कैसे लकड़ी पर लगी ग्लू को निकालें (Remove Glue from Wood)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

जब आप किसी घरेलू सामान की मरम्मत करते हैं, तो आपके लकड़ी के काउंटरटॉप्स पर या एक क्राफ्ट प्रोजेक्ट के बाद, आपके लकड़ी के फर्श पर ग्लू गिर सकता है। ग्लू के दाग लकड़ी के सरफेस पर भद्दे दिखते हैं और अगर इन्हें जल्दी और सही तरीके से नहीं निकाला जाता है, तो ये दाग सरफेस को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। एक जल्दी काम करने वाले और आसान विकल्प के लिए, सरफेस से ग्लू को निकालने के लिए बने हुए कमर्शियल प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें। एक केमिकल फ्री सॉल्यूशन के लिए विनेगर, मेयोनीज या ऑरेंज के छिलके जैसे प्राकृतिक विकल्प को इस्तेमाल करें। ग्लू के दागों को आसानी से और सुरक्षित रूप से हटाने के लिए, ग्लू के किसी भी बड़े और मोटे दाग को सैंडपेपर की मदद से हटा सकते हैं या ग्लू के छोटे दागों के लिए आप हीट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

घरेलू प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करना (Using Household Products)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक नेचुरल विकल्प...
    एक नेचुरल विकल्प के लिए, ग्लू पर व्हाइट विनेगर को लगाएँ: एक साफ कपड़े को 1⁄2 कप (120 ml) व्हाइट विनेगर में भिगोएँ। कपड़े को निचोड़कर, उसे ग्लू के दाग के ऊपर दबाते हुए लगाएँ। एक बार में बहुत अधिक विनेगर को न लगाएँ। जब तक ग्लू नरम और ढीला नहीं हो जाता है, तब तक इसे थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लगाएँ। फिर, अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करके ग्लू को धीरे-धीरे रोल करें।[१]
    • ग्लू को निकालने के लिए विनेगर एक अच्छा प्राकृतिक विकल्प है, खासतौर से, तब जबकि आप केमिकल प्रॉडक्ट को इस्तेमाल करने के बाद लकड़ी के बर्बाद होने के बारे में चिंतित हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ग्लू के छोटे...
    ग्लू के छोटे दागों को मेयोनीज़ की मदद से नरम करें: मेयोनीज़ में होने वाला तेल ग्लू को नरम कर सकता है और इसे निकालना आसान बनाता है। अपनी उंगलियों की मदद से, मेयोनीज़ की कम मात्रा को ग्लू पर रगड़ें। मेयो को 15 मिनट के लिए ग्लू पर रहने दें। फिर, साफ कपड़े से मेयो और ग्लू को पोंछ लें।
    • यदि मेयोनीज़ के एक बार इस्तेमाल के बाद ग्लू नहीं निकलता है, तो आपको इसे निकालने के लिए मेयोनीज़ की एक और परत को लगाने की जरूरत हो सकती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ग्लू के छोटे...
    ग्लू के छोटे दागों को तोड़ने के लिए, संतरे के छिलकों को उनके ऊपर छोड़ दें: संतरे के छिलके में मौजूद साइट्रस, ग्लू को तोड़ने में मदद करता है और इसे निकालना आसान बनाता है। तो, एक ऑरेंज को छीलें और उसके छिलकों को ग्लू के ऊपर रखें। इसे 10 मिनट तक रहने दें। फिर, ऑरेंज के छिलके को हटा दें और ग्लू को पोंछने के लिए, एक कपड़े का इस्तेमाल करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

