कैसे हेयर डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें (Hair Diffuser)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

हेयर डिफ्यूजर (Hair diffuser) बालों को फ्रिजी (frizzy) बनाए बिना सुखाने और उनमें मौजूद वेव्स और कर्ल को निखारने के लिए अच्छे होते हैं। डिफ्यूजर को, बालों को डाइरैक्ट हीट से बचाने के लिए, हेयर ड्रायर के एंड पर लगाया जाता है, इसलिए आपके द्वारा इसके खराब होने की उम्मीद कम रहेगी। यहाँ पर डिफ्यूजर का इस्तेमाल करके, फ्रिज-फ्री, जेंटल कोइल वेव्स पाने के लिए जरूरी सभी बातें दी गई हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बालों को सुखाने के लिए हेयर डिफ्यूजर का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आपका मन...
    अगर आपका मन हो, तो अपने बालों को धो लें और कंडीशन कर लें: बालों को धोना ऑप्शनल है, आप जरूरत पड़ने पर अपने बालों को धोए बिना, पानी से गीला भी कर सकती हैं। अगर आप अपने बालों को धोने का मन बना लेती हैं, तो अपने रेगुलर शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें और बालों को हमेशा की तरह धो लें। हालांकि, अगर आप फ्रिज कम करना चाहती हैं, तो फिर आपके चुने हुए प्रॉडक्ट्स में थोड़े बदलाव करने के बारे में सोचें।
    • बालों के सूखने पर, उन्हें हेल्दी और ग्लॉसी बनाए रखने के लिए, ऐसे ऑल-नेचुरल प्रॉडक्ट्स को चुनें, जो सोप एजेंट की बजाय, ऑइल के साथ में साफ करते हैं।
    • सल्फेट्स वाले कठोर शैम्पू से बचकर रहें, जो आपके बालों को रूखा कर सकते हैं और उन्हें डल या भद्दा और फ्रिजी दिखा सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हेयर डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें (Hair Diffuser)
    एक माइक्रोफाइबर टॉवल या टी-शर्ट से उन्हें आराम से थपथपाकर सुखा लें। एक्सट्रा पानी दबाकर बाहर निकाल दें, लेकिन अपने बालों को घुमाने या दबाकर या निचोड़कर पानी निकालने के लिए टॉवल या टी-शर्ट का इस्तेमाल न करें। बालों को लापरवाही के साथ संभालने की वजह से हेयर शाफ्ट फैलने या उखड़ने शुरू हो जाते हैं और बालों को फ्रिजी बना देते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हेयर डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें (Hair Diffuser)
    लीव-इन कंडीशनर (leave-in conditioner) और दूसरे प्रॉडक्ट्स लगाएँ: अच्छे रिजल्ट्स के लिए, बालों को सुखाने के बाद, एक लीव-इन कंडीशनर लगा लें। ये आपके बालों को शावर के तुरंत बाद नमी दे देगा और फिर सुखाने की प्रोसेस के दौरान उन्हें फ्रिज होने से रोक लेगा। कुछ दूसरे तरह के प्रॉडक्ट्स भी डिफ्यूजिंग प्रोसेस में मदद कर सकते हैं।[१]
    • केवल एक ही ऐसा एक्सेप्शन या अपवाद है, जहां आपको इस नियम को नहीं अपनाना चाहिए। अगर आपके बाल वेवी (लहरदार) हैं, तो फिर ऐसे में लीव-इन कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करना ही अच्छा होगा। ये आपके बालों को भारी कर देगा, आपके कर्ल्स को और आप डिफ्यूजर के द्वारा जो वॉल्यूम पाना चाह रही हैं, उसे कम कर देगा।[२]
    • कर्ली बालों के स्टाइलिंग लोशन शायद मददगार हो सकते हैं। अगर आपके बाल वेवी या लहरदार हैं, तो फिर फ़ोम (foam) और मूज (mousse) का इस्तेमाल करें।[३]
