कैसे स्क्रूड्राइवर के बिना किसी स्क्रू को खोलें (Unscrew a Screw Without a Screwdriver)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ऐसा कई बार होता है, जब आपको बहुत जल्दी में किसी स्क्रू को खोलना होता है, लेकिन इसके लिए आपके पास में स्क्रूड्राइवर नहीं होता। हालांकि स्क्रूड्राइवर यूज करना, किसी स्क्रू को निकालने का सबसे आसान और सेफ तरीका होता है, लेकिन ऐसी कई सारी मेथड्स हैं, जिन्हें ऐसे मौके पर यूज कर सकते हैं, जब आप एक स्क्रूड्राइवर नहीं ढ़ूँढ़ पा रहे हैं या फिर आपके पास स्क्रूड्राइवर तो है, पर उसका साइज़ और टाइप सही नहीं है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

फिलिप हैड स्क्रू निकालना (Removing a Phillips Head Screw)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्क्रूड्राइवर के बिना...
    स्क्रूड्राइवर के बिना फिलिप हैड स्क्रू निकालने के लिए इस मेथड का इस्तेमाल करें: फिलिप हैड स्क्रू, वो होते हैं, जिनमें एक क्रॉस बनाते हुए, दो ग्रूव्स (नालियाँ जैसी) होते हैं। कुछ मामलों में इन ग्रूव्स में से एक, दूसरे से ज्यादा लंबा होता है, ये वही ग्रूव है, जिसे आपको स्क्रू निकालते वक़्त यूज करना चाहिए, क्योंकि कई तरह के नए इम्प्रवाइज़्ड टूल्स के जरिए इसे निकालना ज्यादा आसान होता है।
    • फिलिप हैड स्क्रू खासतौर पर इनके ग्रूव्स से बनने वाले कॉर्नर्स के घिस जाने पर बड़ी आसानी से स्ट्रिप (फिसल) हो जाया करते हैं। क्योंकि फिर इसके बाद ऐसे कोई सॉलिड ग्रूव्स नहीं बचते, जिन पर आप आपके टूल को इन्सर्ट कर सकें, इसलिए ये इन्हें निकालना बहुत मुश्किल कर देता है। इसलिए इस मेथड का इस्तेमाल करते वक़्त अपने स्क्रू के नहीं फिसलने के लिए ज्यादा सावधानी बरतें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्क्रूड्राइवर के बिना किसी स्क्रू को खोलें (Unscrew a Screw Without a Screwdriver)
    किचन बटर नाइफ को ठीक कोइन्स (सिक्कों) की तरह ही इस्तेमाल किया जा सकता है। बटर नाइफ के एंड को लंबे वाले ग्रूव में डालें और फिर स्क्रू को खोलने के लिए काउंटरक्लॉकवाइज़ डाइरैक्शन में घुमाएँ।
    • अगर आपका बटर नाइफ बहुत लो क्वालिटी और स्ट्रेंथ का है या फिर स्क्रू ही बहुत टाइट है, तो फिर आप स्क्रू को निकालने की बजाय अपने नाइफ को ही बेंड (मोड़) कर देंगे। हो सकने वाले इस डैमेज से भी अवगत रहें।[१]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्क्रूड्राइवर के बिना किसी स्क्रू को खोलें (Unscrew a Screw Without a Screwdriver)
    लंबे ग्रूव में एक छोटे से सिक्के को इन्सर्ट करके देखें और फिर देखें, अगर इससे स्क्रू टर्न हो जाए। एक या दो रुपए के सिक्के खासतौर पर इस मेथड के लिए मददगार होते हैं। ये आमतौर पर किसी छोटे साइज़ के स्क्रू की बजाय, एक बड़े साइज़ के स्क्रू के ऊपर काम करती है।
    • सिक्के को बड़े वाले ग्रूव में डाल दें और काउंटरक्लॉकवाइज़ टर्न करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्क्रूड्राइवर के बिना किसी स्क्रू को खोलें (Unscrew a Screw Without a Screwdriver)
    प्लायर्स (सरौता) या वाइस ग्रिप्स (vice grips) का इस्तेमाल करके देखें: ये मेथड सिर्फ तभी काम करेगी, जब स्क्रू का ऊपरी हिस्सा किसी वजह से अपनी सर्फ़ेस से ऊपर उठ गया हो। सरौते या वाइस ग्रिप्स की मदद से स्क्रू हैड के साइड्स को पकड़ने की कोशिश करें और फिर उसे निकालने के लिए स्क्रू को काउंटरक्लॉकवाइज़ घुमा दें।
    • रेगुलर प्लायर्स की बजाय, नीडल नोज प्लायर्स (Needle nose pliers) ज्यादा बेहतर तरीके से काम करेंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने थंबनेल (उँगलियों...
