कैसे बातचीत शुरू करें जबकि आपके पास बात करने कुछ ना हो (Start a Conversation When You Have Nothing to Talk About)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

किसी को जानने या चुप्पी तोड़ने के लिए बातचीत की शुरुआत करना बहुत ही दबावपूर्ण हो सकता है, किसी के साथ बातचीत शुरू करने जबकि आपके पास बात करने कुछ भी ना हो इस गाइडलाइन का उपयोग करें |

विधि 1
विधि 1 का 3:

बात करने कुछ चीज़ें निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लोकेशन या उस मौके के बारे में बात करें:
    अपने चारों तरफ देखें और अगर कुछ बात करने योग्य या कमेंट करने लायक शुरुवात करें; जैसे: "कितना भव्य कमरा है!", "इनक्रेडिबल कैटरिंग है !", "मुझे ये व्यू बहुत पसंद है !", या "कितना अच्छा कुत्ता है !"
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ओपन एंडेड प्रश्न पूछें:
    ज्यादातर लोग खुद के बारे में बात करना पसंद करते हैं; बातचीत शुरू करने स्टार्टर के लिए ये अच्छा है, ऐसा खुला प्रश्न करें जिसका उत्तर विस्तार में हो नाकि जिसका जबाब हां या ना में हो | खुले प्रश्न कौन, कब, क्यों, कहां, कैसे और क्या से शुरू होते हैं बंद प्रश्न (closed questions) ऐसे होते हैं जिनका उत्तर हाँ या ना में होता है |
    • बंद प्रश्न (closed questions): "क्या आपको किताबें पसंद हैं?", "क्या आप कभी इस यूनिवर्सिटी गए हैं?", "क्या बसंत आपका पसंदीदा मौसम है?", "क्या मैं आपको परेशान कर रहा हूं?", और "क्या आप यहाँ अक्सर आते हैं?"
    • खुले प्रश्न (Open questions): "आपको कैसी किताबें पसंद हैं?", "आप यहाँ इस यूनिवर्सिटी में क्या पढ़ रहे हैं?", "आपका पसंदीदा मौसम कोन सा है? और क्यों?", "आप अभी क्या कर रहे हैं?" और "आप पीने किधर जाते हैं?"
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जानें सामान्य सी...
    जानें सामान्य सी बातों को ओपन एंडेड प्रश्नों से कैसे जोड़ सकते हैं: चूँकि ये प्रश्न अपने आप में अजीब या निम्न स्तर या बातों से सम्बंधित ना हो, ऐसा हो सकता है, इसलिए अधिक प्रभावशील बनाने प्रश्नों को सही फिट बैठायें | उदाहरण के लिए पूछें:
    • "ये एक अच्छा हैण्ड बैग है कहां से लिया?" इससे सामने वाला आपको बतायेगा उस दिन जब हैण्ड बैग खरीदने गये थे उसके बारे में और भी मजेदार बातें होंगी, नहीं तो होगा ये: "आपका बैग मुझे पसंद आया!" "थैंकयू" (और बात खत्म)
    • "कितना अच्छा खाना है! आपकी फेवेरेट डिश क्या है?" राय पूछना विशेष रूप से उपयोगी है, क्योंकि इसे क्लासिक ओपन-एंडेड प्रश्न के साथ फॉलो करने के लिए पूछा जा सकता है: "क्यों?"
    • "शानदार विचार! कोनसे लेक्चरर आपको पसंद हैं?"
    • "आपका पहनावा पसंद आया! या आपको कौनसी sci-fi मूवीज पसंद हैं?"