    • अपने हर एक कर्ल को अपनी उंगली से घुमाने की कोशिश करें और फिर उनके ऊपर डिफ्यूजर का इस्तेमाल करने से पहले, अपनी उंगली को कोइल से बाहर निकाल लें। ये उन्हें अच्छे से उभारने में मदद करेगा।
    • कुछ लोग डिफ्यूजर इस्तेमाल करने से पहले, नेचुरल कर्ल्स को उभारने के लिए "रेक एंड शेक (rake and shake)" के नाम से मशहूर मेथड का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। अपने बालों को 5 सेक्शन में डिवाइड कर लें: 1 सामने और आपके सिर के दोनों साइड्स पर 2 सेक्शन कर लें। लीव-इन कंडीशनर को और दूसरे हेयर प्रॉडक्ट्स को एक-एक सेक्शन पर लगाएँ। आप जब एक सेक्शन के ऊपर प्रॉडक्ट लगा लें, फिर उसे उसके एंड से पकड़ें और उन्हें इस तरीके से शेक करें या हिलाएँ, जिससे उनके नेचुरल कर्ल्स शेप लेना शुरू कर दें।[४]
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Laura Martin

    Laura Martin

    लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट
    लौरा मार्टिन जॉर्जिया में एक लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट है। वह 2007 से हेयर स्टाइलिस्ट और 2013 से कॉस्मेटोलॉजी टीचर हैं।
    How.com.vn हिन्द: Laura Martin
    Laura Martin
    लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट

    आपका डिफ्यूजर कंडीशन किए बालों पर ज्यादा अच्छी तरह से काम करेगा। लौरा मार्टिन, एक लाइसेन्स्ड कॉस्मेटॉलॉजिस्ट कहती हैं, “आप हेयर प्रॉडक्ट्स के बिना हेयर डिफ्यूजर का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन ये फिर उतना ज्यादा इफेक्टिव नहीं रहेगा। फिर चाहे आप बहुत ज्यादा प्रॉडक्ट्स यूज करना पसंद न भी करती हों, लेकिन बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, थोड़ा सा लीव-इन कंडीशनर लगाएँ और थोड़ी सी स्टाइलिंग क्रीम के साथ फिनिश करें।”

  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हेयर डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें (Hair Diffuser)
    डिफ्यूजर को आपके हेयर ड्रायर के एंड पर फिट कर दें। हमेशा इसे या तो मीडियम या लो (low) हीट पर चालू किया करें। भले ही इसका मतलब ये हो, कि इनके सूखने में बहुत टाइम लगने वाला है, लेकिन इस तरह से सुखाने की प्रोसेस में आपके बाल रूखे या फ्रिजी नहीं बनेंगे।[५]
    • शुरू करने के लिए, अपने सिर को एक साइड झुका लें। डिफ्यूजर लें और उसे आपके बालों की जड़ों के करीब रखें। जब तक कि आपकी जड़ें सूख नहीं जाती, तब इसे वहीं पर रखें।[६]
    • जब आप आपके स्केल्प के करीब बालों को सुखाएँ, तब सर्कुलर मोशन का इस्तेमाल करें। अपने बालों को आराम से मसाज करने, वॉल्यूम को बढ़ाने और साथ में आपके नेचुरल वेव्स और कर्ल्स को बढ़ाने के लिए, डिफ्यूजर के काँटों जैसे शेप का यूज करें।[७]
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हेयर डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें (Hair Diffuser)
    सर्कुलर मोशन का इस्तेमाल करके, तब तक डिफ्यूजर से अपने बालों की मसाज करना जारी रखें, जब तक कि आपके बाल नीचे सिरों तक सूख नहीं जाते। जब आप नीचे तक जाएँ, तब अपने कर्ल्स को आराम से पुश करते जाएँ। ये आपके बालों को उनके नेचुरल शेप में बने रहने में मदद करेगा और आपके बालों को एक बाउंस भी देगा।
