कैसे यूवी लाइट के बिना जैल नेल्स को क्योर करें (Cure Gel Nails Without a UV Light)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

जैल नेल्स पॉलिश अपनी तेजी से सूखने के टाइम और लंबे समय तक बने रहने की खासियत की वजह से काफी पॉपुलर हो गए हैं। भले जैल पॉलिश आपके नेल्स को कई हफ्तों तक शानदार बनाए रख सकते हैं, लेकिन पॉलिश को यूवी लाइट से क्योर करना हैल्थ के लिए खतरनाक हो सकता है। अच्छी बात ये है कि ऐसे कुछ दूसरे तरीके भी मौजूद हैं, जिन्हें अपनाकर आप जैल पॉलिश को ज्यादा यूवी एक्सपोजर के बिना भी क्योर कर सकते हैं। भले ही केवल एलईडी लैंप (LED lamp) ही यूवी लाइट की तरह ही तेजी से और प्रभावी ढंग से पॉलिश को क्योर कर सकता है, एक नॉन-यूवी जैल पॉलिश (non-UV gel polish) का यूज करना, एक ड्राइंग एजेंट लगाना या फिर अपने नेल्स को बर्फ के पानी में सोखना भी काम आएगा।[१]

विधि 1
विधि 1 का 2:

आसान घरेलू तरीके (Easy Home Methods)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक आसान घरेलू...
    एक आसान घरेलू ऑप्शन के लिए एक नॉन-यूवी जैल पॉलिश खरीद लें: आजकल ऐसे कुछ नेल पॉलिश ब्रांड आते हैं, जो ऐसे नॉन-यूवी जैल पॉलिश बनाते हैं, जिन्हें आप घर पर यूज कर सकते हैं। इन जैल पॉलिश को भी ठीक रेगुलर नॉन-जैल नेल्स पॉलिश की ही तरह लगाया जा सकता है, और इन्हें लाइट के बिना अकेले ही क्योर होने के हिसाब से तैयार किया जाता है।[२]
    • जब जैल पॉलिश खरीदें, तब सुनिश्चित करें कि उसके लेबल पर दिया गया हो कि पॉलिश को क्योर होने के लिए यूवी लाइट या एलईडी लाइट की जरूरत नहीं होती है। अगर पॉलिश पर दर्शाया नहीं गया है कि वो एक नॉन-यूवी पॉलिश है, तो शायद वो लाइट या लैंप के बिना क्योर नहीं हो सकेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फ्रेश पेंट किए...
    फ्रेश पेंट किए नेल्स पर एक क्विक-ड्राइंग नेल पॉलिश स्प्रे लगाएँ: अपने एक हाथ को न्यूजपेपर या पेपर टॉवल से कवर रखकर फ्लेट सर्फ़ेस पर सीधे रखें। एक क्विक-ड्राइंग नेल पॉलिश स्प्रे के केन को अपने हाथ से करीब 6 इंच या 15 cm पर पकड़ें और गीले पॉलिश में ही उसके ऊपर इसकी कुछ हल्की कोट स्प्रे करें। ऐसा ही अपने दूसरे हाथ के नेल्स पर स्प्रे करने के लिए दोहराएँ। अपने नेल्स को कुछ घंटे के लिए सूखने रखें। जब पॉलिश सूख जाए और हार्ड हो जाए, अपने हाथों को साबुन और पानी से धोकर बचे रह गए स्प्रे के अवशेष को हटा दें।[३]
    • भले ही क्विक-ड्राइंग पॉलिश स्प्रे को आमतौर पर नॉन-जैल पॉलिश के लिए तैयार किया जाता है, लेकिन उसके बाद भी ये जैल पॉलिश को तेजी से सूखने में मदद कर सकते हैं। हालांकि, एक बात का ध्यान रखें कि शायद अभी भी पॉलिश को हार्ड होने में कई घंटे का टाइम लग जाएगा।[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 केनोना ऑयल कुकिंग...
    केनोना ऑयल कुकिंग स्प्रे से अपने अभी-अभी पेंट किए नेल पर स्प्रे करें: अपनी उँगलियों को अलग-अलग फैलाकर अपने हाथ को सामने फ्लेट सर्फ़ेस पर रखने के पहले, सर्फ़ेस पर थोड़े न्यूजपेपर या पेपर टॉवल बिछा लें। कुकिंग स्प्रे को अपने हाथ से करीब 6 इंच या 15 cm दूर रखें और फिर पॉलिश के गीले में ही अपनी उँगलियों पर ऑयल से स्प्रे करें। फिर, ऐसा ही अपने दूसरे हाथ के लिए भी रिपीट करें। ऑयल को सूखने के लिए कुछ घंटे के लिए छोड़ दें, फिर पॉलिश के हार्ड होते ही अपने हाथों को धो लें।[५]
    • कुकिंग स्प्रे आपके जैल पॉलिश की टॉप लेयर को जल्दी सूखने में मदद कर सकता है, साथ ही आपके क्यूटिकल्स को भी मॉइश्चराइज़ कर देता है।[६]
    • अपने नेल्स के सूखने के दौरान कोशिश करें कि आप किसी भी चीज को टच न करें, क्योंकि कुकिंग स्प्रे आपकी उँगलियों के चिपचिपे निशान छोड़ सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जैल पॉलिश को...
    जैल पॉलिश को हार्ड करने के लिए अपने नेल्स को बर्फ के ठंडे पानी में रखें: सबसे पहले, अपने नेल्स को 5 से 10 मिनट के लिए हवा में सूखने दें। फिर, एक उथले बाउल में ठंडा पानी भरें और कुछ बर्फ के टुकड़े डालें। अपने नेल्स के पानी में पूरी तरह से डूबे होने की पुष्टि के साथ, उन्हें पानी में रखें। उन्हें बाउल से बाहर निकालने के पहले करीब 3 मिनट के लिए पानी में ही रखे रहने दें। अपनी उँगलियों को कम से कम एक घंटे के लिए हवा में सूखने दें।[७]
    • भले ही बर्फ के पानी से निकलने के बाद आपके नेल्स पूरी तरह से हार्ड महसूस हो सकते हैं, लेकिन ये कुछ घंटे के लिए पूरी तरह से क्योर नहीं होंगे। इसलिए, जरूरी है कि आप आपके नेल्स को पानी से बाहर निकालने के कुछ घंटे बाद तक उनके साथ में सावधानी से पेश आएँ।
विधि 2
विधि 2 का 2:

एलईडी लैम्प यूज करना (Using an LED Lamp)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी स्किन को...
    अपनी स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए बिना उंगली वाले ग्लव्स पहनें या सनस्क्रीन लगाएँ: अपने नेल्स को पेंट करने और पॉलिश को एलईडी लैम्प से क्योर करने के पहले, फिंगरलेस ग्लव्स पहनकर या फिर सनस्क्रीन की एक लेयर लगाकर अपनी स्किन को प्रोटेक्ट कर लें। भले LED लैम्प UV लाइट के मुक़ाबले कम नुकसानदेह होते हैं, लेकिन इनसे भी संभावित खतरनाक किरणें निकलती हैं।[८] इसलिए, आपके पॉलिश के क्योर होने के दौरान, अपनी स्किन के डैमेज नहीं होने की पुष्टि के लिए अपनी ओर से सावधानी बरतना जरूरी होता है।[९]
    • आप ऐसे प्रोफेशनल नेल ग्लव्स खरीद सकते हैं, जो स्पेशल पॉलीमर से बने हों, जिनमें टाइटेनियम डाइऑक्साइड (titanium dioxide) मौजूद हो, जो सनस्क्रीन में पाए जाने वाला एक धूप से बचाने वाला इंग्रेडिएंट है।[१०]
    • आप चाहें तो रेगुलर फिंगरलेस ग्लव्स भी पहन सकते हैं। भले ये प्रोफेशनल नेल ग्लव्स के जितना तो सुरक्षा नहीं देते, लेकिन ये आपकी स्किन को काफी हद तक प्रोटेक्ट जरूर करेंगे।
    • आमतौर पर LED लैम्प को UV लाइट्स की जगह पर यूज करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि ये पॉलिश को 45 सेकंड में क्योर कर देते हैं, जबकि इसी काम में UV लाइट 8 या 9 मिनट लेती है। हालांकि, क्योंकि इनसे अभी भी UV किरणें निकलती हैं, जरूरी है कि आप आपकी स्किन को जितना हो सके, उतना सेफ रखने के लिए ग्लव्स पहनें या सनस्क्रीन लगाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक हाथ पर...
    एक हाथ पर नेल्स पर जैल बेस कोट की एक पतली परत लगाएँ: नेल पॉलिश ब्रश को एक जैल बेस पॉलिश में डुबोएँ। ब्रश को पॉलिश के टॉप पर साइड्स में पोंछकर उस पर लगे एक्सट्रा पॉलिश को साफ करें। फिर, अपने एक हाथ के सभी नाखूनों पर इसकी एक पतली कोट पेंट करें।[११]
    • सुनिश्चित करें कि पॉलिश को एक-समान रूप से लगाया गया है और साथ ही वो कहीं से बाहर रहा या कहीं पर जमा नहीं हो रहा है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बेस को LED लैम्प के नीचे 45 सेकंड के लिए क्योर करें:
    जैसे ही सभी नेल्स पेंट हो जाते हैं, फिर अपनी उँगलियों को LED लैम्प हैंड स्लॉट में रखें। सुनिश्चित करें कि आपका अंगूठा भी लैम्प के नीचे है। फिर, लैम्प के टाइमर को 45 सेकंड सेट करें और लैम्प को चालू करें।[१२] अपने हाथ को तब तक के लिए लैम्प के नीचे रखें, जब तक कि लाइट बंद नहीं हो जाती।[१३]
    • ऑपरेटिंग इन्सट्रक्शन शायद आपके द्वारा यूज किए जा रहे LED लैम्प के आधार पर अलग भी हो सकते हैं, इसलिए अपने लैम्प के डाइरैक्शन को फॉलो करने की पुष्टि कर लें।