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उनसे उनके पालतू जानवरों (pets) के बारे में पूछें:
    यदि आपके बीच कुछ कॉमन नहीं है, तो अक्सर जानवरों की बात करना एक कॉमन ग्राउंड है, यदि आप सामान्य रूप से जानवरों को पसंद करते हैं, तो इससे अन्य पशु प्रेमियों से रिलेट करना आसान होता है चाहे वे कुत्तों, घोड़ों, पक्षियों, बिल्लियों या वन्यजीवन को पसंद करते हों | अपने पालतू जानवरों के बारे में बात करते समय कुछ लोगों के लिए असहज हो सकता है, उनसे पालतू जानवरों के बारे में अच्छे तरीके से पूछें कि लोगों को खुलने में और मजे से बात करने में आनंद आये |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 वर्तमान घटनाओं पर बात करें:
    हो सकता है कि वो खुद भी इस बारे में जानते हों, लेकिन यदि वे नहीं जानते हैं तो बात करने के लिए यह अच्छी बात है | समाचार पढ़ें या देखें और जब आप किसी के साथ बातचीत शुरू करते हैं, तो कुछ ऐसे कहें, "अरे, क्या आपने उस हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बारे में सुना? वह बहुत खतरनाक था |"
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पिछली बातों को याद करें:
    यदि आप व्यक्ति को पहले से जानते हैं, तो उन विषयों की सूची की दिमाग में रखें, जिन पर आपने पहले चर्चा की थी और उनमें से किसी पर विषय पर बातचीत पुनः जारी रखें, उदाहरण के लिए, उनके बच्चे, उनके प्रोजेक्ट्स में से एक, या कुछ बुरी खबर जो उन्होंने आपके साथ शेयर की हों | इससे ना केवल आपको कुछ बात करने मिलेगा, बल्कि यह भी दिखाता है कि जब आप उनसे बात करते हैं तो आप ध्यान देते हैं, आप उनकी समस्याओं और अनुभवों के बारे में पर्याप्त केयर करते हैं, उन्हें याद रखते हैं |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 उन प्रश्नों को पूछें जिनके उत्तर देना आसान हो:
    कुछ प्रश्न दूसरों की तुलना में उत्तर देने के लिए थोड़ा कठिन होते हैं | क्या किसी ने कभी आपको वीकेंड प्लान के बारे में पूछा है और आपने सोचा हो, "मैं अपने वीकेंड प्लान के बारे में सोचना नहीं चाहता ... क्या मुझे वास्तव में इसका जवाब देना है?" अधिकांश लोग आसान प्रश्न पसंद करते हैं, जैसे कि "आज आप क्या कर रहे हैं" या "क्या स्कूल में इन दिनों आपको मज़ा नहीं रहा है?" इससे बातचीत बेहतर होती है और अधिक कम्फ़र्टेबल महसूस होता है |
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 उनकी भावनाओं के प्रति संवेदनशील रहे:
    ऐसे प्रश्न न पूछे जिन्हे पूछे जाने पर सामने वाले को दुःख हो। सुनिश्चित करें कि आप उन विषयों के बारे में उनसे प्रश्न नहीं पूछ रहे हैं, जिन पर वे चर्चा नहीं करना चाहते, उदाहरण के लिए कुछ लोग ऐसे मुद्दों पर चर्चा करने में बहुत असहज हो सकते हैं, जो कि पर्सनल हों, जैसे शारीरिक वजन, डिग्री या योग्यता की कमी, रिश्ते आदि, जितना संभव हो उतना विचारशील होने की कोशिश करें यद्यपि आप उन्हें अभी तक जानते नहीं हैं |
विधि 2
विधि 2 का 3:

कुछ बेसिक बातें याद रखें (Remembering the Basics)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने डर को जाने दें:
    जब आप ऐसा महसूस करते हैं कि आप दूसरे व्यक्ति से बात करने में सक्षम नहीं हैं, इसका मतलब आप अपने आप को नकारात्मक चीजों की तरफ ले जा रहे हैं, जैसे कि आपको लगता है कि आप बोरिंग हैं या पर्याप्त अच्छे नहीं हैं, गैर महत्वपूर्ण हैं, चिपकू हैं, सामने वाले का समय बर्बाद कर रहे हैं आदि आदि, ऐसा सोचना आपको बातचीत करने से रोकेगा | सेल्फ कोन्सिअस फील करना असामान्य नहीं है लेकिन इससे कुछ अच्छा भी नहीं होने वाला |
    • निश्चिंत रहें क्यूंकि सम्भावना है जो भी छोटी छोटी बातें आप कर रहे हैं अभी से कुछ महीनों में सामने वाले को याद भी नहीं रहने वाली, इसलिए जो भी आपके दिमाग में आता है बात करें, बस बातें आक्रामक या अजीब ना हों (जब तक कि सामने वाला जिससे आप बात कर रहे हैं वो इसको गलत दिशा में ना ले जाये) |
    • ध्यान रखें कि समय-समय पर हर कोई आत्म-संदेह करता है, लेकिन लोगों के साथ जुड़ने के लिए इस सेल्फ डाउट से बाहर निकलना जरूरी है। खुद को आश्वस्त करें कि दूसरा व्यक्ति आपको जज नहीं कर रहा है और यदि वो जज भी कर रहा है, तो आपके जीवन पर उसका कोई प्रभाव होने की संभावना नहीं है, इसलिए बस रिलैक्स रहें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 यदि जरुरत हो...
