कैसे बालों को ब्लो ड्राई करें (Blow Dry Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपने बालों को हमेशा इतना फ्रेश दिखाना, जैसे कि आप अभी-अभी सैलून से निकले हैं, बहुत मुश्किल और फ्रस्ट्रेटिंग काम होता है। इससे भी बदतर, अगर आप ब्लो ड्रायर को ठीक से यूज नहीं करती हैं, तो ये आपके बालों को डैमेज कर सकता और उन्हें फ्रिजी (frizzy) दिखा सकता है। अच्छी बात ये है कि आपको अपने बालों को शानदार दिखाने के लिए केवल थोड़ी प्रैक्टिस, धैर्य और सही टूल्स की जरूरत पड़ेगी। बस कुछ आसान टेक्निक्स को सीखकर भी आप आपके बालों की हैल्थ को मेंटेन रखने के साथ अपनी खुद की स्टाइल को भी एक्स्प्रेस कर पाएँगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने बालों को सुखाने की तैयारी करना (Preparing to Dry Your Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बालों को धोएँ:
    अपने बालों को उनके हेयर टाइप के आधार पर धोने के कई सारे तरीके मौजूद हैं। आमतौर पर, आपको अपने बालों को हर दिन धोने की जरूरत नहीं होती है। साथ में, आपको हर बार अपने बालों को धोने के लिए शैम्पू भी यूज करने की जरूरत नहीं होती है। अगर आप अपने बालों को बार-बार धोती और शैंपू करती हैं, तो वो डैमेज हो सकते हैं।[१]
    • फ़ाइन हेयर को अगर आप डेली नहीं धोएँगी, तो ये ग्रीसी या चिकने दिख और महसूस हो सकते हैं। अगर आप डेली वॉश से अपने बालों को डैमेज करने का खतरा नहीं उठाना चाहती हैं, तो एक वॉल्यूमाइजिंग शैम्पू और कंडीशनर चुनें।
    • अगर आपके बाल मोटे हैं, तो आप कई दिनों तक उन्हें धोए बिना रह सकती हैं। बस हर बार अपने बालों को धोने पर कंडीशनर इस्तेमाल जरूर करें। एक्सट्रा शाइन के लिए आर्गन ऑयल या केरेटिन वाले किसी शैंपू का इस्तेमाल करें।[२]
    • आपके बाल किसी भी टाइप के हों, आपको उन्हें सल्फेट्स और अल्कोहल वाले शैम्पू से नहीं धोना चाहिए। ये इंग्रेडिएंट्स बालों को डैमेज कर सकते हैं, बालों को रूखा कर सकते हैं और आपके बालों को फ्रिजी कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बालों को ब्लो ड्राई करें (Blow Dry Hair)
    बालों को टॉवल से सुखाने के पहले सुनिश्चित करें कि बालों में से पानी टपकना रुक गया है। आप आपके बालों को टॉवल से जितना ज्यादा सुखा पाएँ, आपको उन्हें ब्लो ड्राई करने में उतना कम टाइम स्पेंड करना होगा और हेयर ड्रायर की हीट से आपके बालों में उतना ही कम डैमेज भी होगा।
    • अपने बालों को सुखाने के दौरान नरमी से पेश आएँ। रफ और तेजी से सुखाने की वजह से आपके बालों को नुकसान पहुँच सकता है।
    • टॉवल जितनी ज्यादा नरम होगी, ये आपके बालों के लिए उतनी ही ज्यादा बेहतर रहेगी। आप ऐसी टॉवल भी पा सकती हैं, जिन्हें खासतौर से आपके बालों को सुखाने के लिए बनाया गया हो। आप चाहें तो अपने बालों को आराम से सुखाने के लिए एक टी-शर्ट या माइक्रोफाइबर कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकती हैं![३]
    • अगर आप इस प्रोसेस को तेज करना चाहती हैं, तो आप जल्दी से नमी हटाने के लिए अपने बालों हेयर ड्रायर को लो या मीडियम सेटिंग पर भी यूज कर सकती हैं। याद रखें कि हीट बालों को नुकसान पहुंचाती है, इसलिए ड्रायर को सावधानी के साथ और लिमिट में ही यूज करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बालों को ब्लो ड्राई करें (Blow Dry Hair)