    • एक बात का ध्यान रखें, कि आपके बाल अगर नेचुरली कर्ली हैं, तो फिर आपको डिफ्यूजर को थोड़ा अलग तरीके से इस्तेमाल करना होगा। कर्ली बालों वाली काफी सारी महिलाएं महसूस करती हैं कि जड़ों को सुखाने के बाद, रुक जाने के बाद, उनके बाल ज्यादा बेहतर तरीके से सूखते हैं। अगर आपको लगता है कि डिफ्यूजर आपके नेचुरल कर्ली बालों को ज्यादा फ्रिजी बना रहा है, तो अपने बालों के सिरों को हवा में सूखने के लिए छोड़ दें। देखें, अगर इससे आपको अच्छे रिजल्ट्स मिलें।[८]
    • आपकी जड़ों के सूखने के बाद, आप कर्ल्स के सेक्शन को लेकर और फिर उन्हें डिफ्यूजर में डाल सकती हैं। जब आप फ्रिजी बालों को रोकने के लिए ऐसा करें, तब अपने कर्ल्स को बिना टच किए छोड़ दें।
    • अपने बालों को डिफ्यूज करते समय अपने हाथों को बहुत सावधानी के साथ, कम इस्तेमाल करें। छूने से बाल फ्रिजी हो जाते हैं और इसकी वजह से नेचुरल कर्ल्स और वेव्स उनके शेप को छोड़ना शुरू कर देते हैं। आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि डिफ्यूजर अकेले का इस्तेमाल करने से आपका बहुत सारा टाइम उसमें जा रहा है। हालांकि, अपने हाथों को अपने बालों से दूर रखने से आपको बहुत अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे।[९]
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हेयर डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें (Hair Diffuser)
    जब आपके बाल सूख जाएँ, फिर इस प्रोसेस के बाद में कुछ प्रॉडक्ट्स लगाने के बारे में सोचें। हीट बालों के ऊपर बहुत ज्यादा नुकसान दे सकती है। हेयरस्प्रे, पोमेड (pomade) या दूसरे प्रॉडक्ट्स डैमेज को कम करने में मदद कर सकते हैं।
    • बालों के सूखने के बाद, उन्हें आराम से एक स्टाइलिंग स्प्रे से गीला करें। ये आपके बालों को पूरे दिन में उनके शेप को बनाए रखने में मदद करेगा।[१०]
    • अगर आपके बाल सूखने के बाद कड़क या डल महसूस होते हैं, तो फिर इससे निपटने के लिए भी कई तरह के प्रॉडक्ट मौजूद हैं। पोमेड या शाइन सीरम के बारे में सोचें, जिन्हें किसी भी लोकल सलून से खरीदा जा सकता है। आपके हाथों पर थोड़ा सा पोमेड या सीरम रगड़ें और फिर उसे आराम से आपके बालों में लगा लें। अपने हाथों को अपने बालों पर इस तरह से चलाएं, जैसे कि आप आपके बालों से एक पोनीटेल बनाने वाली हैं और फिर जब तक कि आप सिरों तक न पहुँच जाएँ, तब तक ऐसा ही करते रहें।[११]
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने बालों को स्टाइल करने के लिए हेयर डिफ्यूजर का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हेयर डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें (Hair Diffuser)
    इसके पहले कि आप आपके बालों को एक डिफ्यूजर की मदद से स्टाइल करें, आपको अपने बालों को धो लेना चाहिए। आप आपके रेगुलर शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि डिफ्यूजर से निकलने वाली हीट आपके बालों के लिए बहुत हार्ड हो सकती है, इसलिए कंडीशन करते समय ज्यादा सावधानी बरतें।
    • आपके रेगुलर कंडीशनर को तुरंत धोने की बजाय, 3 से 5 मिनट के लिए लगा रहने दें। ये आपके बालों को थोड़ा ज्यादा सॉफ्ट रखेगा और डिफ्यूजिंग प्रोसेस के दौरान उन्हें ज्यादा नम रखेगा।[१२]
