कैसे LED स्ट्रिप लाइटिंग लगाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप अपने कमरे में कुछ कलर्स एड करने का सोच रहे हैं, तो LED लाइट्स का यूज करना आपके लिए अच्छा ऑप्शन होगा। LED लाइट्स एक बड़े रोल में आया करती हैं, जिसे आप जरा भी इलेक्ट्रिकल एक्सपीरियन्स न होने के बाद भी बड़ी आसानी से खुद ही सेटअप कर सकते हैं। इसे सफलता से लगाने के लिए आपको केवल LED की सही लंबाई और मैच करती हुई पावर सप्लाई की पुष्टि करने के लिए, शुरूआत में बस थोड़ी से प्लानिंग करने की जरूरत पड़ेगी। फिर, आप इन LED को खरीदे हुए कनैक्टर से कनैक्ट कर सकते हैं या फिर उन्हें एक साथ सोल्डर (टांका) कर सकते हैं। कनैक्टर का इस्तेमाल करना आसान होता है, लेकिन LED स्ट्रिप्स और कनैक्टर को हमेशा के लिए जोड़ने के लिए, सोल्डरिंग करना बेहतर विकल्प होता है। LED को उनके पीछे मौजूद अड़ेसिव (चिपकने वाले पदार्थ) की मदद से चिपकाकर पूरा करें, फिर उन्हें प्लग लगाकर, उनके द्वारा होने वाली रौशनी को एंजॉय करें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

