कैसे अपने परिवार का त्याग करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपका परिवार आपके साथ अपमानजनक, घातक, और बुरा व्यवहार करता है ? अगर ऐसा है, तो ऐसी परिस्थिति में अपने परिवार को छोड़ने का विचार करना आसान नहीं होता, लेकिन कुछ मामलों में, ऐसे सम्बन्धों को खत्म करना ही, अपने दर्दनाक अतीत से बाहर आने का, खुद को सुरक्षित करने का और अपने बच्चों तथा संपत्ति को भविष्य में होने वाले नुकसान से बचाने का एक सही उपाय होता है | आपकी उम्र और स्थिति (कि आप दुनियाँ में किस देश में रहते हैं) के आधार पर, अपने परिवार को इन सभी परेशानियों से दूर रखने के लिए आप कानूनी उपायों का सहारा ले सकते हैं | यहाँ कुछ उपाय दिये गए हैं जिनकी जानकारी आपको होना चाहिए |

विधि 1
विधि 1 का 2:

नाबालिग होते हुये परिवार को छोड़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अधिकार की संपन्नता...
    अधिकार की संपन्नता प्राप्त करना निर्धारित करें: यदि आप किशोर हैं तो अपने परिवार को छोड़ने का एक कानूनों तरीका यह है कि आप कोर्ट से “इमेन्सिपेशन” (emancipation) प्राप्त कर लें | इसका अर्थ यह है कि आपको अपने निर्णय लेने के लिए एक वयस्क के समान अधिकार मिल जाएंगे, और आपके पेरेंट्स आपके लीगल गार्जियन (legal guardian) नहीं रहेंगे | अधिकतर राज्यों में इमेन्सिपेशन पाने के लिए आपकी उम्र 16 साल से अधिक होना चाहिए | [१] इमेन्सिपेशन लेना आपके लिए तब सही रास्ता हो सकता है जब निम्नलिखित में से कोई एक विकल्प सही हो :
    • आपके पेरेंट्स अत्याचारी हैं |
    • आपके पेरेंट्स आपकी केयर करने के लायक नहीं हैं |
    • आपके पेरेंट्स के घर की स्थिति नैतिक रूप से आपके अनुकूल नहीं है |
    • आप आर्थिक रूप से सक्षम हैं और एक वयस्क के समान अधिकार चाहते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनें:
    जज आपको तब तक इमेन्सिपेशन नहीं देगा जब तक आप यह सिद्ध नहीं कर देते कि आप एक वयस्क के समान ही आर्थिक रूप से स्वतंत्र हैं और पेरेंट्स पर निर्भर नहीं हैं | इसका मतलब यह है कि आप रहने की जगह का किराया, किराने का सामान, मेडिकल बिल और बाकी सभी तरह के खर्चों को पूरा करने के लिए पैसे कमाने में सक्षम हैं | क्योंकि जब आपको इमेन्सिपेशन मिल जाता है, तो आपके पेरेंट्स आपकी जरूरत के खर्च उठाने के लिए कानूनी रूप से जिम्मेदार नहीं होंगे |[२]
    • जितना जल्दी ही, एक जॉब ढूँढना शुरु कर दें | आप जितना संभव हो उतना अधिक पैसा बचाएं; और यह निश्चय करें कि जिन चीजों की जरूरत नहीं है उन पर पैसा खर्च न करें |
    • पेरेंट्स के घर से निकलकर अपने अपार्टमेंट में जाएँ | आपके पास अपने दोस्त या रिश्तेदार के यहाँ रुकने का ऑप्शन भी है, यदि वे आपको परमानेंट रखने के लिए तैयार हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने पेरेंट्स की सहमति लें:
    इससे इमेन्सिपेशन की प्रक्रिया बहुत आसान हो जाती है, जब आपके पेरेंट्स यह मान लें कि वे आपके कानूनी रूप से उत्तरदायी नहीं हैं | यदि वे इमेन्सिपेशन की अनुमति के लिए तैयार नहीं होते हैं, तो यह भार उन पर आ जाएगा कि वे सही पेरेंट्स नहीं हैं |[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जरूरी कागज जमा करें:
    आपको इमेन्सिपेशन के लिए एक याचिका भरने की जरूरत पड़ेगी, इसको आप अपने अधिकार क्षेत्र के सर्किट कोर्ट (Circuit Court) से प्राप्त कर सकते हैं | आपको अपनी आर्थिक स्थिति, रोजगार की स्थिति, और निवास की स्थिति से संबंधित जानकारी भी पेपरवर्क में भरने की आवश्यकता होगी |[४]
    • यदि संभव हो, तो पेपरवर्क भरने के लिए आप कानून की मदद लेने का भी सोच सकते हैं | आपके राज्य के कानूनी नियमों का जानकार वकील, आपको पेपरवर्क की प्रक्रिया के बारे में गाइड करेगा, कि आपने उसमें सब सही तरह से भरा है | यह सब कैसे करना है उसके लिए एक वकील हायर करें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 प्रारम्भिक बैठक और कोर्ट की सुनवाई अटेंड करें:
    जब एक बार आप कोर्ट में याचिका और जरूरी कागज जमा कर देते हैं, इसके बाद प्रारम्भिक बैठक की एक डेट दी जाएगी, जो आप और आपके पेरेंट्स दोनों को ही अटेंड करना होगी | आपकी वास्तविक स्थिति को आंका जाएगा और आपके पेरेंट्स यदि इमेन्सिपेशन का विरोध करते हैं, तो आपको कोर्ट की सुनवाई में शामिल होना पड़ेगा यह साबित करें कि वे आपके अयोग्य पेरेंट्स हैं |[५]
    • आपके घर की स्थिति की जांच प्रारम्भिक बैठक के बाद की जा सकती है |
    • यदि आप यह साबित करने में सफल हो जाते हैं आप एक वयस्क के समान रह सकते हैं, तो फिर आप अपने पेरेंट्स, परिवार के सभी सदस्यों से सारे संबंध सफलतापूर्वक खत्म करने के लिए स्वतंत्र हो जाएंगे |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 चाइल्ड प्रोटेक्टिव सर्विस...