    • शैम्पू और कंडीशनर को अच्छी तरह से धोने की पुष्टि कर लें। जरा भी अवशेष रहने की वजह से आपके बाल रूखे हो सकते हैं और इसकी वजह से उनमें डैमेज हो सकता है। जब तक कि आपको आपके बालों से झाग निकलना बंद होता न दिखे, तब तक बालों को धोते रहें।[१३]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हेयर डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें (Hair Diffuser)
    जब आप आपके बालों को धो लें, फिर अपने बालों को सामने ले आएँ। सुखाना शुरू करने के लिए, अपने बालों को आराम से पीछे से सामने ले आएँ। ये आपके नेचुरल कर्ल्स और वेव्स को शेप लेने में मदद करेगा।
    • सुखाना जारी रखने के लिए, अपने बालों से एक्सट्रा पानी को दबाकर निकाल दें। टॉवल से रगड़कर न सुखाएँ। इसकी वजह से बाल फ्रिजी रह जाएंगे और फिर उन्हें मैनेज करना मुश्किल बन जाएगा।[१४] अगर आपके बाल अभी भी इतने गीले हैं कि उनसे पानी टपक रहा है, तो ऐसे में टॉवल से रगड़ने की बजाय, थपथपाकर सुखाना बेहतर रहेगा।
    • अपने बालों को गीले में ही सुलझाने के लिए एक चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें।[१५]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हेयर डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें (Hair Diffuser)
    ये वैकल्पिक है, लेकिन एक क्रीम या मूज डिफ्यूजिंग प्रोसेस के दौरान आपके बालों के शेप को और बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। आप इन प्रॉडक्ट्स को लोकल सलून में पा सकते हैं।[१६]
    • आप जिस भी तरह के प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें, उसमें किसी भी तरह का मॉइस्चराइजिंग एजेंट भी रहना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि ये आपके बालों को रूखा कर सकता है। डिफ्यूजिंग प्रोसेस स्टार्ट करने से पहले, इस्तेमाल करने के लिए लोशन-बेस्ड मूज, फ़ोम या जेल की तलाश करें।[१७]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हेयर डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें (Hair Diffuser)
    अपने सिर को पलटकर रखते हुए, डिफ्यूजर को अपने सिर के पीछे एक सर्कुलर मोशन के साथ चलाएँ। आपके सिर के सबसे ऊपर की जड़ों पर ज्यादा ध्यान दें। पीछे से डिफ्यूज करना, आपकी हेयरस्टाइल में जान डालेगा।[१८]
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हेयर डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें (Hair Diffuser)
    देखें कि आपके बाल किस तरह से सेट हुए हैं। अगर आपको आपके बालों का लुक अच्छा लग रहा है, तो आप इस पॉइंट पर रुक सकते हैं। हालांकि, अगर आप और ज्यादा वॉल्यूम पाना चाहती हैं, तो फिर डिफ्यूजर को आपके बालों के सामने और आपकी पार्ट लाइन के साथ में इस्तेमाल करके देखें।[१९]
    • अपने बालों को डिफ्यूजर से नॉर्मली सुखाने की तरह ही, नेचुरल कर्ल्स को उनके ऊपर ही छोड़ना बेहतर होता है। अगर आपके बाल नॉर्मली कर्ली हैं, तो जड़ों को सुखाकर देखें और फिर उनके सिरों को हवा में सूखने के लिए छोड़ दें।[२०]
    • जब आप आपके बालों को डिफ्यूज करना जारी रखें, तब उसी सर्कुलर मोशन का इस्तेमाल करें। हमेशा की तरह ही, इस प्रोसेस के दौरान अपने हाथों को अपने बालों से दूर रखें। ये आपकी स्टाइल के बीच में आ सकता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हेयर डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें (Hair Diffuser)
