कैसे ब्लीच के बिना अपने बालों के रंग को हल्का करें (Lighten Your Hair Without Bleach)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

फिर चाहे ये किसी सीजन की वजह से हो या फिर आप खुद कुछ बदलाव लाने का सोच रहे हों, अपने बालों के कलर को हल्का करना एक मजेदार काम हो सकता है। भले ही मार्केट में इस काम को करने के लिए कई सारे प्रॉडक्ट्स मौजूद हैं, उनमें से कुछ में हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसकी बजाय, आपको आपके बालों के कलर को ऐसे प्रॉडक्ट्स से बने नेचुरल सलुशन से हल्का बनाने की कोशिश करना चाहिम जिन्हें आप आसानी से आपके घर पर या लोकल ग्रॉसरी स्टोर पर पा सकते हैं। बस इतना ध्यान रखें कि ब्लीच-फ्री ऑप्शन से आपके बालों का कलर एकदम से नहीं कम हो जाएगा। इसके रिजल्ट्स बहुत हल्के रहेंगे और कलर की टोन भी थोड़ी वार्म या ज्यादा उजली रहेगी। अगर आप एक ज्यादा ड्रामेटिक लुक या फिर कूल ब्लोंड टोन पाना चाहते हैं, तो फिर आपको एक प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट के पास जाना चाहिए।

विधि 1
विधि 1 का 2:

आपकी पेंट्री या किचन की चीजों का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नींबू के रस को एक लाइटनर की तरह मिक्स करें:
    ये मेथड केवल उन्हीं बालों के ऊपर काम करती है, जिन्हें कलर से ट्रीट न किया गया हो। नींबू का रस, ब्लीच के बिना बालों के कलर को हल्का करने की सबसे पॉपुलर मेथड्स में से एक है। अगर आप इसे आपके पूरे बालों पर लगाते हैं, तो इससे एक हल्का सा लाइटनिंग इफेक्ट तैयार होगा या अगर आप इसे कुछ चुनिन्दा सेक्शन पर लगाते हैं, तो इससे हल्का सा हाइलाइट मिलेगा। ऐसा करने के लिए आपको शुद्ध नींबू के रस की जरूरत पड़ेगी। बॉटल वाला रस भी ठीक रहेगा, लेकिन ताजे नींबू का रस ज्यादा प्रभावी रहेगा।[१]
    • नींबू के रस और पानी को एक-बराबर मात्रा में मिला लें। इस मिक्स्चर को एक स्प्रे बॉटल में डाल लें और फिर मिक्स्चर को आपके बालों पर स्प्रे करें। इतना स्प्रे करें कि आपके बाल गीले हो जाएँ।
    • वैकल्पिक रूप से, शावर लेने के बाद अपने गीले बालों में ये मिक्स्चर लगा लें और फिर उसे धोएँ नहीं।
    • आप चाहे किसी भी ऑप्शन को चुनें, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, इस स्टेप में बालों पर नींबू का रस लगाकर धूप में बैठना सबसे जरूरी होता है। धूप से निकलने वाली UV किरणें लाइटनिंग इफेक्ट को बढ़ावा देने में मदद करेंगी। नोट — ऐसा नहीं है कि सूरज की गर्माहट नींबू के रस साथ मिलकर प्रतिक्रिया देती है, इसलिए बाहर बैठने की बजाय, हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना आपके किसी काम नहीं आएगा।
    • केवल 30-60 मिनट के लिए ही धूप में बाहर रहें। और धूप में बैठने से पहले आपकी खुली हुई त्वचा पर सन्स्क्रीन लगाना न भूलें।
    • क्योंकि नींबू का रस बहुत ज्यादा एसिडिक होता है, इसलिए इस मिक्स्चर का इस्तेमाल करने के बाद आपको आपके बालों को फिर से हाइड्रेट करने के लिए काफी सारा कंडीशनर इस्तेमाल करना होगा।
    • एक बात का ख्याल रखें कि इस मेथड से बहुत हल्के लाइटनिंग इफ़ेक्ट्स मिलेंगे। समय के साथ, धीरे-धीरे अपने बालों के कलर को हल्का करने के लिए इस मेथड को हफ्ते में एक बार दोहराएं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने बालों के...
