कैसे स्टेनलेस स्टील रेफ्रिजरेटर डोर पर पड़े स्क्रेच को हटाएँ (Remove a Scratch from a Stainless Steel Refrigerator Door)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

सही सफाई और मेंटेनेंस के साथ, स्टेनलेस स्टील रेफ्रिजरेटर अपनी असली चमक और क्वालिटी को बनाए रखते हैं, फिर चाहे इन पर स्क्रेच भी क्यों न पड़ जाए। आप छोटे-मोटे स्क्रेच को तो बस थोड़ी सी मेहनत से, एक जेंटल पॉलिशिंग क्लीनर और एक कपड़े से बफ करके निकाल सकते हैं। अगर आपके फ्रिज के डोर पर गहरे या फिर काफी सारे स्क्रेच हैं तो आप हमेशा उन धब्बों को सैंड करके या घिस के साफ कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

स्टेनलेस स्टील रेफ्रिजरेटर को साफ करना (Cleaning the Stainless Steel Refrigerator Door)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ग्रेन (किसी भी...
    ग्रेन (किसी भी मेटल पर मौजूद धारियों) का पता लगाएँ: ठीक लकड़ी की तरह ही, स्टेनलेस स्टील के प्रॉडक्ट पर भी "ग्रेन (grain)" होती है, जो या वर्टिकल या फिर हॉरिजॉन्टल होती हैं। आप जब स्टेनलेस स्टील को साफ करें या उसे सैंड करें, तब आपको हमेशा उसकी ग्रेन की ही डाइरैक्शन में काम करने की जरूरत पड़ेगी। ग्रेन की डाइरैक्शन का पता लगाने के लिए:
    • स्टेनलेस स्टील डोर की ओर बहुत ध्यान से देखें। आप उसमें छोटे-छोटे ब्रश स्ट्रोक्स को देखेंगे—यही ब्रश स्ट्रोक्स ग्रेन की डाइरैक्शन को दर्शाएंगे।
    • नोट करें कि ग्रेन (ब्रश स्ट्रोक्स) हॉरिजॉन्टली या फिर वर्टिकली बढ़ रहे हैं।[1]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक जेंटल पॉलिशिंग...
    एक जेंटल पॉलिशिंग क्लीनर पाउडर से डोर को साफ करें: जब स्टेनलेस स्टील से स्क्रेच निकालें, तब जरूरी हो जाता है कि आप अपना काम एक साफ सतह पर शुरू करें। अगर आपने सैंड या बफ़ किया है, एक्सट्रा गंदगी या धूल, चिपके हुए मटेरियल और लूज मटेरियल आपके फ्रिज के डोर को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। आप आपके फ्रिज के डोर को Bon Ami, Comet, या Ajax जैसे किसी भी पॉलिशिंग क्लीनर से साफ कर सकते हैं।
    • फ्रिज डोर की पूरी सर्फ़ेस को पानी से गीला करें।
    • गीले डोर पर एक जेंटल पॉलिशिंग क्लींजर पाउडर डालें।
    • एक साफ स्पंज को गीला करें। प्रॉडक्ट और पानी को कम्बाइन करने के लिए स्पंज को डोर की सर्फ़ेस पर ग्रेन की डाइरैक्शन में मूव करें।
    • फ्रिज के डोर को पानी से धोएँ।
    • एक साफ माइक्रोफाइबर कपड़े से थपथपाकर उसे सुखाएँ।[2]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 क्लीनिंग विनेगर से...
    क्लीनिंग विनेगर से अपने फ्रिज की गंदगी और धूल को साफ करें: क्लीनिंग विनेगर, एक ट्रेडीशनल व्हाइट विनेगर से 1% ज्यादा एसिडिक होता है। ये एक्सट्रा एसिडिटी इस माइल्ड, फिर भी पॉवरफुल क्लीनिंग प्रॉडक्ट को बड़ी आसानी से चिकने उँगलियों के निशानों को काट पाएगा। किसी भी स्क्रेच को हटाने के पहले, अपने फ्रिज के डोर को साफ करने के लिए इसी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें।
    • क्लीनिंग विनेगर को एक छोटी बाल्टी में निकालें।
    • बिना घुले क्लीनिंग विनेगर में एक साफ कपड़े को गीला करें।
    • ग्रेन की डाइरैक्शन में बढ़ते हुए, अपने फ्रिज के डोर की सर्फ़ेस को गीले कपड़े से पोंछें।
    • ग्रेन को पोंछते हुए, बचे हुए विनेगर को एक सूखे कपड़े से हटाएँ।[3]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने फ्रिज के...
