कैसे प्लास्टिक पर लगे पीले निशानों को हटाएँ (Remove Yellow Stains from Plastic)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

प्लास्टिक के ऊपर के पीले दाग चाहे खाने की चीजों, धूप, या केमिकल रिएक्शन की वजह से लगे हों, लेकिन वो पीले दाग काफी ज्यादा दिखाई देते हैं। ऐसे कई तरीके हैं, जिनकी मदद से आप इन निशानों को हटा सकते हैं, जिनमें प्लास्टिक को ब्लीच से सोखना, अल्कोहल या हाइड्रोजन पैरॉक्साइड से रगड़ना शामिल हैं। यदि आप निशान को सोखने के बजाय उसे घिसकर साफ करना चाहते हैं, तो पीले दागों को हटाने के लिए नींबू के रस, नमक या बेकिंग सोडा के पेस्ट का इस्तेमाल करें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

प्लास्टिक को सोखना (Soaking the Plastic)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 निशान को हटाने...
    निशान को हटाने के लिए रबिंग अल्कोहल से उन्हें कवर करें: यदि पीले निशान प्लास्टिक के कंटेनर में हैं, तो आप इसमें रबिंग अल्कोहल डाल सकते हैं और रबिंग अल्कोहल को कुछ मिनट के लिए उसी जगह पर रहने दे सकते हैं। यदि प्लास्टिक के पीस पर लिक्विड ठहर नहीं सकता है, तो दूसरे कंटेनर में रबिंग अल्कोहल डालें और प्लास्टिक के पीस को अंदर डालें।[१]
    • रबिंग अल्कोहल से बाहर निकालने के बाद प्लास्टिक के पीस को पानी और साबुन के साथ धोएँ।
    • यदि आपके पास रबिंग अल्कोहल नहीं है, तो आप उसी तरह से हैंड सेनिटाइजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 निशान को ठीक...
    निशान को ठीक से हटाने के लिए गर्म पानी में डेंचर (denture) की गोली को घोलें: एक मेडिकल स्टोर या बड़े स्टोर पर डेंचर (denture) की गोलियाँ खरीदें और गर्म पानी में 2 गोलियाँ घोलें। मिक्सचर को निशान वाले प्लास्टिक में या ऊपर डालें और जब तक निशान न निकल जाए, इसे तब तक उसी जगह पर रहने दें। प्लास्टिक को साबुन और पानी के साथ धोएँ।[२]
    • आप अलका सेल्टज़र (alka seltzer) का इस्तेमाल डेंचर गोली के विकल्प के रूप में भी कर सकते हैं, क्योंकि ये भी ठीक इसी तरह से काम करेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक स्ट्रॉंग वाइटनिंग...
    एक स्ट्रॉंग वाइटनिंग प्रॉडक्ट के लिए ब्लीच का इस्तेमाल करें: पानी के प्रति 1 कप (240 ml) मात्रा में 1 चम्मच (15 ml) ब्लीच मिलाएँ। ब्लीच घोल में प्लास्टिक को अच्छे से कवर करें और इसे 1-2 घंटे के लिए उसी में रहने दें। ब्लीच को बाहर निकालने के बाद साबुन और पानी से प्लास्टिक को अच्छी तरह से धोएँ।[३]
    • पूरी तरह से कवर करने से पहले प्लास्टिक के एक छोटे से हिस्से पर ब्लीच का टेस्ट करें, यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह किसी भी तरह से प्लास्टिक को नुकसान नहीं पहुंचाता है।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Susan Stocker

    Susan Stocker

    क्लीनिंग गुरू
    सुज़ेन स्टॉकर, सिएटल की नंबर 1 ग्रीन क्लीनिंग कंपनी, Susan’s Green Cleaning, की ऑनर हैं और उसका संचालन करती हैं। 2017 का बेटर बिज़नेस टॉर्च अवार्ड फॉर एथिक्स एंड इंटीग्रिटी प्राप्त करके - वे अपने क्षेत्र में उत्तम ग्राहक सेवा प्रोटोकॉल्स के लिए, तथा साथ ही उचित वेतन, एम्पलॉई बेनिफ़िट तथा ग्रीन क्लीनिंग प्रैक्टिसेज़ के लिए प्रसिद्ध हैं।
    How.com.vn हिन्द: Susan Stocker
    Susan Stocker
    क्लीनिंग गुरू

