कैसे पैरेंटल कंट्रोल्स को बंद करें (Turn Off Parental Controls)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

पेरेंटल कंट्रोल्स (Parental controls) को स्मार्टफोन, गेमिंग सिस्टम और कंप्यूटर पर अनुचित मटेरियल, संभावित रूप से खतरनाक इंटरेक्शन पर एक्सेस को सीमित करने और कम उम्र के लोगों के द्वारा उनकी डिवाइस पर इस्तेमाल किए जाने वाले समय को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, कभी-कभी पेरेंटल कंट्रोल्स उन सभी कंटेन्ट को भी लिमिट कर देते हैं, जिन्हें आप देखना चाहते हैं। शायद आपका बच्चा अब पेरेंटल कंट्रोल्स की जरूरत की उम्र से बड़ा हो गया है या शायद आपने एक ऐसी सेकंड हैंड डिवाइस को खरीदा है, जिस पर पहले से पेरेंटल कंट्रोल्स को सेट किया गया है। ये विकिहाउ गाइड आपको Android, iPhone, Google, Windows, macOS, Playstation, Xbox, और Nintendo गेम्स कंसोल पर पेरेंटल कंट्रोल्स को डिसेबल करना सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 9:

पेरेंटल कंट्रोल्स को बंद करने की अनुमति मांगना (Asking for Permission to Turn off Parental Controls)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    पेरेंटल कंट्रोल्स का इस्तेमाल क्यों किया जाता है, समझें: पेरेंटल कंट्रोल्स आपकी सुरक्षा के लिए होते हैं। पेरेंटल कंट्रोल्स का इस्तेमाल न केवल ऐसे कंटेन्ट को ब्लॉक करने के लिए किया जाता है जो उचित नहीं हैं या कम उम्र के लोगों को परेशान कर सकते हैं, बल्कि ये ऐसे कंटेन्ट या व्यक्तियों के लिए भी एक्सेस को ब्लॉक करते हैं, जो खतरनाक हो सकते हैं। इसके अलावा, इसका इस्तेमाल आपके द्वारा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को इस्तेमाल किए जाने के समय को सीमित करने में भी किया जा सकता है, ताकि आप अपने परिवार के साथ में समय बिता सकें और उन जरूरी चीजों को कर सकें, जिन्हें पूरा किया जाना जरूरी है।
    • ऑनलाइन कभी किसी अजनबी से बात न करें। आपको कभी पता नहीं चल पाएगा कि आप जिस व्यक्ति से बात कर रहे हैं, वो सच में वही है, जो पहचान वो अपनी बता रहा है। हो सकता है कि वो आपको नुकसान पहुंचाने की मंशा रखता हो। चाहे कुछ भी हो जाए, अपने पैरेंट्स के बिना कभी किसी ऑनलाइन मिले व्यक्ति से मिलने की स्वीकृति न दें।
    • इन्टरनेट पर कभी अपनी पर्सनल इन्फोर्मेशन शेयर न करें: इस इन्फोर्मेशन में आपका पूरा नाम, आपका ईमेल एड्रेस, आपका एड्रेस, आपके स्कूल का नाम या लोकेशन, आप या आपका परिवार कहाँ पर काम करता है या फिर आप कहाँ जाते है शामिल है। ऐसे लोगों के साथ में फोटो शेयर न करें, जिन्हें आप जानते और भरोसा नहीं करते हैं।
    • आप जब ऑनलाइन आते हैं, तब आप केवल अपने घर के आराम में नहीं होते हैं। आप असल में पब्लिक में होते हैं और आपको ऐसे ही व्यवहार करना चाहिए, जैसे आप पब्लिक में करते हैं। ऐसा मान लें कि आपके एक्शन को हमेशा किसी के द्वारा मॉनिटर किया जा रहा है। यहाँ तक कि प्राइवेट कन्वर्जेशन में भी। अगर आप किसी भीड़-भाड़ वाले रेस्तरां में बीच में कुछ नहीं कहेंगे, तो उस बात को आपको सोशल मीडिया पर या चैट रूम में भी नहीं कहना चाहिए। किसी से भी ऐसा कुछ न कहें, जो आप उन्हें उनके सामने नहीं कह सकेंगे। हमेशा याद रखें कि आपको ऑनलाइन दिखाई देने वाले यूजरनेम के पीछे एक व्यक्ति रहता है। उनके साथ में ठीक उसी तरह से बर्ताव करें, जैसा आप किसी के साथ सामने रहकर करते हैं।
    • अपनी फिजिकल और मेंटल हैल्थ के साथ में अवगत रहें। यदि ऑनलाइन होने की वजह से आपको स्ट्रेस या चिंता हो रही है, तो कुछ समय के लिए एक ब्रेक लेने के बारे में विचार करें। यदि आप ऑनलाइन बहुत ज्यादा समय बिताते हैं या मीडिया पर इतना ज्यादा बिजी रहते हैं कि आप अपना खुद का, अपने आसपास के लोगों का ध्यान भी नहीं रख पा रहे हैं, या फिर आप उन जरूरी काम को नहीं कर पा रहे हैं, जिन्हें पूरा करना चाहिए, तो फिर ऑनलाइन आपके द्वारा बिताए जाने वाले समय को कम करने पर विचार करें। यदि आपकी ऑनलाइन एक्टिविटीज या मीडिया का इस्तेमाल आपके जीवन में परेशानी पैदा कर रहा है और आप इन चीजों पर आपके द्वारा बिताए जाने वाले समय को लिमिट करने या पूरी तरह से बंद करने में असमर्थ हैं, तो आपको शायद इनकी लत लग चुकी है, जिसका इलाज कराने की जरूरत है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कंट्रोल्स को एडजस्ट...
    कंट्रोल्स को एडजस्ट करने के बारे में माता-पिता या एडमिनिस्ट्रेटर से बात करें: पेरेंटल कंट्रोल्स को एडजस्ट करने का यह शायद सबसे सरल और सुरक्षित तरीका है। वो व्यक्ति, जिसने पैरेंटल कंट्रोल्स को चालू किया है, आमतौर पर वो आपको ठीक से समझेगा। अगर आप उनके साथ बैठकर ठीक तरीके से इन कंट्रोल्स को हटाने के कारण पर चर्चा कर लेते हैं, तो हो सकता है शायद खुद ही इसे हटाने के लिए तैयार हो जाएँ।
    • सबसे पहले अपने पेरेंट्स या एडमिनिस्ट्रेटर से आपके अकाउंट पर पैरेंटल कंट्रोल्स का इस्तेमाल किए जाने की वजह को पूछें। क्या आप फेसबुक जैसी अन्य सोशल मीडिया को बहुत ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर अक्सर कुछ अनुचित गेम्स खेला करते हैं? क्या आप अधिक समय तक ऑनलाइन रहने की वजह से अपनी हैल्थ को, सोशल लाइफ को या अपनी स्टडीज को नजरअंदाज कर रहे हैं?
    • पैरेंटल कंट्रोल्स को इस्तेमाल किए जाने की मुख्य वजह को समझ लेने के बाद, अपने बर्ताव में बदलाव करने की कोशिश करें, या फिर कम से कम अपने पेरेंट्स को दिखाएँ, कि आप ऑनलाइन एक्टिविटीज को कम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। ऐसा करने से शायद वो इसके बारे में फिर से विचार करें और हो सकता है कि पैरेंटल कंट्रोल्स में कुछ एडजस्टमेंट भी करने को तैयार हो जाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पैरेंटल कंट्रोल्स को डिसेबल करने का पूछें:
    अगर आपके पेरेंट्स या एडमिनिस्ट्रेटर, ऐसा महसूस करते हैं, कि अब आप अपनी ऑनलाइन एक्टिविटीज को मैनेज करने योग्य जिम्मेदार हो गये हैं, तो शायद वो आपको एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट का पासवर्ड दे सकते हैं या शायद वो पैरेंटल कंट्रोल्स को डिसेबल करने पर विचार करें या शायद थोड़ा ढील देने पर विचार करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अकाउंट के लिए...