    अपना हीट प्रोटेक्टेंट और दूसरा हेयर प्रॉडक्ट लगाएँ: अपने बालों को डैमेज से रोकने के लिए उन पर एक हीट प्रोटेक्टेंट लगाएँ। अगर आप हेयर प्रॉडक्ट यूज कर रही हैं, तो अपने बालों को सुखाना शुरू करने से पहले इन्सट्रक्शन को चेक कर लें। कई सारे प्रॉडक्ट को अपने बालों की जड़ों पर गीले में ही लगाना होता है।[४]
    • लीव इन कंडीशनर आपके बालों को, खासतौर से आपके सिरों को प्रोटेक्ट कर सकते हैं। अपने स्केल्प के नेचुरल ऑयल को आपके बालों के सिरों से बालों के फॉलिकल्स तक पहुँचने में टाइम लग सकता है। अपने बालों में स्प्लिट-एंड और बाकी के दूसरे डैमेज से बचने के लिए, सुनिश्चित करें कि आप लीव-इन कंडीशनर को मिड-फॉलिकल्स से आपके बालों के सिरों तक फैला रही हैं।
    • अगर आप अपने बालों में थोड़ा थिकनेस एड करना चाहती हैं, तो किसी स्टाइलिंग मूज (styling mousse) का इस्तेमाल करने के बारे में विचार करें।
    • शाइन क्रीम का इस्तेमाल आपके बालों को स्मूद करने के लिए और उनमें ग्लॉस देने के लिए किया जाता है।
    • अगर आपको अपने बालों को सेट करना है और उनमें थोड़ा लिफ्ट देना है, तो हेयर स्प्रे ले आएँ। आप चाहें तो ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करने पर डैमेज को रोकने में मदद के लिए एक हीट-रजिसटेंट हेयर स्प्रे भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
    • अगर आप अपने बालों को ब्लो ड्राई करते समय उन्हें स्ट्रेट या वेवी करना चाहती हैं, तो आपको एक स्ट्रेटनिंग क्रीम यूज करना चाहिए।[५]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बालों को ब्लो ड्राई करें (Blow Dry Hair)
    अपने बालों को मैनेज होने लायक सेक्शन में बांटने के लिए हेयर क्लिप्स का इस्तेमाल करें: अपने बालों को अपने सिर पर सबसे ऊपर इकट्ठा करना और हेयर क्लिप से उन्हें वहाँ पर सिक्योर करना शुरुआत करने के लिए अच्छा होता है। अपने सिर के साइड्स और पीछे के बालों को नेचुरली नीचे ही लटकने दें।
    • अगर आपके बालों में बैंग्स हैं, तो उन्हें क्लिप के बाहर ही छोड़ दें। उन्हें बाद में शेप देने में कोई परेशानी होने से बचने के लिए पहले ही सुखा लें। ऐसा करने से ये सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि ये आपकी पसंद के अनुसार ही शेप में रहेंगे।[६]
    • अगर आपके बाल मोटे हैं या फिर आपको उन सभी को सेपरेट रखने में मुश्किल हो रही है, तो अपने सिर के साइड्स और बैक के साथ में एडिशनल बैंग्स क्रिएट करने के लिए और क्लिप्स का इस्तेमाल करें। ये आपके हेयरब्रश से आपके बालों के एक ज्यादा अच्छी तरह से मैनेज होने के लायक सेक्शन बनाने में मदद कर सकता है।[७]
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बालों को ब्लो ड्राई करें (Blow Dry Hair)
    पहले सुखाने के लिए अपने बालों के एक सेक्शन को लें: आपने बालों के जिन सेक्शन को चुना है, उनमें से क्लिप को निकाल लें। बालों के छोटे सेक्शन को मैनेज करना आसान होता है और जब आप लो या मीडियम हीट सेटिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो ये तेजी से सूख जाएंगे।
