कैसे आइ मेकअप करें (50 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

महिला होने के नाते, उम्र बढ़ने के साथ, अपनी आँखों के नीचे बने ऐसे डार्क सर्कल्स, झुर्रियां और घेरे (बैग्स) आदि देखना, जो आपकी उम्र को और भी ज्यादा दिखाते हैं, ये देखना आपके लिए काफी हताशाजनक हो सकता है और ये आकर्षक भी नहीं लगता। हालाँकि, सही मेकअप ट्रीटमेंट और अपनी स्किन की सही देखभाल के साथ, आपकी आँखें एकदम जवाँ दिख सकती हैं और ये शायद आपका बेस्ट फीचर भी बन सकती हैं। आइ मेकअप आपके चेहरे में एक अलग ही चमक ला सकता है, आपको खुद में ही खूबसूरती का अहसास दिला सकता है, आपकी अपनी उम्र और अपनी स्किन के साथ और भी कॉन्फिडेंट बनने में भी आपकी मदद कर सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपनी स्किन को तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मॉइस्चराइज़ करें:
    स्किन को रोजाना मॉइस्चराइज़ करना, इसे हैल्दी और जवाँ बनाए रखने का सबसे पहला स्टेप है। जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, आपकी आँखों के आसपास के हिस्से में झुर्रियां और एक सूखापन सा आने लगता है, लेकिन स्किन को मॉइस्चराइज़ करने से स्किन में कुछ थोड़ी-बहुत हाइड्रेशन को रिस्टोर करने में मदद मिलती है, जिससे स्किन पर एक नेचुरल ग्लो आ जाता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी स्किन को एक्सफोलिएट (Exfoliate) करें:
    अपनी स्किन पर से सूखेपन या परत (पपड़ी) को हटाने के लिए, हर रात को सोने से पहले एक जेंटल एक्सफोलिएंट अप्लाई करें। आप नारियल के तेल जैसे किसी नेचुरल प्रोडक्ट का या एक फेशियल स्क्रब का भी यूज कर सकती हैं, लेकिन बस इतना सुनिश्चित कर लें, कि ये इतना भी कठोर न हो, जिसकी वजह से आपकी स्किन में इरिटेशन होने लग जाए। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो खासतौर पर अपनी स्किन टाइप के लिए बने हुए एक्सफोलिएंट को ही चुनें।
    • अगर सही तरह से एक्सफोलिएट किया जाए, तो इससे सच में बहुत लाभ मिलते हैं, लेकिन अगर इसे जरूरत से ज्यादा किया जाने लगे या फिर बहुत कठोरता के साथ अप्लाई किया जाए, तो आपके चेहरे पर लाली, और ज्यादा परत (या पपड़ियाँ) या चुभन या झनझनाहट सी भी महसूस हो सकती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 संसक्रीन (sunscreen) लगाएँ:
    हालाँकि आपको ऐसा जरूर लग सकता है, कि एक डार्क टेन (tan), आपको जवाँ दिखाएगा, लेकिन सूर्य की किरणों की वजह से आपकी स्किन को होने वाले नुकसान से, आपकी स्किन उल्टा और जल्दी मुरझाने लग जाएगी। इसलिए जब भी ज्यादा देर के लिए बाहर जाएँ, तो अपनी स्किन पर और ज्यादा झुर्रियों और सनस्पोट बनने से रोके रखने के लिए संसक्रीन जरूर लगा लिया करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 रोजाना आइ क्रीम लगाया करें:
    वो डार्क सर्कल्स, जो आपकी आँखों के नीचे होते हैं, उन्हें छिपाना काफी मुश्किल हो सकता है, लेकिन रोजाना सुबह एक अंडर आइ क्रीम लगाना और एक लाइट क्रीम लगाने से, उन सर्कल्स को पूरी तरह से खत्म करने में मदद मिलती है। एक ऐसी आइ क्रीम खरीदें, जिसका टोन आपकी स्किन से मैच करे, ताकि ये आपके फाउंडेशन और कंसीलर के साथ आराम से ब्लेंड हो सके।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सोने से पहले सारा मेकअप उतार दें:
    पूरे दिन के बाद, आपके मन में ऐसा खयाल जरूर आ सकता है, कि बिना चेहरा धोए बिना ही सो लिया जाए, लेकिन सोने से पहले मेकअप निकालना, अपनी स्किन को हैल्दी बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी होता है। ऐसा न करके क्योंकि आप आपके चेहरे को इसके द्वारा दिनभर में फेस किए हुए वातावरण से रिकवर होने का मौका ही नहीं दे रही हैं, जिसकी वजह से न सिर्फ मेकअप आपके पोर्स (रोमछिद्रों) को ब्लॉक कर सकता है, बल्कि एजिंग और झुर्रियां होने की समस्या भी हो सकती है।
    • दिनभर में आपका चेहरा काफी सारी धूल-मिट्टी और पोल्यूशन का सामना करता है। दिनभर में चेहरे पर जमा हुए ऑइल और गंदगी को निकालने के लिए और अपनी स्किन को रिकवर होने का टाइम देने के लिए, चेहरे को रात में धोना जरूरी होता है। आप अगर अपना मेकअप लगे रहने देंगी, तो ये सारे ऑइल आपकी स्किन पर फँसे रह जाएँगे, जो एक वक़्त के बाद, फ़ाइन लाइन्स और प्रिमेच्योर एजिंग का रूप लेने लग जाएँगे।[१]
    • अगर आपको ऐसा लग रहा है, कि आपके पास में रात को चेहरा धोने का वक़्त नहीं रहता है या फिर आज आप बहुत ज्यादा थक चुकी हैं, तो ऐसे में अपनी स्किन और आइज के ऊपर स्वाइप करने के लिए मेकअप रिमूवर पैड्स का यूज करें। वैसे तो आपको अपना चेहरा रेगुलरली धोना चाहिए, लेकिन कभी-कभी ऐसा करना भी चल जाता है।
    • फाउंडेशन की तुलना में आइ मेकअप के साथ सोना, शायद उतना हानिकारक नहीं होता, लेकिन इसकी वजह से आपको आंखों में सूजन और इरिटेशन हो सकती है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक गुड नाइट स्लीप (अच्छी नींद) लें:
    क्योंकि नींद की कमी से आपकी स्किन को रेस्ट करने का और पूरी तरह से रिकवर करने का वक़्त नहीं मिल पाता है, जिसकी वजह से डार्क सर्कल्स होना, स्किन बेरुखी होना और स्किन में कोई जान न नजर आने की समस्या होती है। जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाती है, आपकी स्किन हर सुबह एकदम नई-नई और तरोताजा लगे, इसके लिए हर रात को अच्छी तरह से गुड नाइट स्लीप लेना जरूरी हो जाता है।[२]
    • अगर आपको नींद नहीं आती है, तो सोने से पहले ऐसी कुछ एक्टिविटीज़ करके देखें, जो आपकी बॉडी को रिलेक्स कर सकें और इसे रेस्ट करने के लिए तैयार भी कर दे। एक बेड-टाइम योगा मुद्राएँ करके देखें, जरा सी गरम चाय पी लें, एक रिलेक्सिंग बाथ लें, करने लायक सारे कामों को अपने मन से बाहर निकालने के लिए, लिखकर रख लें, या फिर वॉक पर निकाल जाएँ। सोने से पहले एक रिलेक्सिंग एक्टिविटी करने से आपके उस स्ट्रेस को कम में मदद मिल सकती है, जो परेशानी की वजह है और आपको सोने से रोक रहा है।[३]
विधि 2
विधि 2 का 2:

मेकअप करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी उम्र को लेकर एकदम कॉन्फिडेंट रहें:
    महिलाओं में, उनकी उम्र को लेकर शर्म महसूस करना, बेहद आम है, लेकिन उम्र बढ़ना एक नेचुरल चीज़ है और आप अपनी उम्र को लेकर जितना ज्यादा कॉन्फिडेंट फील करेंगी, आपके लिए खुद को खूबसूरत समझने में उतनी ही आसानी होगी। इस बात को समझें, कि अब आपकी स्किन, उस तरह की तो नहीं रहेगी, जैसी ये आपकी बीस (ट्वेंटीज़) की उम्र में हुआ करती थी, लेकिन इसमें कोई खराबी भी नहीं है। आप सिर्फ यही कोशिश करें, कि बहुत ज्यादा मेकअप भी न थोपें और अपनी स्किन के लिए बेस्ट चीज़ें करने पर ही ध्यान लगाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 देखा जाए, तो कम भी एक तरह से ज्यादा ही होता है:
    आइशैडो और दूसरे आइ मेकअप लगाना, एक कला है और उम्र बढ़ने के साथ, हो सकता है, कि आपके मन में अपनी स्किन को ज्यादा से ज्यादा कवर कर लेने की चाह में बहुत सारा मेकअप लगाने की इच्छा भी होने लग जाए। हालाँकि, आँखों पर जितना ज्यादा मेकअप होगा, आँखें उतनी ही ज्यादा हाइलाइट होंगी और इनके ऊपर लोगों का ध्यान भी उतना ही ज्यादा (वो भी इनकी खूबसूरती की वजह से नहीं) जाएगा। एक ऐसे नेचुरल लुक को अपनाने की कोशिश करें, जिनसे आपकी आँखें खूबसूरत तो लगे, लेकिन इनके ऊपर कोई अनचाही अटेन्शन भी न आए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने प्रोडक्ट्स को काफी अच्छी तरह से चुनें:
    जरूरी नहीं है, कि सारे महंगे प्रोडक्ट्स हमेशा ही अच्छे ही निकलें; ये आपकी स्किन टाइप के हिसाब से, आपके द्वारा यूज किए जाने वाले टूल्स के हिसाब से और इन्हें लगाने के बाद आपको हुए अहसास के ऊपर निर्भर करते हैं। अपने लिए किसी भी प्रोडक्ट को चुनने से पहले, एक बार आपकी ही तरह की स्किन टाइप के लोगों से रिव्यू लेना न भूलें, ताकि आपको इन प्रोडक्ट्स के आपके ऊपर असरदार होने या न होने की संभावना का कुछ हद तक अंदाज़ा तो मिल जाए।
    • याद रखें, हर किसी का स्किन टाइप अलग होता है, तो इसलिए आपको अपने लिए किसी भी प्रोडक्ट को फाइनल करने से पहले, इन्हें अपने ऊपर अप्लाई करके भी देखना होगा।
    • टूल्स की पावर को भी कम न समझें। एक अच्छी क्वालिटी के टूल्स भी किसी भी प्रोडक्ट के भयानक लगने या उसे बेहद खूबसूरत दिखाने के बीच अंतर बना सकते हैं। दोबारा, आपके ऊपर क्या अच्छा लगने वाला है, इसे तय करने में टूल्स भी अपनी भूमिका अदा करते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी कलरिंग (colouring) के बारे में जानें:
    इसका मतलब, आपकी स्किन के शेड और आपकी अंडरटोन, दोनों से है। ऐसा मेकअप यूज करना, जिसका शेड एकदम हटके हो या फिर उसकी अंडरटोन सही न हो, वो आपको ऑरेंज या ऐशी (फीका) लुक दे सकता है, जो कि शायद ही अच्छा लगे।
    • अपनी स्किन की अंडरटोन को जानने के बहुत सारे तरीके मौजूद हैं। इसे पता करना का एक सबसे आसान तरीका ये है, कि अपनी कलाई की वेन्स (नसों) को देखें - वो अगर हरी नजर आती हैं, तो संभावना है, कि आपकी अंडरटोन वार्म (warm) है, ये अगर पर्पल सी नजर आती हैं, तो आपकी कूल (cool) अंडरटोन हैं और अगर ये अगर क्लियरली समझ नहीं आ रही हैं, तो आपकी अंडरटोन न्यूट्रल (neutral) है।
      • इसके अलावा, अगर इसके लिए किसी प्रोफेशनल की जरूरत भी लेनी पड़े, तो ऐसा करने में भी बिल्कुल न घबराएँ!
    • आपके चेहरे के शेड्स और अंडरटोन्स कभी-कभी आपके शरीर से अलग भी हो सकते हैं। आदर्श रूप से, आपको अपने प्रोडक्ट्स को अपनी गर्दन/शरीर से मेल खाते हुए ही लाना चाहिए, ताकि आपका मेकअप हर जगह एक-सा दिख सके।
    • अब जैसे कि, आपको आपके शेड और अंडरटोन्स का पता चल चुका है, तो इन से मेल खाते हुए प्रोडक्ट्स ले आएँ। मैच करता हुआ फाउंडेशन लेना, एक सबसे जरूरी चीज़ होता है, लेकिन आइशैडो और यहाँ तक कि लिप प्रोडक्ट्स भी काफी बड़ा फर्क तैयार कर सकते हैं। एक सीधा-साधा नियम ये है, कि आपको आपकी अंडरटोन से मैच करते हुए प्रोडक्ट्स (वार्म अंडरटोन्स वाले लोगों को वार्म कलर के आइशैडो और लिप लाइनर और वो लोग, जिनकी अंडरटोन्स कूल हैं, उन्हें कूल कलर्स पर ही टिके रहना चाहिए) ही यूज करना चाहिए।
      • न्यूट्रल अंडरटोन्स वाले लोग जरा लकी होते हैं, क्योंकि वो कूल टोन्स और वार्म टोन्स, दोनों ही कलर को, बिना बहुत ज्यादा अजीब या ओरेंजी सा लगे, भी यूज कर सकते है।
      • ये तो सिर्फ एक सीधा सा नियम है, आपके ऊपर क्या सही लगेगा, उसके ऊपर अपनी तरफ से एक्सपेरिमेंट कर लें!