    यदि जरुरत हो तो अपना परिचय दें: यदि आप सामने वाले को नहीं जानते हैं तो आपसी बातचीत करना और भी आसान है, उन्हें एप्रोच करें और अपना नाम बताएं और हाथ मिलाने उसको हाथ बढाएं और थोडा मुस्कुराएं। यह केवल विनम्र होना नहीं है बल्कि बातचीत शुरू करने का एक अच्छा तरीका भी है। कभी-कभी बातचीत शुरू होने के बाद भी परिचय दिया सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बातचीत छोटी छोटी बातों से जारी रखें:
    यह बातचीत को हल्का और सरल रखता है, जो विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी होता है जो अभी अभी भी एक-दूसरे को बेहतर जानने की कोशिश कर रहे हैं। इस बातचीत को इस तरह कीजिये कि आप एक दूसरे को और जान पायें और एक दूसरे के साथ तालमेल बिठा पायें न कि एक दूसरे के विचारों के विरूद्ध आपसी बहस में उलझ जायें।
    • छोटी छोटी बातों के अंतर्गत कई टॉपिक आ सकते हैं जैसे आपके ब्लॉग या वेबसाइट, नई कार की खरीद, घर के नवीनीकरण, आपके बच्चों के आर्टवर्क पुरस्कार, छुट्टियों की योजना, आपके नए लगाए गए बगीचे, एक अच्छी किताब जिसे आपने अभी पढ़ा है आदि आदि |
    • छोटी बातों का मतलब राजनीति, धर्म, परमाणु निरस्तीकरण या किसी की आलोचना नहीं है विशेषकर जिस इवेंट में आप दोनों आये हैं या जिसकी मेजबानी आप दोनों कर रहे हैं उसकी आलोचना से बचें।
    • हालांकि मौसम के बारे में बात करना आजकल चलन से बाहर है लेकिन यदि मौसम संबंधी कुछ असामान्य हुआ है तो बातचीत का अच्छा टॉपिक है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने साथी के साथ घुलें मिलें:
    एक बार जब अच्छे से बातचीत शुरू हो जाये तो साथ वाले/वाली के संकेतों को समझें स्मूथली बातचीत जारी रखें | सक्रिय श्रोता बनें जो भी सामने वाला बोल रहा है उसको समझें और उसकी भावनाओं को संभवतः प्रॉपर रिस्पांस दें |
    • उनके सवालों का जबाब दें और वो जो भी बात कर रहे हैं, उसमें सवाल भी पूछते रहें। यदि बातचीत रुक जाती है तो बातचीत का टॉपिक बदल लें, ये ध्यान रखें की सामने वाले को बोलने का ज्यादा से ज्यादा बोलने का मौका दें (कम से कम अपने से ज्यादा)|
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बीच बीच में व्यक्ति को नाम से संबोधित करते रहें:
    जिससे आपको ना केवल याद रहेगा बल्कि ये ह्रदय से सम्मान देने का एक तरीका भी है इससे सामने वाला और ज्यादा कम्फ़र्टेबल फील करेगा | ऐसा करने से और ज्यादा अपनापन दिखता है और बातचीत वास्तविक तथा अपनत्व के साथ होगी। जब एक बात पूरी हो जाए तो दूसरी बात में एक बार नाम लेना अच्छा होगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अभिव्यक्ति संकेतों का उपयोग करें:
    आपको चीजों को ज्यादा बोलने की जरुरत भी नहीं है, आप कह सकते हैं, "आह-हा" या "वाह" या "ओह" या "हम्म" और "ऐसा क्या?" और "गुडनेस!" और "आपने तब क्या किया / कहा?" और "यह अद्भुत है!", आदि।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 आपकी बॉडी लैंग्वेज ओपन एवं स्वीकारात्मक रखें:
    सहमति में सिर हिलाना, कभी कभी आँखें मिलाना (घूरना नहीं है), सामने वाले की तरफ झुकाव रखें, कभी कभी अपने दिल पर भी हाथ रखें, उनके अपर आर्म को टच भी कर सकते हैं, इससे सामने वाला सरल महसूस करेगा और बातचीत सामान्य चलेगी|
    • बातचीत में पर्सनल स्पेस रखें खासतौर पर तब जब सामनेवाला व्यक्ति अनजान है और आप उसे अच्छे से जानते नहीं हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 बातचीत में लगे रहें:
    दूसरे व्यक्ति में दिलचस्पी रखें और उन पर ध्यान केंद्रित करें, अपने आप में ना खोएं बल्कि उत्सुकता बनाये रखें, बातचीतों को आरामदायक रखने और बातचीत जारी रखने के नए तरीकों को ढूंढने के लिए यह महत्वपूर्ण है। यह आपको उसी व्यक्ति के साथ भविष्य में बातचीत शुरू करने फायदेमंद रहेगा और आगे भी आप उनसे लाइफ के विभिन्न पहलुओं का अपडेट ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए जिसके बारे में वो अभी बात कर रहे हैं उस पर आप ध्यान रखें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 परिस्थितियों में स्वाभाविक...
    परिस्थितियों में स्वाभाविक रूप से प्रतिक्रिया दें: मुस्कुराएं और हसें जब सामने वाला कुछ मजाकिया टिप्पणी करे, जबरदस्ती ना हंसें क्यूंकि वो दिखावटी दिखता है; मुस्कुराने के साथ नीचे देखते हुए सिर भी हिलाएं।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 वार्तालाप शुरू करने का अभ्यास करें:
    आप शुरुआत में थोडा अजीब महसूस कर सकते हैं, लेकिन अभ्यास करने से अच्छी बातचीत शुरुआत करने में आसानी होती है। प्रत्येक बार जब आप ऐसी परिस्थिति में हों जहाँ आपको किसी से बातचीत करनी हो तो उसे अपनी प्रैक्टिस जैसा समझें और ध्यान दें हर बार जब प्रयास किया, कितना सुधार हुआ है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

चीज़ों को दिलचस्प बनाये रखें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने साथी के संकेतों को समझें:
    यदि वह दिलचस्पी ले रहा है तो ऐसे ही चलने दें। यदि वह घड़ी की तरफ बार बार समय देख रहा है या उससे भी बुरा कि वह भागने की तैयारी कर रहा है, इसका मतलब अभी आपको और प्रयास करना है। ये बहुत ही आवश्यक है कि आप उनके संकेतों को समझें ताकि बातचीत जितना हो सके खुशनुमा हो और वह आपसे दोबारा बात करना चाहें।
    • कभी कभी आपको लगेगा कि इसमें बहुत मेहनत चाहिए, लेकिन आप प्रयास करते रहें, सुधार लाने का यही एक तरीका है|
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 संवेदनशील शब्दों का उपयोग करें:
    ऐसे शब्द हैं: "देखिये", "सोचें", "महसूस करें", "कहिये", "समझें", आदि, जिनसे सामने वाला अपने मन में बातचीत की तश्वीर बनाए जाने के लिए प्रेरित होगा। इससे बातचीत में लगन बढ़ेगी और आपके साथी पर अच्छा असर पढ़ेगा| उदाहरण के लिए:
    • आप क्या सोचते हैं आप एक साल बाद कहाँ होंगे?
