कैसे स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी बनाएँ (Make Static Electricity)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी (Static Electricity) बनाना सीखना एक बहुत शानदार अनुभव है, जो आपको फिजिकल साइंस (physical science) के बारे में और भी ज्यादा सीखने में मदद करता है। आपके इंट्रेस्ट के आधार पर, आप कई तरीकों से स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी बनाना सीख सकते हैं। बिजली के हल्के झटके या शॉक पाने के लिए, आप अपने मोजे को कार्पेट पर रगड़ सकते हैं या फिर प्लास्टिक रैप या गुब्बारे को फर या रोएँ से रगड़ सकते हैं। या, बड़े झटके तैयार करने के लिए, आप अपने घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करके अपना खुद का इलेक्ट्रोस्कोप (electroscope) भी तैयार कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

मोजे और कार्पेट की मदद से शॉक तैयार करना (Making Static Shocks with Socks and Carpet)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक जोड़ी साफ, सूखे मोजे पहनें:
    आपके मोजे जितने ज्यादा साफ रहेंगे, उनसे उतनी ही बेहतर तरीके से इलेक्ट्रिसिटी कंडक्ट होगी। अगर आपके मोजे गीले या गंदे हुए, तो उनमें शायद फर्श के साथ ज्यादा घर्षण नहीं हो पाएगा और शायद उनसे स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी भी तैयार नहीं होगी।[१]
    • गरम मोजे, जो अभी ड्रायर से सूखकर बाहर निकले हैं, इलेक्ट्रिसिटी कंडक्ट करने के लिए सबसे बेहतर होते हैं।
    • वैसे तो लगभग हर तरह के एक मोजे से स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी बन जाती है, लेकिन ऊनी मोजे आमतौर पर इस काम में ज्यादा बेहतरीन तरीके से काम करेंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी बनाएँ (Make Static Electricity)
    अपने पैरों को कार्पेट पर हल्का सा घिसते हुए, हल्की वॉक करें। अपने पैरों को स्लाइड करने या खिसकाने से या फिर बहुत ज्यादा प्रैशर डालकर चलने से बचें, क्योंकि ऐसा करने से इलेक्ट्रिसिटी समय से पहले ही डिस्चार्ज हो जाएगी और फिर उसमें सामने दिखाने के लायक जरा भी एनर्जी नहीं रह जाएगी।[२]
    • नायलॉन (Nylon) के कार्पेट आमतौर पर इलेक्ट्रिसिटी कंडक्ट करने में अच्छे होते हैं, लेकिन लगभग ज़्यादातर सभी कार्पेट से स्पार्क को तैयार किया जा सकता है।[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी बनाएँ (Make Static Electricity)
    अपने मोजे को कार्पेट के ऊपर रगड़ने के बाद, अपने हाथों को बाहर निकालें और अपने पास में खड़े किसी इंसान को या मेटल की किसी चीज को टच करें। आप आपकी ओर से दूसरे इंसान या मेटल की चीज तक पहुंचे शॉक या स्पार्क को महसूस करके बता सकते हैं कि आपने स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी तैयार की है या नहीं।
    • अगर आपको स्टेटिक शॉक फ़ील नहीं हुआ, तो अपने पैरों को कार्पेट पर घिसना जारी रखें और एक बार फिर से ट्राई करें।
    • किसी को भी टच करने से पहले ऐसा करने के लिए उसकी पर्मिशन मांग लें, क्योंकि जरूरी नहीं कि उन्हें स्टेटिक शॉक पसंद ही आए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 किसी भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम को टच न करें:
    इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स में माइक्रोचिप्स (microchips) रहती हैं, जो स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी की वजह से गड़बड़ (malfunction) या हमेशा के लिए बर्बाद हो सकती हैं। किसी भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम को टच करने से पहले, अपने मोजे उतारें और स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी को डिस्चार्ज करने के लिए पहले किसी दूसरी चीज को टच करें।[४]
