कैसे अपने किरदारों के लिए कुछ अनूठे नामों की तलाश करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप अपनी कहानी में एक ही तरह के नामों का इस्तेमाल करते-करते थक चुके हैं? क्या आपको यही लगता है कि अपनी कहानी को रोचक बनाने के लिए, आपको एक ही तरह के नामों का इस्तेमाल करना चाहिए? ऐसा नहीं है, बल्कि नए-नए और अलग नाम का इस्तेमाल करते हुए भी आप अपनी कहानी को रोचक बना सकते हैं। और यहाँ पर ऐसे बहुत सारे तरीके मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप कुछ रोचक और अनूठे नाम बना सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अनूठे नाम बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 किसी के पहले...
    किसी के पहले नाम को आखिरी नाम की तरह इस्तेमाल करें: पहला और आखिरी नाम सच में बहुत अलग तरह का होता है, लेकिन पहले और आखिरी नाम के इस रिवाज को तोड़ते हुए, एक नए नाम वाला आपका किरदार सच में बहुत अलग लगने लगेगा।
    • उदाहरण के लिए: प्रसाद चेतन, कुमार दिलीप, निगम मंगल।
    • यह बेहद छोटा दृष्टिकोण है और इसका इस्तेमाल करके आप अपनी कहानी को एक अलग ही अर्थ दे सकते हैं और ये जरा हटके भी लगेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कुछ आकस्मिक स्थानों पर नाम की तलाश करें:
    टीवी शो या मूवी देखें; यहाँ पर आपको ना जाने कितने ही अनोखे नाम और अलग तरह के नाम का मिश्रण देखने को मिल सकता है। जब आप शहर में कहीं घूमने जाएँ, पैदल हों, या बाइक पर हों या फिर कार पर हों, शहरों के नाम को को ध्यान में रखते जाएँ। आप चाहें तो कुछ दूर के शहरों, अपने आसपास मौजूद कुछ अनोखे पौधों या अनोखी चीज़ों के नाम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • अब जबकि ये एक व्यापक दृष्टिकोण है, तो इसका इस्तेमाल भी व्यापक रूप से पुरुषों या महिलाओं दोनों के ही लिए किया जा सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 किसी किताब से कोई बहुत ही असाधारण सा नाम चुनें:
    आप चाहें तो एक फोन बुक या बेबी बुक या फिर किसी नेम बुक को भी देख सकते हैं। और खासकर एक बेबी बुक में बहुत सारे अलग-अलग तरह के नाम, कुछ बहुत ही असाधारण और अलग-अलग स्पेलिंग के साथ में बहुत सारे नाम पाए जाते हैं।
    • उदाहरण के लिए: आख्या, आहलाद, मलय, हरगुन, हिमाद्री, चेतक या चरणप्रीत।
    • यदि आप चाहते हैं कि आपका किरदार नाम और किरदार दोनों ही रूप से बेहद प्रेरणादायी हो, तो इसके लिए लाइब्रेरी जाकर कुछ पौराणिक किताबों को देखें; हालाँकि जब तक कि आप कुछ बेहद बड़ा या जाना पहचाना ना चाहते हों (जैसे कि, कर्ण), तब तक अपने कदम रामायण या महाभारत जैसे पुराणों की ओर बिल्कुल भी ना बढाएं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कुछ अन्य शब्दों से भी नाम बनाएँ:
    जैसे कि राजकुमार हिरानी ने फिल्म पीके के लिए पहले इस किरदार को खोजा और फिर इस किरदार के विवरण के अनुसार ही इसके बाद इसके नाम की तलाश की। ऐसी बहुत सारी योजनाएं मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल करते हुए आप ना जाने कितने ही अनोखे नाम खोज सकते हैं, जैसे कि:
    • कुछ साधारण नामों को एक साथ जोड़ दें। इससे प्रज्ञा और अभिनव मिलकर बन सकते हैं प्रणव और अभिज्ञ; मंजीत और निशा बन जाते हैं मंशा और नीत, इसी तरह से और भी।
    • स्पेलिंग में बदलाव करने की कोशिश करें। जैसे निरंजन को कर दें निर्जन, सनाया को बना दें सानिया आदि।
    • अपने (या अपने किसी फ्रेंड का) नाम को दोबारा व्यवस्थित करें। यदि आपका नाम धीरज कपूर है, तो इसे राजधीर कपूर बना लें। यदि आपके फ्रेंड का नाम कृति थापर है तो इसे पराकृति थापर बना दें, सुमन को सूमो और इसी तरह अपने हिसाब से नामों को व्यवस्थित करते जाएँ।