    • वर्तमान मार्केट में उतार चढ़ाव के बारे में आप क्या समझ रखते हैं?
    • डाउनटाउन के पुनर्निर्माण के लिए नई योजनाओं के बारे में आप कैसा महसूस करते हैं?
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 समानुपात बनाये रखें:
    जब सामने वाला बातचीत करना शुरू करे तब आपकी जिम्मेदारी हो जाती है कि संतुलन बनाये रखें | फिर होता ऐसा है कि जब व्यक्ति ध्यान से सुन रहा होता है और सामने से कोई सवाल पूछता है तो आपके पास बहुत सारे विकल्प होते हैं।
    • जैसे ही समझ आये कि उनको ये सब अच्छा लग रहा है अपने बारे में भी बताना शुरू करें, परंतु हद से ज्यादा ना करें, याद रखें अपनी समझ से उनको दोबारा ओपन एंडेड प्रश्नों में एंगेज करें और सक्रिय रहें।
    • यदि आप बातचीत का केंद्र बिंदु नहीं बनना चाहते हैं तो इससे दूर रहें, तो कुछ भी और बात करें जैसे: "मुझे हैर्री पॉटर की किताबें पसंद हैं विशेषकर आखरी वाली,लेकिन आप मुझे रात भर नहीं सुनना चाहोगे! आप सुनाएं कि आपको हैर्री पॉटर सीरीज में सबसे ज्यादा क्या पसंद है?"
    • प्रश्न के उत्तर में प्रश्न करें: जैसे- "आप जल्दी उठना कैसे कर लेते हैं?" आप बोल सकते हैं, "अच्छा आप कैसे कर लेते हैं?" कई बार आपकी बातों में इतना मशगुल हो जायेंगे कि वो भूल ही जायेंगे कि उन्होंने पहले सवाल किया था!
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 विराम (पॉज) लेने से ना डरें:
    पॉज लेने से टॉपिक चेंज कर सकते हैं, बातचीत को दोबारा उत्साह पूर्वक कर सकते हैं या थोड़ी देर रुक सकते हैं। विराम होने देने के समय चिंता वाली बात तब है जब बातचीत पूर्ण बंद ही हो जाये, जब तक आपकी बातचीत दूसरे विषयों पर सामान्य रूप से होती रहती है या आप थोड़ी देर बातचीत से हटते हैं तब आपको इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आपके साथी को असहज ना करने का प्रयास करें:
    सामने वाले को सम्मान के साथ रेस्पोंड करें जो आपकी उपस्थिति में अजीब महसूस करता हो| यदि आपके बातचीत के साथी को बात नहीं करनीं या आपके साथ शेयर नहीं करना चाहता है तो ज्यादा जोर ना दें, आगे बढ़ने से पहले थोडा प्रयास करें और फिर जाने का निर्णय लें।
    • यदि आपका साथी जबाब नहीं दे रहा है तो खूब सारे सवाल ना पूछें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बातचीत से बाहर निकलें:
    बातचीत के शुरू में ही बता दें कि मैं संक्षेप में ही बात कर सकता हूं क्यूंकि किसी और के साथ मीटिंग है या किसी से मिलने जाना है। ये आपके साथी को फंसने या बंधे रहने की भावना से रहात देगा और आप दोनों को आसानी से बातचीत से बाहर निकलने का मौका मिलेगा यदि सब अच्छा नहीं चले तब | यदि बातचीत ठीक चले तो आप जब तक चाहें बातचीत में लगे रह सकते हैं।
    • ध्यान रखें ऐसा ज्यादा ना करें इससे उनको लग सकता है कि आप उनसे बात नहीं करना चाहते हैं, लेकिन अपने मित्रों को प्राथमिकता देते रहें, इस ट्रिक को एक या दो बार ही उपयोग करें।

