कैसे ब्लीच किए बालों को ब्राउन कलर में डाई करें (Dye Bleached Hair Brown)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

शायद आपने आपके बालों को एक हल्के ब्राउन कलर में डाई करने के लिए ब्लीच किया हो या फिर शायद अब आप आपके ब्लीच किए बालों वाले लुक को छोड़ना चाहते हैं—वजह चाहे जो भी हो, अब आप बदलाव करने के लिए तैयार हैं! अपने ब्लीच किए बालों को फिर से ब्राउन कलर में डाई करना एक मुश्किल प्रोसेस हो सकती है, खासकर कि तब, जबकि आपके बालों से उनकी नेचुरल वार्म अंडरटोन्स जा चुकी हो। अपने बालों में अपनी पसंद के कलर को पाने के लिए, अपने बालों में फिर से वार्म टोन एड करने के लिए एक टिंटेड या कलर लिए प्रोटीन फिलर लगाएँ, फिर बालों पर एक ऐसी ब्राउन डाई करें, जो आपके सोचे हुए फ़ाइनल कलर से एक या दो शेड तक लाइट हो।

विधि 1
विधि 1 का 3:

वार्म अंडरटोन्स को फिर से एड करना (Adding Back Warm Undertones)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने ब्लीच किए...
    अपने ब्लीच किए बालों को रंगने और मजबूती देने के लिए एक रेड प्रोटीन फिलर (red protein filler) चुनें: अपने ब्लीच किए बालों में वापस वार्म अंडरटोन को एड करने के लिए एक स्ट्रॉंग रेड टिंट वाले फिलर की तलाश करें। ये आपके बालों को ब्राउन कलर में डाई करते समय ग्रीन या ऐशी होने से बचाकर रखने में मदद करेगा। साथ ही ये एक स्मूद, ईवन कवरेज के लिए डाई को अपने बालों में ठहरे रहने में भी मदद करेगा।[१]
    • कलर लेयरिंग थोड़ी मुश्किल हो सकती है, इसलिए अगर आप टिंटेड प्रोटीन फिलर को अभी पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर शुरुआत करने के पहले आपको किसी एक प्रोफेशनल कलरिस्ट (professional colorist) से इसके बारे में बात कर लेना चाहिए।[२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पुराने कपड़े पहनें...
    पुराने कपड़े पहनें या फिर अपने कंधों पर एक टॉवल फैलाएँ: वैसे तो ज़्यादातर कलर प्रोटीन फिलर को धोकर साफ किया जा सकता है, लेकिन फिर भी जहां तक हो सके, आपको आपके कपड़ों को ज्यादा से ज्यादा बचाए रखने की कोशिश करना चाहिए। ऐसे पुराने कपड़े पहनें, जिनके खराब होने से आपको कोई परेशानी नहीं या फिर हेयरड्रेसर केप पहन लें। फिर अपने कंधों को स्प्रे से बचाए रखने के लिए उन पर एक टॉवल लपेट लें।
    • साथ ही अपनी स्किन पर कलर लगने से बचाने के लिए शुरुआत करने से पहले ही आपको लेटेक्स ग्लव्स भी पहन लेना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फिलर का इस्तेमाल...
    फिलर का इस्तेमाल करने के पहले अपने बालों को गीला करें: एक स्प्रे बॉटल में पानी भरें और फिर उससे तब तक अपने पूरे बालों पर स्प्रे करें, जब तक कि बाल हल्के गीले न हो जाएँ। इन्हें पूरा भी गीला न कर लें—बस तब तक स्प्रे करें, जब तक कि आपको अपने बाल शॉवर के बाद टॉवल से सुखाए जैसे न लगने लग जाएं।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक साफ स्प्रे...
