कैसे शादी के लिए प्रपोज करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आपने उस व्यक्ति की खोज कर ली है जिसके साथ आप अपना शेष जीवन व्यतीत करना चाहते हैं और जिसे आप शादी का प्रस्ताव देना चाहते हैं। प्यार में पड़ना तो भयानक था ही, मगर अब, जब भी आप प्रस्ताव देने के संबंध में सोचते हैं, आपके हाथ काँपने लगते हैं। चिंता मत करिए – शादी का प्रस्ताव देना तब आसान हो जाता है जब आप खेल की योजना पहले ही बना लेते हैं। इन चरणों का पालन करिए और आप शादी की वेदी पर जल्दी ही पहुँच जाएँगे।

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करिए कि...
    सुनिश्चित करिए कि आप दोनों शादी के लिए तैयार हों: छलांग लगाने से पहले आपको पता होना चाहिए कि क्या आप अपने हमसफ़र के साथ लंबी दूरी तक जाने को तैयार हैं। शादी का प्रस्ताव आपके जीवन को सदैव के लिए बदल देगा और आपको यह समझना चाहिए कि आप इसे सही कारणों से ही कर रहे हों। इस प्रकार:
    • स्वयं से पूछिए कि क्या जिस लड़की से आप शादी करने को कह रहे हैं, उसके बिना आप बिलकुल ही नहीं जी सकते हैं। यदि आप उसके बिना अपने जीवन की कल्पना ही नहीं कर सकते हों, और वह आपके जीवन की हर चीज़ को बेहतर और अधिक अर्थपूर्ण बना सकती हो, तब यही समय है कि प्रस्ताव किया जाये।
    • स्वयं से पूछिए कि क्या आप इस संबंध में इतना समय बिता चुके हैं कि वास्तव में अपने हमसफ़र को समझ पाये हैं। यदि आप केवल कुछ ही महीने साथ रहे हैं, तब शायद आप शादी के लिए कुछ जल्दी कर रहे हैं। यह ठीक है, कि हर संबंध की समय सीमा होती है, परंतु सुनिश्चित करिए कि आप जिस व्यक्ति को प्यार कर रहे हैं उसे आपने अच्छे और बुरे, दोनों समय में वास्तव में परख लिया है, ताकि इस व्यक्ति के दीर्घ कालीन सम्बन्धों की अनुभूति आपको हो गई है।
    • यदि आप अपने हमसफ़र के साथ आगे आने वाले जीवन की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हों, जैसे कि साथ साथ यात्रा करने, घर ख़रीदने, या बच्चे होने तक की, यदि आप दोनों ही चाहते हों, तब शायद यह समय प्रस्ताव करने का है।
    • केवल इसलिए प्रस्ताव मत करिए क्योंकि आप पर दबाव पड़ रहा है, क्योंकि आप इस संबंध में इतने समय रह चुके हैं कि आप इसके आगे कुछ करने को बाध्य हैं, या आपके आस पास के सभी लोगों की शादियाँ हो रही हैं। आपको प्रस्ताव तभी करना चाहिए जब आपके लिए समय ठीक हो।
    • सुनिश्चित करिए कि आपका हमसफ़र भी शादी के बारे में वैसे ही सोच रहा हो जैसे आप। यदि आप दोनों लंबे समय से साथ हैं, तथा एक दूसरे के प्रति प्रतिबद्धता के बारे में भी गंभीर हैं, तब संभावना यह है कि शादी का विषय भी उठ चुका होगा और आपको पता चल गया होगा कि आपकी प्रियतमा अगले क़दम पर बढ्ने के लिए तैयार है।
