कैसे वॉशिंग मशीन यूज करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

वॉशिंग मशीन्स बहुत ज्यादा सुविधाजनक और उपयोग करने में आसान हाउसहोल्ड अपलायन्स (घरेलू उपकरण) है, लेकिन इसे यूज करने की आदत में आने में जरा ज्यादा वक़्त लग सकता है। अगर आप अभी आपकी पहली मशीन लेकर आए हैं या फिर आप पहली बार खुद से अपने आप के कपड़े धोने जा रहे हैं, तो घबराएँ नहीं। आप बहुत आसानी से वॉशिंग मशीन ऑपरेट करना सीख जाएंगे, आपको समझ आ जाएगा, कि किस तरह के कपड़ों के ऊपर किस तरह का डिटर्जेंट और फेब्रिक सॉफ्टनर बेस्ट होता है और अपने कपड़ों के कलर्स को दूसरे या व्हाइट कपड़ों पर लगने से रोकना सीख जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 2:

कपड़ों को अलग रखना (Separating Garments)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्पेशल वॉशिंग इन्सट्रक्शन...
    स्पेशल वॉशिंग इन्सट्रक्शन के लिए टैग्स चेक कर लें: ज़्यादातर कपड़े मशीन में धोने लायक होते हैं, लेकिन फिर भी और ज्यादा इन्सट्रक्शन के लिए टैग्स जरूर चेक कर लिया करें। कुछ कपड़ों को अगर आप गुनगुने या गरम पानी से धो लें, तो ये सिकुड़ भी सकते हैं। कुछ शायद ब्लीच को हैंडल कर सकते हैं और कुछ नहीं। और कुछ गार्मेंट्स को मशीन में धोया ही नहीं जा सकता है। लेबल को हमेशा केयरफुली चेक कर लिया कर लें।
    • "सिर्फ हाँथ से धोने वाले (hand wash only)" या "सिर्फ ड्राई क्लीन करने लायक (dry clean only)" लेबल किए हुए कपड़ों को एक साइड रख दें।
    • ज़्यादातर शर्ट्स, क्लॉथिंग केयर लेबल्स शर्ट के अंदर लेफ्ट साइड या नेक एरिया के अंदर लगे होते हैं।
    • ज़्यादातर पेंट्स, क्लॉथिंग केयर लेबल्स पेंट्स के अंदर पीछे की तरफ लगे होते हैं।
  2. Step 2 अपनी लौंड्री को "कलर" के हिसाब से अलग कर दें:
    कपड़ों पर, खासकर कि नए कपड़ों पर मौजूद डाइ धोते वक़्त अपना कलर छोड़ा करते हैं। कलर जाकर दूसरे कपड़ों के ऊपर लग जाता है और आपके सारे लोड को डैमेज कर सकता है। जब आप अपनी लौंड्री को "कलर" के हिसाब से अलग कर रहे हों, इसका मतलब उन्हें उनके शेड के हिसाब से अलग करना होता है। अपने डार्क कपड़ों को लाइट कपड़ों से अलग करना और फिर उन्हें अलग से धोना, अपने कपड़ों को अलग करने का सबसे बेसिक तरीका होता है। आप चाहें तो उन्हें कलर के हिसाब से भी अलग कर सकते हैं।
    • डार्क्स (Darks) में ब्लैक, ग्रे, डार्क ब्लू, डार्क रेड और डार्क पर्पल कलर शामिल होते हैं।
    • लाइट्स (Lights) इसमें व्हाइट, पिंक्स, यलो, लाइट ब्लू, लाइट ग्रीन और लेवेंडर जैसे पेस्टल कलर्स शामिल होते हैं।
    • व्हॉट्स include anything that's one-hundred percent white. Avoid washing whites with other light colors since they will become discolored.
