    • लगभग 1” (2.5 cm) का मार्जिन रखने से एप्रन्स टेबल के किनारे से बाहर नहीं निकलते हैं। इससे पैर रखने के लिए ज्यादा जगह मिलती है और पूरी टेबल देखने में ज्यादा बेहतर लगती है।
    • अगर आपने अभी तक एप्रन्स नहीं काटे हैं तो उनको बनाने के लिए टेबलटॉप की लम्बाई और चौड़ाई की नाप को यूज़ करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एप्रन्स को टेबलटॉप...
    एप्रन्स को टेबलटॉप के साथ क्लैंप में फिक्स करें और गोंद लगाकर जोड़ें: आपने पेंसिल से जो लाइन्स बनायी हैं उनके ऊपर एप्रन्स को रखें। टेबल की चौड़ाई के साथ दो छोटे एप्रन्स होंगे और टेबल की लम्बाई के साथ दो बड़े एप्रन्स होंगे। एप्रन्स को टेबल के साथ जोड़ने के लिए आप उनके नीचे ढेर सारे लकड़ी के गोंद का एक ठोस और बराबर कोट अप्लाई करें। उनको एक क्लैंप में फंसाकर रात भर रखें ताकि वे जुड़े रहें।[६]
    • आप इन पीसिस को पेंचों से टेबलटॉप में जोड़कर उन्हें स्थायी रूप से जुड़ा रख सकते हैं। लकड़ी को पॉकेट स्क्रूज़ से जोड़ने के लिए आप एक पॉकेट होल जिग यूज़ करें।
    • आप चाहें तो पहले पैरों को टेबल से जोड़ सकते हैं। फिर पॉकेट स्क्रूज़ की मदद से पैरों में एप्रन्स फिट करें। उसके बाद आप कोने के ब्रेसिस (corner braces) जोड़ें ताकि पैरों को अपनी जगह पर रुके रहने में सहायता मिले।
भाग 3
भाग 3 का 4:

टेबल के पैरों को जोड़ें (Attaching the Table’s Legs)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पैरों को थोड़ा...
    पैरों को थोड़ा सा ट्रिम करके ठीक साइज़ का बनायें: एक टेबल बनाते समय उसमें पैरों को जोड़ने का काम सबसे मुश्किल होता है। पैर ठीक से लगा है या नहीं इस पर निर्भर करता है कि आपकी टेबल मजबूत बनती है या डगमगाती है। पैरों को एक दूसरे के बगल में लाइन में रखें। हर पैर को नापें, उसकी लम्बाई को मार्क करें, और उसे आरी से काटकर सही नाप का बनायें।[७]
    • यदि आप दुकान से लकड़ी कटवाकर खरीदेंगे तब भी हो सकता है कि वह एकदम समतल न हो। पैरों को टेबल के साथ जोड़ने से पहले आपको उनको चेक करना चाहिए।
    • अगर आप लकड़ी के पैरों को खुद काटें तो पहले लकड़ी को एक सर्कुलर सॉ (circular saw) या हैकसॉ (hacksaw) से मोटे तौर पर काटें। फिर सब पैरों को एक साथ क्लैंप में फिक्स करके बराबर साइज़ का काटें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पैरों को एप्रन के जोड़ों पर चिपकाएं:
    पैरों को उस जगह पर रखना चाहिए जहाँ पर एप्रन्स एक दूसरे के साथ जुड़ते हैं। टेबल के नीचे के हिस्से और एप्रन्स के अंदर के हिस्से पर लकड़ी का गोंद अप्लाई करें। फिर हर कोने में एक पैर को खड़ा करें और क्लैंप में फिक्स करके जगह पर रोकें।
    • ऐसे आप गोंद के सूखने का इंतज़ार कर सकते हैं लेकिन ये ज़रूरी नहीं है। पैरों को क्लैंप में कसके दबाकर रखें ताकि आप जब पेंच लगाकर उनको अपनी जगह पर फिक्स करें तो वे ढीले न हों।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एप्रन्स और पैरों...
    एप्रन्स और पैरों में प्रारंभिक छेद या पायलट होल्स (pilot holes) ड्रिल करें: जहाँ-जहाँ एप्रन के बीच का हिस्सा और पैर मिलता है वहां पर आपको पेंच लगाना चाहिए। एप्रन के बाहर के हिस्से से काम करना शुरू करें। आप 1⁄4” (0.64 cm) की ड्रिल बिट से पैर में सीधे ड्रिल करें। पैर की दूसरी साइड पर एप्रन के साथ भी यही करें। अंत में आपके पास 8 छेद होने चाहिए।[८]
    • अगर आप टेबल में रेल्स जोड़ना चाहते हैं तो काम थोड़ा और पेचीदा होगा। आपको एक सर्कुलर सॉ से हर पैर में आधे से थोड़ी कम दूरी तक खांचे बनाने होंगे। हर पैर पर दो खांचे होंगे। उनकी दोनों साइड्स में एक-एक खांचा होगा जिसमें रेल्स को जोड़ा जायेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पैरों को जोड़ने...
    पैरों को जोड़ने वाले पेंचों (fastening screws) से एप्रन के साथ जोड़ें: हर पैर के लिए 1⁄4” (0.64 cm) के लैग स्क्रूज़ (lag screws) यूज़ करें। पेंचों को एप्रन में से डालें और पैरों के अंदर ले जाएँ। पेंचों को टेबल के पैरों में घुमाकर अंदर ले जाने के लिए एक रैचेट (ratchet) यूज़ करें।[९]
    • लैग स्क्रूज़ को ड्रिल करके उनकी जगह पर फिट न करें। उनको इस तरह अंदर डालना मुश्किल हो सकता है और वे टूट सकते हैं।
    • पैरों को पेंचों से जोड़ने से पहले पक्का करें कि वे बराबर के लेवल पर हैं और टेबलटॉप के साथ समकोण या राइट एंगल बना रहे हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आपने जो गोंद...
    आपने जो गोंद अप्लाई किया है उसके पूरी तरीके से सूखने का इंतज़ार करें: लकड़ी के गोंद पर दिए गए निर्माता के निर्देशों को चेक करके पता करें कि उसे कितनी देर तक सुखाने की ज़रूरत है। अगर आप टेबल को रात भर यूँ ही रहने देंगे तो गोंद ज़रूर से सूख जायेगा। आमतौर पर आप उसे इससे पहले भी पलट सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 टेबल को पलटें और चेक करें कि वह स्थिर है या नहीं:
    आप सावधानी से टेबल को पलटें। वह बहुत भारी हो सकती है। आप उसे एक समतल फर्श पर खड़ा करें और हिलाने की कोशिश करें। अगर वह डगमगाती है तो आप समझ सकते हैं कि पैर सटीक रूप से नहीं जुड़े हैं। हो सकता है कि वे बराबर न हों। आपको टेबल को दोबारा पलटना पड़ेगा और उनको काटकर सही नाप का बनाने की ज़रूरत होगी।
    • ऐसे आप पैरों को बराबर करने के लिए सर्कुलर सॉ या हैकसॉ यूज़ कर सकते हैं लेकिन हो सकता है कि आप उनसे पैरों को ज़रूरत से ज्यादा काट दें। इसलिए उनको 80-ग्रिट सैंडपेपर फिर 220-ग्रिट सैंडपेपर से रब करके धीरे-धीरे घिसना बेहतर है।
    • पैरों को सही जगह पर न बैठाने की वजह से भी समस्या उत्पन्न हो सकती है। पक्का करें कि पैर टेबल के नीचे के हिस्से और एप्रन्स पर बिलकुल ठीक से लगे हैं। अगर पैरों की जगह को बदलने की ज़रूरत हो तो आप पेंचों को खोलें।
भाग 4
भाग 4 का 4:

टेबल को सैंडपेपर से रब करें और अभिरंजक अप्लाई करें (Sanding and Staining the Table)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टेबल को 80-ग्रिट के सैंडपेपर से रब करें:
    ये मोटे दानों वाला सैंडपेपर है इसलिए टेबल को अच्छे से घिसेगा। लेकिन इसमें कोई बुराई नहीं है, काम पूरा होने के बाद आपकी टेबल देखने में अच्छी लगेगी। आप टेबल को गौर से देखें और लकड़ी के ग्रेन या लाइन्स को नोट करें। सैंडपेपर को लकड़ी की बनावट के अनुसार सही दिशा में मूव करके पूरी सरफेस, टेबल के नीचे के हिस्से, और पैरों को रब करें।[१०]
    • ज्यादा आसानी से काम करने के लिए एक बेल्ट सैंडर (belt sander) यूज़ करें। अगर आप उसे टेबल के ऊपर केवल एक बार मूव करेंगे तो वह स्थायी निशान नहीं छोड़ेगा।
    • सैंडपेपर से रब करना और अभिरंजक अप्लाई करना ज़रूरी नहीं है। अगर आपको लकड़ी की फिनिश पसंद है तो आप उसे यूँ ही रहने दे सकते हैं। आप चाहें तो उसके ऊपर केवल एक सीलेंट (sealant) अप्लाई करें ताकि वह नमी से सुरक्षित रहे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टेबल को स्मूद...
    टेबल को स्मूद करने के लिए 220-ग्रिट सैंडपेपर यूज़ करें: टेबल को दूसरी बार रब करने के लिए एक फाइन-ग्रिट सैंडपेपर यूज़ करें। इस बार भी आपको उसे लकड़ी की बनावट के अनुसार सही दिशा में मूव करना चाहिए। अगर कोई खुरदरे हिस्से हों तो उनको हल्के से रब करें ताकि वे अभिरंजक को सोख सकें।[११]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मलबे को हटाने के लिए टेबल को धोएं:
    अब आपकी टेबल पर सामान्य वातावरण की धूल के साथ लकड़ी की भी ढेर सारी धूल होगी। एक माइक्रोफाइबर क्लॉथ (microfiber cloth) या टैक क्लॉथ (tack cloth) को गुनगुने पानी से भिगोयें और टेबल को पोंछकर साफ करें। फिर उसे सूखने दें।
    • टेबल को पोंछने से पहले आप उसे वैक्यूम से साफ कर सकते हैं। ज्यादा धूल को हटाने के लिए आप एक होस अटैचमेंट (hose attachment) यूज़ करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक ब्रश या...
    एक ब्रश या पुराने कपड़े से लकड़ी पर अभिरंजक या स्टेनर (stainer) को अप्लाई करें: रबर के ग्लव्स पहनकर अभिरंजक के डिब्बे को खोलें और निर्माता के निर्देशों के अनुसार उसे मिक्स करें। फिर अभिरंजक में एक फोम ब्रश या पुराना कपड़ा डुबोएं। उसे बिना रुके पूरी टेबल पर, लकड़ी की बनावट के अनुसार सही दिशा में मूव करें। इस तरह पूरी टेबल को उससे पोंछने के बाद फालतू अभिरंजक को एक पुराने कपड़े से हटायें।[१२]
    • बाज़ार में अनेक प्रकार के अभिरंजक या स्टेनर्स मिलते हैं। तेल पर आधारित अभिरंजक छेदक और टिकाऊ होते हैं। पानी पर आधारित अभिरंजकों को अप्लाई करना आसान होता है लेकिन वे बराबर से अवशोषित नहीं होते हैं। जेल स्टेनर्स (gel stainers) बहुत गाढ़े होते हैं और बहुत रंग देते हैं।
    • आप एक बार में टेबल की केवल एक साइड पर काम करें ताकि अभिरंजक ठीक से सेट हो सके।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जब अभिरंजक सूखने...
    जब अभिरंजक सूखने लगे तो आप दूसरा कोट अप्लाई करें: थोड़ा और अभिरंजक लगाने से पहले उसे रात भर सूखने दें। हो सकता है कि पहली बार में अभिरंजक देखने में ज्यादा ब्राइट और बराबर न लगे। आप पहले की तरह टेबल पर दोबारा अभिरंजक अप्लाई करें और उसे सूखने दें। उसके बाद जब आप वापस आएंगे तो आपकी टेबल रेडी होगी।[१३]
    • अभिरंजक के सूखने से पहले आप एक पुराने कपड़े से फालतू अभिरंजक को पोंछकर हटायें। ऐसा करने से अभिरंजक सब जगह बराबर से लगेगा और रंग बहुत गहरा नहीं होगा।

