कैसे बच्चे को पकड़ें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आप पहली बार माता- पिता के रुप में किसी शिशु को पकड़ रहे हों या गौरवान्वित रिश्तेदार के संबंध से अपने विस्तृत परिवार में आए नए मेहमान को दुलार रहे हों, यह जरूरी है कि आप नवजात शिशु को सही ढंग से पकड़ना जानते हों। बच्चों को सही से पकड़ने के बहुत सारे तरीके है, बच्चों को सीने से लगाकर पकड़ने से लेकर एक दूसरे के मुख का सामना करते हुए पकड़ना। अपने जरूरत के हिसाब से कि आप किस प्रकार अपने बच्चे से बात करना चाहते हैं। सिर्फ इतना ध्यान दें कि बच्चे को उठाने से पहले आप विश्वासपूर्ण और धैर्यपूर्वक हैं ताकि वे आपके साथ सही संपर्क बना सकें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

बच्चों को छाती से लगाकर पकड़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बच्चों को पकड़ने...
    बच्चों को पकड़ने के पूर्व स्थिर और विश्वासपूर्ण बने रहें: बच्चे ज्यादातर आपकी असहज़ता और परेशानी को भाँप लेते हैं इसलिए आराम पूर्वक काम करें। हालांकि सतर्कता बरतना काफी आवश्यक है, बच्चे इतने भी दुर्बल नहीं होते जितना आप समझते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बच्चे के सिर...
    बच्चे के सिर को एक हाथ से सहारा दें और पिछले भाग को दूसरे से: एक नवजात शिशु का सबसे भारी अंग सिर होता है, उनके गर्दन और सिर को ज्यादा सहारे की जरूरत होती है। अपने एक हाथ से शिशु के सिर को पकड़ें और अपने दाएँ हाथ से बच्चे के पिछवाड़े को उलेचें। ऐसा दूसरे हाथ से बच्चे के सिर को सहारा देते हुए करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 छाती से छाती का सम्पर्क करें:
    शिशु को अपने सीने के करीब लाएं, ताकि वे अपना सिर आपके छाती पर रख सकें। बच्चों में धड़कन सुनकर आराम महसूस करने का सहज ज्ञान होता है। आपने दाहिने हाथ और बाजू से बच्चे के ज्यादातर वज़न को संभालें जबकि बाएँ हाथ से सिर और गर्दन को संभालें और बचाएं।
    • इस बात पर अवश्य ध्यान दें कि बच्चे का सिर एक किनारे हो ताकि सांस लेने में उन्हें कोई तकलीफ ना हो।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 शिशु के साथ मेल-मिलाप का आनंद लें:
    बच्चों को पकड़ना आपके और बच्चे दोनों के लिए आरामदेह हो सकता है। बच्चे के लिए कुछ गाने का यह एक मधुर क्षण है। बच्चों के लिए कोई किताब पढ़ें जब तक उन्हें फिर से खिलाना, नैपकिन बदलना या सुलाना ना पड़े। आपको अपने हाथ बीच में बदलने पड़ेंगें। जब आप ऐसा कर रहे हों तो ध्यान दें आपका हाथ शिशु के सिर पर हों।
    • अपने बच्चे को सुनें। हर बच्चे का अलग ढंग पसंद होता है। अगर वो रो रहा हो तो अपने पकड़ने का तरीका को बदलने का कोशिश करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