    अपने थंबनेल (उँगलियों के नाखून) का इस्तेमाल करें: थम्बनेल केवल तभी काम करेगा, जब स्क्रू अपनी सर्फ़ेस से हल्का सा लूज हो। अपने नेल को लंबे ग्रूव में डालें और फिर काउंटरक्लॉकवाइज़ टर्न करें। अगर वो स्क्रू जरा सा लूज हुआ, तो फिर स्क्रू को बहुत आसानी से बाहर आ जाना चाहिए, लेकिन अगर वो टाइट हुआ, तो फिर उसके लिए शायद ये मेथड काम न करे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक पुरानी सीडी (CD) यूज करें:
    किसी एक पुरानी सीडी की किनार को लंबे ग्रूव में डालें और फिर काउंटरक्लॉकवाइज़ टर्न करें। इससे आपकी सीडी डैमेज या टूट सकती है, इसलिए एक ऐसी सीडी का इस्तेमाल करने की पुष्टि कर लें, जो काफी पुरानी है, और जिसके डैमेज होने से आपको कोई फर्क न पड़े।
    • अगर स्क्रू बहुत टाइट है, तो फिर शायद ये मेथड ज्यादा अच्छी तरह से काम न कर सके।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 एक फ्लैट हैड...
    एक फ्लैट हैड स्क्रू की तरह, स्क्रू में एक लंबी ग्रूव बनाने के लिए हैकसॉ (hacksaw) का इस्तेमाल करें: अगर आपका स्क्रू सर्फ़ेस से ऊपर आ गया है, तो फिर आप एक हैकसॉ का इस्तेमाल करके, फ्लैट हैड स्क्रू की तरह ही इस स्क्रू में एक लंबी ग्रूव बना सकते हैं। हैकसॉ को वर्टीकली (खड़ा हुआ) पकड़ें और फिर ग्रूव तैयार करने के लिए धीरे-धीरे स्क्रू का एंड कट करें।
    • बस एक बात सुनिश्चित कर लें, कि आप उस लकड़ी या जिस पर भी वो स्क्रू फिट है, उसकी सर्फ़ेस को कट नहीं मार रहे हैं।
    • इस स्क्रू को ठीक वैसे ही निकालें, जैसे आप एक फ्लैट हैड स्क्रू को, जैसे कि फ्लैट हैड स्क्रूड्राइवर या फिर क्रेडिट कार्ड जैसी किसी दूसरी चीज़ का यूज करके निकालते हैं।[२]
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्क्रूड्राइवर के बिना किसी स्क्रू को खोलें (Unscrew a Screw Without a Screwdriver)
    अगर आपको एक फिलिप हैड स्क्रूड्राइवर नहीं मिल रहा है, लेकिन आप फ्लैट हैड स्क्रूड्राइवर जरूर पा सकते हैं, तो फिर एक ऐसे फ्लैट हैड का यूज करें, जिसकी लेंथ फिलिप हैड स्क्रू की लंबी ग्रूव के लगभग बराबर हो। फ्लैट हैड को लंबी ग्रूव में इन्सर्ट कर दें और फिर उसे खोलने के लिए काउंटरक्लॉकवाइज़ टर्न करें।
    • ये छोटे स्क्रू के ऊपर शायद काम न करे, लेकिन इसे नॉर्मल साइज़ और बड़े साइज के स्क्रू के ऊपर काम करना चाहिए।
    • क्योंकि यहाँ पर अब स्क्रू हैड से कांटैक्ट करने के लिए कम सर्फ़ेस होगी, इसलिए अपने स्क्रू को डैमेज नहीं करने के प्रति सावधान रहें।[३]
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 एक प्लास्टिक टूथब्रश यूज करके देखें:
    एक प्लास्टिक टूथब्रश लें और फिर एक लाइटर या आग के किसी और सोर्स का यूज करते हुए उसके एंड को हल्का सा मेल्ट कर (पिघला) लें। जैसे ही प्लास्टिक सॉफ्ट हो जाए, फिर आप उसे स्क्रू के हैड में इन्सर्ट कर सकते हैं और फिर प्लास्टिक को एक बार फिर से हार्ड होने दे सकते हैं। फिर जैसे ही ये हार्ड हो जाए, तब आप स्क्रू को निकालने के लिए, उसे काउंटरक्लॉकवाइज़ टर्न कर सकते हैं।
    • ये आमतौर पर सिर्फ उन्हीं स्क्रू के ऊपर काम करेगी, जो बहुत ज्यादा टाइट नहीं हैं और जिन्हें लगभग आसानी से घुमाया जा सकता है।
    • लाइटर यूज करते वक़्त किसी भी तरह के एक्सीडेंट के होने को लेकर सावधान रहें और टूथब्रश को काफी आराम से मेल्ट करने की पुष्टि करें, ताकि आप मेल्ट होने पर ध्यान दे सकें और प्लास्टिक मेल्ट से होने वाली गड़बड़ को रोक सकें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

फ्लैट हैड स्क्रू निकालना (Removing a Flat Head Screw)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्क्रूड्राइवर के बिना...