    अकाउंट के लिए कुछ विशेष मॉनिटरिंग रूल्स को स्वीकार करें: कुछ पेरेंट्स शायद पैरेंटल कंट्रोल्स को पूरी तरह से डिसेबल करने और बिना किसी निगरानी के इस्तेमाल करने देने में ठीक नहीं महसूस करेंगे। इसलिए, अगर वो कुछ प्रतिबंध या गाइडलाइन का इस्तेमाल करने की रिक्वेस्ट करते हैं, तो आप इसके लिए तैयार रहने की कोशिश करें और उनके साथ सहमति जताएँ। आप आपके पैरेंट्स के बिना ऑनलाइन कंटेन्ट को नेविगेट कर सकते हैं, आपके पेरेंट्स के लिए ये महसूस कर पाने में थोड़ा समय लग सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ध्यान रखें कि...
    ध्यान रखें कि कोई भी फिल्टरिंग या ब्लॉकिंग प्रोग्राम 100 परसेंट प्रभावी नहीं होता है: भले एक पेरेंट होने के नाते आपके मन में आपके बच्चे की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर हर तरह का ब्लॉक, लिमिट और फिल्टर लगाने का ख्याल आ सकता है, लेकिन ध्यान रखें कि इन्टरनेट पर हर दिन नई साइट्स एड होती हैं, इसलिए पेरेंटल कंट्रोल सॉफ्टवेयर के लिए हर एक संदेही साइट को पकड़ पाना संभव नहीं होता है। पेरेंटल रिसट्रिक्शन से बचने के लिए हमेशा कुछ तरकीबें होती हैं। माता-पिता की निगरानी का स्थान पेरेंटल कंट्रोल्स को कभी भी नहीं देना चाहिए।
    • कुछ पेरेंटल कंट्रोल्स सॉफ्टवेयर पर्सनल हैल्थ इशू और टॉपिक के जैसी ऐसी उपयोगी जानकारी तक भी एक्सेस को रोक देते हैं, जिनकी आपके बच्चे को जानकारी होना जरूरी है।
    • अपने बच्चों के साथ में बातचीत का व्यवहार रखें और उनके साथ में उचित इन्टरनेट के इस्तेमाल के बारे में बात करें। कौन सा कंटेन्ट उचित है और कौन सा अनुचित, साथ ही ऑनलाइन किस प्रकार सुरक्षित और जिम्मेदार रहा जाए, इसके बारे में उनके साथ में बात करें।
विधि 2
विधि 2 का 9:

आईफोन और आईपैड (iPhone and iPad)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    पासकोड के साथ Content & Privacy Restrictions को बंद कर दें: आईफोन और आईपैड पर, पेरेंटल कंट्रोल्स को Settings मेनू में Screen Time सेटिंग्स के अंतर्गत पाया जा सकता है। पेरेंटल कंट्रोल्स को डिसेबल करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
    • Settings मेनू खोलें।
    • Screen Time टेप करें
    • यदि पूछा जाए, तो Screen Time पासकोड एंटर करें।
    • Downtime टेप करें।
    • डाउनटाइम रिसट्रिक्शन को बंद करने के लिए टॉगल स्विच पर टेप करें।
    • Screen Time मेनू पर वापिस आने के लिए ऊपरी बाएँ कोने में मौजूद बैक एरो को टेप करें।
    • App Limits टेप करें।
    • एप लिमिट्स को डिसेबल करने के लिए टॉगल स्विच पर टेप करें और फिर ऊपरी बाएँ कोने में बैक एरो को टेप करें।
    • Content & Privacy Restrictions टेप करें।
    • "Content & Privacy Restrictions" के सामने के टॉगल स्विच को टेप करें।
  2. 2
    अलग अलग कंटेन्ट रिसट्रिक्शन को डिसेबल करें: यदि आप कंटेन्ट रिसट्रिक्शन को पूरी तरह से डिसेबल नहीं करना चाहते हैं, तो आप Screen Time मेनू में जाकर अलग अलग कंटेन्ट रिसट्रिक्शन सेटिंग्स को डिसेबल कर सकते हैं।
    • Settings मेनू खोलें।
    • Screen Time टेप करें और पूछे जाने पर Screen Time पासकोड एंटर करें।
    • App Limits टेप करें और उस एप को टेप करें, जिस पर लिमिट सेट की गई है।
    • Delete limit फिर Delete टेप करें।
    • ऊपरी बाएँ कोने में बैक एरो पर टेप करें।
    • Content & Privacy Restrictions टेप करें।
    • Allowed Apps टेप करें और आप जिन एप्स को अनुमति देना चाहते हैं, उनके सामने टॉगल स्विच को टेप करें।
    • Content Restrictions टेप करें।
    • सबसे ऊपर से मीडिया फ़ारमैट सिलेक्ट करें (जैसे Music, Movies, Books, Podcast) और फिर उसे Explicit या Allow all Movies पर सेट करें।
    • Web content टेप करें और Unrestricted Access टेप करें
    • "Game Center" के नीचे फंक्शन पर टेप करें और Allow टेप करें।
  3. 3
    अपना स्क्रीन टाइम पासकोड रीसेट करें: यदि आप अपना Screen Time पासकोड भूल गए हैं, तो आप एप्पल आईडी का इस्तेमाल करके और आपके द्वारा अपने Screen Time पासकोड को सेट करने के लिए इस्तेमाल किए गए पासवर्ड का इस्तेमाल करके इसे रीसेट कर सकते हैं। यदि आप आपका Screen Time पासकोड भूल गए हैं, तो आप शायद तब आप शायद आईफोन को एक बैकअप से रिस्टोर कर पाएंगे, यदि Screen Time पासकोड को सेट करने के पहले आपने बैकअप तैयार किया हो। अपने Screen Time पासकोड को रीसेट करने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल करें:[१]
    • Screen Time टेप करें।
    • Change Screen Time Passcode टेप करें।
    • एक बार फिर से Change Screen Time Passcode टेप करें।
    • Forgot Passcode टेप करें।
    • Screen Time पासकोड को सेट करने के लिए इस्तेमाल किए गए एप्पल आईडी और पासवर्ड को एंटर करें।
    • एक नया Screen Time पासकोड एंटर करें।
    • Screen Time पासकोड को कन्फ़र्म करने के लिए उसे दोबारा एंटर करें।
  4. 4
    भूले हुए स्क्रीन टाइम पासकोड को रीसेट करने के लिए एक पासवर्ड रिकवरी प्रोग्राम का इस्तेमाल करें: यदि आप पासकोड भूल गए हैं और अपनी एप्पल आईडी के साथ उसे वापिस नहीं एनेबल कर पा रहे हैं, तो आपके पासकोड को बायपास करने के लिए ऐसे कुछ प्रोग्राम हैं, जिन्हें आप अपने पीसी या मैक पर डाउनलोड कर सकते हैं। इस तरह के प्रोग्राम के उदाहरण में माइ फोन द्वारा Lock wipes, Any Unlock, और iPhone Backup Extractor के नाम शामिल हैं। आप इन प्रोग्राम को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन संभावित रूप से आपको अपने पासकोड को अनलॉक करने के लिए एक लाइसेन्स खरीदने की आवश्यकता होगी। सिंगल डिवाइस के लिए इसकी कीमत आमतौर पर 2100 रुपए से 3500 रुपये तक होती है। यदि इससे कुछ काम न हो, तो फैक्ट्री रीसेट करना और एक नए अकाउंट के साथ साइन अप करना अपने आईफोन या आईपैड को डिसेबल करने का एकमात्र तरीका है। अपने पासकोड को अनलॉक करने की प्रोसेस आमतौर पर इस प्रकार है:[२]
    • एप्पल आईडी के अंतर्गत सेटिंग्स मेनू में "Find My iPhone" बंद करें।
    • एक यूएसबी केबल का इस्तेमाल करके अपनी डिवाइस को पेरेंटल कंट्रोल या मैक से कनेक्ट करें।
    • पासकोड अनलॉकर प्रोग्राम खोलें।
    • Screen Time पासकोड अनलॉक करने के लिए ऑप्शन सिलेक्ट करें।
    • यदि जरूरी हो, तो लाइसेन्स खरीदें।
    • अनलॉक प्रोसेस स्टार्ट करने के लिए बटन क्लिक करें।
    • नए स्क्रीन टाइम पासकोड को सेट करने के लिए नया पासकोड (यदि एक दिया गया हो) का इस्तेमाल करें।
विधि 3
विधि 3 का 9:

एंड्रॉइड फोन या टेबलेट (Android Phone or Tablet)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    गूगल प्ले स्टोर में Parental Settings को डिसेबल करें: एंड्रॉइड डिवाइस पर गूगल प्ले स्टोर के लिए और बाकी की डिवाइस के लिए अलग अलग पेरेंटल कंट्रोल होते हैं। गूगल प्ले स्टोर के लिए पेरेंटल कंट्रोल डिसेबल करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें।