    एक साफ स्प्रे बॉटल में फिलर डालें और ऊपर से बंद करें: अब क्योंकि आपके बाल पहले से ही थोड़े गीले होंगे, इसलिए फिलर सलुशन को घोलकर पतला करने की कोई जरूरत नहीं होगी। बस सलुशन को सीधे एक स्प्रे बॉटल में डालें और उसे ज़ोर से बंद कर दें।
    • किसी भी तरह के दूसरे मिक्स्चर से बचने के लिए, सुनिश्चित करें कि आप कलर प्रोटीन फिलर को भरने के लिए एक साफ बॉटल ही इस्तेमाल कर रहे हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कलर प्रोटीन फिलर...
    कलर प्रोटीन फिलर को अपने गीले बालों पर पूरे में स्प्रे कर लें: अपने लेटेक्स ग्लव्स को पहने रहकर, सीधे उस जगह से स्प्रे करना शुरू करें, जहां से आपके बालों में ब्लीच शुरू हुआ है। सेक्शन में काम करते हुए, तब तक बालों के एक-एक पीस को उठाकर और स्प्रे करते जाएँ, जब तक कि एक-एक बाल कवर नहीं हो जाता।[४]
    • आपको फिलर को केवल ब्लीच किए या डाई किए बालों पर ही लगाना है! अपनी नेचुरल जड़ों के बारे में सोचकर परेशान न हों, क्योंकि इस तरह से प्रोसेस किए जाने की वजह से वो बेजान या कमजोर नहीं होने वाली हैं।[५]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक चौड़े-दांत वाली...
    एक चौड़े-दांत वाली कंघी से अपने बालों में कंघी करें: ये आपके बालों को एक-एक स्ट्रेंड में उठाकर, उनमें फिलर को एक-बराबर डिस्ट्रीब्यूट होने में मदद करेगा। अपनी जड़ों से या फिर जहां से भी बालों में ब्लीच शुरू होती है, से शुरू करें और फिर अपने बालों के सिरों को आराम से कंघी में खींचें। जैसे ही आप आपके सारे बालों पर कंघी कर लें, फिर कंघी को धोएँ और उसे सूखने के लिए रख दें।
    • यहाँ पर एक ऐसी प्लास्टिक की चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें, जिस पर फिलर के लगने से आपको कोई परेशानी न हो।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 डाई करना शुरू...
    डाई करना शुरू करने के पहले टिंटेड फिलर को 20 मिनट के लिए रखे रहने दें: एक टाइमर सेट करें और फिलर को पूरे 20 मिनट के लिए प्रोसेस होने दें।[६] जैसे ही ये टाइम पूरा हो जाए, फिलर को धोकर साफ न करें! इसे आपके बालों को डाई करने और ब्राउन डाई के प्रोसेस होने तक, पूरे समय के लिए आपके बालों पर लगे रहना चाहिए।[७]
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने बालों को डाई करना (Dyeing Your Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक ऐसे कलर...
    एक ऐसे कलर को चुनें, जो आपके चाहे हुए कलर के शेड से 2 से 3 शेड हल्का हो: क्योंकि आपके ब्लीच किए बाल ज्यादा पोरस या खुले होंगे, इसलिए प्रोटीन फिलर के साथ भी, ये हेल्दी हेयर के मुक़ाबले भी काफी ज्यादा कलर को एब्जोर्ब करेंगे, जिसके बाद आपके बाल आखिर में आपके चाहे हुए कलर से भी ज्यादा डार्क कलर के दिखने लग जाएंगे। इस डार्कनिंग इफेक्ट को बैलेंस करने के लिए आपको एक जरा सा हल्का कलर चुनना चाहिए।[८]
    • अगर आप बॉक्स के सामने मौजूद इमेज को देखकर कलर खरीद रहे हैं, तो फिर एक ऐसे कलर को देखें, जो आपके चाहे हुए कलर से जरा हल्का हो।[९]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ग्लव्स और पुराने...
