कैसे बिना एक्सपीरियंस के एक्ट्रेस बनें (Become an Actress With No Experience)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

हर एक एक्टर या एक्ट्रेस को कहीं न कहीं से स्टार्ट करना होता है – और आप अभी, इसी वक़्त भी स्टार्ट कर सकती हैं! फिर आप चाहे फिल्म में, थिएटर में या फिर टेलीविज़न में इंटरेस्टेड हों, एक्टिंग में अपने कदम जमाना आपके लिए चैलेंजिंग और मुश्किल, दोनों ही हो सकता है। अगर आप सीखने को, कड़ी मेहनत करने को और अपनी कला के लिए डेडिकेटेड होने की इच्छा रखते हैं, तो आपका एक्टिंग करियर कुछ ही समय में, अपनी सही दिशा में होगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक्टिंग पढ़ना (Studying Acting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक्टिंग क्लासेस लें:
    अगर आप एक्टिंग स्टार्ट करना चाहती हैं, तो फिर खुद से ये सिम्पल सवाल करते हुए स्टार्ट करें। एक्टिंग आपकी हॉबी है या फिर करियर? जब आपको पहले से ही मालूम होता है, कि आपको जाना कहाँ है, तब शुरुआत करना ज्यादा आसान होता है। (आपको पूरे प्लान की जरूरत नहीं है, सिर्फ एक आइडिया होना चाहिए)। तय करें, कि आप पहले किस तरह की एक्टिंग पढ़ना चाहती हैं – थिएटर, म्यूजिकल्स, इम्प्रोव (improv), टेलीविज़न, फिल्म बगैरह – और अपने एरिया के टीचर्स और क्लासेस के ऊपर रिसर्च करें।
    • कम से कम छह महीने के लिए, अपने आप को उन क्लासेस के लिए कमिटेड रखें, अपने आप को इससे जुडने का एक मौका दें। अगर आपको ये पसंद आता है, तो फिर इसे आगे बढ़ाएँ। आपकी अपनी पहली क्लास पूरी करने के बाद, ये देखने के लिए, कि आप दूसरी तरह की एक्टिंग में भी इंटरेस्टेड हैं या नहीं, दूसरे एरिया की क्लासेस लेने की भी सलाह दी जाती है।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 प्ले (play) देखने जाएँ और फिल्म्स देखें:
    हालांकि आपको क्लासेस लेना चाहिए और रियल-लाइफ एक्सपीरियंस भी पाना चाहिए, आप मूवी नाइट के लिए, सीधे एक काउच पर बैठकर भी काफी कुछ सीख सकती हैं! अपनी फेवरिट फिल्म्स को पढ़ने से भी आपको आपकी फेवरिट ऑन-स्क्रीन एक्ट्रेस या एक्टर से – केरेक्टर डेवलपमेंट, फिजिकेलिटी, बोलने का ढ़ंग (diction) और रिएक्टिंग जैसी – काफी सारी जरूरी एक्टिंग टेक्निक्स सीखने को मिल सकती है। प्ले देखने जाना भी एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के बारे में समझ हासिल करने का एक अच्छा तरीका होता है। आप जो भी देखें, उस सबको अपने अंदर समा लें![२]
    • अगर आप फिल्म में या फिर कमर्शियल्स करना चाहती हैं, तो फिर ये आपके पढ़ने लायक एक्टिंग मेथड्स हैं। आपके फेवरिट कमर्शियल्स या मूवी सीन्स लें, और फिर उन्हें फिर से एक्ट करने की कोशिश करें।
    • अगर आप थिएटर या म्यूजिकल्स में शामिल होना चाहती हैं, तो फिर प्लेस और म्यूजिकल्स (plays and musicals) स्टडी करें। एक्टर्स क्या करते हैं और किसमें सुधार किया जा सकता है, के ऊपर ध्यान दें। उन्हें देखते वक़्त, आपको समझ आई, उनमें एड करने लायक बातों को, अपनी एक्टिंग में अप्लाई करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 दूसरे एक्टर्स के साथ दोस्ती कर लें:
    एक्टिंग एक सोलो हॉबी (अकेले शौक) होने के बजाय, एक कम्यूनिटी स्पोर्ट है, इसलिए दूसरों के साथ काम करने के साथ कम्फ़र्टेबल हो जाएँ। ज़्यादातर एक्टर्स को रनिंग लाइन्स (running lines), अपनी क्रिएटिव प्रोसेस के बारे में बात करना और स्टोरीज़ शेयर करना अच्छा लगता है। कुछ एक्टर फ्रेंड्स बना लें और उनसे सीखें। वो शायद आपको ऑडिशन्स के लिए भी कुछ पॉइंट या पॉइंटर्स दे सकते हैं।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अभी एकदम से बड़े मार्केट में मत निकल जाएँ:
    एक एक्टर होने के नाते, बॉलीवुड जैसी इंडस्ट्री में परफोरमर्स को अपने कदम जमाने में कई सालों की ट्रेनिंग और एक्सपीरियंस भी काफी नहीं पड़ता। अगर आप बिना एक्सपीरियंस वाले एक्टर हैं, तो ऐसे में पहले अपने होमटाउन (लोकल सिनेमा) से शुरुआत करना बेस्ट होता है। लगभग हर एक एरिया की अपनी लोकल थिएटर कंपनी होती है और लोकल थिएटर कंपनीज स्टार्ट करने के हिसाब से परफेक्ट जगह होती है। अगर आप मूवीज और लोकल टेलीविजन्स में ज्यादा इंटरेस्टेड हैं, तो फिर आप स्टूडेंट्स या लोकल फिल्ममेकर्स के साथ काम करके देख सकती हैं।[४]
    • अगर आपका होमटाउन एक बहुत बड़ी सिटी है, तो भी कोई दिक्कत नहीं! कम्यूनिटी थिएटर सीन में या फिर इंडिपेंडेंट फिल्म सीन में अपने ऑडिशन पर फोकस करें। बड़े शहरों में भी ऐसे कुछ कम्यूनिटी थिएटर्स होते हैं, जो आपको बहुत एक्सपीरियंस दे सकते हैं।
    • अगर आपने एक सीरियस एक्टर बनने का तय किया है, तो फिर बेस्ट ट्रेनिंग पाने के लिए किसी बड़ी सिटी जाना आपके लिए ठीक रहेगा। जब तक आप एक्टिंग को अगले स्टेप तक ले जाने का फैसला न कर लें, तब तक इस मूव को लेने से पहले इंतज़ार करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 लोकल थिएटर कंपनी में वॉलंटियर करें:
    लोकल कम्यूनिटी थिएटर्स हमेशा प्रोप्स, सेट्स, कॉस्ट्यूम्स बगैरह के साथ हेल्प करने लायक वॉलंटियर की तलाश में रहते हैं। एक वॉलंटियर होने के नाते, आपको रिहर्सल में एक्टर्स को देखने का मौका मिलता है, जो आपको एक्टिंग की दुनिया से अवगत होने में मदद करेगा और साथ ही आपको इंडस्ट्री के लोगों के साथ मिलने का मौका भी देगा।
    • अगली बार जब भी कंपनी ऑडिशन करे, आप मोनोलोग (monologue) करें! आप वहाँ रूम में मौजूद लोगों को पहले से जानती हैं, तो फिर ये आपके लिए ऑडिशन स्टार्ट करने लायक परफेक्ट जगह होगी। इसके अलावा, वो लोग आपको कुछ अच्छे फीडबैक भी दे सकते हैं।[५]
विधि 2
विधि 2 का 3:

काम करना (Doing the Work)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ऑडिशन्स में जाएँ:
    नए एक्टर को सबसे ज्यादा एक्सपीरियंस की जरूरत पड़ती है। आपको शायद पहले कुछ फ्री काम करने की जरूरत पड़ेगी, लेकिन इससे आपको एक्सपीरियंस मिलेगा और ये आपके हर एक रोल को रिज्यूम में एड भी कर सकेगा। उदाहरण के लिए, अगर एक लोकल कार डीलरशिप को एक कमर्शियल की जरूरत है, तो उसमें वॉलंटियर करें। लोकल कॉलेज और ऑडिशन में, उनके प्ले या स्टूडेंट फिल्म्स के लिए जाएँ। इस तरह के फ्री प्रोजेक्ट्स को करना, आपके रिज्यूम को बनाएगा और आपको ऑडिशन देने और परफ़ोर्म करने की आदत भी डाल देगा। असल में एक्ट करने के अलावा एक्टिंग करने का और कोई दूसरा तरीका नहीं।[६]
    • एक्टर्स आमतौर पर कई सारे ऑडिशन्स दिया करते हैं और उनमें से बस कुछ ही से उन्हें वापस कॉल आता है। जब आप एक्टिंग की दुनिया में नए हों, तब ऐसे ऑडिशन्स आपको किसी रोल में कास्ट होने से ज्यादा एक्सपीरियंस दिला सकेंगे। हर एक ऑडिशन से मिलने वाले एक्सपीरियंस को अपनाएं और कास्टिंग डाइरेक्टर से फीडबैक की माँग करें।[७]
    • ऑनलाइन कास्टिंग कॉल्स की तरफ ध्यान दें। टीवी, फिल्म्स, कमर्शियल्स के लिए कई सारी अच्छी कास्टिंग वेबसाइट्स मौजूद हैं – जिनमें backstage.com और projectcasting.com जैसे नाम शामिल हैं। इसके साथ ही backstage.com पर थिएटर ऑडिशन्स भी शामिल हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 लगभग
    सारे रोल्स के लिए हाँ कहें: एक नया एक्टर होने के नाते, आपके लिए एक्सपीरियंस पाना, तरह-तरह के रोल्स लेना और अपना रिज्यूम बनाना बहुत जरूरी होता है। फिर भले ही कोई एक केरेक्टर, आपके द्वारा प्ले किए जाने वाले रोल्स से अलग भी हो, रोल को एक्सेप्ट करना, आपके रिज्यूम में एक वजन डालेगा। ये आपके कास्टिंग डाइरेक्टर को बताएगा, कि आप कितने वर्स्टाइल हैं, आसानी से काम करने लायक हैं और अलग-अलग तरह के प्रोजेक्ट्स में शामिल होने को लेकर एक्साइटेड हैं।
    • अगर आपको किसी ऐसे रोल के लिए चुना जाता है, जो आपके मॉरल या वैल्यूज (नैतिकता या मूल्यों) के खिलाफ जाता हो, तो फिर आपको उसे लेने की कोई जरूरत नहीं। ऐसे रोल्स, जिनसे आपको अनकम्फ़र्टेबल फील होता है, उन्हें नहीं लेने में कोई बुराई नहीं।
    • जैसे-जैसे आपका करियर बढ़ते जाए और आपका रिज्यूम भी बनना शुरू हो जाए, फिर आपको आपके द्वारा प्ले किए जाने वाले रोल्स और स्वीकार किए जाने वाले रोल्स के लिए जरा चूजी हो सकते हैं। तब तक, जितना ज्यादा काम ले सकें, लेते जाएँ![८]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कुछ स्पेशल स्किल्स सीख लें:
    अगर आप बिना एक्सपीरियंस वाले एक्टर हैं, तो फिर आपके लिए किसी मँजे हुए कलाकार के सामने ऑडिशन देना चेलेंजिंग और मुश्किल हो सकता है। यही वो जगह है, जहां पर स्पेशल स्किल्स आपके काम आ सकती हैं। घोड़े की पीठ पर राइड करना, कई तरह की भाषाएँ बोलना, टेनिस खेलना या फिर सिंगिंग करने जैसी स्किल्स तैयार करने से, दूसरे एक्टर्स के मुक़ाबले आपको रोल मिलने की संभावना बढ़ा देगा। आपको क्या मालूम, कब सामने मौजूद किसी रोल के लिए, आपकी स्पेशल स्किल्स की जरूरत पड़ जाए, इसलिए हमेशा ही किसी न किसी नई स्किल को बनाने के लिए हार्ड वर्क करें।[९]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कमर्शियल्स के लिए ऑडिशन दें:
    फिर चाहे कमर्शियल्स करना आपका सपना रहा हो या नहीं, लेकिन कमर्शियल में एक्टिंग करना और ऑडिशन दें, आपको कैमरा और सेट्स पर काम करने का अच्छा एक्सपीरियंस दे देगा। ये आगे जाकर किसी बड़े रोल के लिए आपकी काफी मदद कर सकेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फिल्म एक्सट्रा बन जाएँ:
    फिल्म में एक एक्सट्रा बनना, एक्टिंग जगत में कदम जमाने का और कुछ पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका होता है। एक बढ़ते और अभी आए एक्टर की तरह काम करना, खासतौर पर फाइनेंशियाली बहुत फ्रस्ट्रेटिंग हो सकता है, इसलिए फिल्म एक्सट्रा बनने के लिए कास्टिंग कॉल्स के लिए भी तैयार रहें। आप इंडस्ट्री के लोगों से मिल पाएंगे और आपके पास अपने रिज्यूम के लिए मूवी भी रहेंगी।[१०]
    • कास्टिंग कॉल्स ऑनलाइन में कई तरह के एक्सट्रा रोल्स पोस्ट किए जाते हैं, लेकिन आप चाहें तो ऐसी एजेंसीज को भी कॉल कर सकते हैं, जो एक्सट्रा रोल्स दिलाने में मदद करती है। आपको उन्हें अपना हैडशॉट (headshot) और रिज्यूम प्रोवाइड करना होगा। आप फोन, ईमेल या फिर खुद जाकर भी इन एजेंसीज से कांटैक्ट कर सकते हैं। अपने शहर की लोकल कास्टिंग एजेंसीज को कॉल करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

खुद की मार्केटिंग करना (Marketing Yourself)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हैडशॉट्स (headshots) ले लें:
    हैडशॉट्स प्रोफेशनल फ़ोटोज़ होती हैं, जो एक्टर्स के पास में होनी ही चाहिए। हैडशॉट्स को आपके रिज्यूम के साथ, आपके ऑडिशन एप्लीकेशन में शामिल किया जाना चाहिए। अपने साथ कुछ हैडशॉट्स लेकर रखें, ताकि आपके पास में, अलग-अलग ऑडिशन में यूज करने लायक रहें। उन्हें प्रोफेशनल ही रखें, लेकिन इसमें पर्सनालिटी दिखाने से भी न कतराएँ।[११]
    • हर एक तरह की एक्टिंग: फिल्म, कमर्शियल, प्ले, म्यूजिकल बगैरह के लिए हैडशॉट्स की जरूरत पड़ती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक रिज्यूम तैयार करें:
    रिज्यूम एक ऐसा डॉक्यूमेंट होता है, जिसमें आपके सारे एक्टिंग एक्सपीरियंस, एज्यूकेशन और पिछले काम की लिस्ट मौजूद रहती है। रिज्यूम के एकदम प्रोफेशनल नजर आने की पुष्टि कर लें, क्योंकि आप इसे डाइरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, एजेंट्स, मेनेजर्स बगैरह के साथ यूज करने वाले हैं। एक नए एक्टर की तरह अपने रिज्यूम को बनाना मुश्किल हो सकता है, जिसकी वजह से ही बहुत सारे ऑडिशन्स करना, एक मूवी एक्सट्रा करना या फिर लोकल कम्यूनिटी थिएटर में वॉलंटियर करना जरूरी होता है। ये सारी चीज़ें आपके रिज्यूम के लिए अच्छी एडीशन हो सकती है।[१२]
    • ऑनलाइन पोर्टफोलियो/रिज्यूम बनाना भी जरूरी होता है। टेक्नोलोजी के बढ़ने के साथ ही, कुछ डाइरेक्टर्स आपकी सफलताओं को प्रिंटेड रिज्यूम में देखने के बजाय, ऑनलाइन देखना पसंद करते हैं। अलग-अलग तरह की कास्टिंग वेबसाइट्स पर पोर्टफोलियो भरें, आपको क्या मालूम, कब, कौन आपके रिज्यूम को देख ले।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने एक्टिंग एक्सपीरियंस...
