कैसे वुड फ़ेन्स पोस्ट इन्स्टाल करें (Install a Wood Fence Post)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

वुडन फ़ेन्स पोस्ट, मेटल की तुलना में कहीं ज्यादा नाजुक और कमजोर होते हैं। एक मजबूत लकड़ी और अच्छी तरह से ड्रेन होने वाले इन्स्टालेशन के ऊपर कुछ एक्सट्रा टाइम और मनी इन्वेस्ट करें नहीं तो आपका ये खूबसूरत ढ़ाँचा कुछ ही सालों में सड़ जाएगा। वैसे तो ग्रेवल के बेस पर अच्छे से जमा कर भरी हुई मिट्टी भी ज़्यादातर पोस्ट्स को सिक्योर कर सकती है, लेकिन फिर भी सॉफ्ट मिट्टी के लिए कंक्रीट यूज करने के बारे में सोचें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

मिट्टी या ग्रेवल में पोस्ट को सेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आपके पास...
    अगर आपके पास में ठोस मिट्टी है, तो इस मेथड का यूज करें: अगर आपकी मिट्टी काफी ठोस है और इसमें अच्छा ड्रेनेज मौजूद है, तो आप पोस्ट्स को डाइरैक्टली मिट्टी में इन्स्टाल कर सकते हैं। इस तरह के इन्स्टालेशन पर ज्यादा काम करने की जरूरत होती है और ये कंक्रीट से जरा कम स्टेबल होते हैं, लेकिन साथ ही ये सस्ते होते हैं और (अक्सर) ज्यादा क्षय-प्रतिरोधी भी होते हैं।
    • एडिशनल स्ट्रेन (तनाव) की वजह से, कंक्रीट में स्थापित होने पर गेट पोस्ट बेहतर काम करते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to वुड फ़ेन्स पोस्ट इन्स्टाल करें (Install a Wood Fence Post)
    अगर हो सके, तो लोकल एड्वाइस फॉलो करें, क्योंकि क्वालिटी और अवेलेबिलिटी आपके इस डिसीजन पर असर डाल सकती है। अगर आप एक डेजर्ट (रेगिस्तान) में नहीं रहते हैं, तो आपके लिए ड्यूरेबल लकड़ी चुनना जरूरी हो जाता है, जो इन दो वेराइटीज में आया करती हैं:
    • पूरी तरह से ड्यूरेबल हार्टवुड (heartwood) से बनी हुई पोस्ट्स। वेस्टर्न जुनिपर (Western juniper), ब्लैक लोकस्ट (black locust) और ओसेज-ऑरेंज (Osage-orange) बेस्ट चॉइस होती हैं। पैसिफिक यू (Pacific yew), रेडवुड (redwood), और ज़्यादातर सीडर (देवदार) और व्हाइट ओक स्पेसीज़ ज़्यादातर परिस्थितियों में 20+ साल तक रह सकती है।[१]#*प्रैशर-ट्रीटेड वुड, करीब 1 इंच (2.5cm) की सेपवुड (sapwood) जो हार्टवुड की कोर के साथ। ऐस्पन (Aspen), पोंडेरोसा पाइन (ponderosa pine), लॉजपोल पाइन (lodgepole pine) और डगलस फर (Douglas fir) अच्छे उदाहरण हैं। खराब लकड़ी खरीदने से बचने के लिए, इन्हें किसी भरोसेमंद सोर्स से ही खरीदना चाहिए।
    • नोट — सारी लकड़ियों पर ग्राउंड कांटैक्ट के लिए उपयुक्त के रूप में लेबल होना चाहिए। सभी तरह की प्रैशर ट्रीट की हुई लकड़ियाँ जमीन में लगाने के लिए उपयुक्त नहीं होती हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to वुड फ़ेन्स पोस्ट इन्स्टाल करें (Install a Wood Fence Post)
    फेंस पोस्ट में लकड़ी का कटा हुआ छोर अक्सर मॉइस्चर की पकड़ में आ जाता है। अगर आप एक नमी वाले क्लाइमेट में रहते हैं, तो इससे बचने के लिए इन सावधानियों की तरफ ध्यान दें:
    • बारिश के पानी को निकलने के लिए जगह देने के लिए, फ़ेन्स पोस्ट के ऊपरी हिस्से को एक 45º के एंगल पर झुका लें या फिर एक पोस्ट कैप इन्स्टाल करने के बारे में सोचें।[२]
