आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप एक लड़के हैं और अपने घुमावदार या कर्ली (curly) बालों को सीधा करना चाहते हैं, तो ऐसे कुछ तरीके हैं जिनकी मदद से आप आसानी से ऐसा कर सकते हैं। आप थोड़े टाइम के लिए ब्लो ड्रायर (blow dryer) और कंघी या फ्लैट आयरन (flat iron) से बालों को सीधा कर सकते हैं। अगर आपको लंबे टाइम तक टिकने वाला तरीका चाहिए, तो आप रेलक्सेर (relaxer) का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो स्टाइलिंग इक्विप्मेंट (equipment) आपके पास हैं उनके बारे में सोचें और उस मेथड या तरीके को चुनें जो आपके लिए बेस्ट है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ब्लोआउट (blowout) करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बालों को धोकर कंडीशन (condition) करें:
    ब्लोआउट शुरू करने से पहले आपके बाल साफ और कंडिशन्ड होने चाहिए। कंडीशनर से आपके बाल सॉफ्ट हो जाएंगे, जिससे आप उन्हें आसानी से कंघी या कोंब (comb) कर पाएंगे। एक बार बाल धुल जाएं, उन्हें तौलिए से सुखा लें।[१]
    • स्मूथिंग (Smoothing) कंडीशनर से आपके बालों को कंघी करके सीधा करना आसान हो जाएगा।[२]
    • अगर आपके बाल घूमे हुए या घुंघराले हैं, तो कंडीशनर लगाएं और उंगलियों से उन्हें सुलझा लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ऑर्गन (argan) या कोकोनट (coconut) ऑइल लगाएं:
    अपने बालों को मॉइस्चराइज (moisturize) करने के लिए उनपर ऑर्गन या कोकोनट ऑइल लगाएं। अपने हाथों में चम्मच भर ऑइल लें और हाथों को रगड़ें। उसके बार ऑइल को अपने बालों पर जड़ से सिरों तक लगा लें।
    • ऑर्गन और कोकोनट ऑइल आपके बालों को हीट (heat) डैमेज से भी बचाएंगे।
    • उन बालों को मॉइस्चराइज करें जिन्हें आप सीधा करने की सोच रहे हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जितना हो सके बालों को कंघी करके उतना सीधा कर लें:
    कंघी को जड़ों से ऊपर तक चलाएं तक बाल टूटें नहीं। थोड़े-थोड़े बाल लेकर उन्हें कंघी से सुलझाते रहें और अगर कोई गांठें हो तो उन्हें भी हटाते रहें। अगर आपके बाल बस थोड़े से घुमावदार हैं तो सिर्फ इतना करने से ही वो सीधे हो जाएंगे।
    • जिनके बाल बहुत ज्यादा घुंघराले हैं उन्हें बालों को पूरा सीधा करने के लिए ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
    • अगर आपके बाल मोटे हैं तो चौड़े दांतों वाली कंघी लें और अगर आपके बाल पतले हैं तो बारीक दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लड़के बाल सीधे करें
    How.com.vn हिन्द: Step 4 थोड़े बालों को...
    थोड़े बालों को लें और उन्हें कंघी करते हुए ब्लो ड्राई करें: ब्लो ड्रायर को मीडियम हीट सेटिंग पर रखें और कंघी करते हुए उसे बालों के ऊपर इस्तेमाल करें। आप हवा को कंट्रोल करने के लिए नोज़ल अटैचमेंट (nozzle attachment) का इस्तेमाल कर सकते हैं। बालों को जड़ों से शुरू करके सिरों तक कंघी करें। जैसे-जैसे आपके बाल सूखेंगे वैसे-वैसे वो पहले से ज्यादा सीधे होते जाएंगे।
    • ब्लो ड्रायर आपके बालों से 1 इंच (2.54 सेमी.) दूर होना चाहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बाकी के बालों को भी कंघी करके ब्लो ड्राई कर लें:
    ब्लो ड्रायर को एक ही जगह पर ज्यादा देर तक इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे आपके बाल डैमेज हो सकते हैं। एक बार एक हिस्से के बाल सीधे हो जाएं, दूसरे बालों को लेकर उन्हें सीधा करना शुरू करें। ऐसा तब तक करें जब तक सभी बाल सीधे न हो जाएं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने बालों पर स्मूथिंग सीरम (smoothing serum) लगाएं:
    स्मूथिंग सीरम से बाल थोड़े सीधे होंगे और उनमें चमक या शाइन आएगी। थोड़ा सा सीरम हाथ में लें और बालों पर सिरों से जड़ों तक लगाएं।[३]
    • लोरियाल्स वीमेन्स स्ट्रेटनर क्रीम (Loreal’s womens straightener cream) पैराशूट एडवांस कोकोनट सीरम (parachute advance coconut serum) और लोरियाल्स पेरिस स्मूथ इंटेंस सीरम (Loreal’s paris smooth intense serum) कुछ पॉपुलर स्मूथिंग क्रीम हैं।