पकड़ने की कुछ अन्य विधि सीखें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी गोद में लिटाएँ:
    मुख्य तौर से अपने बच्चे को पकड़ने और उनके नए आँखों में देखने का सबसे सामान्य तरीके है। बच्चों को पकड़ने का यह सबसे प्राकृतिक और सरल तरीका होता है। यहाँ दिखलाए गए विधि को सीखें।
    • अपने शिशु को गोद में पकड़ने से पहले उन्हें लिटा दें और एक हाथ उनके गर्दन और सिर और दूसरा कमर और नितम्ब के नीचे से डाल कर उठाएँ।
    • अपने उंगलियाँ को जितना संभव हो सके फैलाएँ जब शिशु को छाती के पास ला रहे हों ताकि उन्हें हर संभव सहारा मिल सके।
    • अपने हाथ को जो शिशु के सिर और गर्दन को सहारा दे रहा है उसे पीठ के पीछे ले जाएं ताकि उनका गर्दन और सिर आपके बाजु पर आ जाए।
    • अपने दूसरे हाथ को जहां था वहीं रहने दें और शिशु के कमर और नितम्ब को सहलाएँ।
    • शिशु को अपने करीब लाएँ औरआराम से आगे-पीछे डुलाएँ अगर आपको पसंद हो तो।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मुख को सामने की ओर करके पकड़ें:
    अपने शिशु के साथ बातचीत करने का यह बहुत अच्छा तरीका है। सही ढंग से करने के लिए यह कोशिश करें।
    • अपने एक हाथ को शिशु के सिर और गर्दन के पीछे रखें।
    • अपने दूसरे हाथ को शिशु के पिछवाड़े के नीचे रखें।
    • शिशु को अपने सामने से पकड़ें, अपने छाती के थोड़ा नीचे।
    • अपने शिशु के सामने मुसकरा कर और मनमोहक चेहरे बनाकर आनंद लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पीठ की तरफ से पकड़ें:
    अपने शिशु को शांत करने का यह सटीक तरीका है अगर वो काफी झुंझला रहा हो । आपको ऐसा करना चाहिए।:
    • शिशु के सिर और छाती को अपने बाजुओं में लपेट लें।
    • ध्यान रहे शिशु का सिर बाहर की ओर हो जब वे आपके बाजुओं में हों।
    • शिशु के पीठ को अपने हाथों से सहलाएँ या हल्की थपकीयाँ दें।
    • शिशु के सिर और गर्दन को देखते रहें कि वे हमेशा सहारे के साथ हो।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फुटबॅाल के तरह पकड़ें:
    शिशु को खिलाने या स्तनपान कराने का यह सटीक तरीका है, इसे आप खड़े होकर या बैठते हुए भी कर सकते हैं। इस तरह से करें।
    • अपने हाथ को शिशु के सिर और गर्दन के नीचे रखें और उनके पीठ को अपने उसी हाथ के बाजुओं पर रखें जिससे उनके सिर को पकड़े हुए हैं। अपने दूसरे हाथ को सहारे के रूप में शिशु के सिर के नीचे रख सकते हैं, बस इतना ध्यान दें कि उनका सिर और गर्दन हमेशा सहारे पर हो।
    • शिशु को अपने शरीर के बगल में लिपटने दें, उनका पैर आपके पीछे फैला हुआ हो।
    • शिशु को अपने सीने या कमर के पास लाएँ।
    • अपने खाली हाथ से शिशु को खिलाने या सिर के नीचे सहारा देने के लिए प्रयोग करें।
  5. Step 5 "हैलो दुनिया" पकड़ सीखें:
    यह बहुत सटीक तरीका है अगर आपका बच्चा काफी कौतूहली है और आप उसे आसपास क्या हो रहा है दिखाना चाहते हैं। आपको ये करना चाहिए।
    • शिशु के पीठ को अपने छाती पर रहने दें ताकि उनका सिर सहारे पर हो।
    • एक बाँह को उनके नितम्ब के नीचे दें।
    • दूसरे बाँह को उनके सीने के सामने रखें।
    • ध्यान रहे शिशु का सिर आपके सीने के सहारे हो।
    • अगर आप बैठे हुए हों, तो शिशु को अपने गोद में रख सकते हैं, इससे उनके नितम्ब के नीचे हाथ रखने की जरूरत नहीं होगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 शिशु को अपने कमर के ऊपर सहारा दें:
    जब आपका बच्चा थोड़ा बड़ा हो गया हो कि अपना सिर का सहारा खुद ले सके। जब शिशु 4 से 6 महीने के हो जाते हैं, तो काफी स्थिरता से वे अपने सिर को संभाल सकते हैं। जब वे ऐसा कर पाते हों, तो उन्हें अपने कमर पर सहारा देने के लिए ऐ करें।
    • बच्चे की साइड या मिडसेक्शन को अपने साइड/कूल्हे की उलटी दिशा में लिटा कर आराम दें। अपने दाहिने तरफ/कूल्हे की उल्टी दिशा में बच्चे के बाईं ओर या मध्य भाग को आराम देना सुनिश्चित करें; या इसके विपरीत, आप बच्चे को किस तरफ रखना चाहते हैं, इसके आधार पर डिसाइड करें। सुनिश्चित करें कि आप बच्चे को चाहे जिस तरफ भी पकड़ें, शिशु का सिर बाहर की ओर हो। (उपरोक्त तस्वीर देखें। मां बच्चे को अपने दाहिने तरफ/कूल्हे पर पकड़ रही है, बच्चे के बाएं तरफ (स्ट्रैडलिंग) से बच्चे के सिर के साथ।)
    • शिशु के अंग को अपने कमर से सटाकर रखें। शिशु के दाहिने अंग को अपने कमर पर सटाएँ। उदाहरण के लिए, ताकि शिशु बाहर की ओर देख सकें।
    • अपने बाहों को कमर के पास ले जाकर शिशु के पीठ और नितम्ब को सहारा दें।
    • अपने दूसरे हाथ को थोड़ा और सहारे के लिए शिशु के पैरों के नीचे रखें या फिर उन्हें खिलाने या कुछ अन्य काम करने के लिए।