    अपने फ्रिज के डोर को अपने फेवरिट स्टेनलेस स्टील क्लीनिंग प्रॉडक्ट से साफ करें: मार्केट में ऐसे कई सारे प्रॉडक्ट हैं, जिन्हें खासतौर से स्टेनलेस स्टील को साफ करने के लिए डिजाइन किया जाता है। ऐसे प्रॉडक्ट को सिलेक्ट करें, जिसे आप आपके फ्रिज के डोर से गंदगी, ऑयल और जमे हुए मटेरियल को निकालने के लिए यूज करने में कम्फ़र्टेबल हों। प्रॉडक्ट को लगाने से पहले, हमेशा क्लीनिंग प्रॉडक्ट पर दिए डाइरैक्शन को जरूर पढ़ लिया करें।
    • ग्लव्स पहनने के जैसे ही दूसरे किसी भी सेफ़्टी प्रीकॉशन का भी ध्यान रखें।[4]
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने स्टेनलेस स्टील डोर से स्क्रेच को बफ़ और सैंड करना (Buffing or Sanding a Scratch from Your Stainless Steel Door)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सबसे पहले एक...
    सबसे पहले एक नॉन-अब्रेसिव क्लीनर की मदद से छोटे स्क्रेच को बफ़ करने की कोशिश करें: जब थोड़ी सी मेहनत के साथ में लगाया जाता है, जेंटल पॉलिशिंग क्लीनर्स आपके स्टेनलेस स्टील फ्रिज डोर से पतले, बालों के जैसे स्क्रेच को बफ़ कर सकता है। ये क्लीनर्स, जैसे कि Bon Ami, Ajax, Comet, और खासतौर से स्टेनलेस स्टील क्लीनर्स के लिए बने क्लीनर्स, पाउडर और क्रीम फॉर्म में आता है।
    • अगर आप पाउडर फॉर्म यूज कर रहे हैं, तो पेस्ट बनाने के लिए प्रॉडक्ट को पानी के साथ में मिक्स कर लें।
    • एक गीले कपड़े या स्पंज की मदद से पेस्ट या क्रीम को पतले स्क्रेच के ऊपर लगाएँ। जब आप पेस्ट या क्रीम को स्क्रेच पर रगड़ें, तब हमेशा उसे फ्रेन की ही डाइरैक्शन में मूव करने का ध्यान रखें।
    • बीच-बीच में एक साफ कपड़े से क्लीनिंग प्रॉडक्ट को पोंछते जाएँ और स्क्रेच को देखते जाएँ। क्लीनिंग प्रॉडक्ट लगाना जारी रखें और प्रभावित एरिया को तब तक बफ़ करें, जब तक कि ये दिखना बंद नहीं हो जाता।[5]
    • अगर स्क्रेच बना रहता है, तो इसे किसी एक हल्के अब्रेसिव प्रॉडक्ट, जैसे कि व्हाइटनिंग टूथपेस्ट से निकालने की कोशिश करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 हल्के स्क्रेच को...