    स्क्रूड्राइवर के बिना फ्लैट हैड स्क्रू निकालने के लिए इस मेथड का इस्तेमाल करें: एक फ्लैट हैड स्क्रू में स्क्रू के हैड पर सिर्फ एक ही ग्रूव होती है। अगर आपके पास एक फ्लैट हैड स्क्रूड्राइवर नहीं है, तो फिर आप स्क्रू को निकालने के लिए किसी भी तरह की फ्लैट सर्फ़ेस का यूज कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक कार्ड यूज करें:
    स्क्रू को टर्न करने के लिए प्लास्टिक क्रेडिट कार्ड जैसे किसी कार्ड का यूज करके देखें। कार्ड की एज को लंबी ग्रूव में इन्सर्ट करें और स्क्रू को खोलने के लिए काउंटरक्लॉकवाइज़ टर्न करें। सुनिश्चित करें, कि कार्ड स्ट्रॉंग और पुराना है, ताकि यूज करते वक़्त ये डैमेज हो भी जाए, तो कोई फर्क न पड़े।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्क्रूड्राइवर के बिना किसी स्क्रू को खोलें (Unscrew a Screw Without a Screwdriver)
    सोडा के केन से टैब हटा दें और ग्रूव को फ्लैट हैड स्क्रू पर इन्सर्ट कर दें। स्क्रू को खोलने के लिए हैड को काउंटरक्लॉकवाइज़ टर्न करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्क्रूड्राइवर के बिना किसी स्क्रू को खोलें (Unscrew a Screw Without a Screwdriver)
    ग्रूव में एक छोटे से सिक्के को इन्सर्ट करके देखें और फिर स्क्रू को खोलने के लिए इसे काउंटरक्लॉकवाइज़ टर्न करें। एक या दो रुपए के सिक्के इस मेथड के लिए खासतौर पर यूजफुल होते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्क्रूड्राइवर के बिना किसी स्क्रू को खोलें (Unscrew a Screw Without a Screwdriver)
    किचन बटर नाइफ को ठीक कोइन्स (सिक्कों) की तरह ही इस्तेमाल किया जा सकता है। बटर नाइफ के एंड को लंबे वाले ग्रूव में डालें और फिर स्क्रू को खोलने के लिए काउंटरक्लॉकवाइज़ डाइरैक्शन में घुमाएँ।
    • अगर आपका बटर नाइफ बहुत लो क्वालिटी और स्ट्रेंथ का है या फिर स्क्रू ही बहुत टाइट है, तो फिर आप स्क्रू को निकालने की बजाय अपने नाइफ को ही बेंड (मोड़) कर देंगे। हो सकने वाले इस डैमेज से भी अवगत रहें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्क्रूड्राइवर के बिना किसी स्क्रू को खोलें (Unscrew a Screw Without a Screwdriver)
    प्लायर्स (सरौता) या वाइस ग्रिप्स (vice grips) का इस्तेमाल करके देखें: ये मेथड सिर्फ तभी काम करेगी, जब स्क्रू का ऊपरी हिस्सा किसी वजह से अपनी सर्फ़ेस से ऊपर उठ गया हो। सरौते या वाइस ग्रिप्स की मदद से स्क्रू हैड के साइड्स को पकड़ने की कोशिश करें और फिर उसे निकालने के लिए स्क्रू को काउंटरक्लॉकवाइज़ घुमा दें।
    • रेगुलर प्लायर्स की बजाय, नीडल नोज प्लायर्स (Needle nose pliers) ज्यादा बेहतर तरीके से काम करेंगे।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने थंबनेल (उँगलियों...