    • चाहे आपने सीधे सीधे यह न भी पूछा हो कि क्या वह आपसे शादी “करेगी”, आपको यह पक्की अनुभूति होनी चाहिए कि वह आपकी बातें उसी तरह समझ रही है तथा स्थाई जीवन बिताने को तैयार है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सही अंगूठी चुनिये:
    इससे पहले कि आप प्रस्ताव करें, आपको सही अंगूठी चुन लेनी चाहिए। यह पूरी तरह इस पर निर्भर करेगा कि आपकी प्रियतमा किस प्रकार की व्यक्ति है। कुछ लड़कियां पूरे जीवन भर प्रस्ताव के ही स्वप्न देखती रहती हैं, और उन्होने अपने मन में एक अंगूठी भी चुन रखी होती है, जबकि ऐसी भी लड़कियां होती हैं जिन्हें पता ही नहीं होता कि अंगूठियों के साइज़ भी होते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिय कि सही लड़की के लिए सही अंगूठी चुनी जाये, ये कुछ विधियाँ हैं:
    • यह जानने का प्रयास करिए कि वह कैसी अंगूठी चाहती है। यदि आपकी प्रिया स्पष्ट रूप से यह बताने वाली हो, कि वह किस प्रकार की अंगूठी चाहती है, तब यूं ही उसकी राय पूछ लीजिये। जैसे कि, यदि आपका कोई ऐसा मित्र हो, जिसकी सगाई अभी हाल ही में हुयी हो, तब आपको उसकी सगाई की अंगूठी का अध्ययन करना चाहिए और अपनी प्रियतमा से पूछना चाहिए कि उसका इस संबंध में क्या विचार है। क्या वह बहुत छोटी है, मोटी है, या बहुत चमकदार है, या बिलकुल ठीक है?
    • यदि आपकी गर्लफ़्रेंड आभूषणों के संबंध में वास्तव में बहुत मीन मेख निकालने वाली है और आप अपने प्रस्ताव को गलत अंगूठी के कारण बर्बाद नहीं करना चाहते, तब उससे कहिए कि अपनी पसंद की अंगूठी आपको ऑनलाइन दिखाये। या फिर आप उस संबंध में और भी शालीन होना चाहते हैं तब उसके साथ पड़ोस के ऐसे बाज़ार में जाइए जहां आपको पता हो कि अंगूठियों की दुकान है, और उससे कहिए कि चलो, “मज़ाक मज़ाक में” कुछ अंगूठियाँ देख ली जाएँ। इससे आपकी योजना पहले से नियोजित नहीं लगेगी।
    • यदि आपकी गर्लफ़्रेंड सगाई के संबंध में बहुत वाचाल हो, तब संभावना यह है कि उसने अपनी पक्की सहेली को बताया होगा कि उसे बिलकुल कैसी चीज़ चाहिए। यदि आप “वास्तव में” उसकी किसी मित्र पर भरोसा करते हैं और जानते हैं कि वह भेद नहीं खोल देगी, तथा सचमुच में चाहते हैं कि सगाई एक आश्चर्य ही हो, तब उससे पूछ लीजिये।
    • उचित अंगूठी प्राप्त करने के लिए “बहुत अधिक” अभिभूत मत हो जाइए। बहुत सारी लड़कियां हर समय उचित सगाई की अंगूठी के संबंध में ही नहीं सोचती रहती हैं – सचमुच में! (कुछ के अलावा)
    • यदि आपके पास कोई पारिवारिक विरासत हो, जैसे कि दादी माँ की अंगूठी, तब इस अंगूठी से प्रस्ताव करना एक सुंदर चेष्टा होगी क्योंकि इस प्रकार आप उसको अपने परिवार में सम्मिलित होने का निमंत्रण दे रहे होंगे। अपनी गर्लफ़्रेंड को दादी माँ की अंगूठी देना, उसको कोई ऐसी चीज़ देने के स्थान पर, जो आपने ख़रीदी हो – चाहे किसी भी क़ीमत पर, कहीं अधिक गंभीर चेष्टा होती है।