    • जीन्स या डार्क डेनिम्स खासतौर पर उनके कलर्स को छोड़ा करते हैं और उन्हें उनके अपने एक अलग लोड में धोया जाना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने कपड़ों को फेब्रिक वेट के हिसाब से अलग करें:
    साथ ही या वैकल्पिक रूप से, आप अपने कपड़ों को सबसे भारी से लेकर सबसे हल्के फ़ैब्रिक वाले कपड़ों के हिसाब से अलग करके, उन्हें कटने और फटने से बचा सकते हैं। ज़्यादातर वॉशिंग मशीन्स कपड़ों को चारों तरफ स्पिन और टॉस किया करते हैं और हैवी फेब्रिक की वजह से आने वाला जोरदार दबाव आपके लाइटवेट फेब्रिक्स को बर्बाद कर सकता है। इसके साथ ही, अगर आप एक डेलीकेट या लाइटवेट लोड धो रहे हैं, तो साइकिल सेटिंग्स और टेम्परेचर हैवी फेब्रिक लोड से अलग होगा।
    • लोन्जरी (lingerie), पेंटीहोज (pantyhose) जैसे डेलीकेट्स और धोने लायक सिल्क को अलग से धोया जाना चाहिए।[1]
    • हैवी फेब्रिक्स में हैवी कॉर्न पेंट्स, बाथ टॉवल्स, जैकेट्स या स्वेटर्स जैसे आइटम्स शामिल होते हैं।
    • अगर आप सिर्फ फेब्रिक के हिसाब से ही अलग करने का चुनते हैं, तो फिर आप कई तरह के कलर लोड्स पर वॉश करने के ऊपर लगने वाली एनर्जी और मनी को बचा लेंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to वॉशिंग मशीन यूज करें
    डेलीकेट्स (नाजुक) कपड़ों को मेश (mesh) वॉश बेग्स में रख लें: डेलीकेट्स को अलग से धोने की बजाय, आप अपने नाजुक कपड़ों को कठोर कपड़ों की वजह से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए मेश वॉश बेग्स में रख सकते हैं। मेश बेग्स कई तरह के अलग-अलग साइज में आया करते हैं, लेकिन इन्हें केवल एक या बस कुछ ही कपड़ों को प्रोटेक्ट करने के लिए यूज किया जा सकता है। इन्हें नॉर्मल लोड के साथ एक-साथ धोया जा सकता है।
    • मेश वॉश बेग्स कपड़ों को कलर लगने से नहीं बचाते हैं, इसलिए इन्हें इन्हीं की तरह के कलर वाले कपड़ों के साथ में धोने की पुष्टि कर लें। ज़्यादातर मामलों में, डेलीकेट्स से कलर नहीं निकलता है और ये लाइट कलर लोड के साथ धोने के लिए सेफ होते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 धब्बे वाले कपड़ों को अलग रख लें:
    कुछ धब्बों को मशीन में धोने के लिए डालने से पहले स्पेशल ट्रीटमेंट की जरूरत होती है। ग्रीस और ऑइल के धब्बे ऐसे सबसे ज्यादा पॉपुलर धब्बे होते हैं, जिन्हें धोने से पहले ट्रीटमेंट की जरूरत होती है।
    • धब्बे वाले कपड़ों को मशीन में धोने या सुखाने से बचें। कुछ तरह के धब्बे गर्माहट की वजह से और ज्यादा पक्के बन जाते हैं, जो उन्हें निकालना मुश्किल बना देता है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपनी मशीन को सेट करना (Setting Up Your Washing Machine)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सही वॉशिंग साइकिल चुनें:
    वॉश साइकिल में दो तरह की जरूरी स्पीड्स शामिल हुआ करती हैं: एक स्पीड जिस पर वो पानी के साथ कपड़े को घुमाती या हिलाती है, और एक स्पीड जिस पर ये कपड़ों में से पानी बाहर निकालती है।[2] आप क्या धो रहे हैं, उसके आधार पर, अपने कपड़ों की अच्छी सफाई करने और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए, आपके द्वारा चुने हुए वॉश साइकिल को आपके द्वारा धोने वाले फेब्रिक के टाइप से मैच करना चाहिए।
