कैसे सफेद लकड़ी के फर्नीचर को साफ करें (Clean White Wood Furniture)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

सफेद लकड़ी का फर्नीचर खूबसूरत और फैशनेबल होता है, लेकिन इस पर धूल और निशान बहुत आसानी से दिखते हैं। समय के साथ ये पीला या बेरंग भी हो सकता है। यदि आपको अपने फर्नीचर को साफ और चमकीला बनाने में मुश्किल हो रही है, तो परेशान न हों। इस गाइड में अपने पेंट किए, व्हाइटवॉश किए, या फिर नेचुरल फिनिश के साथ व्हाइट लकड़ी से बने, सभी प्रकार के सफेद लकड़ी के फर्नीचर को सुरक्षित रूप से साफ करने के कुछ तरीके बताए गए हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सफेद लकड़ी के फर्नीचर की सतह को साफ करना (Cleaning Surface Dirt from White Wood Furniture)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक नरम कपड़े से फर्नीचर की धूल हटाएँ:
    सफेद लकड़ी पर धूल बहुत आसानी से दिखती है, जो उन्हें पुराना और गंदा दिखाती है। अच्छी बात ये है कि आप सप्ताह में एक बार अपने फर्नीचर को एक साफ कपड़े, लिंट-फ्री कपड़े से साफ करके इस परेशानी को कम कर सकते हैं।[१]
    • फेदर डस्टर की बजाय एक डस्टिंग क्लॉथ को चुनें। कपड़े धूल को हटाने में ज्यादा बेहतर काम करते हैं और इनसे आपके फर्नीचर पर स्क्रेच पड़ने की संभावना भी बहुत कम रहती है।[२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जरा से साबुन और पानी से धूल को पोंछकर हटाएँ:
    ये अधिकांश लकड़ी के फर्नीचर को साफ करने का सबसे सुरक्षित और आसान तरीका है और सफेद लकड़ी का फर्नीचर भी इससे साफ किया जा सकता है। एक बाल्टी में गुनगुना पानी भरें और उसमें पानी भरने के दौरान ही थोड़ा सा माइल्ड सोप डालें। एक माइक्रोफाइबर क्लॉथ या सॉफ्ट किचन स्पंज के एक कोने को इस झाग वाले पानी में डुबोएँ, फिर उसे निचोड़ें, ताकि ये केवल हल्का नम रह जाए, लेकिन उसमें से पानी न टपकते रहे। अपने लकड़ी के फर्नीचर की सतह को आराम से पोंछें।[३]
    • अगर आप हाइ-ग्लॉस या सेमी-ग्लॉस से ट्रीट किए किसी फर्नीचर, जैसे किचन केबिनेट को साफ कर रहे हैं, तो उसे थोड़ा सा घिस सकते हैं। हालांकि, व्हाइटवॉश, मैट पेंट या क्लियर वॉर्निश के जैसी फिनिश के साथ में ज्यादा नरमी बरतें। बहुत ज्यादा घिसने की बजाय, लकड़ी को हल्का सा पोंछें।[४]
    • अगर आप सुनिश्चित नहीं हैं कि इस फिनिश को साबुन और पानी से साफ करना चाहिए, तो एक गीले कॉटन बॉल पर डिश सोप की एक बूंद लें। फर्नीचर पर कोई डैमेज न पहुँचने की पुष्टि के लिए, फर्नीचर की एक छिपी हुई जगह पर कॉटन बॉल को आराम से रगड़ें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 साबुन के अवशेष को एक गीले कफड़े से पोंछ दें:
    फर्नीचर साफ करने की कोशिश में आप नहीं चाहेंगे कि आपके फर्नीचर पर साबुन की चिपचिपी धारी बन जाएँ। सारे साबुन को हटाने के लिए, एक साफ कपड़े या स्पंज को ताजे, साफ पानी की एक बाल्टी में डुबोएँ। उसे निचोड़कर अधिकांश नमी को हटा दें, फिर धीरे से गोलाकार गति में अवशेष को पोंछकर हटा दें।[५]
    • सारे साबुन को पोंछने के लिए आपको फर्नीचर को कई बार पोंछने की आवश्यकता होगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक नरम टॉवल से फर्नीचर को पोंछकर सुखाएँ:
    बहुत ज्यादा नमी लकड़ी के लिए ठीक नहीं होती है, खासतौर से अगर इस पर ऐसी डेलीकेट फिनिश है, जिसमें से पानी रिसकर अंदर पहुँच सकता है।[६] व्हाइट फर्नीचर को अच्छे शेप में रखने के लिए, हमेशा उसे साफ करने के बाद उसे सावधानी के साथ सुखाएँ। एक सॉफ्ट, साफ, लिंट-फ्री टॉवल से पोंछकर उसे सुखाएँ।