    चाइल्ड प्रोटेक्टिव सर्विस (Child Protective Services) से संपर्क करने का विचार करें: यदि आपकी उम्र 18 साल से कम है और आपको ऐसा लगता है कि आप बहुत खराब स्थिति में रह रहे हैं, तो मदद के लिए अपने शहर की चाइल्ड प्रोटेक्टिव सर्विस से संपर्क करें | इसके लिए सबसे पहले यह महत्वपूर्ण है कि आप एक सुरक्षित जगह ढूंढ कर रख लें | एक बार जब आप अपने परिवार से निकल जाते हैं, तो फिर सीपीएस यह निर्धारित करने में आपकी मदद करेगा कि आगे क्या कार्यवाही करना है, जिससे आपका परिवार आपको कोई नुकसान न पहुंचा सके |[६]
    • यदि आप सीपीएस को कॉल करने के बारे में अनिश्चित हैं, तो किसी विश्वसनीय बड़े व्यक्ति जैसे कि आपके टीचर, स्कूल के सलाहकार या दोस्तों के पेरेंट्स से इसके बारे में बात करें |
    • यह समझ लें कि जब आप 18 साल के हो जाएंगे तब आपके पेरेंट्स को आपके लिए निर्णय लेने के कानूनी अधिकार नहीं होंगे | हो सकता है कि आपकी पेरेंट्स से नहीं बनती है, परंतु क्या वाकई वे आपको खतरे में डाल रहे हैं ? यदि नहीं, तो फिर आपके लिए इंतजार करना ही सही होगा | जब आप 18 साल के हो जाएंगे तो जैसे चाहे वैसे अपनी जिंदगी जी सकते हैं |
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपनी फैमिली को वयस्क होने पर त्याग दें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने और परिवार के बीच दूरी बनाएँ:
    यदि आप शारीरिक शोषण की स्थिति है, या आपकी सहनशक्ति खत्म हो गयी है, तो सबसे जरूरी महत्वपूर्ण है कि आप एक सुरक्षित जगह को देख के तैयार रखें जहां आपके परिवार वाले आपको परेशान न कर सकें | यदि आप 18 के हो चुके हैं, तो आपके पेरेंट्स और फैमिली मेंबर्स को निर्णय करने का अधिकार नहीं है कि आपको कहाँ रहना चाहिए |[७]
    • यदि आप आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं, तो यह अच्छी तरह सोच लें, कि अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार के यहाँ तब तक रुक सकते हैं जब तक कि आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र न हो जाएँ |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सभी कांटेक्ट बंद कर दें:
    जब आप वयस्क हो चुके हैं, तो अपने परिवार को “छोड़ने” का मतलब है कि उनके साथ सभी कांटेक्ट रखना बंद कर दिये जाएँ | अपनी फैमिली को फोन करना और उनके कॉल लेना बंद कर दें | यही ईमेल और दूसरे संपर्क के साधनों में भी करें | यहाँ तक कि फैमिली को अपना पता भी नहीं बताएं और अन्य लोगों से भी पता बताने के लिए साफ मना कर दें |[८]
    • इसके लिए आप अपना फोन नंबर और ईमेल एड्रेस भी बादल सकते हैं जिससे आपके परिवार को आपसे संपर्क करना मुश्किल हो जाएगा |
    • कांटेक्ट बंद करने आप लिखित स्टेटमेंट (Statement) भेजने का भी सोच सकते हैं | इस स्टेटमेंट में आप उन्हें लिख दें कि आप उनसे किसी प्रकार का संपर्क रखना नहीं चाहते हैं, और उनको छोड़ चुके हैं | इसके बाद भी यदि वे आपसे कांटेक्ट करने की कोशिश करते हैं, तो फिर आपको कानूनी कार्यवाही करना होगी |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 रेस्ट्रेनिंग ऑर्डर (Restraining order) लेने का विचार करें:
    यदि आपकी फैमिली आपका और बच्चों का शारीरिक शोषण करती है, तो आप रेस्ट्रेनिंग ऑर्डर प्राप्त कर सकते हैं, जिससे आपका परिवार आपसे एक दूरी बनाए रखने के लिए बाध्य हो जाएगा | यह घरेलू हिंसा निरोधक आदेश (DVROs) आपकी फैमिली को आपसे कांटेक्ट करने से रोकेगा और आपसे एक निश्चित दूरी को बनाए रखेगा |[९]
    • रेस्ट्रेनिंग ऑर्डर जमा करने के लिए एक वकील को हायर करने का विचार करें जो आपकी इस प्रक्रिया में मदद करेगा | यह प्रक्रिया विभिन्न राज्यों में अलग-अलग होती है | आप जो सुरक्षा चाहते हैं उसे पाने का यह बेहतर उपाय है, क्योंकि अगर आपके पास एक विशेषज्ञ है तो वह आपके फॉर्म भरने और कोर्ट में आपकी उपस्थिति जैसी सभी बातों की जानकारी देने में आपकी मदद करेगा |
    • एक बार जब आपको रेस्ट्रेनिंग ऑर्डर मिल जाता है, उसके बाद यदि आपकी फैमिली उसे नहीं मानती है और हिंसा करती है, तो आप तुरंत पुलिस को फोन करें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी वसीयत से फैमिली को अलग रखें:
    [१०] अपने परिवार से बचने का एक तरीका यह कि आप अपनी वसीयत में यह स्पष्ट रूप से लिख दें कि आप और आपके बच्चे उनके दबाव में नहीं है | वसीयत लिखने के लिए एक वकील को हायर करके उसकी मदद लें | वसीयत में आपके जीवन के अंतिम समय में आपके मेडिकल डिसीजन कौन लेगा, आपके बच्चों का गार्जियन कौन होगा, और आपकी संपत्ति का क्या होगा जैसी बातों के बारे में लिखवा दें |

