कैसे हेयर डाइ का इस्तेमाल किए बिना अपने बालों को डाइ करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपने बालों को डाइ करना, अपने लुक में कुछ अलग करने का एक अच्छा तरीका होता है, लेकिन ये काफी डैमेजिंग भी हो सकता है। इसे करने के लिए काफी ज्यादा कमिटमेंट की भी जरूरत पड़ती है। अगर आप आपके बालों के नेचुरल कलर को और खूबसूरत बनाने की तलाश में हैं, ब्लू जैसे किसी कलर को ट्राय करना चाहती हैं या फिर सिंपली अपने कॉस्टयूम के लिए जरूरी किसी कलर की चाह रखती हैं, तो फिर आपके लिए कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं! एक बात का ध्यान रखें कि आप अभी असली डाइ का यूज नहीं कर रही हैं, इसलिए इससे मिलने वाले रिजल्ट्स भी परमानेंट नहीं रहेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

नेचुरल कलर को और भी खूबसूरत बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 WH.performance.clearMarks('image1_rendered'); WH.performance.mark('image1_rendered');...
    अपने बालों को डार्क करने के लिए ब्रू की हुई (या बनाई हुई) कॉफी का और कंडीशनर का यूज करें:एक बाउल में 2 cups (470 mL) कप लीव इन कंडीशनर रख लें। उसमें 2 चम्मच या 10 ग्राम कॉफी पाउडर और 1 cup (240 mL) रूम टेम्परेचर पर ब्रू की हुई कॉफी डालें। इस मिक्स्चर को अपने बालों में लगाएँ, एक घंटे का इंतज़ार करें, फिर उसे गुनगुने पानी से धो लें। कलर को सेट करने के लिए, बाद में एप्पल साइडर विनेगर से धोएँ, फिर अपने बालों को हवा में सूखने दें।[१]
    • आप कॉफी को जितना स्ट्रॉंग ब्रू करेंगे, कलर उतना ही ज्यादा डार्क मिलेगा। एस्प्रेस्सो (Espresso) ज्यादा बेहतर रहेगी। कॉफी में दूध या चीन न मिलाएँ।
    • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, व्हाइट कलर के कंडीशनर का यूज करें। आप एक प्लेन कंडीशनर या एक हेयर मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • इस मेथड से आप अपने हल्के बालों को ब्राउन के एक डार्क शेड में डाइ कर सकेंगी।
    • ये कलर परमानेंट नहीं है और ये केवल 2 से 3 वॉश तक ही टिकने वाला है। हालांकि, अगर आप इस कलर को ज्यादा समय तक रखना चाहती हैं, तो आप ज्यादा समय का गैप किए बिना, जल्दी-जल्दी डाइ को लगा सकती हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने नेचुरल कर्ल्स...
    अपने नेचुरल कर्ल्स को और खूबसूरत बनाने के लिए ब्रू की हुई चाय का यूज करें: 2 cups (470 mL) पानी में चाय के 3 से 5 बैग ब्रू कर लें। चाय को अपने सिर पर यूज करने से पहले, उसे ठंडा हो जाने दें। चाय को अपने सिर पर डालें, या फिर उसे 2 cups (470 mL) कंडीशनर के साथ में मिला लें और गुनगुने पानी से धोने से पहले उसे 1 घंटे के लिए लगा रहने दें। कॉफी डाइ की तरह ही, ये भी केवल 2 से 3 वॉश तक ही रहने वाला है।[२]