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने पूरे चेहरे पर प्राइमर (primer) लगाएँ:
    ये आपके चेहरे के ऊपर मेकअप लगाने के लिए, एक स्मूद बेस तैयार करके दे देगा और साथ ही ये मेकअप को लंबे वक़्त तक बनाए रखने में भी मदद करेगा। कुछ प्राइमर्स में तो ऐसी प्रॉपर्टीज़ भी पाई जाती हैं, जो आपकी स्किन को और भी ब्राइट दिखा और महसूस करा सकती हैं।
    • झुर्रियों को और पोर्स को कम करने के लिए, एक ऐसा थिक (गाढ़ा) प्राइमर यूज करें, जो आपकी स्किन को अच्छी तरह से भर सके और आपकी स्किन को और भी चिकना दिखा सके।
    • प्राइमर को चुनते वक़्त अपनी तरफ से काफी सिलेक्टिव रहें। इनसे मिलने वाले रिजल्ट्स भी काफी हद तक आपकी स्किन टाइप के ऊपर निर्भर करते हैं, तो इसलिए इसे चुनने के लिए आपको अपने ऊपर कुछ बार एक्सपेरिमेंट कर के देखना और कुछ रिव्यूज पढ़ना जरूरी बन जाता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपनी स्किन टोन...
    अपनी स्किन टोन को ईवन करने के लिए फाउंडेशन लगाएँ: ये आपकी स्किन टोन को और भी हैल्दी दिखाएगा और इसे और भी ज्यादा ग्लो भी देगा। इसके साथ ही, ये आपके चेहरे को आपकी गर्दन से और आपके शरीर से मिलता हुआ भी दिखाएगा।
    • एक लिक्विड फाउंडेशन का यूज करें: पाउडर फाउंडेशन से कम कवरेज मिलता है और ये आपकी स्किन को और ज्यादा ड्राइ लुक भी दे देते हैं, जिसकी वजह से आपकी झुर्रियाँ उजागर होने लगती हैं और आपकी उम्र और भी ज्यादा नजर आने लगती है। इसके साथ ही, इसे पाउडर से सेट करने की कोशिश भी न करें - अगर आपको आपके मेकअप को ज्यादा मजबूती के साथ ठहरा कर रखना चाहती हैं, तो जैसे ही आप आपके पूरे चेहरे के मेकअप कर लें, फिर एक सेटिंग स्प्रे यूज कर लें।
    • इसे अच्छी तरह से सब जगह फैलाने के लिए एक ब्रश या हल्के स्से भीगे हुए मेकअप स्पंज (एक ब्यूटीब्लेंडर की तरह) से अप्लाई करें। अपनी उंगलियों का यूज करके आप इसे लाइन वाला और अनईवन लुक दे देंगी। इसे अपनी जॉलाइन के आगे तक और अपनी गर्दन में नीचे तक ब्लेन्ड जरूर करें, ताकि इसका कलर भी सब-जगह पर एक-जैसा नजर आए।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 उन डार्कनेस या...
    उन डार्कनेस या बैग्स को कंसील करें, जिन्हें फाउंडेशन ने कवर न किया हो: कम भी बहुत ज्यादा होता है वाले नियम के हिसाब से, लिक्विड कंसीलर की जरा सी मात्रा को अपनी आँखों के नीचे बने हुए डार्क सर्कल्स या बैग्स के ऊपर, अपनी उंगलियों से मिलाते हुए या फिर स्पंज के जरिए कंसीलर को अपनी स्किन पर भरते हुए लगाएँ। एक ऐसा कंसीलर चुनें, जिसका शेड आपकी स्किन से एक या दो शेड हल्का हो और फिर ज्यादा से ज्यादा उन डार्क एरिया पर फोकस करने की कोशिश करें, क्योंकि लाइट एरिया पर इसे लगाने की वजह से आपका फेस धब्बेदार नजर आ सकता है।[४]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपने चीकबोन्स पर...