    आप आपके बालों में वॉल्यूम एड करने के लिए डिफ्यूजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, आपको कुछ हेयर क्लिप्स की जरूरत पड़ेगी।
    • क्लिप्स को अपने बालों में, जड़ों के करीब लगा लें। उन्हें एक एंगल पर रखें। ये आपके बालों के टॉप सेक्शन को उठा देगा, जो आपके सुखाने के दौरान उनमें वॉल्यूम को बढ़ावा देगा।[२१]
    • आप फिर डिफ्यूजर का इस्तेमाल करना जारी रख सकते हैं या फिर आपके बालों को नेचुरली क्लिप्स लगाए रखकर भी सूखने के लिए छोड़ सकते हैं। अलग-अलग तरह के बाल, अलग-अलग तरीके से रिस्पोंड करते हैं। आपके बालों में कौन सी मेथड सबसे अच्छी तरह से वॉल्यूम लेकर आती है, इसके लिए आपको कुछ मेथड के साथ में एक्सपेरिमेंट करना पड़ सकता है। एक दिन अपने बालों को क्लिप के साथ में डिफ्यूज करके देखें। तो अगले दिन अपने बालों को हवा में सूखने के लिए छोड़ दें। देखें, कौन से रिजल्ट्स आपको पसन्द आते हैं।[२२]
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हेयर डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें (Hair Diffuser)
    जब तक कि आपके बाल करीब 80% तक नहीं सूख जाते, तब तक डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें: अपने बालों को थोड़ा नेचुरली सूखने के लिए छोड़ना, उन्हें मॉइस्चराइज़ बनाए रखेगा। ये वॉल्यूम को भी बढ़ावा देगा। जब आपके बाल 80% सूखे महसूस हों, तब डिफ्यूजर का इस्तेमाल करना बंद कर दें। आपके बाकी के बालों को हवा में सूखने के लिए छोड़ दें।[२३]
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हेयर डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें (Hair Diffuser)
    आपकी स्टाइल को जगह पर बनाए रखने के लिए मूज, लीव-इन कंडीशनर या और किसी हेयर प्रॉडक्ट का यूज करें। अपनी स्टाइल को खराब नहीं करने के लिए, उन्हें बालों में कोम्ब करने की बजाय, थपथपाकर लगाने की कोशिश करें।
    • आपके बालों में डिफ्यूज होने के बाद नेचुरल बाउंस रहेगी। हेयर स्प्रे या और किसी हैवी प्रॉडक्ट को बहुत ज्यादा न लगाएँ, क्योंकि ये आपके बालों को भारी कर सकता है।
    • एक बार फिर से, प्रॉडक्ट्स को ऐसे लगाएँ, जैसे कि आप आपके बालों की पोनीटेल बनाने वाली हैं। फिर, अपनी उँगलियों को अपने बालों पर नीचे तक फेरें।[२४]
    • प्रॉडक्ट इन्सट्रक्शन के ऊपर ध्यान दें। ज़्यादातर प्रॉडक्ट्स सलाह देते हैं कि आप आपके बालों को ग्रीसी या भारी होने से रोकने के लिए, उन्हें जड़ों पर लगाएँ।[२५]
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्ट्रेट बालों पर हेयर डिफ्यूजर का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गीले बालों के साथ स्टार्ट करें:
    स्ट्रेट बालों वाले ज़्यादातर लोग, हेयर डिफ्यूजर का इस्तेमाल करने के बाद मिलने वाली नेचुरल वेव्स को पाकर काफी सरप्राइज़ हुए हैं। अपने बालों को पूरा गीला करके स्टार्ट करें। या तो अपने बालों को धो लें और कंडीशन कर लें, या फिर उन्हें शावर के नीचे ले जाएँ, फिर आराम से एक टॉवल की मदद से उन्हें बहुत ज्यादा नहीं, बस हल्के गीले रहने तक सुखाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हेयर डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें (Hair Diffuser)
