कैसे रेज़र ब्लेड को साफ करें (Clean a Razor Blade)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने के साथ, स्किन सेल्स और बाकी की दूसरी गंदगी आपके शेविंग टूल्स के ऊपर जमा हो सकते हैं। आगे जाकर ये उनकी परफॉर्मेंस को डल या खराब कर देगा और इसकी गंदगी की वजह से ऐसी परेशानी खड़ी हो सकती हैं, जिनसे आगे जाकर चोट या इन्फेक्शन भी हो सकता है। अपनी रेज़र को सही तरह से साफ रखना और अच्छी तरह से मेंटेन रखना हर बार आपको एक करीबी और कम्फ़र्टेबल शेव देने की पुष्टि करेगा। चाहे आप एक स्ट्रेट (straight), सेफ़्टी (safety) या मल्टी-ब्लेड रेज़र (multi-blade razor) में से किसी का भी इस्तेमाल कर रहे हैं, सफाई का सीधा नियम एक ही है—ब्लेड को गरम पानी से धोकर उसके ऊपर की गंदगी को साफ करें, फिर एक कड़क-ब्रिसल के ब्रश की मदद से बची हुई बाकी की गंदगी की भी सफाई करें, फिर इसे स्टेरलाइज और डिसिन्फेक्ट करने के लिए एक दूसरे सलुशन का इस्तेमाल करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बिल्डअप और गंदगी को हटाना (Removing Buildup and Debris)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रेज़र ब्लेड को धोएँ:
    पानी की तेज धार के नीचे रेज़र ब्लेड के हैड को रखें। सफाई करने के लिए अगर जरूरत लगे तो ब्लेड को निकाल लें, ऐसा बहुत सावधानी से करें। हैड के पीछे की साइड पर सीधे पानी डालें, जहां से ये बालों को बहाने में शेविंग क्रीम के अवशेषों को हटाने में और इन सबके अलावा जो भी कुछ ब्लेड में अटका है, उसे हटाने में मदद करेगा। जब आप रेज़र के ऊपर पानी डालें, तब रेज़र ब्लेड को अलग-अलग एंगल में घुमाने से भी मदद मिलेगी।[१]
    • सूखी गंदगी को हटाने में गरम पानी, ठंडे पानी से ज्यादा अच्छी तरह से काम करता है।
    • ज़्यादातर टाइम एक बार आराम से धोना ही रेज़र को फिर से नए जैसा बनाने के लिए काफी रहता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रेज़र ब्लेड को साफ करें (Clean a Razor Blade)
    जल्दी-जल्दी बस एक-दो बार उसे सिंक पर मारने से, उसमें लगी हुई जिद्दी गंदगी साफ करने में मदद मिल सकती है। रेज़र को धोते समय थोड़ा हल्का सा धक्का देते जाएँ। बस इतना ध्यान रखें कि आपको इसे बहुत ज्यादा भी ज़ोर से नहीं करना है, नहीं तो आप शायद रेज़र के फ्रेम या हैड को तोड़ बैठेंगे।[२]
    • जब तक कि ब्लेड के ऊपर से सारी गंदगी निकली हुई नजर न आ जाए, तब तक इसी तरह से उसे टेप करते और धोते रहें।[३]
    • ब्लेड को कुछ थपकी देने या उसके ऊपर कुछ भी करने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल कभी न करें। ऐसा करते हुए अगर सावधानी नहीं रखेंगे, तो आपको बहुत जल्दी ब्लेड से कट लग सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रेज़र ब्लेड को साफ करें (Clean a Razor Blade)
    बची हुई गंदगी को ढीला करने के लिए एक ब्रश का इस्तेमाल करें: अगर पानी अकेला ही ब्लेड को साफ करने के लिए काफी नहीं है, तो फिर एक स्पेशल रेज़र ब्रश आपके काम आ सकता है। स्मूद स्ट्रोक्स का इस्तेमाल करके ब्रश को ब्लेड के ऊपर वर्टिकली चलाएं। इनमें से किसी एक ब्रश के ब्रिसल ब्लेड्स के बीच की गहराई में जाकर उन गंदगी को हटा देगा, जिन तक शायद अकेले हाथों से पहुँच पाना मुश्किल था।[४]
    • रेजर ब्रश को आप मेडिकल स्टोर, सुपरमार्केट्स से या फिर जहां भी कहीं हाइजीन प्रॉडक्ट्स बेचे जाते हैं, वहाँ से खरीद सकते हैं।
    • अगर आपके पास में अपना खुद का एक रेज़र ब्रश नहीं है, तो एक पुराना टूथब्रश भी इस काम में आपकी मदद करेगा। अपनी रेज़र ब्लेड को इससे साफ करने से पहले बस इतना ध्यान रखें कि ये भी अच्छी तरह से साफ रहना चाहिए।[५]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 रेज़र ब्लेड को पूरी तरह से सूखने दें:
    जैसे ही आप उसमें से ज़्यादातर बिल्ड-अप हटा लेते हैं, फिर रेज़र को बाहर कहीं एक सूखी जगह पर रखें। अच्छा होगा अगर आप इसे किसी अच्छी हवा वाले एरिया में रखें, जहां से इस पर लगातार हवा का प्रवाह होता रहे। फिर आप इसे इसकी नॉर्मल जगह पर वापस रख सकते हैं।[६]
    • नमी के सामने लंबे समय तक रहने की वजह से ब्लेड के ऊपर जंग लग सकती है, जो कि सुरक्षा की दृष्टि से भी ठीक नहीं है और इसे शेविंग के लिए भी कम असरदार बना देती है।[७]
    • रेजर में पानी के रुके रहने की वजह से उसमें फफूंदी की ग्रोथ होने की संभावना रहती है।
    • ब्लेड को एक अच्छे से सोखने वाले कपड़े या माइक्रोफाइबर टॉवल से पोंछकर या फिर उस पर हेयर ड्रायर को लो हीट सेटिंग पर चालू रखकर उससे हीट डालकर, उसके सूखने की प्रोसेस को स्पीड दें।[८]
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Woody Lovell