    • अगर आपके लैम्प पर टाइमर नहीं है, तो आप टाइम का ट्रेक रखने के लिए अपने फोन पर भी टाइमर सेट कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 नेल्स पर कलर जैल पॉलिश की एक कोट पेंट करें:
    बेस कोट के क्योर होने के बाद, कलर जैल पॉलिश में ब्रश डुबोएँ और उसे बॉटल के साइड्स पर पोंछ दें, ताकि ये जमा न होने पाए। फिर, आराम से कलर पॉलिश की कोट को अपने नेल्स पर क्योर हुए बेस पॉलिश के ऊपर पेंट करें।[१४]
    • ध्यान रखें कि आपको पॉलिश को आपके क्यूटिकल्स पर नहीं पहुँचने देना है, क्योंकि ये क्योरिंग प्रोसेस में रुकावट डाल सकता है और पॉलिश को भी छील सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने हाथ को...
    अपने हाथ को फिर से 45 सेकंड के लिए एलईडी लैम्प के नीचे रखें: अपने LED लैम्प के टाइमर को 45 सेकंड सेट करें और अपने पेंट किए नेल्स वाले हाथ को उसके हैंड स्लॉट में डालें। फिर, लैम्प को चालू करें अपनी उँगलियों को तब तक के लिए उसके अंदर रखें, जब तक कि टाइमर बंद नहीं हो जाता और पॉलिश क्योर नहीं हो जाता।[१५]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 जरूरत के अनुसार...
    जरूरत के अनुसार कलर पॉलिश के एडिशनल कोट भी लगाएँ: अगर आप आपके जैल पॉलिश कलर को और भी ओपेक या गाढ़ा करना चाहते हैं, तो अपने सभी नेल्स पर पॉलिश की एक और पतली कोट लगाएँ। फिर, जैल को एक बार फिर से एडिशनल कोट लगाने के बाद एलईडी लैम्प के नीचे क्योर करें।[१६]
    • अगर आपको 1 कोट के बाद ही आपका मनचाहा कलर मिल गया है, तो आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 कलर पॉलिश को...
    कलर पॉलिश को प्रोटेक्ट करने के लिए जैल टॉप कोट का इस्तेमाल करें: सभी एडिशनल जैल पॉलिश कोट को लगाने और क्योर करने के बाद, कलर पॉलिश को सील करने के लिए जैल टॉप कोट की एक पतली सी लेयर लगाएँ। टॉप कोट को फिर से 45 सेकंड के लिए एलईडी लैम्प के नीचे रखकर क्योर करें।[१७]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 स्टिकी फिनिश को...
    स्टिकी फिनिश को हटाने के लिए सभी नेल्स पर रबिंग अल्कोहल से घिसें: रबिंग बॉटल के ऊपर एक साफ कॉटन बॉल को पकड़ें और फिर बॉटल को पलटकर बॉल को सेचुरेट कर लें। फिर, कॉटन बॉल को अपने सभी पेंट किए नेल्स पर घिसें। ऐसा करने से टॉप कोट के क्योर होने के बाद, आपके नेल्स पर बची स्टिकी फिनिश हट जाएगी।[१८]
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अपने दूसरे हाथ...
    अपने दूसरे हाथ को पेंट करने के लिए इस पूरी प्रोसेस को रिपीट करें: अपने दूसरे हाथ पर भी बेस कोट, कलर कोट और टॉप कोट को पेंट करें, हर कोट के बाद 45 सेकंड क्योर करें। क्योंकि अब आपके एक हाथ का पॉलिश क्योर हो चुका है और हार्ड हो गया है, इसलिए आप पॉलिश को डैमेज किए बिना ही दूसरे हाथ पर आराम से पॉलिश कर सकती हैं।
    • ठीक UV-क्योर पॉलिश की तरह ही, LED लैम्प से क्योर किए जैल पॉलिश करीब 3 हफ्ते तक सही रहते हैं।[१९]