    अपने बालों के रंग को हल्का करने के लिए कैमोमाइल टी (chamomile tea) का इस्तेमाल करें: ठीक नींबू के रस की तरह ही, कैमोमाइल भी बालों के रंग को हल्का करने की एक पॉपुलर मेथड है। ये मेथड पहले से थोड़े हल्के बालों के ऊपर ज्यादा अच्छी तरह से काम करती है। इससे काले या गहरे रंग के बालों के ऊपर कोई असर नहीं पड़ेगा और इसे डाई किए बालों के ऊपर इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है। ट्रीटमेंट के बाद, आपको आपके ब्लोंड बालों पर एक बहुत हल्का सा गोल्डन कलर और ब्राइटनिंग इफेक्ट नजर आएगा थोड़ी सी स्ट्रॉंग कैमोमाइल चाय को ब्रू या उबालकर शुरुआत करें। आपको करीब 5 टी बैग्स की जरूरत पड़ेगी और आपको इन्हें करीब 30 मिनट के लिए या जब तक कि ये चाय बालों में लगाने के हिसाब से ठंडी न हो जाए, तब तक के लिए, तीन कप गरम पानी में डुबोए रखना होगा।[२]
    • जब चाय पानी में डूबी रहने के बाद ठंडी हो जाए, फिर चाय (बाकी के 5 चम्मच) को एक स्प्रे बॉटल के डाल दें।
    • फिर बची हुई 5 चम्मच चाय को लें और उसे आपके रेगुलर कंडीशनर की बॉटल में मिला लें।
    • अब अगली बार जब आप शावर लें या नहाएँ और अपने बालों को धोएँ, तब प्योर कैमोमाइल टी को आपके शैम्पू की तरह इस्तेमाल करें।
    • जैसे ही 'शैम्पू' को धोकर निकाल दिया जाए, फिर अपने कंडीशनर को लगाएँ या आपके टी मिक्स्चर को कंडीशनर की तरह लगाएँ। कंडीशनर को धोने से पहले कुछ मिनट के लिए आपके बालों में ही रहने दें।[३]
    • अगर आपके पास में टाइम है, तो आपके बालों को कैमोमाइल टी से शैम्पू और कंडीशनर करने के बाद, धूप में, हवा में सूखने दें।
    • एक दूसरे विकल्प की तरह, कैमोमाइल टी को आपके सूखे बालों पर स्प्रे करें और फिर बाहर, धूप में निकल जाएँ।[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने बालों के...
    अपने बालों के रंग को हल्का करने के लिए शहद इस्तेमाल करने का सोचें: शहद एक बहुत अच्छा सब्सटेन्स है। बालों के रंग को हल्का करने के अलावा, शहद को इसकी एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टी या गुणों की वजह से कई तरह के मेडिकल कारणों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। शहद में बहुत थोड़ी मात्रा में हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड भी होता है, जो आपके बालों के कलर को काम हल्का कर सकता है। अगर आप हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड इस्तेमाल नहीं करने का फैसला करते हैं, तो फिर आपको इस विकल्प को छोड़ देना चाहिए।[५]
    • एक कप पानी में 1-2 चम्मच कच्ची शहद (कमर्शियल, पॉश्चुराइज शहद काम नहीं करेगी) मिला लें। शहद/पानी के मिक्स्चर को अपने बालों में लगा लें, ताकि ये एक-समान रूप से फैल जाए। जब आप मिक्स्चर को अपने बालों में लगा लें, फिर आपको आपके बालों को करीब एक घंटे के लिए छोड़ देना चाहिए।
    • रेगुलर कंडीशनर — शहद/पानी मिक्स्चर का एक विकल्प ये है कि आप आपके कंडीशनर में 1-2 चम्मच शहद मिला लें। फिर आपके कंडीशनर को वैसे ही इस्तेमाल करें, जैसे आप हमेशा करते हैं।[६]
    • शहद/कंडीशनर मिक्स्चर — ¼ कंडीशनर में ⅓ कप कच्ची शहद मिला लें। अपने बालों को गीला कर लें और फिर शहद/कंडीशनर मिक्स्चर को अपने बालों में लगा लें। मिक्स्चर के एक-बराबर रूप से लगे होने की पुष्टि कर लें — आपको उसे अपने पूरे बालों में लगाने के लिए एक कंघी का इस्तेमाल करना पड़ेगा। शावर कैप (या प्लास्टिक रैप) पहन लें और सोने चले जाएँ। अगली सुबह अपने बालों को हमेशा की तरह नॉर्मली धो लें।[७]