    अपने थंबनेल (उँगलियों के नाखून) का इस्तेमाल करें: थम्बनेल केवल तभी काम करेगा, जब स्क्रू अपनी सर्फ़ेस से हल्का सा लूज हो। अपने नेल को लंबे ग्रूव में डालें और फिर काउंटरक्लॉकवाइज़ टर्न करें। अगर वो स्क्रू जरा सा लूज हुआ, तो फिर स्क्रू को बहुत आसानी से बाहर आ जाना चाहिए, लेकिन अगर वो टाइट हुआ, तो फिर उसके लिए शायद ये मेथड काम न करे।
विधि 3
विधि 3 का 4:

टोर्क्स स्क्रू निकालना (Removing a Torx Screw)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आपके पास...
    अगर आपके पास में एक टोर्क्स स्क्रू है, तो इस मेथड का यूज करें: टोर्क्स स्क्रू में हैड पर स्टार-शेप्ड पैटर्न होता है और ये सभी पर्पस के लिए बहुत पॉपुलर स्क्रू होते हैं। सिक्योरिटी टोर्क्स स्क्रू में स्क्रू हैड के बीच में एक नब (मोटा हिस्सा) होता है, जिस पर आपको ध्यान देना होगा।
    • टोर्क्स स्क्रू आसानी से डैमेज हो जाते हैं, इसलिए इस तरह के स्क्रू को खोलते वक़्त किसी भी वैकल्पिक टूल का यूज करते हुए बहुत सावधानी बरतें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्क्रूड्राइवर के बिना किसी स्क्रू को खोलें (Unscrew a Screw Without a Screwdriver)
    स्क्रू हैड की दो अपोजिट एजेस के बीच में फ्लैट हैड स्क्रूड्राइवर इन्सर्ट करें। स्क्रू को निकालने के लिए काउंटरक्लॉकवाइज़ टर्न करें। इसे धीरे-धीरे टर्न करने की पुष्टि करें, ताकि आप स्क्रू के हेड को डैमेज न कर दें।
    • सिक्योरिटी टोर्क्स स्क्रू के लिए, आपको बाहरी ग्रूव्स में से किसी एक ग्रूव और हैड के सेंटर नब पर फ्लैट हैड इन्सर्ट करना होगा। ये भी ठीक नॉन-सिक्योरिटी टोर्क्स स्क्रू की तरह ही काम करता है।
    • सिक्योरिटी टोर्क्स स्क्रू आमतौर पर अपोजिट डाइरैक्शन में टर्न होते हैं, इसलिए इन्हें निकालने के लिए आपको क्लॉकवाइज़ टर्न करना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सिक्योरिटी टोर्क्स स्क्रू...
    सिक्योरिटी टोर्क्स स्क्रू पर मौजूद पिन को तोड़ दें: अगर आपके पास में एक नॉर्मल टोर्क्स स्क्रूड्राइवर है, लेकिन सिक्योरिटी वर्जन नहीं, तो फिर आप बहुत आसानी से स्क्रू हैड की सेंटर पिन को बाहर कर सकते हैं। एक हैमर (हथोड़ा) लें और पंच करें या फिर टांका मारने जैसे किसी टूल को लें और उसे पिन के बॉटम पर रखें। सेंटर पिन को निकालने के लिए, उस टूल के टॉप पर बहुत आराम से टैप करें।[४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने टोर्क्स ड्राइवर...
