कैसे अपनी जिम्मेदारियाँ दूसरों के साथ शेयर करें (How to Delegate)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आप कॉर्पोरेट एक्ज़ीक्यूटिव हों, छोटे स्तर के प्रबन्धक हों या गृहस्थ हों, उत्तरदायित्वों को दूसरों के साथ बाँटना या अपनी जिम्मेदारियाँ दूसरों के साथ शेयर (Delegation) कर पाना एक ऐसा जटिल कौशल है जो आपकी प्रभावात्मकता पर काफी असर करता है। जिम्मेदारियाँ बाँटना, वैसे पेचीदा भी हो सकता है – उसके लिए आपको दृढ़ होने के साथ ही, जिस को आप उत्तरदायित्व दे रहे हैं उस पर विश्वास भी करना होता है। यह लेख आपको जिम्मेदारियाँ बाँटने संबंधी परेशानियों से निबटने में सहायता करेगा और आपको दिखाएगा की जिम्मेदारियाँ शेयर करने की प्रक्रिया सम्मान और चतुराई से कैसे पूरी की जा सकती है। (How to Delegate)

विधि 1
विधि 1 का 2:

सही मनोस्थिति प्राप्त करना (Getting in the Right Mindset)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने ईगो को साइड में रखिए:
    जिम्मेदारियाँ दूसरों के साथ शेयर करने में यह विचारधारा एक बड़ी मानसिक रुकावट होती है कि, “यदि आपको कोई काम ठीक से कराना है, तो स्वयं ही करना पड़ेगा।“ आप ही विश्व में अकेले नहीं हैं, जो उसको सही तरीके से कर सकते हैं। “संभव है कि” इस समय आप ही एक ऐसे व्यक्ति हों जो उसे कर सकते हैं, मगर यदि आप समय निकाल कर किसी को सिखा देंगे, तो शायद वे भी उसे सही तरीके से कर पाएंगे। कौन जाने – वे उसे, आपसे जल्दी और बेहतर कर पाएँ (हुंह!) और इस चीज़ को आपको न केवल स्वीकार करना होगा बल्कि इसका इंतज़ार भी।
    • ठीक से और सचमुच में सोचिए कि क्या आप यह काम, अपने आप कर सकते हैं? क्या आप जान देकर ही, इस काम को, और अपने रोज़मर्रा के काम को पूरा कर पाएंगे? अगर ऐसा है तो आपको अपना कुछ काम दूसरों के साथ बाँटने के लिए तैयार होना होगा। संकोच मत करिए और यह मत सोचिए की आप अक्षम हैं क्योंकि आपको किसी चीज़ के लिए सहायता की आवश्यकता है – आवश्यकता होने पर मदद मांग कर आप वास्तव में “अधिक” प्रभावी कार्यकर्ता हो जाते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 लोगों के स्वैच्छिक आवेदन की प्रतीक्षा न करें:
    यदि आपको जिम्मेदारियाँ बाँटने में हिचकिचाहट हो रही है तब तो आप शहीद बनना चाहते हैं – आप पर काम का बहुत बोझ है और आप यह सोचते रहते हैं कि लोग मदद की पेशकश क्यों नहीं करते हैं। स्वयं से ईमानदार हो जाइए – जब वे पेशकश करते हैं, तब तो आप शालीन दिखने के लिए, उसे ठुकरा देते हैं। क्या आप खामोशी से यह सोचते रहते हैं कि आखिर वे लोग “ज़िद” क्यों नहीं करते हैं? क्या आप यह सोचते हैं कि यदि आप उनके और वे आपके स्थान पर होते तो आप तो पलक झपकते ही उनकी मदद को आ जाते। यदि आपका उत्तर “हाँ” है तब तो आपको अपनी स्थिति सुधारने के लिए “नियंत्रण अपने हाथ” में ही लेना होगा। जो भी मदद चाहिए उसे “ले लीजिये” – उसके आने की प्रतीक्षा मत करिए, क्योंकि हो सकता है कि वह नहीं ही आए।
    • बहुत से लोगों को तो यह पता ही नहीं होता कि औरों पर क्या गुज़र रही है, और आप इस स्थिति को बदलने के लिए कुछ अधिक कर भी नहीं सकते हैं। लोगों द्वारा मदद की पेशकश नहीं करने के कारण उत्पन्न कुंठा को जाने दीजिये; याद रखिए कि अंततोगत्वा, अपनी आवश्यकताओं को बताना तो आपका ही काम है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मदद की पेशकश को नकारात्मकता से न देखिये:
    बहुत से लोगों को मदद मांगने में हिचकिचाहट होती है। आपको अपराध बोध हो सकता है, जैसे कि आप दूसरों पर बोझ डाल रहे हैं, या शर्मिंदगी, क्योंकि आप यह सोचते हैं (किसी भी कारण से) कि आप को सब कुछ स्वयं ही करने में सक्षम होना चाहिए था। यदि आपको सहायता मांगना कमजोरी लगता है, तो आपको उस विचार से तुरंत उबर जाना चाहिए। बात इसके बिलकुल विपरीत है: सब कुछ स्वयं ही करने का प्रयास करना इसलिए कमजोरी की निशानी है क्योंकि इससे यह प्रदर्शित होता है कि आपको अपनी क्षमताओं का वास्तविक ज्ञान है ही नहीं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 लोगों पर विश्वास करना सीखिये:
    यदि आपको जिम्मेदारियाँ बाँटने से इसलिए डर लगता क्योंकि आपको लगता है कि आपसे अच्छा काम कोई और कर ही नहीं सकता, तब दो चीज़ें याद रखिए: पहला, कि समुचित अभ्यास से कोई भी कुछ भी करने में महारत हासिल कर सकता है और दूसरा, कि आपमें शायद उतना कौशल कूट-कूट कर नहीं भरा हुआ है, जितना आप सोचते हैं। जब आप जिम्मेदारियाँ शेयर करते हैं तब आप न केवल अपने लिए कुछ समय निकाल पाते हैं – बल्कि आप अपने सहायक को भी किसी नए कौशल अथवा नए प्रकार के कार्यभार के अभ्यास का अवसर देते हैं। धीरज बनाए रखिए – समय के साथ, आपका सहायक संभवतः दिए गए कार्य को आप जितनी ही कुशलता से करने लगेगा। यदि वह कार्य जिसको शेयर करने की आपने योजना बनाई हुयी है, “अत्यंत महत्वपूर्ण” नहीं है, तो आपका सहायक यदि उसे सीखने में कुछ समय लेता भी है, तो कोई बात नहीं है। यदि कार्य बहुत महत्वपूर्ण “ही है” तब उस कार्य की जिम्मेदारी देने से पहले दोबारा सोच लीजिये।
    • जिस कार्य की जिम्मेदारी शेयर करने की आप योजना बना रहे हैं, चाहे आप उसमें सर्वश्रेष्ठ ही क्यों न हों, जान लीजिये कि जिम्मेदारियाँ बाँटने से आपको अपने समय में कुछ और करने का अवसर प्राप्त होगा। यदि आप वही एक जैसे हार्ड ड्राइव बनाने के कार्य में अपने ऑफिस के सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं, और आपको एक महत्वपूर्ण प्रेजेंटेशन बनाने की तैयारी करनी है, तब तो उस कार्य को किसी इंटर्न को दे देना उचित होगा। आपके लिए कठिन और जटिल कार्य को प्राथमिकता देना बेहतर होगा – जब आपके पास और महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए हों तब सरल और पुनरावृत्ति वाले कार्यों को दूसरों के साथ शेयर करने में कोई बुराई नहीं है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपनी जिम्मेदारियाँ प्रभावी रूप से शेयर करैं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 शुरू तो करिए:
    पहला कदम सबसे कठिन होता है, मगर सबसे निर्णायक भी। आपको पहल करनी होगी और किसी से मदद भी मांगनी होगी (अगर आप साहब हैं तो मदद के लिए किसी से “कहना” होगा)। यदि आप शिष्ट, कृपालु और विनीत हैं तथा अभद्र नहीं हैं तो किसी से मदद मांगने (या इसके लिए कहने) में – बुराई मत समझिए। अपने निवेदन की गंभीरता को रखने के साथ साथ विनीत एवं दूसरों का ध्यान रखने वाले बने रहिए।
    • यदि आप पशोपेश में हों, आपको उलझन हो रही हो कि कैसे अपने काम को किसी और से करने को कहें, तो बात को संक्षेप में और सीधे सीधे कहिए। ऐसा कुछ कहिए, “सुनिए, क्या मैं आपसे एक मिनट बात कर सकता हूँ? मैं सोच रहा था कि क्या आप हार्ड ड्राइव के एक ढेर, जो हमें अभी मिला है, उसे जोड़ने में मेरी मदद कर सकेंगे। मैं, चूंकि आज कार्यालय के बाहर रहूँगा, इसलिए नहीं कर पाऊँगा। क्या आप मेरी सहायता कर सकते हैं?” अपने सहायक पर दबाव मत डालिए, मगर यह सपष्ट कर दीजिये कि उसकी सहायता की “आवश्यकता” है।
    • पूछिए और (संभवतः) आप पा जाएँगे। जिम्मेदारियाँ बाँटने में इसलिए मत हिचकिचाइए कि आप अशिष्ट या लादने वाले समझे जाएँगे। इसको ऐसे समझिए – जब आपसे कोई कुछ मांगता है तो आपको कैसा लगता है? क्या आपको चोट पहुँचती है या बुरा लगता है? या आप (आम तौर पर) मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहते हैं? शायद दूसरी बात अधिक सही है!