    • कुछ आम शब्दों को अव्यवस्थित कर दें। उदाहरण के लिए, दलजीत, जीत तलद बन सकता है और राजवीर, वीरा राजर बन सकता है। आप चाहें तो इस तरकीब का इस्तेमाल अपने किरदार के लिए एक ऐसा उचित नाम चुनने में भी कर सकते हैं, जो उस पर अच्छी तरह से जंचे। तो बस दलजीत से बना नाम जीत तलद किसी गजल गायक के लिए सही होगा और राजवीर का वीरा राजर किसी वीरांगना के लिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बिना सोचे-समझे किसी नाम की कल्पना करें:
    यदि आप सच में ही कुछ अनूठा चाहते हैं, अपने नाम का इस्तेमाल करना या फिर किसी भी ऐसी चीज़ के बारे में सोचना बंद कर दें, जिसे आप अच्छी तरह से जानते हैं और कुछ बिल्कुल नया तलाशने की कोशिश करें। ये चलन में मौजूद कहानियों के लिए तो उचित नहीं होगा, लेकिन कुछ काल्पनिक और वैज्ञानिक काल्पनिक कहानियों के लिए उचित साबित होंगे।
    • वर्ड डॉक्यूमेंट में बिना सोचे-समझे कुछ अक्षर की एक लाइन लिख दें, फिर इसके बाद इनमें से एक नाम तैयार कर लें और फिर इसे अपनी पसंद के हिसाब से बनाने के लिए इसमें कुछ बदलाव कर लें।
    • या फिर, किसी मैगजीन से कुछ अक्षरों को काट लें और फिर इन्हें हवा में उछालें, इसके बाद ये जिस भी क्रम में नीचे गिरें, उसके हिसाब से इन्हें जोड़कर एक नया नाम बना लें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने मनपसंद किरदारों...
    अपने मनपसंद किरदारों के अनुसार, अपना किरदार बनाएँ: लेकिन कोशिश करें कि ये बिल्कुल भी साधारण ही ना बनकर रह जाए, जैसे कि आप भी ऐसा नहीं चाहते होंगे कि आपके किरदार को पहले से मौजूद किसी किरदार के साथ जोड़ा जाए।
    • उदाहरण के लिए, यदि आप अपने किरदार का नाम क्रिश के जैसे ही रखना चाहते हैं, तो फिर इसका नाम सीधे तौर पर क्रिश ना रख दें, ये किसी भी तरह से असली नहीं लगेगा और इसके चलते कुछ कॉपीराइट नियमों का भी उल्लंघन हो सकता है। इसके बजाय, इस पहले से मौजूद नाम की ही तरह किसी नाम की तलाश करें, जो इससे मिलता-जुलता हो, जैसे "क्रिश" की जगह पर "कृष्णा", या "मंजुलिका" की जगह पर "मधुलिका” रख सकते हैं।
    • आप चाहें तो किसी सेलिब्रिटी के नाम को मिलाकर या जोड़कर भी एक नया नाम बना सकते हैं। जैसे कि, श्रेया घोषाल और मोनाली ठाकुर को श्रेनाली कुषाल बना सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 पहले से मौजूद...
    पहले से मौजूद किसी शब्द को दोबारा एडजस्ट या व्यवस्थित करें: एक कोई शब्द या मुहावरा लें, फिर इसके अक्षरों को दोबारा व्यवस्थित करके एक नया नाम खोजें।
    • उदाहरण के लिए भारत दर्शन को अव्यवस्थित कर दें, तो ये कुछ ऐसा नजर आएगा: दरभारतन। फिर इन परिणामों में से किसी एक मजेदार और रोचक शब्दों के मिश्रण को चुनें। उदहारण के लिए, रतन, दरभा नभा।
    • किसी गाने से, एक रोचक नाम तलाशने के लिए इसके बोल को एक लाइन में, बीच में बिना कोई अंतर दिए लिखें। उदाहरण के लिए, आल इज वेल से हम बना सकते हैं, इजवेल, अजल, जलाल और इसी तरह से और भी कुछ।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 किसी नाम का जेंडर ही बदल दें:
    किसी पुरुष को महिला का नाम दे दें और किसी महिला को पुरुष का।
    • एक बात याद रखें कि हर एक नाम के लिए, एक विपरीत जेंडर का नाम सही नहीं बैठता।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 कुछ नामों की ओर देखें:
    यदि आप एक नेम जनरेटर (जो कि बच्चों के नाम के लिए होती है, लेकिन फिर भी मददगार साबित होगी) से नामों का अध्ययन करेंगे, तो फिर आपको कोई ना कोई एक या एक से ज्यादा ऐसे नाम मिल ही जाएँगे, जो आपके किरदार के लिए एकदम सही बैठें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपनी पसंद के किसी शब्द (या शब्दों) का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उन सारे ही...