    अपने चीकबोन्स पर ब्लश लगाएँ, न कि अपने चीक्स के एप्पल्स पर: इसे अपने चीक्स के एप्पल पर लगाने की वजह से आपका चेहरा मुरझाया सा लगने लगेगा, वहीं इसे अपने चीकबोन्स के पास में लगाने से आपका चेहरा भरा-भरा और हैल्दी दिखने लगेगा।
    • आपको इसके लिए ऑनलाइन एक डायग्राम भी मिल सकता है। बस इसे इसकी किनारों पर अच्छी तरह से मिक्स किए जाने की पुष्टि जरूर कर लें, ताकि ये ऐसा दिखे, कि ये आपकी स्किन का नेचुरल हैल्दी ग्लो है, कोई बनावटी ग्लो नहीं।
    • एक लिक्विड या क्रीम प्रोडक्ट यूज करें और इसे हल्का ही यूज लिमिट में ही लगाएँ। ठीक फाउंडेशन की तरह, एक पाउडर ब्लश भी आपकी स्किन को ड्राइ दिखा सकता है।
    • लाइटर शेड पर जरा ज्यादा सावधानी बरतते हुए चलें (बेशक, यहाँ भी लिमिट पर ध्यान दें)। ऐसे शेड्स, जो बहुत डार्क होते हैं, वो बहुत भड़कीले लगेंगे और आपके गालों में एक गड्ढे जैसा लुक देंगे।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 आइलिड प्राइमर (eyelid primer) यूज करें:
    उम्र बढ़ने के साथ-साथ आपकी आँखें नेचुरली मुड़ी हुई, दबी सी बन जाती हैं, जिनकी वजह से आपके द्वारा किए गए आइ मेकअप के दिनभर में निकल जाने, बिगड़ने की और/या इनके ऊपर शिकन पड़ने की संभावना बढ़ जाती है। आपके आइशैडो लगाने से पहले, एक प्राइमर लगा लेने से आइशैडो को अपनी जगह पर बने रहने में मदद मिलेगी और साथ ही इसे सारे दिन बने रहने में भी मदद मिलेगी।
    • आइलिड प्राइमर्स काफी सारे अलग-अलग तरह के कलर्स में मिलता है। ज़्यादातर आपके स्किन से मैच करने और आपकी लिड्स पर मौजूद रंगहीनता को छिपाने के लिए न्यूड शेड में आया करते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो व्हाइट वाले भी खरीद सकती हैं, जो आपकी आइलिड को और यूज हुए बाकी सारे कलर्स को एकदम हटके दिखा सके। बढ़ती उम्र की त्वचा के लिए एक न्यूड प्राइमर और अपनी आँखों को आपका मनचाहा लुक देने के लिए आइशैडो ही इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर होता है, नहीं तो आप अपनी आँखों को भयानक सा लुक देने की गलती कर बैठेंगी या फिर आपकी आँखों के ऊपर मौजूद झुकाव (जिससे आपकी आँखें छोटी और नींद में भरी हुई नजर आएंगी) पर ज्यादा ध्यान पाने लग जाएँगी।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 आइशैडो के न्यूट्रल शेड को लगाएँ:
    ऐसी आँखें, जिनमें ज्यादा जल्दी झुर्रियां नजर आती हैं और जो ज्यादा झुकी या झूलती हुई सी नजर आती हैं, उनके ऊपर ज्यादा कलर की जरूरत नहीं पड़ती है, उन्हें खूबसूरत बनाने के लिए बस हल्का सा ग्लो चाहिए होता है। अपनी आइलिड के चारों तरफ, अपनी स्किन टोन की ही टोन (लाइट से मीडियम स्किन के लिए रेंज के लिए चेंपेन, बेज़ या ग्रे (taupe), जरा ज्यादा डार्क स्किन टोन के लिए हल्के से गोल्ड या लाइट ब्राउन का यूज करें) न्यूट्रल या लाइट शेड को लगा लें। एक नाइट आउट के लिए लुक को जरा ड्रामैटिक बनाने के लिए, एक ज्यादा उभार पाने के लिए क्रीज़ पर और आउटर कोर्नर्स पर डार्क मैट कलर लगाएँ।
    • आइशैडो एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसमें पाउडर प्रोडक्ट्स बढ़ती उम्र की त्वचा के लिए बेहतर ढ़ंग से काम करते हैं। क्रीम शैडोज़ झुर्रियाँ जैसे जम जाते हैं और ये पाउडर की अपेक्षा कहीं ज्यादा आसानी से आँखों के आसपास लाइंस बना देते हैं।