    • शहद + दालचीनी + ऑलिव ऑइल — शहद में दालचीनी मिलाने से एक रेड जैसी अंडरटोन के साथ में वार्म ब्लोंड कलर प्रोड्यूस होगा और ऑलिव ऑइल मॉइस्चराइजिंग होता है। एक कप कच्ची शहद को 2 कप डिस्टिल्ड वॉटर में मिला लें। 1 चम्मच दालचीनी और 1 चम्मच ऑलिव ऑइल मिला लें। सभी इंग्रेडिएंट्स को एक-साथ मिला लें। अपने बालों को गीला कर लें और फिर मिक्स्चर को अपने बालों में एक-समान रूप से लगा लें। अपने बालों को शावर कैप से ढँक लें और सोने चले जाएँ। अगली सुबह अपने नॉर्मल रूटीन का इस्तेमाल करके अपने बालों को धो लें।
    • शहद + दालचीनी + ऑलिव ऑइल मिक्स्चर के लिए डिस्टिल्ड वॉटर यूज करने की बजाय, 2 कप व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल करें। बाकी की प्रोसेस ठीक वैसी ही है।[८]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 रूबर्ब (rhubarb) के साथ एक लाइटनिंग सलुशन बनाएँ:
    आप किसी भी ग्रॉसरी स्टोर से या फार्मर मार्केट से रूबर्ब खरीद सकते हैं या फिर आप आपके अपने गार्डन में अपना खुद का रूबर्ब उगा सकते हैं। (रूबर्ब किसी गार्डन में काफी आसानी से फैल सकता है और इसे अक्सर जंगली इलाकों में भी बढ़ा हुआ पाया जा सकता है।)[९]
    • करीब ¼ कप रूबर्ब को काट लें। कटे हुए रूबर्ब को एक सॉस पेन में 2 कप पानी के साथ में रखें। सॉसपेन को स्टोव पर रखें और मिक्स्चर में उबाल ले आएँ।
    • मिक्स्चर के उबलने के बाद, उसे ठंडा होने दें, फिर सॉसपेन से लिक्विड को एक बॉटल में छान लें।
    • लिक्विड को अपने बालों में लगाएँ, और उसे 10 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर लिक्विड को पानी से धो लें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने बालों के...
    अपने बालों के रंग को हल्का करने के लिए ऑलिव ऑइल लगाएँ: बाकी की दूसरी मेथड्स में ऑलिव ऑइल यूज करने के अलावा, ऑलिव ऑइल अकेला भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आपके बालों के रंग को हल्का करने के अलावा, ऑलिव ऑइल एक अच्छा मॉइस्चराइज़र भी होता है।[१०]
    • अपने बालों पर कम से कम एक-दो चम्मच ऑलिव ऑइल लगाएँ।
    • ऑलिव ऑइल को कम से कम 30 मिनट के लिए आपके बालों में सोखने दें।
    • ऑलिव ऑइल को निकालने के लिए उन्हें शैम्पू कर लें और आपके बालों को हमेशा की तरह स्टाइल कर लें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 आपके बालों के...
    आपके बालों के रंग को हल्का करने के लिए बेकिंग सोडा इस्तेमाल करें: बेकिंग सोडा को एक शैम्पू की तरह और बालों को हल्का करने की एक मेथड की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे बहुत हल्का सा प्रभाव नजर आएगा, इसलिए आपको इस मेथड को तब तक डेली या वीकली यूज करना होगा, जब तक कि आपके बाल आपके द्वारा चाहे हुए पॉइंट तक हल्के नहीं हो जाते। हालांकि, आप बेकिंग सोडा को आपके रेगुलर शैम्पू की तरह इस्तेमाल करते रह सकते हैं, लेकिन इतना ध्यान रखें कि इसके साथ आपके बाल लगातार हल्के होते रह सकते हैं।[११][१२]
    • करीब ¼ से ⅓ कप बेकिंग सोडा को थोड़े से पानी के साथ पेस्ट बनने तक मिक्स करें।
    • पेस्ट को आपके पूरे बालों पर शैम्पू की जगह पर इस्तेमाल करें।
    • बेकिंग सोडा पेस्ट को धो लें और आपका नॉर्मल कंडीशनर अप्लाई करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 एप्पल साइडर विनेगर...