LED और पावर सप्लाई को चुनना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आप जिस जगह...
    आप जिस जगह पर LED को लगाने का सोच रहे हैं, उस जगह का माप ले लें: थोड़ा अंदाजा लगा लें कि आपको कितनी लंबी LED लाइट की जरूरत पड़ने वाली है। अगर आप LED को अलग-अलग जगहों में लगाने वाले हैं, तो हर एक जगह का माप कर लें, ताकि आप बाद में उसी साइज की लाइट को निकाल सकें। अब इन सभी माप को एक-साथ जोड़कर अनुमान लगा लें कि आपको कितनी लंबी LED लाइटनिंग को खरीदने की जरूरत पड़ने वाली है।[१]
    • कुछ भी करने से पहले इन्स्टालेशन की प्लानिंग कर लें। उस एरिया का एक स्केच बनाकर नोटिस करें कि आप कहाँ पर लाइट लगाने वाले हैं और उसके पास में कहाँ पर एक आउटलेट है, जिसमें आप उन्हें कनैक्ट करने वाले हैं।
    • सबसे करीबी आउटलेट और LED लाइट लोकेशन के बीच की दूरी का माप लेना भी मत भूलें। एक लंबी लाइटनिंग ले आएँ या फिर इस गैप को भरने के लिए एक एक्सटैन्शन कॉर्ड ले आएँ।
    • LED स्ट्रिप्स और दूसरी सप्लाई ऑनलाइन उपलब्ध हैं। कुछ डिपार्टमेन्ट स्टोर्स, होम इंप्रूवमेंट सेंटर्स और लाइट फिक्सचर रिटेलर्स भी इन्हें रखा करते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक बार LED...
    एक बार LED को चेक करके देखें कि उसे कितने वोल्टेज की जरूरत होगी: LED स्ट्रिप्स के ऊपर दिए प्रॉडक्ट लेबल को पढ़ें या अगर आपने उन्हें ऑनलाइन खरीदा है, तो फिर वेबसाइट पर इसके बारे में पढ़ें। LEDs या तो 12V या 24V होती हैं। LED को लंबे समय तक ठीक रखने के लिए, आपको उनसे मिलती पावर सप्लाई का इस्तेमाल करना होगा। नहीं तो, LEDs के पास में ओपरेट करने के लिए भरपूर पावर नहीं रहेगी।[२]
    • अगर आप कई सारे स्ट्रिप्स का यूज करने का या फिर LED को छोटे स्ट्रिप्स में काटने का सोच रहे हैं, तो आप आमतौर पर उन्हें एक ही पावर सोर्स से वायर कर सकते हैं।
    • 12V लाइट्स लगभग ज़्यादातर सभी लोकेशन्स पर अच्छी तरह से फिट होती हैं और कम पावर इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, 24V ज्यादा चमकीली होती हैं और ज्यादा लंबी लंबाई में आया करती हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 LED स्ट्रिप्स के...
    LED स्ट्रिप्स के मैक्सिमम पावर कंजंपशन (खपत) का पता करें: हर एक LED वाट (watt) या इलेक्ट्रिकल पावर की एक लाइट खास मात्रा का इस्तेमाल करती हैं। ये आपकी स्ट्रिप्स की लंबाई के ऊपर निर्भर करता है। प्रॉडक्ट लेबल पर देखकर पता करें कि प्रति 1 ft (0.30 m) लाइटनिंग कितने वाट का इस्तेमाल करती है। फिर, वाट की इस मात्रा को आपके द्वारा इन्स्टाल किए जाने वाली स्ट्रिप की टोटल दूरी के साथ में मल्टिप्लाय कर लें।[३]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप 25 ft (7.6 m) लंबाई की लाइट्स को इन्स्टाल कर रहे हैं, जिसे प्रति फुट के लिए 5.12 वाट की जरूरत पड़ती है, तो 25 watts x 3 ft = 128 वाट टोटल लगेंगे।
    • एक बात का ध्यान रखें कि ये मेजरमेंट्स इस बात के हिसाब से बदल सकते हैं कि आप कहाँ रह रहे हैं। एक बार ध्यान से चेक करें कि ये वाट प्रति मीटर है या फिर वाट प्रति फुट।
    • अगर प्रॉडक्ट लेबल पर टोटल वाट दिया गया है, तो उसे रील में मौजूद फीट या मीटर के टोटल नंबर से डिवाइड कर दें। उदाहरण के लिए, अगर 24-watts पर स्ट्रिप 5 ft (1.5 m) लंबी है, तो 24 / 5 = 4.8 वाट प्रति फुट होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मिनिमम पावर रेटिंग...