    • अगर आपकी आइलिड का कोई एक ऐसा भाग है, जो लिड से कवर नहीं होता है, तो आप उस जगह को हाइलाइट करने के लिए एक लाइट शिमरी शेड का यूज कर सकती हैं। हालाँकि, इसका यूज करते हुए आपको इसे काफी हिसाब से लेना होगा, क्योंकि हाइलाइट करने की चाह में इसे बहुत ज्यादा लगा लेने की वजह से सारा अटेन्शन आपकी झुर्रियाँ और झुकाव पर जाने लग जाएगा, जो आपकी असली आँखों से सारा ध्यान हटा देगा और उन्हें बहुत छोटा और बंद-बंद सा बना देगा, जो कि वैसा लुक तो बिल्कुल भी नहीं लगने वाला है, जैसा आप अपनी आँखों के लिए पाना चाह रही थीं।
    • डार्क कलर्स का यूज करते वक़्त बहुत ज्यादा केयरफुल रहें, क्योंकि ये आँखों को धँसा हुआ और हैवी बना सकते हैं। अगर इन्हें सही तरह से यूज किया जाए, तो ये आपकी आँखों में एक ऐसी डेफ़िनेशन ला सकते हैं, जो आपकी आँखों में एक चमक ला दे और उन्हें जवाँ-जवाँ दिखा सके, लेकिन ये एक ऐसा बैलेंस है, जिसे सिर्फ डार्क शैडो के लाइट टच से और काफी प्रेक्टिस के बाद ही पाया जा सकता है।
    • अपनी आँखों से अटेन्शन खोने से बचने के लिए ज़्यादातर अपनी आइलिड और क्रीज़ के ऊपर ध्यान दें। आइशैडो को एकदम ऊपर तक लगाने की वजह से आपकी आँखें धँसी हुई सी और बंद-बंद लग सकती हैं। आप अपनी ब्रोबोन (browbone) को हाइलाइट करने और अपनी आँखों को उभरा हुआ दिखाने के लिए, अपनी आइब्रो के ठीक नीचे एक लाइट मेटल शेड लगा सकती हैं, लेकिन ये करना एकदम जरूरी भी नहीं है और अगर आप इसे अच्छे से नहीं लगा सकेंगी, तो ये बहुत भड़कीला भी लग सकता है। आप चाहें तो अपनी आँखों को खुला दिखाने के लिए इनके इनर कॉर्नर (अपनी नाक के ब्रिज के पास) में हल्का सा शिमरी हाइलाइट भी लगा सकती हैं, लेकिन ये सभी शेप की आँखों के लिए काम नहीं करता है। इसके बारे में पता करने के लिए आपको इसके ऊपर एक्सपेरिमेंट करके देखना होगा।
    • अपनी आइशैडो के नहीं, बल्कि अपनी आँखों के कलर पर ध्यान केन्द्रित करने के हिसाब से कपड़े और आउटफिट्स पहनें। अगर आपकी आँखें नीली हैं, तो एक ऐसी शर्ट पहनें, जो आपकी आँखों को उभार सके और आइशैडो से सारी अटेन्शन सिर्फ आपकी आइलिड के ऊपर ले जाने के बजाय, इन्हें ही हाइलाइट भी करें। अपनी आँखों पर और अपने चेहरे पर फबने वाले ग्लासेस चुनने से भी आपकी आँखों की खूबसूरती हाइलाइट होगी।
    • आप ऑनलाइन ऐसे डायग्राम भी पा सकती हैं, जिनमें आपको बताया गया होगा, कि आपको कहाँ आइशैडो लगाना है। आपको उन गाइड्स को अपनी आंखों के अनुरूप अनुकूलित करना पड़ेगा।
    • आइशैडो को ब्लेंड करने की पुष्टि कर लें! आपको शैडो के हर एक शेड के लिए एक सॉफ्ट ग्रेडिएंट (झुकाव) तैयार करना पड़ेगा और साथ ही किसी भी तरह की अननेचुरल दिखने वाली लाइंस भी नहीं होना चाहिए। इसे करने के लिए एक छोटा, साफ, फ़्लफ़ी ब्रश यूज करने की कोशिश करें।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 पेंसिल या पाउडर आइलाइनर यूज करें:
    चारकोल या डार्क ब्राउन जैसे ज्यादा हल्के या सॉफ्ट कलर को चुनते हुए, अपनी अपर आइलिड के पर एक लेयर अप्लाई करें और फिर अगर आप इसे और नेचुरल दिखाना चाहती हैं, तो इसे एक छोटे से ब्रश से ब्लेंड कर लें। एक डार्क लिक्विड लाइनर का यूज करना, बढ़ती उम्र की आँखों पर काफी सख्त लग सकता है, तो इसलिए अपने आइलाइनर को सॉफ्ट रखने से आपकी आँखें ओल्ड-फैशन्ड नजर आने के बजाय अच्छी तरह से हाइलाइट हो जाएँगी।[५]
    • अपनी आँखों के अंदर आइलाइनर लगाने से बचें, क्योंकि इससे आपकी आँखें और छोटी लगने लगेंगी। आप अगर अपनी आँखों के अंदर कुछ कलर यूज करना ही चाहती हैं, तो एक फ्लेट ब्रश लें और आइशैडो यूज करते हुए, अपनी पलकों के नीचे कलर की एक सॉफ्ट लाइन अप्लाई कर लें। इसे भी बहुत हिसाब से ही इस्तेमाल करें, क्योंकि आप आपकी निचली लैशलाइन पर जितनी ज्यादा अटेन्शन लाएँगी, आपकी आँखें उतनी ज्यादा ही लटकी हुई सी नजर आएंगी।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 एक सही मस्कारा चुनें:
    भले ही आपकी आइलैशेस कितनी भी पतली या कम घनी ही क्यों न हों, एक मस्कारा से वॉल्यूमाइज़िंग करने की बजाय, एक लेंथनिंग करना चुनें। लेंथ के बिना ज्यादा वॉल्यूम क्रिएट करने की वजह से आपकी आइलैशेस ज्यादा बंधी-गूँथी हुई सी लगने लगेंगी। आपके मस्कारा का कलर क्या है, ये बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता, लेकिन फिर भी जहाँ तक हो सके, उस शेड के साथ ही जाने की कोशिश करें, जो आपकी आइब्रोज (एक डार्क कलर की ब्रोज के लिए ब्लैक कलर सही रहेगा, लेकिन अगर आपकी ब्रोज ब्लोंड (भूरी) हैं, तो एक ब्राउन या डार्क ब्राउन मस्कारा के साथ जाने की कोशिश करें) के ऊपर अच्छा लगे।
    • मस्कारा लगाने से पहले, अपनी लैशेस को एक अच्छा शेप देने के लिए उन्हें कर्ल कर लें और फिर मस्कारा को लंबे वक़्त तक टिकाए रखने के लिए एक मस्कारा प्राइमर लगा लें। जहाँ तक हो सके मस्कारा के वाण्ड (wand) को पंप करने से बचें, क्योंकि इससे मस्करा सूख सकता है।
    • मस्कारा को दिन के वक़्त में भी बनाए रखने के लिए वाटरप्रूफ मस्कारा यूज करने का विचार करें। हालाँकि, फिर बाद में दिन पूरा होने के बाद एक ऑइल-बेस्ड मेकअप रिमूवर यूज जरूर करें।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 मस्कारा लगाएँ:
    अपनी लैशेस के रूट से शुरू करते हुए, वाण्ड को अपनी पूरी लैशेस पर से लेकर जाएँ, ताकि रूट्स पर ज्यादा से ज्यादा मस्कारा आ जाए, और फिर वाण्ड को खींचकर पूरा अपनी लैशेस की टिप तक ले आएँ। ऐसा दो से टीन बार तक या फिर जब तक आपकी लैशेस पर मस्कारा का एक अच्छा कोट न लग जाए, तब तक करें।
    • मस्कारा को ओवरकोट बिल्कुल भी न करें, क्योंकि ऐसा करने से आपकी लैशेस बिखरी हुई सी और काफी अननेचुरल दिखने लगेंगी। अपने आइलैशेस के ऊपर मस्कारा का एक अच्छा कोट लगाने और इसे बहुत ज्यादा लगाकर पूरी तरह से बर्बाद कर देने के बीच में बस जरा सा ही फर्क है।
    • अपनी निचली लैश पर बस जरा सा मस्कारा ही लगाएँ। आपको उन्हें डिफ़ाइन करना है, लेकिन आपको इस बात की भी पुष्टि करना है, कि आपकी ऊपर की लैशेस सबसे ज्यादा नजर आ रही हैं। कुछ लोगों के लिए तो बस अपनी ऊपर की लैश को ब्लिंक करने (पलक झपकाने) के बाद, नीचे की लैश पर आया हुआ मस्कारा भी काफी लगता है।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 नकली लैशेस यूज करने से भी न घबराएँ!