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इन्कार को व्यक्तिगत तौर पर मत लीजिये:
    कभी कभी लोग आपकी मदद नहीं भी करेगे – यह दुखदाई है, मगर सत्य है। यह कई कारणों से हो सकता है – सबसे आम कारण यह हो सकता है कि जिस व्यक्ति से आपने मदद मांगी हो वह अपने काम में ही अत्यंत व्यस्त हो। इसको बहुत व्यक्तिगत तौर पर मत लीजिये – केवल इसलिए कि कोई इस समय आपके लिए कुछ नहीं कर पाया है (नहीं कर रहा है), इसका अर्थ यह नहीं है कि वह आपसे नफरत करता/ती है। सामान्यतः इसका अर्थ है कि वह व्यस्त अथवा आलसी है – और कुछ नहीं।
    • यदि आपको इन्कार किया जाता है तो अपने विकल्पों का आकलन करें – आम तौर पर, आप शिष्टता मगर दृढ़ता से ज़िद कर सकते हैं कि इस व्यक्ति को आपकी मदद करनी ही होगी (यह तब और अच्छी तरह काम करेगा यदि आप साहब या अधिकार प्राप्त व्यक्ति हैं), आप किसी और से सहायता मांगने का प्रयास करें या स्वयं उस कार्य को कर लें। यदि आपको वास्तव में मदद चाहिए ही, तब विकल्प एक और/या विकल्प दो का प्रयास करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उद्देश्य का प्रत्यायोजन...
    उद्देश्य का प्रत्यायोजन (Delegate) करें, प्रक्रिया का नहीं: यही कुंजी है जिससे आप भयावह माइक्रो मैनेजर नहीं बनेंगे। आप जैसे परिणाम चाहते हों उसके अनुसार स्पष्ट मापदंड तय कर दीजिये, और उस व्यक्ति को दिखा दीजिये कि आप कैसे करते हैं, मगर उन्हें बता दीजिये कि यदि वे उसे ठीक से और समय पर करेंगे तो जैसे चाहें वैसे कर सकते हैं। उन्हें न केवल सीखने के लिए समुचित समय दीजिये, बल्कि प्रयोग करने और नई राहें खोजने के लिए भी। उन्हें यंत्र मानवों जैसा प्रशिक्षित मत करिए; मनुष्यों की तरह प्रशिक्षित करिए – जिससे कि वे उसके अनुकूल बन सकें और उसे सुधार भी सकें।
    • यह चतुराई भी है क्योंकि इससे आपका समय और शक्ति बचती है। आप इस खाली समय का उपयोग कुछ महत्वपूर्ण करने में लगा सकते हैं, न कि यह सोचने में कि आपके सहायक की प्रगति कैसी है। याद रखिए कि आपने इस कार्य का प्रत्यायोजन इसलिए किया है ताकि आपका तनाव “कम” हो – न कि “अधिक”।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने सहायक को प्रशिक्षित करने को तैयार रहिए:
    चाहे काम कितना भी सरल क्यों न हो, आपको हर हालत में अपने सहायक को प्रत्यायोजित कार्य का प्रशिक्षण देने के लिए समय निकालना ही होगा। याद रखिए कि वे प्रक्रियाएँ जो आपके लिए इतनी सीधी और सहज हैं, वे उसके लिए उतनी सरल नहीं होंगी जिसने उनको पहले कभी नहीं किया हो। न केवल अपने सहायक की प्रत्यायोजित कार्य में मदद करने को तैयार रहिए बल्कि उसके संभावित प्रश्नों के लिए भी धीरज बनाए रखें।
    • जो समय आप अपने सहायक के प्रशिक्षण में लगाते हैं उसे बुद्धिमत्तापूर्ण लंबे समय का निवेश समझिए। अपने सहायक को काम सिखाने के लिए कुछ समय व्यय करने से, आप भविष्य में वह समय बचा लेते हैं जो शायद उसकी गलतियों को ठीक करने में लगता।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कार्य को पूर्ण...