    उन सारे ही अक्षरों की एक लिस्ट बना लें, जिन्हें आप अपने किरदार के नाम में पाना चाहते हैं: यदि आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है, तो फिर अपनी पसंद का एक अक्षर चुन लें। उदाहरण के लिए, चलिए मान लेते हैं, कि आपको अपने किरदार के लिए ल या स अक्षर से शुरू होने वाला कोई नाम रखना है, क्योंकि आपको लगता है कि ये अक्षर आपके किरदार के नाम और उसकी पर्सनालिटी के हिसाब से एकदम सही साबित होंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 किसी नाम के अंतिम अक्षर को देखें:
    साधारण रूप से लड़कियों के नाम: ई, आ, अ, उ पर खत्म होते हैं और ज्यादातर लड़कों के नाम: अ पर, तो बस इन्हीं में से किसी एक को चुन लें या फिर बना लें!
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ऐसी किसी चीज़...
    ऐसी किसी चीज़ से नाम बना लें, जो आपको अच्छी लगती है या फिर खिड़की से बाहर देखते ही जो पहली चीज़ नजर आती है: यदि आपके द्वारा देखी जाने वाली चीज़ आपको एक अच्छा नाम निकालकर नहीं दे रही है, तो फिर उस चीज़ के पर्यायवाची शब्द को याद करें और फिर उससे एक अच्छा नाम तलाशने की कोशिश करें।
    • उदाहरण के लिए यदि आप चन्द्रमा की ओर देख रहे हैं, तो फिर इसके किसी समानार्थी शब्द के बारे में सोचें, जैसे कि “कलानिधि”, जिससे हम “कलाधि” नाम बना सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने मनपसंद अक्षरों...
    अपने मनपसंद अक्षरों में कुछ और अक्षरों को जोड़ें: हो सकता है कि आपको “ओ” और “आ” अक्षर पसंद हों, और आप चाहें तो इनमें “म” और “क” जोड़कर माको बना सकते हैं।
    • यदि इस तरह से बनाया हुआ कोई भी नाम सुनने में कुछ अजीब लगता है, तो फिर आप इसमें कुछ और अक्षर भी जोड़ सकते हैं, लेकिन इसे बहुत ज्यादा भी ना करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक ऐसे नाम की तलाश करना जो आपके किरदार पर सही लगे

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक ऐसे नाम...
    एक ऐसे नाम का इस्तेमाल करना जो आपकी कहानी के हिसाब से सही लगे: आपकी कहानी जिस देश और जिस वक़्त में बनी है, उसके हिसाब से अपने किरदार का नाम भी उसी के अनुरूप चुनें।
    • इस तरह से यदि लोगों को आपके किरदार का नाम वक़्त के हिसाब से सही लगेगा तो आपकी कहानी के पात्र के प्रति लोगों का भरोसा जगेगा। उदहारण के लिए, यदि आपकी कहानी पंजाब में बनाई गई है, तो इसके किरदारों के नाम भी इसी हिसाब से होने चाहिए, ना कि आप चेन्नई में लिखी जा रही कहानी के अनुसार होना चाहिए।
    • एक और तरकीब के अनुसार, आपकी कहानी जिस भी क्षेत्र में लिखी जा रही है, उसी क्षेत्र के कुछ चर्चित स्थानों का नाम भी जोड़ सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक ऐसा नाम चुनें जिसे पुकारना आसान हो:
    आपकी कहानी में आपके किरदार का नाम यदि बहुत बड़ा या फिर पुकारने में जरा सा कठिन होगा, तो इसे पढने वाले लोगों को इसे बार-बार लेने में दिक्कत होगी और बहुत सारे पाठकों को ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। और इस तरह के नाम के कारण कहानी का प्रवाह टूट जाता है और फिर इससे कहानी को पढने वाले के मन के तार भी इससे टूट जाते हैं।
    • कुछ ऐसे नामों का इस्तेमाल करें, जिन्हें आसानी से पुकारा जा सके और जिन्हें बार-बार लेने में भी किसी को कोई तकलीफ ना हो।
    • अक्षरों को बहुत ज्यादा अजीब तरह से जोड़कर बनाए हुए नामों के इस्तेमाल से दूर ही रहें, क्योंकि इनसे कहानी को पढने वाले लोगों के मन में कंफ्यूजन आता है और उन्हें लगने लगता है कि ये पात्र ना जाने कौन सी दुनिया से आए हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इस बारे में...