    हर कोई इन्हें नहीं यूज करना चाहता है, लेकिन अगर आपकी आइलैशेस काफी ज्यादा पतली हो चुकी हैं या यूँ कहें कि बची ही नहीं हैं, तो ऐसे में आपके द्वारा कुछ नेचुरल सी दिखने वाली ऐसी नकली लैशेस खरीदना, जो आपकी आँखों को एक जवाँ लुक दे सके, एक अच्छा विचार हो सकता है। एक ही तरह की नकली लैशेस पहनने की बजाय अलग-अलग लैशेस पहनने की कोशिश करें (अच्छी क्वालिटी की लैशेस ज्यादा महंगी आएंगी)।[६]
    • नकली लैशेस को अगर अच्छी तरह से यूज किया जाए, तो इन्हें दोबारा भी यूज किया जा सकता है। आपकी आइलैश के साथ में अगर भरपूर ग्लू न आया हो, तो आप इसे अलग से भी खरीद सकती हैं।
  15. How.com.vn हिन्द: Step 15 अपनी आइब्रोज़ को एक ढलान (घुमाव) दें:
    महिला की उम्र जैसे-जैसे बढ़ती जाती है, उनकी आइब्रोज़ पतली और यहाँ तक कि पूरी तरह से गायब सी हो जाती हैं। ऐसे में अपनी आइब्रोज़ को बेहतर बनाने के लिए किसी प्रोफेशनल की सलाह लेना, आपकी आँखों को जवाँ बनाने में मदद कर सकती है, ऐसा इसलिए क्योंकि वो आपकी ब्रो के घुमाव को और भी बेहतर बना सकते हैं, जो आपकी आँखों को घुसा हुआ सा नजर आने से बचा लेती है।[७]
    • आप चाहें तो अपनी आइब्रोज़ को खुद भी घुमाव दे सकती हैं और ज्यादा जवाँ आँखें बनाने के लिए उन्हें एक मोटा, भरा हुआ लुक भी दे सकती हैं। आपके बालों से भी एक या दो शेड डार्क आइब्रो पेंसिल और पाउडर का यूज करके, उन पतली आइब्रोज़ को एक कलर और शेप देने में मदद मिलेगी। एक मोटी बनाई हुई लाइन के बजाय, बालों को एक नेचुरल लुक देने के लिए पतले, हल्के स्ट्रोक का यूज करें।
  16. How.com.vn हिन्द: Step 16 अगर आपके मेकअप...
    अगर आपके मेकअप को दिन-भर लगे रहने के लिए कुछ एक्सट्रा पाउडर की जरूरत पड़ती है, जैसे कि मान लीजिए, कि आप एक गरम या नमी वाली जगह पर रहती हैं या फिर कहीं बाहर काम करती हैं, तो एक सेटिंग स्प्रे यूज कर लें: आपको इसमें एकदम भी नहीं भीग जाना है, लेकिन आपको इसे इतना जरूर लगाना है, ताकि ये अपना काम कर सके। इसे अपने चेहरे से 20-30cm दूर रखकर और इसे एक T शेप से शुरू करते हुए, बाद में X शेप में भी स्प्रे करने से आपका मेकअप सारा दिन टिका रह सकता है।

सलाह

  • याद रखें, कि ये सिर्फ मेकअप है और आप इसे आखिर में धो भी सकती हैं। इसके साथ खुश रहें! इसे एक फन आर्ट की तरह ही होना चाहिए, ताकि अगर आप इसे "परफेक्ट" न भी कर पाएँ या इस पेज पर दी हुई सारी गाइडलाइंस के विपरीत ही कुछ करना चाहें, तो भी आपको जरा सा भी स्ट्रेस न हो। ये आपका चेहरा है और आप इसके साथ क्या करना चाहती हैं, ये भी सिर्फ आपकी ही मर्जी है!
  • आप चाहें तो किसी एक ऐसे मेकअप आर्टिस्ट के साथ भी एक सेशन बुक कर सकती हैं, जो आपको और ज्यादा प्रोफेशनल और आपके सामने से सलाह दे सके। बहुत से प्रोफेशनल तो ऐसे लेशन भी ऑफर करते हैं, जिनमें वो आपके आधे चेहरे पर मेकअप करते हैं, फिर वो बाकी आधे पर उनकी ही तरह नकल करने के लिए आपको मौका देता हैं और इसके लिए आपको पॉइंटर देते हैं। बहुत से स्टोर्स पर आपके द्वारा सीखने के लिए दिये हुए फीस को आपके वहाँ से निकलते वक़्त, आपके लिए स्टोर क्रेडिट करके दे दिया जाता है, तो इसलिए अगर आप उस स्टोर से कुछ लेने वाली हैं, तो एक बार ये भी पता कर लें, कि आपको वहाँ से मेकअप लेशन भी मिलेगा या नहीं।
  • बस इस बात की पुष्टि कर लें, कि आप सही काम के लिए सही ब्रश का यूज ही कर रही हैं। आप अगर अपने हाँथ के आकार के ब्रश से अपनी आइलिड पर ब्लेंडिंग करने की कोशिश करेंगी, तो आप इस काम को और भी मुश्किल बनाते जाएँगी, ठीक ऐसा ही फाउंडेशन के लिए चुने जाने वाले के साथ होगा।
  • जब आप कहीं बाहर न जा रही हों, तो एक नई टेक्निक यूज करके देखें और उस लुक को अलग-अलग लाइट में चेक करके देख लें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,०१० बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०१० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?