    • किसी भी तरह के लकड़ी के फर्नीचर को साफ करते समय बहुत ज्यादा पानी इस्तेमाल करने से बचें। हमेशा ऐसे क्लीनिंग क्लॉथ या स्पंज यूज करें, जो हल्का नम हो, पानी न टपक रहा हो।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 मिनरल स्पिरिट्स से क्लियर फिनिश को चमकाएँ:
    मिनरल स्पिरिट, जिसे व्हाइट स्पिरिट या मिनरल टरपेंटाइन के नाम से भी जाना जाता है, ये लकड़ी के फर्नीचर को साफ करने और उसकी चमक को रिस्टोर करने में अच्छे होते हैं। अगर आपके पास में क्लियर फिनिश (जैसे लैकर, शैलेक, वॉर्निश या पॉलीयुरेथेन) के साथ एक अनपेंटेड वुड फर्नीचर है, तो उसे मिनरल स्पिरिट में भीगे एक नरम कपड़े से पोंछ लें। जेंटल, सर्कुलर मोशन यूज करें। जब आपका काम हो जाए, फिर सारे मिनरल स्पिरिट को साफ करने के लिए एक साफ, सूखे कपड़े से फर्नीचर को एक और बार बफ (buff) करें, यानि पोंछें।[७]
    • मिनरल स्पिरिट पेंट के जैसी कुछ फिनिश को खराब कर सकते हैं। अगर आप सुनिश्चित नहीं हैं कि मिनरल स्पिरिट से आपके फर्नीचर को कोई नुकसान पहुंचेगा या नहीं, तो पहले एक छिपी हुई जगह पर उसे चेक कर लें।[८]
    • ये प्राकृतिक लकड़ी से बने अनपेंटेड फर्नीचर, जैसे ब्लीच किए या क्लियर फिनिश से कोट किए व्हाइट वॉश वुड के लिए एक अच्छा विकल्प होता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

व्हाइट वुड फर्नीचर से दाग हटाना (Removing Stains from White Wood Furniture)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ग्रीस के निशानों को साबुन और पानी से साफ करें:
    आप सफेद लकड़ी के फर्नीचर के तेल और ग्रीस के दागों को भी—बस जरा से डिश सोप से वैसे ही साफ कर सकते हैं, जैसे आप अन्य दूसरी तरह की गंदगी को करते हैं। खासतौर से लकड़ी के लिए बने साबुन, जैसे कि Murphy Oil Soap या Fuller’s Oil Soap भी आपका काम कर देंगे।[९] साबुन के पानी में भीगे एक कपड़े या स्पंज से आराम से उस जगह को पोंछें, फिर साफ पानी में भीगे एक दूसरे कपड़े से साबुन के किसी भी अवशेष को पोंछकर हटा दें।
    • काम होने के बाद उस एरिया को पोंछना न भूलें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मार्कर के निशानों को रबिंग अल्कोहल से हटाएँ:
    अगर आपका बच्चा आपके फेवरिट व्हाइट फर्नीचर पर कुछ लिख देता है, तो परेशान न हों। थोड़ा सा अल्कोहल आमतौर पर तुरंत इसे साफ कर देगा। एक कॉटन बॉल या मेकअप पैड को अल्कोहल से गीला करें और इंक को हटाने के लिए उसे दाग के ऊपर आराम से रखें।[१०]
    • स्क्रब न करें, क्योंकि ऐसा करके आप दाग को पूरे में फैला देंगे या लकड़ी की फिनिश को नुकसान पहुंचा देंगे। यदि आप श्योर नहीं हैं कि अल्कोहल आपके फर्नीचर पर कैसे रिएक्ट करेगा, तो पहले उसे फर्नीचर पर एक छिपी हुई जगह पर यूज करके चेक कर लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इंक के निशान को टूथपेस्ट से हटाएँ:
    आप एक सॉफ्ट कॉटन पैड पर बेकिंग सोडा-बेस्ड, नॉन-जैल टूथपेस्ट का इस्तेमाल करके इंक या मार्कर के दागों को आराम से पोंछने की कोशिश कर सकते हैं। वुड ग्रेन (लकड़ी की धारी) की डाइरैक्शन में पोंछें, फिर काम होने के बाद उस एरिया को एक गीले कपड़े से पोंछ लें।[११]
    • बेकिंग सोडा-बेस्ड टूथपेस्ट को आप किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं। हालांकि, यदि आपको ये नहीं मिल रहा है, तो केवल जरा से बेकिंग सोडा को एक सफेद, नॉन-जेल टूथपेस्ट में मिलाकर अपना खुद का पेस्ट तैयार करें।
    • कुछ लोग मानते हैं कि टूथपेस्ट सफेद फर्नीचर पर पीले दागों को साफ कर सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सतह पर मौजूद...