    • नॉर्मल साइकिल (Normal Cycle): ये साइकिल एक फास्ट/फास्ट (fast/fast) अप्रोच के साथ जाता है -- ये तेज़ी से टंबल (tumbles) और स्पिन करता है । ये बहुत ज्यादा गंदे और पसीने भरे कपड़े को साफ करने में मदद करता है और ये वही है, जिसे आप शायद हमेशा रेगुलर बेसिस पर यूज करेंगे। कॉटन, लिनेन, डेनिम, टॉवल्स और बेडिंग जैसे कठोर कपड़े एक नॉर्मल साइकिल में काफी अच्छी तरह से साफ होते हैं।
    • परमानेंट या पर्म प्रैस (Permanent or Perm Press): ये साइकिल एक फास्ट/स्लो अप्रोच के साथ जाता है। इन फेब्रिक्स को साफ होने के लिए एक जोरदार हलचल की जरूरत पड़ती है, लेकिन रिंकल (सिकुड़न) से बचने के लिए स्लो स्पिन चाहिए होता है। इस साइकिल को रेयॉन, निट्स, पॉलियस्टर और एसीटेट्स जैसे सिंथेटिक फाइबर्स के लिए यूज करें। सिंथेटिक फाइबर्स को फाइबर की छोटी-छोटी पिल्स या बॉल्स बनाने के लिए जाना जाता है और स्लो स्पिन साइकिल इसे रोकने में मदद करते हैं।
    • डेलीकेट साइकिल (Delicate Cycle): ये साइकिल हलचल को कम करके और कटने फटने को रोकते हुए, एक स्लो/स्लो अप्रोच का यूज करती है। हालांकि, सफाई का लेवल इसकी धीमी टंबलिंग की वजह से कम हो जाता है। ये साइकिल लॉन्जरी, सीक्विन (sequinned), लेस वाले या ढीली बुनाई वाले फेब्रिक्स या पेंटी होज जैसे शीर फेब्रिक्स से बने आइटम्स जैसे स्पेसिफिक या स्पेशल गार्मेंट्स के लिए बेस्ट होता है।
    • स्पेशल साइकिल्स (Special cycles): वॉशिंग मशीन्स के नए मॉडल्स में कुछ स्पेशल साइकिल्स हुआ करते हैं, जो सेनीटाइज़, स्टीम करने या फिर आपके व्हाइट कपड़ों को सुरक्षित रखने का दावा करने और धब्बों को हटाने जैसी चीज़ें किया करते हैं। कौन सा स्पेशल साइकिल क्या करता है, इसके बारे में और ज्यादा एक्स्प्लेनेशन पाने के लिए मशीन के मेन्यूअल को देखें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 वॉटर टेम्परेचर सेट करें:
    देखा जाए, तो पानी जितना ज्यादा गरम होगा, कपड़े भी उतने ही साफ निकलेंगे। गरम पानी बेहतर तरीके से जर्म्स को मारता है और सेनीटाइज़ करता है, डिटर्जेंट को और भी असरदार तरीके से घोलता है और जमी हुई गंदगी को हटाता है, इसलिए कपड़े एकदम चमकते और दमकते हुए नजर आते हैं। हालांकि, कुछ मामलों में, गरम पानी कपड़ों को सिकोड़ देता है, फेब्रिक्स को फेड करता है, कुछ धब्बों को जमा कर देता है और आपके एनर्जी बिल के लिए जरा महंगा भी पड़ सकता है।[3] इसलिए एक ऐसा वॉटर टेम्परेचर चुनें, जो आपके फेब्रिक्स के लिए ठीक हो, लेकिन साथ ही जिससे आप बेस्ट रिजल्ट्स पा सकें।
    • डेलीकेट्स आइटम्स, ऐसे आइटम जिनकी डाइ शायद निकल सकती है या ऐसे कपड़े जो बहुत ज्यादा गंदे नहीं हैं, के लिए डेलीकेट साइकिल में ठंडे पानी का यूज करें।
    • डार्क कलर के कपड़े और थोड़े डर्टी लोड्स के लिए परमानेंट प्रैस साइकिल में गरम पानी यूज करें।
    • बाथ और किचन टॉवल्स, बेडिंग, कठोर फेब्रिक्स या फिर किसी भी बहुत ज्यादा गंदे आइटम्स के लिए गरम पानी यूज करें।
    • ठंडा पानी कपड़े धोने का सबसे ज्यादा ऊर्जा कुशल तरीका है। हॉट वॉटर साइकिल में पानी को गरम करने के लिए तकरीबन 90 परसेंट एनर्जी यूज होती है।[4] इसके साथ ही, ये आपके गार्मेंट्स धोने का सबसे जेंटल तरीका भी है।
    • कुछ मशीन्स के लिए, वॉटर टेम्परेचर आपके द्वारा चुने हुए साइकिल के हिसाब से ऑटोमेटिकली खुद से सेट हो जाता है। उदाहरण के लिए, एक नॉर्मल साइकिल लगभग 30 °C या 40 °C (85 °F या 75 °F) टेम्परेचर का हॉट वॉटर यूज करता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 डिटर्जेंट और फेब्रिक...