    • दोनों छोरों को कॉपर नैफ्थीनेट (copper naphthenate) जैसे नॉन-वॉटर बेस्ड, ब्रश-ऑन वुड प्रिजर्वेटिव्स से ट्रीट कर लें। वुड प्रिजर्वेटिव्स टॉक्सिक होते हैं, इसलिए लेबल पर मौजूद सेफ़्टी रिकमंडेशन को फॉलो कर लें। कॉपर-नैफ्थीनेट के कई कोट्स अप्लाई करें और हर एप्लिकेशन के बाद, इसे 24 घंटे तक सूखने देने की पुष्टि कर लें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to वुड फ़ेन्स पोस्ट इन्स्टाल करें (Install a Wood Fence Post)
    एक जनरल रूल के तौर पर, एक 8 फुट फ़ेन्स पोस्ट को लगाया जाना होता है, ताकि इसका 2 फीट ग्राउंड से घिरा रहे। अगर आप मिट्टी में पोस्ट को एंकर लगाने का प्लान कर रहे हैं, तो होल के डायमीटर को तकरीबन फ़ेन्स पोस्ट के साइज़ के बराबर ही रखें। अगर आप पोस्ट को ग्रेवल में एंकर करना चाहते हैं, तो इसे हल्का सा चौड़ा — एक स्टैंडर्ड 4x4 पोस्ट के लिए लगभग 8 इंच (20cm) तक खोद लें।[३]
    • एक सीधा होल करने के लिए, एक पोस्ट होल डिगर का यूज करें। अगर मिट्टी बहुत हार्ड है, तो उसे एक शोवेल की मदद से कट कर लें और/या उसमें पानी भर जाने दें।
    • होल को वापस से भरने के लिए कुछ मिट्टी (या फिर ग्रेवल से भरी हुई मिट्टी) भी बचाकर रखें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to वुड फ़ेन्स पोस्ट इन्स्टाल करें (Install a Wood Fence Post)
    बस कुछ इंच (कुछ सेंटीमीटर) के पी ग्रेवल (pea gravel) या क्रश किए हुए स्टोन मिट्टी के ड्रेनेज में सुधार करता है। इसे अच्छी तरह से दबा-दबाकर भर लें। अगर आपकी मिट्टी में ड्रेनेज की प्रॉब्लम है, तब इसे करना और भी जरूरी होता है।
    • आप चाहें तो एक वुडन स्टिक या टूटे हुए वुड टूल हैंडल को टेंपिंग बार (tamping bar) की तरह यूज कर सकते हैं या फिर लकड़ी के एक बेकार हुए पीस को भी यूज कर सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to वुड फ़ेन्स पोस्ट इन्स्टाल करें (Install a Wood Fence Post)
    पोस्ट को होल के बीच में रखें और इसे दूसरे पोस्ट्स के लेवल पर या एक-लाइन में ले आएँ। इन्स्टालेशन के दौरान, इसे पकड़ने के लिए एक असिस्टेंट मददगार साबित हो सकता है। हालांकि, अगर आप खुद ही इसे करने जा रहे हैं, तो फिर अपने साथ में कुछ 1"x 4"x 4' या और लंबे मटेरियल को रखें। फिर, दो साइड्स पर वुडन स्टिक्स को ग्राउंड में लाएँ और उन्हें “प्लम्बिंग" (वर्टीकल लेवल) के लिए एक 1"x 4" ब्रेस से लगा लें।
    • टॉप और बॉटम रेल्स के फिट आने की पुष्टि करने के लिए, पोस्ट्स के बीच की डिस्टेन्स को मेजर किए जाने की पुष्टि कर लें।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to वुड फ़ेन्स पोस्ट इन्स्टाल करें (Install a Wood Fence Post)
    होल को दबाए क्रश किए हुए स्टोन या मिट्टी से भर लें: क्रश किए हुए स्टोन्स मिट्टी से कहीं ज्यादा बेहतर ड्रेनेज ऑफर करते हैं और अगर इन्हें अच्छी तरह से दबा-दबाकर और डेन्स मिट्टी में लगाया जाए, तो ये स्टेबिलिटी को भी इंप्रूव कर सकते हैं। फिर चाहे आप क्रश किए हुए स्टोन या ओर्डिनरी मिट्टी यूज कर रहे हैं, इसे एक बार में 3–5 इंच (7.5–12.5cm) तक खोदें, हर एक बैच के बाद इसे अच्छी तरह से दबाएँ।[४] अब जब तक होल पूरा न भर जाए, तब तक इसे रिपीट करें।
    • हर बार दबाते वक़्त, लेवल को पोस्ट के सामने पकड़ लें और लेवल होने तक एडजस्ट करें।
    • अगर आप पोस्ट के बेस पर ग्रास प्लांट करना चाहते हैं, तो फिर आखिरी के कुछ इंच (कुछ सेंटीमीटर) पर ग्रेवल नहीं, मिट्टी का यूज करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to वुड फ़ेन्स पोस्ट इन्स्टाल करें (Install a Wood Fence Post)
