कैसे आइलैश ग्लू निकालें (Remove Eyelash Glue)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

नकली लैशेस (False lashes), आपकी आइलैश को ज्यादा बड़ा और ज्यादा भरा-भरा बनाकर, आपके पूरे लुक में एक अलग तरह का चेंज ले आती हैं। उन्हें सही तरीके से लगाना सीखने के लिए बेशक काफी प्रैक्टिस की जरूरत पड़ती है, लेकिन आइलैश ग्लू को निकालना, ताकि आप आसानी से आपकी लैशेस निकाल सकें, कोई बहुत मुश्किल काम भी नहीं होता। इसके लिए ग्लू को घोलने के लिए सही प्रॉडक्ट्स या मेथड्स का इस्तेमाल करने की जरूरत होती है, ताकि वो आसानी से निकल आए। फिर चाहे आप मेकअप रिमूवर यूज करने का चुनें, आपके फेवरिट ऑइल या फिर स्टीम (भाप) यूज करने का चुनें, आप बस कुछ ही मिनट्स के अंदर ग्लू को लैश से बाहर निकाल सकेंगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

आइ मेकअप रिमूवर यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपकी नकली लैशेस...
    आपकी नकली लैशेस के लिए एक सही मेकअप रिमूवर फॉर्मूला चुनें: ऑइल-बेस्ड आइ मेकअप रिमूवर्स आमतौर पर लैश अधेसिव को तोड़ने में सबसे ज्यादा असरदार होते हैं। हालांकि, अगर आप आपकी लैशेस को दोबारा यूज करने का सोच रही हैं, तो ऐसे में एक ऑइल-फ्री फॉर्मूला चुनना ठीक रहता है। लैशेस पर रह गए ऑइल के अवशेष, आगे जाकर ग्लू के लिए लैश बैंड के ऊपर चिपक पाना मुश्किल बना सकते हैं।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आइलैश ग्लू निकालें (Remove Eyelash Glue)
    वैसे तो ज़्यादातर आइ मेकअप रिमूवर्स को इस तरह से डिजाइन किया जाता है, ताकि वो आपकी त्वचा पर जेंटल रहें, लेकिन कुछ आपको आँखों को इरिटेट भी कर सकते हैं। रिमूवर को आँखों में जाने से रोकने के लिए, बेहतर होगा अगर आप एक कॉटन स्वेब का यूज करें, ताकि आप उस जगह पर कोंसंट्रेट कर सकें, जहां ये जा रहा है। कॉटन को सेचुरेट करें, लेकिन इतना ध्यान रखें कि वो बहुत ज्यादा भी गीली नहीं है।[२]
    • कुछ मेकअप ब्रांड्स आइलैश ग्लू रिमूवर भी बेचती हैं, जिसे खासतौर पर अधेसिव को हटाने के लिए डिजाइन किया गया होता है। हालांकि, रेगुलर आइ मेकअप रिमूवर भी ग्लू निकाल सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आइलैश ग्लू निकालें (Remove Eyelash Glue)
    स्वेब को आपकी आइलिड पर लगे लैश बैंड के ऊपर रगड़ें: जब कॉटन रिमूवर में सेचुरेट होती हो, तब इसे आराम से उस किनार के ऊपर रगड़ें, जहां पर नकली लैशेस आपकी आइलिड के ऊपर बैठती है। ये उसे उन दोनों के बीच में अंदर तक जाने देगा और ग्लू लूज हो जाएगी।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 रिमूवर को कुछ समय के लिए आइलिड पर लगा रहने दें:
    रिमूवर को ग्लू को पूरा घोलने में थोड़ा समय लग सकता है। अधेसिव के इसके चिपचिपेपन को छोड़ने की पुष्टि करने के लिए, इसे 1 से 3 मिनट के लिए लैश बैंड पर लगा रहने दें।[४]
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आइलैश ग्लू निकालें (Remove Eyelash Glue)
    जैसे ही आपको आपकी नकली लैशेस आसानी से हिलना महसूस होने लगें, अपनी उंगली को सीधा अपनी आइलिड पर रखें। स्किन को जरा सा भी ढीला होने से बचने के लिए, उसे ऊपर खींचे और हल्का सा बाहर करें। फिर अपनी उँगलियों से या ट्वीजर्स से नकली लैश को पकड़ें और फिर आराम से उन्हें निकालकर अपनी ब्रो से नीचे और दूर ले जाएँ।[५]
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आइलैश ग्लू निकालें (Remove Eyelash Glue)
    अपनी लैशेस पर और अपने लैश बैंड पर एक बार फिर से एक और दूसरे स्वेब को रगड़ें: नकली लैशेस को निकालने के बाद भी, आपकी आइलिड पर और नकली लैश बैंड पर ग्लू के अवशेष बचे रह सकते हैं। मेकअप रिमूवर में अपने कॉटन स्वेब के एक और दूसरे सिरे को डुबोएँ और फिर बची हुई ग्लू को निकालने के लिए, उसे अपनी आइलिड पर और बैंड पर रगड़ लें।[६]
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आइलैश ग्लू निकालें (Remove Eyelash Glue)