    डिटर्जेंट और फेब्रिक सॉफ्टनर जैसे दूसरे बूस्टर्स डालें: आपके वॉशर का मेन्यूअल पढ़ना और पता लगाना, कि आपकी मशीन किस तरह के डिटर्जेंट को हैंडल कर सकती है और साथ ही डिटर्जेंट को कहाँ पर डालना है, मालूम करना बहुत जरूरी होता है। आजकल आने वाली ज़्यादातर मशीन्स लिक्विड और पाउडर डिटर्जेंट को, साथ ही ब्लीच जैसे दूसरे क्लीनिंग एजेंट्स को हैंडल कर सकती हैं।
    • फ्रंट-लोडिंग वॉशिंग मशीन्स में आमतौर पर डिटर्जेंट डालने के लिए एक ड्रॉअर होता है और उनमें फेब्रिक सॉफ्टनर या ब्लीच रखने के लिए एक अलग कम्पार्टमेंट होता है। आपकी मशीन सही वक़्त पर खुद ही आपके लिए डिस्पेन्सर एड कर लेगी।
    • टॉप-लोडिंग वॉशिंग मशीन्स के लिए आपको खुद से ही, साइकिल शुरू होने से पहले ड्रम में डिटर्जेंट डालना होता है। डिटर्जेंट को अपने कपड़ों को लोड करने से पहले एड करना बेस्ट होता है, ताकि डिटर्जेंट का हाइ कोन्संट्रेशन आपके कपड़ों पर न जमे या न ही उन्हें डैमेज कर सके। और कुछ मामलों में, पहले पानी चालू करना बेहतर होता है, ताकि आपके कपड़े लोड करने से पहले डिटर्जेंट अच्छी तरह से घुल जाए।
    • जरूरी डिटर्जेंट की मात्रा डिटर्जेंट के ब्रांड और वॉशर के टाइप के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है, इसलिए डिटर्जेंट बॉक्स के पीछे के हिस्से को चेक कर लें और साथ ही आपको कितना यूज करना है, पता लगाने के लिए, अपनी वॉशिंग मशीन पर किसी भी तरह के लेबल्स को भी देखें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने वॉशर को कपड़ों से लोड कर दें:
    ये जरा सिम्पल है – बस अपने कपड़ों को उसमें डाल दें, लेकिन अपने कपड़ों को लिमिट से ज्यादा नहीं भरने को लेकर सावधान रहें। आपको अपने गार्मेंट्स को खुद से ही मूव और क्लीन करने के लिए स्पेस की जरूरत पड़ेगी। कुछ मशीन्स में आपके द्वारा किए हुए लोड के स्माल, मीडियम या हैवी होने की जानकारी देने के ऑप्शन होते हैं। ये ऑप्शन आपके वॉश साइकिल के अंदर आपके लोड के साइज के हिसाब से, वॉटर लेवल एडजस्ट करता है।
    • स्माल लोड्स आपके मशीन का करीब एक तिहाई (1/3) हिस्सा भरता है।
    • मीडियम लोड्स आपकी मशीन के आधे (1/2) हिस्से को भरा करती है।
    • लार्ज लोड्स मशीन के तीन चौथाई (3/4) हिस्से को भरा करती है।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to वॉशिंग मशीन यूज करें
    अरे वाह, आपकी मेहनत रास आई, अब आपको सिर्फ उस ऑन बटन को हिट करना है और फिर आप आगे बढ़ने को तैयार हैं! लेकिन दूर क्लोज करना मत भूलें!

सलाह

  • कुछ मशीन्स में आपको आपके वॉश साइकिल के चलने के टाइम को सेट करने की जरूरत होती है। कई सारी वॉशिंग मशीन्स इसे ऑटोमेटिकली किया करती हैं, लेकिन आपको शायद इसे अपने हाँथ से ही करना पड़ सकता है। आपको शायद आपके कपड़े किस हद तक गंदे हैं, उसके हिसाब से एक घंटे से लेकर आधे घंटे तक का टाइम सेट करना पड़ सकता है।
  • आप चाहें तो रिंज साइकिल के दौरान फेब्रिक सॉफ्टनर एड करने का चुन सकते हैं।

चेतावनी

  • पेंट्स और शॉर्ट्स को वॉशर में डलने से पहले, उनके पॉकेट्स चेक कर लें, उसमें मेचेस, बैटरीज और ऐसी कोई दूसरी चीज़ भी हो सकती है, जिसकी वजह से आग लग जाए।
  • बच्चों को वॉशिंग और/या ड्राइंग मशीन्स के आसपास कभी मत खेलने दें; उनके लिए उसमें डूब जाना, सफ़ोकेट होना या उनमें फँस जाना बहुत आसान होता है, जिसकी वजह से उन्हें चोट लग सकती है या उनकी मौत भी हो सकती है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Susan Stocker
सहयोगी लेखक द्वारा:
ग्रीन क्लीनिंग एक्सपर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Susan Stocker. सुज़ेन स्टोकर, सिएटल स्थित #1 ग्रीन क्लीनिंग कंपनी की संचालक और मालकिन हैं। उन्होंने 2017 में एथिक्स और इंटीग्रिटी के लिए Better Business Torch Award जीता था और अपनी बेमिसाल कस्टमर सर्विस प्रोटोकॉल और साथ ही उचित मज़दूरी, कर्मचारियों को लाभ और ग्रीन क्लीनिंग प्रक्टिसेस का समर्थन करने के लिए अपने क्षेत्र में जानी जाती हैं। यह आर्टिकल ८,४८८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,४८८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?