विधि 2
विधि 2 का 3:

बालों को फ्लैट आयरन (Flat Ironing) करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सबसे पहले अपने बालों को धोकर कंडीशन कर लें:
    आपके बाल फ्लैट आयरन करते वक़्त बिल्कुल साफ होने चाहिए। बालों को सीधा करने वाले डी टैंगलिंग (detangling) शैम्पू और स्मूथिंग कंडीशनर का इस्तेमाल करें।[४]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने बालों को अच्छे से सुखा लें:
    बालों को सीधा करने के दूसरे तरीकों के बिल्कुल उलट इसमें आपके बाल बिल्कुल सूखे होने चाहिए, नहीं तो आपके बालों पर हीट डैमेज हो सकता है। फ्लैट आयरन का इस्तेमाल करने से पहले बालों को ब्लो ड्रायर से सुखा लें या फिर उन्हें हवा में ही सूखने दें।[५]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने बालों पर...
    अपने बालों पर हीट प्रोटेक्शन सीरम (heat protection serum) लगाएं: अपने बालों पर जड़ों से सिरों तक सीरम लगा लें। हीट प्रोटेक्शन आपको फ्लैट आयरन से होने वाले हीट डैमेज से बचाएगी।[६]
    • सीरम को पूरे बालों पर लगाना है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कुछ बालों को...
    How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लड़के बाल सीधे करें
    कुछ बालों को लें और उन्हें कंघी करके फ्लैट आयरन कर लें: फ्लैट आयरन को सबसे कम या लो सेटिंग पर रखें। अपने बालों का 1 इंच (2.54 सेमी.) हिस्सा लें और उन बालों की जड़ों को फ्लैट आयरन की प्लेट्स के अंदर दबा लें। अब बालों को सीधा करने के लिए फ्लैट आयरन को जड़ों से सिरों तक ले जाएं
    • फ्लैट आयरन 120 डिग्री सेल्सियस पर होनी चाहिए ताकि ये आपके बालों को डैमेज न करे।[७]
    • फ्लैट आयरन को ज्यादा जोर से इस्तेमाल न करें नहीं तो आपके बाल खिंच कर टूट सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 थोड़े-थोड़े बालों को...
    थोड़े-थोड़े बालों को लेकर तब तक फ्लैट आयरन करें जब तक सभी बाल सीधे न हो जाएं: जब पूरी तरह से बाल सीधे न हों तब तक थोड़े-थोड़े बाल लें और उन्हें फ्लैट आयरन करते रहें। अगर आप इसे ठीक से करेंगे, तो आपको मिलेंगे बिना किसी कर्ल्स वाले बिल्कुल सीधे बाल।
    • एक ही जगह के बालों पर फ्लैट आयरन को 1-2 सेकंड से ज्यादा तक न रखें नहीं तो आपके बाल जल जाएंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने बालों को...
    अपने बालों को स्टाइल करने के लिए उन्हें कंघी करें: अगर आप अपने बालों को किसी खास तरीके से सेट करना चाहते हैं तो आप स्टाइलिंग जेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अपने बालों को पीछे की ओर कंघी करके आप स्लिक बैक लुक (slicked back look) पा सकते हैं, या आप उन्हें किनारे की तरफ़ कंघी कर सकते हैं। अलग-अलग हेयरस्टाइल ट्राई करें और जो आपको पसंद आए उसे अपना लें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