    • Google Play Store एप खोलें।
    • ऊपरी दाएँ कोने में आपकी प्रोफ़ाइल इमेज को टेप करें।
    • Settings टेप करें।
    • Family टेप करें।
    • Parental Controls टेप करें।
    • एक केटेगरी (जैसे, "Apps & Games," "Movies," TV," "Books") टेप करें।
    • अपना पिन एंटर करें।
    • Allow All टेप करें और Save टेप करें।
    • सभी पेरेंटल कंट्रोल को डिसेबल करने के लिए लिए सबसे ऊपर मौजूद टॉगल स्विच को टेप करें।
  2. 2
    बिना पेरेंटल कंट्रोल पिन के Google Play Store पेरेंटल कंट्रोल को डिसेबल करें: यदि आप गूगल प्ले स्टोर के लिए अपना पेरेंटल कंट्रोल पिन भूल गए हैं, तो आप पेरेंटल कंट्रोल पिन हटाने के लिए एप डेटा को डिलीट कर सकते हैं। ये आपके किसी भी डाउनलोड को नहीं हटाएगा, लेकिन ये आपकी सर्च हिस्ट्री को हटा देगा। गूगल प्ले स्टोर एप डेटा क्लियर करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:[३]
    • Settings एप खोलें।
    • Apps या Apps & notifications टेप करें।
    • Google Play Store टेप करें।
    • Storage टेप करें।
    • Clear Data टेप करें।
    • Ok टेप करें।
  3. 3
    फैमिली लिंक का इस्तेमाल करके पेरेंटल कंट्रोल सेटिंग्स को बंद करें: यदि आपने अपने बच्चे के लिए एक गूगल अकाउंट सेटअप किया है, तो आप फैमिली लिंक एप की मदद से पेरेंटल कंट्रोल को एडजस्ट कर सकते हैं। आपका बच्चा यदि 13 वर्ष से अधिक उम्र का है, केवल तभी आप सुपरविजन को डिसेबल कर सकते हैं। यदि आपको फैमिली लिंक पासकोड याद नहीं है आपको अपने एंड्रॉइड फोन को फैक्ट्री रीसेट करने और नए अकाउंट के साथ साइन अप करने की जरूरत होगी। Family Link एप के साथ पेरेंटल कंट्रोल सेटिंग्स को टर्न ऑफ करने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • Family Link एप खोलें।
    • अपने बच्चे के अकाउंट पर टेप करें।
    • अपना पिन एंटर करें।
    • Manage Settings टेप करें।
    • Account Info टेप करें।
    • Stop supervision टेप करें।
    • कन्फ़र्म करने के लिए Stop supervision टेप करें।
विधि 4
विधि 4 का 9:

गूगल अकाउंट और क्रोमबुक (Google Account and Chromebook)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    पेरेंट के फोन या टेबलेट पर Family Link ओपन करें: बच्चे के एंड्रॉइड फोन या टेबलेट पर पेरेंटल कंट्रोल सेटअप करने के साथ Family Link का इस्तेमाल गूगल अकाउंट पर रेस्ट्रिक्शन सेट करने के लिए किया जा सकता है। ये पेरेंट्स को Google Chrome, Google Searches, YouTube, Google Assistant, और भी बहुत कुछ पर रेस्ट्रिक्शन सेटअप करने में मदद करेगा। पेरेंट्स एप के लिए फैमिली लिंक को खोलने के लिए अपनी होम स्क्रीन पर या एप्स मेनू में Family Link टेप करें। Family Link एंड्रॉइड और आईफोन और आईपैड दोनों के लिए उपलब्ध होती है।
  2. 2
    बच्चे के अकाउंट पर टेप करें: ये बच्चे के एक्टिविटी पेज को डिस्प्ले करता है।
  3. 3
    Manage settings टेप करें: ये सामने गियर बने एक व्यक्ति की तरह दिखने वाले आइकॉन के सामने होता है।
  4. 4
    Google Play Store सेटिंग्स मैनेज करें: आप फैमिली लिंक के अंदर अपने बच्चे के गूगल प्ले स्टोर रेस्ट्रिक्शन को मैनेज कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर रेस्ट्रिक्शन को डिसेबल करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • Controls on Google Play टेप करें।
    • Apps & games, Movies, या TV टेप करें।
    • "Allow all, including unrated" के सामने रेडियो ऑप्शन को टेप करें।
    • सबसे ऊपर मौजूद बैक एरो को टेप करें।
    • Books, या Music टेप करें।
    • रेस्ट्रिक्शन को बंद करने के लिए टॉगल स्विच टेप करें।
    • ऊपरी बाएँ कोने में बैक एरो को टेप करें।
  5. 5
    Google Chrome फिल्टर्स डिसेबल करें: फैमिली लिंक में Google Chrome वेब फिल्टर्स को डिसेबल करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • Filters on Google Chrome टेप करें।
    • "Allow all sites" के सामने रेडियो ऑप्शन को टेप करें।
  6. 6
    Google SafeSearch डिसेबल करें: Google SafeSearch का इस्तेमाल गूगल सर्च रिजल्ट्स में सेक्सुअली अनुचित और वॉयलेंट कंटेन्ट को फिल्टर करने के लिए किया जाता है। फैमिली लिंक में SafeSearch को डिसेबल करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • Filters on Google Search टेप करें।
    • "SafeSearch" के सामने टॉगल स्विच को टेप करें।
    • ऊपरी दाएँ कोने में बैक एरो को टेप करें।
  7. 7
    YouTube पेरेंटल कंट्रोल को एडजस्ट करें: सभी यूट्यूब रेस्ट्रिक्शन को हटाने के लिए आपके बच्चे की उम्र 13 वर्ष (बच्चे के अकाउंट पर आप बर्थडे नहीं चेंज कर सकते हैं) होना चाहिए। हालांकि, आप अभी भी रेस्ट्रिक्शन को एडजस्ट कर सकते हैं। Family Link में यूट्यूब रेस्ट्रिक्शन को हटाने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • Settings on YouTube टेप करें।
    • "YouTube Kids Settings" के नीचे टेप करें।
    • "Older" के सामने रेडियो ऑप्शन टेप करें।
    • ऊपरी बाएँ कोने में बैक एरो को टेप करें।
    • "YouTube Settings" के नीचे Edit टेप करें।
    • "Most of YouTube" के सामने रेडियो ऑप्शन टेप करें।
    • ऊपरी बाएँ कोने में बैक एरो को टेप करें।
    • नीचे स्क्रॉल करें और किसी भी ब्लॉक वीडियो को अनब्लॉक करने के लिए Unblock Videos टेप करें।
    • Unblock टेप करें।
    • ऊपरी दाएँ कोने में बैक एरो को टेप करें।
  8. 8
    Google Assistant पर थर्ड पार्टी एप्स को अनुमति दें: Google Assistant पर अपने बच्चे को थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करने की अनुमति देने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल करें।
    • Google Assistant टेप करें।
    • "Third-party actions" के सामने टॉगल स्विच को टेप करें।
    • ऊपरी बाएँ कोने में बैक एरो को टेप करें।
विधि 5
विधि 5 का 9:

विंडोज कंप्यूटर (Windows Computers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    ऑनलाइन Family Organizer अकाउंट के साथ कंटेन्ट फिल्टर बंद करें: विंडोज कंप्यूटर पर कंप्यूटर पर पेरेंटल फिल्टर्स नहीं होते हैं। आजकल आपको बच्चों के अकाउंट के लिए ऑनलाइन कंटेन्ट फिल्टर्स को बंद करने की जरूरत होती है। ऑनलाइन पेरेंटल फिल्टर्स को बंद करने के लिए इन दिए गए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • एक वेब ब्राउज़र में https://account.microsoft.com/family/ पर जाएँ।
    • Family Organizer अकाउंट का इस्तेमाल करके लॉगिन करें।