    मिनिमम पावर रेटिंग का पता लगाने के लिए पावर कंजंपशन को 1.2 से मल्टिप्लाय कर दें: इसके रिजल्ट से आपको पता चलेगा कि LED को पावर देते रहने के लिए आपकी पावर सप्लाई को कितना स्ट्रॉंग होना चाहिए। क्योंकि LED आपकी उम्मीद से थोड़ा ज्यादा पावर लेती हैं, टोटल में एक्सट्रा 20 परसेंट एड कर दें और इसे ही आपके मिनिमम की तरह ट्रीट करें। इस तरह से, उपलब्ध पावर कभी भी LED की जरूरत से कम नहीं हो जाएगा।[४]
    • उदाहरण के लिए, एक 25 ft (7.6 m) स्ट्रिप का इस्तेमाल करने पर: 128 टोटल वाट x 1.2 = 153.6 वाट की जरूरत होगी। पावर सप्लाई को कम से कम 153.6 वाट देना चाहिए, नहीं तो लाइट्स काम नहीं करेंगी।
    • लाइट्स के चालू रहने की पुष्टि करने के लिए उम्मीद से 20% ज्यादा एड कर दें: 153.6 watts x 20% = 30.72 वाट। फिर, 153.6 watts + 30.72 watts = 184.32 टोटल वाट।
    • ऑनलाइन रिटेलर्स के पास में इस्तेमाल करने के लिए कैलकुलेटर होते हैं, आप उनका इस्तेमाल करके अपने पावर सप्लाई के कंपेटिबल होने की पुष्टि कर सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 मिनिमम एम्पियर्स (amperes)...
    मिनिमम एम्पियर्स (amperes) पाने के लिए, पावर कंजंप्शन को वोल्टेज से डिवाइड कर दें: अपने LED स्ट्रिप्स को पावर देने के लिए एक आखिरी मेजरमेंट की जरूरत होती है। एम्पियर्स, या एंप्स मेजर करते हैं कि इलेक्ट्रिकल करंट कितनी तेजी से ट्रेवल करता है। अगर करंट LED स्ट्रिप्स के लंबे स्ट्रेच में भरपूर स्पीड से ट्रेवल नहीं करता है, तो लाइट डिम हो जाएंगी या बंद ही हो जाएंगी। एम्प रेटिंग को मल्टीमीटर से टेस्ट किया जा सकता है या फिर बस जरा से मैथ्स से पता लगाया जा सकता है।[५]
    • उदाहरण के लिए, अगर आपके पास में 12V LEDs हैं, जो 128 watts पावर का यूज करती हैं: 128 / 12 = 10.66 एम्पियर्स होगा।
    • LED स्ट्रिप्स टेस्ट करने के लिए, मल्टीमीटर की लीड्स को LED कॉपर डॉट्स से टच कर दें। ध्यान रखें कि इसे एम्पियर के लिए A पर सेट किया है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 आपकी पावर की...
    आपकी पावर की जरूरतों को मैच करती एक पावर सप्लाई खरीद लें: आपके पास में अपनी LED को जलाने के लिए जरूरी पावर सप्लाई को सिलेक्ट करने के लिए भरपूर जानकारी आ गई हैं आपके द्वारा कैलकुलेट किए मैक्सिमम पावर रेटिंग्स और एम्पियर्स से मैच होती हुई एक उचित पावर सप्लाई खरीद लें। ब्रिक-स्टाइल एडाप्टर, ठीक जैसा लैपटाप को पावर करने के लिए इस्तेमाल होता है, सबसे कॉमन टाइप का पावर सप्लाई है। इसे इस्तेमाल करना आसान होता है, क्योंकि आपको केवल इसे LED स्ट्रिप्स से कनैक्ट करने के बाद सीधे दीवार पर प्लग करना होता है। ज़्यादातर मॉडर्न एडाप्टर्स उन्हें LED स्ट्रिप्स से कनैक्ट करने के लिए जरूरी पार्ट्स के साथ में आया करते हैं।[६]
    • अगर आप अलग-अलग LED स्ट्रिप्स को अलग से पावर देने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर हर एक के लिए पावर सपलाई एडाप्टर ले आएँ। हर एक की पावर की जरूरतों को कैलकुलेट करना न भूलें, क्योंकि ये शायद अलग भी हो सकती हैं।
    • अगर आपके पास में डिम होने वाली लाइट्स हैं, तो एक ऐसी पावर सप्लाई सिलेक्ट करें, जो भी डिम होने लायक हो। आप फिर डिमर स्विच को पावर सप्लाई और LED के बीच में लगा सकते हैं।
    • अपनी LED स्ट्रिप्स को मौजूदा हार्डवायर सप्लाई के साथ में हार्डवायर करना एक और दूसरा ऑप्शन होता है। इन्स्टालेशन मुश्किल होता है और संभावित रूप से खतरनाक भी होता है, इसलिए आपकी मदद के लिए एक सर्टिफाइड इलेक्ट्रिशियन को कॉल कर लें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