सलाह

  • बच्चे गोद में रहना पसंद करते हैं और आप खुद को यह करते हुए हमेशा पाएंगे।
  • बच्चे को अपने पास लेने से पहले उनके साथ खेलें या कुछ बात करें। इस तरह से वे आपके आवाज़, महक या रूपरेखा को पहचान लेंगे। *बैठकर शिशु को गोद में लें। शुरुआत करने का यह सबसे सरल तरीका है।
  • अगर शिशु का सिर स्थिर और सतर्क हो तो कोई समस्या नहीं है।
  • शुरुआत करने से पहले किसी जानकार जिसने किसी बच्चे को संभाला हो उसे ऐसा करते हुए देख लें।
  • शिशु को पकड़ने का एक विकल्प यह भी हो सकता है। उनके सिर को कोहनी के किनारे पर रखें और बाएँ हाथ से शिशु के शरीर को सहारा दें।

चेतावनी

  • गर्म पदार्थ, खाना पकड़ते या बनाते समय शिशु को ना पकड़ें।
  • शिशु के सिर पर सहारा नहीं देने से स्थाई हानि हो सकता है।
  • शिशु को पेट के बल पकड़ने से जब वे खुद से उठ नहीं सकते हों उनके रीड़ पर नुकसान पहुंचा सकता है।
  • झुलाने या किसी अन्य प्रकार के शीघ्र गतिविधि शिशु के शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Jessie Davidson
सहयोगी लेखक द्वारा:
चाइल्ड केयर स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Jessie Davidson. जेसी डेविडसन एक चाइल्ड केयर स्पेशलिस्ट और BabysitPro के सीईओ और संस्थापक हैं, जो वर्तमान और महत्वाकांक्षी बेबीसिटर्स के लिए ऑनलाइन कोर्स प्रदान करता है। जेसी के पास चाइल्डकैअर का 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है और शिशुओं, बच्चों, प्रीस्कूलर और ग्रेड-स्कूलर्स के सिटर्स के लिए बेस्ट प्रैक्टिस में माहिर हैं। BabysitPro के कोर्स अद्वितीय और आयु-विशिष्ट हैं, इसलिए बेबीसिटर्स उन बच्चों से संबंधित विस्तृत जानकारी सीख सकते हैं, जिन्हें वे बेबीसिट करते हैं। जेसी ने व्हीटन कॉलेज से फ्रेंच स्टडीज में BA और दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से Visual Anthropology में MA किया है। यह आर्टिकल १०,३७१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: पारिवारिक जीवन
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,३७१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?