    ग्लव्स और पुराने टॉवल से अपनी स्किन और कपड़ों को प्रोटेक्ट करें: यहाँ तक कि डाई को भी मिक्स करना शुरू करने के पहले, लेटेक्स ग्लव्स पहन लें और अपने कंधे पर एक पुराना टॉवल बिछाकर अपने कपड़ों को प्रोटेक्ट करें। कलर के संपर्क में आने वाली हर एक चीज पर कलर लग जाएगा, इसलिए ऐसे पुराने कपड़े पहनें, आपको जिनके खराब होने के बारे में कोई चिंता नहीं है।[१०]
    • डाई के दागों को छिपाने के लिए एक डार्क कलर के टॉवल का यूज करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बॉक्स पर दिए...
    बॉक्स पर दिए इन्सट्रक्शन के अनुसार ब्रुनेट डाई को मिक्स करें और लगाएँ: एक एप्लीकेटर ब्रश और एक प्लास्टिक के कटोरे के साथ, कलर किट में शामिल डेवलपर और डाई का माप करें। आमतौर पर, डाई और डेवलपर को एक 1:1 के रेशो में मिक्स किया जाना चाहिए, लेकिन मैनुफेक्चरर के अनुसार ये रेशो अलग भी हो सकता है। प्रॉडक्ट को एक क्रीम जैसी कंसिस्टेन्सी में मिलाने के लिए उसके बॉक्स पर दिए इन्सट्रक्शन को फॉलो करने का ध्यान रखें।[११]
    • कुछ किट में एक कन्डीशनिंग या मॉइस्चराइज़निंग ट्रीटमेंट भी शामिल होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बालों को 4...
    बालों को 4 सेक्शन में डिवाइड करें और उन्हें ऊपर क्लिप कर लें: अपने एप्लीकेटर ब्रश के पॉइंटेड सिरे का यूज करके, अपने बालों को बीच से, फिर कान से लेकर कान तक डिवाइड करें। हर एक सेक्शन को प्लास्टिक क्लिप से साइड में कर लें, ताकि डाई करते समय वो अपनी जगह पर ही रहें। एक बार में केवल एक ही सेक्शन की क्लिप निकालें और डाई करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक-एक सेक्शन करके अपने बालों में डाई लगाएँ:
    अपने पहले सेक्शन की क्लिप निकालें, फिर अपने एप्लीकेटर ब्रश में डाई लें और करीब .5 in (1.3 cm) तक चौड़ाई की एक पतली सी लेयर के बालों पर इसे पेंट करें। जड़ों से शुरुआत करें और डाई को दोनों साइड पर लगाकर बालों की स्ट्रेंड को कोट करें। अपने बालों के हर एक सेक्शन के डाई से कोट होने तक इसी तरह से एक-एक करके सेक्शन को डाई करें।[१२]
    • स्केल्प को टच किए बिना, जहां तक हो सके, जड़ों के बेस तक पहुँचने की कोशिश करें।
    • अगर आपकी नेचुरल जड़ों से कलर मैच करता है, तो इसे जड़ों में ब्लेन्ड करने की कोशिश करें, ताकि आपको बालों के बढ़ने के बारे में फिर ज्यादा चिंता न रह जाए। कलर-मैचिंग काफी मुश्किल होती है, इसलिए अगर आपको बालों को कलर करने के बारे में ज्यादा एक्सपीरियंस नहीं है, तो फिर आपको केवल अपने सिर के बालों को ही कलर करना चाहिए, जड़ों को ऐसे ही छोड़ देना चाहिए।[१३]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बॉक्स पर दिए समय के लिए डाई को प्रोसेस होने दें:
    ज़्यादातर ब्रुनेट डाई को प्रोसेस होने के लिए 30 मिनट का समय लगता है, लेकिन हमेशा बॉक्स पर दिए इन्सट्रक्शन को ही फॉलो करें। पूरे 30 मिनट निकलने तक हर 5 से 10 मिनट में अपने बालों पर प्रोग्रेस को चेक करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 गुनगुने पानी से...