    • आपके सिर के साइड्स के बाल को ब्रश करना और सुखाना सबसे आसान होगा, इसलिए आपको पहले उन्हीं के साथ में शुरुआत करना चाहिए। एक विकल्प के रूप में, पहले अपने बालों के पीछे के भाग को ब्लो ड्राई करना शुरू करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बालों को ब्लो ड्राई करें (Blow Dry Hair)
    अपने उन बालों को सुलझा लें, जिनमें आपने हेयर क्लिप नहीं लगाई है। ब्रश का इस्तेमाल करके अपने बालों को जितना हो सके, उतना स्ट्रेट बनाने की कोशिश करें।
    • अपने सिर के पीछे के भाग को देखने के लिए दो आईने का इस्तेमाल करें। एक दीवार पर लगे आईने के विपरीत फेस करें और अपने सिर के पीछे के भाग के रिफ्लेक्शन को दीवार पर लगे आईने में देखने के लिए एक हैंड मिरर का इस्तेमाल करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने बालों को सुखाना (Drying Your Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बालों के लिए बेस्ट ड्रायर को चुनें:
    आपको एक ऐसे ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करना है, जिस पर कई अलग-अलग हीट और एयर सेटिंग्स हैं, ताकि आप आपके लुक को कंट्रोल कर सकें। टेम्परेचर आपके बालों के शेप को प्रभावित करेगा, जबकि एयरफ़्लो एक स्टाइल को सेट करने में मदद करेगा।[८]
    • ज़्यादातर हेयर ड्रायर अटेचमेंट्स के साथ में आते हैं। अगर आपके बाल कर्ली हैं, एक डिफ्यूजर नोजल का इस्तेमाल करें। एक कोंसंट्रेटर नोजल हवा के फ़्लो को डाइरैक्ट करने में आपकी मदद करेगा, जिससे आप आपके बाकी किए बालों को प्रभावित किए बिना, एक स्पेसिफिक सेक्शन को, जैसे कि बैंग्स या रुट्स को सुखा सकती हैं।
    • अगर आपके बाल कर्ली हैं और आप उन्हें कर्ली ही रखना चाहती हैं, तो एक डिफ्यूजर का इस्तेमाल करने का विचार कर सकती हैं। हालांकि, अगर आप आपके बालों को ब्लो ड्राई करने के बाद में स्ट्रेट करना चाहती हैं, तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन नहीं है।
    • काफी सारे लोग एक ऐसे हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करेंगे, जो तकरीबन 1,800 वॉट यूटिलाइज करता है। अगर आपके बाल कर्ली हैं, तो आपको एक ऐसे 1400 वॉट वाले हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना होगा। अगर आपके बाल खासतौर पर मोटे हैं, तो आपको एक ऐसे हेयर ड्रायर को खरीदने का विचार करना चाहिए, जो 2000 वॉट के ऊपर तक जा सके।[९]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बालों को ब्लो ड्राई करें (Blow Dry Hair)
    अपने हेयर ड्रायर के लिए मीडियम या लो हीट सिलेक्ट करें: हाइ हीट की वजह से डैमेज होता है और बाल फ्रिजी हो जाते हैं, इसलिए आमतौर पर लोअर सेटिंग पर स्टार्ट करना और फिर धीरे-धीरे टेम्परेचर को बढ़ाना सबसे अच्छा रहता है। हालांकि, कोल्ड सेटिंग्स न यूज करें, नहीं तो ये आपके बालों को जगह पर सेट कर देगा!
    • बिना अटेचमेंट के अपने हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने की वजह से आपके बालों को नुकसान पहुँच सकता है। हेयर ड्रायर से डाइरैक्टली आने वाली हवा अक्सर बहुत गरम होती है। हैप्पी, हेल्दी बालों के लिए उन अटेचमेंट्स का इस्तेमाल करें!