    सतह पर मौजूद फफूंदी को डिस्टिल्ड व्हाइट विनेगर से हटाएँ: अगर आपके सफेद फर्नीचर पर ऊपर जरा सी फफूंदी है, तो आप साबुन और पानी की मदद से उसे हटा सकते हैं। हालांकि, और अधिक बड़ी समस्या के लिए व्हाइट विनेगर मदद कर सकता है। एक स्प्रे बोतल में विनेगर और गुनगुने पानी की एक समान मात्रा मिक्स करें और उसे फफूंदी वाले एरिया पर स्प्रे करें। साफ पानी में भीगे एक कपड़े से पोंछने के पहले इसे एक घंटे के लिए उस जगह पर लगा रहने दें। काम होने के बाद उस एरिया को अच्छी तरह से सुखा लें।[१२]
    • बहुत जिद्दी फफूंदी के लिए, एक चम्मच (26 g) बोरेक्स और एक कप (240 mL) पानी के घोल और एक सॉफ्ट-ब्रिसल ब्रश से उस एरिया को घिसकर देखें। सलुशन को पोंछकर या धोकर हटाएँ नहीं, केवल उसे हवा में सूखने दें या फिर सूखने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए एक डीह्यूमिडिफ़ायर इस्तेमाल करें।
    • लेकिन पतला किया विनेगर भी कुछ पेंट या लकड़ी की फिनिश को नुकसान पहुंचा सकता है। फफूंदी को हटाने के बाद, प्रभावित भाग को फिर से पेंट करना या फिर से फिनिश देने की जरूरत हो सकती है।
    • बहुत गंभीर फफूंदी के लिए, आपको लकड़ी को घिसने की या फिर अपने फर्नीचर के डैमेज हुए सेक्शन को बदलने की भी जरूरत हो सकती है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अनपेंटेड व्हाइट वुड...
    अनपेंटेड व्हाइट वुड पर मौजूद पानी के गोले जैसे निशानों को हेयर ड्रायर से हटाएँ: अनपेंटेड लकड़ी पर, खासतौर से यदि आपके फर्नीचर पर एक क्लियर फिनिश है, तो पानी इस पर बहुत बेकार निशान छोड़ सकता है। अच्छी बात ये है कि इन दागों को हटाना काफी आसान होता है। एक हेयरड्रायर को धीमा चालू करके दाग वाले एरिया पर रखें, लकड़ी को बहुत ज्यादा गरम होने से रोकने के लिए लकड़ी पर चारों तरफ हवा डालें। दाग को कुछ समय के बाद में हल्का हो जाना चाहिए। अगर इससे लाभ न मिले, तो इनमें से कोई एक विकल्प आज़माएँ:[१३]
    • दाग पर आराम से मेयोनीज़ या पेट्रोलियम जेली को लगाएँ। यदि दाग जिद्दी है, तो मेयोनीज़ या पेट्रोलियम जेली को पोंछकर हटाने के पहले, उस जगह पर कुछ घंटे के लिए या फिर रातभर के लिए लगा रहने दें।
    • दाग पर थोड़ा सा व्हाइट, नॉन-जेल टूथपेस्ट रगड़ने के लिए एक नरम कपड़े का इस्तेमाल करें। लकड़ी की ग्रेन के साथ में आगे बढ़ें। काम होने के बाद, टूथपेस्ट को एक गीले कपड़े से पोंछकर हटा दें, फिर एरिया को सुखाएँ।
    • पानी के जमे दागों के लिए, उस एरिया पर नींबू के तेल की कुछ बूंदें डालें। फिर, सावधानी के साथ एक बहुत बारीक ग्रेड स्टील वूल से लकड़ी की ग्रेन की दिशा में बढ़ते हुए दाग को घिसें।
    • आप चाहें तो कमर्शियल वॉटर स्टेन रिमूवर भी खरीद सकते हैं। इस तरह के प्रॉडक्ट को हमेशा पहले एक छिपी हुई जगह पर टेस्ट करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