    • फिर भले आपकी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर प्रोटेक्टिव केस भी क्यों न लगा हो, लेकिन इसके बाद भी स्टेटिक शॉक की वजह से उसके ऊपर बहुत बुरा असर पड़ सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी तैयार करने के लिए गुब्बारों को ऊन के साथ में रगड़ना (Rubbing Balloons with Wool to Create Static Electricity)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी बनाएँ (Make Static Electricity)
    गुब्बारे के खुले वाले हिस्से को पकड़ें और उसे अपनी होंठों के बीच दबाएँ। अपनी नाक से एक गहरी साँस लें और मुंह से गुब्बारे में साँस छोड़ते समय अपने मुंह के साइड को ढँक लें। आपको शायद शुरुआत में गुब्बारे को फुलाने के लिए ज्यादा ज़ोर से हवा मारने की जरूरत पड़ेगी, लेकिन जैसे ही फूलना शुरु हो जाएगा, फिर इसे और बड़ा फुलाना आपके लिए आसान हो जाएगा। जैसे ही गुब्बारा काफी फूल जाए, फिर आपको उसके एंड को बांधना होगा, ताकि वो फूला ही रहे। इसे बड़ी आसानी से अपने नॉन-डोमिनेंट (गैर-प्रमुख) हाथ की दो उँगलियों (इंडेक्स और मिडिल फिंगर्स) के बीच में सिरे को लपेटकर किया जा सकता है। फिर धीरे से अपनी दोनों उँगलियों को अलग करें, उसे बीच की जगह में से खींचे और अपनी उँगलियों को गांठ में से बाहर निकाल लें।[५]
    • इस एक्सपरिमेंट में, आपको एक रबर बलून का इस्तेमाल करना होगा। मेटालिक बलून्स को जब ऊन के ऊपर रगड़ने पर स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी कंडक्ट नहीं होगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी बनाएँ (Make Static Electricity)
    गुब्बारे को अपने एक हाथ में पकड़ें और ऊन को दूसरे में। ऊन को गुब्बारे पर रगड़ें और उन दोनों को कम से कम 5 से 10 सेकंड के लिए एक दूसरे के साथ रगड़ें।[६]
    • अगर आपके पास ऊन नहीं है, तो आप इसे अपनी स्वेटर/स्वेटशर्ट पर भी रगड़ सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी बनाएँ (Make Static Electricity)
    गुब्बारे को टेस्ट करने के लिए उसे खाली सोडा केन के सामने रखें: केन को एक स्मूद, फ्लेट सर्फ़ेस के साइड में रखें, फिर गुब्बारे को टच किए बिना, केन के करीब रखें। अगर ये गुब्बारे से दूर रोल होना या दूर जाना शुरू कर दे, तो समझ जाएँ कि गुब्बारे से इलेक्ट्रिसिटी कंडक्ट हो रही है।[७]
    • आप इसे अपने बालों के करीब रखकर भी कंडक्शन को टेस्ट कर सकते हैं। अगर आपके बालों की स्ट्रेंड्स ऊपर उठना शुरू हो जाएँ और गुब्बारे पर टच हो जाएँ, तो समझ जाएँ कि आपने स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी तैयार कर ली है।
    • आप चाहें तो हवा भरे गुब्बारे को दीवार के करीब रखकर भी ले जाने की कोशिश कर सकते हैं। (ये एक्सपरिमेंट ठंड के दिनों में और नॉन-ह्यूमिड (non-humid) क्लाइमेट में बेहतर काम करता है)। इसके लिए आपको पहले उस सर्फ़ेस का ध्यान रखना होगा, जहां आपने गुब्बारे को पहले रगड़ा था, आपने उसे कितनी बार रगड़ा था और गुब्बारा कितनी देर के लिए दीवार से चिपका रहा था।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी बनाएँ (Make Static Electricity)