    Woody Lovell

    प्रोफेशनल बार्बर
    Woody Lovell लॉस एंजेलिस की होटल Normandiei, कैलिफ़ोर्निया में स्थित The Barbershop Club के फाउंडर हैं। यह एक gentleman's barbershop के साथ-साथ एक सोशल क्लब भी है, जिसकी स्थापना 1990 में हुई थी, जहां पारंपरिक बार्बरिंग यानी हजामत की जाती है। वह कई ग्रुमिंग प्रोडक्ट्स के उत्पादक भी हैं। इन्हें मेल ग्रूमिंग इंडस्ट्री में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है। लॉस एंजेलिस क्षेत्र में प्रोफेशनल एथलीट, संगीतकार तथा A लिस्ट के कई एक्टर्स जैसी जाने माने लोग इनके क्लाइंट्स रह चुके हैं।
    How.com.vn हिन्द: Woody Lovell
    Woody Lovell
    प्रोफेशनल बार्बर

    हमारे एक्सपर्ट सहमति जताते हैं: अपनी रेज़र को साफ करने के लिए, ब्लेड्स को साबुन और पानी से धोएँ। फिर, रेजर को सुखाएँ और उसे उसके केस में या अपने ड्रॉअर में रख दें। अगर आप इसे एक कप में या फिर होल्डर में रखते हैं, तो बाथरूम की नमी और ह्यूमिडिटी की वजह से ब्लेड में जंग लगने का खतरा रहेगा।

विधि 2
विधि 2 का 3:

रेज़र ब्लेड को स्टेरलाइज करना (Sterilizing the Razor Blade)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रेज़र ब्लेड को साफ करें (Clean a Razor Blade)
    स्टैंडर्ड आइसोप्रोपिल अल्कोहल की नेचुरल एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी इसे रेज़र के जैसे पर्सनल हाइजीन प्रॉडक्ट्स के ऊपर से बैक्टीरिया को हटाने के लिए उपयोगी बना देता है। इसे रेज़र के हैड को पूरी तरह से कवर करने लायक अल्कोहल में डुबोएँ।[९]
    • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, कम से कम 70% शुद्ध अल्कोहल का इस्तेमाल करें।
    • रबिंग अल्कोहल आसानी से मिल जाता है, ये अपनी रेज़र को थोड़ा और साफ करने में मददगार भी है और इसे इस्तेमाल करना काफी आसान भी होता है, इसे पाने के लिए आपको बस अपने ही घर के दवाई के केबिनेट से आगे भी नहीं जाना पड़ेगा।
    • अगर आपके पास में अल्कोहल नहीं है, तो डिस्टिल्ड व्हाइट विनेगर (Distilled white vinegar) या हाइड्रोजन पैरॉक्साइड (hydrogen peroxide) को भी इसकी जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है।[१०]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रेज़र ब्लेड को साफ करें (Clean a Razor Blade)
    रेजर को ज़ोर-ज़ोर से आगे और पीछे चलाएं। बस कुछ ही सेकंड के बाद आपकी रेज़र के ऊपर के जमे हुए ज़्यादातर बैक्टीरिया का सफाया हो जाएगा।[११]
    • अल्कोहल का पूरे ब्लेड के ऊपर से गुजरना भी उसके ऊपर बची रह गई गंदगी बगैरह को खत्म करने में मदद करेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ब्लेड को 5 से 10 मिनट के लिए सोखने दें:
    अगर आखिरी बार रेज़र की सफाई किए काफी ज्यादा समय हो चुका है, या फिर इसके ऊपर बहुत ज्यादा बिल्ड-अप जमा है, तो फिर आपकी रेज़र ब्लेड को और भी ज्यादा अच्छी तरह से सफाई करने की जरूरत है। आप रेज़र को जितने ज्यादा समय के लिए सोखने देंगे, अल्कोहल को भी उसके ऊपर के जमी हुई गंदगी को साफ करने का उतना ही ज्यादा टाइम मिल जाएगा।[१२]
    • अपने पूरे शेविंग रेज़र को अल्कोहल, विनेगर या हाइड्रोजन पैरॉक्साइड सलुशन में डुबोया जा सकता है। ऐसा करने से उसके हैंडल और ब्लेड के बेस पर जमी सूखी हुई गंदगी बगैरह खत्म हो जाएगी, जिससे ब्लेड की पूरी ऊपर तक की अच्छी सफाई हो जाएगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रेज़र ब्लेड को साफ करें (Clean a Razor Blade)
    ब्लेड को अल्कोहल में सोखने के बाद धोने की कोई जरूरत नहीं है। बल्कि, बस उसे थोड़ा सा हिलाकर उस पर जमे एक्सट्रा अल्कोहल को हटाएँ और उसे सूखने तक एक खुली हुई जगह पर रखा रहने दें, जिसमें ज्यादा टाइम नहीं लगना चाहिए। रबिंग अल्कोहल तेजी से भाप बन के उड़ता है, जिसकी वजह से आपकी रेज़र बड़ी तेजी से सूख जाएगी।[१३]
    • पानी के विपरीत, अल्कोहल असल में मेटल के ऊपर जंग लगने से रोकेगा।
    • किसी भी तरह के एक्सीडेंट से बचने के लिए अपनी रेज़र ब्लेड को रखने के लिए एक सेफ जगह की तलाश करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी रेज़र को स्टोर और मेंटेन करना (Storing and Maintaining Your Razor)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रेज़र को रेगुलरली साफ करें:
    हर बार इस्तेमाल करने के बाद अपनी रेज़र को धोने की एक आदत बना लें। ऐसा करने से स्किन और बालों के पार्टिकल्स, साबुन की गंदगी और बाकी की दूसरी गंदगी जमने से पहले ही निकल जाएगी।[१४]
    • नियमित सफाई आपकी रेज़र की लाइफ को बढ़ाने में मदद करेगी, फिर चाहे ये डिस्पोज़ेबल वेराइटी वाली ही रेज़र क्यों न हो।
    • हफ्ते में एक बार या और ज्यादा बार अपनी रेज़र को रबिंग अल्कोहल में सोखकर डिसिन्फ़ेक्ट करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रेज़र ब्लेड को साफ करें (Clean a Razor Blade)
    अपनी रेज़र ब्लेड्स को स्टोर करने का सबसे सही तरीका है कि आप उन्हें एक बंद डिब्बे में या फिर अच्छी तरह से बंद होने वाले किसी कंटेनर में रखें। अगर आप शेव करने के लिए रेज़र का इस्तेमाल करते हैं, तो आप उसे अलग बेस या स्टैंड पर रख सकते हैं या फिर उसे एक कप में सीधा खड़ा रख सकते हैं, ताकि उसका पानी नीचे बह जाए। अपनी ब्लेड को सूखने तक हवा में रखें, फिर इसे ऐसी किसी जगह पर रखें, जहां से ये डैमेज न हो सके या न ही इसकी वजह से किसी तरह का एक्सीडेंट हो सके।[१५]
    • अपनी रेज़र को सिंक के ऊपर या फिर शॉवर के करीब न रखें, जहां पर ये साबुन के झाग और बैक्टीरिया के सीधे संपर्क में आ सकती है।
    • इस तरह की जगह पर नमी ज्यादा रहने की संभावना रहती है, जो ब्लेड्स के ऊपर जंग लगने की संभावना को बढ़ा देती हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रेज़र ब्लेड को साफ करें (Clean a Razor Blade)
    आपकी रेज़र किस तरह की कंडीशन में है, इसे समझने के लिए, ध्यान से देखें कि वो किस प्रकार से काम करती है। अगर पहली बार में इससे एक क्लीन कट नहीं मिलता है या फिर आपको खिंचाव, घर्षण या इरिटेशन जैसा महसूस हो रहा है, तो इसका मतलब कि आपको उसे अलग ही कर देना चाहिए। एक अच्छे नियम के अनुसार हर कुछ हफ्ते के अंदर पुराने रेज़र्स को फेंक दें और नई ब्लेड्स रख लें।[१६]
    • कुछ हाइजीन एक्सपर्ट्स ऐसा कहते हैं कि आपको हर 6 से 8 इस्तेमाल के बाद ब्लेड्स का रिप्लेसमेंट खरीद लेना चाहिए।[१७]
    • यहाँ तक कि नॉन-डिस्पोज़ेबल रेजर्स को भी खराब होने के लक्षण नजर आने पर बदले जाने की जरूरत होगी।