LED स्ट्रिप्स और पावर सप्लाई को कनैक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आपको अलग-अलग...
    अगर आपको अलग-अलग LED स्ट्रिप्स को जॉइन करने की जरूरत हो, तो प्लग-इन क्विक कनैक्टर्स (quick connector) का यूज करें: कनैक्टर्स को LED स्ट्रिप के आखिर में मौजूद कॉपर डॉट्स पर फिट करें। ये डॉट्स प्लस या माइनस के साथ में लेबल किए होते हैं। क्लिप को पोजीशन करें, ताकि हर एक डॉट के ऊपर सही वायर रहें। रेड वायर को पॉज़िटिव (+) डॉट मार्क के ऊपर और ब्लैक को नेगेटिव (-) डॉट के ऊपर फिट कर दें।[७]
    • हालांकि, आपको इन कनैक्टर्स को खरीदना पड़ेगा, ये मॉडर्न LED को सेट करना सीधा आसान बना देगा। ये LED स्ट्रिप्स या पावर सोर्स को जॉइन करने के लिए बहुत उपयोगी होते हैं।
    • अगर आपके पास में सही कनैक्टर्स नहीं हैं या फिर आप इन्हें यूज नहीं करना चाहते हैं, तो आप स्ट्रिप्स को सीधे सोल्डर (टांका) कर सकते हैं।
  2. 2
    लूज वायरिंग को ढंकने के लिए एक स्क्रू-ऑन कनैक्टर्स (Screw-on connectors) को चुनें: स्क्रू-ऑन कनैक्टिंग टर्मिनल्स में कुछ LED या डिवाइस को कनैक्ट करने में इस्तेमाल होने वाले वायरस के लिए ओपन स्लॉट होते हैं। कनैक्टर्स पर देखकर चेक करें कि कौन से टर्मिनल को पॉज़िटिव और नेगेटिव मार्क किया गया है। फिर, मैचिंग वायर को हर एक में लगा दें। वायर्स को उनकी जगह पर रोके रखकर, टर्मिनल स्क्रू को क्लॉकवाइज़ घुमाने के लिए फिलिप हैड स्क्रूड्राईवर का यूज करें।[८]
    • स्क्रू-ऑन कनैक्टर्स को अक्सर सोल्डरिंग में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ये डिमर में वायरिंग में या फिर एक ही पावर सप्लाई से कई सारी LED स्ट्रिप्स को कनैक्ट करने में भी मददगार होते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक क्विक कनैक्टर...
    एक क्विक कनैक्टर के साथ LED को अपने पावर सोर्स से कनैक्ट करें: आपके पावर सप्लाई में एक सिरे पर एक लंबा केबल रहेगा। LED स्ट्रिप्स में भी एक सिरे पर ठीक ऐसा ही एडाप्टर रहेगा। पावर एडाप्टर LED स्ट्रिप्स में एक पर प्लग होता है। अगर अगर LED प्लग को काट देते हैं, तो आपको एक और दूसरा क्विक कनैक्टर खरीदना होगा, जो स्ट्रिप के सिरे पर जुड़ता हो।[९]
    • अगर आपकी LED स्ट्रिप में पहले से एक कनैक्टर नहीं है, तो पहले एक क्लिप-ऑन कनैक्टर का यूज करें, फिर उसे एक स्क्रू-ऑन कनैक्टर से जोड़ दें।
    • कई सारी LED स्ट्रिप्स को एक ही पावर सप्लाई से कनैक्ट करने का एक तरीका है कि आप स्ट्रिप स्पिलटर (strip splitter) करें। इसमें LED स्ट्रिप्स के लिए एक सिरे पर कई सारे प्लग्स रहते हैं। अपोजिट एंड पावर सप्लाई प्लग पर फिट होता है।
    • अपने LED स्ट्रिप को टेस्ट करें। अगर वो तुरंत नहीं जलते हैं, तो देखें कि सारे पॉज़िटिव और नेगेटिव वायर्स अलाइन हैं या नहीं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