    सभी डाइरैक्शन में पोस्ट से दूर एक छोटी "पहाड़ी" ढ़ाल बनाने के लिए पोल के बेस पर मिट्टी का निर्माण करें। वो जगह, जहां पर पोस्ट ग्राउंड से अलग होती है, वो सड़ने की सबसे आम जगह होती है। यहाँ पर अच्छा ड्रेनेज बहुत जरूरी होता है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

कंक्रीट से फ़ेन्स पोस्ट को सेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to वुड फ़ेन्स पोस्ट इन्स्टाल करें (Install a Wood Fence Post)
    जब स्टेबिलिटी की बहुत ज्यादा जरूरत हो, तब पोस्ट को कंक्रीट में सेट करें: अगर आप फ़ेन्स को सैंड वाली मिट्टी में या फिर बहुत सॉफ्ट, कीचड़ वाली मिट्टी में इन्स्टाल कर रहे हों, तब आपको कंक्रीट की जरूरत पड़ सकती है। एक्सट्रा स्टेबलिटी पाने के लिए गेट पोस्ट इन्स्टाल करते वक़्त भी इसे करना अच्छा आइडिया हो सकता है। कंक्रीट के द्वारा पोस्ट के आसपास पानी को जमा करना, इसे यूज करने का सबसे नेगेटिव साइड हो सकता है। ये पोस्ट की उम्र को कई वर्षों तक कम भी कर सकती है। यहाँ दर्शाया हुआ इंस्टॉलेशन ग्रेवल बेस और एक ओपन-बॉटम कंक्रीट स्लीव के साथ इस समस्या से बचा जाता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to वुड फ़ेन्स पोस्ट इन्स्टाल करें (Install a Wood Fence Post)
    सारे फ़ेन्स पोस्ट को ग्राउंड कांटैक्ट के लिए ड्यूरेबल लंबर के तौर पर लेबल होना चाहिए। फ़ेन्स पोस्ट को सिलेक्ट करने और अपनी फ़ेन्स पोस्ट को तैयार करने के लिए और ज्यादा इन्फोर्मेशन के लिए, ऊपर दी हुई मेथड को देखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to वुड फ़ेन्स पोस्ट इन्स्टाल करें (Install a Wood Fence Post)
    एक टिपिकल 4x4 फ़ेन्स पोस्ट को करीब 12 इंच (30cm) स्लीव फ़ेन्स पोस्ट की जरूरत होती है।[५] पोस्ट के ⅓ को दबाने का प्लान करें, फिर कुछ इसके नीचे कुछ इंच (कुछ cm) तक बेस की जगह दें। एक बड़ा पोस्ट होल डिगर या पोस्ट ड्राईवर आपका काम आसान कर देगा।
    • अगर मिट्टी पत्थर वाली होगी, तो पावर टूल्स आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। इसके बजाय आपको एक क्लैमशेल (clamshell) डिगर को साथ ही पत्थरों को बाहर निकालने के लिए एक लॉन्ग डिगिंग बार भी यूज करना पड़ सकता है।
    • होल की विड्थ को कोन शेप के होने के बजाय, नीचे तक एकदम कंसिस्टेंट होना चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to वुड फ़ेन्स पोस्ट इन्स्टाल करें (Install a Wood Fence Post)
    ग्रेवल या क्रश किए हुए स्टोन का बेस ड्रेनेज को अच्छी तरह से इंप्रूव कर देगा। होल में 4 से 6 इंच (10 से 15cm) तक डालें और इसे दबाकर एक लेवल तक ले आएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to वुड फ़ेन्स पोस्ट इन्स्टाल करें (Install a Wood Fence Post)
    आपको वरटीकल पोजीशन के लिए गाइड करने वाले एक लेवल का यूज करते हुए पोस्ट को होल के सेंटर में लगा लें। पोस्ट को एक जगह पर बनाए रखने के लिए, दो स्टेक्स को पोस्ट के एड्जेसेंट साइड के पास की मिट्टी में लगा लें। स्टेक और पोस्ट के बीच में स्क्रेप लंबर को स्क्रू कर दें या दबा दें। नेल्स या स्क्रू को पोस्ट में पूरा मत लगाएँ, ताकि आप बाद में इन्हें आसानी से निकाल पाएँ।[६]
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to वुड फ़ेन्स पोस्ट इन्स्टाल करें (Install a Wood Fence Post)
    हर एक पोस्ट होल को खोद लें और हर एक पोस्ट को जमा लें, ताकि आप सारी कंक्रीट को एक बार में ही भर सकें। फ़ेन्स पोस्ट को एक-दूसरे के साथ एक लाइन में रखने की पुष्टि करने के लिए, कॉर्नर पोस्ट्स के बीच में स्ट्रिंग का यूज करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to वुड फ़ेन्स पोस्ट इन्स्टाल करें (Install a Wood Fence Post)