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बालों को ब्लो ड्राई करें (Blow Dry Hair)
    अपने हेयरब्रश से लूज लटकने वाले बालों के एक सेक्शन को सेपरेट करें: आप जिन क्लिप्स को यूज कर रही हैं, उन क्लिप्स को निकाल दें। अगर आप एक राउंड ब्रश यूज कर रही हैं, तो आप अपने बालों के इस सेक्शन को ब्रश पर भी लपेट सकती हैं। अगर आप एक राउंड ब्रश यूज कर रही हैं, तो अपने सिर के पीछे से शुरू करें।
    • अपने ब्रश से बहुत ज्यादा बालों को इकट्ठा करने से बचें। ब्रश से बालों के छोटे सेक्शन को इकट्ठा करने आपको कम हीट का इस्तेमाल करके इन्हें सुखाने का मौका मिल जाएगा। ये आपके बालों को डैमेज होने से रोकने में मदद करेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बालों को ब्लो ड्राई करें (Blow Dry Hair)
    ज़्यादातर लोग अपने बालों को थोड़ा सा नीचे के एंगल पर खींचे रखकर अपने बालों को डैमेज करना ज्यादा आसान पाते हैं। ये आपके बालों को तेजी से सूखने में मदद करेगा और फ़िजीनेस को रोकेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बालों को ब्लो ड्राई करें (Blow Dry Hair)
    ब्लो ड्रायर को आपके ब्रश पर मौजूद बालों के एक सेगमेंट पर रखें: बालों को सुखाने के साथ उस सेगमेंट को आराम से ब्रश करना जारी रखें। अगर आप आपके ड्रायर नोजल को एक नीचे के एंगल पर पॉइंट करते हैं, तो आप आपके बालों को स्मूद और शाइन करने में मदद करेंगे। इस प्रोसेस को अपने सिर के साइड्स और पीछे के सभी बालों के ऊपर जारी रखें।
    • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, अपने बालों को जड़ों से लेकर सिरों तक ब्रश और ड्राई करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बालों को ब्लो ड्राई करें (Blow Dry Hair)
    अपने सिर के साइड्स और पीछे के बालों को इकट्ठा करें और बांध लें: एक वेवी इफेक्ट के लिए इन्हें क्लिप करें या जूड़ा बनाएँ। वैकल्पिक रूप से, आप अपने बालों को स्ट्रेट करने के लिए उन्हें एक लूज पोनीटेल में बांध सकते हैं।[१०]
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बालों को ब्लो ड्राई करें (Blow Dry Hair)
    बालों को आपके सिर के ऊपर बनाए रखने वाली क्लिप को निकाल दें: इन्हें अपने चेहरे पर आने दें। अपने गीले बालों को आपके द्वारा अभी सुखाए बाकी के बालों के साथ में मिक्स होने से बचाकर रखते हुए ऊपर रखें।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बालों को ब्लो ड्राई करें (Blow Dry Hair)
    ब्रश का इस्तेमाल करके अपने सिर के ऊपर के बालों को खींचें: आसानी से एक्सेस के लिए अपने बालों को बाहर, अपने माथे के ऊपर एक्सटैंड करें। अपने गीले बालों को अपने पहले से सुखाए बालों के साथ में मिक्स होने से रोकने की कोशिश करें।
    • ये लंबे बालों को सुखाने का सबसे मुश्किल भाग हो सकता है, क्योंकि शायद आप आपके बालों को और ड्रायर को एक अजीब एंगल पर पकड़कर रख सकते हैं। आपको आप जो भी कर रही हैं, उसे देखने के लिए एक बड़े आईने का इस्तेमाल करने की भी जरूरत पड़ेगी।
  9. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बालों को ब्लो ड्राई करें (Blow Dry Hair)
    अपने सिर के टॉप पर बालों की जड़ों को ब्लो ड्रायर से टार्गेट करें: अपने जड़ों को तेजी से बढ़ाने के लिए हाइ हीट का इस्तेमाल करें। ये आपके बालों में वॉल्यूम एड करने में मदद करेगा।
  10. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बालों को ब्लो ड्राई करें (Blow Dry Hair)