केमिकल ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रिलैक्सिंग (relaxing) ट्रीटमेंट...
    रिलैक्सिंग (relaxing) ट्रीटमेंट से 2-3 दिन पहले शैम्पू न करें: रिलैक्सर लगाने पर आपके स्कैल्प (scalp) के छोटे से छोटे घाव पर जलन होती है, और शैम्पू लगाने से आपके स्कैल्प पर बहुत छोटे-छोटे कट (cut) या घाव हो सकते हैं।[८]
    • लेकिन फिर भी आप अपने बालों पर कंघी कर सकते हैं, बस ध्यान रखिएगा की स्कैल्प के करीब न जाएं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 रिलैक्सर को इस्तेमाल...
    रिलैक्सर को इस्तेमाल करने से पहले उसपर लिखे इंस्ट्रुक्शन्स (instructions) को पढ़ें: रिलैक्सर एक पावरफुल (powerful) केमिकल है जिसको अगर सही से इस्तेमाल नहीं किया जाए तो बालों लो डैमेज भी हो सकता है। इंस्ट्रुक्शन्स में कुछ खास लगाने के तरीके और ट्रीटमेंट के टाइम के बारे में लिखा होगा इसलिए उन्हें फॉलो करें और अपने बालों को डैमेज मत कीजिएगा।[९]
    • इसे खुद करने के बजाय किसी प्रोफेशनल (professional) से करवाने के बारे में सोचें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 रिलैक्सर केमिकल्स को एक साथ मिलाएं:
    अपनी स्किन को जलन करने वाले रिलैक्सर केमिकल्स से बचने के लिए रबर ग्लव्स पहनें। दिए गए कप में केमिकल्स डालें और उनको एक सफेद पेस्ट बन जाने तक मिक्स करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 किसी ब्रश से रिलैक्सर को लगा लें:
    मोटे दांतों वाली कंघी से पीछे के बालों का एक सेक्शन (section) या हिस्सा बना लें। सिरों से शुरू करते हुए, जड़ों तक इसे लगा लें। एक बार पूरे बालों पर ये लग जाए, उसके बाद बालों का दूसरा सेक्शन लें और उन पर भी ऐसे ही लगाएं। जब तक पूरे बालों पर रिलैक्सर न लग जाए तब तक रिपीट करें।[१०] #*आप रिलैक्सर लगाने के लिए किसी और कि मदद भी ले सकते हैं।
    • आपकी बॉडी की गर्मी से जड़ों के पास रिलैक्सर जल्दी काम करेगा, इसलिये पहले इसे जड़ों पर न लगाएं ताकि आपके बाल ज्यादा रिलैक्स होकर डैमेज न हों।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 रिलैक्सर को बालों में 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें:
    इंस्ट्रुक्शन्स में लिखा होगा कि ठीक कितने टाइम बाद आपको बालों से रिलैक्सर को हटाना है। अगर आपको बहुत ज्यादा खुजली या जलन हो तो रिलैक्सर को क्लेरिफाइंग (clarifying) शैम्पू से धो लें।[११]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने बालों को...
    अपने बालों को क्लेरीफयिंग शैम्पू से शैम्पू करें: अगर आपके रिलैक्सर के साथ शैम्पू भी मिला था तो उसी का इस्तेमाल करें। अगर ऐसा नहीं है तो न्यूट्रलाइज़िंग (neutralizing) शैम्पू का इस्तेमाल करें, क्योंकि सिर्फ इसी से रिलैक्सर पूरी तरह से निकलेगा। एक बार आपके बाल धुल जाएं, उसके बाद अपने बालों को कंघी करें और आपको वो सीधे मिलेंगे!
    • रिलैक्सर बालों पर 10-15 मिनट से ज्यादा तक नहीं रहना चाहिए।
    • आमतौर पर, रिलैक्सर आपके बालों को 6-8 हफ्तों तक सीधा रखेगा।
    • इसके बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करें और ठंडे पानी से धो लें।


चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

ब्लोआउट के लिए

  • शैम्पू और कंडीशनर
  • ऑर्गन या कोकोनट ऑइल
  • कंघी या कोंब
  • ब्लो ड्रायर और नोज़ल अटैचमेंट (nozzle attachment)
  • स्मूथिंग सीरम (जरूरी नहीं है)

फ्लैट आयरन करने के लिए

  • शैम्पू और कंडीशनर
  • हीट प्रोटेक्शन सीरम
  • फ्लैट आयरन
  • ब्लो ड्रायर (जरूरी नहीं है)

केमिकल ट्रीटमेंट्स के लिए

  • रिलैक्सर केमिकल
  • लगाने के लिए ब्रश
  • पेट्रोलियम जेली
  • रबर के ग्लव्स
  • न्यूट्रलाइज़िंग शैम्पू
  • बेकार कपड़ा (जरूरी नहीं है)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Michael Van den Abbeel
सहयोगी लेखक द्वारा:
मोज़ेक हेयर स्टूडियो के मालिक
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Michael Van den Abbeel. माइकल वान डेन एबील फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में मोज़ेक हेयर स्टूडियो और Blowout Bar के मालिक हैं। वह 17 वर्षों से हेयर कटिंग, स्टाइलिंग और कलरिंग कर रहे हैं। यह आर्टिकल १९,८०५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: नाखून और बाल
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १९,८०५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?