    • बच्चे के नाम के नीचे More options क्लिक करें।
    • Content Filters क्लिक करें।
    • "Filter inappropriate filters and web searches" के नीचे टॉगल स्विच को क्लिक करें।
    • यदि कोई भी वैबसाइट ब्लॉक है, तो "Use only allowed websites" के नीचे टॉगल स्विच को क्लिक करें।
    • सबसे ऊपर "Apps and Games" टैब पर क्लिक करें।
    • "Apps and games rated up to age" के नीचे ड्रॉप डाउन मेनू टेप करें और "Any age" सिलेक्ट करें।
    • किसी भी ब्लॉक गेम्स या एप्स के सामने Remove क्लिक करें।
  2. 2
    फैमिली ग्रुप से बच्चे के अकाउंट को हटाएँ: बच्चे के माइक्रोसॉफ़्ट अकाउंट पर लगे किसी भी कंटेन्ट फिल्टर को हटाने का एक और तरीका है कि आप बच्चे के अकाउंट को फैमिली ग्रुप से हटा दें। अपने फैमिली ग्रुप से एक अकाउंट को हटाने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:[४]
    • एक वेब ब्राउज़र में https://account.microsoft.com/family/ पर जाएँ।
    • Family Organizer अकाउंट का इस्तेमाल करके लॉगिन करें।
    • बच्चे के नेम के नीचे More options क्लिक करें।
    • Remove from family group क्लिक करें।
    • अपने पीसी को रिस्टार्ट करें।
  3. 3
    एक नया लोकल अकाउंट बनाएँ: यदि आप फैमिली ग्रुप में किसी भी यूजर अकाउंट पर कोई बदलाव नहीं करना चाहते हैं या फैमिली ग्रुप से हटाना नहीं चाहते हैं, तो आप एक नया लोकल यूजर बना सकते हैं, जो एक माइक्रोसॉफ़्ट अकाउंट के साथ में नहीं जुड़ा होता है। ये यूजर अकाउंट केवल एक पीसी पर उपलब्ध होगा। एक नए लोकल यूजर अकाउंट को बनाने के लिए एक एडमिनिस्ट्रेटिव अकाउंट की जरूरत होती है। बाई डिफ़ाल्ट, विंडोज एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट के लिए पासवर्ड, कोई पासवर्ड नहीं होता है (इसे खाली छोड़ दें)। यदि आपको Administrator अकाउंट पासवर्ड याद नहीं है, तो आप इसे Windows Recovery में रीसेट कर पाएंगे। नया लोकल अकाउंट बनाने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • एडमिनिस्ट्रेटिव अकाउंट के साथ लॉगिन करें।
    • Windows Start मेनू क्लिक करें।
    • Gear/Settings आइकॉन क्लिक करें।
    • Accounts क्लिक करें।
    • Family & other users क्लिक करें।
    • Add someone else to this PC क्लिक करें।
    • I don't have this person's sign-in information क्लिक करें।
    • Add user without a Microsoft account क्लिक करें।
    • एक यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करें।
    • एक पासवर्ड हिंट एंटर करें या एक सिक्यूरिटी क्वेश्चन सिलेक्ट करें।
    • Next क्लिक करें।
    • रिस्टार्ट करें और नए अकाउंट के साथ साइन अप करें।
  4. 4
    पासवर्ड रिकवरी प्रोग्राम का इस्तेमाल करके एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड रीसेट करें: यदि आपके पास में एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट के लिए एक पासवर्ड रीसेट लिंक नहीं हैं, तो आप पासवर्ड रीसेट प्रोग्राम का इस्तेमाल करके पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं। Lazesoft और PCUnlocker जैसे चुनने के लायक कई पासवर्ड प्रोग्राम उपलब्ध हैं। कुछ के लिए एक लाइसेन्स खरीदने की जरूरत होती है, लेकिन ये घर के इस्तेमाल के लिए फ्री हैं या एक फ्री ट्रायल ऑफर करते हैं। पासवर्ड रिकवरी प्रोग्राम का इस्तेमाल करके एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट एक्सेस करने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • रिकवरी प्रोग्राम के वैबसाइट से एक पासवर्ड रिकवरी प्रोग्राम डाउनलोड करें।
    • एक यूएसबी ड्राईव या राइट किए जाने योग्य ऑप्टिकल डिस्क को इन्सर्ट करें और रिकवरी प्रोग्राम रन करें।
    • यूएसबी ड्राईव या राइट किए जाने योग्य ऑप्टिकल डिस्क को चुनें और पासवर्ड रिकवरी डिस्क क्रिएट करने के लिए सिलेक्ट करें।
    • अपने पीसी को आपके द्वारा तैयार की गई पासवर्ड रिकवरी डिस्क से बूट करें।
    • अकाउंट पासवर्ड रिकवर करने के लिए ऑप्शन सिलेक्ट करें।
    • एक एडमिनिस्ट्रेटिव अकाउंट सिलेक्ट करें और पासवर्ड रिकवरी प्रोसेस शुरू करें।
    • अपने कंप्यूटर को रीबूट करें और दिए हुए पासवर्ड से या बिना पासवर्ड के पासवर्ड के एडमिनिस्ट्रेटिव अकाउंट पर लॉगिन करें।
विधि 6
विधि 6 का 9:

मैक कंप्यूटर (Mac Computers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    एक एडमिन अकाउंट के साथ पेरेंटल कंट्रोल को बंद करें: मैक कंप्यूटर पर पेरेंटल कंट्रोल सेटिंग्स को चेंज करने के लिए, आपको एक एडमिन या Family Share अकाउंट से लॉगिन होना चाहिए, जिस पर एडमिनिस्ट्रेटिव एक्सेस उपलब्ध हो। फिर आप अपने Screen Time मेनू में पेरेंटल कंट्रोल सेटिंग्स को सेट कर सकते हैं। मैक पर पेरेंटल कंट्रोल सेटिंग्स को डिसेबल करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • एक एडमिनिस्ट्रेटिव यूजर अकाउंट से साइन इन करें।
    • ऊपरी दाएँ कोने में एप्पल आइकॉन को क्लिक करें।
    • System Preferences... क्लिक करें।
    • Screen Time क्लिक करें।
    • बाएँ तरफ मेनू में उस फैमिली मेम्बर को चुनें, जिसके लिए आप Screen Time सेटिंग्स को बंद करना चाहते हैं।
    • बाएँ तरफ मेनू में Content & Privacy क्लिक करें।
    • ऊपरी दाएँ कोने में Turn Off क्लिक करें।
  2. 2
    विशेष पेरेंटल कंट्रोल फीचर्स को बंद करें: यदि आप सभी पेरेंटल कंट्रोल को बंद नहीं करना चाहते हैं, तो आप स्क्रीन टाइम सेटिंग्स में स्पेसिफिक पेरेंटल कंट्रोल ऑप्शन को बंद कर सकते हैं। Screen Time सेटिंग्स में स्पेसिफिक पेरेंटल कंट्रोल सेटिंग्स को डिसेबल करने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • एक एडमिनिस्ट्रेटिव यूजर अकाउंट से साइन इन करें।
    • ऊपरी दाएँ कोने में एप्पल आइकॉन को क्लिक करें।
    • System Preferences... क्लिक करें।
    • Screen Time क्लिक करें।
    • बाएँ तरफ मेनू में उस फैमिली मेम्बर को चुनें, जिसके लिए आप Screen Time सेटिंग्स को बंद करना चाहते हैं।
    • बाएँ तरफ मेनू में Content & Privacy क्लिक करें।
    • "Web Content" के सामने "Unrestricted Access" के लिए रेडियो बटन क्लिक करें।
    • सिरी और गेम सेंटर के लिए सभी विकल्प को अनुमति देने के लिए सामने दिए चेकबॉक्स को क्लिक करें।
    • "Multiplayer Games" के सामने "Allow with everyone" सिलेक्ट करें और फिर "Allow Nearby Multiplayer" चेक करें।
    • सबसे ऊपर Store टैब क्लिक करें।
    • "Allow all" सिलेक्ट करें या Movies, TV Shows, और एप्स के लिए एक रेटिंग सिलेक्ट करें।
    • "Explicit Books," "Explicit Music, Podcasts & News," और "Explicit Music Videos" को अनुमति देने के लिए चेकबॉक्स क्लिक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एडमिन पासवर्ड के...
