कैसे एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

एक सूट या टक्सेडो (Tuxedo) के साथ में पॉकेट में रखा एक फ़ोल्ड किया रुमाल (handkerchief) पुरुषों के फॉर्मल वियर (men's formal wear) के लिए काफी अच्छी एक्सेसरी बन सकता है। आप कितना फॉर्मल बनना चाहते हैं, उसके अनुसार रुमाल को फ़ोल्ड करने के कई अलग-अलग तरीके मौजूद हैं। प्रेसिडेंशियल फ़ोल्ड (Presidential Fold) सबसे ज्यादा फॉर्मल स्टाइल है, जबकि केजुअल फ़ोल्ड (Casual Fold) को लगभग किसी भी मौके पर यूज किया जा सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 10:

प्रेसिडेंशियल फ़ोल्ड (Presidential Fold)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रुमाल को एक हार्ड सर्फ़ेस पर सीधा बिछाएँ:
    ऐसी कोई भी टेबल, जिसके ऊपर की जगह पर ज्यादा भीड़ न हो, इसमें काम आएगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    बाएँ साइड को दाएँ साइड के ऊपर लेकर आएँ। अब आपके पास में एक रेक्टेंगल के साइज का बीच से आधा बंटा आपका रुमाल रह जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    इसे आधे में एक-समान रूप से न मोड़ें; ऊपर बहुत थोड़ी सी जगह (लगभग 1.5 इंच) छोड़ें। हालांकि, आप आपके पॉकेट से कितना रुमाल बाहर निकला रखना चाहते हैं, आप इसे उसी के अनुसार ज्यादा या कम फ़ोल्ड करेंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    फ़ोल्ड किए रुमाल को अपने सूट के ब्रेस्ट पॉकेट (सीने के सामने की जेब) में रखें: फ़ोल्ड की हुई साइड को आपके सीने की साइड फेस किया रहना चाहिए। रुमाल के बाहर निकले हिस्से को आराम से दबाकर स्मूद करें, ताकि इसमें जरा भी सिलवट और फ़ोल्ड न रह जाएँ।
विधि 2
विधि 2 का 10:

वन कॉर्नर अप फ़ोल्ड (One Corner Up Fold)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    रुमाल को एक हार्ड सर्फ़ेस पर सीधा बिछाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    इसे अब एक ट्राएंगल के शेप में होना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    कॉर्नर को ट्राएंगल के सेंटर की तरफ आधे में फ़ोल्ड करें: फ़ोल्ड को अपने हाथ की हथेली से दबाएँ, ताकि ये अपने शेप को बनाकर रख सके।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    फ़ोल्ड को नीचे की तरफ दबाएँ। आपके रुमाल को अब एक खुले लिफाफे (envelope) की तरह दिखना चाहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    फ़ोल्ड किए रुमाल को अपने सूट जैकेट के पॉकेट में रखें: ऊपर वाले पॉइंट को बाहर निकलना चाहिए। नजर आ रही सिलवटों या फ़ोल्ड (मुड़े हुए हिस्सों) को स्मूद कर दें।
    • ये फ़ोल्ड फॉर्मल से केजुअल तक सभी मौकों के लिए ठीक रहता है।
विधि 3
विधि 3 का 10:

टू कॉर्नर अप फ़ोल्ड (Two Corner Up Fold)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    रुमाल को एक सीधी, हार्ड सर्फ़ेस पर सीधा बिछाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    एक परफेक्ट ट्राएंगल बनाने के लिए कोनों को एक-साथ लाइन करने की बजाय, सिरों को थोड़ा सा अलग-अलग रखें, ताकि आपको दो हल्के से ओवरलेप होते ट्राएंगल मिल जाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    एक साइड के कोने को अपने रुमाल के बीच के हिस्से की ओर आधा फ़ोल्ड करके ले आएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    नीचे अब आपके पॉकेट का शेप रहना चाहिए और ऊपर आपके पास में रुमाल के दो कोने बने रहेंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    फ़ोल्ड किए रुमाल को सूट के ब्रेस्ट पॉकेट में रखें: दो सिरों को अब ऊपर से बाहर की ओर पॉइंट किए रहना चाहिए। दिखाई देने वाले किसी भी फ़ोल्ड या मुड़े हिस्से और सिलवटों को स्मूद करें।
    • ये एक फॉर्मल और इन्फॉर्मल ड्रेस के लिए ठीक रहता है। ये सिंगल कॉर्नर फ़ोल्ड का एक मजेदार वर्जन है।
विधि 4
विधि 4 का 10:

थ्री कॉर्नर फ़ोल्ड (Three Corner Up Fold)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    रुमाल को किसी एक सीधी, हार्ड सर्फ़ेस पर सीधा बिछाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    दो ओवर्लेप होते ट्राएंगल बनाएँ, जिनके सिरे एक-दूसरे के ऊपर होने या ओवरलेप करने की बजाय, एक-दूसरे के सामने रखे हों।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    किसी एक साइड कॉर्नर को लें और उसे एक एंगल पर ऊपर मोड़ें: इससे तीसरे सिरे को पहले दोनों सिरों के साथ में आना चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    दूसरी साइड को अंदर की ओर एक 90-डिग्री के एंगल में मोड़ें: ऐसा करने से एक फ्लेट निचला हिस्सा मिल जाएगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    फ़ोल्ड किए रुमाल को अपनी सूट जैकेट पॉकेट में रखें: आपको ऊपर से तीन सिरे बाहर निकलते दिखेंगे। नजर आ रहे फोल्ड्स और सिलवटों को स्मूद कर दें।
    • फ़ोल्ड किए साइड को आपके सीने के सामने फेस किया रहना चाहिए, जबकि स्मूद सर्फ़ेस को बाहर की ओर फेस किया रहना रहना चाहिए।
    • फॉर्मल ड्रेसिंग के लिए परफेक्ट ये पॉकेट स्क्वेर फ़ोल्ड किसी भी स्पोर्ट्स कोट या ब्लेज़र जैकेट के साथ में अच्छा दिख सकता है।[१]
विधि 5
विधि 5 का 10:

फोर कॉर्नर फ़ोल्ड (Four Corner Up Fold)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    कोनों को अलग-अलग, चारों डाइरैक्शन में रहना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    आपको पहले दो सिरे देने के लिए कोनों को हल्का सा एक-दूसरे से अलग रहना चाहिए। ये ठीक पिछले दोनों फोल्ड्स की ही शुरुआत के जैसा है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    इसे इस तरह से करें, ताकि आपके पास में ऊपर तीन कोने एक-साथ अलाइन रहें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    अब आपको सबसे ऊपर चार कोने एक-समान रूप से सेट हुए नजर आएंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    ध्यान रखें कि आप जब इसे पॉकेट के अंदर डालें, तब ये मुड़े या सिकुड़े नहीं। पॉकेट में अंदर की तरफ पॉकेट के साथ अपनी उँगलियाँ चलाएं और रुमाल को खींचें, ताकि ये अच्छी तरह से भर जाए।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    शेप को एडजस्ट करें और जब तक कि आपको ये परफेक्ट न लगने लगे, तब तक सिलवटों को स्मूद और फ़ोल्ड करें।
विधि 6
विधि 6 का 10:

पफ फ़ोल्ड (Puff Fold)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    रुमाल को एक सीधी, हार्ड सर्फ़ेस पर फैलाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    सेंटर के भाग को अपने अंगूठे और फोरफिंगर के बीच में पकड़ें: ये "फ़ोल्ड" बाकी के फोल्ड्स की तरह एंगुलर नहीं होगा। आप एक थोड़े ज्यादा केजुअल लुक पा सकेंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    अंगूठे और फोरफिंगर से ही रुमाल को ऊपर उठाएँ और अपने दूसरे हाथ को रुमाल के ऊपर फेरें: ये उसे आपके सूट के पॉकेट की चौड़ाई के हिसाब से पतला कर देगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    पफ के पीछे बचे एक्सट्रा हिस्से को फ़ोल्ड करें।[२]
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    रुमाल को अपने सूट जैकेट के ब्रेस्ट पॉकेट में रखें: आप उसे कितना दिखाना चाहते हैं, अपनी पसंद के अनुसार स्टाइल करें।
    • पफ स्पोर्ट्स कोट्स और ब्लेजर्स के जैसे ज्यादा केजुअल वियर के लिए अच्छे होते हैं।
    • पफ ने पैस्ले (paisley) और पोल्का डॉट (polka dot) जैसे पैटर्न वाले रूमाल में खूब अच्छे दिखते हैं।
विधि 7
विधि 7 का 10:

वन पॉइंट रोल (One Point Roll)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    रुमाल को एक हार्ड सर्फ़ेस के ऊपर डाइगोनली बिछाएँ: ध्यान रखें कि रुमाल के आसपास ज्यादा चीजें बिखरी रखी नहीं होनी चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक रुमाल को अलग अलग तरीके से फ़ोल्ड करें (Fold a Handkerchief)
    अपनी इंडेक्स फिंगर और अंगूठे के बीच में रुमाल के बीच के हिस्से को दबाएँ: फिर उसे ऊपर उठाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने रुमाल को इकट्ठा करके बंद करें:
    अपने दूसरे हाथ से, आराम से बाकी के कपड़े को ऊपर इकट्ठा करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 दबाए हुए ऊपरी भाग को सेंटर की तरफ नीचे रोल करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 नीचे के हिस्सों को ऊपर उठाएँ:
    नीचे लटकते चारों कोनों को यहाँ ऊपर के पोर्शन के ऊपर फ़ोल्ड किया जाना होगा। बहुत ध्यान से काम करें और उसमें एक स्मूद पंखुड़ियों के जैसा अपीयरेंस बनने दें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक पॉइंट को बाहर फैलाएँ:
    किसी भी एक पॉइंट को पकड़ें और उसे ऊपर खींचें, ताकि ये रोल से बाहर तक बढ़ जाए। ऐसा करने से आपके आउटफिट को एक एक्सेण्ट मिलेगा और एक पर्सनेलिटी भी एड करेगा।
    • अगर ये एक्सटैन्शन कंधे को पॉइंट करेगा, तो ये उन्हें लंबा दिखाएगा। ये लंबे कंधे वाले लोगों के लिए अच्छा होता है।
विधि 8
विधि 8 का 10:

डनवे फ़ोल्ड (Dunaway Fold)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रुमाल को किसी...
    रुमाल को किसी फ्लेट, हार्ड सर्फ़ेस पर डाइगोनली नीचे बिछाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी इंडेक्स फिंगर...
    अपनी इंडेक्स फिंगर और अंगूठे के बीच में रुमाल के बीच के हिस्से को दबाएँ: फिर उसे ऊपर उठाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कपड़े को नीचे ले आएँ:
    रुमाल को दो उँगलियों के बीच में दबाए अपने हाथ के नीचे अपने फ्री हैंड की पकड़ रखें और कपड़े को आराम से नीचे की तरफ खींचें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ऊपर के पोर्शन को नीचे की तरफ फ़ोल्ड करें:
    अपने नीचे वाले हाथ से रुमाल को सिक्योर पकड़े रखकर, ऊपरी सेक्शन (जिसे दो उँगलियों के बीच में दबाकर रखा गया है) को सेंटर की ओर नीचे ले आएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 नीचे के कोनों को मोड़ें:
    ऊपरी पोर्शन को पकड़े रखकर, निचले चार कोनों को ऊपर खींचें। पॉइंट्स को अच्छे से फ्लेट करें, ताकि ये एक क्रिस्प फ्लॉवर की पंखुड़ियों की तरह दिखें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 रुमाल को अपने कोट के पॉकेट में अंदर डालें।
विधि 9
विधि 9 का 10:

फोर माउंटेन फ़ोल्ड (Four Mountains Fold)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रुमाल को किसी...
    रुमाल को किसी फ्लेट, हार्ड सर्फ़ेस पर डाइगोनली नीचे बिछाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी इंडेक्स फिंगर...
    अपनी इंडेक्स फिंगर और अंगूठे के बीच में रुमाल के बीच के हिस्से को दबाएँ: फिर रुमाल को ऊपर उठाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कपड़े को नीचे ले आएँ:
    रुमाल को दो उँगलियों के बीच में दबाए अपने हाथ के नीचे अपने फ्री हैंड की पकड़ रखें और कपड़े को आराम से नीचे की तरफ खींचें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 टॉप पोर्शन को नीचे की ओर फ़ोल्ड करें:
    अपने नीचे वाले हाथ से रुमाल को सिक्योर पकड़े रखकर, ऊपरी सेक्शन (जिसे दो उँगलियों के बीच में दबाकर रखा गया है) को सेंटर की ओर नीचे ले आएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 इसे उल्टा पलटें:
    अब इसके चारों सिरों को ऊपर, बॉटम में मौजूद फ़ोल्ड बेस के साथ में आ जाना चाहिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पॉकेट स्क्वेर को कोट में दबाएँ:
    ऊपरी हिस्से को अपनी इच्छा के अनुसार एडजस्ट करें।
विधि 10
विधि 10 का 10:

थ्री स्टेयर्स फ़ोल्ड (Three Stairs Fold)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रुमाल को एक हार्ड, फ्लेट सर्फ़ेस पर बिछाएँ:
    इसे इस तरह से पोजीशन करें, ताकि एक कोना ऊपर और एक कोना नीचे की ओर फेस किए रहे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नीचे के कोने...
    नीचे के कोने को ऊपर, सबसे ऊपर वाले कोने पर फ़ोल्ड करें: अब आपके पास में एक ऐसा ट्राएंगल होगा, जो आपके रुमाल के साइज का आधा होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ऊपरी आधे हिस्से को हल्का सा नीचे फ़ोल्ड करें:
    उस निचले आधे हिस्से के सिरे को पकड़ें, जिसे आपने अभी फ़ोल्ड किया है। अब इसे वापस मोड़ें, ताकि इसका 2/3 भाग हाफवे फ़ोल्ड पर से होकर निकल जाए। आप ऐसा केवल एक ही लेयर के लिए करेंगे। इसलिए ऊपर के भाग पर आपको अभी भी एक पूरा ट्राएंगल दिखाई देगा, जहां एक दूसरा ट्राएंगल नीचे फ़ोल्ड किया होगा और बीच की लाइन से 2/3 आगे जा रहा होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ट्राएंगल को दोबारा ऊपर फ़ोल्ड करें:
    सिरे को पकड़कर उसे वापस पॉकेट स्क्वेर के ऊपर ले आएँ। ठीक जैसे आपने पहले किया था, नए ट्राएंगल का करीब 2/3 भाग को इसके नीचे की लाइन के भी थोड़ा आगे तक जाने दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 इसी फ़ोल्ड को नीचे की ओर रिपीट करें:
    हर बार जब हम ऐसा करते हैं, ट्राएंगल छोटा होते जाएगा और हम आखिरी फ़ोल्ड के ऊपर एक और दूसरा स्टेप (सीढ़ियों की तरह) बनाते जाएंगे। अपने फोल्ड्स को साफ और अच्छी तरह से डिफ़ाइन किया रखें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सिरों को ऊपर की ओर फ़ोल्ड करें:
    ये आखिरी बार है, जब आप थ्री स्टेयर्स फ़ोल्ड के लिए इस तरह के किसी फ़ोल्ड को करेंगे, एक बार फिर से आपको बचे हुए ट्राएंगल के 2/3 भाग को आखिरी फ़ोल्ड के बाहर तक जाने देना है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 पॉकेट को उल्टा पलटें:
    फोल्ड्स को जैसा का तैसा रहना चाहिए और टेबल को फेस किया रहना चाहिए। फोल्ड्स को पलटते समय उन्हें सपोर्ट करना न भूलें, ताकि आपको उन्हें फिर से बनाने की जरूरत न पड़े।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 दाएँ साइड को बाएँ साइड के ऊपर फ़ोल्ड करें:
    अब आपके पास में एक ऐसा ट्राएंगल रहेगा, जिसका साइज आपके पूरे रुमाल के साइज का एक चौथाई होगा। साथ में, आपके द्वारा पहले किए कई सारे फोल्ड्स भी अब दिखने लगेंगे।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 रुमाल को काउंटर-क्लॉकवाइज़...
    रुमाल को काउंटर-क्लॉकवाइज़ 90 डिग्री पर रोटेट करें: पिछले स्टेप में बना नया हाफवे फ़ोल्ड अब ऊपर और लेफ्ट साइड पर फेस किया रहना चाहिए।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 निचले बाएँ कोने...
    निचले बाएँ कोने को सेंटर की ओर हाफवे फ़ोल्ड करें: ये भी आपके द्वारा अभी बनाए बाकी के सभी फोल्ड्स की ही तरह रहेगा और ये भी एक स्थिर बेस बनाने का ही काम करेगा।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 निचले दाएँ कोने को सेंटर की ओर आधा मोड़ें:
    आपके पास में अब एक फ्लेट बॉटम लाइन रहेगी, जो आपके सूट पर फिट आएगी।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 आपके कोट के पॉकेट में रुमाल डालें:
    आपकी पसंद के अनुसार लुक को एडजस्ट करें और उस पर पड़ी सिलवटों या सिकुड़न को स्मूद कर दें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Jordan Stolch
सहयोगी लेखक द्वारा:
इमेज कंसलटेंट और स्टायल एडवाइजर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Jordan Stolch. जॉर्डन स्टोल्च एक इमेज स्ट्रैटेजिस्ट, स्टाइल एडवाइजर और MiKADO के संस्थापक हैं जो एक कंसीयज (concierge) पर्सनल स्टाइलिंग फर्म है। एक दशक से अधिक के अनुभव के साथ, जॉर्डन लोगों को एक शक्तिशाली छवि बनाने और अपने रणनीतिक लाभ के लिए कपड़ों का उपयोग करने के लिए कैसे कपड़े पहनने के साथ जुड़े भ्रम और असुरक्षा को खत्म करने में मदद करने में माहिर हैं। जॉर्डन देश की कुछ प्रमुख कंपनियों जैसे मॉर्गन स्टेनली, डेलॉइट, बर्कशायर हैथवे, यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप, स्टारबक्स और डिज़नी से "पावर ड्रेसिंग" की नींव में उद्यमियों, व्यापारिक नेताओं और कॉर्पोरेट अधिकारियों को प्रशिक्षित करती है। वह ग्राहकों के साथ व्यक्तिगत रूप से और वस्तुतः दोनों के साथ काम करती है, उन्हें सिखाती है कि कैसे भ्रम को शैली से बाहर निकालना है ताकि वे उच्च स्तर पर काम कर सकें। जॉर्डन ने वाटरलू विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में BA किया और फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (FIDM) में मर्चेंडाइज मार्केटिंग का अध्ययन किया। यह आर्टिकल २,७०५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: सामाजिक रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७०५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?