कैसे अपने शूज की फिसलन को कम करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

नए जूते या चप्पल, विशेषकर जिनकी सोल (sole) प्लास्टिक या लैदर की हो, और वह फिसलने वाली हो, तो वह हमें निराश कर सकती है, इसी प्रकार पुराने जूते जिन्हें हमने खूब पहन लिया है और वे घिस चुके हैं, फिसलने पर वे भी बड़ा परेशान कर देते हैं | यह बात जितनी छोटी लगती है, दरअसल उतनी है नहीं | जूतों के फिसलने की समस्या वास्तव में लोगों को घायल करने की एक बड़ी वजह है | यूएस (US) में हर साल एक मिलियन से भी ज्यादा लोगों को फिसलने के कारण चोटें लगती हैं |[१] हालाँकि, इस कारण आपको अपने स्लिपरी शूज (slippery shoes) को फेंकने की जरूरत नहीं है: बस कुछ सिम्पल तरीकों, और बहुत ही सस्ते उपायों से आप अपने शूज की ग्रिप को बड़ी आसानी से वापिस ठीक कर लेंगे!

विधि 1
विधि 1 का 3:

न्यू सोल वाले शूज पहनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 खुरदुरे सरफेस पर पैर घिसटकर चलें:
    यदि आपके न्यू शूज हैं, तो इसके स्लिपरी होने के ज्यादा चांस हैं, क्योंकि इनकी सोल स्मूथ है और आपने अभी इन्हें पहना भी नहीं है | जब आप अपने शूज पहन लेते हैं तो घिसटकर चलें, जिससे इनकी सोल और किनारे नरम होकर थोड़ी ग्रिप बना लेते हैं | इसलिए घिसने के कारण शूज फ्लोर के साथ अच्छी पकड़ बना लेते हैं | आपने ध्यान दिया होगा कि घर्षण के कारण शूज को पहनने से उसकी सोल की ग्रिप मजबूत हो जाती है |
    • यह करने के लिए एक खुरदुरी जमीन पर चलें, जैसे कि:
      • कांक्रीट (खुरदुरा ज्यादा सही है)
      • गिट्टी (gravel)
      • पत्थर, चट्टानें इत्यादि
      • मेटल की बनावटी जालियाँ, खुरदुरे रास्ते इत्यादि
    • यदि आपको बुरा न लगे, तो अपने शूज को उतारकर अपने हाथों में पकड़ें और उनकी सोल को जमीन पर रगड़ें |
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने शूज की फिसलन को कम करें
    क्या आप ऐसी स्थिति में नहीं हैं कि शूज की सोल को आसानी से खुरदुरे सरफेस पर घिस पाएँ? आप चिंतित हैं? और सोल के अपने आप घिसने का इंतजार करेंगे, या उन्हें पहनकर गिर भी सकते हैं | तो आप एक अपघर्षक जैसे सैंडपेपर से अपने शूज की सोल के चिकने भाग को रगड़ें, जब तक उसकी सोल सतह को अच्छे से छूने नहीं लगती और वह खुरदुरी नहीं होती |
    • इसके लिये एक ज्यादा दानेदार सैंडपेपर ज्यादा सही रहेगा, पतला और कम दानेदार सैंडपेपर भी इसके लिए काम आ जाएगा | यदि आप 50-ग्रिट का पेपर लें तो अच्छा है |
    • यह ध्यान रखें कि सैंडपेपर रगड़ने का काम सभी प्रकार की सोल पर काम नहीं करता, खासतौर पर जो सोल नेचुरल चीजों से बने हों, जिनकी बनावट कार्डबोर्ड के समान हो (जैसे किसी सेंडिल और फ्लैट्स की सोल) |[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने शूज की फिसलन को कम करें
    यदि आपके पास सैंडपेपर नहीं है, तो नैल फाइलर या इसी के जैसा कोई और टूल भी सही रहेगा | इसको सैंडपेपर के समान ही उपयोग करना है, सोल के स्मूथ, सीधे भाग को रगड़ें, जब तक वह सरफेस के जुड़कर अच्छी पकड़ नहीं बना लेता |
    • मेटल के फाइलर आमतौर पर इस काम को करने के लिए ज्यादा चलने वाले और अच्छे होते हैं, हालाँकि सिम्पल एमरी बोर्ड (emery board) भी इसमें काम आ सकते हैं | सैंडपेपर के जैसे ही नैलफाइलर भी आपके काम के लिए बढ़िया हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने शूज पहनें और उनकी सोल घिसने का इंतजार करें:
    अपने शूज की सोल को ठीक करने का एक आसान तरीका है कि आप उसे ज्यादा से ज्यादा पहनें | कुछ दिनों या सप्ताहों बाद (आपके पहनने पर निर्भर करता है) आपको चलने में पता चल जाएगा और इससे आपकी सोल की फिसलन ठीक होना चाहिए |
    • यदि आप इस मेथड को अपना रहे हैं, तो आपको यह ख्याल रखना होगा, कि आप कोई ऐसी जगह जा रहे हैं जहाँ आपने स्लिप होने के चांस हैं (जैसे कि डांस करने या बारिश में घूमने, या कहीं और) तो आप दूसरे शूज पहनकर जाएँ | आपको अपने न्यू शूज को पहनने लायक बनाने के चक्कर में खुद को चोट पहुंचाने का जोखिम उठाने की जरूरत नहीं है |
विधि 2
विधि 2 का 3:

ग्रिप बनाने वाले प्रोडक्ट उपयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने शूज की फिसलन को कम करें
    यदि आपके पुराने शूज के कारण फिसलन की समस्या हो रही है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपने उन्हें ज्यादा पहना नहीं है, बल्कि उन्हें ज्यादा पहनने के कारण हो रही है | ऐसे मामलों में, शूज के बॉटम में ऐसा मटेरियल लगाने के बारे में विचार करें, जिससे उसकी ग्रिप अच्छी बने | इसके लिए सबसे बढ़िया और प्रोफेशनल तरीका यह है कि आप शूज के सोल में विशेष तौर पर डिजाइन किए गए शू पैड्स लगाएँ |
    • इस प्रकार के पैड्स शूज की सोल में एक ग्लू के द्वारा चिपक जाते हैं | कुछ लोगों ने यह शिकायत की है कि यह पैड्स चिपचिपे से लगते हैं और निकलने के बाद भी वह चिपचिपाते रहते हैं |
    • बहुत सारे बड़े-बड़े और महंगे शूज स्टोर पर ये पैड्स बहुत ही सस्ते दामों में मिल जाते हैं, और सामान्यतः इनका एक सेट लगभग 750 रुपये में मिल जाता है |[३]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने शूज की फिसलन को कम करें
    विकल्प के रूप में आप कोटिंग (coating) के लिए स्प्रे खरीदें: चिपकाने वाले पैड्स के साथ ही आप कोटिंग के लिए स्प्रे भी खरीदें, शूज के सोल की ग्रिप को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए, बहुत सारे स्प्रे प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं | ये स्प्रे प्रोडक्ट्स आपको “ट्रेक्शन स्प्रे” या “ग्रिप स्प्रे” के नाम से मिल जाएंगे, और इनकी अलग-अलग क्वालिटी हो सकती हैं, इसलिए आप इन्हें खरीदने से पहले अपने दुकानदार से पूछें या फिर दूसरे ग्राहकों से इसके विषय में विचार भी जान लें |
    • आमतौर पर ट्रेक्शन स्प्रे वहीं बेचे जाते हैं, जहाँ पर ग्रिप पैड्स बिकते हैं, बस ये जरा से महँगे होते हैं, लगभग 750-1500 रुपये तक आ जाते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने शूज की फिसलन को कम करें
    क्या आप ट्रेक्शन स्प्रे (traction spry) खरीदने में पैसे बर्बाद नहीं करना चाहते हैं? इसके बदले में आपके घर में ऐसे बहुत-से प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जो आपका काम आसान कर सकते हैं | हालाँकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि जैसे प्रोफेशनल प्रोडक्ट्स उपयोगी होते हैं, घरेलू चीजें आपको उतना सही परिणाम दें, यह पक्का को सोल्स को थोड़ा चिपचिपा बनाने के लिए उस पर स्प्रे करें (विशेषकर स्मूथ बॉटम वाले शूज पर) | हेयरस्प्रे को लगभग आधा मिनिट तक स्प्रे करें और जैसे ही यह सूखता है, इसे थोड़ा चिपचिपा हो जाने दें उसके बाद ही शूज पहनें |
    • यह ध्यान में रखें कि यह स्प्रे अस्थायी है और इसे दोबारा लगाना पड़ेगा | इसके अलावा यह भीगने से या बारिश के मौसम में निकल जाता है |[४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पफ पेंट (puff paint) का उपयोग करें:
    पफ पेंट (जिसे “डाइमेंशनल फेब्रिक” पेंट भी कहते हैं) एक प्रकार का पेंट है, जो बच्चों के टी–शर्ट्स पर डिजाइन बनाने के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रोडक्ट है | जब पफ पेंट सूख जाता है, तो यह कुछ हद तक खुरदुरा हो जाता है, इसलिए यह शूज के सोल पर ग्रिप बनाने के लिए एक अच्छा विकल्प है | इसे सोल पर सरल तरीके से एक पतली परत में लगाएँ और कुछ घंटों के लिए सूखने दें, और फिर देखें कि वह सही तरीके से काम कर रहा है |
    • पफ पेंट हेयरस्प्रे से ज्यादा देर तक लगा रहता है, ज्यादा असरदार बनाने के लिए इसे कभी-कभी थोड़ा लगाते रहें |
    • यदि आपके पास ज्यादा समय है, तो अपने शूज पर भी पेंट से डिजाइन बनाएँ, यह आपके शूज को सुंदर दिखाने के साथ ही आपकी रचनात्मकता को भी प्रदर्शित करता है |
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने शूज की फिसलन को कम करें
    आपके शूज की सोल में पकड़ बनाने का एक सिम्पल और आखिरी तरीका यह है कि उसकी सोल में मास्किंग टेप के कुछ टुकड़े चिपका दिये जाएँ | इसको ज्यादा सही तरीके से असरदार बनाने के लिए उसकी सोल के चौड़े और समतल हिस्से में आप टेप को “X” के शेप में चिपका दें |
    • सतर्क रहें, कि टेप के ग्लू की क्वालिटी के कारण वह ढीला हो सकता है, और आपको ज्यादा मास्किंग टेप लगाने की जरूरत पड़ सकती है |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बहुत अच्छी क्वालिटी...
    बहुत अच्छी क्वालिटी के शूज को मोची से सुधरवाने की सोचें: यदि आपके पास ऐसे शूज हैं, जो बहुत ज्यादा महँगे हैं और आपको बहुत ज्यादा प्रिय भी हैं, और आप ऊपर दिये गए सभी तरीके नहीं आजमाना चाहते हैं, तो इन्हें कोई प्रोफेशनल मोची या जूते ठीक करने वाले के पास ले जाएँ | मोची आपके शूज की सोल में कुछ लगाकर या उसे बदलकर ठीक कर देगा |
    • ध्यान रखें, कि कभी-कभी मोची इन कामों का बहुत पैसा लेते हैं | यह आपके शूज की क्वालिटी और उसमें करवाने वाले काम पर निर्भर है कि वे कितने महँगे हैं, और उनमें कितना ज्यादा काम होना है, वैसे एक जोड़ी शूज लगभग 100 डॉलर (7500 रुपये) में ठीक हो सकते हैं |[५]
विधि 3
विधि 3 का 3:

जानिए, क्या नहीं करना चाहिए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुधारे हुये शूज को पहनकर जाने से पहले चैक कर लें:
    बहुत-सी नौकरियों (विशेषकर रेस्टोरेंट्स की जॉब) में यह नियम होते हैं कि वहाँ के वर्कर्स को नॉन-स्लिप शूज ही पहनने जरूरी है | यदि आपके जॉब में भी ऐसे नियम हैं, तो आपने जो शूज ऊपर दिये तरीकों से सुधारे हैं उन्हें नहीं पहन जाएँ, या फिर उन्हें चैक करने के बाद अपने इम्प्लोयर (employer) से पूछ कर पहनें | वरना यह आपकी जॉब के नियमों के विरुद्ध होता है | सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि इसके कारण फिसलकर आपको चोट भी लग सकती है, इसलिए आपको जॉब में नॉन-स्लिप शूज पहनने के नियम बनाए जाते हैं |
    • जब आपको संदेह है, तो नॉन-स्लिप (non-slip) शूज खरीद लाएँ | ध्यान दें कि अधिकतर नॉन-स्लिप शूज में उनके ग्रिप को नापने के लिए एक स्केल होता है जिसे “कोफिशिएंट ऑफ फ्रिक्शन” (CoF) कहते हैं | बहुत-सी जॉब्स का नियम है कि उनके यहाँ नॉन-स्लिप शूज का सीओएफ लगभग 0.5-0.7 आदर्श रूप में (आपकी जॉब के इस नियम के बारे में अपने इम्प्लोयर से जानें) यह नियम सही और जरूरी है |[६]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने शूज की फिसलन को कम करें
    अपने शूज जाँचे बिना उन्हें कहीं बाहर पहनकर नहीं जाएँ: यदि आप सोल को सुधारने के बाद पहली बार उन्हें पहन रहें हैं, तो उन्हें आप जब तक अच्छी तरह चैक नहीं कर लेते, खुद को जोखिम वाली स्थिति में डालने की जरूरत नहीं है | इसके लिए आप थोड़े समय अपने घर के आस-पास शूज पहनकर घूमें या अपनी कॉलोनी में थोड़ा टहलकर देखें कि आपका तरीका सही काम किया है या नहीं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्प्रे और चिपकाने...
    स्प्रे और चिपकाने वाले ग्लू या टेप आपके शूज के मटेरियल के लिए नुकसानदायक हैं इन्हें उपयोग न करें: यदि आपके शूज लैदर के हैं, और आप उन्हें ठीक कर रहे हैं, तो यह सभी मेथड प्रयोग करने के पहले एक बार शूज की पैकिंग को भी जरूर चैक कर लें | यह इतनी बड़ी परेशानी नहीं है, लेकिन कभी-कभी कुछ प्रोडक्ट का मटेरियल खराब हो सकता है या उसका कलर भी उड़ सकता है, इसलिए यह प्रयोग उन पर बुरा असर डालेंगे |
    • उदाहरण के लिए, हेयरस्प्रे के रसायन कुछ प्रकार के लेदर को खराब कर देते हैं, इसका मतलब यह है कि लेदर के शूज की स्लिपरी सोल को सुधारने में आपको हेयरस्प्रे करते समय विशेष ध्यान देने की जरूरत है |[७]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 यदि ज्यादा गंभीर...
    यदि ज्यादा गंभीर समस्या है, तो आप नए शूज ले सकते हैं: इस आर्टिकल की मेथड एकदम सही नहीं हैं और यह बहुत ज्यादा स्लिपरी शूज के लिए काम नहीं आएँगी | जिन शूज की ग्रिप पूरी तरह से खराब हो गयी है, उनको अलग करना आपके लिए आसान नहीं होगा, लेकिन बहुत अधिक स्लिपरी सोल होने से, या इसकी वजह से गिर कर चोट लगाने से बेहतर है कि आप उन्हें अलग कर दें | यदि आपके शूज की सोल भी स्थिति भी बदतर हो गयी है, तो उन्हें पहनना बंद कर दें और नए शूज ले आयें |
    • यदि आपके शूज थोड़ी ठीक स्थिति में हैं, लेकिन कहीं बाहर पहनने के लिए उनकी सोल स्लिपरी है, तो आप उन्हें किसी को दान कर दें | इससे आप उन्हें उपयोग नहीं कर सकते, पर वे किसी जरूरतमन्द के काम आ सकते हैं |
    • पेडी-एग (pedi-egg) प्रोडक्ट्स ट्राइ करें और शूज की सोल्स को तेजी से रगड़ें |

