कैसे बालों में लगी मेहंदी या हिना को निकालें (Remove Henna from Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

बालों को पर्मानेंट कलर करने के लिए, अपने बालों को मेंहदी की मदद से डाई करना एक पॉपुलर तरीका बन चुका है। मेंहदी या हिना एक पर्मानेंट हेयर डाई है और कई सैलून्स पर मेंहदी के ऊपर केमिकल डाई नहीं लगाई जाएगी, इसलिए यदि आप अपने बालों के कलर को बदलना चाहते हैं या अपने नेचुरल बालों में वापस आना चाहते हैं, तो आपको अपने आप ही मेहंदी को हटाने की कोशिश करनी पड़ सकती है। आप अपने बालों में से अधिकतर मेहंदी को निकालने या उसके फीके हो जाने के बाद, मदद के लिए सैलून में जा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

मेंहदी को तेल की मदद से फीका करना (Fading Henna with Oil)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 तेल की एक बड़ी बॉटल को खरीदें:
    कुछ मौजूदा सबूत हैं, जो दूसरे प्रकार के ऑइल के ऊपर मिनिरल ऑइल का इस्तेमाल करने का सपोर्ट करते हैं, लेकिन आप एक कॉम्बिनेशन को भी आजमा सकते हैं और यह देख सकते हैं, कि कौन सा आपके बालों के लिए सबसे अच्छा काम करता है।[१]
    • आप ऑलिव, ऑर्गन और कोकोनट ऑइल के इस्तेमाल से अपना खुद का ऑइल सॉल्यूशन बना सकते हैं।
    • आपको कई बार तेल को इस्तेमाल करने की जरूरत होगी, इसलिए सुनिश्चित करें कि आपने अपने पूरे सिर को कई बार ढँकने के लायक पर्याप्त ऑइल खरीदा है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने बालों को तेल से भिगोएँ:
    बाथटब में या बाहर खड़े रहें और बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक और अपनी स्कैल्प पर तेल की मालिश करें।
    • अपने बालों को तेल से पूरी तरह से ढँकने के बाद, अपनी हथेलियों में और तेल को लगाएं और इससे अपने बालों में फिर से मालिश करें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपके बाल पूरी तरह से भीग चुके हैं।
    • आपके बालों से तेल को टपकना चाहिए। यदि यह थोड़ा टपकता नहीं है, तो इसका मतलब है कि आपने पर्याप्त रूप से तेल नहीं लगाया है और आपको और अधिक तेल को लगाना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने तेल लगे हुए बालों को प्लास्टिक से ढँकें:
    आप एक प्लास्टिक शॉवर कैप या बस किचन में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक व्रेप से अपने बालों को ढँक सकते हैं। अपने बालों को तेल से गीला रखने के लिए इन्हें प्लास्टिक से ढँक दें, ताकि आपके बाल तेल को सोख सकें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने तेल लगे हुए बालों को गर्मी दें:
    यह एक वैकल्पिक चरण है, जिससे आपको बेहतर रिजल्ट मिल सकते हैं। अपने तेल में भीगे हुए बालों को गर्मी देने के लिए, हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें।[२]अगर यह गर्म दिन है, तो आप बाहर धूप में भी निकल सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 तेल को अपने बालों पर छोड़ दें:
    जितने अधिक समय के लिए आप अपने बालों पर तेल को रहने देंगे, उतना ही यह मेहंदी के रंग को हल्का करने में मदद करेगा। तेल को कम से कम 2-3 घंटों के लिए बालों पर लगे रहना चाहिए।
    • रात भर के लिए, तेल को बालों पर छोड़ना फायदेमंद हो सकता है।
    • यदि आप तेल को रात भर के लिए छोड़ते हैं, तो अपने तकिये को टॉवल से ढँक दें, ताकि नींद में आपकी प्लास्टिक के खिसक जाने पर तेल आपके तकिये पर न लगे।
    • टेस्ट करने से पता चला है, कि तेल को 12-घंटे के इस्तेमाल करने से 2-3 घंटे के इस्तेमाल की तुलना में हेयर टिंट पर काफी अधिक प्रभाव पड़ता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने बालों को...
    अपने बालों को एक क्लेरिफ़ाइंग शैम्पू से शैम्पू करें: अपने बालों से तेल को निकालने के लिए, एक हाई पॉवर वाले क्लेरिफ़ाइंग शैम्पू का इस्तेमाल करें।[३]
    • अपने बालों को पानी से गीला करने से पहले, शैम्पू को तेल पर पहली बार इस्तेमाल करते हुए मालिश करने की कोशिश करें, फिर अच्छी तरह से धो दें।
    • जब तक कि आपके बालों से पूरा तेल निकल नहीं जाता है, तब तक कई बार शैम्पू से झाग बनाएँ और धोएँ। तेल, शैम्पू और आपके पानी की कठोरता के आधार पर, आपके बालों से तेल को निकालने के लिए इसे कई बार दोहराना पड़ सकता है।
    • बहुत गर्म पानी का इस्तेमाल करें और इससे अपने बालों को अच्छी तरह से धोना सुनिश्चित करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 तेल लगाने की प्रोसेस को दोहराएं:
    तेल को कई बार इस्तेमाल करने पर, समय के साथ एक बड़ा बदलाव लाने के अधिक चांस हैं, इसलिए कई बार प्रोसेस को दोहराने से आपको बेहतर रिजल्ट मिलेंगे।[४]
    • अपने बालों को थोड़ा रिकवर होने और अपनी प्राकृतिक नमी को बनाने का मौका देने के लिए, तेल लगाने के बीच खुद को एक सप्ताह का समय दें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 दूसरे प्रॉडक्ट्स को आज़माएँ:
    दूसरे प्रॉडक्ट जो आपके बालों से मेहंदी को फीका करने या हल्का करने में मदद कर सकते हैं, वे हैं ग्रेप सीड ऑइल और व्हाइट टूथपेस्ट। इन प्रॉडक्ट्स को भी आप मिनिरल ऑइल के जैसे ही, प्रोसेस के साथ आज़मा सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