पीले हुए व्हाइट वुड फर्नीचर को रिस्टोर करना (Restoring Yellowed White Wood Furniture)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ऑयल-बेस्ड पेंट को धूप की मदद से चमकाएँ:
    भले आपने ऐसा सुना हो कि बहुत ज्यादा रौशनी व्हाइट फर्नीचर को पीला कर सकती है, लेकिन कई मामलों में ऐसा बिल्कुल नहीं होता है। यदि आपका व्हाइट फर्नीचर ऑयल-बेस्ड पेंट से फिनिश है, तो इसे अच्छी रौशनी वाले या धूप वाले एरिया में रखना पीलेपन को हटाने में और इसके अपने पुराने ग्लो को पाने में मदद कर सकता है।[१४]
    • अगर आप अपने फर्नीचर को धूप वाले एरिया में नहीं रख सकते हैं, तो आर्टिफ़िशियल लाइट भी काम आएगी। उस चीज के नजदीक एक लैम्प रखें और उस एरिया को रौशन रखने के लिए दिनभर के लिए उसे चालू रखें।
    • वहीं दूसरी तरफ, धूप की वजह से कुछ तरह की लकड़ी या वुड फिनिश डार्क हो सकती या पीली हो सकती हैं। अगर आप सुनिश्चित नहीं हैं कि रौशनी आपके फर्नीचर को किस तरह प्रभावित करेगी, तो सलाह के लिए एक वुड रिपेयर या रिस्टोरेशन एक्सपर्ट से संपर्क करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पीले दागों को...
    पीले दागों को ट्राईसोडियम फॉस्फेट (trisodium phosphate) से साफ करें: ट्राईसोडियम फॉस्फेट या TSP एक अल्केलाइन क्लीनर है, जो कई तरह के जिद्दी दाग और गंदगी को साफ कर देता है। यदि आपका पेंट किया व्हाइट फर्नीचर चिकनाई, सिगरेट के धुएँ या खाने के धुएँ की वजह से पीला हो गया है, तो उसे TSP से साफ करके देखें। 4 लीटर पानी में ¼ कप (150 g) TSP घोलें, फिर इस घोल में एक स्पंज या कपड़ा भिगोएँ और अतिरिक्त नमी को निचोड़कर निकाल दें। आराम से दाग वाले एरिया को इस घोल से पोंछें, फिर एक साफ कपड़े से इसे पोंछकर हटा दें।[१५]
    • TSP आपकी आँखों और त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। TSP का इस्तेमाल करके सफाई करते समय हमेशा ग्लव्स, लंबी स्लीव्स और पेंट जरूरत पहनें। साथ ही सूखे TSP के साथ काम करते समय, इस पाउडर को साँस के जरिए अंदर ले जाने से बचने के लिए आपको रेस्पिरेटर मास्क भी पहन लेना चाहिए।[१६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 निशानों और खरोंच...
    निशानों और खरोंच को व्हाइट वुड टचअप मार्कर से फिक्स करें: आप भले ही कितना भी सावधानी से काम करें, आपके व्हाइट वुड फर्नीचर की फिनिश पर कभी-कभी स्क्रेच आ जाता या उखड़ ही जाती है। अगर ऐसा होता है, तो परेशान न हों। आप बड़ी आसानी से वुड रिपेयर मार्कर से इन खामियों को फिक्स कर सकते हैं। ये मार्कर कई तरह के कलर में आते हैं, जिनमें व्हाइट और ऑफ-व्हाइट शामिल हैं। स्क्रेच को हटाने के लिए उस पर ऊपर से केवल मार्कर से कलर कर दें।
    • वुड रिपेयर मार्कर को आप ऑनलाइन या किसी हार्डवेयर या होम सप्लाई स्टोर से खरीद सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 वुड ब्लीच से...