      • हालांकि, यह सुनिश्चित कर लीजिये कि आपकी दादी माँ की अंगूठी अभी भी फ़ैशन में हो। आप ऐसे अटपटी स्थिति तो नहीं उत्पन्न करना चाहेंगे जिसमें आपके बॉयफ़्रेंड/गर्लफ़्रेंड आपकी दादी माँ की अंगूठी को सहन ही न कर सके, परंतु इसलिए कि ऐसा कहने से आपकी और आपके परिवार की भावनाओं को चोट पहुंचेगी, वह आपके प्रस्ताव को भविष्य में स्वीकार करने में ही हिचकिचा सकते/सकती है (इस भय से कि कहीं आप उसी अंगूठी का उपयोग न करने वाले हों), या शायद आपको ठुकरा ही दे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सही समय चुनिये:
    उचित प्रस्ताव के लिए आपको प्रश्न पूछने का सही समय चुनना चाहिए। आपको लड़की को आश्चर्यचकित करने, या चौंकाने के बीच में एक संतुलन बनाने की आवश्यकता है। उसको यह अंदाज़ तो होना चाहिए कि अगले कुछ महीनों में ऐसा कुछ होने वाला है, परंतु बिलकुल सही तिथि और समय नहीं पता होनी चाहिए। उचित समय ऐसे चुनिये:
    • अपनी प्रियतमा को चकित करिए। आपका प्रस्ताव कहीं अधिक रूमानी हो जाएगा यदि उसे प्रस्ताव की तिथि का पता न हो। यदि आपने हाल ही में अंगूठी के नापों की चर्चा की हो, तब प्रश्न कुछ समय बाद ही पूछिएगा। आप अपनी प्रिया को शादी की चर्चा होने पर शरमा कर या स्वयं को बातचीत से हटा कर, चकित कर सकते हैं। आपको अलग थलग नहीं रहना चाहिए और उसे पता होना चाहिए कि आप उसे प्यार करते हैं, परंतु उसके साथ ऐसी शरारत करिए कि वह उस समय यह सोचने लगे कि आपको शादी की जल्दी नहीं है, जबकि आप वास्तव में प्रस्ताव करने की योजना बना रहे हों।
    • प्रियतमा को चकित करिए – परंतु एक सीमा तक। सुनिश्चित करिए कि आपकी गर्लफ़्रेंड में यह समझदारी हो कि सगाई निकट भविष्य में ही होगी। यदि शादी का विषय कभी उठा ही न हो, और उसे यह सोचने का समय भी न मिला हो कि क्या वह उसके लिए तैयार है, तब तो शायद आप अटपटा प्रस्ताव ही कर रहे हैं।
    • आरामदेह समय चुनिये। सुनिश्चित करिए कि आप अपनी सगाई के लिए जीवन का ऐसा समय चुनते हैं जब आप दोनों अपेक्षाकृत तनावरहित हों। यदि वह पढ़ाई कर रही हो, तब परीक्षाओं से महीना भर पहले यह प्रस्ताव मत कर डालिए। यदि वह काम कर रही हो, तब काम पर अत्यंत व्यस्तता के समय में प्रस्ताव मत रखिए। ऐसा सामय चुनिये जब आप दोनों अपेक्षाकृत आराम से हों, और हो सके तो सगाई को मनाने के लिए छोटी मोटी यात्रा भी कर सकें।
    • यदि आप बच सकते हैं, तो उससे तब शादी करने को मत कहिए जब उसकी 3 या 4 सहेलियों की शादियाँ होने वाली हों जिनमें उसकी महत्त्वपूर्ण भूमिका हो। वह उनकी चिंता में इतनी व्यस्त होगी कि अपनी पर तो एकाग्र ही नहीं हो पाएगी।
    • यदि आप चकित ही करना चाहते हैं, तो ऐसे दिनों पर प्रस्ताव करने से बचिए जो बहुत ही स्पष्ट हों, जैसे कि वैलेंटाइन्स डे, या वह दिन जब आप उसे अपने माता पिता से किसी उत्सव के अवसर पर मिलवाने ले जाते हैं।