    अपने बालों को धोने के बाद, आपको डिफ्यूजर इस्तेमाल करने के दौरान मदद पाने के लिए प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने होंगे। आपको कुछ तरह के वॉल्यूमाइजर की, साथ में हीट प्रोटेक्टेंट की भी जरूरत पड़ेगी।
    • बालों को वॉल्यूम देने के लिए डिजाइन किए गए प्रॉडक्ट्स को आपकी जड़ों पर लगाया जा सकता है। आप वॉल्यूमाइजिंग शैम्पू और कंडीशनर को सुपर मार्केट में पा सकते हैं। आपके लोकल सलून में भी शायद वॉल्यूम को बढ़ावा देने वाले लीव-इन प्रॉडक्ट्स बेचे जा सकते हैं। आपके द्वारा खरीदे गए प्रॉडक्ट्स पर इन्सट्रक्शन को सावधानी के साथ पढ़ लें। कुछ प्रॉडक्ट स्प्रे किए जाने वाले होते हैं और कुछ को आपके स्केल्प पर मसाज किया जाता है।[२६]
    • स्ट्रेट बालों को कर्ली बनाने की कोशिश में मूज काफी अच्छी तरह से मदद कर सकता है। अपने बालों में, खासतौर पर जड़ों पर थोड़ा सा मूज लगाकर देखें।[२७]
    • जैसे कि हीट बालों को डैमेज कर सकती है, इसलिए एक हीट प्रोटेक्टेंट भी जरूरी होता है। ये करना खासतौर से तब और जरूरी होता है, जब आपके बाल पतले हों। ब्लो ड्राय स्प्रे और ऑइल आमतौर पर लोकल सलून पर उपलब्ध होते हैं। आपको इस तरह के प्रॉडक्ट को एक बूंद से ज्यादा इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होती है।[२८] अगर आपके बाल खासतौर से फ्रिज हो जाते हैं, तो देखें अगर आप एक मॉइस्चराइजिंग एजेंट वाले एक प्रोटेक्टेंट की तलाश कर सकें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हेयर डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें (Hair Diffuser)
    वेव्स को बढ़ावा देने के लिए डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें: ऐसा करने के लिए, अपनी जड़ों को ऊपर उठाने के लिए अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करें। अपने बालों को डिफ्यूजर में, उसके प्रोंग्स या काँटों से ऊपर की तरफ धकेलें। फिर, इसी प्रोसेस का इस्तेमाल करके, अपने सिर के सभी बालों को सुखाना जारी रखें।[२९]
    • अपने बालों को डिफ्यूज करने के पहले, उन्हें छोटे से मीडियम सेक्शन में ट्विस्ट करना भी एक ऑप्शन होता है। ये आपके बालों को डिफ्यूज करने के बाद, उनमें कर्ल्स बना देगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हेयर डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें (Hair Diffuser)
    बालों को डिफ्यूज करने के बाद आपको हमेशा प्रॉडक्ट इस्तेमाल करना चाहिए। हीट प्रोसेस बालों के लिए बहुत मुश्किल होती हैं। आपको आपकी स्टाइल को पूरे दिन के लिए बनाए रखने के लिए, कुछ तरह के हेयर स्प्रे भी एड करना चाहिए।
    • अपने बालों को आपके पसंद के हेयर स्प्रे ब्रांड से थोड़ा गिलकार लें। ये आपकी नई स्टाइल को मजबूती देने में मदद करेगा। बहुत ज्यादा स्प्रे इस्तेमाल करने से बचें। इसकी वजह से बहुत स्ट्रॉंग महक आएगी और साथ में आपके बाल कड़क भी लगेंगे।[३०]
    • अपने बालों को सॉफ्ट और नेचुरल बनाने के लिए पोमेड या सीरम का इस्तेमाल करें। इसे आराम से अपने बालों पर सिरों से लेकर जड़ों तक लगा लें।[३१]

सलाह

  • अलग-अलग तरह के कर्ल-एनहान्सिंग स्टाइलिंग प्रॉडक्ट्स अलग तरह के कर्ली हेयर लुक्स तैयार करते हैं। कुछ मूज हल्के वेव्स के लिए बने होते हैं, जबकि हैवी जेल आपको ज्यादा डिफ़ाइन कर्ल तैयार करने में मदद करेगी।