    एडमिन पासवर्ड के बिना पेरेंटल कंट्रोल को टर्न ऑफ करें: एडमिन पासवर्ड के बिना पेरेंटल कंट्रोल को एडजस्ट करने का एकमात्र तरीका ये है कि आप रिकवरी मोड में एडमिन पासवर्ड चेंज कर दें। रिकवरी मोड में एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड चेंज करने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल करें:[५]
    • अपने कंप्यूटर को पूरी तरह से बंद कर दें।
    • जब तक आपको स्टार्टअप साउंड सुनाई न दे जाए, तब तक COMMAND+R को दबाए रखकर पॉवर बटन का इस्तेमाल करके चालू करें। ये आपको रिकवरी मोड में ले जाएगा।
    • Utilities क्लिक करें।
    • Terminal क्लिक करें।
    • बिना स्पेस और केपिटल लेटर के बिना "resetpassword" टाइप करें और Enter दबाएँ। पासवर्ड रीसेट बॉक्स को फिर दिखाई देना चाहिए।
    • Mac HD या हार्ड ड्राइव आइकॉन को चुनें।
    • उस यूजर अकाउंट को चुनें, जिसके लिए आप पासवर्ड रीसेट करना चाहते हैं या "Forgot all passwords." सिलेक्ट करें।
    • एक नए पासवर्ड को दो बार टाइप करें और पासवर्ड हिंट टाइप करें।
    • Next क्लिक करें।
    • ऊपरी बाएँ कोने में एप्पल आइकॉन क्लिक करें और रिस्टार्ट क्लिक करें। आपके कंप्यूटर के बूट होने का इंतज़ार करें।
    • नए पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें। आपको इस तरह का एक प्रॉम्प्ट दिखाई देगा: The system was unable to unlock your login keychain.
    • Create New Keychain सिलेक्ट करें।
    • नए एडमिन पासवर्ड के साथ लॉगिन करें और पेरेंटल कंट्रोल सेटिंग्स एडजस्ट करें।
विधि 7
विधि 7 का 9:

प्लेस्टेशन कंसोल (PlayStation Consoles)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    Playstation 5 पर पेरेंटल कंट्रोल को डिसेबल करें: PS5 आपको पूरे सिस्टम के लिए या व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं के लिए पेरेंटल कंट्रोल सेट करने की अनुमति देता है। पेरेंटल पासवर्ड के साथ PS5 पर पेरेंटल कंट्रोल को डिसेबल करने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल करें:[६]
    • PS5 पर प्राइमरी अकाउंट में लॉग इन करें।
    • ऊपरी दाएँ कोने में Gear/Settings आइकॉन चुनें।
    • Family and Parental Controls चुनें।
    • पेरेंटल कंट्रोल वाले एक सब-अकाउंट को चुनें या यदि पेरेंटल कंट्रोल पूरे सिस्टम पर सेट किया गया है, तो PS5 Console Restrictions चुनें।
    • 4 डिजिट पेरेंटल कंट्रोल पासकोड एंटर करें। डिफ़ाल्ट पासकोड "0000" है।
    • User Creation and Guest Login (केवल PS5 Console Restrictions) सिलेक्ट करें।
    • Parental Controls for New Users (केवल PS5 Console Restrictions) सिलेक्ट करें।
    • PS5 चुनें और Don't Restrict सिलेक्ट करें।
    • पिछले मेनू में वापिस जाने के लिए "Circle" बटन दबाएँ।
    • PS4 चुनें और Don't Restrict सिलेक्ट करें।
    • पिछले मेनू में वापिस जाने के लिए "Circle" बटन दबाएँ।
    • Blu-ray Discs सिलेक्ट करें।
    • Don't Restrict सिलेक्ट करें।
    • DVD सिलेक्ट करें।
    • Don't Restrict सिलेक्ट करें।
    • Use of Playstation VR सिलेक्ट करें।
    • Don't Restrict सिलेक्ट करें।
    • Web Browsing सिलेक्ट करें।
    • Don't Restrict सिलेक्ट करें।
  2. 2
    प्लेस्टेशन 5 को उसके फैक्ट्री सेटिंग्स पर रिस्टोर करें: यदि आपको PS5 पर पेरेंटल कंट्रोल को डिसेबल करने के लिए पासकोड नहीं मालूम है, तो आपको कंसोल को उसकी फैक्ट्री सेटिंग्स पर रिसेट करना होगा। चेतावनी: ये आपके सारे गेम डेटा को और सेव डेटा को मिटा देगा। कंसोल को रीसेट करने से पहले अपने सिस्टम को बैकअप करना न भूलें। सलाह है कि आप इस विकल्प के साथ बढ़ने से पहले सभी चीजों को एक एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव पर बैकअप कर लें। PS5 को फैक्ट्री सेटिंग्स पर रिसेट करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:[७]
    • PS5 पर प्राइमरी अकाउंट में लॉग इन करें।
    • ऊपरी दाएँ कोने में Gear/Settings आइकॉन चुनें।
    • System सिलेक्ट करें।
    • System Software सिलेक्ट करें।
    • Reset Options सिलेक्ट करें।
    • Reset your console सिलेक्ट करें। वैकल्पिक रूप से, आप Restore Default Settings सिलेक्ट कर सकते हैं। ये गेम डेटा और सेव डेटा को एरेज़ किए बिना सिस्टम डिफ़ाल्ट रिस्टोर कर देगा, जिसमें पेरेंटल पासकोड शामिल है। हालांकि, इस विकल्प को एक्सेस करने के लिए आपको पेरेंटल पासकोड को एंटर करने की जरूरत होगी।
    • Reset सिलेक्ट करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 प्लेस्टेशन 4 में...