    • अगर आप अपने बालों को डार्क करना चाहते हैं या ग्रे (या सफेद) बालों को ढंकना चाहती हैं, तो काली चाय (black tea) का इस्तेमाल करें।
    • अगर आप रेड टोन को और बेहतर बनाना चाहती हैं, तो रूएबोस (rooibos) या गुड़हल (hibiscus) का इस्तेमाल करें।
    • अगर आप ब्लोंड बालों को ब्राइट करना चाहती हैं या फिर लाइट ब्राउन को हल्का, तो कैमोमाइल टी चाय का इस्तेमाल करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने नेचुरल कलर...
    अपने नेचुरल कलर को और खूबसूरत बनाने के लिए या फिर हाइलाइट को उभारने के लिए ब्रू किए हर्ब्स का इस्तेमाल करें: आपके द्वारा चाहे हुए हर्ब्स की 1 या 2 चम्मच मात्रा को 2 cups (470 mL) पानी में 30 मिनट के लिए गरम करें। इस सलुशन को एक स्प्रे बॉटल में छान लें, फिर उसे अपने बालों में स्प्रे करके, पूरे बालों को गीला कर लें। कॉफी या चाय वाली डाइ की तरह ही, ये कलर भी परमानेंट नहीं है और ये भी सिर्फ 2 से 3 वॉश तक ही रहने वाला है।[३]
    • लाल रंगत पाने के लिए, हिबिस्कस, मैरिगोल्ड (गेंदा) या रोजहिप का इस्तेमाल करें। बालों को धूप में सूख जाने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें।
    • डार्क बालों के लिए, कुचली हुई अखरोट की शैल, नेटल (nettle), रोजमेरी या सागे (sage) का इस्तेमाल करें। गुनगुने पानी से धोने से पहले इसे 1 घंटे के लिए अपने बालों में रहने दें। आपको इसके लिए धूप की जरूरत नहीं पड़ेगी।
    • ब्लोंड को ब्राइट करने के लिए, कैलेंडुला, कैमोमाइल, मैरिगोल्ड, केसर (saffron) या सूरजमुखी का इस्तेमाल करें। इसे अपने बालों में डाल लें, हवा में सूखने दें, अच्छा होगा कि आप इसे धूप में सुखाएँ, फिर गुनगुने पानी से उसे धो लें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 चुकंदर के रस या गाजर के रस के साथ लाल रंग एड करें:
    बस अपने बालों में 1 cup (240 mL) चुकंदर या गाजर का रस लगा लें, फिर अपने बालों को प्लास्टिक शावर कैप से कवर कर लें। कम से कम 1 घंटे के लिए इंतज़ार करें, फिर अपने बालों को गुनगुने पानी से धो लें। कलर को सेट करने के लिए इसे एप्पल साइडर विनेगर से धो लें।[४]
    • चुकंदर का रस स्ट्रॉबेरी ब्लोंड, डीप रेड या ऑबर्न (सुनहरा भूरा रंग) पाने के लिए अच्छा होता है।
    • गाजर का रस थोड़े रेड जैसे ऑरेंज कलर के लिए अच्छा होता है।
    • अगर कलर ज्यादा डार्क नहीं है, तो प्रोसेस को रिपीट करें। एक बात का ख्याल रखें कि ये कलर परमानेंट नहीं होगा और ये भी 2 से 3 वॉश से ज्यादा नहीं ठहर पाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