LED स्ट्रिप्स को एक-साथ सोल्डर करना (टांकना)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 LED कांटैक्ट से...
    LED कांटैक्ट से सोल्डर होने के लिए रेड और ब्लैक वायर सिलेक्ट करें: LED लाइट्स में आमतौर पर 2 कांटैक्ट होते हैं, जिनमें से हर एक को अलग वायर की जरूरत पड़ती है। वायर को 0.025 से 0.04 in (0.064 से 0.102 cm) डायमीटर में ट्राय करके देखें। आप जितनी LED को कनैक्ट करना चाहते हैं, उन दोनों के लिए अलग ब्लैक और रेड वायर ले आएँ।[१०]
    • अगर आप कनैक्टर को वायर से सोल्डर कर रहे हैं, तो पहले कनैक्टर को चेक करके देखें कि उसमें वायर्स जुड़े हैं या नहीं। अगर उसमें हुए, तो आपको उसके लिए अलग वायरिंग खरीदने की जरूरत नहीं होगी।
    • कुछ LED स्ट्रिप्स करीब 4 वायर तक का इस्तेमाल करते हैं। 24V वेराइटी रेड और ब्लैक की बजाय रेड, ब्लू और यलो का इस्तेमाल करते हैं, जिसे LED के ऊपर मौजूद कॉपर डॉट्स को देखकर पता किया जा सकता है।
    • एक बात का ध्यान रखें कि वायरिंग कलर्स और साइज शायद आप जिस जगह पर रहते हैं, उसके हिसाब से थोड़ा अलग हो सकता है। हालांकि, ब्लैक और रेड वायर्स को आमतौर पर पावर के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 हर एक वायर...
    हर एक वायर से 12 in (1.3 cm) केसिंग को निकालने के लिए वायर स्ट्रिपर का इस्तेमाल करें: आप जिस वायर का यूज करने का सोच रहे हैं, उसके सिरे से मापें। फिर, वायर को टूल के जॉ में दबा दें। जब तक ये केसिंग से टूट न जाए, तब तक उसे ज़ोर से दबाएँ। केसिंग को खींचने के बाद, बचे हुए वायर को स्ट्रिप करें।[११]
    • अगर आप फ्रेश वायर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो दोनों ही सिरों को स्ट्रिप करके सोल्डरिंग के लिए तैयार करें। अगर वायर्स पहले से ही कनैक्टर से जुड़े हैं, तो आपको सिर्फ एक लूज एंड को ही स्ट्रिप करना होगा।
    • वैसे तो आप आप केसिंग को एक तेज धार के चाकू से भी काट सकते हैं, लेकिन ऐसा करते समय वायर्स को पूरा नहीं दबाने की सावधानी रखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 प्रोटेक्टिव गियर पहनें...
    प्रोटेक्टिव गियर पहनें और जगह को अच्छा हवादार बना लें: सोल्डरिंग से धुआँ या लपटें निकलती हैं, अगर आप इन्हें सांस के जरिए अंदर खींच लेते हैं, तो ये आपके लिए इरिटेटिंग हो सकती हैं। प्रोटेक्शन के लिए, एक डस्ट मास्क लगा लें और अपने आसपास की खिड़की और दरवाजे को खोल लें। साथ में, अपनी आँखों को गर्मी, स्मोक और उड़ने वाले मेटल से बचाने के लिए सेफ़्टी ग्लासेस भी पहनकर रखें।[१२]
    • आप चाहें तो हीट-रजिस्टेंट ग्लव्स भी पहन सकते हैं, लेकिन ये सोल्डरिंग आयरन को ओपरेट करने की आपकी क्षमता को भी प्रभावित कर सकते हैं।
    • अब जब तक कि सोल्डरिंग आयरन ठंडा नहीं हो जाता और आप उसे अलग नहीं रख देते, तब तक के लिए दूसरे लोगों को और पालतू जानवरों को इस एरिया से दूर रखें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सोल्डरिंग आयरन को...
    सोल्डरिंग आयरन को 350 °F (177 °C) तक गरम होने के लिए करीब 30 सेकंड का समय दें: इस टेम्परेचर पर, सोल्डरिंग आयरन कॉपर को जलाए बिना पिघलाने के लिए तैयार हो चुका होगा। सोल्डरिंग आयरन गरम हो जाता है, इसलिए इसे बहुत सावधानी से हैंडल करें। उसे एक हीट-सेफ सोल्डरिंग आयरन होल्डर पर रख दें या उसे गरम होने तक लटका रहने दें।[१३]
    • 30 से 60W के बीच की पावर रेटिंग के सोल्डरिंग आयरन का इस्तेमाल करके देखें। ये कॉपर को पिघलाने के लायक तो गरम हो जाएगा, लेकिन उसे झुलसाएगा नहीं।
    • सोल्डरिंग आयरन से आने वाली हीट गरम होने पर समझ आ जाएगी। उसके फिर से ठंडे होने तक उसे ज्वलनशील जगहों से दूर ही रखें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 वायर्स के सिरों...