    अपने एक्टिंग एक्सपीरियंस की वीडियो रील भी साथ में रखें: एक रील आमतौर पर 2-3 मिनट लंबा वीडियो होता है, जो आपके द्वारा आपके एक्टिंग करियर में किए हुए अच्छे कामों को हाइलाइट करता है। आपके द्वारा किए हुए हर एक एक्टिंग रोल का फुटेज रखना जरूरी होता है, ताकि आप उसे आपकी रील में डाल सकें। आपकी रील, आपकी एक्टिंग स्किल्स, वर्स्टाइल्टी और एक्सपीरियन्स लेवल को दिखाने का अच्छा तरीका होता है।
    • आपके पास में आपकी रील ऑनलाइन और हार्ड कॉपी में मौजूद होना चाहिए।
    • आपके लिए आपकी रील को तैयार करने के लिए, एक प्रोफेशनल हायर कर लें। ये एक जरूरी मार्केटिंग टूल है, इसलिए आपकी रील को एकदम निखरा हुआ दिखना चाहिए।
    • जब भी आपको नया फुटेज मिले, अपनी रील को अपडेट करते जाएँ। आपको आपकी रील को, आपका बेस्ट पॉसिबल रिप्रेजेंटेशन बनाना है, इसलिए इसे अपडेटेड रखें।[१३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने टाइप को पहचानें:
    हालांकि, एक एक्टर की तरह रेंज होना बहुत जरूरी होता है, फिर भी आपके "टाइप" की पहचान करना बहुत जरूरी होता है। हम सभी लोग अपने खुद के खास तरह के लुक के साथ जन्म लेते हैं और आप असल में जैसे भी दिखते हैं, उससे आप अपना मुंह नहीं फेर सकते। ये पूरी तरह से एक्टर्स पर ही डिपेंड करता है, कि वो अपने लुक्स को किस तरह से पहचान करते हैं, उसे निखारते हैं और उसे अपने खुद के लाभ के लिए यूज करते हैं। उदाहरण के लिए, एक स्मार्ट, क्लीन-कट यंग लॉंयर हैं या फिर एक स्लिम-ट्रिम लड़के हैं? आप वो पॉपुलर लड़की हैं या फिर आर्ट की दीवानी? अपने टाइप को जानना, आपको किसी खास तरह के ऑडिशन के लिए गाइड कर सकता है और आपकी केरेक्टर स्ट्रेंथ को बनाने में मदद कर सकता है।[१४]
    • आप अभी भी आपके टाइप के बाहर के रोल्स प्ले कर सकती हैं, लेकिन अपने टाइप को जानना और उसमें मास्टर कर लेना, इंडस्ट्री में घुसने का एक अच्छा तरीका है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 इंडस्ट्री के लोगों के साथ जुड़ जाएँ:
    अक्सर ऐसा बोला जाता है, "आप क्या जानते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, फर्क तो आप किसे जानते हैं, से पड़ता है।" ये बात एक्टिंग की दुनिया में सच साबित होती है। दूसरे एक्टर्स और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स के साथ फ्रेंड्स बन जाएँ – लोगों को आपे साथ फैमिलियर होने दें। कास्टिंग डाइरेक्टर्स, मेनेजर्स, टैलेंट एजेंट्स, मेकअप आर्टिस्ट्स बगैरह के साथ मेल-जोल बनाएँ। आपको क्या मालूम, आप कब, किस से मिल जाएँ और वो कब आपको आपके करियर में मदद कर दें।