  • डिफ्यूजर खरीदते समय, सुनिश्चित करें कि आप जानते हैं कि आपके पास में किस तरह का हेयर ड्रायर है। जरूरी नहीं है कि सभी तरह के डिफ्यूजर सभी तरह के हेयर ड्रायर में फिट हो जाएँ। एक ऐसे डिफ्यूजर की तलाश करने की पुष्टि कर लें, जिसे आपके मौजूदा हेयर ड्रायर के साथ इस्तेमाल किया जा सके।
  1. http://www.totalbeauty.com/content/gallery/diffuser-how-to/p48822/page7
  2. http://www.totalbeauty.com/content/gallery/diffuser-how-to/p48822/page7
  3. http://www.hairromance.com/2012/11/how-to-style-curly-hair.html
  4. http://www.hairromance.com/2012/11/how-to-style-curly-hair.html
  5. http://www.hairromance.com/2012/11/how-to-style-curly-hair.html
  6. http://www.hairromance.com/2012/11/how-to-style-curly-hair.html
  7. http://www.hairromance.com/2012/11/how-to-style-curly-hair.html
  8. http://www.totalbeauty.com/content/gallery/diffuser-how-to/p48782/page3
  9. http://www.hairromance.com/2012/11/how-to-style-curly-hair.html
  10. http://www.hairromance.com/2012/11/how-to-style-curly-hair.html
  11. http://www.totalbeauty.com/content/gallery/diffuser-how-to/p48802/page5
  12. http://www.totalbeauty.com/content/gallery/diffuser-how-to/p48792/page4
  13. http://www.totalbeauty.com/content/gallery/diffuser-how-to/p48792/page4
  14. http://www.hairromance.com/2012/11/how-to-style-curly-hair.html
  15. http://www.totalbeauty.com/content/gallery/diffuser-how-to/p48832/page8
  16. http://www.hairromance.com/2012/11/how-to-style-curly-hair.html
  17. http://www.totalbeauty.com/content/gallery/diffuser-how-to/p48832/page8
  18. http://stylecaster.com/beauty/how-to-make-straight-hair-wavy/
  19. http://www.totalbeauty.com/content/gallery/diffuser-how-to/p48832/page8
  20. http://stylecaster.com/beauty/how-to-make-straight-hair-wavy/
  21. http://www.totalbeauty.com/content/gallery/diffuser-how-to/p48822/page7
  22. http://www.totalbeauty.com/content/gallery/diffuser-how-to/p48832/page8
  23. Videos provided by Birchbox

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Martin Nepton
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Martin Nepton. मार्टिन नेप्टन लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में Bang Bang LA में एक एक हेयर स्टाइलिस्ट और कलरिस्ट हैं। 11 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, मार्टिन क्लाइंट्स को बालों के माध्यम से अपनी अलग पहचान व्यक्त करने में मदद करने में माहिर हैं। मार्टिन बालों की लंबाई के आधार पर नॉन-जेंडर प्राइज़ के साथ पर्सनलाइज हेयरकट और कलर और स्टाइल सर्विस प्रदान करते हैं। मार्टिन ने मॉन्ट्रियल में क्यूबेक विश्वविद्यालय से बीए किया है और कैलिफोर्निया में एक लाइसेंस प्राप्त हेयर स्टाइलिस्ट हैं। यह आर्टिकल १,२६५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: नाखून और बाल
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२६५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?