    प्लेस्टेशन 4 में डिफ़ाल्ट पेरेंटल कंट्रोल को डिसेबल करें: डिफ़ॉल्ट पेरेंटल कंट्रोल सेटिंग सभी PS4 अकाउंट पर अभिभावकीय प्रतिबंध सेट करती है। यदि आप अपने PS4 पर पेरेंटल पासकोड भूल गए हैं, तो आपको अपने PS4 को प्रारंभ करना होगा। डिफ़ॉल्ट पेरेंटल कंट्रोल को डिसेबल करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • PS4 पर प्राइमरी अकाउंट में लॉग इन करें।
    • Home Screen से, क्रॉसबार मेनू के फंक्शन एरिया पर जाने के लिए D-पैड पर प्रैस करें।
    • Settings आइकॉन सिलेक्ट करें।
    • Parental Controls/Family Management सिलेक्ट करें।
    • PS4 System Restrictions सिलेक्ट करें।
    • Default Parental Controls सिलेक्ट करें और पेरेंटल पासकोड एंटर करें (डिफ़ॉल्ट पासकोड "0000" है)
    • Age Level for Games सिलेक्ट करें।
    • Allowed सिलेक्ट करें।
    • पिछले मेनू में वापिस जाने के लिए "Circle" बटन दबाएँ।
    • Age Level for Blu-ray Disc and DVD Videos सिलेक्ट करें।
    • Blu-ray Disc सिलेक्ट करें।
    • मेनू में सबसे ऊपर Allowed सिलेक्ट करें।
    • DVD सिलेक्ट करें।
    • मेनू में सबसे ऊपर Allowed सिलेक्ट करें।
    • पिछले मेनू में वापिस जाने के लिए "Circle" दबाएँ।
    • Use of PlayStation VR सिलेक्ट करें।
    • Allowed सिलेक्ट करें।
    • Internet Browser सिलेक्ट करें।
    • Allowed सिलेक्ट करें।
  4. 4
    प्लेस्टेशन 4 पर सब अकाउंट पर पेरेंटल कंट्रोल को डिसेबल करें: सब अकाउंट ऐसे व्यक्तिगत अकाउंट होते हैं, जिन्हें घर में मौजूद सभी सदस्यों के लिए सेट किया जा सकता है। पेरेंटल कंट्रोल को हर व्यक्तिगत सब अकाउंट पर सेटअप किया जा सकता है। हर एक व्यक्तिगत सब अकाउंट पर पेरेंटल कंट्रोल को डिसेबल करने के लिए इन दिए गए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • PS4 पर प्राइमरी अकाउंट में लॉग इन करें।
    • होम स्क्रीन से क्रॉसबार मेनू के फंक्शन एरिया पर जाने के लिए D-पैड पर प्रैस करें।
    • Settings सिलेक्ट करें।
    • Parental Controls/Family Management सिलेक्ट करें।
    • PS4 System Restrictions सिलेक्ट करें।
    • "Applicable Users on this PS4" के नीचे एक सब अकाउंट सिलेक्ट करें और पेरेंट के PSN अकाउंट के लिए पासवर्ड एंटर करें।
    • Playtime restrictions सिलेक्ट करें।
    • "Playtime Restrictions" के सामने मेनू में Do Not Restrict सिलेक्ट करें और Save सिलेक्ट करें।
    • Application/Device/Network Features सिलेक्ट करें।
    • Age Level for Games सिलेक्ट करें।
    • Allowed सिलेक्ट करें।
    • वापिस जाने के लिए "Circle" दबाएँ।
    • Age Level for Blu-ray Disc and DVD Videos सिलेक्ट करें।
    • Blu-ray Disc सिलेक्ट करें।
    • मेनू में सबसे ऊपर Allowed सिलेक्ट करें।
    • DVD सिलेक्ट करें।
    • मेनू में सबसे ऊपर Allowed सिलेक्ट करें।
    • वापिस जाने के लिए "Circle" दबाएँ।
    • Use of PlayStation VR सिलेक्ट करें।
    • Allowed सिलेक्ट करें।
    • Internet Browser सिलेक्ट करें।
    • Allowed सिलेक्ट करें।
    • Communications and User-Generated Content सिलेक्ट करें।
    • Allowed सिलेक्ट करें।
    • Age Filtering for Online Content सिलेक्ट करें।
    • Off सिलेक्ट करें।
    • Monthly Spending Limit सिलेक्ट करें।
    • Unlimited सिलेक्ट करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Playstation 3 पर पेरेंटल कंट्रोल डिसेबल करें:
    PS3 पर, आप जनरल पेरेंटल कंट्रोल लेवल सेट कर सकते हैं। फिर आप ब्लू-रे डिस्क (BDs), DVDs, Games, और Internet ब्राउज़र के लिए एक अलग पेरेंटल कंट्रोल सेट कर सकते हैं। पेरेंटल कंट्रोल पासकोड का इस्तेमाल करके पेरेंटल कंट्रोल को डिसेबल करने के लिए इन दिए गए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:[८][९]
    • क्रॉसबार मेनू में Settings आइकॉन पर जाएँ।
    • Security Settings सिलेक्ट करें।
    • Parental Control सिलेक्ट करें और चार अंकों का पासवर्ड एंटर करें (0000 डिफ़ाल्ट है)
    • लेवल्स मेनू से Off चुनें और फिर OK सिलेक्ट करें।
    • BD - Parental Control सिलेक्ट करें और चार अंकों का पासकोड एंटर करें।
    • Do Not Restrict सिलेक्ट करें।
    • DVD - Parental Control सिलेक्ट करें और चार अंकों का पासकोड एंटर करें।
    • Do Not Restrict सिलेक्ट करें।
    • Internet Browser - Start Control सिलेक्ट करें और अपना पासकोड एंटर करें।
    • Off क्लिक करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Playstation 3 को उसकी डिफ़ाल्ट सेटिंग्स पर रीसेट करें:
    यदि आपको याद नहीं कि आपके PS3 पर क्या पेरेंटल पासवर्ड है, तो आप PS3 को उसकी सिस्टम डिफ़ाल्ट सेटिंग्स पर रीसेट करके पासवर्ड को उसके डिफ़ाल्ट ("0000") पर रीसेट कर सकते हैं। ये आपके गेम और आपके डेटा को एरेज़ नहीं करेगा। हालांकि, आपको वापिस अपने Playstation Network अकाउंट पर साइन इन करना होगा और इन्टरनेट से वापिस जुड़ना होगा।[१०]
    • क्रॉसबार मेनू में Settings आइकॉन पर जाएँ।
    • System Settings सिलेक्ट करें।
    • Restore Default Settings सिलेक्ट करें।
    • पूछे जाने पर Yes सिलेक्ट करें।
विधि 8
विधि 8 का 9:

निंटेंडो कंसोल (Nintendo Consoles)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    एक PIN का इस्तेमाल करके अपने Nintendo Switch पर पेरेंटल कंट्रोल को बंद करें: Nintendo Switch पर, आप कंसोल पर ही या फिर अपने स्मार्टफोन या टेबलेट पर Nintendo Parental Control का इस्तेमाल करके पेरेंटल कंट्रोल को सेट कर सकते हैं। Nintendo Switch पर पेरेंटल कंट्रोल को डिसेबल करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:[११]
    • होम स्क्रीन पर System Settings आइकॉन (ये एक गियर की तरह दिखता है) सिलेक्ट करें।
    • Parental Controls सिलेक्ट करें।
    • Change Settings सिलेक्ट करें।
    • PIN एंटर करें।
    • Change Settings सिलेक्ट करें।
    • Restriction Level सिलेक्ट करें।
    • Not Restricted सिलेक्ट करें।
    • Save सिलेक्ट करें।
    • OK सिलेक्ट करें।
  2. 2
    पेरेंटल कंट्रोल एप का इस्तेमाल करके अपने Nintendo Switch पर पेरेंटल कंट्रोल को बंद करें: Nintendo Switch पर पेरेंटल कंट्रोल को डिसेबल करने के साथ, आप अपने स्मार्टफोन या टेबलेट पर Nintendo Switch Parental Controls एप का इस्तेमाल करके भी पेरेंटल कंट्रोल को डिसेबल कर सकते हैं। अपने स्मार्टफोन या टेबलेट पर पेरेंटल कंट्रोल को डिसेबल करने के लिए इन दिए गए स्टेप्स का इस्तेमाल करें।
    • अपने स्मार्टफोन या टेबलेट पर Switch Parental Control एप खोलें।
    • अपने बायोमेट्रिक से या Nintendo Switch अकाउंट यूजरनेम और पासवर्ड से साइन इन करें।
    • ऊपरी बाएँ कोने में Console Settings टेप करें।
    • Play-Time Limit टेप करें।
    • "Set Days Individually" यदि चालू है, तो डिसेबल करने के लिए सबसे ऊपर टॉगल स्विच टेप करें।
    • Play-Time Limit टेप करें।
    • No Limit टेप करें।
    • ऊपरी बाएँ कोने में X टेप करें।
    • Restriction Level टेप करें।
    • None टेप करें।
    • निचले दाएँ कोने में चेकमार्क आइकॉन को टेप करें।
  3. 3
    PIN के बिना अपने Nintendo Switch पेरेंटल कंट्रोल को बंद करें: यदि आप PIN भूल गए हैं, तो आप मास्टर की को वापिस पाने के लिए इन दिए गए स्टेप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने NIntendo Switch को अनलॉक करने के लिए कर सकते हैं:
    • होम स्क्रीन पर System Settings आइकॉन (ये एक गियर की तरह दिखता है) सिलेक्ट करें।
    • Parental Controls सिलेक्ट करें।
    • Change Settings सिलेक्ट करें।
    • Help स्क्रीन लाने के लिए बाएँ जॉय-कॉन पर - दबाएँ।
    • Inquiry नंबर और कंसोल सीरियल नंबर लिख लें।
    • एक वेब ब्राउज़र में https://parentalcontrols.nintendo.com/?sys=switch पर जाएँ।
    • अपना एरिया सिलेक्ट करें।
    • "Review Terms and Conditions" के नीचे "I agree" चेकबॉक्स क्लिक करें।
    • सीरियल नंबर और इंक्वारी नंबर एंटर करें और Use these numbers क्लिक करें।
    • अपनी कांटैक्ट इन्फोर्मेशन और एक वैलिड ईमेल एड्रेस के साथ फॉर्म भरें।
    • Confirm Contact Information क्लिक करें।
    • चार्ज (कुछ 30-35 रुपये) को स्वीकार करने के लिए I agree क्लिक करें।
    • अपनी ईमेल से मास्टर की को वापिस पाएँ: यदि आप अपने ईमेल को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, तो https://en-americas-support.nintendo.com/ पर कस्टमर सपोर्ट से संपर्क करें।
    • Nintendo Switch में Enter Master Key सिलेक्ट करें।
    • मास्टर की एंटर करें।
    • Restriction Level सिलेक्ट करें।
    • Not Restricted सिलेक्ट करें।
    • Save सिलेक्ट करें।
    • OK सिलेक्ट करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 PIN का इस्तेमाल...