    और आइ मेकअप रिमूवर लगाने के बाद, आप आपकी उँगलियों से बची हुई ग्लू को निकाल सकेंगे। अगर ये नहीं निकल रही है, तो फिर प्रोसेस को रिपीट करने के लिए और रिमूवर लगा लें।[७]
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आइलैश ग्लू निकालें (Remove Eyelash Glue)
    अपनी त्वचा पर लगे एक्सट्रा रिमूवर को साफ कर लें और अपने चेहरे को धो लें: बाद में ग्लू के निकालने के बाद भी, आइ मेकअप रिमूवर के अवशेष बचे रह सकते हैं। कॉटन पैड या मेकअप वाइप की मदद से एक्सट्रा को साफ कर लें और फिर अपने फेवरित फेशियल वॉश से अपनी त्वचा को पूरा साफ कर लें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ऑइल की मदद से ग्लू को निकालना (Dissolving the Glue with Oil)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आइलैश ग्लू निकालें (Remove Eyelash Glue)
    ऑइल अक्सर आइलैश ग्लू को निकालने में मदद करता है। आप नारियल, बादाम, एक्सट्रा वर्जिन या बेबी ऑइल का यूज कर सकती हैं। एक कॉटन बॉल को सेचुरेट करें, लेकिन ध्यान से उसे टपकने लायक भी गीला मत करें।
    • आप चाहें तो बॉल की जगह पर कॉटन स्वेब का यूज भी कर सकती हैं।
    • आइ मेकअप रिमूवर के मुक़ाबले ऑइल को ज्यादा जेंटल माना जाता है, इसलिए अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ये मेथड आपके लिए अच्छे से काम करेगी। साथ ही ऑइल बहुत मॉइस्चराइजिंग होता है, इसलिए अगर आपकी आँखों के आसपास की त्वचा बहुत ड्राय है, तो ये अच्छी तरह से काम करता है।
    • अगर आपकी त्वचा ऑइली है या फिर आपको मुहाँसे हुआ करते हैं, तो क्योंकि ऑइल आपके पोर्स को ब्लॉक कर देता है, इसलिए ऑइल रिमूवल आपके लिए शायद एक अच्छी मेथड नहीं होगी। इसकी वजह से ऑइली स्किन वाले लोगों को आँखों की सूजन या उभार (sties) होने की भी संभावना रहती है।
    • एक बात का ध्यान रखें कि ऑइल शायद आपकी लैश ग्लू को आगे जाकर लैश बैंड के साथ में चिपक पाना ज्यादा मुश्किल बना सकता है। अगर आप लैशेस को दोबारा इस्तेमाल करने का प्लान कर रही हैं, तो फिर आपको ग्लू निकालने के लिए किसी और दूसरी मेथड का इस्तेमाल करना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आइलैश ग्लू निकालें (Remove Eyelash Glue)
    कॉटन बॉल को लैश बैंड पर प्रैस करें और उसे कुछ समय के लिए वहाँ पर पकड़े रखें: ऑइल को ग्लू तक पहुँचने और उसे लूज करना शुरू करने देने के लिए, कॉटन बॉल को लैश बैंड के ऊपर लगाकर रखें। इसे अपनी लिड और बैंड की किनार के बीच में जितना ज्यादा हो सके, उतना करीब रखने की कोशिश करें। बॉल को 1 से 3 मिनट के लिए या फिर जब तक कि आपको ग्लू निकलती हुई महसूस होना शुरू न हो जाए, तब तक पकड़े रखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आइलैश ग्लू निकालें (Remove Eyelash Glue)
    जब आप लूज हुई ग्लू को खींचें, तब अपनी उँगलियों या फिर ट्वीजर्स की पेयर की मदद से नकली लैश के बाहरी कोने को आराम से पकड़कर खींचें। अपनी नेचुरल लैश को खींचने से बचने के लिए उन्हें बहुत सावधानी से आराम से निकालें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आइलैश ग्लू निकालें (Remove Eyelash Glue)
    बची हुई ग्लू को निकालने के लिए एक फ्रेश कॉटन बॉल का यूज करें: अगर आपकी आइलिड पर या फिर नकली लैश बैंड पर अभी भी ग्लू के अवशेष रह गए हैं, तो ऑइल में एक फ्रेश कॉटन बॉल को सेचुरेट कर लें। अधेसिव को निकालने के लिए अपनी लिड और/या बैंड के ऊपर कॉटन फेरें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आइलैश ग्लू निकालें (Remove Eyelash Glue)
    एक्सट्रा ऑइल को साफ कर लें और अपने चेहरे को धो लें: ग्लू निकालने के बाद भी उस हिस्से पर अभी भी थोड़ा ऑइल लगा रह सकता है। कॉटन पैड या बॉल का यूज करके उसे आराम से साफ कर दें। फिर, अपने चेहरे को एक नॉर्मल फेशियल क्लींजर से धोकर अच्छे से साफ कर लें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

