कैसे आंशिक रूप से बंद हो चुकी इयर पियर्सिंग को खोलें (reopen a partially closed ear piercing hole)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपने लुक को बदलने या एसेसराइज़ करने का एक बड़िया तरीका इयरिंग्स पहनना होता है, लेकिन यदि आप पियर्सिंग के हील होने से पहले ही बीच-बीच में इयरिंग्स उतार देती हैं, तो आपकी पियर्सिंग बंद भी हो जाती है | जरूरत पड़ने पर कुछ परिस्थितियों में प्रोफेशनल्स आपकी मदद कर सकते हैं, पर पियर्सिंग के छेद को घर पर खोलना भी संभव है, यदि आप स्वच्छता का ध्यान रखें, धैर्य से काम लें और दर्द और संक्रमण होने से बचने के लिए सावधानी रखें | सही तैयारी और धैर्य के साथ आप बड़े ही सुरक्षित तरीके से अपने इयरिंग होल को पुनः खोल सकती हैं और दोबारा इयरिंग्स पहनने का आनंद ले सकती हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

आस-पास की जगह को स्टेरीलाइज्ड करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इयरलोब की त्वचा को नरम करें:
    अपने इयरलोब के होल को वापिस खोलने के पहले, आप वहाँ की त्वचा को मुलायम करने के लिए एक कपड़े से गरम सेक दें या गुनगुने पानी से नहाएँ | इससे होल दोबारा खोलना आसान हो जाएगा |[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने हाथों को...
    अपने हाथों को धोकर लेटेक्स या डिस्पोज़ेबल ग्लव्ज पहनें: हाथों से किसी प्रकार के कीटाणु, धूल और गंदगी को साफ करने के लिए उन्हें एंटीबेक्टीरियल साबुन और गुनगुने पानी से कम से कम 30 सेकंड तक अच्छे से धोएँ | हाथों को धोने और उन्हें पूरी तरह सुखा लेने के बाद रबर के ग्लव्ज पहन लें | ऐसा करने से आप इयरिंग के होल में बैक्टीरिया का संक्रमण होने से बचा लेंगी |.[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इयरिंग्स को रबिंग एल्कोहल से कीटाणुरहित करें:
    साधारणतः अइसोप्रोफ़ाइल एल्कोहल को ही रबिंग एल्कोहल कहा जाता है, जो कि आपको लोकल ग्रोसरी स्टोर से या मेडिकल स्टोर से मिल जाएगा | यह बहुत तेज कीटाणुनाशक होता है और सरफेस पर होने वाले बैक्टीरिया, फंगी और वाइरस का खात्मा करने में काफी हद तक सक्षम है | अब आप एक कॉटन का टुकड़ा लें और उसे रबिंग एल्कोहल में डुबाएँ और अपने दोनों इयरिंग्स को उनकी पतली डंडी और पेंच समेत साफ कर लें | आप इन इयरिंग्स को अपने कानों का छेद खोलने के लिए यूज करेंगे | इसलिए किसी साफ जगह पर इन्हें सूखने के लिये रख दें |
    • यदि आपको एलर्जी है तो फिर रिएक्शन से बचने के लिए स्टेरीलाइज सिल्वर या हाइपोएलर्जेनिक इयरिंगस ही पहनें |[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इयरलोब को साफ करें:
    इयरलोब को साफ करने के लिए दूसरा कॉटन स्वाब लें और उसे रबिंग एल्कोहल में डुबाकर इयरलोब को साफ कर लें | सुनिश्चित करें कि इयरलोब आगे और पीछे तरफ से साफ हो गयी है और इयरिंग होल की ओपनिंग को भी ध्यान से साफ कर लें |
विधि 2
विधि 2 का 3:

हाथों से ही इयरिंग होल को खोलें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इयरलोब के पीछे तरफ हाथ लगाकर देखें:
    पियर्सिंग वाली जगह पर हाथ से छूने पर आपको एक चोटी-सी गठान महसूस होगी | यह गठान मृत त्वचा के कारण बन जाती है, जब आपकी पियर्सिंग का घाव भर रहा होता है उस समय मृत त्वचा छेद के अंदर भर कर उसे बंद कर देती है |
    • यदि छेद पूरी तरह से भरकर बंद हो चुका हो, तो आपको किसी प्रोफेशनल की मदद से दोबारा अपने कानों को छिदवाना पड़ेगा | यह भी ध्यान रखें कि हीलिंग होने में सबको अलग-अलग समय लगता है | हो सकता है आपने काफी सालों तक इयरिंग्स नहीं पहनें और उसका होल बंद हो गया है, लेकिन फिर भी आप उसे घर पर ही खोलने का प्रयास कर रही हैं या फिर महीनों बाद आपकी पियर्सिंग बंद हो गयी है | [४]
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Karissa Sanford