कलर को निकालना (Stripping the Color Out)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बालों में एल्कोहल को लगाएं:
    ऑइल ट्रीटमेंट के तुरंत बाद, इस तरीके को आजमाना सबसे अच्छा हो सकता है।[५]इससे बालों से कुछ मेंहदी निकल सकती है और यह तेल को बेहतर तरीके से सोखने के लिए, बालों को तैयार कर सकता है, जिससे तेल का प्रभाव मजबूत होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने बालों पर नींबू के रस को निचोड़ें:
    नींबू के रस में एसिड होता है, जो खासतौर से नेचुरल धूप के साथ मिलकर आपके बालों की मेहंदी को उतारने में और मेहंदी के प्रभाव को हल्का करने में आपकी मदद कर सकता है।[६]
    • फ्रेश नींबू का रस, कन्संट्रेट किए गए नींबू के रस की तुलना में बेहतर रिजल्ट देगा।
    • नींबू के रस को पानी के साथ मिलाएँ और अपने बालों को पूरी तरह से कोट करने के लिए, अपने सिर को मिक्स्चर में डुबोएं।
    • बाहर सीधी धूप में जाएं और अपने बालों को सूखने दें। आपको अपने बालों को बार-बार अपने हाथों से "फ्लफ (fluff)" करना होगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके, कि बालों की सभी परतों को धूप का फायदा मिल रहा है।
    • एसिडिक प्रॉडक्ट को लगाने के बाद, अपने बालों को मॉइस्चराइज़ करना सुनिश्चित करें या एक डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने बालों को रॉ हनी के साथ कोट करें:
    भले ही इसका स्वाद मीठा होता है, लेकिन हनी में कुछ एसिडिक गुण भी होते हैं और इसलिए यह आपके बालों को ज्यादा एसिडिक स्ट्रिपर्स के जितना नुकसान पहुँचाए बिना, मेंहदी को आपके बालों से बाहर निकालने में मदद कर सकती है।[७]
    • हनी को कम से कम 3 घंटे के लिए या बेहतर रिजल्ट के लिए और अधिक समय तक अपने बालों पर छोड़ दें।
    • बाद में, एक क्लेरिफाइंग शैम्पू से अच्छी तरह से धोना सुनिश्चित करें।
    • आप चाहें तो अपने बालों में हनी को सोखते समय अंदर रह सकते हैं, ताकि कीड़े या मधुमक्खियाँ आपके सिर की तरफ आकर्षित न हों।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 परॉक्साइड (peroxide) का इस्तेमाल करें:
    हालांकि यह विकल्प आइडियल नहीं है, क्योंकि यह आपके बालों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन यदि आप मेंहदी से छुटकारा पाने के लिए परेशान हैं, तो आप इसे अंतिम तरीके के रूप में आज़मा सकते हैं।[८]
    • अपने बालों को हाइड्रोजन परॉक्साइड से कोट करें। सुनिश्चित करें, कि यह आपकी आंखों में नहीं जाएगा।
    • एक घंटे के लिए, परॉक्साइड को अपने बालों पर छोड़ दें।
    • धूप में बाहर जाकर बालों को गर्मी दें या फिर, अपने बालों को हाई हीट पर ब्लो ड्राय करें।
    • अपने बालों को एक क्लेरिफ़ाइंग शैम्पू से धो लें।
    • अपने बालों पर हुए नुकसान की भरपाई में मदद करने के लिए, एक डीप कंडीशनिंग या हॉट वैक्स हेयर ट्रीटमेंट करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