सलाह

  • आप टेबल के प्लान्स को ऑनलाइन खोज सकते हैं। आपको वहां पर ढेर सारे भिन्न और विस्तृत प्लान्स मिल जायेंगे जिन्हें खरीदा और डाउनलोड किया जा सकता है।
  • अपनी टेबल को अपनी ज़रूरतों के अनुसार अनुकूलित या कस्टमाइज करें। आप भिन्न प्रकार की लकड़ियों को यूज़ करने के आलावा, भिन्न प्रकार के मटेरियल्स भी यूज़ कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, पैरों को पाइप्स से बनायें, मेटल की टेबल बनायें, या ग्लास का टेबलटॉप बनायें।
  • फर्नीचर को पेंचों से जोड़ते समय प्रारंभिक छेद या पायलट होल्स ज़रूर से ड्रिल करें। 1” (2.5 cm) या उससे कम मोटी लकड़ी को यूज़ करते समय आपको ये खासतौर से करना चाहिए ताकि वह टूटे नहीं।
  • आप चाहें तो रीसायकल करी हुई या बेकार की लकड़ी (recycled or waste wood) यूज़ कर सकते हैं। हो सकता है कि उनको शेप देने और अभिरंजक अप्लाई करने के लिए आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़े लेकिन अक्सर उनसे सुंदर फिनिश वाली टेबल्स बनती हैं।
  • लकड़ी को जोड़ने के लिए केवल पेंच यूज़ करें। कीलें कमजोर होती हैं और उनसे लकड़ी टूट सकती है। इसके अलावा, अगर कोई गलती हो जाये तो पेंचों को ज्यादा आसानी से निकाला जा सकता है।

चेतावनी

  • टूल्स को यूज़ करते समय सुरक्षात्मक उपकरण ज़रूर से यूज़ करें। कानों और आँखों को सुरक्षित रखने के उपकरण इस्तेमाल करें। एक डस्ट मास्क पहनें। लम्बे कपड़े न पहनें वे टूल्स में फंस सकते हैं।
  • अभिरंजक या स्टेन करने के प्रोडक्ट्स में फ्यूम्स होती हैं। इसलिए आपको एक हवादार जगह पर काम करना चाहिए और एक रेस्पिरेटर मास्क पहनना चाहिए।
  • टूल्स को सावधानी से यूज़ करें। अगर ड्रिल्स और अन्य टूल्स को सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाये तो वे खतरनाक हो सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • 3, 61” (150 cm) लम्बे, 2” x 12” (5.1 cm x 30.5 cm) के टेबलटॉप बोर्ड्स
  • 4, 28 1⁄2” (72 cm) लम्बे, 4” x 4” (10 cm x 10 cm) के पैर
  • 2” x 4” (5.1 cm x 10.2 cm) के एप्रन बोर्ड्स
  • 2, 49” (120 cm) लम्बे, 2” x 12” (5.1 cm x 30.5 cm) के एप्रन बोर्ड्स
  • 2 1⁄2” (6.4 cm) के पॉकेट होल स्क्रूज़
  • 1⁄4" (0.64 cm) के लैग स्क्रूज़
  • पावर ड्रिल
  • पावर स्क्रूड्राइवर
  • पॉकेट होल जिग (Pocket hole jig)
  • क्लैंप्स
  • लकड़ी का गोंद
  • पेंसिल
  • माइक्रोफाइबर क्लॉथ (Microfiber cloth)
  • सर्कुलर सॉ (Circular saw)
  • 80-ग्रिट सैंडपेपर
  • 220-ग्रिट सैंडपेपर
  • अभिरंजक

विकीहाउ के बारे में

JH
सहयोगी लेखक द्वारा:
Handyman Rescue Team, जनरल मैनेजर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Jeff Huynh. जेफ हायन ग्रेटर सिएटल एरिया में Handyman Rescue Team के जनरल मैनेजर हैं जो होम सर्विसेज, नवीकरण और रिपेयर से सम्बंधित सर्विस उपलब्ध कराती है। वह 5 वर्षों से एक हैंडीमेन (handyman) के रूप में काम कर रहे है और इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी में सर्टिफिकेट रखते हैं। यह आर्टिकल ७,५२९ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,५२९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?