    अपने बालों को ब्रश से ड्रायर से टार्गेट करके सामने की ओर लेकर आएँ: जड़ों से सिरों तक सुखाते हुए अपने बालों को आराम से खोलें। इस प्रोसेस को तब तक रिपीट करें, जब तक कि आपके बाल छूने पर सूखे नहीं महसूस होने लग जाते।
    • एक बात का ध्यान रखें कि आपको हेयर ड्रायर को पकड़े रखना होगा, ताकि ये आपके बालों में हवा को एक डाउनवर्ड एंगल पर ब्लो करता रहे। ये आपके बालों को स्मूद और ग्लॉसी लुक मेंटेन करने में मदद करेगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने बालों को स्टाइल करना (Styling Your Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बालों को ब्लो ड्राई करें (Blow Dry Hair)
    आपने बालों में जो पार्ट्स किए थे, उन्हें एक साथ लाएँ: अपने बालों में मौजूद क्लिप्स को और पोनीटेल होल्डर को निकाल लें और उन्हें वापस फ्लिप करें। अगर आप वॉल्यूम एड करना चाहें, तो अपने बालों को थोड़ा सा उँगलियों से फैलाएँ।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Gina Almona

    Gina Almona

    प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट
    जीना अलमोना, न्यूयॉर्क स्थित हेयर सलून, Blo It Out की ओनर है। 20 वर्षों से अधिक के ब्यूटी ट्रेनिंग एक्सपीरियंस के साथ, जीना का काम People Magazine, Time Out New York और Queens Scene में फ़ीचर हो चुका है। ट्रेड शोज़ तथा इंटनेशनल ब्यूटी शोज़ जैसी वर्कशॉप्स में भाग ले कर और अपनी कला का प्रदर्शन करके वह उद्योग में एक फ्रेश दृष्टिकोण को बनाए रख सकी है। उन्होंने अपनी कॉस्मेटोलॉजी ट्रेनिंग, लॉन्ग आइसलैंड ब्यूटी स्कूल, एस्टोरिया में प्राप्त किया था।
    How.com.vn हिन्द: Gina Almona
    Gina Almona
    प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट

    मैं अपने बालों को ब्लो ड्राई करते समय उनमें ज्यादा वॉल्यूम कैसे लाऊं? अपने बालों और जड़ों पर एक वॉल्यूमाइजिंग स्प्रे लगाकर शुरुआत करें। फिर, अपने सिर को सामने पलटें और ब्लो ड्रायर यूज करें। जब आप अपने सिर को वापस फ्लिप करें, तब आपके बालों में थोड़ा एडेड वॉल्यूम होगा। एक और ऑप्शन है कि आप जड़ों पर कुछ कर्ल क्लिप्स लगाएँ और फिर लो सेटिंग पर ब्लो ड्रायर यूज करें।

  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बालों को ब्लो ड्राई करें (Blow Dry Hair)
    अपने सिरों को स्टाइल करने के कई सारे ऑप्शन हैं। आपके बालों के सिरे के डैमेज और फ्रिज होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है, इसलिए इन्हें स्टाइल करने के तरीके पर खास ध्यान देना, आपके लुक को सच में बेहतर बना सकता है।
    • अपने बालों के सिरों को एक राउंड ब्रश पर रोल करके कर्ल करें। रोल किए एंड को हेयर ड्रायर से हाइ हीट पर सुखाएँ। इनके सूखने के बाद, हेयर ड्रायर की मदद से उन पर कुछ देर के लिए ठंडी हवा डालें। ये आपके कर्ल्स को सेट कर देगा।
    • सूखने के दौरान अपने ब्रश को खींचकर अपने सिरों को स्ट्रेट करें। ब्रश करने के साथ आपके हेयर ड्रायर पर वॉर्म हीट यूज करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ग्लॉसी लुक के...
    ग्लॉसी लुक के लिए शाइन स्प्रे की एक मिस्ट या शाइन सीरम (shine serum) की एक बूंद लगाएँ: शाइनिंग प्रॉडक्ट को आपके बालों के मिड शॉफ्ट से शुरू करके, सिरों पर नीचे तक ले जाकर एक-समान रूप से फैलाएँ।
    • आप चाहें तो आपके बालों में प्रॉडक्ट को हल्का, एक-समान रूप से डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए अपने हेयर ब्रश पर भी शाइन सीरम स्प्रे कर सकते हैं।[११]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक स्टाइलिंग क्रीम...