    एप्पल साइडर विनेगर के साथ एक लाइटनिंग सलुशन तैयार करें: बेकिंग सोडा की तरह, एप्पल साइडर विनेगर भी आपके बालों को साफ करने के साथ, उनके रंग को हल्का भी कर सकता है। आप आपके शैम्पू के बाद में एप्पल साइडर विनेगर का रेगुलर इस्तेमाल कर सकते हैं। एप्पल साइडर विनेगर आपके बालों में स्टाइलिंग प्रॉडक्ट्स की वजह से जमे बिल्ड-अप को धोने के लिए बेस्ट होता है।[१३]
    • एक कप पानी में ¼ एप्पल साइडर विनेगर मिला लें।
    • आपके बालों को हमेशा की तरह शैम्पू और कंडीशन करें, फिर एप्पल साइडर विनेगर मिक्स्चर को अपने बालों में लगा लें।
    • इस मिक्स्चर को 20 मिनट के लिए अपने बालों में रहने दें, फिर उसे पानी से धो लें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपने बालों के...
    अपने बालों के रंग को हल्का करने के लिए दालचीनी का इस्तेमाल करें: दालचीनी को एक दूसरे लाइटनिंग मिक्स्चर के साथ यूज किया जा सकता है या फिर उसे अकेले भी यूज किया जा सकता है। दालचीनी के साथ में एक अच्छी बात ये है कि इसमें बहुत अच्छी खुशबू आती है![१४]
    • 3-4 चम्मच दालचीनी पाउडर को आपके रेगुलर कंडीशनर की लगभग इसी बराबर मात्रा में मिला लें।
    • मिक्स्चर को अपने बालों में एक-बराबर लगा लें। इसे आपके बालों में अच्छी तरह से फैलाने के लिए एक कंघी का इस्तेमाल करें।[१५]
    • आपके बालों में एक शावर कैप या प्लास्टिक रैप लगा लें और सोते समय इस पूरे मिक्स्चर को लगा रहने दें।[१६]
    • सुबह अपने बालों को हमेशा की तरह शैम्पू और कंडीशन कर लें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अपने बालों के...
    अपने बालों के कलर को हल्का करने के लिए नमक का इस्तेमाल करें: अगर आपने कभी भी पूरे गर्मी के मौसम को समुद्र में तैरते हुए बिताया है, तो आपको मालूम होगा कि नमक किस तरह से आपके बालों के रंग को हल्का करने का एक अच्छा तरीका होता है। फिर चाहे आप समुद्र के करीब न भी रहते हों, लेकिन आप अभी भी अपने बालों के कलर को हल्का करने के लिए अपने घर में भी समुद्र के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।[१७]
    • 1 भाग नमक और 5 भाग पानी मिक्स कर लें। इस मिक्स्चर से अपने बालों पर डाल लें और उसे 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। अपने बालों को ताजे पानी से धो लें।
    • एक विकल्प के तौर पर, ½ कप सी साल्ट को थोड़े से पानी में मिला लें, ताकि उससे एक पेस्ट बन जाए। इस पेस्ट को आपके गीले बालों में लगाएँ और फिर कुछ देर के लिए धूप में बैठें। धूप में बैठने के बाद अपने बालों को पानी से धो लें।[१८]
विधि 2
विधि 2 का 2:

बालों के कलर को हल्का करने की वैकल्पिक तरकीबों का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बालों को नेचुरल...
    बालों को नेचुरल तरीके से हल्का करने के लिए धूप का इस्तेमाल करें: भले धूप आपकी त्वचा को झुलसा और टेन (मतलब कि, डार्क) कर सकता है, लेकिन ये आपके बालों को हल्का भी कर सकता है। बाहर, धूप में ज्यादा से ज्यादा समय बिताना, अपने बालों के रंग को हल्का करने का एक सबसे आसान तरीका है। धूप में जाने से पहले हमेशा अपनी खुली हुई त्वचा पर सन्स्क्रीन लगाना और प्रोटेक्टिव कपड़े पहनना न भूलें, ताकि आपको धूप से कोई नुकसान न पहुंचे।[१९]
    • धूप के बारे में एक अच्छी बात ये है कि इसे अकेले ही यूज किया जा सकता है या किसी भी दूसरे हेयर लाइटनिंग ट्रीटमेंट के साथ भी यूज किया जा सकता है। धूप से आपके बालों को तेजी से हल्का करने के लिए, धूप में बाहर जाने के पहले, इस आर्टिकल में बताए हुए किसी एक मिक्स्चर को बालों में लगा लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 विटामिन C को एक हेयर लाइटनर की तरह यूज करें:
    आपके बालों को विटामिन C से हल्का करने के लिए, आपको कुछ विटामिन C टेबलेट्स या पिल्स की जरूरत पड़ेगी। आपकी 8-9 विटामिन C टेबलेट्स को कुचलकर एक पाउडर में बदल लें और फिर इस पाउडर को आपके रेगुलर शैम्पू में मिला लें। शैम्पू को हमेशा की तरह यूज करें और मिलाया हुआ विटामिन C धीरे-धीरे आपके बालों को हल्का कर देगा।[२०]
    • एक विकल्प की तरह आप विटामिन C से एक मास्क बना सकते हैं। 15-20 विटामिन C टेबलेट्स लें और उन्हें पीसकर एक पाउडर में बदल लें। फिर पाउडर को थोड़ी सी मात्रा में एक एंटी-डैंड्रफ शैम्पू में मिलाकर एक पेस्ट बना लें। पेस्ट को अपने पूरे बालों में लगा लें। शावर कैप लगा लें और मिक्स्चर को 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें, फिर पानी से धो लें।[२१]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हेयर लाइटनिंग प्रॉडक्ट के बारे में सोचना:
    अगर आपने दूसरे लाइटनिंग ऑप्शन ट्राय कर लिए हैं और आपको उनमें से किसी से भी कोई फायदा नहीं मिला है या फिर वो आपकी संतुष्टि के हिसाब से ज्यादा देर तक नहीं टिक पाते हैं, तो आपको एक प्रोफेशनल ऑप्शन के बारे में सोचना चाहिए। साथ में, अगर आपके बाल बहुत काले या डार्क हैं और आप ज्यादा ड्रामेटिक लाइटनिंग इफेक्ट चाहते हैं या फिर आपने इसके पहले आपके बालों को घर पर या सलून में कलर कराया है, तो फिर आपको एक प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट की जरूरत पड़ेगी। प्रोफेशनल हेयर कलर प्रॉडक्ट एक तरह से नहीं बने होते हैं। ऐसे कई सारे हेयर कलर प्रॉडक्ट हैं, जिन्हें ब्लीच या हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड के बिना बनाया जाता है और यहाँ तक कि नुकसानदेह केमिकल्स के बिना भी बनाया जाता है। क्योंकि हर एक इंसान के बाल अलग होते हैं, इसलिए आपके लिए सबसे अच्छे ऑप्शन को पाने के लिए आपके हेयर स्टाइलिस्ट या कलरिस्ट के साथ एक अपोइंटमेंट ले लें और उनसे एक नॉन-ब्लीच ऑप्शन के बारे में पूछें।[२२][२३]

सलाह

  • आपके बालों को “हल्का करने” का कोंसेप्ट आपके बालों के मौजूदा कलर से जुड़ा रहता है। काले बालों वाला एक इंसान शायद उनके बालों को नॉन-ब्लीच मेथड का इस्तेमाल किए बिना ब्लोंड नहीं कर पाएगा। लेकिन हल्के ब्राउन या डार्क ब्लोंड कलर के बालों वाला इंसान एक नेचुरल, नॉन-ब्लीच मेथड के जरिए उनके कुछ हाइलाइट्स को थोड़ा सा लाइट ब्लोंड कर सकते हैं।
  • हर एक मेथड थोड़ी सी अलग गति से आगे बढ़ेगी और ये गति इस बात के ऊपर निर्भर करेगी कि आपके बालों के ऊपर कौन सा कलर मौजूद है। आपके बालों को धीरे-धीरे हल्का करने के लिए, मेथड्स को पूरे महीने भर के दौरान धीरे-धीरे इस्तेमाल करें। जैसे ही आपको समझ आ जाए कि आपके लिए क्या काम करता है, फिर आगे भी उसी मेथड का इस्तेमाल करना जारी रखें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Gina Almona
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Gina Almona. जीना अलमोना, न्यूयॉर्क स्थित हेयर सलून, Blo It Out की ओनर है। 20 वर्षों से अधिक के ब्यूटी ट्रेनिंग एक्सपीरियंस के साथ, जीना का काम People Magazine, Time Out New York और Queens Scene में फ़ीचर हो चुका है। ट्रेड शोज़ तथा इंटनेशनल ब्यूटी शोज़ जैसी वर्कशॉप्स में भाग ले कर और अपनी कला का प्रदर्शन करके वह उद्योग में एक फ्रेश दृष्टिकोण को बनाए रख सकी है। उन्होंने अपनी कॉस्मेटोलॉजी ट्रेनिंग, लॉन्ग आइसलैंड ब्यूटी स्कूल, एस्टोरिया में प्राप्त किया था। यह आर्टिकल १,३१७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: नाखून और बाल
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३१७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?