कैसे बाथरूम की सिंक की धीमे बहने वाली नाली साफ करें (Unclog Sink Drain)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

बाथरूम की सिंक की नाली का बहाव अक्सर धीमा हो जाता है या फिर वह बंद हो जाती है। ये एक आम घरेलु समस्या है। समय के साथ बाल और स्वच्छ रहने की चीजें नाली में एकत्र हो जाती हैं जिनके कारण नाली बंद हो जाती है। इस समस्या को जल्दी से हल करने के लिए बहुत लोग रसायनिक उत्पाद (chemical solutions) इस्तेमाल करते हैं। पर इनके अलावा बहुत सारे ज्यादा सेहतमंद और कम नुकसानदेह उपाय भी हैं जो इस परेशानी को दूर कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

नेचुरल चीजें आजमायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपना सामान एकत्र करें:
    नाली साफ करने के उत्पाद, जो अक्सर हानिकारक होते हैं और जिनके कारण श्वसन समस्याएं या एलर्जी हो सकती है, पर भरोसा करने के बजाय आप घरेलु चीजें इस्तेमाल कर सकते हैं। हो सकता है कि ये चीजें आपको अपने घर में ही मिल जाएँ। आपको इन चीजों की ज़रूरत होगी -[१]
    • सिरका
    • बेकिंग सोडा
    • पुराने कपड़ों के टुकड़े
    • उबलता हुआ पानी
    • नींबू
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी चीजों को नापें:
    ¼ प्याला बेकिंग सोडा और एक प्याला सफेद सिरका लें। एक बड़े बर्तन में पानी भरें। इस पानी को आप उबालेंगे।[२] अपने पास कुछ पुराने कपड़ों के टुकड़े या सिंक का स्टॉपर भी इस्तेमाल करने के लिए तैयार रखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नाली में बेकिंग सोडा डालें:
    यह पक्का करें कि सिंक में नाली के चारोंओर गिरने के बजाय करीब-करीब सारा बेकिंग सोडा सीधे नाली के अंदर गिरे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक कप सिरका डालें:
    जब आप ऐसा करेंगे तो रसायनिक प्रतिक्रिया की वजह से आपको सनसनाने की आवाज़ सुनाई दे सकती है या ऊपर की ओर आते हुए बुलबुले दिख सकते हैं। ये एक सामान्य बात है। इसका मतलब है कि रसायन नाली में बाधा उत्पन्न करने वाली चीजों को नष्ट कर रहे हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 नाली को पुराने...
    नाली को पुराने कपड़े के टुकड़े या सिंक के स्टॉपर से बंद करें: ये बुलबुलों को ऊपर उठने से रोक देगा और रसायनिक प्रतिक्रिया को नाली में फंसी हुई चीजों पर केन्द्रित करेगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पंद्रह मिनट इंतज़ार करें:
    यहाँ पर सिरके और बेकिंग सोडा की प्रतिक्रिया को अच्छी तरह अपना जादू दिखाने दें! इंतज़ार करते समय आप बर्तन में भरे हुए पानी को खूब अच्छी तरह या बॉइलिंग पॉइंट तक उबालें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 बर्तन का सारा उबलता हुआ पानी उंडेलें:
    ये सिरका, बेकिंग सोडा और बाधा उत्पन्न करने वाली चीजों को नीचे धक्का दे देगा। पानी उंडेलते वक्त ध्यान से देखें कि नाली में पानी पहले से ज्यादा तेज़ी से बहता है कि नहीं। अगर उसकी गति में थोड़ा अंतर आया है लेकिन बहाव उतना तेज़ नहीं है जितना सामान्य रूप से होता है तो हो सकता है कि अभी भी कुछ चीजें फंसी हुई हों। यदि ऐसा हो तो प्रक्रिया को एक बार और दोहराकर देखें।
    • उबलता हुआ पानी उंडेलने से पूर्व आप चाहें तो नाली में एक नींबू निचोड़ सकते हैं, खासतौर से अगर आप देखें कि नाली में से बदबू आ रही है।[३] बाथरूम की सिंक में अक्सर बालों के टुकड़े फंस जाते हैं जो समय के साथ सड़ जाते हैं। जिसकी वजह से बदबू आने लगती है। नींबू का रस डालने से बदबू बेअसर हो जाएगी और फंसी हुई चीजों को भंग करने में मदद मिलेगी।
विधि 2
विधि 2 का 4:

एक प्लंजर (Plunger) से नाली साफ करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने उपकरण एकत्र करें:
    इस विधि के लिए आपको सिर्फ एक फ्लैश लाइट और प्लंजर की ज़रूरत है। आप चाहें तो इस काम के लिए एक छोटा प्लंजर, जो खासतौर से सिंक में इस्तेमाल करने के लिए बना होता है, किसी हार्डवेयर स्टोर से खरीदें। नहीं तो एक टॉयलेट प्लंजर को ठीक से साफ करके इस्तेमाल करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सिंक का स्टॉपर हटायें:
    ये करना बहुत ज़रूरी है नहीं तो आप फंसी हुई चीजों को ऊपर खींचने के बजाय केवल स्टॉपर को ही ऊपर-नीचे धक्का देते रहेंगे।
    • सिंक के स्टॉपर को अपने हाथों से उतना ऊपर खींचें जितना वह नाली में से बाहर आ सकता है। फिर उसे लेफ्ट (left) की ओर घुमाएं और खोलते जाएँ जब तक कि वह पूरा बाहर निकल आये।[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सिंक का नल खोलें:
    सिंक में इतना पानी भरें कि नाली पानी से ढक जाये। लगभग एक या दो इंच पानी काफी होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक सक्शन (suction) सील बनायें:
    प्लंजर को एकदम सीधे नाली पर रखें और उसे नीचे दबाएं। ऐसा करने पर आपको महसूस होगा कि उसके नीचे के रबर ने नाली को कसके बंद कर लिया है। यह पक्का करने की खातिर कि आप उसे सिंक में ठीक जगह पर रख रहे हैं आपको एक कुर्सी पर खड़ा होना पड़ सकता है।[५]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 प्लंज करें:
    प्लंजर का हैंडल पकड़कर करीब दस - बीस बार जोर लगाकर ऊपर-नीचे प्लंज करें। यह पक्का करें कि प्लंजर नाली को चारोंओर से कसके बंद करे हुए है, खिंचाव हो रहा है और प्लंजर वास्तव में बाधा उत्पन्न करने वाली चीजों को हिला रहा है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 प्लंजर को हटायें...
    प्लंजर को हटायें और नाली में फंसी हुई चीजों को चेक करें: नाली के अंदर एक फ्लैश लाइट चमकाएं और बाधा उत्पन्न करने वाली चीजों को चेक करें। अगर वो चीजें आपको दिखाई देती हैं, और आपकी उँगलियाँ वहां तक पहुँच सकती हैं, तो उनको उँगलियों से खींचकर निकालें। नहीं तो पहले बताई गयी स्टेप्स को दोहराएँ जबतक सारी गन्दगी निकल न जाये।
विधि 3
विधि 3 का 4:

एक ड्रेन स्नेक (Drain Snake) इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपना सामान जुटाएं:
    ये उपाय उन बाधा उत्पन्न करने वाली चीजों के लिए है जिनको हटाना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए इसके लिए ज्यादा सामान की ज़रूरत है। आपको इन चीजों की आवश्यकता होगी -
    • बाल्टी
    • रिंच (wrench) या पेंचकस (screwdriver)
    • प्लम्बर्स स्नेक (plumber’s snake) या ड्रेन स्नेक। अगर आपके पास प्लम्बर्स स्नेक न हो तो आप एक तार के हैंगर को इस काम के लिए इस्तेमाल करें। एक सामान्य तार का बना हुआ कोट टांगने वाला हैंगर लें। उसे जितना ज्यादा सीधा कर सकते हैं उतना करें। फिर उसके एक छोर को मोड़कर एक हुक बनायें।[६]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बाल्टी को अपनी सिंक के बिल्कुल नीचे रखें:
    उसे इस तरह रखें कि वह पी ट्रैप (P-trap) या पाइप के मुड़े हुए हिस्से के नीचे हो जो सीधे नाली से निकलता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 चेक करें कि पी ट्रैप कैसे जुड़ा हुआ है:
    कुछ तो पेंच से जुड़े होते हैं। ऐसे में आपको पेंचकस इस्तेमाल करने की ज़रूरत होती है। लेकिंग बाकियों में पाइप के दोनों छोरों पर स्लिप नट्स (slip nuts) होती हैं। इनके लिए आपको एक तरह के रिंच की ज़रूरत होती है जिसे चैनल लॉक्स (channel locks) कहते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पी ट्रैप को हटायें:
    इस स्टेप को धीरे से सावधानी के साथ करें और ध्यान रखें कि बाल्टी अपनी जगह पर ही रहे। पी ट्रैप और उससे जुड़े हुए छोटे पाइप्स में से, उनके अंदर ठहरा हुआ, पानी गिर सकता है। अगर बाल्टी पी ट्रैप के नीचे होगी तो ये उसी में गिरेगा।
    • पी ट्रैप चाहें पेंचों या स्लिप नट्स से जुड़ा हो दोनों ही परिस्थितियों में आपको उनको वामावर्त घुमाना चाहिए ताकि वह ढीला हो जाये। जब पी ट्रैप काफी ढीला हो जाये तो आप उसे अपनी उँगलियों से खींचकर पूरा निकाल सकते हैं। पेंचों और नट्स को निकालकर ज़रूर से अपने नजदीक रखें क्योंकि आपको पी ट्रैप को फिर से वापस लगाते समय उनकी ज़रूरत होगी!
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बाधा उत्पन्न करने वाली चीजों को खोजें:
    पहले पी ट्रैप चेक करें। अगर आपको रूकावट डालने वाली चीजें दिखाई देती हैं तो अपनी उँगलियों, ड्रेन स्नेक या कोट हैंगर की मदद से उन्हें खींचकर बाहर निकालें।
    • पी ट्रैप के पाइप का मोड़ इस तरह बनाया गया है कि तरल पदार्थ वापस सिंक में न जा सकें इसलिए ज्यादातर गन्दगी इसी में जमा होती है।[७]
    • अगर उसमें कोई बाधा उत्पन्न करने वाली चीज दिखाई नहीं देती है तो हो सकता है कि गन्दगी दीवार के अंदर जाने वाले पाइप के अंदर हो। ऐसे में आपको ड्रेन स्नेक इस्तेमाल करना चाहिए। इस स्थिति में हम आपको ड्रेन स्नेक की जगह तार का हैंगर इस्तेमाल करने की राय नहीं देंगे। आप ड्रेन स्नेक को दीवार में जाने वाले पाइप के अंदर डालते जाएँ जबतक उसको कोई प्रतिरोध (जो संभवतः बाधा उत्पन्न करने वाली चीजें होंगी) न मिले। तब आप स्नेक के बेस पर जो नट (nut) है उसे कसें और स्नेक को घुमाना शुरू करें। आप गन्दगी को हटाने के लिए स्नेक को अंदर-बाहर भी कर सकते हैं जैसे कि प्लंज करते समय किया जाता है। जब आपको पाइप के अंदर कोई बाधा न महसूस हो तो स्नेक को खींचकर बाहर निकालें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पी ट्रैप को वापस लगायें:
    आप नट्स या पेंचों को एक रिंच या पेंचकस की सहायता से घड़ी की दिशा में घुमाकर कसें। लेकिन ज़रूरत से ज्यादा न कसें नहीं तो प्लास्टिक के पाइप में दरार पड़ सकती है।
    • चेक करें कि नट्स और पेंच ठीक से लग गए हैं और पानी चूने की कोई संभावना नहीं है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 सिंक का नल खोलें:
    अगर सारी गन्दगी निकल गयी है तो नाली में पानी पहले के समान साधारण गति से बहेगा।
विधि 4
विधि 4 का 4:

एक वेट एंड ड्राई शॉप वैक्यूम (Wet and Dry Shop Vacuum) का उपयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपना सामान तैयार करें:
    कार्य आरंभ करने से पूर्व, आपको जिन चीजों की आवश्यकता होगी उन सबको एकत्र करें। आपको इन चीजों की ज़रूरत होगी -
    • पुराने कपड़ों के टुकड़े
    • बाल्टी
    • पी ट्रैप को खोलने के लिए रिंच या पेंचकस
    • एक वेट एंड ड्राई शॉप वैक्यूम या शॉप वैक (shop vac)
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बाल्टी को सिंक के बिल्कुल नीचे रखें:
    बाल्टी को सीधे सिंक के पी ट्रैप के नीचे रखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पी ट्रैप को हटायें:
    यह मुड़ा हुआ पाइप है जो अक्सर स्लिप नट्स या पेंचों से जुड़ा होता है। यह पक्का करें कि बाल्टी सीधे उसके नीचे है ताकि पाइप्स में ठहरा हुआ पानी उसी में गिरे।
    • पी ट्रैप किस चीज से जुड़ा हुआ है उसके अनुसार आप पेंचों या स्लिप नट्स को खोलने के लिए एक पेंचकस या रिंच इस्तेमाल करेंगे। आप उनको ढीला करने के लिए वामावर्त घुमाएंगे। फिर अपनी उँगलियों से ढीले पी ट्रैप को पूरा-पूरा बाहर निकालेंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आप शॉप वैक को जिस पाइप से जोड़ेंगे उसे पहचानें:
    हर सिंक से दो पाइप जुड़े होते हैं। उनमें से एक सीधा खड़ा हुआ होता है जिसे स्टॉपर भी कहते हैं। यह ऊपर सिंक में जुड़ता है। दूसरा पाइप आड़ा लेटा हुआ होता है। ये दोनों पाइप एक दूसरे से मिलकर एक कोण बनाते हैं। आप शॉप वैक को पहले वाले पाइप से जोड़ेंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 शॉप वैक के नोजल (nozzle) को स्टॉपर में लगायें:
    आपको नोजल को सीधे नीचे से स्टॉपर में जोड़ना चाहिए। ऐसा करने से वे दोनों एक दूसरे के साथ अच्छी तरह से सील हो जायेंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 शॉप वैक को...
    शॉप वैक को तरल पदार्थों को वैक्यूम करने हेतु सेट करें: शॉप वैक को इस्तेमाल करते समय आपके पास दो विकल्प होते हैं। आप गीली या सूखी चीजों को वैक्यूम करने का चयन कर सकते हैं। यहाँ पर आपको गन्दगी को पकड़ने के लिए गीला वैक्यूम करना चाहिए।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अगर कोई और...
    अगर कोई और खुले हुए हिस्से हों तो उन्हें बंद करें: इससे सब कुछ अच्छी तरह से सील हो जायेगा और ज्यादा बढ़िया खिंचाव होगा।
    • आप एक हाथ से शॉप वैक के नोजल को कसके पकड़े रहें और दूसरे हाथ से नाली बंद करने वाले स्टॉपर से सिंक की नाली बंद करें। इसके अलावा, जहाँ पी ट्रैप लगा था वहां के खुले हुए पाइप्स में पुराने कपड़ों के टुकड़े भरकर उन्हें भी बंद करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 शॉप वैक को ऑन करें:
    ऑन करने पर अगर पाइप के अंदर कुछ भी चलता हुआ न महसूस हो तो सिंक के स्टॉपर को एक दो बार कुछ सेकंड्स के लिए खोलें ताकि थोड़ी सी हवा अंदर जा सके।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 शॉप वैक को चलायें:
    शॉप वैक को बार-बार कुछ सेकंड्स के लिए चलायें फिर बंद करें। इससे ज्यादा खिंचाव होगा और जमी हुई गन्दगी, खासतौर से अगर वह बहुत ठोस है, ढीली हो जाएगी।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 सारी गन्दगी बाहर...
    सारी गन्दगी बाहर निकल जाये तबतक शॉप वैक चलाते रहें: यदि शॉप वैक का काफी जबरदस्त खिंचाव होगा तो गन्दगी उसी समय फटाफट पाइप में से निकलकर वैक्यूम के बैग में जा सकती है।[८] नहीं तो, जब गन्दगी पाइप में काफी नीचे आ जाये तब आप उसे अपने हाथों से खींचकर निकाल सकते हैं।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 सिंक के पाइप्स को फिर से जोड़ें:
    शॉप वैक का नोजल हटायें। फिर एक रिंच या पेंचकस की मदद से पी ट्रैप को वापस पाइप के साथ जोड़ें। नट्स और पेंचों को ठीक से कसें ताकि पानी न चूए लेकिन इतना ज्यादा न कसें कि प्लास्टिक के पाइप में दरारें पड़ जाएँ।

सलाह

  • अगर आपका घर 1970 से पूर्व बना था तो आपकी सिंक की ड्रेन लाइन को बनाने के लिए जस्ती लोहा (galvanized iron) इस्तेमाल किया गया हो सकता है। जैसे-जैसे समय बीतता है इस तरह के पाइप्स में चीजें जमा हो जाती हैं जो तरल पदार्थों का रास्ता बंद कर देती हैं और उनको नाली में से बहने नहीं देती हैं। ऐसी स्थिति में आपको एक प्रशिक्षित व्यक्ति को बुलाकर इन पाइप्स को बदलवाना चाहिए।[९]

चेतावनी

  • यदि इनमें से कोई भी उपाय काम न करे तो आप एक प्लम्बर को बुलाएँ क्योंकि हो सकता है कि कोई पेचीदा मामला हो जिसके लिए आपको एक एक्सपर्ट की ज़रूरत है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: James Schuelke
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल प्लम्बर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा James Schuelke. जेम्स शुल्के, अपने जुड़वां भाई डेविड के साथ, लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया स्थित ट्विन होम एक्सपर्ट्स, एक लाइसेन्स धारी प्लांबिंग, लीक डिटेक्शन, तहा मोल्ड इंस्पेक्शन कंपनी का सह-स्वामी है।जेम्स के पास होम सर्विस तथा बिज़नेस प्लंबिंग का 32 वर्षों से अधिक का अनुभव है और उसने ट्विन होम एक्सपर्ट्स को फ़ीनिक्स, एरिज़ोना तथा पैसिफिक नॉर्थ वेस्ट तक विस्तारित कर दिया है। यह आर्टिकल २,१२३ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१२३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?