    वुड ब्लीच से दाग लगे या डार्क हुए टुकड़े को चमकाएँ: वुड ब्लीच दाग को हटा भी सकती है और लकड़ी के नेचुरल कलर को भी चमका सकती है। ब्लीच इस्तेमाल करने से पहले, आपको लकड़ी पर मौजूद सभी फिनिश या कोटिंग को हटाने की जरूरत पड़ेगी।[17] दो भाग ब्लीच या ओक्सेलिक एसिड (oxalic acid) जैसी किसी भी कमर्शियल वुड ब्लीच को पैकेज पर दिए डाइरैक्शन के अनुसार लगाएँ। खुद को चोट पहुंचाने से या लकड़ी को नुकसान से बचाने के लिए सेफ़्टी इन्सट्रक्शन को बहुत ध्यान से फॉलो करें।
    • यदि लकड़ी पहले से ही कच्ची है, तो उस पर ब्लीच लगाने से पहले उसे पानी या मिनरल स्पिरिट में भीगे एक कपड़े से अच्छी तरह से साफ करें।[18]
    • इस तरह के किसी भी लकड़ी के ब्लीच का इस्तेमाल करते समय हमेशा अच्छे हवा वाले एरिया में काम करें और सेफ़्टी गॉगल्स और ग्लव्स जैसे प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट जरूर पहनें।
    • कुछ तरह के ब्लीच को लगाने के बाद आपको उन्हें व्हाइट विनेगर और पानी के एक 50:50 मिक्स जैसे किसी दूसरे घोल से न्यूट्रलाइज करने की आवश्यकता होगी।
    • काम होने के बाद ब्लीच की हुई लकड़ी को गुनगुने पानी से पूरा धोएँ और कोई भी नया पेंट या फिनिश अप्लाई करने से पहले उसे हवा में अच्छी तरह से सूख जाने दें।[19]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बहुत ज्यादा दाग...
    बहुत ज्यादा दाग लगी हुई लकड़ी को फिर से पेंट या फिर से फिनिश करें: यदि आपके फर्नीचर के पेंट या फिनिश पर बहुत बुरी तरह से दाग लगे हैं या पीला हो गया है, तो आप उसे कभी भी फिर से पेंट या टचअप कर सकते हैं। यदि उस चीज को पहले से पेंट किया जा चुका है, तो उसे केवल साफ करें, फिर प्राइमर का एक कोट करें और पुराने पेंट के ऊपर से एक फ्रेश कोट लगाएँ। पीलेपन के साथ में और कोई परेशानी से बचने के लिए एक वॉटर-बेस्ड पेंट चुनें।[20]
    • व्हाइटवॉश, वॉर्निश या पेंट रिमूवर या लाइमिंग वेक्स के जैसे नए तरह के फिनिश को अप्लाई करने से पहले वॉर्निश या पेंट रिमूवर का इस्तेमाल करके पुराने पेंट या फिनिश को हटा दें। आप प्रॉडक्ट को सही तरीके से यूज कर रहे हैं, इसकी पुष्टि के लिए पैकेज पर दिए इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
    • कुछ मामलों में, आप फटे, दाग लगे या निकल रहे पेंट को पेंट स्क्रेपर की मदद से हटा पाएंगे। उस एरिया को सैंड करें, फिर ओरिजिनल फिनिश से मैच करने वाले पेंट के फ्रेश कोट के साथ उसे टच अप करें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Cleanzen Cleaning Services
सहयोगी लेखक द्वारा:
रेसिडेंशियल क्लीनिंग स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Cleanzen Cleaning Services. The Cleanzen Cleaning Services Team में रेसिडेंशियल क्लीनिंग स्पेशलिस्ट शामिल हैं। छह साल से अधिक के अनुभव के साथ, वे स्वतंत्र क्लीनिंग प्रोफेशनल्स को उन लोगों से जोड़ने में माहिर हैं, जिन्हें अपने घरों की सफाई में मदद की ज़रूरत है। Cleanzen के सभी प्रोफेशनल्स अनुभवी और लाइसेन्स प्राप्त हैं और बैकग्राउंड चेक पास कर चुके हैं। यह आर्टिकल ४,०७८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,०७८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?