    गुनगुने पानी से तब तक अपने बालों को धोएँ, जब तक कि पानी के साथ में डाई का रंग आना बंद नहीं हो जाता: सिंक या शॉवर में, अपनी उँगलियों से अपने पूरे बालों में पानी को चलाकर अपने बालों से अतिरिक्त डाई को धोकर निकाल दें। नीचे बहकर गिरने वाले पानी को देखें, कि उसमें अभी भी डाई का कलर आ रहा है या नहीं--जब इसमें कलर आना बंद हो जाए, मतलब कि आपके बाल साफ हो चुके हैं!
    • बालों को धोने के बाद, मेनुफ़ेक्चरर के इन्सट्रक्शन के अनुसार कलर से ट्रीट किए बालों के लिए बने एक कंडीशनर का इस्तेमाल करें। ये आपके बालों के कलर को सील करने में मदद करेगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपने बालों को...
    अपने बालों को ब्लो-ड्राई करने की बजाय हवा में सुखाएँ: ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि इसकी हीट आपके अभी-अभी डाई किए बालों के लिए काफी कठोर हो सकती है। इसकी बजाय, एक्सट्रा पानी को निकालने के लिए एक डार्क टॉवल से बालों को थपथपाकर सुखाएँ, फिर उन्हें नेचुरली हवा में सूखने दें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

डाई किए बालों की देखभाल करना (Caring for Processed Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बालों को...
    अपने बालों को डाई करने के पहले 48 घंटे तक उन्हें धोने से बचें: इस समय के दौरान, डाई अभी भी ऑक्सीडाइज़ होती और आपके बालों में सेटल हो रही होती है। बहुत जल्दी धोने की वजह से कभी-कभी बालों से कलर निकल भी जाता है, जिससे कि निश्चित रूप से आप बचना चाहते होंगे![१४]
    • इसका मतलब कि आपको अपने बालों को धोने से बचने के लिए एक या दो दिन के वर्कआउट को छोड़ना भी हो सकता है।
    • आप चाहें तो नहाते समय अपने बालों को गीला होने से रोकने के लिए एक शॉवर केप भी पहन सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने बालों को हर दूसरे दिन या और कम बार धोएँ:
    क्योंकि आपके बालों से कलर फेड हो सकता है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा इन्हें केवल हर अगले दिन ही धोएँ। अच्छा होगा कि आप आपके बालों को धोने के बीच में 3 से 4 दिन का भी समय दे सकें, क्योंकि डाई करने के बाद इनके और भी ज्यादा रूखे होने की संभावना बढ़ जाती है।[१५]
    • अगर इस समय के दौरान आपके बाल चिकने हो जाते हैं, तो फिर ड्राय शैम्पू (dry shampoo) यूज करके देखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने बालों को...
    अपने बालों को धोने के लिए कलर-प्रोटेक्टिंग शैम्पू (color-protecting shampoo) और कंडीशनर का इस्तेमाल करें: ये जेंटल, स्पेशली तैयार किए प्रॉडक्ट हैं, जो आपके कलर को लंबे समय तक बनाए रखने में और आपके बालों को हेल्दी रखने में मदद करेंगे।[१६] ऐसे इंग्रेडिएंट्स की तलाश करें, जो आपके बालों को मॉइस्चराइज़ करें और कलर को निकाले बिना बालों में जमा बिल्ड-अप को निकालने में मदद करें, जैसे कि केरेटिन (keratin), नेचुरल प्लांट ऑयल और मिनरल्स।[१७]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जब आपके बाल...
    जब आपके बाल इतने नाजुक हों, तब उन पर हीट स्टाइलिंग प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने से बचें: क्योंकि केमिकल ट्रीटमेंट के बाद आपके बाल डैमेज होने के ज्यादा रिस्क में रहेंगे, इसलिए आपको उन पर जितना हो सके, उतनी कम हीट का इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें स्टाइलिंग टूल्स, जैसे कि कर्लिंग आयरन, स्ट्रेटनिंग आयरन और ब्लो ड्रायर्स शामिल हैं।[१८]
    • अगर आपको हॉट टूल्स का इस्तेमाल करना भी पड़े, तो पहले अपने बालों पर एक हीट प्रोटेक्टेंट प्रॉडक्ट लगा लें और टूल्स को सबसे कम हीट या कूल सेटिंग पर यूज करें।
    • आपको जेल, वॉल्यूमाइज़र, हेयरस्प्रे और मूज जैसे हैवी स्टाइलिंग प्रॉडक्ट के साथ में खासकर हॉट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करने से बचना होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने बालों को...