    Karissa Sanford

    बॉडी पियरसिंग स्पेशलिस्ट
    कैरिसा सैनफ़ोर्ड Make Me Holey Body Piercing, सैन फ्रान्सिस्को बे एरिया स्थित एक पियरसिंग स्टुडियो, जिसकी विशेषता सुरक्षित और मित्रवत (friendly) बॉडी पियरसिंग है, की सह-मालिक हैं। कैरिसा का 10 वर्ष से अधिक का पियरसिंग अनुभव है और वह Association of Professional Piercers (APP) की सदस्य हैं।
    How.com.vn हिन्द: Karissa Sanford
    Karissa Sanford
    बॉडी पियरसिंग स्पेशलिस्ट

    आपकी पियर्सिंग का होल सिकुड़ गया हो और वह पूरी तरह बंद नहीं हुआ हो ज्वेलरी नहीं पहनने के कारण पियर्सिंग सिकुड़ कर मुंद जाती है पूरी तरह से बंद नहीं होती है । जब आप ज्वेलरी निकाल लेती हैं तब होल पूरी तरह से हील हो जाता है, पर उसके पूरी तरह से बंद होने के चांस कम होते हैं । इसलिए आंशिक रूप से बंद या सिकुड़कर बंद हुये होल को खोलने के लिए आप किसी अच्छी पियर्सिंग शॉप पर जाएँ और प्रोफेशनल पियर्सर की मदद लें ।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इयरलोब में चिकनाई लगाएँ:
    चिपकी हुई पियर्सिंग को दूर करने के लिए इयरलोब में पेट्रोलियम जेली या एंटीबायोटिक ओइनमेंट लगाएँ और उसे नरम करें |[५] अपनी उँगलियों से इयरलोब में धीरे-धीरे चिकनाई लगाएँ | उसे हल्के हाथ से मलने से वहाँ की जगह गरम होकर मुलायम हो जाती है |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इयरिंग के होल को स्ट्रेच करें:
    अपनी उँगलियों के द्वारा धीरे-से इयरलोब को पकड़ें और विपरीत दिशा में धीरे से खींचें | इससे इयरिंग होल को खोलने में मदद मिलेगी |[६] इससे कुछ चिकनाई होल के अंदर भी चली जाती है | लोब को खींचते समय बहुत ज्यादा ज़ोर न लगाएँ |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 लुबिकेंट लगाकर इयरिंग्स को कीटाणुरहित करें:
    इयरिंग्स की डंडी में पेट्रोलियम जेली या एंटीबायोटिक ओइनमेंट की पतली परत लगाकर उसे कीटाणुरहित कर लें | ध्यान रखें कि चिकनाई लगाते समय यह इयरिंग्स के आगे न लग पाये, इससे आपको इयरिंग पकड़ने में कोई दिक्कत नहीं होगी |
    • पतली डंडी वाले इयरिंग्स ही यूज करें | क्योंकि लगभग बंद हो चुकी पियर्सिंग के होल को खोलने के लिए मोटी डंडी वाले इयरिंग्स उसमें जा नहीं पाएंगे | इन्हें जबरन लोब में डालने से आपको दर्द, ब्लीडिंग हो सकती है और वहाँ की त्वचा फट भी सकती है |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पियर्सिंग के होल में इयरिंग डालें:
    दर्पण में देखकर एक हाथ से इयरिंग को छेद के सामने तरफ से अंदर डालें | दूसरे हाथ से इयरलोब को पकड़ लें | फिर अंगूठे से हल्के दबाव के साथ पियर्सिंग के होल को पीछे से दबाएँ, जहां पर मृत त्वचा की गांठ पड़ी हुई है |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पियर्सिंग के होल को थोड़ा घुमायें:
    होल के आगे तरफ से इयरिंग को धीरे-धीरे घुमायें | आपको थोड़ी देर तक इयरिंग को ऐसे ही घोल-घोल घुमाना पड़ेगा, जब तक आपको उसका सही एंगल नहीं मिल जाता, जैसे ही छेद सही दिशा में मिल जाए इयरिंग की डंडी को होल के अंदर दबाकर पीछे से बाहर निकाल दें |[७] अपने अंगूठे को इयरलोब के पीछे तरफ रखें ताकि आपको इयरिंग की डंडी बाहर निकलने की सही दिशा पता चल सके |
    • यदि आपको दर्द होने लगे तो दोबारा प्रयास करने के पहले इयरलोब में बर्फ लगाकर उसे सुन्न कर लें |[८] यदि आपको इस काम को करते समय दर्द होता ही रहे और कम न हो तो फिर आप किसी प्रोफेशनल की मदद लें |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 होल के खुल जाने पर इयरिंग को घुमायें:
    आपको पियर्सिंग के होल का सही एंगज मिल जाता है तो आप इयरिंग को धीरे-धीरे घुमाती रहें, पर बहुत ज्यादा ज़ोर न लगाएँ |[९] जब पियर्सिंग होल आंशिक रूप से खुला हो और इयर तथा इयरिंग की डंडी भी अच्छी तरह से लुबिकेंट हो, तो इयरिंग आसानी से होल के अंदर चला जाना चाहिए |
    • यदि आपको इयरिंग को घुमाने में मुश्किल हो रही हो, तो रुक जाएँ और इयरिंग को दोबारा बड़े आराम से दूसरे एंगल से डालने का प्रयास करें |
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 इयरिंग को अंदर दबाएँ:
    होल को खोलने के लिए इयरिंग को अच्छी से घुमाने के बाद, आप उसकी डंडी को धीरे से दबा दें | इयरिंग में पीछे तरफ उसका पेंच लगा दें |
    • इयरिंग को डालने में ज़ोर-जबर्दस्ती न करें | इससे उस जगह पर कट-फट सकता है या संक्रमण हो सकता है |
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 इयरिंग दोबारा पहनने के बाद संक्रमण से बचें:
    जब आप इयरिंग पहन चुकें तब संक्रमण और खुजली या जलन न हो पाये इसलिए इयरलोब को सावधानीपूर्वक गरम पानी और एंटीबैक्टीरियल साबुन से अच्छी तरह धो लें | अपने हाथों को इयरलोब से दूर रखना बहुत जरूरी है क्योंकि पियर्सिंग हील हो रही है और उसमें बैक्टीरिया घुस सकते हैं | जब तक वह अच्छे से हील नहीं हो जाती तब तक आप हेयर प्रोडक्ट्स और मेकअप न लगाएँ |[१०]
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 प्रोफेशनल को मदद लें:
    इयरिंग होल को दोबारा खोलने में यदि सही सतर्कता नहीं रखी गयी और साफ-सफाई का सही ध्यान नहीं रखा गया तो इससे वहाँ की नसों को नुकसान हो सकता है और खून बह सकता है तथा संक्रमण भी फैल सकता है | यदि आपको भी दर्द हो या पियर्सिंग को दोबारा खोलने में असफल हों, तो आप बार-बार प्रयास न करें |.[११] इस बार में अपने डॉक्टर या पियर्सिंग पार्लर या स्टोर में प्रोफेशनल पियर्सर से बात करें, वे इस काम को करने में माहिर होते हैं और स्टेरीलाइज सामग्री का ध्यान रखकर आपके इयरिंग होल को दोबारा खोल देते हैं |
विधि 3
विधि 3 का 3:

पियर्सिंग की सही देखभाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इयरिंग्स को कुछ सप्ताह तक पहने रहें:
    आपकी पियर्सिंग दोबारा खुल जाने के बाद कम से कम 6 सप्ताह तक अपने कानों में छोटे साइज के इयरिंग्स पहन कर रखें | अब यदि आप बाद में इयरिंग्स उतार भी दें तो इतने समय बाद पियर्सिंग का होल बढ़ा हो जाएगा |[१२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने कानों को साबुन से धोएँ:
    अपने कानों की नियमित सफाई के लिए प्रत्येक सुबह या शाम का समय निश्चित कर लें | अपने हाथों को एंटीबैक्टीरियल साबुन से धोएँ, उसके बाद गरम पानी और साबुन से इयरलोब को धोएँ | इससे आपकी इयरलोब भी साफ रहेगी और आप संक्रमण के खतरे से भी बची रहेंगी |[१३]
    • रबिंग एल्कोहल से रोज दो बार इयरलोब की सफाई करने से उसमें पपड़ी भी नहीं जम पाएगी | इसके लिए आप रबिंग एल्कोहल को एक रुई के फाये में लगाकर पियर्सिंग में लगाएँ |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इयरिंग्स को रोज घुमायें:
    हाथों को स्वच्छ कर के इयरिंग्स को धीरे से पहकें और घुमा दें | पियर्सिंग दोबारा बंद न हो पाये इस लिए अपने इयरिंग्स को रोज घुमाती रहें |[१४]

सलाह

  • यदि आप इयरिंग को होल में आगे तरफ से नहीं डाल पा रहीं हैं, तो उसे इयरलोब के पीछे से धीरे-धीरे डालने का प्रयास करें |

चेतावनी

  • यदि आपकी पियर्सिंग में बहुत ज्यादा लालिमा, सूजन या इयरलोब में दर्द हो, तो डॉक्टर के पास जाएँ |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पतली डंडी वाले इयरिंग्स
  • एंटीबैक्टीरियल साबुन
  • हाथ साफ हों
  • रबर ग्लव्ज
  • रबिंग एल्कोहल
  • रुई का फाहा या स्वाब
  • पेट्रोलियम जेली
  • एंटीबायोटिक ओइनमेंट

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Karissa Sanford
सहयोगी लेखक द्वारा:
बॉडी पियरसिंग स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Karissa Sanford. कैरिसा सैनफ़ोर्ड Make Me Holey Body Piercing, सैन फ्रान्सिस्को बे एरिया स्थित एक पियरसिंग स्टुडियो, जिसकी विशेषता सुरक्षित और मित्रवत (friendly) बॉडी पियरसिंग है, की सह-मालिक हैं। कैरिसा का 10 वर्ष से अधिक का पियरसिंग अनुभव है और वह Association of Professional Piercers (APP) की सदस्य हैं। यह आर्टिकल १,८९२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८९२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?