    • नए एक्टर होने के नाते, आपको अभी टेलेंट एजेंट्स या मेनेजर की कोई जरूरत नहीं है। टेलेंट एजेंट्स और मेनेजर्स उस वक़्त आपके लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, जब आपके पास में अच्छा-खासा एक्सपीरियंस हो और एक अच्छा इंप्रेसिव रिज्यूम हो। अलग-अलग टेलेंट एजेंट्स के साथ नेटवर्क बना लें और अपना रिज्यूम बनाते वक़्त, उनके टच में बने रहें – अगर वो लोग आप से इम्प्रेस हो जाएंगे, तो फिर उन्हें शायद आपके साथ में काम करने में भी इन्टरेस्ट बन जाए।[१५]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक एजेंट पाएँ:
    जब आप फैसला ले लें, कि अब एजेंट पाने का वक़्त आ चुका है, तो फिर ऑनलाइन अलग-अलग एजेंट्स और एजेंसीज के ऊपर रिसर्च करें। ऐसे लोग, जो आपके लिए एकदम फिट हों, उन्हें तलाश लें और आप उस एजेंट के लिए नए हैं, ऐसा एक्सप्लेन करते हुए, कवर लेटर के साथ अपने हैडशॉट्स और रिज्यूम सब्मिट कर दें। एजेंट फ़ाइनल करना, बहुत मुश्किल काम होता है, लेकिन अगर आप नेटवर्किंग और अपने रिज्यूम बनाने के ऊपर काम करेंगी, तो ये आपके लिए जरा ज्यादा आसान हो जाएगा।
    • अपने एक्टर फ्रेंड्स, टीचर्स या फिल्म इंडस्ट्री में आपकी पहचान के लोगों से कुछ अच्छे एजेंट्स रिकमेंडेशन की मांग करें। अगर उनका कुछ अच्छे एजेंट्स के साथ में पर्सनल कनैक्शन है, तो उन से पूछें, अगर वो आपको उन्हें रिफ़र कर सकें।
    • एजेंट्स को हर रोज न जाने कितने ही हैडशॉट्स और रिज्यूम्स मिलते हैं, इसलिए अगर आपको उनकी ओर से कोई जवाब न भी मिले, तो परेशान मत हों। आपको इसे कई सारे अलग-अलग एजेंट्स या एजेंसीज को भेजना चाहिए, क्योंकि इससे आपके रिस्पोंस पाने के चांस बढ़ जाते हैं।
    • अगर कोई भी एजेंट आपको कोई जवाब नहीं देता है, तो फिर अपने रिज्यूम को बदलने और नए हैडशॉट्स लेने के बारे में सोचें।[१६]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Melessa Sargent
सहयोगी लेखक द्वारा:
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री प्रोफेशनल
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Melessa Sargent. मेलिसा सर्जेंट स्क्रिप्टराइटर नेटवर्क की प्रेसिडेंट हैं जो एक ऐसा नॉन-प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन है जहाँ एंटरटेनमेंट प्रोफेशनल को टीवी, फिल्म्स और न्यू मीडिया के लिए आर्ट और बिज़नस की स्क्रिप्टराइटिंग सिखाई जाती है | नेटवर्क अपने सदस्यों को एजुकेशनल प्रोग्रामिंग, एक्सेस डेवलप कराना और इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स के साथ काम करने का मौका देते हैं और इसके अलावा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में राइटिंग की क्वालिटी और कारण भी बताते हैं | यह आर्टिकल ३,५५२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,५५२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?