दूसरे सॉल्यूशन्स को खोजना (Finding Other Solutions)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मेहंदी को ढँकने...
    मेहंदी को ढँकने के लिए, नॉन-ऑक्सीडाइजिंग डाई का इस्तेमाल करें: ट्रेडीशनल कलर्स जिनसे बाल नीले हो सकते हैं, इनकी तुलना में वह हेयर डाई जिसमें परॉक्साइड शामिल नहीं होता है, मेहंदी को बेहतर ढंग से कवर कर सकती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मेंहदी को बालों के साथ आगे बढ़ाएँ:
    कलर को आपके बालों के साथ आगे बढ़ने में काफी समय लग सकता है, लेकिन यदि आपने अपने बालों को मेहंदी से कलर किया हो, तो यह सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। जब आपके बाल बढ़ रहे हों, तब नए हेयर स्टाइल को आज़माने से आपको इस निराशा के दौर से गुजरने में मदद मिल सकती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने बालों को बहुत छोटा कटवाएँ:
    यदि आप अपने बालों को छोटा करते हैं, तो आप मेहंदी के कलर वाले बालों में से अधिकांश या सभी को काट सकते हैं। हालाँकि, अगर मेंहदी सभी बालों की जड़ों तक जाती है, तो भी अपने बालों को छोटे कटवाने से लंबे बाल कटवाने की तुलना में रंग जल्दी ही निकल जाएगा, क्योंकि अब आगे बढ़ने के लिए कम जगह होती है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 हैट या विग को पहनें:
    अंतिम तरीके के रूप में, जब तक आपके बाल मेंहदी ट्रीटमेंट से ठीक नहीं हो जाते हैं, तब तक हैट या एक विग को पहनने की कोशिश करें।

सलाह

  • किसी समस्या का सबसे अच्छा सॉल्यूशन होता है, उससे बचाव। यदि आपको लगता है, कि आप बाद में अपने बालों से मेहंदी को निकालना चाहेंगे, तो आपको इसे इस्तेमाल ही नहीं करना चाहिए।
  • घर पर किसी तरीके को आजमाने से पहले, एक प्रोफेशनल के पास जाएँ। वे आपके और आपके बालों के लिए, सबसे अच्छे विकल्प की सलाह दे सकते हैं।
  • यदि आप जानते हैं, कि आप अपने शॉर्टकट बालों को बढ़ाने जा रहे हैं, तो फिर एक टेम्प्रेरी कलर के लिए हीना मत करें। मेंहदी या हीना का इस्तेमाल, या तो पर्मानेंट कलर के लिए ही करना सबसे अच्छा होता है या फिर, तब जबकि आपको अपने अधिकांश बालों को काटकर उन्हें खत्म करने पर कोई परेशानी न हो।

चेतावनी

  • यदि आप परॉक्साइड की तरह आखिरी तरीके का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर एक नुकसानदायक रिजल्ट मिलने पर अपने बालों को पूरी तरह से काटने के लिए तैयार रहें।
  • इन तरीकों में से किसी से भी सावधान रहें, जो शायद आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। मेहंदी हटाने के लिए आप जिस भी तरीके का इस्तेमाल करेंगे, उससे आपके बाल ड्राय हो जाएंगे और शायद इससे आपके बालों को नुकसान भी पहुंच सकता है।
  • अपने बालों में कुछ भी लगाते समय सावधानी रखें। प्रॉडक्ट को, आपकी आंखों में या चेहरे पर नहीं लगना चाहिए।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Moushami Iyer
सहयोगी लेखक द्वारा:
मेंहदी कलाकार
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Moushami Iyer. मौसमी अय्यर एक मेंहदी कलाकार और शिकागो में एक कला स्टोर Pastel Zenna की मालिक हैं, जिसमें ज़ेंटंगल्स और मेंहदी के सम्मिश्रण में मौसमी की विशेषता है। पांच साल से अधिक के अनुभव के साथ, मौशमी मेंहदी टैटू, मेंहदी से प्रेरित कला, लकड़ी के काम में माहिर हैं, और मेंहदी पार्टियों की पेशकश करते हैं। यह आर्टिकल ३,५१८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: नाखून और बाल
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,५१८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?