    हमारे एक्सपर्ट मानते है: काफी ज्यादा जिद्दी निशानो ​​के लिए, एक कंटेनर में पानी और ब्लीच को एक-बराबर मात्रा में मिलाएं और फिर इसे रात भर के लिए लगा रहने दें। अच्छी तरह से धोएँ, फिर इसे पूरे 2 दिन के लिए धूप में ही रखा रहने दें। यह ब्लीच की महक को हटाने में मदद करेगा, और धूप भी कुछ निशान को हटा देगी।

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 यदि आप ब्लीच...
    यदि आप ब्लीच का इस्तेमाल करने को लेकर श्योर नहीं हैं, तो व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल करें: विनेगर ब्लीच के जैसे ही प्लास्टिक पर बिना इसे कोई नुकसान पहुंचाए काफी अच्छा काम करता है। मिक्सचर को अपने प्लास्टिक के ऊपर डालने से पहले उसे 1 भाग विनेगर को 1 भाग पानी के साथ मिलाएं। साबुन और पानी से साफ करने से पहले प्लास्टिक को कुछ घंटों के लिए विनेगर के साथ रहने दें।[४]
    • यदि आप प्लास्टिक के एक ऐसे पीस से निशान हटाने की कोशिश कर रहे हैं, जिस पर पानी या लिक्विड्स नहीं ठहर सकते हैं, तो एक कंटेनर में विनेगर मिक्सचर डालें और फिर प्लास्टिक के पीस को उसके अंदर अच्छे से रखें।
    • प्लास्टिक को धुलने और सूखने के लिए छोड़ देने पर विनेगर की महक चली जाएगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 निशान को बेहतर...
    निशान को बेहतर तरीके से हटाने के लिए हाइड्रोजन पैरॉक्साइड से प्लास्टिक को कोट करें: हाइड्रोजन पैरॉक्साइड ऐसे प्लास्टिक पर अच्छी तरह से काम करता है, जिस पर केवल एक जगह की बजाय पूरी सर्फ़ेस ही पीली हो चुकी हो। प्लास्टिक को कवर करने के लिए पर्याप्त हाइड्रोजन पैरॉक्साइड के साथ एक प्लास्टिक बैग भरें। हाइड्रोजन पैरॉक्साइड के थैले में प्लास्टिक को रखें और इसे सीधे धूप में रखें। इसे साफ पानी से धोने से पहले 3-4 घंटे इंतज़ार करें।[५]
    • आप एक मेडिकल स्टोर या बड़े स्टोर पर हाइड्रोजन पैरॉक्साइड खरीद सकते हैं।
    • यदि आप किसी प्रकार के प्लास्टिक में लगे निशान को हटाने की कोशिश कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप हाइड्रोजन पैरॉक्साइड में डालने से पहले प्लास्टिक के अलावा बाकी सभी हिस्सों को हटा दें।
    • यदि आप चाहें तो प्लास्टिक पर हाइड्रोजन पैरॉक्साइड को स्क्रब करने के लिए एक पुराने टूथब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 लिक्विड को हटाने...
    लिक्विड को हटाने के लिए प्लास्टिक को अच्छी तरह से धोएँ: एक बार जब आप अपने चुने हुए लिक्विड के साथ निशान को हटा देते हैं, तो प्लास्टिक पर लगे हुए लिक्विड को धोने के लिए साफ बहते पानी का इस्तेमाल करें। यदि आप चाहें तो साबुन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • यदि निशान अपनी जगह से हटा नहीं है, तो आप उसी लिक्विड को फिर से लगा सकते हैं और उसी प्रोसैस को फॉलो कर सकते हैं, या फिर आप एक अलग तरीके का इस्तेमाल करके भी देख सकते हैं अगर उससे दाग को निकालने में कोई मदद मिल सके।
विधि 2
विधि 2 का 2:

निशान को घिसना (Scrubbing the Stains)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 निशान को हटाने...
    निशान को हटाने में मदद के लिए एक नम कपड़े की मदद से निशान पर नमक लगाएँ: एक कपड़े या तौलिया को गर्म पानी से हल्का गीला करें। कपड़े पर नमक छिड़कें, या सीधे प्लास्टिक पर नमक डालें। निशान को हटाने में मदद करने के लिए प्लास्टिक में नमक को रगड़ने के लिए कपड़े का इस्तेमाल करें। जब तक निशान हट न जाए, तब तक रगड़ते रहें।[६]
    • एक बार जब आप पूरा कर लें, तो प्लास्टिक को साफ पानी से धोएं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पीले निशान पर...
    पीले निशान पर इस्तेमाल करने के लिए बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाएं: एक छोटे कप या इसी तरह के कंटेनर में कुछ बेकिंग सोडा डालें। पानी को धीरे-धीरे एक पेस्ट बनने तक बेकिंग सोडा में मिलाएँ। प्लास्टिक पर कुछ घंटों के लिए रखने से पहले आप बेकिंग सोडा के पेस्ट को प्लास्टिक में लगा सकते हैं। इसे धोने से पहले दाग पर पेस्ट को रगड़ने के लिए स्पंज या पेपर टॉवल का इस्तेमाल करें।[७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 धूप से दागों...
    धूप से दागों को हटाने के लिए प्लास्टिक पर नींबू का रस रगड़ें: एक चाकू का इस्तेमाल करके एक ताजा नींबू को आधे भाग में काटें और फिर नींबू को प्लास्टिक के ऊपर रगड़ना शुरू करें, ताकि रस निशान को कवर करे। प्लास्टिक को बाहर निकालें और इसे कुछ घंटों के लिए पूरे दिन धूप में रख दें। धूप को पीले निशान हटाने में मदद करनी चाहिए।[८]
    • सुनिश्चित करें कि आपने नींबू के रस को प्लास्टिक के निशान वाले पीस में कोने-कोने में, जैसे कि कटिंग बोर्ड पर पीले निशान पर भी फैला दिया है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्टोर से खरीदे...
    स्टोर से खरीदे गए प्रॉडक्ट को टेस्ट करके देखें अगर उनमें से कोई इस काम को अच्छी तरह से पूरा कर सके: कुछ क्लीनिंग प्रॉडक्ट, जिन्हें आप एक बड़े या जनरल स्टोर पर खरीद सकते हैं, ये भी पीले निशान पर काम करेंगे। पीले निशान को हटाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रॉडक्ट को अपने प्लास्टिक इस्तेमाल करके चेक करें कि इसके केमिकल से कोई असर हो सकता है या नहीं। निशानों पर प्रॉडक्ट को रगड़ने के लिए एक पेपर टॉवल या कपड़े का इस्तेमाल करते हुए सभी डाइरैक्शन को फॉलो करें।[९]
    • एक मैजिक इरेज़र (magic eraser) भी कभी-कभी ठीक उसी तरह से पीले निशानों पर काम कर सकता है, जिस तरह से कई क्लीनिंग पाउडर करते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 स्क्रबिंग मटेरियल को...
    स्क्रबिंग मटेरियल को हटाने के लिए प्लास्टिक को अच्छी तरह से धो लें: यदि जरूरी है, तो सफाई लिक्विड मटेरियल और/या पेस्ट को धोने के लिए, साफ बहते पानी और साबुन का इस्तेमाल करें। यदि पहली बार निशान हटा नहीं था, तो आप उसी प्रोसैस को दोहरा सकते हैं और प्लास्टिक को फिर से साफ़ कर सकते हैं।

सलाह

  • यदि कोई तरीका आपके द्वारा पहली बार कोशिश करने पर काम नहीं करता है, तो आप उसी प्रोसैस को दोहरा सकते हैं और फिर से कोशिश कर सकते हैं।

चेतावनी

  • माइक्रोवेव में प्लास्टिक के बर्तन में टोमेटो-बेस्ड चीजों को बनाने की वजह से लगने वाले निशानों को निकाल पाना मुमकिन नहीं है।
  • निशान हटाने की कोशिश करते समय स्टील वूल (steel wool) या क्लीनिंग पैड जैसे अपघर्षक या घिसने वाली चीजों के इस्तेमाल से बचें, क्योंकि इनकी वजह से स्क्रेच भी पड़ सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Susan Stocker
सहयोगी लेखक द्वारा:
क्लीनिंग गुरू
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Susan Stocker. सुज़ेन स्टॉकर, सिएटल की नंबर 1 ग्रीन क्लीनिंग कंपनी, Susan’s Green Cleaning, की ऑनर हैं और उसका संचालन करती हैं। 2017 का बेटर बिज़नेस टॉर्च अवार्ड फॉर एथिक्स एंड इंटीग्रिटी प्राप्त करके - वे अपने क्षेत्र में उत्तम ग्राहक सेवा प्रोटोकॉल्स के लिए, तथा साथ ही उचित वेतन, एम्पलॉई बेनिफ़िट तथा ग्रीन क्लीनिंग प्रैक्टिसेज़ के लिए प्रसिद्ध हैं। यह आर्टिकल ५,२९१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,२९१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?