    कार्य को पूर्ण करने के लिए आवश्यक संसाधनों का आवंटन करें: आपके पास कार्य पूर्ण करने के लिए संसाधन हो सकते हैं मगर संभव है कि जिसे वह कार्य दिया गया है, वह उन संसाधनों को प्राप्त न कर पाये। कार्य को पूरा करने के लिए पासवर्ड सुरक्षित डेटा, विशेष उपकरण या विशिष्ट साधनों की आवश्यकता हो सकती है, अतः सुनिश्चित करें कि आपके सहायक को सफल होने के लिए, जो कुछ भी चाहिए वह उपलब्ध है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 समझिए कि आपका...
    समझिए कि आपका सहायक एक बार में एक ही काम कर सकता है: जब आपका सहायक आपकी सहायता कर रहा है तब वह अपना सामान्य काम तो नहीं कर सकता/सकती है। यह मत भूलिए कि आप ही की तरह, शायद आपके सहायक की भी एक चुस्त समय सारिणी है। स्वयं से पूछिए कि आपके काम को पूरा करने के लिए “वे” कौन से काम को टाल देंगे या प्रत्यायोजित कर देंगे? जब आप किसी को कोई काम प्रत्यायोजित करें तो इस प्रश्न का उत्तर जानना सुनिश्चित करिए।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 धैर्य बनाए रखिए:
    वह व्यक्ति जिसको आपने कार्य का प्रत्यायोजन किया है, नया काम सीखते समय गलतियाँ तो “अवश्य ही” करेगा। यह सीखने की प्रक्रिया का एक भाग है। इसके लिए पहले से योजना बना लीजिये। काम को, यह सोच कर प्रत्यायोजित मत करिए कि वह व्यक्ति अनुभव नहीं होने पर भी, उसको बिलकुल ठीक से पूर्ण कर पाएगा। यदि कोई परियोजना वैसी नहीं हो पाती जैसी आपने चाही थी, और वह भी इस कारण से कि आपका साथी उस नए काम को, जो आपने उसे प्रत्यायोजित किया था, बखूबी नहीं कर पाया हो, तो गलती आपकी है, उसकी नहीं। अपने सहायक के लिए संसाधन बन कर रहिए और प्रत्यायोजित कार्य उसके लिए एक शैक्षिक अनुभव होना चाहिए, न कि भयावना।
    • जब आप किसी को कुछ करने के लिए प्रशिक्षित करते हैं, तो आप निवेश कर रहे होते हैं। पहले तो यह बोझ लगेगा, मगर चूंकि आपने पूरे मामले में एक यथार्थवादी और सकारात्मक रवैया अपनाया है, कालांतर में यह उत्पादकता को दिन दूना रात चौगुना बढ़ाएगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 संभावित परेशानियों से जूझने के लिए तैयार रहिए:
    बैकअप योजनाओं को लागू करिए और यदि कुछ गड़बड़ होती है तो कूद पड़ने के लिए तैयार रहिए। आपको पता होना चाहिए कि यदि मानदण्ड पूरे नहीं होते हैं या समय सीमा पार हो जाती है, तो क्या हो सकता है। रुकावटें और अनपेक्षित चुनौतियाँ तो हर समय आती हैं, चाहे आप घर पर हों या काम पर – यहाँ तक कि टेक्नॉलॉजी भी कभी कभी असफल हो जाती है। अपने प्रतिनिधि को यह जानने दीजिये, कि आवश्यकता होने पर, आप समझ जाएँगे और समय सीमा के अंदर रहने में उसकी सहायता करेंगे – ऐसा नहीं कि खतरे की बू आते ही उसको खाई में धकेल देंगे।
    • ऐसा करने में एक चालाकी भी है – यदि आपके प्रतिनिधि को यही भय सताता रहेगा कि सारा कलंक उस पर लगेगा, तो काम करने से कहीं अधिक समय वह अपनी सफाई तैयार करने में लगाएगा।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अपने सहायक की कीमत पहचानिए:
    यदि आपको बड़े बड़े उत्तरदायित्व निबाहने हैं तो कार्यों का प्रत्यायोजन किसी न किसी को करना ही होगा। हालांकि यह तो बिलकुल गलत बात होगी यदि आप कार्य को प्रत्यायोजित करते हैं, सहायक को उस पर कार्य करने देते हैं, और फिर सारा श्रेय स्वयं ले लेते हैं। अपने लिए कार्य करने वालों को न केवल पहचानिए बल्कि उनके प्रयासों की प्रशंसा भी करिए।