    • यह समझ लीजिये कि समय ही सबकुछ नहीं है। यदि आप अपनी गर्लफ़्रेंड को अपनी पत्नी बनाने के लिए पूछना चाहते हैं, तब पूछ डालिए। प्रस्ताव के लिए उचित समय की प्रतीक्षा में जीवन मत बिता दीजिये। लोग हमेशा व्यस्त रहते हैं, काम आते ही रहते हैं, और आपको कभी भी ऐसा नहीं लगेगा कि आप दोनों शादी की योजना बनाने के लिए स्वयं को समर्पित कर सकते हैं। यदि आप शादी करना चाहते हैं, प्रस्ताव करिए, और शेष आपकी समझ में अपने आप आ जाएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उचित स्थान का चयन करिए:
    जब एक बार आपको यह पता चल जाये कि आप कब प्रस्ताव करना चाहते हैं, आपको उचित स्थान का चयन करने की आवश्यकता होगी। सर्वश्रेष्ठ प्रभाव डालने के लिए आपको ऐसी जगह चुननी चाहिए जो रूमानी, निजी तथा आप दोनों के लिए विशेष हो। इन चीज़ों को ध्यान में रखिए:
    • रूमानी स्थान का चयन करें। गुलाब के बगीचे में, सागर तट पर, या यदि आप दोनों को पहाड़ों पर चढ़ना पसंद हो, तो पहाड़ की चोटी से प्रस्ताव करिए।
    • निजी स्थान का चयन करें। अपनी प्रिया को वास्तव में किसी सार्वजनिक स्थान पर, जैसे कि किसी खेल के दौरान, बड़ी पार्टी में या यूं ही सड़क पर प्रस्तावित करके संकोच में मत डालिए। यदि आप वास्तव में उसको अपने प्रिय रेस्टोरेन्ट में ही प्रस्तावित करना चाहते हैं, तब पीछे की सीट के लिए निवेदन करिए। कुछ लोग आस पास हों, तो कोई बात नहीं है, परंतु आपकी प्रिया को सचमुच में विशेष होने की अनुभूति होनी चाहिए – न कि हाँ कहने का दबाव।
    • स्थिति का निजीकरण करिए। ऐसा स्थान जो आप दोनों के लिए विशेष हो, दुनिया की सबसे रूमानी जगह से भी अधिक प्रभावशाली होगा। यदि आप उसको शहर के सबसे शानदार रेस्टोरेन्ट के स्थान पर “अपने” प्रिय रेस्टोरेन्ट में ले जाएँगे, या ऐसे स्थान पर जहां आप दोनों पहली बार मिले हों, या आपमें प्रेम हुआ हो, प्रस्ताव उससे कहीं अधिक विशेष होगा जो कि वह तब होता जब उसे किसी घिसी पिटी रूमानी जगह पर किया गया होता।
    • उसको किसी यात्रा पर ले जाइए। यदि आप उसको किसी विशेष छुट्टी के लिए ले जाते हैं, तब आपकी प्रिया किसी ऐसे प्रस्ताव की प्रतीक्षा कर ही रही होगी। उसको ऐसी जगह ले जाइए जो कि आप दोनों के लिए विशेष हो, जैसे कि वह जगह जहां आप दोनों एक साथ जाना चाहते हों, या वह जगह जहां आपने अपनी पहली छुट्टियाँ बिताई हों।
    • आप तब भी उसे चकित कर सकते हैं, जबकि आप ऐसे व्यवहार करें मानो आप उसे छुट्टियों के दौरान प्रस्तावित नहीं ही करने जा रहे हैं। उदाहरण के लिए, सागर तट पर, बिना कुछ पूछे देर तक टहलते रहिए और उसे लगने लगेगा कि यह यात्रा मात्र मौज मज़े के लिए ही है। परंतु यदि आप प्रस्ताव करने के लिए व्याकुल हो रहे हों, और छुट्टियों का आनंद भी लेना चाहते हों, तब जैसे ही वहाँ पहुंचिए, प्रस्ताव कर दीजिये और आनंद लीजिये!