    एक स्टाइलिंग क्रीम या हेयर जैल से अपने उठे या बाहर निकले हुए बालों को जमाएँ: कभी-कभी कुछ बिखरे हुए बाल आपकी लाख कोशिशों के बाद भी निकल ही आते हैं। आपके इन बिखरे बालों को कंट्रोल करने के कई तरीके जो उनकी गंभीरता पर निर्भर करते हैं। कई मामलों में, आप प्रभावित एरिया पर जरा सी स्टाइलिंग क्रीम या जैल लगाकर और ब्रश या कंघी की मदद से उन्हें पूरी मुश्किल जगह पर फैला सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बालों को ब्लो ड्राई करें (Blow Dry Hair)
    अपने हेयर ड्रायर पर कूल सेटिंग का इस्तेमाल करके अपने बालों को उनकी जगह पर सेट करें: कूल एयर सेट करने के पहले सुनिश्चित करें कि आपके बाल पूरी तरह से सूख चुके हैं। अपने बालों को जड़ों से सिरों तक ठीक वैसे ही कूल करें, जैसे आपने उन्हें हाइ टेम्परेचर सेटिंग का इस्तेमाल करके सुखाया था।[१२]
    • आप आपके बालों को जितनी ज्यादा देर के लिए कूल होने देंगे, ये उतना ही अपनी जगह पर सेट होंगे। अगर आप इन्हें ज्यादा कूल डाउन नहीं होने देंगे, आओ आपको अगलेडिन फिर से इस प्रोसेस को रिपीट करना होगा। ज्यादा लंबे समय तक बने रहने वाली सेटिंग के लिए, अपने बालों को कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए कूल डाउन होने दें।[१३]

सलाह

  • अपने बालों को सुखाते समय चेयर लें और उस पर बैठ जाएँ। ये प्रोसेस को काफी आसान बना सकता है।
  • अगर आपकी आर्म्स थक जाती हैं, तो आपको एक हल्का हेयर ड्रायर लाना चाहिए।
  • आपको ड्रायर के फ़्लो को, आपके द्वारा ब्रश से खींचे जा रहे ब्रश की डाइरैक्शन के साथ में मैच करना है। आमतौर पर, आप अपने बालों को ब्रश से खुद से दूर लेकर जाते हुए, हेयर ड्रायर के नोजल को जड़ों से सिरों तक नीचे की ओर एंगल करेंगे।[१४]
  • आप अपने बालों को जितना कम समय के लिए सुखाएंगी, आप उनमें होने वाले डैमेज को उतना ही कम करते जाएंगी। कोशिश करें कि आप अपने बालों को टॉवल से ही ज्यादा से ज्यादा सुखा लें और लो हीट पर शुरुआत करें।
  • अपने हेयर ड्रायर को आराम से और स्थिर रूप से मूव करें। आपको आपके हेयर ड्रायर को चारों ओर शेक करने की जरूरत नहीं है।[१५]
  • अगर आप हेयर प्रॉडक्ट यूज करने का प्लान करते हैं, तो पहले उन्हें कम ही इस्तेमाल करें। आप बाद में जरूरत पड़ने पर और भी लगा सकते हैं, लेकिन बस एक छोटी सी बूंद भी बहुत काम करती है![१६]
  • ब्लो ड्राई करना फ्लेट हेयर को रोकने का और वॉल्यूम एड करने का एक असरदार तरीका है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Gina Almona
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Gina Almona. जीना अलमोना, न्यूयॉर्क स्थित हेयर सलून, Blo It Out की ओनर है। 20 वर्षों से अधिक के ब्यूटी ट्रेनिंग एक्सपीरियंस के साथ, जीना का काम People Magazine, Time Out New York और Queens Scene में फ़ीचर हो चुका है। ट्रेड शोज़ तथा इंटनेशनल ब्यूटी शोज़ जैसी वर्कशॉप्स में भाग ले कर और अपनी कला का प्रदर्शन करके वह उद्योग में एक फ्रेश दृष्टिकोण को बनाए रख सकी है। उन्होंने अपनी कॉस्मेटोलॉजी ट्रेनिंग, लॉन्ग आइसलैंड ब्यूटी स्कूल, एस्टोरिया में प्राप्त किया था। यह आर्टिकल २,८७७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: नाखून और बाल
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८७७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?