    PIN का इस्तेमाल करके अपने Nintendo 3DS, 2DS, या DSi पर पेरेंटल कंट्रोल को बंद करें: Nintendo ने आपके लिए बस कुछ बार टेप के साथ सभी कंट्रोल को हटाना आसान बना दिया है। अपने Nintendo 2DS, 3DS, या DSI सिस्टम पर पेरेंटल कंट्रोल को डिसेबल करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:[१२]
    • टच स्क्रीन मेनू पर System Settings (रिंच आइकॉन) टेप करें।
    • Parental Controls टेप करें।
    • Change टेप करें।
    • अपना PIN एंटर करें और OK टेप करें।
    • सभी पेरेंटल कंट्रोल सेटिंग्स को डिलीट करने के लिए पेरेंटल कंट्रोल मेन मेनू पर Clear Settings टेप करें।
    • पूछे जाने पर Delete टेप करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पासवर्ड के बिना...
    पासवर्ड के बिना अपने Nintendo 3DS, 2DS या DSi पर पेरेंटल कंट्रोल को बंद करें: यहाँ पर की (key) इंक्वारी नंबर होगा, जो तब जनरेट होता है, जब आपने दर्शाया कि आपको आपका पासवर्ड याद नहीं। आप इस नंबर का इस्तेमाल एक रीसेट कोड जनरेट करने के लिए कर सकते हैं, जो आपको इस तरह से पासवर्ड को चेंज करने की अनुमति देगा:[१३]
    • टच स्क्रीन मेनू पर System Settings (रिंच आइकॉन) टेप करें।
    • Parental Controls टेप करें।
    • Change टेप करें।
    • I Forgot टेप करें।
    • I Forgot (बशर्ते आपको सवाल का जवाब नहीं मालूम है) टेप करें।
    • आठ अंकों का इंक्वारी नंबर लिखें।
    • एक वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करके http://wii.marcan.st/ पर जाएँ। यदि ये वैबसाइट काम नहीं करती है, तो https://en-americas-support.nintendo.com/ पर कस्टमर सपोर्ट से कांटैक्ट करें।
    • सुनिश्चित करें कि Your Timezone एंट्री में मौजूदा डेट आपकी 3DS या DSi की डेट के साथ में मैच करती है।
    • Confirmation Number के सामने अपना इंक्वारी नंबर एंटर करें और Get Reset Code क्लिक करें। आपको एक 5 अंकों का Reset Code प्रदान किया जाएगा।
    • अपने Nintendo 3DS या DSi पर OK टेप करें।
    • Reset Code एंटर करें।
    • पेरेंटल कंट्रोल को हटाने के लिए Clear Settings टेप करें।
  6. 6
    PIN का इस्तेमाल करके Nintendo Wii U पर पेरेंटल कंट्रोल बंद करें: यदि आपने Nintendo Wii U पर पेरेंटल कंट्रोल के लिए PIN रखा है, तो आप Parental Controls चैनल में Wii U पर पेरेंटल कंट्रोल को डिसेबल कर सकते हैं। अपने Nintendo Wii U पर पेरेंटल कंट्रोल को डिसेबल करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:[१४]
    • Wii U मेनू में Parental Controls चैनल खोलें।
    • अपना PIN एंटर करें।
    • Delete All Settings सिलेक्ट करें।
    • Delete सिलेक्ट करें।
  7. 7
    PIN के बिना Nintendo Wii U पर पेरेंटल कंट्रोल डिसेबल करें: यदि आप अपने Wii U सिस्टम पर पेरेंटल कंट्रोल PIN को भूल गए हैं, तो आप ईमेल या कस्टमर सर्विस के द्वारा मास्टर की पा सकते हैं। पेरेंटल कंट्रोल को अनलॉक करने के लिए एक मास्टर की पाने के लिए इन दिए गए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:[१५]
    • Wii U मेनू में Parental Controls चैनल खोलें।
    • Forgot PIN सिलेक्ट करें।
    • I Forgot (बशर्ते आपको सवाल का जवाब नहीं मालूम है) टेप करें।
    • वेरिफ़ाई करें कि स्क्रीन पर ईमेल एड्रेस करेक्ट है और Ok सिलेक्ट करें: यदि आपका ईमेल एड्रेस सही नहीं है, तो Cancel क्लिक करें, फिर स्क्रीन पर इंक्वारी नंबर लिखें।
    • अपने ईमेल से मास्टर की पाएँ: यदि आप अपने ईमेल को एक्सेस नहीं कर सकते हैं, तो https://en-americas-support.nintendo.com/ पर कस्टमर सर्विस से संपर्क करें।
    • Wii U पर पेरेंटल कंट्रोल चैनल में Ok सिलेक्ट करें।
    • पेरेंटल कंट्रोल अनलॉक करने के लिए मास्टर की एंटर करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 PIN का इस्तेमाल...
    PIN का इस्तेमाल करके अपने पेरेंटल कंट्रोल को बंद करें: Nintendo ने आपके लिए बस कुछ बार टेप के साथ सभी कंट्रोल को हटाना आसान बना दिया है। पर पेरेंटल कंट्रोल को डिसेबल करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:[१६]
    • निचले बाएँ कोने में Wii Settings सिलेक्ट करें।
    • दाएँ एरो को सिलेक्ट करें।
    • Parental Controls चुनें और Yes सिलेक्ट करें।
    • पेरेंटल कंट्रोल PIN एंटर करें और Ok सिलेक्ट करें।
    • Clear Settings चुनें और Ok क्लिक करें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 पासवर्ड के बिना...