    इस बारे में एक बार जरुर विचार करें कि आपके किरदारों के नाम के पीछे छिपा हुआ मतलब, किस तरह से आपकी कहानी को एक नया मोड़ दे सकता है: किसी नाम का अर्थ आपको आपकी कहानी के किरदार और उसकी पर्सनालिटी के साथ बांधे रखने में मदद करता है। तो किसी ऐसे नाम की ही तलाश करें जिनसे आपके किरदार की पर्सनालिटी भी उजागर हो सके।
    • आप चाहें तो जरा सा अलग करने के लिए और लोगों के मन में कंफ्यूजन पैदा करने के लिए अपने किरदार का नाम उसकी पर्सनालिटी के बिल्कुल विपरीत भी रख सकते हैं। जैसे कि किसी बहुत ही बुरे और बदमाश किरदार का नाम सज्जन रख दें या फिर एक खुली किताब की तरह, अपनी सारी बातें सबके सामने उजागर करने वाले इंसान का नाम राज़ रख दें।

सलाह

  • किरदार की पर्सनालिटी को व्यक्त करने वाले शब्दों के अक्षरों में हेरफेर करके, जैसे कि सज्जन को (नासाज) एक अलग तरह से दोबारा व्यवस्थित कर सकते हैं। और फिर इसके बाद आप चाहें तो इसमें कुछ और अक्षर जोड़ सकते हैं या कुछ अक्षर निकाल भी सकते हैं।
  • यदि आप विज्ञान-काल्पनिक नाम चाहते हैं, तो बस कुछ नामों को मिश्रित कर दें और फिर चुन लें। इस तरह से विज्ञान-काल्पनिक नामों के लिए ऐसे बहुत सारे उदाहरण मौजूद हैं, जो जरा से हटके भी होते हैं।
  • कुछ नाम जैसे कि रपंजल, अरुंधती, सिद्धार्थ, और अशोक किसी उत्तम कोटि की कहानी के लिए उचित नाम होंगे, और वहीं सौम्या, सचिन, कार्तिक और अभिषेक वक़्त के अनुसार चर्चित कहानियों के लिए अच्छे नाम साबित होंगे।
  • किसी एक साधारण से नाम को चुनें और फिर इसे तोड़कर एक नए नाम की तलाश करें। जैसे कि, क्रिश बन जाता है कृष्णा, कृष्णन और कृशान।

चेतावनी

  • अपनी कहानी में ऐसे किसी भी नाम का इस्तेमाल ना करें, जिसे किसी और ने आपसे पहले चुनकर अपनी कहानी में डाल दिया है और वो कहानी भी पब्लिश हो चुकी है, विशेष रूप से यदि वो एक ही तरह के किरदार भी हों। वरना आपको कॉपीराइट सम्बंधी नियमों के उल्लंघन करने का दोषी माना जा सकता है। तो अपने किरदार को कोई भी नाम देने से पहले एक बार जरुर जाँच लें, कहीं किसी और ने भी इसी नाम का इस्तेमाल तो नहीं किया।
  • अपने किरदारों के लिए कुछ ऐसे नाम चुनें जिस पर लोग विश्वास कर सकें, विशेष रूप से जब आप कोई गंभीर कहानी लिख रहे हों। हालाँकि आपको अपने किरदारों के नाम चुनते वक़्त जरा सा क्रिएटिव नजरिये से सोचना चाहिए, यदि आप अपने पात्र को "महाराज शैन्की" या फिर “राजकुमारी हनी”, रख दंगे, तो फिर आपकी कहानी को पढने वाले, आपकी कहानी को और आपके किरदारों को गंभीरता से नहीं लेंगे।
  • कोई भी नाम तलाशने या बनाने के बाद में फौरन ही उसका इस्तेमाल ना कर दें; पहले इसे किसी व्यक्ति (जो निष्पक्ष हो) के सामने प्रस्तुत करें। और ऐसा जरूरी नहीं है कि जो नाम सुनने में आपको अच्छा लग रहा हो, वो आपके पाठकों को भी इतना ही अच्छा लगे, तो एक बार किसी से इसके बारे में सलाह जरुर ले लें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Stephanie Wong Ken, MFA
सहयोगी लेखक द्वारा:
MFA, क्रिएटिव राइटिंग
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Stephanie Wong Ken, MFA. स्टेफनी वोंग केन पोर्टलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी से क्रिएटिव राइटिंग में MFA रखती हैं। यह आर्टिकल १०,१७३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिक्षा और संचार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,१७३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?