    अपने बालों को नमी देने के लिए हफ्ते में एक बार उन्हें डीप-कंडीशन करें: अगर आपके बाल अभी भी रूखे या बेजान लग रहे हैं, तो हफ्ते में एक बारे एक डीप-कंडीशनिंग ट्रीटमेंट या मास्क का इस्तेमाल करें। प्रॉडक्ट को अपने पूरे बालों में लगाएँ, खासतौर से सिरों के ऊपर ज्यादा धन दें, फिर एक चौड़े दांत वाली कंघी को स्ट्रेंड पर चलकर सुनिश्चित करें कि इसे बालों में एक-बराबर डिस्ट्रीब्यूट किया गया है। मास्क को 20 मिनट के लिए (या जब तक के लिए प्रॉडक्ट पर दिया गया हो) लगा रहे दें, फिर अच्छी तरह से धो लें।[१९]
    • खासतौर से कलर किए बालों के लिए बने एक मॉइस्चराइजिंग मास्क की तलाश करें।
    • अगर आपकी हेयरस्टाइल के लिए हीट टूल्स का इस्तेमाल करना जरूरी है, तो ये करना खासतौर से जरूरी हो जाता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • रेड टिंटेड प्रोटीन फिलर
  • प्लास्टिक की चौड़े दांत वाली कंघी
  • 2 स्प्रे बॉटल
  • ब्राउन डाई
  • एप्लीकेटर ब्रश
  • मिक्सिंग बाउल
  • प्लास्टिक क्लिप्स
  • डार्क टॉवल
  • लेटेक्स ग्लव्स
  • कलर-प्रोटेक्टिंग शैम्पू और कंडीशनर
  • डीप-कन्डीशनिंग ट्रीटमेंट

सलाह

  • ब्राउन डाई लगते समय स्किन पर दाग लगने से बचाने के लिए, अपनी हेयरलाइन और कानों के आसपास पेट्रोलियम जेली की एक लेयर लगा लें।[२०]
  • अपने पूरे बालों को डाई करने से पहले, कलर को चेक करने के लिए एक स्ट्रेंड टेस्ट जरूर करें। बालों की एक करीब 0.25 से 0.5 इंच (0.64 से 1.27 cm) लंबी ऐसी स्ट्रेंड लें, जिसे आप आसानी से छिपा सकें और फिर बॉक्स पर दिए इन्सट्रक्शन के अनुसार उसे लगा लें।[२१]

चेतावनी

  • क्योंकि डाई और फिलर्स में केमिकल्स रहते हैं, इसलिए एक खुली या प्रोपर वेंटीलेशन वाली किसी जगह, जैसे कि खुली हुई खिड़की के पास और एयर सर्कुलेशन के साथ ही अपने बालों को डाई करें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Karen Leight
सहयोगी लेखक द्वारा:
हेयर कलर स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Karen Leight. कैरेन लेइट एक प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट और लॉस एंजिल्स, कैलिफ़ोर्निया में सैलून रिपब्लिक हॉलीवुड के अंदर एक प्राइवेट सैलून सूट Karen Renee Hair के मालिक हैं। 12 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, कैरेन एक लाइसेंस प्राप्त कॉस्मेटोलॉजिस्ट है, जो हेयर कलर, बैलेज तकनीक और महिलाओं और पुरुषों के सटीक बाल कटाने में विशेषज्ञता रखती है। यह आर्टिकल १,३०७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: नाखून और बाल
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३०७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?