सलाह

  • रेज़र को सूखने का मौका देने के बाद, इसे केबिनेट में अलग रखें या फिर सेफ़्टी के साथ रखने के लिए इसे केस में रखें।
  • रेज़र ब्लेड्स को मिनरल ऑयल की एक पतली सी परत चढ़ा कर रखना उन्हें तेज धार का रखने में मदद करेगा।
  • कई सारे रेज़र्स खरीद लें, ताकि अचानक से किसी एक के खराब या डल होने पर आपके पास में हमेशा एक तो रहे।

चेतावनी

  • रेज़र ब्लेड्स के इस्तेमाल करते समय बहुत सावधानी रखें, खासतौर पर अगर ये लूज हैं या निकलने लायक हैं। इनके गलत इस्तेमाल की वजह से चोट लगने का खतरा रहेगा।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पानी
  • रबिंग अल्कोहल
  • रेज़र ब्रश
  • ओपन स्टोरेज लोकेशन या एक उचित कंटेनर
  • अच्छी तरह से सोखने के लायक टॉवल या हेयर ड्रायर (ऑप्शनल)
  • मिनरल ऑयल (ऑप्शनल)

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Woody Lovell
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल बार्बर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Woody Lovell. Woody Lovell लॉस एंजेलिस की होटल Normandiei, कैलिफ़ोर्निया में स्थित The Barbershop Club के फाउंडर हैं। यह एक gentleman's barbershop के साथ-साथ एक सोशल क्लब भी है, जिसकी स्थापना 1990 में हुई थी, जहां पारंपरिक बार्बरिंग यानी हजामत की जाती है। वह कई ग्रुमिंग प्रोडक्ट्स के उत्पादक भी हैं। इन्हें मेल ग्रूमिंग इंडस्ट्री में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है। लॉस एंजेलिस क्षेत्र में प्रोफेशनल एथलीट, संगीतकार तथा A लिस्ट के कई एक्टर्स जैसी जाने माने लोग इनके क्लाइंट्स रह चुके हैं। यह आर्टिकल ४,३२६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: नाखून और बाल
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,३२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?