    अपने टोर्क्स ड्राइवर की टिप पर एक छोटा सा होल ड्रिल कर दें: अगर आपका एक सिक्योरिटी टोर्क्स स्क्रू है और आप उसे एक नॉन-सिक्योरिटी टोर्क्स ड्राइवर या ड्रिल बिट से निकालना चाह रहे हैं, तो आप ड्रिल बिट के ऊपर एक छोटा सा होल कर सकते हैं। इस तरह से इसमें आपके सिक्योरिटी टोर्क्स स्क्रू पर सेंटर पिन रखने के लिए एक छोटा सा होल मिल जाएगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक प्लास्टिक टूथब्रश ट्राई करके देखें:
    एक प्लास्टिक टूथब्रश लें और फिर एक लाइटर या हीट के दूसरे सोर्स का यूज करते हुए, उसे हल्का सा मेल्ट करें। जैसे ही प्लास्टिक सॉफ्ट हो जाए, फिर आप उसे स्क्रू के हैड में इन्सर्ट कर सकते हैं और फिर प्लास्टिक को एक बार फिर से हार्ड होने दे सकते हैं। फिर जैसे ही ये हार्ड हो जाए, तब आप स्क्रू को निकालने के लिए, उसे काउंटरक्लॉकवाइज़ टर्न कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

बहुत छोटे स्क्रू को निकालना (Removing Very Tiny Screws)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्क्रूड्राइवर के बिना...
    स्क्रूड्राइवर के बिना बहुत छोटे स्क्रू निकालने के लिए इस मेथड का इस्तेमाल करें: बहुत छोटे स्क्रू को किसी प्रोपर टूल के निकाल पाना बहुत मुश्किल होता है। ये आमतौर पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज पर पाए जाते हैं। अगर आप कर सकें, तो फिर अपने स्क्रू को निकालने के लिए एक आइग्लास रिपेयर किट का यूज करें, जिसमें जरूरी छोटा स्क्रूड्राइवर होगा।
    • अगर आप आइग्लास रिपेयर किट नहीं ढ़ूंढ़ पा रहे हैं या यूज नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर आप इनमें से किसी एक मेथड का यूज कर सकते हैं।
    • आइग्लास रिपेयर किट्स बहुत सस्ती होती हैं और आसानी से मिल जाती हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्क्रूड्राइवर के बिना किसी स्क्रू को खोलें (Unscrew a Screw Without a Screwdriver)
    छोटे स्क्रू को काउंटरक्लॉकवाइज़ टर्न करने के लिए एक पॉइंटेड नाइफ की टिप का यूज करें। नाइफ टिप को ग्रूव में इन्सर्ट कर दें; अगर आप कर सकें, तो फिर नाइफ और स्क्रू के बीच में और ज्यादा सर्फ़ेस एरिया पाने के लिए नाइफ को एक हल्के से एंगल पर इन्सर्ट करने की कोशिश करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्क्रूड्राइवर के बिना किसी स्क्रू को खोलें (Unscrew a Screw Without a Screwdriver)
    स्क्रू हैड के टॉप पर मौजूद ग्रूव में इन्सर्ट करने के लिए एक मेटल नेल फ़ाइल की टिप का यूज करें। हैड को डैमेज नहीं करमे के प्रति सावधानी रखते हुए, स्क्रू को काउंटरक्लॉकवाइज़ टर्न करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्क्रूड्राइवर के बिना किसी स्क्रू को खोलें (Unscrew a Screw Without a Screwdriver)
    एक बहुत ज्यादा पॉइंटी सीजर्स की टिप को स्क्रू हैड की किसी एक ग्रूव में इन्सर्ट करें। स्क्रू को काउंटरक्लॉकवाइज़ टर्न करें।
    • ब्लंट सीजर्स (Blunt scissors) बहुत छोटे स्क्रू को ओपन करने के काम नहीं आएगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ट्वीजर्स (tweezers) की टिप यूज करके देखें:
    ट्वीजर्स की पॉइंटी टिप को स्क्रू के ग्रूव में डालकर देखें और काउंटरक्लॉकवाइज़ टर्न करें। ट्वीजर्स की टिप को ग्रूव में सही ढ़ंग से इन्सर्ट होने लायक पॉइंटी होना चाहिए।

सलाह

  • कुछ अजीब से स्क्रू, जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेस में होने वाले स्क्रू के लिए, आपको स्पेशलिस्ट टूल की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि इन्हें किसी सही टूल के बिना निकालने की कोशिश से या तो उसकी वारंटी पर असर पड़ेगा या फिर स्क्रू उस हद तक डैमेज हो जाएगा, जहां से उसे फिर ड्रिल किए बिना निकाल पाना नामुमकिन हो जाएगा।