नॉन-नेचुरल कलर्स पाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बेस्ट रिजल्ट्स के...
    बेस्ट रिजल्ट्स के लिए ब्लीच किए, ब्लोंड या लाइट-ब्राउन हेयर के साथ शुरुआत करें: क्योंकि इस सेक्शन में मौजूद मेथड पारदर्शी हैं, ये केवल वही कलर एड करती हैं, जो पहले से आपके बालों में है। इसका मतलब आपके बाल जितने ज्यादा डार्क होंगे, आपको नया कलर उतना ही कम नजर आएगा।
    • ध्यान रखें कि ब्लू और रेड कलर शायद ग्रीन या ऑरेंज को बनाने के लिए ब्लोंड के साथ मिक्स हो सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर आप पूरे...
    अगर आप पूरे बालों का कलर चाहते हैं, तो कंडीशनर के साथ अनस्वीटन्ड कूल ऐड (Kool-Aid) मिक्स कर लें: अनस्वीटन्ड कूल-ऐड ड्रिंक के 3 पैकेट्स को 1 cup (240 mL) गरम पानी में मिक्स कर लें। अपने पूरे बालों पर लगने लायक कंडीशनर को सलुशन में मिला लें। मिक्स्चर को अपने बालों में लगा लें, फिर उन्हें प्लास्टिक शावर कैप से कवर कर लें। 1 घंटे का इंतज़ार करें, फिर कलर को धोकर निकाल दें।[५]
    • आप किसी दूसरे टाइप के ड्रिंक मिक्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, लेकिन बस उसके अनस्वीटन्ड रहने की पुष्टि कर लें; नहीं तो आप से चिपचिपी गंदगी फैल जाएगी।
    • ये मेथड आमतौर पर कुछ बार शैम्पू करने तक रहेगी। अगर ये नहीं निकल रहा है, तो अपने बालों को क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू से धोकर देखें।
    • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, व्हाइट-कंडीशनर का यूज करें। इसके बाद में आपको शैम्पू करने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि कंडीशनर ने पहले से ही थोड़े अवशेष को निकाल दिया होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर आप अपने...
    अगर आप अपने बालों को डिप (डुबोकर) डाइ करना चाहते हैं, तो कूल-ऐड को सिर्फ पानी में घोल दें: कूल-ऐड को 2 cups (470 mL) गरम पानी में घोल लें। अपने बालों को एक पोनीटेल में या 2 पिगटेल्स में बांध लें, फिर अपने बालों को सलुशन में डुबोएँ। 10 से 15 मिनट का इंतज़ार करें, फिर अपने बालों को बाहर निकाल लें। उन्हें पेपर टॉवल से ब्लोट करके सुखा लें, फिर हवा में सूखने दें। इसके बाद में उन्हें एक जेंटल, सल्फेट-फ्री शैम्पू से धो लें।[६]
    • अपने बालों को बाद में धोना जरूरी होता है, क्योंकि इससे अवशेष निकल जाएगा: अगर आप ऐसा नहीं करती हैं, तो आप शायद अपने कपड़ों पर दाग लगा बैठेंगी।[७]
    • अगर आपके बाल लंबे, मोटे हैं, तो आपको अपने लिए थोड़ी "ज्यादा" डाइ की जरूरत पड़ेगी। हर एक्सट्रा 1 cup (240 mL) पानी में 1 पैकेट कूल-ऐड के हिसाब से मिलाते जाएँ।
    • ये एक टेम्पररी या अस्थाई ऑप्शन है और ये कुछ वॉश में निकल आएगा। अगर ये नहीं आता, तो एक क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू का यूज करके देखें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कूल-ऐड के एक...
    कूल-ऐड के एक विकल्प के रूप में कंडीशनर के साथ थोड़ा फूड कलरिंग मिला लें: एक बाउल में अपने बालों को पूरा सेचुरेट करने के लायक काफी व्हाइट-कलर का कंडीशनर निकाल लें, फिर जब तक आपको आपका मनचाहा कलर नहीं मिल जाता, तब तक उसमें थोड़ी फूड कलरिंग मिला लें। अपने बालों में अपने चाहे अनुसार मिक्स्चर लगा लें, 40 मिनट का इंतज़ार करें, फिर उसे गुनगुने पानी से धोकर निकाल दें। आपको बाद में शैम्पू करने की जरूरत नहीं होगी।[८]
    • ये कलर भी केवल 2 से 3 बार शैम्पू करने तक ही रह पाएगा।
    • ज्यादा लंबे समय तक (तकरीबन 2 हफ्ते तक) रहने वाले कलर के लिए, इसकी जगह पर 20 वॉल्यूम डेवलपर का इस्तेमाल करें। आपको इसे अपने बालों में कितने समय तक के लिए रखना चाहिए, इसका पता लगाने के लिए उसके इन्सट्रक्शन को पढ़ लें।
    • वेजीटेबल-बेस्ड फूड कलरिंग का यूज करें, नहीं तो कलर बाहर नहीं आएगा। स्टैंडर्ड फूड कलरिंग का यूज न करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 थोड़े आसान विकल्प...
    थोड़े आसान विकल्प के लिए फूड कलरिंग को सीधे अपने बालों पर लगा लें: प्लास्टिक ग्लव्स पहन लें, फिर एक टिंटिंग ब्रश की मदद से फूड कलरिंग को अपने बालों की स्ट्रेंड पर लगा लें। 5 से 10 मिनट का इंतज़ार करें, फिर अपने बालों को थोड़ा गरम करने और कलर सेट करने के लिए उन्हें कुछ मिनट के लिए ब्लो ड्राय करें। अपने बालों को ठंडे पानी से धोएँ, फिर उन्हें पूरी तरह से ब्लो ड्राय कर लें।[९]
    • अपने हेयरलाइन को दाग पड़ने से बचाने के लिए, उस पर ऑइल या पेट्रोलियम जेली लगा लें।
    • अपने बालों को धोते समय ग्लव्स पहने रखें, क्योंकि फूड कलरिंग से दाग लग जाएगा।
    • ये करीब 2 से 3 वॉश तक ही बना रहेगा; ये हर बार शैम्पू करने के साथ हल्का होते जाएगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