सलाह

  • रिलैक्स रहें जब तक आप थके हुए नर्वस रहेंगे तो बातचीत करना करना कठिन होगा। ख़ामोशी को तोड़ने के लिए एक तारीफ करना अच्छा है|
  • स्पष्ट और उद्देश्यपूर्ण बात करें, यदि आप कमजोर हैं, तो यह बातचीत को मुश्किल करता है। यदि आप शर्मीले हैं, तो किन्हीं एक या दो विषय के बारे में पहले से सोचना उपयोगी होता है ताकि आप आसानी से बात कर सकें।
  • बोल्ड रहें: आजकल मेलजोल इतना जरुरी हो गया है कि आप उसके लिए शर्मीले नहीं हो सकते हैं, आपके पास जुड़ने का कोई कारण है, तो रास्ता निकालें, यदि आपको किसी का काम पसंद है तो उसे ये बोलें।
  • जब आप किसी से बात करें सही बॉडी लैंग्वेज का उपयोग करें, ऐसा करने से आप उनको बातचीत में ज्यादा एंगेज कर पाएंगे और ज्यादा समय तक बात कर सकेंगे। सुनिश्चित करें कि जिससे आप बात करना चाहते हैं वो भी आप से बातचीत करने में रूचि रखता हो। उस व्यक्ति से बात करते समय सिर्फ मुश्कुराना चाहिए उसके काम में बाधा नहीं डालें।
  • ध्यान रखें जिससे आप बात करें, उसके साथ कुछ कॉमन होना चाहिए, जैसे हम सभी मौसम का आनंद लेते हैं, अच्छा खाना पसंद करते हैं, हसना पसंद करते हैं| यदि कोई शंका हो तो उनसे पूछें वो किसलिए यहाँ हैं, जैसे यदि आप उनसे बस स्टॉप पर मिलते हैं, तो पूछें किधर जा रहे हैं। यदि घर से बाहर मिलें तो पूछें घर पे सब कैसा है।
  • अपनी रूचि विकसित करें: रोचक बातचीत करना और आसान होती है, अपने रूचि अनुसार विषयों में निवेश करें। अपनी रुचियों के प्रति सचेत रहें ताकि उनको बातचीत में जोड़ सकें। अपनी रुचियों को विस्तृत और गहरा करें ऐसे कि सभी चीज़ें इंटरेस्टेड लगें। अपनी रुचियों को बढ़ाने का अच्छा तरीका है कि सामने वाले की रूचि के अनुसार प्रश्न करें यदि आपका मित्र बेसबाल पसंद करता है तो उससे पूछें कि कौनसा प्लेयर या टीम उसको अच्छी लगी और प्रश्न करें जिससे लीग संरचना स्पष्ट हो।
  • यह वास्तव में आप जो भी करते हैं उसमें रुचि रखने में मदद करता है। यदि आपका जीवन आपके लिए दिलचस्प नहीं है, तो यह निश्चित रूप से किसी और के लिए दिलचस्प नहीं होगा। बातचीत को दिलचस्प दिशाओं में जाने से ना डरें, यदि आप बात करते समय आपके मन में कुछ सोचते हैं, तो शायद यह बातचीत से संबंधित हो। एक दूसरे के रुचियों पर बात करें।
  • यदि आप लगातार कनेक्ट करने में असमर्थ हैं, तो यह संभव है कि आप अपनी रुचियों को अच्छी तरह से व्यक्त नहीं कर रहे हैं (कम या ज्यादा शेयरिंग द्वारा) या या आप उन रुचियों को डर से छुपा रहे हैं कि लोग उन्हें अस्वीकार कर सकते हैं| और अंत में परिणाम ये होता है कि कोई लगाव या बातचीत नहीं| कई बार आपको इंटरेस्ट आने के लिए इंटरेस्ट लाना होता है|
