कैसे बनाएँ एक ओरिगामी हृदय (हार्ट)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ओरिगामी, पेपर फोल्डिंग की आनंद-दायक कला है। हृदय (हार्ट) की आकृति बनाना काफी आसान लेकिन फ़ोल्ड करने की दृष्टि से प्रभावी आकृति है और बन जाने के बाद इसे एक वेलेंटाइन डे के उपहार, सजावट, रोमांटिक टोकेन के रूप में या आप द्वारा पेपर क्राफ्ट द्वारा बनाए जा रहे किसी भी चीज के सजावट के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

पिरामिड की आकृति बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लेटर-साइज़ (या ए-4 साइज़) का एक कागज लें:
    आप 6” x 6” (15 cm x 15 cm) साइज़ का वर्गाकार ओरिगामी पेपर का टुकड़ा प्रयोग कर सकते हैं। मोटे कागज पर यह कार्य करना मुश्किल होता है साथ ही वह हमेशा फोल्डेड भी नहीं बना रह सकता है इसलिए पतला कागज लेना बेहतर होगा। [१]
    • प्रथम प्रयास में कागज का छोटा टुकड़ा न प्रयोग करें, क्योंकि उसे फ़ोल्ड करने में आपको दिक्कत होगी और इससे आपको खीज भी होगी। यदि आप और बड़े साइज़ का हृदय बनाना चाहते हैं तो उसी के अनुसार बड़ा कागज का टुकड़ा लें।
    • यदि आप एक डिजाइन बनाना चाहते हैं तो इसे आधा-आधा बाँट लें; अंत में यह हृदय का केंद्र बन जाएगा। हृदय के बन जाने के बाद आप इसकी और अधिक सजावट कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बनाएँ एक ओरिगामी हृदय (हार्ट)
    अब टॉप राइट कार्नर को नीचे की ओर इस तरह फ़ोल्ड करें कि वह कागज के बाएँ हिस्से से मिल जाये। इसे अन-फ़ोल्ड करें और वही क्रिया सामने वाले कार्नर के साथ करें; इसे अन-फ़ोल्ड न करें।
    • यदि आप ओरिगामी पेपर (जिसका एक साइड सफ़ेद होता है) के बजाय ए-4 साइज़ का प्रयोग कर रहे हैं तो उसे सफ़ेद साइड की ओर पलटने की चिंता मत कीजिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बनाएँ एक ओरिगामी हृदय (हार्ट)
    कागज के नीचे वाले हिस्से को आधे पर से फ़ोल्ड करें: ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि सफ़ेद रंग (या कागज का अंदर वाला हिस्सा) दिखाई पड़ना बंद हो जाये।
    • नाखून फिरा कर प्रत्येक फोल्ड को शार्प बनाएँ। साफ और शार्प फोल्ड्स के साथ, अंतिम रूप से तैयार आकृति और बेहतर दिखाई पड़ेगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बनाएँ एक ओरिगामी हृदय (हार्ट)
    अब कागज पर दो क्रीजेज़ एक दूसरे से विकर्ण की स्थिति में होनी चाहिए। [२]
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बनाएँ एक ओरिगामी हृदय (हार्ट)
    ऊपरी हिस्से को क्षैतिज दिशा में नीचे की ओर फ़ोल्ड करें ताकि फ़ोल्ड कागज के मध्य में इंटरसेक्शन को क्रास करे। उसके बाद इसे अन-फ़ोल्ड करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बनाएँ एक ओरिगामी हृदय (हार्ट)
    कागज के दाहिने और बाएँ भाग को (जहाँ पर क्षैतिज क्रीज़ है) लें और उन्हें कागज के केंद्र की ओर खींचें। जैसे-जैसे आप उसे खींचेंगे, अन्य दो क्रीजेज़ भी फ़ोल्ड हो जाने चाहिए। अब दोनों हिस्सों को अंदर की ओर खींचें ताकि वे एक दूसरे को छूने लगें।
    • पिरामिड की आकृति बनाने में आपके कई प्रयास लग जाएँगे विशेषकर यदि आप ओरिगामी में नए हैं तो। अंत में आपके सामने एक ऐसी आकृति दिखेगी जिसमें एक आयताकार बेस के ऊपर पर एक त्रिकोण स्थित होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

