कैसे फ्रिज की डोर सील को बदलें (Replace a Refrigerator Door Seal)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

एक खराब या लीक होने वाला फ्रिज का दरवाजा एनर्जी को बर्बाद करता है, आपके इलेक्ट्रिसिटी बिल को बढ़ा देता है और फ्रिज के ऊपर भी स्ट्रेस डालता है, जिसकी वजह से इसकी लाइफ कम हो जाती है। इसके अलावा, आप आपके खाने के खराब होने के रिस्क में भी रहते हैं। डोर सील (जिसे अक्सर गेस्केट भी बोला जाता है) को बदलना शायद जरूरी हो सकता है, लेकिन ये कोई मुश्किल काम नहीं है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

फ्रिज डोर की सील तक पहुँचना (Assessing the Refrigerator Door Seal)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 समझें कि गेस्केट या डोर सील असल में होती क्या है:
    हर एक फ्रिज में एक ये रहती है। ये एक गेस्केट (या सील) है, जिसे मोल्ड किए या आकार में ढले रबर से बनाया जाता है।
    • गेस्केट का काम ये है कि ये ठंडक को फ्रिज के अंदर और गर्माहट को फ्रिज के बाहर ही रखता है। खासकर, ये ठंडी हवा को अंदर ही रखता है और बाहर की हवा को भी फ्रिज के अंदर पहुँचने से रोके रखता है।
    • इसके इतने मायने रखने के पीछे की वजह ये है कि एक खराब या फटी हुई सील ठंडी हवा को फ्रिज से बाहर जाने देती है और बाहर की गरम हवा को अंदर आने देती है। इसका मतलब कि फ्रिज का टेम्परेचर बढ़ सकता है, जिसकी वजह से इसके अंदर का खाना ज्यादा जल्दी खराब होना शुरू कर देता है। इसके साथ ही, इससे एनर्जी के ऊपर आपके ज्यादा पैसे भी खर्च होंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 निर्धारित करें कि...
    निर्धारित करें कि आपको डोर सील को बदलने की जरूरत है भी या नहीं: अगर डोर के गेस्केट और फ्रिज के गेस्केट के बीच में गैप हैं, तो ये सही तरह से सील नहीं हो रहा है।[१]
    • आपको एक नए गेस्केट की जरूरत है या नहीं, इसे जानने का एक तरीका ये है कि आपका फ्रिज ज्यादा तेजी से चल रहा है या फिर आपको लगता है कि ये ठंडी हवा बाहर छोड़ रहा है। आप चाहें तो देख सकते हैं कि कहीं डोर गेस्केट पर कंडेन्सेशन या फिर काली सी फफूंदी नजर आ रही है। अगर इनमें से कुछ भी दिखाई दे रहा है, तो आपको शायद एक नए गेस्केट की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि ठंडी हवा शायद गरम हवा के पानी को गरम करके कंडेंस कर रही है। अगर आप गेस्केट पर दरार या उसे पतला होता देखते हैं, तो भी शायद उसकी जगह नई गेस्केट लगाने का समय आ गया है।
    • आप चाहें तो एक नोट से भी गेस्केट को टेस्ट कर सकते हैं। एक नोट को अपने फ्रिज के डोर और फ्रिज के बीच में रखें और फिर डोर को बंद कर दें। फिर, उसे धीरे से खोलने की कोशिश करें। अगर आप उसे थोड़ा सा ड्रैग होता फील करते हैं, तो आपको गेस्केट को बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर ये तुरंत खिसक जाता है या फिर उस पर नमी या फफूंदी आ जाती है, तो आपको एक नई गेस्केट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
    • आपको इन दोनों में से एक चीज करने की जरूरत पड़ेगी: गेस्केट के बीच के गैप को रिपेयर करें या फिर उसे ही बदल दें। खराब सील को बदलना, आपको एनर्जी की बर्बादी में होने वाले खर्च से बचा लेगा। ये बहुत ज्यादा भी महंगी नहीं होती है। इसकी कीमत करीब Rs.3,500 से Rs.5,000 तक रहती है और इसे बदलने में केवल कुछ 30 मिनट का ही टाइम लगेगा। आप एनर्जी को सेव करेंगे, तो ये कीमत आपकी वैसे ही वसूल हो जाती है।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर हो सके,...
    अगर हो सके, तो गेस्केट को रिपेयर करने के बारे में सोचें: फ्रिज के डोर को बंद करें और उसमें गैप देखने की कोशिश करें। उन्हें अच्छी तरह से देखें। वो कितने बड़े और कहाँ पर हैं?
    • छोटे गैप को भरने के लिए पेट्रोलियम जेली यूज करें। बस गेस्केट को चैनल से दूर खींचकर डोर के कोने में कुछ इंच (लगभग (0.05 cm) एक्सपोज करें। वेदर स्ट्रिपिंग का एक छोटा सा भाग काटें। इसे डोर गेस्केट के चैनल पर रखकर, कोने को इससे पैक करें।
    • गेस्केट को फिर से चैनल में दबाएँ। इसी प्रोसेस को दोहराएँ और अगर आपको लगे कि जरूरत है, तो दूसरे कोने को भी पैक करें।
    • फ्रिज के डोर को एक बार फिर से बंद करें और एक बार फिर से गैप देखें। अगर इससे कोई फर्क न पड़े और आपको अभी भी गैप नजर आएँ, तो आपको सील बदलने की जरूरत होगी।
विधि 2
विधि 2 का 3:

नई डोर सील खरीदना और तैयार करना (Buying and Preparing the New Door Seal)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 खरीदने के लिए...
    खरीदने के लिए सही गेस्केट के बारे में रिसर्च करें: ये आपके पास में मौजूद फ्रिज के टाइप पर और मॉडल आइडेंटिफिकेशन नंबर के ऊपर डिपेंड करेगा।
    • ऑनर्स मैनुअल को देखें: अगर आप ऑनर्स मैनुअल नहीं देख पा रहे हैं, तो ऑनलाइन जाएँ और देखें कि इसके बारे में क्या बताया गया है।
    • एक हार्डवेयर स्टोर या मैनुफेक्चरर सर्विस सेंटर जाएँ और उन्हें आपके फ्रिज की इन्फोर्मेशन दें। स्टोर पर मौजूद पर्सनेल आपको सही गेस्केट पाने में मदद कर सकते हैं। डोर सील के साइज को चेक करें। अपने डोर का माप करें।
    • आप चाहें तो मैनुफेक्चरर की वैबसाइट पर भी गेस्केट के बारे में रिसर्च कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें, कि अगर सील के नीचे का डोर लाइनर क्रेक रहेगा, तो आपको सील (गेस्केट) के ही साथ में एक नए लाइनर की भी जरूरत पड़ेगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पुराने वाले को...
    पुराने वाले को निकालते समय नए गेस्केट को तैयार करें: अच्छा होगा कि आप नए गेस्केट को लगाने के पहले उसे कुछ समय के लिए गरम पानी में रखें। पुराने वाले को निकालने के पहले, फ्रिज का पॉवर बंद कर दें।[3]
    • ये प्रोसेस आपके लिए नए गेस्केट को इन्स्टाल करना आसान बना देगा। आप चाहें तो अगर आपको फ्रिज का बैलेंस सही नहीं लग रहा है, तो उसे लेवल भी आसानी से कर सकते हैं। कुछ लोग गेस्केट को निकालने के लिए फ्रिज के डोर को भी निकाल लेते हैं, लेकिन ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है।[4]
    • आपको बहुत ज्यादा इक्विपमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन आपको एक हेक्स हैड स्क्रूड्राईवर की जरूरत जरूर पड़ेगी। इन्हें आप ज़्यादातर हार्डवेयर स्टोर्स से खरीद सकते हैं। अगर आपको इसे लेकर कन्फ़्यूजन है, तो वहाँ मौजूद किसी सेल्सपर्सन से इसके बारे में पूछें और उसे इसे इस्तेमाल करने के उद्देश्य को बताएं। आपको स्क्रूड्राईवर को काउंटर-क्लॉकवाइज़ टर्न करने की जरूरत पड़ेगी।[5]
विधि 3
विधि 3 का 3:

फ्रिज की डोर सील को बदलना (Replacing the Refrigerator Door Seal)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फ्रिज के डोर से गेस्केट को निकालें:
    अंदर से इसके निचले भाग को पकड़ें और गेस्केट को बाहर खींचें। आपको एक मेटल गेस्केट रिटेनर (metal gasket retainer) नजर आना चाहिए।[6]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मेटल को पूरे...
    मेटल को पूरे डोर के आसपास पकड़ने वाले मेटल रिटेनर को पकड़ने वाले स्क्रू को लूज करें, लेकिन निकालें नहीं: इसके लिए आपको एक हेक्स हैड स्क्रूड्राईवर का इस्तेमाल करना चाहिए। प्लास्टिक लाइनर और डोर सील को पकड़े रखने वाले स्क्रू को नीचे पाने के लिए सील की किनारों को ऊपर उठाएँ। अक्सर, प्लास्टिक लाइनर को जो स्क्रू होल्ड करता है, जो डोर की सील को डोर पर भी टर्न करता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जैसे ही रिटेनर...
    जैसे ही रिटेनर स्कू ढीला हो जाए, तब गेस्केट को डोर से बाहर निकालने के लिए गेस्केट को खींचें: जैसे ही सारे स्क्रू निकल आते हैं, तो डोर सील को आसानी से प्लास्टिक लाइनर के पीछे से खिसक जाना चाहिए। इस स्टेप को करते समय बहुत ज्यादा फोर्स न डालें, क्योंकि कुछ प्लास्टिक लाइनर थोड़े हल्के हो सकते हैं और आपकी तरफ से ज्यादा ज़ोर लगाने पर टूट भी सकते हैं।[7]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 नए गेस्केट को लें और उसे इन्स्टाल करें:
    इसके एक कोने को फ्रिज के डोर के ऊपर रखें। नए गेस्केट के लिप इसे मेटल रिटेनर के ऊपर से दबाएँ और उसे मेटल रिटेनर के पीछे और फ्रिज के डोर के पूरे पेरीमीटर के ऊपर स्लाइड करें। टॉप कॉर्नर से शुरुआत करना और फिर पूरे डोर के ऊपर काम करना सबसे सही तरीका होता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 मेटल रिटेनर को...
    मेटल रिटेनर को अंदर स्क्रू करने के लिए एक हेक्स हैड स्क्रूड्राईवर का इस्तेमाल करें: आपको पूरे गेस्केट रिटेनर स्क्रू को टाइट करने की कोई जरूरत नहीं है। आपको बस उसे थोड़ा सा कसना है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पाउडर लगाएँ:
    चिपकने से रोकने के लिए थोड़े से बेबी पाउडर या टेल्कम पाउडर का इस्तेमाल करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 डोर के हिन्ज...
    डोर के हिन्ज साइड पर और जहां पर ये सील स्लाइड होती है, वहाँ पर थोड़ा सा पाउडर लगाएँ: ये डोर सील को फ्रिज के मेटल से मिलने पर ट्विस्ट होने से रोके रखने में मदद करेगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अगर इससे भी...
    अगर इससे भी ट्विस्ट होने से नहीं रोका जा सकता है, तो फिर डोर को बंद करते समय एक स्क्रूड्राईवर को अंदर डालें और उसे एक घंटे के लिए बंद रखें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 फ्रिज के डोर...
    फ्रिज के डोर को बंद करें और गेस्केट को जाँचने के लिए इसे कई बार ओपन करें: आपको गेस्केट में किसी भी बिगड़े हुए एरिया की तलाश करना है। इसी प्रोसेस को कई बार रिपीट करें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 अगर आपको कोई...
    अगर आपको कोई गैप नजर आए, तो डोर की हिन्ज साइड पर थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली लगाएँ: जैसे ही गेस्केट सही तरीके से फिट हुई दिखने लग जाए, स्क्रू को थोड़ा और टाइट करें। वैकल्पिक रूप से, आप डोर सील को हेयर ड्रायर से गरम करके उसके गैप को फिक्स कर सकते हैं। ये डोर सील को सॉफ्ट कर देगा और आपको उसे स्ट्रेच भी करने देता है।

सलाह

  • फ्रिज की सील थोड़ी अलग भी होती हैं, इसलिए आपके डोर सील के साथ में आए इन्सट्रक्शन को पढ़ें और साथ ही अगर आपके पास में हो, तो आपके फ्रिज के ऑनर मैनुअल को भी पढ़ें।
  • नई गेस्केट को गरम पानी में सोखने से ये थोड़ी फ्लेक्सिबल बन जाती है और इसके साथ में काम करना भी आसान बन जाता है।
  • किसी भी अप्लायन्स के साथ में काम करते समय सावधानी रखें। सुनिश्चित करें कि आप प्रोपर सेफ़्टी ईक्विपमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप सुनिश्चित नहीं हैं, तो फिर एक क्वालिफाइड टेक्निशियन को बुला लें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • सही स्क्रू या नट ड्राईवर
  • रिप्लेस्मेंट सील
  • बेबी या टेल्कम पाउडर और पेट्रोलियम जेली
  • फ्लैशलाइट

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Aaron Beth
सहयोगी लेखक द्वारा:
एप्लायंस तकनीशियन
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Aaron Beth. आरून बेथ न्यूयॉर्क शहर में Aaron’s Refrigeration Company के फाउंडर और सब-जीरो प्रोडक्ट्स के लिए एक फैक्ट्री सर्टिफाइड इंस्टॉलर (FCI) है। वह बिल्ट-इन रेफ्रिजरेटर, वाइन कूलर और आइस मशीनों की सर्विस और रखरखाव में माहिर हैं। 54 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, आरोन एंजी की सूचियों और 2019 के बेस्ट-ऑफ-द सिटी से कई सुपर-सर्विस पुरस्कारों के प्राप्तकर्ता हैं। यह आर्टिकल १५,१४२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १५,१४२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?