    हल्के स्क्रेच को एक सॉफ्ट ब्रिसल टूथब्रश से और फिर एक व्हाइटनिंग टूथपेस्ट से बफ़ करने की कोशिश करें: जेंटल पॉलिशिंग क्लीनर के विपरीत, व्हाइटनिंग टूथपेस्ट जरा अब्रेसिव होता है। अगर जेंटल पॉलिशलिंग क्लीनर से स्क्रेच नहीं निकला है, तो उस एरिया को एक व्हाइटनिंग टूथपेस्ट से हटाने की कोशिश करें।
    • टूथब्रश के ब्रिसल्स को व्हाइटनिंग टूथपेस्ट से पूरा कोट करें।
    • टूथपेस्ट को सीधे छोटे स्क्रेच पर लगाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें। जब आप स्क्रेच को बफ़ करने का काम करें, ताब हमेशा ही टूथब्रश को ग्रेन की डाइरैक्शन में चलाने का ध्यान रखें।
    • बीच-बीच में एक गीले कपड़े से टूथपेस्ट को पोंछकर देखते जाएँ और स्क्रेच को चेक करें। ग्रेन की डाइरैक्शन में ही पोंछें। जब तक कि स्क्रेच पूरा गायब नहीं तब तक व्हाइटनिंग टूथपेस्ट लगाते रहना जारी रखें।
    • जैसे ही स्क्रेच गायब हो जाता है, व्हाइटनिंग टूथपेस्ट को एक साफ, गीले कपड़े से पोंछकर हटा दें।
    • आपके द्वारा साफ किए गए उस एरिया को मेटल पॉलिश या ऑलिव ऑयल से कंडीशन करें।[6]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 गीले सैंडपेपर की मदद से गहरे स्क्रेच को हटाएँ:
    अगर आपके फ्रिज के स्क्रेच काफी गहरे हैं, तो उसके लिए सैंड करके निकाला जाना मुमकिन हो सकता है। हमेशा पहले मैनुफेक्चर को कांटैक्ट करके पता कर लें कि आपके फ्रिज डोर के लिए कौन सी ग्रिट सही रहेगी। आमतौर पर, फ़ाइन ग्रिट सैंडपेपर सही काम करेंगे।
    • स्क्रेच वाले एरिया को पानी में भीगे कपड़े या स्पंज से गीला करें। पूरी प्रोसेस के दौरान सतह को गीला ही रखें।
    • सैंडपेपर के एक पीस को पानी से गीला करें। पूरी प्रोसेस के दौरान सुनिश्चित करें कि सैंडपेपर को गीला ही रहना चाहिए।
    • सैंडपेपर को थोड़ा-थोड़ा ग्रेन की ही डाइरैक्शन में स्क्रेच के ऊपर मूव करें। प्रभावित हिस्से को ब्लेन्ड करने के लिए इसे अच्छी तरह से चलाएं।
    • जैसे ही स्क्रेच आपकी चाहे अनुसार कम हो जाता है, फिर उस एरिया को एक बार फिर से ग्रेन की ही डाइरैक्शन में एक गीले कपड़े से पोंछें।
    • एक माइक्रोफाइबर कपड़े से थपथपाकर उस एरिया को सुखाएँ।
    • ट्रीट किए एरिया को जरा से मेटल पॉलिश से या ऑलिव ऑयल से कंडीशन करें।
    • आप चाहें तो पानी के सतह में एक क्लोराइड-फ्री पेस्ट भी यूज कर सकते हैं।[7]
विधि 3
विधि 3 का 3:

ज्यादा गंभीर स्क्रेच पड़े डोर को रिपेयर करना और बदलना (Repairing or Replacing Severely Scratched Fridge Doors)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक स्टेनलेस स्टील...
    एक स्टेनलेस स्टील स्क्रेच रिमूवल किट की मदद से काफी सारे स्क्रेच को निकालें: अगर आपके फ्रिज के डोर पर काफी ज्यादा या काफी गंभीर स्क्रेच स्क्रेच पड़े हैं, तो फिर आपको एक स्टेनलेस स्टील स्क्रेच रिमूवल किट यूज करने के बारे में सोचना चाहिए। इस तरह की किट्स को होम रिपेयर शॉप पर और ऑनलाइन बेचा जाता है। इन किट्स में आमतौर पर सैंडिंग ब्लॉक, तीन अब्रेसिव पैड, एक लुब्रिकेंट और एक इन्सट्रक्शनल वीडियो रहता है।
    • प्रॉडक्ट के मैनुफेक्चरर के द्वारा दिए गए इन्सट्रक्शन को हमेशा जरूर पढ़ें और फॉलो करें।
    • सैंडिंग ब्लॉक पर सबसे फ़ाइन ग्रिट सैंडपेपर जोड़ें। सैंडपेपर को सैंडिंग लुब्रिकेंट से कोट करें। प्रभावित एरिया को ग्रेन की डाइरैक्शन में सैंड करें।
    • अगर स्क्रेच नहीं हट रहा है, तो सैंडिंग ब्लॉक में अगले मोटे सैंडपेपर को जोड़ें। सैंडपेपर को सैंडिंग लुब्रिकेंट से कोट करें। प्रभावित एरिया को एक बार फिर से ग्रेन की डाइरैक्शन में सैंड करें।
    • अगर स्क्रेच अभी भी बना ही है, तो तो सैंडिंग ब्लॉक में सबसे मोटे सैंडपेपर को जोड़ें। सैंडपेपर को सैंडिंग लुब्रिकेंट से कोट करें। प्रभावित एरिया को ग्रेन की डाइरैक्शन में सैंड करें।
    • जैसे ही स्क्रेच निकल जाए, फिर उसी सैंडपेपर का यूज करके पूरे स्टेनलेस स्टील डोर को ग्रेन की डाइरैक्शन में सैंड करें।[8]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फ्रिज के डोर...