डायमंड की आकृति बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बनाएँ एक ओरिगामी हृदय (हार्ट)
    ऊपरी त्रिकोण का नीचे वाला बायाँ कोना इस तरह फ़ोल्ड करें कि वह ऊपर वाले प्वाइंट से मिल जाये: कागज के दोनों सतहों को नहीं, केवल ऊपरी सतह को फ़ोल्ड करें। दूसरी साइड में भी ऐसा ही फ़ोल्ड करें ताकि आपके सामने एक डायमंड की आकृति बनी दिखाई दे।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बनाएँ एक ओरिगामी हृदय (हार्ट)
    कागज के बाएँ हिस्से को पकड़ें और नव निर्मित डायमंड को छोड़ कर सभी चीजों को केंद्र की ओर फ़ोल्ड करें। यही क्रिया आप दूसरे साइड के लिए भी करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बनाएँ एक ओरिगामी हृदय (हार्ट)
    पूरी चीज को ऊर्ध्वाधर दिशा में आधे पर से फ़ोल्ड करें और उसके बाद उसे अन-फ़ोल्ड करके पलट दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बनाएँ एक ओरिगामी हृदय (हार्ट)
    दोनो बॉटम कार्नर्स को लें और उन्हें ऊपर की ओर फ़ोल्ड करें ताकि वे केंद्र में मिल जाएँ। उन्हें फ़ोल्ड करें ताकि जो कभी बॉटम एज (edge) था वह केंद्र से होते हुए ऊर्ध्वाधर लाइन से मिल जाएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बनाएँ एक ओरिगामी हृदय (हार्ट)
    टॉप पर स्थित बड़े त्रिकोणीय फ्लैप को नीचे की ओर, जहां तक वह जा सके, क्षैतिज लाइन से मिलने से पहले फ़ोल्ड करें। अब टॉप पर एक बड़ा और दो छोटे, तीन अलग-अलग फ्लैप्स होने चाहिए। बड़े वाले को नीचे की ओर फ़ोल्ड करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

हृदय की आकृति को पूर्ण करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बनाएँ एक ओरिगामी हृदय (हार्ट)
    दोनों कोनों, जिन्हें अभी आपने अभी फ़ोल्ड किया है, को त्रिकोणीय फ्लैप के अंदर खोंसें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बनाएँ एक ओरिगामी हृदय (हार्ट)
    बचे हुए दोनों टॉप फ्लैप्स को नीचे की ओर एक ऐंगिल पर फ़ोल्ड करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बनाएँ एक ओरिगामी हृदय (हार्ट)
    उन फ्लैप्स के कार्नर्स को बड़े फ्लैप के अंदर खोंसें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बनाएँ एक ओरिगामी हृदय (हार्ट)
    अब आपके पास एक ओरिगामी हृदय होना चाहिए।

सलाह

  • शुरू में किसी स्क्रैप पर कार्य करें क्योंकि किसी भी स्टेप के गलत हो जाने पर आप और अधिक अभ्यास कर पाएंगे।
  • कहीं भी फ़ोल्ड करने से पहले चित्र को सावधानी से अवश्य देखें ताकि उस पर अनावश्यक क्रीजेज़ न पड़ने पाएँ।
  • यदि आप ओरिगामी में नए हैं तो अभ्यास करें। यह प्रोजेक्ट कठिन हो सकता है और संभवतः आप इसे पहली बार में न बना पाएँ।
  • भीतरी हिस्से पर आप नोट कर सकते हैं और उसे छुपाए रखते हुए ऊपर के हिस्से पर निर्देशों का पालन कर सकते हैं।

चेतावनी

  • पेपर कट्स से सावधान रहें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक आयताकार कागज का टुकड़ा जो लेटर साइज़ (8.5" by 11"/22cm x 28cm) या ए-4 या एक 6” x 6” साइज़ का ओरिगामी पेपर का टुकड़ा।
  • चित्रकारी से संबन्धित चीजें जैसे कि मार्कर्स, क्रेयान्स, कलर-पेंसिल आदि (वैकल्पिक)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Robert Homayoon
सहयोगी लेखक द्वारा:
Robert Homayoon
यह आर्टिकल हमारे सहायक लेखकों की टीम में से एक सहायक लेखक, Robert Homayoon द्वारा लिखा गया है। विकीहाउ आर्टिकल्स लिखने वाले सहायक लेखक हमारी सम्पादकीय (editors) टीम के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी सामग्री यथासंभव सटीक और व्यापक है। यह आर्टिकल ८,०२७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: कला और मनोरंजन
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,०२७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?