    वायर्स के सिरों को LED स्ट्रिप्स के कॉपर डॉट के ऊपर पिघला लें: रेड वायर को पॉज़िटिव (+) मार्क के डॉट के ऊपर रखें और ब्लैक वायर को नेगेटिव (-) डॉट के ऊपर रखें। एक बार में एक ही के ऊपर काम करें। सोल्डरिंग आयरन को 45-डिग्री के एंगल पर दिख रहे वायर के ऊपर सोल्डरिंग करें। फिर, आराम से जब तक ये पिघल नहीं जाता और जगह पर रह नहीं जाता, तब तक वायर पर इसे टच करें।[१४]
    • अगर आपको वायर्स को चिपकाने में मुश्किल हो रही है, तो आप अलग कॉपर सोल्डर ले आ सकते हैं और उसे दिख रहे वायर के ऊपर पिघला दें। सोल्डर से इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि वायर्स LED पैड के साथ में अच्छे से कनैक्ट रहेगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सोल्डर को ठंडा...
    सोल्डर को ठंडा करने के लिए कम से कम 30 सेकंड का इंतज़ार करें: सोल्डर किया कॉपर आमतौर पर तेजी से ठंडा हो जाता है। इस टाइम के पूरा होने के बाद, अपने हाथ को LED स्ट्रिप के करीब लेकर जाएँ। अगर आपको उसमें से हीट निकलती हुई महसूस होती है, तो उसे ठंडा होने के लिए थोड़ा और समय दें। जैसे ही ये हो जाए, फिर आप अपनी LED लाइट को प्लग करके उन्हें टेस्ट कर सकते हैं।
    • जब आप LED के ठंडे होने का इंतज़ार करें, तब सोल्डरिंग आयरन को रख दें। उसके ठंडा होने तक उसे एक हीट-सेफ होल्डर पर रखें, फिर उसे रखने के के लिए अनप्लग कर दें।[१५]
    • अगर लाइट्स काम नहीं करती हैं, तो कनैक्शन को चेक कर लें। सुनिश्चित कर लें कि वायर्स अच्छी तरह से LED से जुड़े हैं और वो सही कॉपर डॉट से जुड़े हैं। अगर ये अभी भी काम नहीं कर रही हैं, तो फिर से फ्रेश स्ट्रिप से फिर से जोड़ दें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 दिखाई देने वाले...
    दिखाई देने वाले वायर के ऊपर श्रिन्क ट्यूब को रखें और उसे अच्छी तरह से हीट कर दें: श्रिन्क ट्यूब दिखने वाले वायर को ढँककर उसे प्रोटेक्ट करेगा और इलेक्ट्रिकल सॉक से भी बचाएगा। हेयरड्रायर के जैसे हीट के एक जेंटल सोर्स को कम हीट पर इस्तेमाल करें। उसे ट्यूब से करीब 6 in (15 cm) दूर रखें और उसे जलने से बचाए रखने के लिए पीछे और सामने मूव करते रहें। हीट देने के करीब 15 से 30 मिनट के बाद जैसे ही ट्यूब सोल्डर जोइंट्स के साथ में टाइट हो जाए, आप LED को अपने घर में इस्तेमाल करने के लिए इन्स्टाल कर सकते हैं।[१६]
    • खुले हुए वायर खतरनाक होते हैं, फिर चाहे आपने उन्हें कितने भी अच्छी तरह से सोल्डर न किया हो। उन्हें लंबे समय तक बनाए रखने और अपने घर में सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करने की पुष्टि करने के लिए उन्हें कवर कर दें!
    • आप श्रिन्क ट्यूब को हीट करने के लिए हीट गन का या किसी दूसरे टूल का यूज भी कर सकते हैं। अगर आप एक ओपन फ्लेम यूज कर रहे हैं, तो किसी दूसरी चीज को झुलसाने या पिघलाने को लेकर सावधान रहें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 सोल्डर वायर्स के...
    सोल्डर वायर्स के अपोजिट एन्ड्स को दूसरे LED से या कनैक्टर से जोड़ दें: सोल्डरिंग को अक्सर LED स्ट्रिप्स को एक-साथ जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और आप ऐसा कॉपर डॉट्स को करीबी LED स्ट्रिप्स से जोड़कर कर सकते हैं। वायर्स इलेक्ट्रिसिटी को दोनों LED स्ट्रिप्स में से गुजरने देता है। वायर्स को स्क्रू-ऑन क्विक कनैक्टर से भी प्लग किया जा सकता है, जो पावर सप्लाई से या दूसरे डिवाइस से प्लग होते हैं। अगर आप एक कनैक्टर यूज कर रहे हैं, तो वायर्स को कनैक्टर की ओपनिंग में स्लॉट करें, फिर फिलिप्स स्क्रूड्राईवर की मदद से स्क्रू टर्मिनल उनकी जगह पर टाइट कर दें।[१७]
    • कुछ तरह के क्विक कनैक्टर्स पहले से इन्स्टाल पावर वायर्स के साथ में आया करते हैं। कनैक्टर यूज करने के लिए, आपको सिर्फ वायर्स को LED स्ट्रिप पर सोल्डर करना होगा।
विधि 4
विधि 4 का 4:

एढेसिव (चिपकने वाली) LED को लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इन्स्टालेशन पॉइंट को...
    इन्स्टालेशन पॉइंट को गुनगुने पानी से धो लें, फिर उन्हें पोंछकर सुखा लें: एक साफ कपड़े को गुनगुने पानी से गीला कर लें, फिर उसे सतह पर रगड़कर गंदगी साफ कर दें। पीछे रह गई कोई भी गंदगी LED को चिपकने से रोक लेगी, इसलिए सतह को अच्छी तरह से साफ करने का ध्यान रखें, ताकि ये धूल और खरोंच के निशान से साफ हो जाए। एक साफ, सूखे कपड़े से ऊपर रह गई नमी को हटा दें या फिर सतह को 30 मिनट के लिए हवा में सूखने के लिए छोड़ दें।[१८]
    • जिद्दी निशानों को अपने कपड़े को आइसोप्रोपिल अल्कोहल से गीला करके ससाफ कर लें। एसपी चाहें तो एक वैकल्पिक क्लीनर बनाने के लिए गुनगुने पानी और व्हाइट विनेगर की एक-बराबर मात्रा को भी मिला सकते हैं।
    • अगर आपको अभी भी निशानों को साफ करने में मुश्किल हो रही है, तो फिर आप जिस सर्फ़ेस को ट्रीट कर रहे हैं, उससे मैच होता हुआ एक खास क्लीनर इस्तेमाल करें। उदाहरण के लिए, लकड़ी के सर्फ़ेस को साफ करने के लिए एक लकड़ी वाले क्लीनर का इस्तेमाल करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एढेसिव बैकिंग को...
    एढेसिव बैकिंग को निकाल दें और LED लाइट को जगह पर दबा दें: LED लाइट्स स्टिकर्स की तरह होती हैं, इसलिए जब तक आप उन्हें दीवार पर लगाने के लिए तैयार नहीं हो जाते, तब तक इंतज़ार करें। अच्छा होगा, अगर आप इसे एक बार में थोड़ा-थोड़ा करके ही करें। सर्फ़ेस के एक सिरे से शुरुआत करें, शुरुआती LED लाइट की बैकिंग को निकालें। इसे पोजीशन करें, अपने हाथ से सीधे दबाएँ, फिर बाली की स्ट्रिप को लगाना जारी रखें।[१९]
    • अपना पूरा समय लें। सुनिश्चित करें कि LED सही जगह रखा है, ताकि आपको उसे बाद में खिसकाने की जरूरत न पड़े।
    • अगर स्ट्रिप्स सतह पर नहीं चिपक रही है, तो आपको उसे वापस एक बार फिर से साफ करना होगा। नहीं तो, आप एक लाइट्स को जगह पर बनाए रखने के लिए माउंटिंग टेप, वेल्क्रो स्ट्रेप्स, माउंटिंग क्लिप्स या किसी दूसरे टूल का यूज कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्ट्रिप्स के ऊपर...
    स्ट्रिप्स के ऊपर डॉटेड गाइडलाइंस का इस्तेमाल करके LED को साइज में काट लें: LED की लंबाई को रील में से खोलें, फिर हर के के ऊपर डॉटेड लाइन की तलाश करें। ये आमतौर पर हर एक लाइट के साथ में कॉपर डॉट्स पर हर 2 in (5.1 cm) के बीच में होते हैं। स्ट्रिप को रील से डैमेज किए बिना निकालने के लिए लाइन के साथ में काटें। सुनिश्चित कर लें कि स्ट्रिप आपके प्रोजेक्ट के हिसाब से काफी लंबी है।[२०]
    • केवल दर्शाए हुए मार्क से ही काटें। अगर आप कहीं और कट कर देते हैं, तो स्ट्रिप काम नहीं करेगी। कॉपर डॉट्स वहाँ होते हैं, ताकि आप स्ट्रिप को किसी भी जगह से कनैक्ट कर सकें और उसके बाद भी वो काम कर सके।
    • एक बात का ध्यान रखें कि हर एक LED स्ट्रिप जिसे आप काटते हैं, उसे पावर सप्लाई से वायर होना चाहिए या अलग पावर सप्लाई से जुड़ा होना चाहिए। अगर आप इस प्रोसेस को ज्यादा से ज्यादा सिम्पल बनाना चाहते हैं, तो जब तक आपको जरूरत न पड़े, तब तक LED को मत काटें।