    फ्रिज के डोर को फिर से फिनिश देने के लिए एक प्रोफेशनल हायर करें: अगर आपको इस तरह के काम करने की समझ नहीं है या फिर आपके फ्रिज का डोर कुछ ज्यादा ही डैमेज है, तो फिर अपने काम को पूरा करने के लिए एक प्रोफेशनल स्टेनलेस स्टील रिफिनिशिंग और पॉलिशिंग कंपनी को हायर करना आपके लिए सही रहेगा। एक प्रोफेशनल रिपेयरमेन डैमेज हुए फ्रिज को सही तरीके से ठीक करने में मदद करेगा और आपको कई तरह के रिपेयर ऑप्शन प्रोवाइड कर सकेगा। अगर स्क्रेच या स्क्रेचेस को बफ या सैंड नहीं किया जा सकता है, तो रिपेयरमेन शायद पूरे फ्रिज के डोर की रिफिनिशिंग या सैंडिंग की सलाह दे सकता है।[9]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 डैमेज हुए डोर को रिप्लेस करें:
    अगर आपके पास में कोई भी रिपेयर ऑप्शन नहीं बचा है, तो ऐसे में डोर को रिप्लेस करने के बारे में सोचें। मेनूफेक्चरर को कांटैक्ट करके नए डोर की उपलब्धता और उसकी कीमत के बारे में पता करें।
    • निशान वाले स्टेनलेस स्टील को रिपेयर करने का एकमात्र तरीका ये है कि आप उसे हिस्से को रिप्लेस कर दें।[10]

सलाह

  • सर्फ़ेस स्क्रेच को निकालने के लिए स्कोर करते समय बहुत आराम से और ग्रेन के साथ में बढ़ें। स्टेनलेस स्टील के ग्रेन के खिलाफ जाने से स्टील की स्टेन फिनिश पर लाइंस बन सकती हैं।
  • स्टेनलेस स्टील पर स्कोरिंग पैड न यूज करें। स्टील वूल पार्टिकल्स को छोड़ेगा, जो हवा के सामने आने पर, खासकर गीले होने पर जंग जैसा लुक तैयार करेगा।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • जेंटल पॉलिशिंग क्लींजर, पाउडर या क्रीम
  • क्लीनिंग विनेगर
  • स्टेनलेस स्टील क्लीनर
  • साफ कपड़ा या स्पंज
  • पानी
  • सॉफ्ट ब्रिसल टूथब्रश
  • व्हाइटनिंग टूथपेस्ट
  • फ़ाइन ग्रिट सैंडपेपर
  • कमर्शियल स्क्रेच रिमुवल किट

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Aaron Beth
सहयोगी लेखक द्वारा:
एप्लायंस तकनीशियन
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Aaron Beth. आरून बेथ न्यूयॉर्क शहर में Aaron’s Refrigeration Company के फाउंडर और सब-जीरो प्रोडक्ट्स के लिए एक फैक्ट्री सर्टिफाइड इंस्टॉलर (FCI) है। वह बिल्ट-इन रेफ्रिजरेटर, वाइन कूलर और आइस मशीनों की सर्विस और रखरखाव में माहिर हैं। 54 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, आरोन एंजी की सूचियों और 2019 के बेस्ट-ऑफ-द सिटी से कई सुपर-सर्विस पुरस्कारों के प्राप्तकर्ता हैं। यह आर्टिकल २,३३८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३३८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?