    ग्रेवल की दबा-दबाकर भरी हुई एक और लेयर ड्रेनेज को और भी इंप्रूव कर देगी।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to वुड फ़ेन्स पोस्ट इन्स्टाल करें (Install a Wood Fence Post)
    : सेफ़्टी ग्लासेस और वॉटरप्रूफ ग्लव्स पहन लें।[७] एक व्हीलबेरो (wheelbarrow) में कंक्रीट का एक पूरा बैग (या आप जितना भी ट्रांसपोर्ट कर सकें) भर लें और उसे लेबल पर दिए हुए 90% पानी के साथ मिक्स कर लें। फ़ाइनल कंसिस्टेंसी को चेक करने के लिए कुछ मिनट्स तक मिक्स करते रहें, फिर जब तक कंक्रीट एक पेस्ट की तरह न बन जाए, तब तक धीरे-धीरे और पानी मिलाते जाएँ।[८]
    • मेहनत बचाने के लिए, आप पोर्टेबल कंक्रीट मिक्सर या कंक्रीट ट्रक की सर्विसेज रेंट पर ले सकते हैं।
    • कुछ पैसे बचाने के लिए, अपना खुद का कंक्रीट मिक्स तैयार करें: 1 पार्ट पोर्टलेंड सीमेंट, 2 पार्ट्स सैंड और 3 पार्ट्स अच्छी मोटी ग्रेवल को वॉल्यूम के हिसाब से मिक्स करें।[९]
    • कुछ फास्ट-सेटिंग कंक्रीट मिक्स को सूखे में मिक्स किया जा सकता है, फिर होल में पानी के साथ मिक्स की जा सकती है। इस तरह के मिक्स काफी वीक और महंगे हुआ करते हैं, इसलिए स्पीड भी हाइ प्राइज़ पर आती है।[१०]
    • कंक्रीट को बहुत ज्यादा भी पतला मत करें। अब जब तक कंक्रीट आसानी से शोवेल पर न आना शुरू हो जाए, तब तक इसमें जरा-जरा सा पानी मिलाते जाएँ।
  9. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to वुड फ़ेन्स पोस्ट इन्स्टाल करें (Install a Wood Fence Post)
    कंक्रीट को मिट्टी के लेवल तक लाने के लिए कंक्रीट को डालते जाएँ। कंक्रीट के हर एक बैच को तेज़ी से डालते जाएँ, वो भी इसके हार्ड होने से पहले। सावधानी बरतें, ताकि पोस्ट के ऊपर सीमेंट के छींटे न पड़े।
  10. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to वुड फ़ेन्स पोस्ट इन्स्टाल करें (Install a Wood Fence Post)
    ट्रोवेल की मदद से आराम से पोस्ट से बाहर की तरफ बढ़ाते हुए फिनिश कर दें। स्लोप को ग्राउंड लेवल से ऊपर करीब ½ इंच (1.25cm) तक, ग्राउंड लेवल से नीचे करीब 1 इंच (2.5cm) तक ले जाते हुए लक्ष्य करें। यह पिच के डीके (क्षय) को बढ़ावा देने वाले पानी के पूल बनने से रोकते हुए, पानी को पोस्ट से बहने देगा।
  11. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to वुड फ़ेन्स पोस्ट इन्स्टाल करें (Install a Wood Fence Post)
    कंक्रीट को ठीक होने के लिए कम से कम तीन दिन का वक़्त दें: कंक्रीट को सूखने के लिए कुछ वक़्त दें और पोस्ट के ऊपर कुछ वजन रखकर या फ़ेन्स को बनाने से पहले उसे हल्का सा हार्ड कर दें।
  12. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to वुड फ़ेन्स पोस्ट इन्स्टाल करें (Install a Wood Fence Post)
    एक बार जब शुरुआती देखभाल पूरी हो जाए, तब फ़ेन्स पोस्ट के बेस के गेप को सील कर दें। ये गेप नेचुरल एक्स्पांशन और फ़्रोस्ट के साथ भर जाएगा, जो यहाँ पर पानी का पूल जमने देता है और जिसकी वजह से सड़न पैदा हो जाती है। इसे एक ऐसे सीलेंट से सील कर दें, जो कंक्रीट और वुड को बांधे रखता है, जैसे कुछ सिलिकॉन सीलेंट या एकस्टीरियर एक्रिलिक लेटेक्स कौक।[११]

सलाह