सलाह

  • LED लाइट्स अलग-अलग कलर्स में आते हैं। कलर बदलने वाली RGB लाइट्स के साथ, आप व्हाइट लाइट्स के बीच में चुन सकते हैं, जो अलग-अलग ब्राइटनेस लेवल्स में चमकते हैं।[२१]
  • ड़िमर स्विचेस जैसी एडिशनल डिवाइसेस ज़्यादातर LED लाइट्स से आसानी से जुड़ जाते हैं। जब तक कि कम्पोनेंट्स कंपेटिबल हों, ये पावर सप्लाई और LED स्ट्रिप्स से जुड़ जाते हैं।[२२]
  • LED एम्प्लियफायर लंबे लाइट स्ट्रिप्स को पावर देने के लिए उपयोगी होते हैं। हर एक लाइट स्ट्रिप को एम्प्लीफायर से वायर करके उन्हें भरपूर पावर मिलने की पुष्टि कर लें।

चेतावनी

  • जलने के खतरे के अलावा, सोल्डरिंग में पिघले हुए मेटल स्से निकलने वाली लपटें शामिल होती हैं। प्रोपर प्रोटेक्टिंग गियर पहनकर और कमरे में हवा आने देकर अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें।
  • वायर LED को अपने घर के सर्किटरी में लगाना खतरनाक हो सकता है। इसे करने में मदद के लिए प्रोफेशनली करने के लिए एक इलेक्ट्रिशियन को बुला लें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

LED स्ट्रिप्स और पावर सप्लाई को कनैक्ट करना

  • LED स्ट्रिप्स
  • पावर सप्लाई
  • क्विक कनैक्टर्स

LED स्ट्रिप्स को एक-साथ सोल्डर करना (टांकना)

  • सोल्डरिंग आयरन
  • पावर वायर्स
  • वायर स्ट्रिपर्स
  • प्रोटेक्टिव ग्लास
  • सोल्डरिंग आयरन होल्डर
  • श्रिन्क ट्यूब्स
  • हेयरड्रायर, हे गन या और दूसरा हीट सोर्स

एढेसिव (चिपकने वाली) LED को लगाना

  • गरम पानी
  • साफ कपड़ा
  • कैंची

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,८८३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८८३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?