ग्लू को स्टीम (भाप) देना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आइलैश ग्लू निकालें (Remove Eyelash Glue)
    एक हीट-सेफ बाउल में 3 से 4 कप (700 से 1000 ml) तक उबला पानी डाल लें। अगर आपके पास में एक फेशियल स्टीमर है, तो आप बाउल की जगह उसे यूज कर सकती हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आइलैश ग्लू निकालें (Remove Eyelash Glue)
    अपने सिर पर एक टॉवल डालें और अपने चेहरे को बाउल के ऊपर रखें: टॉवल भाप को रोक लेगी, ताकि ये लैश ग्लू को ढीला करने में मदद दे सके। हालांकि अपने चेहरे को पानी के बहुत ज्यादा भी करीब मत ले जाएँ, नहीं तो आप खुद को जला सकते हैं। इसे पानी से 18 इंच (46-cm) से ज्यादा करीब मत रखें।[८]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आइलैश ग्लू निकालें (Remove Eyelash Glue)
    लैश ग्लू को ढीला करने के लिए, आपको कुछ मिनट्स तक स्टीम लेना होगी। एक टाइमर सेट करने से आपको मदद मिलेगी, ताकि आप आपके चेहरे को बहुत ज्यादा भी देर तक भाप के सामने रखने से बच जाएँ।
    • ग्लू निकालने के लिए अपने चेहरे को भाप देने से एक और फायदे के रूप में आपके पोर्स भी साफ हो जाते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आइलैश ग्लू निकालें (Remove Eyelash Glue)
    जब भाप ग्लू को भरपूर ढीली कर दे, तब आराम से लैशेस को बाहर की तरफ से ऊपर उठाएँ और उन्हें निकाल लें। अगर आपकी लिड या लैश बैंड पर ग्लू के अवशेष रह गए हैं, तो अपनी उंगली की मदद से उसे आराम से रगड़कर निकाल लें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आइलैश ग्लू निकालें (Remove Eyelash Glue)
    अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और फिर बाद में एक मॉइस्चराइज़र लगा लें: लैश ग्लू को भाप से निकालने के बाद, आपके पोर्स खुल गए होंगे, इसलिए आपके लिए उन्हें एक बार फिर से बंद करना जरूरी होता है। अपने चेहरे को नॉर्मल जैसे धो लें, फिर ठंडे पानी के छींटे के साथ इसे पूरा करें। अपने चेहरे को एक टॉवल से थपथपाकर सुखा लें और अपनी त्वचा को बंद करने के लिए हमेशा की तरह मॉइस्चराइज़र लगा लें।[९]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 स्टीम मेथड को...
    स्टीम मेथड को हफ्ते में एक बार से ज्यादा यूज करने से बचें: अगर आप हफ्ते में कई दिन नकली लैश लगाया करती हैं, तो आपको उन्हें हर बार भाप से नहीं निकालना चाहिए। चेहरे को बार-बार भाप देने की वजह से रेडनेस, सेंसिटिविटी, और ब्रेकआउट्स (मुहाँसे) की संभावना रहती है। अपनी स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए भाप वाली मेथड के बीच में किसी दूसरी रिमूवल मेथड का यूज करें।[१०]

सलाह

  • अगर आप नकली लैश को दोबारा यूज करने का प्लान कर रही हैं, तो आपके लिए स्टोरेज में रखने के पहले, उन्हें बैंड के ऊपर से पुरानी लैश ग्लू को निकालना बहुत जरूरी होता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • आइ मेकअप रिमूवर
  • ऑइल, जैसे नारियल, बादाम, एक्सट्रा वर्जिन ऑलिव या बेबी ऑइल
  • कॉटन स्वेब्स या बॉल्स
  • उबलता पानी
  • हीटप्रूफ बाउल
  • टॉवल

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Tymia Yvette
सहयोगी लेखक द्वारा:
मेकअप और लैश आर्टिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Tymia Yvette. तमाया इवेट एक मेकअप और लैश आर्टिस्ट हैं, और बाल्टीमोर, मैरीलैंड में स्थित मेकअप आर्टिस्ट्री और लैश एक्सटेंशन कंपनी Tymia Yvette Beauty LLC की फाउंडर हैं, जो ग्राहकों को कस्टमाइज़ ब्यूटी सर्विस प्रदान करता है। MAC कॉस्मेटिक्स द्वारा प्रशिक्षित, तमाया के काम का उल्लेख the Bravo A-List Awards 2008, the BET Honors Award Show in 2011, 2012, और 2013, the Mercedes-Benz New York Fashion Week 2011, 2012, और 2013, और The White House Correspondent's Dinner in 2014 में किया गया है। उन्होंने 2010 से 2012 तक Betsy Royal Casting Agency और the Baltimore Raven's cheerleading squad के लिए मेकअप और लैश सर्विस भी प्रदान कर चूकी हैं। यह आर्टिकल १,९१५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९१५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?