ग्लू के बड़े और जिद्दी दागों को सैंड पेपर से रगड़ना (Sanding off Large and Stubborn Glue Spots)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मोटे ग्लू पर 600-ग्रिट सैंडपेपर का इस्तेमाल करें:
    सैंडपेपर के एक छोटे से टुकड़े को लें, जो कि बस ग्लू को कवर करने के लिए पर्याप्त हो। जब तक कि ग्लू लकड़ी पर फ्लैट न दिखाई देने लगे, तब तक दाग को रगड़ें। दाग वाली जगह पर मीडियम दबाव डालते हुए, आगे और पीछे के मोशन का इस्तेमाल करें।[२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 1200-ग्रिट सैंडपेपर पर...
    1200-ग्रिट सैंडपेपर पर स्विच करें और बची हुई ग्लू को निकाल दें: बचे हुए ग्लू को सावधानी से रगड़ें। सुनिश्चित करें, कि आप किसी भी लकड़ी को नहीं रगड़ते हैं और सैंडपेपर से केवल ग्लू को ही रगड़ते हैं।[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 गोंद वाली जगह को एक मुलायम कपड़े से पोंछ लें:
    लकड़ी से गोंद के टुकड़ों को एक नरम कपड़े से पोंछकर निकाल दें। चैक कर लें, कि आपने सिर्फ ग्लू को ही रगड़ा है, लकड़ी को नहीं।[४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 लकड़ी को वापस...
    लकड़ी को वापस से पहले जैसा करने के लिए, एक वुड फिनिश का इस्तेमाल करें: यदि ग्लू के साथ लकड़ी का कुछ फिनिश निकल गया है या फिर गलती से आपने लकड़ी को भी थोड़ा सा घिस दिया है, तो एक फिनिश को लगाएँ जो आपकी लकड़ी के ऑरिजिनल फिनिश से मैच करता हो। उस जगह को चमकाने के लिए सेटिन (satin) या डल ग्लॉस (dull gloss) का इस्तेमाल करें।[५]
    • आप इस जगह को चमकाने के लिए वुड पॉलिश की एक परत को भी लगा सकते हैं, ताकि वह कम भद्दी दिखाई दे।
विधि 3
विधि 3 का 4:

क्विक फिक्स के लिए कमर्शियल प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करना (Applying Commercial Products for a Quick Fix)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बिना ट्रीट की...
    बिना ट्रीट की गई या बिना फिनिशिंग की लकड़ी पर एसीटोन का इस्तेमाल करें: एसीटोन का इस्तेमाल उस लकड़ी पर किया जा सकता है, जिसे फिनिश या पेंट न किया गया हो, क्योंकि यह वार्निश और पेंट को नुकसान पहुंचा सकता है।[६] ग्लू के आसपास चारों तरफ टेप लगा दें, ताकि एसीटोन लकड़ी पर लीक न हो। एक कॉटन स्वेब को थोड़े से एसीटोन से गीला करें। और इसे सीधे ग्लू पर लगाएं। इसे लकड़ी पर कहीं और न रखें, क्योंकि यह लकड़ी को नुकसान पहुंचा सकता है।[७]
    • एसीटोन का इस्तेमाल करते समय ग्लव्ज और एक फेश मास्क को पहनें, ताकि आप इसके धुएं को साँस में न लें। एक खिड़की को खोलें या फिर लकड़ी की सफाई बाहर की तरफ करें।
    • एसीटोन को 1 मिनट तक रहने दें। ग्लू को निकालने के लिए, इसे एक नरम कपड़े से धीरे से दबाएं।
    • एसीटोन को अपने लोकल ब्यूटी सप्लाई स्टोर से (नेल पॉलिश रिमूवर के रूप में) या ऑनलाइन खरीदें।[८]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ग्लू के मुश्किल...
    ग्लू के मुश्किल दाग वाली जगहों पर एक कमर्शियल ग्लू रिमूवर को लगाएँ: एक साफ कपड़े पर रिमूवर की बहुत कम मात्रा को निकालें और इसे ग्लू के ऊपर धीरे से थपथपाकर लगाएँ। ग्लू के नरम हो जाने के बाद, इसे हटाने के लिए एक साफ कपड़े का इस्तेमाल करें। रिमूवर को गोंद को तोड़ने में मदद करनी चाहिए, ताकि इसे निकालना आसान हो सकेगा।
    • लेबल पर दिये गए इन्सट्रक्शन्स को फॉलो करें और बताई गई मात्रा से अधिक का इस्तेमाल न करें। ग्लू रिमूवर को अपने लोकल हार्डवेयर स्टोर से या ऑनलाइन पर खरीदें।
    • रिमूवर को सिर्फ ग्लू पर लगाएं न कि लकड़ी पर, क्योंकि यह लकड़ी के फिनिश को नुकसान पहुंचा सकता है। ग्लू के चारों तरफ पेंटर्स के टेप को लगाने की कोशिश करें, ताकि रिमूवर लकड़ी पर लीक न हो सके।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पेट्रोलियम जेली की...
    पेट्रोलियम जेली की मदद से, रात भर में छोटे दागों को नरम करें: वैसलीन और पेट्रोलियम जेली ग्लू को नरम करने में मदद कर सकते हैं, जिससे इसे निकालना आसान हो जाता है। इसे रात भर के लिए ग्लू पर छोड़ दें। अगले दिन ग्लू को हटाने के लिए, अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करें।[९]
    • सावधान रहें, कि ग्लू को हटाते समय आप इसे अधिक ज़ोर से न खरोंचें, ताकि इसके साथ आप लकड़ी को न खरोंच पाएँ।
विधि 4
विधि 4 का 4:

छोटे दागों पर हीट का इस्तेमाल करना (Applying Heat to Small Spots)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हेयर ड्रायर या...
    हेयर ड्रायर या हीट फैन पर कम हीट सेटिंग का इस्तेमाल करें: हीट को सीधे ग्लू पर डालने से, इसे नरम करने में मदद मिल सकती है और इसे हटाना आसान हो सकता है। हमेशा ड्रायर या फैन को सबसे कम सेटिंग पर इस्तेमाल करें, ताकि आप लकड़ी को नुकसान पहुँचाने का जोखिम न उठाएँ।[१०]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ग्लू को नरम...
    ग्लू को नरम करने के लिए, इस पर 15 सेकंड के लिए ड्रायर या फैन का इस्तेमाल करें: ड्रायर या फैन को ग्लू से 2 से 3 इंच (5.1 से 7.6 cm की दूरी पर रखें। हीट से ग्लू को पिघल जाना चाहिए और इसे निकालना आसान हो जाना चाहिए।[११]
    • यदि ग्लू की परत मोटी है या ग्लू अधिक चिपचिपा है, तो आपको 20-25 सेकंड के लिए ड्रायर या फैन लगाने की जरूरत हो सकती है। इसे एक बार में 30 सेकंड से अधिक समय के लिए न लगाएं, क्योंकि इससे लकड़ी को नुकसान हो सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नरम हो चुकी...
    नरम हो चुकी ग्लू को हटाने के लिए, एक प्लास्टिक स्क्रैपर या अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करें: एक स्क्रैपर को लें और ध्यान से इसे ग्लू के नीचे रखें। ग्लू को निकालने और इसे हटाने के लिए, स्क्रैपर को कई बार ग्लू के नीचे धीरे से स्लाइड करें।[१२]
    • सावधान रहें, कि स्क्रैपर से बहुत ज़ोर से स्वाइप या स्क्रैच न करें, क्योंकि इससे आप लकड़ी को खरोंचने का जोखिम उठा सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक मुलायम कपड़े से जगह को पोंछ दें:
    एक बार जब आप ग्लू को हटा देते हैं, तो इस जगह को पोंछकर यह सुनिश्चित करें, कि वहाँ पर कोई भी ग्लू बची न हो।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

क्विक फिक्स के लिए कमर्शियल प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करना

  • एसीटोन
  • कमर्शियल ग्लू रिमूवर
  • पेट्रोलियम जेली
  • एक प्लास्टिक का स्क्रैपर
  • एक नरम कपड़ा

प्रकृतिक विकल्पों का इस्तेमाल करना

  • व्हाइट विनेगर
  • मेयोनीज़
  • ऑरेंज के छिलके
  • एक नरम कपड़ा

ग्लू के बड़े और जिद्दी दागों को सैंडपेपर से रगड़ना

  • 600-ग्रिट और 1200-ग्रिट सैंडपेपर
  • स्टेन और/या फिनिश

छोटे दागों पर हीट का इस्तेमाल करना

  • एक हेयर ड्रायर या हीट फैन
  • एक प्लास्टिक का स्क्रैपर
  • एक नरम कपड़ा

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Raymond Chiu
सहयोगी लेखक द्वारा:
क्लीनिंग गुरु और Maid Sailors के ऑपरेशन्स डायरेक्टर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Raymond Chiu. रेमंड चीऊ MaidSailors.com के ऑपरेशन्स डायरेक्टर हैं जो न्यूयोर्क स्थित एक रेजिडेंशियल और कमर्शियल क्लीनिंग सर्विस है और जो किफायती रेट्स में होम और ऑफिस क्लीनिंग सर्विसेज उपलब्ध कराती है। उन्होंने बरूच कॉलेज से बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट में बैचलर्स की डिग्री प्राप्त की है। यह आर्टिकल १,५४९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५४९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?