दूसरी मेथड्स ट्राय करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आप स्ट्रीक्स...
    अगर आप स्ट्रीक्स चाहती हैं या फिर अपनी रूट्स को टच अप करना चाहती हैं, तो हेयर मस्कारा (hair mascara) का इस्तेमाल करें: हेयर मस्कारा ठीक वैसा ही होता है, जैसे एक: मस्कारा, लेकिन ये आपकी आँखों के लिए नहीं, बल्कि बालों के लिए है! इसे लगाना आसान होता है; आपको केवल अपने बालों के एक पतले सेक्शन को लेना होगा, लेकिन मस्कारा को लाइट स्ट्रोक्स में मस्कारा वाण्ड से लगा लें।[१०]
    • हेयर मस्कारा नेचुरल और नॉन-नेचुरल, दोनों ही कलर्स में आते हैं। ये अपारदर्शी होता है, इसलिए ये डार्क कलर के बालों के ऊपर से भी नजर आएगा।
    • अगर आप अपने रूट्स को टच अप करने के लिए एक सही शेड की तलाश नहीं कर पा रही हैं, तो अगले, करीबी शेड को चुनें। एक डार्क शेड हल्के से थोड़ा ज्यादा नेचुरल नजर आएगा।
    • हेयर मस्कारा 1 से 2 बार शैम्पू करने के बाद तक बना रहेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ब्राइट कलर पाने के लिए हेयर चॉक का यूज करें:
    आप जिन बालों को डाइ करना चाहती हैं, उन्हें गीला कर लें, फिर उनके ऊपर हेयर चॉक लगाकर-उनके ऊपरी और अंदर के साइड के कवर होने की पुष्टि कर लें। जब तक आपको आपकी पसंद का कलर नहीं मिल जाता, तब ऐसा ही रिपीट करते रहें। अपने बालों को सूख जाने दें, फिर उन्हें कंघी कर लें। चॉक को कर्लिंग आयरन या फ्लेट आयरन से हीट सेट कर लें, या फिर उन्हें एक होल्डिंग स्प्रे से सेट कर लें।[११]
    • अगर आपको हेयर चॉक नहीं मिल रही है, तो आप चॉक पेस्टल या आइशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आमतौर पर नॉन-नेचुरल कलर्स में आती हैं।
    • ज़्यादातर हेयर डाइ पारदर्शी होती हैं, लेकिन हेयर चॉक अपारदर्शी होती है, जो डार्क बालों के लिए इसे अच्छी पसंद बना देता है।
    • ये मेथड स्ट्रीक्स तैयार करने के लिए अच्छी है, लेकिन आप इसे पूरे बालों के कलर को बनाने के लिए यूज नहीं कर सकती हैं। एक बात का ध्यान रखें कि ये शायद कपड़े पर रगड़ सकती है।[१२]
    • हेयर चॉक करीब 2 से 4 शैम्पू तक बनी रहेगी, लेकिन इससे लाइट कलर के बालों के ऊपर निशान पड़ सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कलर्ड हेयरस्प्रे को...
    कलर्ड हेयरस्प्रे को चॉक के एक विकल्प की तरह यूज करें: हेयरस्प्रे को सूखे बालों के पतली स्ट्रेंड्स पर लगाएँ। हेयरस्प्रे को सूख जाने दें, फिर अपने बालों को ब्रश करके गठानें सुलझा लें। एक बात का ध्यान रखें कि बाद में बाल थोड़े कड़क हो जाएंगे।[१३]
    • कलर्ड हेयरस्प्रे कई तरह के नॉन-नेचुरल कलर्स की वेराइटी में आते हैं, लेकिन आप इन्हें बेचूर्ल कलर में भी पा सकती हैं। क्योंकि ये अपारदर्शी होते हैं, इसलिए ये डार्क बालों के लिए अच्छा होता है।
    • ये 2 से 4 शैम्पू तक बना रहेगा, लेकिन ये हल्के रंग के बालों पर हमेशा के लिए निशान बना सकता है।[१४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 वाइल्ड स्टाइल के...
    वाइल्ड स्टाइल के लिए कलर्ड हेयर जेल का इस्तेमाल करें: हेयर जेल आपके बालों को कड़क बना देते हैं और इसे स्पाइक्स और दूसरी एक्सट्रीम स्टाइल बनाने के लिए बेहतर इस्तेमाल किया जाता है। कलर्ड हेयर जेल भी अलग नहीं हैं, बस ये कलरफुल होते हैं। बस नॉर्मल जेल की तरह ही इसे भी अपने बालों में जेल लगा लें।[१५]
    • ये आमतौर पर नॉन-नेचुरल शेड्स में आता है, लेकिन आप इसे नेचुरल कलर्स के ऊपर भी फिट होता पाएँगी। ये अपारदर्शी होता है, जो इसे डार्क कलर के बालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन बना देता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर आप और...
    अगर आप और किसी प्रॉडक्ट का यूज नहीं करना चाहती हैं, तो क्लिप-इन एक्सटैन्शन (clip-in extensions) का यूज करें: आप एक्सटैन्शन को जहां पर लगाना चाहते हैं, वहाँ अपने बालों को पार्ट कर लें। कोम्ब को एक्सटैन्शन पर लगाएँ और अपने बालों में इसे ठीक पार्ट के नीचे स्लाइड करें। कंघी को बंद करें, फिर अपने बालों को नीचे रहने दें। एक फुल सेट एक्सटैन्शन का यूज करके एक ओंबर लुक या फिर स्ट्रीक्स वाले लुक को पाने के लिए अलग एक्सटैन्शन का यूज करें।[१६]
    • आप नेचुरल और नॉन-नेचुरल दोनों में से लगभग किसी भी कलर के एक्सटैन्शन को पा सकते हैं।
    • फुल-सेट्स आमतौर पर नेचुरल कलर्स में आते हैं, जबकि अलग-अलग क्लिप्स नॉन-नेचुरल कलर्स में आते हैं।
    • ज्यादा रियलिस्टिक लुक के लिए, ह्यूमन हेयर से बने एक्सटैन्शन को चुनें। हालांकि, अगर आप इसे मजे के लिए यूज कर रही हैं, तो सिंथेटिक एक्सटैन्शन भी अच्छी तरह से काम करेगा।
    • आप नेचुरल, ह्यूमन हेयर एक्सटैन्शन को कर्लिंग आयरन, फ्लेट आयरन, ब्लीच और डाइ के साथ में यूज कर सकते हैं। आप सिंथेटिक एक्सटैन्शन को स्टाइल नहीं कर सकते हैं।