    गुब्बारे को मेटल या किसी धातु से रगड़कर उसकी एनर्जी को डिस्चार्ज करें: मेटल एक स्ट्रॉंग कंडक्टर होता है और ये गुब्बारे से चार्ज हटा देता है। ठीक जैसा कि आपने ऊन के साथ किया था, मेटल को 5 से 10 बार गुब्बारे पर रगड़ें। फिर जितनी बार चाहें, उतनी बार इस एक्सपरिमेंट को रिपीट करें।[८]
विधि 3
विधि 3 का 3:

इलेक्ट्रोस्कोप तैयार करना (Making an Electroscope)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी बनाएँ (Make Static Electricity)
    फ़ोम के कप (foam cup) में नीचे दो छेद काटें और उसमें से दो स्ट्रॉ अंदर डालें: फ़ोम के कप के नीचे की दोनों लोकेशन पर पेंसिल या स्क्यूअर (skewer) को अंदर डालें। दोनों छेद को एक-दूसरे से दूर रहना चाहिए, जैसे कि वो फ़ोम की दोनों किनार पर हो सकते हैं। हर एक छेद में एक प्लास्टिक स्ट्रॉ डालें, ताकि वो एक-दूसरे से आधा बाहर निकली रहें।[९]
    • स्क्यूअर के जैसे तेज धार वाले ऑब्जेक्ट को हैंडल करते समय सावधानी रखें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी बनाएँ (Make Static Electricity)
    4 छोटे क्ले बॉल (clay balls) को कप की ओपनिंग में रखें, फिर उसे एक बेकिंग पेन में रखें: आधा इंच (1.3 cm) लंबे और आपकी उँगलियों के बराबर चौड़े 4 छोटे, एक-बराबर बॉल को रोल करें और उन्हें कप की ओपनिंग या ऊपर के खुले भाग पर एक-दूसरे से एक-समान दूरी पर अटेच करें। फिर, कप को उल्टा पलटें और उसे एल्यूमिनियम बेकिंग पेन के बीच में रखें।[१०]
    • कप को पेन में रखने के बाद, तब स्ट्रॉ को सीधे ऊपर की ओर फेस किया रहना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी बनाएँ (Make Static Electricity)
    धागे का एक पीस लें और उसे एक 1 इंच (2.5 cm) एल्यूमिनियम फॉइल स्क्वेर से बाँधें: एल्यूमिनयम फॉइल की एक पीस काटें, जो 1 इंच (2.5 cm) लंबी और चौड़ी हो। फिर, धागे का स्ट्रॉ और पेन की किनार के बीच की दूरी से दो-तीन गुना ज्यादा लंबा पीस काटें। फिर, एल्यूमिनियम फॉइल को धागे के चारों तरफ लपेटकर बॉल बनाएँ।[११]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी बनाएँ (Make Static Electricity)
    टेप की मदद से धागे के दूसरे सिरे को स्ट्रॉ पर चिपकाएँ: धागे को कप से बाहर निकल रही दोनों स्ट्रॉ से बाँधें। धागे के सिरों को उनकी जगह पर रोके रखने के लिए उनमें गांठ बांध लें, फिर स्ट्रॉ को इस तरह से एडजस्ट करें, ताकि एल्यूमिनियम फॉइल नीचे लटके और तवे को टच करें।[१२]
    • अगर धागा बहुत लंबा है और हवा में लटक नहीं रहा है, तो फिर जरूरत के अनुसार साइज का दूसरा पीस काटें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी बनाएँ (Make Static Electricity)
    इलेक्ट्रोस्कोप को चार्ज हुए गुब्बारे के सामने रखकर चेक करें: गुब्बारे को अपने बालों पर या फिर फर वाले किसी पीस से रगड़कर चार्ज करें और उसे टेबल पर रखें। इलेक्ट्रोस्कोप को गुब्बारे के सामने रखें। अगर गुब्बारा इलेक्ट्रिसिटी कंडक्ट कर रहा होगा, तो एल्यूमिनियम फॉइल गुब्बारे से दूर जा रही होगी।[१३]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Bess Ruff, MA
सहयोगी लेखक द्वारा:
पर्यावरण विज्ञान और मैनेजमेंट में MA
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Bess Ruff, MA. बेस रफ फ्लोरिडा में जिओग्राफी के PHD स्टूडेंट हैं। उन्होंने 2016 में ब्रेन स्कूल ऑफ एन्वायर्नमेंटल साइंस एंड मैनेजमेंट, UC सांता बारबरा से पर्यावरण विज्ञान और मैनेजमेंट में MA किया है। यह आर्टिकल १,६०३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिक्षा और संचार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६०३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?