सलाह

  • आप इमेन्सिपेशन तभी लें जब आपकी शारीरिक और दिमागी हालत खराब हो रही हो और आपकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है |
    • यह सब आपकी उम्र पर भी निर्भर करता है |
  • आप अपने ग्रेंड पेरेंट्स या कोई पुराने रिश्तेदार जिस पर भी भरोसा करते हैं उनसे मदद लें |
  • संबन्धित सलाहकार से मदद लें |
  • आपके पेरेंट्स के साथ रहना आपके लिए बहुत अच्छा होना चाहिए जब तक कि वह आप को बिलकुल नजरअंदाज नहीं करते हैं |
  • याद रखें कि परिवार को छोड़ना और यह सारी प्रक्रियाएँ करना बहुत ही गंभीर है, तो आपके पास इसके विशेष कारण हों तभी आपको यह निर्णय लेना चाहिए |

चीजें जिनकी आपको जरूरत होगी

  • वकील को देने के लिए पैसे |

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Jay Reid, LPCC
सहयोगी लेखक द्वारा:
लाइसेंस प्राप्त पेशेवर क्लीनिकल कॉउंसलर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Jay Reid, LPCC. जे रीड सैन फ्रांसिस्को,सीए में प्राइवेट प्रैक्टिस में एक लाइसेंस प्राप्त व्यावसायिक क्लीनिकल परामर्शदाता (एलपीसीसी) है। वह उन ग्राहकों की मदद करने में माहिर हैं जो एक आत्मकेंद्रित माता-पिता या साथी से बच गए हैं। उनके द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग के परिणामस्वरूप ग्राहकों को आत्म-ह्रासमान विश्वासों को पहचानने और चुनौती देने में मदद करने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। जे ने पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में बीए और पेन स्टेट यूनिवर्सिटी से क्लीनिकल मनोविज्ञान में एमएस किया है। यह आर्टिकल १४,७२० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: पारिवारिक जीवन
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १४,७२० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?