  • पहले अपने कॉर्नर पोस्ट को इन्स्टाल करें। एक बार जब ये अपनी जगह पर आ जाएँ, एडिशनल फ़ेन्स पोस्ट को गाइड करने के लिए फिर इनके बीच से एक स्ट्रिंग निकाल दें। आमतौर पर, कॉर्नर और एंड पोस्ट्स किसी भी दूसरी तरह के पोस्ट्स से बड़े होते हैं और स्टेबिलिटी के लिए ये एक “H” ब्रेसिंग डिजाइन वाली दूसरी पोस्ट में डिजाइन होते हैं। अगर पोस्ट डर्ट में है, तो इन्हें फील्ड पोस्ट्स के मुक़ाबले, ग्राउंड में अंदर गहराई पर होना चाहिए।
  • फ़ेन्स को पेंट करने से पहले, इसे अपनी नेचुरल मॉइस्चर को खोने का पूरा वक़्त दें नहीं तो पेंट मॉइस्चर को जमा कर लेगा और सड़न को बढ़ाएगा।[१२] हयूमिडिटी और फ्रेशली वुड को किस तरीके से काटा गया है, के आधार पर, सूखने में कुछ महीनों तक का वक़्त लग सकता है। आपको वॉटर रेपलेंट के बारे में सोचना चाहिए, जो पेंट से भी ज्यादा लंबे वक़्त तक टिका रह सकता है।

चेतावनी

  • ज़्यादातर लकड़ियाँ वक़्त के साथ, धीरे-धीरे मुड़ना शुरू हो जाती है। ये कई जगहों पर, दूसरों के मुक़ाबले ज्यादा नजर आती है।
  • कहीं पर भी खुदाई करने से पहले, ध्यान से सारी पाइपलाइंस और वायर बगैरह वाले एरियाज की जांच कर लें।[१३]
  • कुछ तरह के प्रैशर ट्रीटमेंट्स और वुड प्रिजर्वेटिव्स में हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं। क्रोमेटेड कॉपर आर्सनेट (CCA) से ट्रीट की हुई वुड सबसे ज्यादा बेकार होती हैं। अगर आप एक CCA-ट्रीटेड वुड का यूज करते हैं, तो इसे ऐसी जगह पर मत रखें, जहां ये पीने के पानी के कांटैक्ट में आ रहा हो या जानवर इसे चबा न पाएँ। इसे काटने के लिए रेस्परैटर पहन लें और स्क्रेप को जलाएँ नहीं।[१४][१५]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Mike Garcia
सहयोगी लेखक द्वारा:
लाइसेन्स प्राप्त लैंडस्केप कॉन्ट्रेक्टर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Mike Garcia. माइक गार्सिया एक लाइसेंस प्राप्त लैंडस्केप कॉन्ट्रेक्टर और लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में एक फुल-सर्विस लैंडस्केप डिजाइन और कंस्ट्रक्शन फर्म Enviroscape LA के संस्थापक हैं। 30 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, माइक स्थायी लैंडस्केप प्रैक्टिस में माहिर हैं। माइक के पास एक Ornamental Horticulture डिग्री, C-27 Landscape Contractor और D-49 Tree Service Contractor लाइसेन्स और Permaculture Design, California Naturalist, International Certified Professional Pond Contractor और Pond Building सर्टिफिकेशन है। ये दुनिया में आठ Internationally Certified Pond Builders में से एक हैं। Enviroscape LA ने इंटरनेशनल प्रोफेशनल पॉन्ड कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन (IPPCA), नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ पॉन्ड प्रोफेशनल्स (NAPP) और कैलिफ़ोर्निया लैंडस्केप कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन (CLCA) से लैंडस्केप और वॉटर फ़ीचर अवार्ड जीते हैं। माइक CLCA के पूर्व अध्यक्ष हैं और वर्तमान में उनके लोकल बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स में कार्यरत हैं। Enviroscape LA को PONDS USA मैगज़ीन, पॉन्ड एंड गार्डन लाइफस्टाइल्स मैगज़ीन और लॉस एंजिल्स में चित्रित किया गया है। माइक Extreme Home Makeover, HGTV के Landscapers Challenge, और A & E's series Fix That Yard में नजर आए। यह आर्टिकल १,९७९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९७९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?