  • एक बात याद रखें, कि शॉप से खरीदे हुए स्क्रूड्राइवर हमेशा ही इनमें से किसी और मेथड के मुक़ाबले ज्यादा बेहतर तरीके से काम करेंगे। जहां तक हो सके, हमेशा एक ऐसे स्क्रूड्राइवर का ही इस्तेमाल किया करें, जिसे खासतौर पर स्क्रू निकालने के लिए ही तैयार किया गया हो।
  • ऐसे स्क्रूड्राइवर की जगह किसी और चीज़ की तलाश करने से बचने के लिए, आप जहां भी जाएँ, वहाँ अपने साथ में छोटी सी किट लेकर चलें।
  • टूल किट्स को आमतौर पर ज़्यादातर गुड हार्डवेयर/DIY स्टोर्स पर से खरीदा जा सकता है और ये अपने घर, गार्डन और गैरेज के छोटे-मोटे काम को बड़ी आसानी से पूरा करने के लिए जरूरी चीज़ होती है।
  • किसी भी मेथड का यूज करते वक़्त, धीरे-धीरे और एक स्थिर गति में टर्न करने की पुष्टि कर लें, ताकि स्क्रू को निकालने की प्रोसेस में, उसके हैड के डैमेज होने का रिस्क न रहे।
  • स्क्रू को निकालने की कोशिश करने से पहले, उस पर जरा सा WD-40 स्प्रे करके देखें। ये स्क्रू को लूज करने में मदद करेगा और उसे निकालना भी आसान कर देगा।[५]
  • अगर आप असल में स्क्रू नहीं निकाल सकते हैं, तो फिर एक ड्रिल बिट से उस स्क्रू को ड्रिल करके देखें, जो स्क्रू की शाफ्ट से छोटा है।
  • एक बहुत टाइट स्क्रू को धीरे-धीरे टर्न करना, आपके स्क्रूड्राइवर को परमानेंटली ट्विस्ट कर देगा या स्क्रूड्राइवर को खिसका सकता है या फिर आपके वर्कपीस को डैमेज कर सकता है। एक ऑफसेट या एल-शेप्ड टूल का उपयोग करके, कनैक्शन को लूज करने के लिए एक हेमर के साथ, ड्राइविंग टूल को टैप करें (जब तक आपको और ज्यादा फोर्स की जरूरत न महसूस हो)। साथ ही एक सर्कुलर सॉ ब्लेड को लॉक करने वाले नट को निकालने की एक अकेली मेथड भी है।

चेतावनी

  • स्क्रू निकालने के लिए नाइफ (चाकू) या इम्प्रवाइज़्ड डिवाइसेस का इस्तेमाल करते वक़्त सावधानी बरतें, क्योंकि इन्हें जिस तरह से इस्तेमाल किए जाने के हिसाब से बनाया गया है, उस से अलग ढ़ंग से इस्तेमाल किए जाने पर ये बहुत खतरनाक हो सकते हैं।
  • पावर टूल्स को हमेशा सही ढ़ंग से यूज करें और किसी भी तरह की चोट बगैरह से बचने के लिए मूविंग पार्ट्स को अपने शरीर से दूर रखने की पुष्टि कर लें। मैन्यूफैक्चरर के द्वारा रिकमेंड किए हुए सारे सेफ़्टी प्रिकॉशन को सही तरह से फॉलो करें।
  • टूथब्रश को मेल्ट करने के लिए लाइटर इस्तेमाल करते वक़्त हमेशा सावधानी बरतें। आग लगने के खतरे से बचे रहने के लिए, आग की लौ को अपने शरीर से और दूसरे आग लग सकने लायक चीजों से दूर रखें।
  • स्क्रू को निकालने के लिए गलत तरह के टूल्स का यूज करना, आपकी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस की वारंटी को खत्म कर सकता है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Barry Zakar
सहयोगी लेखक द्वारा:
हेण्डीमेन (Handyman)
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Barry Zakar. बैरी ज़कार एक पेशेवर अप्रेंटिस और सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में स्थित लिटिल रेड ट्रक होम सर्विसेज के संस्थापक हैं। दस वर्षों के अनुभव के साथ, बैरी विभिन्न प्रकार के कारपेंटरी प्रोजेक्ट्स में माहिर हैं। वह डेक, रेलिंग, बाड़, द्वार और फर्नीचर के विभिन्न टुकड़ों के निर्माण में कुशल है। बैरी ने जॉन एफ कैनेडी विश्वविद्यालय से एमबीए भी किया है। यह आर्टिकल ५,३३६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,३३६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?