चेतावनी

  • ठीक UV लैम्प की तरह, धूप भी यूवी किरणें छोड़ती है, तो आपके जैल पॉलिश को धूप में क्योर कर सकती हैं। इस मेथड को आमतौर पर रिकमेंड नहीं किया जाता है, क्योंकि ये यूवी लैम्प की ही तरह नुकसानदेह हो सकती है और साथ ही इसमें काफी लंबा टाइम (कुछ ही मिनट की बजाय, कई घंटे) लग जाता है।[२०]
  • LED और UV लैम्प, दोनों ही UV किरणें छोड़ते हैं, लेकिन क्योंकि LED लैम्प आपके नेल्स को तेजी से सुखाते हैं, इसलिए आपका इसके साथ में एक्सपोजर कम हो जाता है।[२१]
  • अपने जैल पॉलिश को चिप करने या उखाड़ने से बचें, क्योंकि ये असल में आपके नेल्स की टॉप लेयर्स को हटा सकता है और उन्हें कमजोर कर सकता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

एलईडी लैम्प यूज करना

  • LED नेल लैम्प
  • शलेक (Shellac) या जैल पॉलिश बेस कोट
  • शलेक या जैल पॉलिश कलर
  • रबिंग अल्कोहल

वैकल्पिक तरीके ट्राई करना

  • नॉन-यूवी जैल पॉलिश
  • क्विक-ड्राइंग पॉलिश स्प्रे
  • न्यूजपेपर या पेपर टॉवल
  • कुकिंग स्प्रे
  • ठंडा पानी
  • बर्फ
  • उथला बाउल

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Lindsay Yoshitomi
सहयोगी लेखक द्वारा:
नेल आर्टिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Lindsay Yoshitomi. लिंडसे योशिटोमी Lacquered Lawyer ब्लॉग के पीछे की नेल आर्टिस्ट हैं। वह Nail It! मैगज़ीन के “Bloggers You Should Know,” में फीचर हो चुकी हैं और Nail Art Gallery Magazine के कवर पर आ चुकी हैं। वह पिछले 15 वर्षों से नेल आर्ट प्रैक्टिस कर रही है। यह आर्टिकल १,८९९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: नाखून और बाल
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८९९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?