  • पूरे दिन आपने जो देखा या सुना उन कुछ मनोरंजक चीजों का एक मानसिक नोट बना लें, उदाहरण के लिए कुछ फनी बात जो किसी ने कही हो, एक मजेदार गतिविधि जो आपने अपने दोस्तों के साथ की हो, या कुछ भी रोचक| यह भावी बातचीत के लिए रास्ता दे सकता है|
  • आधी प्रभावशाली बातचीत तो आप बिना बातचीत किये आपकी बॉडी लैंग्वेज से करते हैं और जरुरी नहीं होता कि आपने क्या बोला | नॉन वर्बल कौशल को विकसित करें,जो कि दोस्ताना और आत्मविश्वास से भरी हो|
  • ऐसा कभी न दिखें कि आप कहीं और हों, या अपनी घड़ी की ओर देखना या उस तरह की कुछ भी चीज| इससे दूसरे व्यक्ति को यह महसूस होता है कि आप वास्तव में उनसे बात नहीं करना चाहते हैं| हमेशा एक उत्साही, सकारात्मक, अच्छे प्रकृति की वाइब्स दें|
  • सामने वाले को हसाएं इससे खामोशी टूटेगी और वो आपसे बात करने में कम्फ़र्टेबल फील करेंगे|

चेतावनी

  • कभी भी किसी की बातचीत में दखल ना दें, सामने वाले की बात खत्म होने का इंतज़ार करें, फिर अपनी बात रखें, ये सामान्य आभार लम्बे समय में फायदेमंद होती है।
  • ऐसे शब्दों का उपयोग "कृपया", "आज्ञा दें", "थैंक यू" आदि का उपयोग करें, जिससे आप समझदार, विनम्र, बुद्धिमान दिखेंगे।
  • कभी भी घमंड ना करें और मैं सब कुछ जानता हूं, ऐसा व्यबहार लोगों से ना करें।
  • ध्यान रखें कि प्रत्येक व्यक्ति बात करने में इक्छुक नहीं होता है, यदि कोई असहज या बात करने में रूचि ना दिखाए तो उसे परेशान ना करें|
  • उस व्यक्ति पर नकारात्मक रूप से टिप्पणी न करें जिसके साथ आप बात कर रहे हैं या किसी और पर भी, आप कभी नहीं जान पाएंगे कि जिस व्यक्ति की आप आलोचना कर रहे हैं, यदि उससे सामने वाले का लगाव हो| हालांकि, किसी को बताने से डरो मत, अगर आपने कभी किसी का उल्लेख नहीं किया है, उदाहरण के लिए एक बैंड या प्रसिद्ध व्यक्ति।
  • ध्यान दें कि आप अधिक फिलर्स जैसे "ऊन्न्" या "एन्न्" आदि प्रयोग ना करें इससे आप बोलने में अजीब और नीचा महसूस करेंगे, इसकी बजाय धीरे और रुक के बोलें, इससे थोड़ी टेंशन होगी लेकिन सामने वाले को बातचीत में लगाने में मदद मिलेगी। अपने सवालों के साथ अत्यधिक आक्रामक मत बनो।
  • कभी निराश ना हों जब सामने वाला आपसे बात करने में कम रूचि दिखाए, कौन जाने किसी और को आपकी बातों में रूचि आजाये।
  • कभी दूसरों के सामने बदतमीज़ी, नस्लीय, बेइज्जती, धार्मिक, लिंगभेद आदि टिप्पणियां ना करें।
  • हमेशा नए मित्रों से अपने वित्तीय स्थिति के बारे में चर्चा ना करते रहें, खासकर जब एक लड़का किसी लड़की से मिले।
  • "मुझे पता है" के साथ कभी जवाब न दें, यह व्यक्ति को परेशान कर सकता है और इससे ऐसा लगेगा कि आपको सब एक सा लग रहा है।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 208 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ७,३७३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: सामाजिक रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,३७३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?