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सही प्रकार से प्रश्न पूछिए:
    अब जब आपने यह तय कर लिया है कि आप कब और कहाँ प्रस्ताव करना चाहते हैं, तब यह समय निष्पादन का है। आप इस प्रकार उससे पूछना चाहते हैं कि क्या वह आपसे शादी करेगी, जिसे कि वह कभी न भूल पाये। ऐसे पूछिए:
    • सीधे सादे बने रहिए। उसको बताइये कि आप कितने सौभाग्यशाली हैं कि आपने उसे पाया है, और किस प्रकार आप अपना शेष जीवन उसके साथ बिताना चाहते हैं। फिर पूछिए, “क्या आप मुझसे शादी करेंगी?”
    • रचनात्मक बनिए। उससे शादी का सवाल, रेस्टोरेन्ट के वेटर की सहायता से उसके डेज़र्ट पर यह प्रश्न, “क्या आप मुझसे शादी करेंगी?” लिखवा कर करिए। यदि उसे मज़ाक़ पसंद हो, तो आप अपनी शानदार कमीज़ के नीचे पहनी हुयी टी शर्ट पर, “क्या आप मुझसे शादी करेंगी?” लिख कर भी यह सवाल पूछ सकते हैं।
    • ईमानदार बने रहिए। केवल उससे शादी के लिए मत पूछिए बल्कि उसको यह बताने के लिए भी समय निकालिए कि वह कितनी विशेष है। यह बताने के लिए आप उसको एक पत्र भी दे सकते हैं और उसे पढ़ते हुये देख सकते हैं।
    • अति मत करिए। उसे यह बताने के लिए कि वह कितनी विशेष है, आपको आतिशबाज़ी, नाचने वालों के समूह, या किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति की आवश्यकता नहीं है। स्वयं को इस तथ्य से दूर मत करिए कि आप दोनों एक साथ एक महत्त्वपूर्ण क़दम उठाने जा रहे हैं।

सलाह

  • जब आप पूरी तरह नशे में हों, तब प्रस्ताव मत करिए। आपकी सगाई ऐसी होनी चाहिए, जो आप दोनों को उम्र भर याद रहे।
  • सुनिश्चित करिए कि वह शादी के लिए तैयार हो, यदि नहीं हो, तो जल्दी मत करिए क्योंकि आपके पास बहुत समय उपलब्ध है।
  • प्रस्ताव ऐसे दिन करिए जब आप दोनों सजे धजे और स्वस्थ महसूस कर रहे हों।
  • यदि आप उसको किसी रेस्टोरेन्ट में प्रस्तावित कर रहे हों, तब ऐसा स्थान चुनने का प्रयास करिए, जहां जाकर आप आमतौर पर ठूंस ठूंस कर नहीं खाते हों, और इतना पेट न भर लेते हों कि उत्सव मनाने के लिए भी थके रहें।
  • सुनिश्चित करिए कि इसके पहले कि आप अपनी सगाई की घोषणा फ़ेसबुक पर करें, अपने सभी घनिष्ठ मित्रों और परिजनों को उसके बारे में बता दें। अन्यथा उन्हें बुरा लगेगा।
  • सुनिश्चित करिए कि आपकी गर्लफ़्रेंड के पास सेल फ़ोन हो। शायद वह अपने माता पिता या घनिष्ठतम मित्र तक को तुरंत बताना चाहेगी।
    • जब आप प्रस्तावित करें, तब ऐसा विशेष स्थान चुनिये जिसका अर्थ आप दोनों के लिए बहुत कुछ हो। जैसे कि, वह स्थान जहां आप दोनों मिले थे।

चेतावनी

  • तब तक प्रस्ताव मत करिए जब तक कि आप शादी के लिए 100% तैयार न हों। यदि आप किसी संबंध में हड़बड़ी करेंगे तो वह असफल होगा ही, और आप जिस व्यक्ति से यह प्रश्न पूछ रहे हैं, उसको हानि पहुंचाएंगे।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १४,०२८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: पारिवारिक जीवन
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १४,०२८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?