सलाह

  • यदि आपको अपने शूज के अंदर भी फिसलन लगती है, तो यह पैरों के पसीजने के कारण हो सकती है | आपके पैर अंदर की तरफ हिलते रहते हैं, जिससे यह पसीजते हैं, और उनके घर्षण से गर्मी पैदा हो जाती है, जिससे ये और ज्यादा पसीजते हैं, और फिसलते हैं | होजरी और दूसरे चिकने मटेरियल के मोजे पसीने को नहीं सोखते हैं, इसलिए कॉटन के मोजे पहनें |

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Rio Jongsae Kim
सहयोगी लेखक द्वारा:
डिजाइनर शू एंड बैग केयर स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Rio Jongsae Kim. रियो जोंगसे किम एक डिजाइनर शू एंड बैग रिपेयर स्पेशलिस्ट और वैंकूवर, बीसी, कनाडा में स्थित Kim’s Shoe & Bag Repair के मालिक हैं। 40 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, Rio and Kim’s Shoe & Bag Repair जूते, हैंडबैग और एक्सेसरीज़ सहित चमड़े और लग्जरी चीजों की मरम्मत और पुनर्निर्माण में माहिर हैं। क्वालिटी रिपेयर और रिस्टोरेशन के प्रति रियो के अनुभव और डेडिकेशन ने उनके काम को Yahoo, Insider और MSN पर प्रदर्शित किया है। यह आर्टिकल १,९८८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९८८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?