    पासवर्ड के बिना अपने Nintendo Wii पर पेरेंटल कंट्रोल बंद करें: यहाँ पर की (key) इंक्वारी नंबर होगा, जो तब जनरेट होता है, जब आपने दर्शाया कि आपको आपका पासवर्ड याद नहीं। आप इस नंबर का इस्तेमाल एक रीसेट कोड जनरेट करने के लिए कर सकते हैं, जो आपको इस तरह से पासवर्ड को चेंज करने की अनुमति देगा:[१७]
    • निचले बाएँ कोने में Wii Settings मेनू सिलेक्ट करें।
    • दाएँ एरो को सिलेक्ट करें।
    • Parental Controls सिलेक्ट करें और Yes सिलेक्ट करें।
    • PIN इनपुट स्क्रीन पर I Forgot सिलेक्ट करें।
    • I Forgot सिलेक्ट करें। (दोबारा, बशर्ते आपको सवाल का जवाब नहीं मालूम है) टेप करें।
    • इंक्वारी नंबर लिखें।
    • अपने कंप्यूटर पर, http://wii.marcan.st/ पर जाएँ। यदि ये वैबसाइट काम नहीं करती है, तो https://en-americas-support.nintendo.com पर कस्टमर सर्विस से संपर्क करें।
    • सुनिश्चित करें कि Your Timezone एंट्री में मौजूदा डेट आपकी Wii की डेट के साथ में मैच करती है।
    • इंक्वारी नंबर एंटर करें।
    • Get Reset Code क्लिक करें।
    • 5 अंकों का Reset कोड लिखें।
    • Nintendo Wii पर OK क्लिक करें।
    • Reset Code एंटर करें और OK क्लिक करें।
    • पेरेंटल कंट्रोल को हटाने के लिए Delete All Settings क्लिक करें।
विधि 9
विधि 9 का 9:

एक्सबॉक्स कंसोल (Xbox Consoles)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Xbox One और Xbox Series X/S पर पेरेंटल कंट्रोल को बंद करें:
    Xbox One और Xbox Series X/S पर, बच्चे के लिए पेरेंटल कंट्रोल को केवल एक फैमिली मैनेजर के अकाउंट से या स्मार्टफोन या टेबलेट पर Xbox Family एप यूज करके ही मैनेज किया जा सकता है। Xbox One और Xbox Series X और S कंसोल पर कंटेन्ट प्रतिबंध को हटाने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:[१८][१९][२०] [२१]
    • प्राइमरी अकाउंट के अंतर्गत अपने कंसोल में साइन इन करें।
    • कंट्रोलर पर Xbox बटन दबाएँ।
    • Settings सिलेक्ट करें।
    • Account सिलेक्ट करें।
    • Family Settings सिलेक्ट करें। वैकल्पिक रूप से, यदि आप अपने खुद के अकाउंट पर कंटेन्ट सेटिंग्स को एडजस्ट करना चाहते हैं, तो Content Restrictions चुनें।
    • Manage Family Members सिलेक्ट करें।
    • उस अकाउंट को चुनें, जिसके लिए आप प्रतिबंध को डिसेबल करना चाहते हैं।
    • Access to Content सिलेक्ट करें।
    • Unrestricted सिलेक्ट करें।
    • Privacy & online safety सिलेक्ट करें।
    • Xbox Privacy सिलेक्ट करें।
    • Adult सिलेक्ट करें।
  2. 2
    Xbox Family एप पर पेरेंटल कंट्रोल डिसेबल करें: एक्सबॉक्स गेम कंसोल पर सेटिंग प्रतिबंध के साथ, Xbox Family एप आपको एप का इस्तेमाल करके पेरेंटल कंट्रोल को सेट करने की अनुमति देता है। Xbox Family एप पर पेरेंटल कंट्रोल को डिसेबल करने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल करें:[२२]
    • अपने स्मार्टफोन या टेबलेट पर Xbox Family खोलें।
    • निचले दाएँ कोने में Settings आइकॉन टेप करें।
    • "Profile" के अंतर्गत उस अकाउंट को टेप करें, जिसे आप मैनेज करना चाहते हैं।
    • Social टेप करें।
    • "Add Friends" के नीचे टॉगल स्विच टेप करें।
    • Xbox Live कम्युनिकेशन रेस्ट्रिक्शन को डिसेबल करने के लिए Everyone के सामने रेडियो बटन को टेप करें।
    • मिसेज फिल्टरिंग डिसेबल करने के लिए Adult Default टेप करें।
    • पिछली स्क्रीन पर वापिस आने के लिए लिए बैक एरो टेप करें।
    • Content Restrictions टेप करें।
    • Allow content suitable for age... टेप करें।
    • सबसे नीचे उम्र सेटिंग पर टेप करें।
    • Unrestricted टेप करें।
    • Save टेप करें।
  3. 3
    अपने Xbox One या Series X/S को Factory Reset करें: यदि आप पेरेंटल कंट्रोल को हटाने के लिए प्राइमरी अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको आपके कंसोल को फैक्ट्री रीसेट करने और एकदम नए अकाउंट के साथ में शुरुआत करने की जरूरत पड़ेगी। चेतावनी: ये आपके सारे गेम डेटा को और सेव डेटा को मिटा देगा। अपने कंसोल को रीसेट करने से पहले अपने सिस्टम को बैकअप करना न भूलें। यदि आपका पिछला अकाउंट XBox Live के साथ में सिंक है, तो आप जब वापिस साइन इन करेंगे, तब भी पेरेंटल कंट्रोल आपके अकाउंट पर लागू होगा। आपको एक एकदम नया अकाउंट बनाने की जरूरत पड़ेगी। अपने XBOX कंसोल को फैक्ट्री रीसेट करने के लिए इन दिए गए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • अपने Xbox कंसोल पर लॉगिन करें और कंट्रोलर के सेंटर में Xbox बटन को दबाएँ।
    • Settings सिलेक्ट करें।
    • System सिलेक्ट करें।
    • Console Info सिलेक्ट करें।
    • Reset Console सिलेक्ट करें।
    • Reset सिलेक्ट करें।
  4. 4
    पासकोड के बिना Xbox 360 पेरेंटल कंट्रोल को हटाएँ: आप Xbox Family एप का इस्तेमाल करके अपने Xbox 360 पर फैमिली सेटिंग्स को मैनेज कर सकते हैं। यदि आपको अपने Xbox 360 पर पेरेंटल पासकोड नहीं मालूम है, तो आप एक ऐसा स्पेसिफिक रीसेट कोड पा सकते हैं, जो आपको आपके सिस्टम के सारे डेटा को इरेज़ किए बिना Xbox 360 सेटिंग्स को रीसेट करने की अनुमति देता है। आपको आपके सिस्टम पर रजिस्टर करना और एक एडल्ट Microsoft अकाउंट में साइन इन करना होगा। Xbox 360 पर पेरेंटल पासकोड को रीसेट करने के लिए इन दिए गए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:[२३][२४]
    • एक वेब ब्राउज़र में https://account.microsoft.com/devices/ पर जाएँ।
    • अपने कंसोल को रजिस्टर करें: ऐसा करने के लिए सबसे ऊपर Add Device क्लिक करें। अपने कंसोल के लिए एक सीरियल नंबर एंटर करें और प्राइवेसी स्टेटमेंट के साथ सहमति जताने के लिए चेकबॉक्स क्लिक करें। फिर Confirm क्लिक करें।
    • डिवाइस की लिस्ट में अपने Xbox 360 पर क्लिक करें।
    • Microsoft Devices पर Xbox 360 के नीचे Show Details क्लिक करें।
    • Manage क्लिक करें।
    • Reset passcode क्लिक करें।
    • बटन सीक्वेंस और डिस्प्ले होने वाले रीसेट कोड को लिखें।
    • Xbox 360 पर लॉगिन करें।
    • सबसे ऊपर Settings टैब सिलेक्ट करें।
    • System सिलेक्ट करें।
    • Console Info सिलेक्ट करें।
    • वैबसाइट के लिए रीसेट कोड एंटर करें।
    • अपने कंसोल को रीसेट करने के लिए Yes सिलेक्ट करें।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Stan Kats
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल टेक्नॉलॉजिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Stan Kats. स्टेन कैट्स एक पेशेवर टेक्नोलॉजिस्ट और वेस्ट हॉलीवुड, कैलिफोर्निया में The STG IT Consulting Group के सीओओ और चीफ टेक्नोलॉजिस्ट हैं। स्टेन मैनेज्ड आईटी सर्विसेज के माध्यम से व्यवसायों को और अपने कंज़्यूमर बिजनेस Stan's Tech Garage के माध्यम से व्यक्तिगत व्यापक प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करते हैं। स्टेन ने दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से International Relations में बीए किया है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत Fortune 500 IT world में काम करते हुए की थी। स्टेन ने छोटे व्यवसायों और व्यक्तियों के लिए एंटरप्राइज़ लेवल की विशेषज्ञता प्रदान करने के लिए अपनी कंपनियों की स्थापना की। यह आर्टिकल १९,३७६ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १९,३७६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?