    • सुनिश्चित करिए कि जब भी आपकी प्रशंसा किसी ऐसे काम के लिए हो जिसमें आपने सहायता प्राप्त की हुयी हो, अपने सहायक का नाम के साथ, ज़िक्र अवश्य करें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 ”धन्यवाद” कहिए:
    जब कोई व्यक्ति आपके लिए कुछ करता है तो उसको धन्यवाद देना महत्वपूर्ण है, उसकी सहायता की महत्ता को स्वीकार करें और सहायक को पता चलने दें कि उसकी बात पसंद की गई है। अन्यथा, न होने पर भी, आप कृतघ्न प्रतीत होंगे। याद रखिए लोग आपके मन की बात नहीं जान पाते हैं। लोग पुनः मदद की पेशकश तभी करेंगे जब उन्हें लगेगा कि उनका आभार माना गया है।
    • आभार मानते रहिए: पूरे दिल से कहा गया वक्तव्य कि, “आपके बिना तो मैं यह कर ही नहीं सकता था!” बहुत असरदार होता है। यदि उस व्यक्ति ने आपके लिए ढेरों काम किया हो तो आप उसे एक दावत, कॉफी, धन्यवाद कार्ड या छोटी सी कोई भेंट भी दे सकते हैं।

सलाह

  • उन चीजों की एक सूची बना लें जिन्हें आप प्रत्यायोजन कर किसी और को सौंप देना चाहते हैं। पहले ही किसी चीज़ को निकाल मत दीजिये। सबको लिख लीजिये और बाद में देखिये कि क्या किया जा सकता है और क्या नहीं। आपको यह देख कर आश्चर्य होगा कि ऐसी कितनी ही चीज़ें हैं जो आप अभी तो कर रहे हैं मगर आप उसे करने के लिए किसी और की मदद ले सकते हैं।

चेतावनी

  • अप्रिय कार्यों को दूसरों पर यह कह कर मत थोप दीजिये कि आप उनपर उपकार कर रहे हैं। यदि उनको सचमुच में कोई लाभ नहीं हो रहा हो तो ऐसा ढोंग मत करिए कि, हो रहा है। यह एक “टीम” के तरह कार्य सम्पन्न होने के बाद करना ही सबसे अच्छा है। इससे आप इमानदारी से कह सकेंगे कि, “वाल्ट, यह काम तो बहुत घटिया है मगर मुझे सच में इसमें तुम्हारी आवश्यकता है”, या, “लौरी, मैं वादा करता हूँ कि यदि इससे कुछ भी श्रेय मिलेगा तो वह तुम्हारा ही होगा। मैं जानता हूँ कि यह कार्य कुछ बहुत बढ़िया नहीं है, मगर इसे करना तो है ही, और मुझे विश्वास है की तुम इसे कर सकती हो।“ वैसे तो अनगिनत अप्रिय और व्यर्थ के कार्य हैं जिनको किया जाना होता है, मगर उनको करने का तरीका यही है कि जब बढ़िया काम आए तो आप सच्चे सहायक को भूल न जाएँ।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Rachel Weinshanker
सहयोगी लेखक द्वारा:
सर्टिफ़ाइड ईवेंट तथा वेडिंग प्लानर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Rachel Weinshanker. रेचल वीन्शैंकर एक सर्टिफ़ाइड ईवेंट और वेडिंग प्लानर हैं और सैन डिएगो कैलिफोर्निया में स्थित एक अवार्ड विनिंग, सैन डिएगो लाइफ़ ईवेंट्स, नाम की वेडिंग और ईवेंट प्लानिंग बिजनेस की मालिक हैं। रेचल के पास आठ वर्षों से अधिक का ईवेंट प्लान करने का अनुभव है, और उनका काम अनेक पॉपुलर पब्लिकेशन्स में फीचर हो चुका है। वर्ष 2018, 2019 तथा 2020 में सैन डिएगो लाइफ़ ईवेंट्स को वेडिंग वायर कपल्स चॉइस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। रेचल, सैन डिएगो विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। यह आर्टिकल ५,१८५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: सामाजिक रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,१८५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?