सलाह

  • डाइ के अपना काम करते समय, अपने बालों को प्लास्टिक शावर कैप से कवर कर लें। अगर आपके पास में ये नहीं है, तो फिर बालों को प्लास्टिक रैप से कवर कर लें।
  • फूड कलरिंग और कूल-ऐड से निशान पड़ सकते हैं, इसलिए प्लास्टिक ग्लव्स पहनना और अपनी हेयरलाइन पर पेट्रोलियम जेली लगाना एक अच्छा आइडिया होगा।
  • अपने कलर को ज्यादा समय के लिए रखने के लिए, अपने बालों को ठंडे पानी से और एक सल्फेट-फ्री शैम्पू से धो लें।
  • ये मेथड्स प्रोफेशनल डाइ का एक विकल्प नहीं है। अगर आप कुछ और परमानेंट चाहती हैं, तो हिना या मेहंदी लगाकर देखें, जो एक नेचुरल डाइ है।
  • जब भी मुमकिन हो, व्हाइट-कलर के कंडीशनर का यूज करें। एक टिंटेड या रंगत लिया कंडीशनर शायद कलर को प्रभावित कर सकता है।

चेतावनी

  • इनमें से ज़्यादातर मेथड्स ब्लोंड हेयर को रंग दे सकती हैं, क्योंकि ये बहुत हल्के होते हैं। अपने बालों को क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू से धोकर ये ठीक किया जा सकता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

नेचुरल कलर्स को बेहतर बनाना

  • ब्रू की कॉफी, चाय या हर्ब्स
  • कंडीशनर

नॉन-नेचुरल कलर्स पाना

  • कूल-ऐड या फूड कलरिंग
  • कंडीशनर
  • प्लास्टिक शावर कैप

दूसरी मेथड्स ट्राय करना

  • हेयर मस्कारा
  • हेयर चॉक
  • कलर्ड हेयरस्प्रे
  • कलर्ड हेयर जेल
  • एक्सटैन्शन

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Mindy Nguyen
सहयोगी लेखक द्वारा:
Mai Blossom Organic Salon की संस्थापक
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Mindy Nguyen. मिंडी गुयेन एक हॉलिस्टिक कॉस्मेटोलॉजिस्ट हैं और Mai Blossom Organic Salon की मालिक और संस्थापक हैं, जो सैन डिएगो, कैलिफ़ोर्निया में एक ऑर्गेनिक हेयर सैलून है। ब्यूटी इंडस्ट्री में 35 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, ये ऑर्गेनिक हेयर कलरिंग और स्टाइलिंग प्रोवाइड करने के लिए Western साइंस के साथ Eastern philosophies के संयोजन में माहिर हैं।
श्रेणियाँ: नाखून और बाल
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६६२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?