कैसे पेपर से एक मिनी नोटबुक तैयार करें (Homemade Paper Notebook, Easy Paper Craft, DIY)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

पेपर से नोटबुक बनाना एक काफी मजेदार और आसान प्रोजेक्ट है। इस नोटबुक को आप एक डायरी की तरह, स्केचपैड की तरह यूज कर सकते हैं या फिर किसी को गिफ्ट कर सकते हैं। एक होममेड पेपर नोटबुक बच्चों के लिए भी एक बहुत अच्छी एक्टिविटी है। पेपर जर्नल, स्टोर से खरीदी हुई पहले से तैयार जर्नल के मुक़ाबले काफी सस्ती होती हैं और आप कवर और पेज को अपने हिसाब से कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक छोटी नोटबुक तैयार करना (Making a Small Book)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पेपर से एक मिनी नोटबुक तैयार करें (Homemade Paper Notebook, Easy Paper Craft, DIY)
    फ़ोल्ड करने में थोड़ा टाइम दें, क्योंकि आपके फ़ोल्ड की क्वालिटी, आपकी नोटबुक की क्वालिटी को निर्धारित करेगी।[१]
    • ध्यान रहे कि आपके फोल्ड्स एक-समान हैं और आप हर एक को क्रीज़ भी कर रहे हैं। क्रीज़ के ऊपर अपनी उंगली के नाखून को या फिर पेंसिल की किनार के जैसी किसी चीज को स्लाइड करने या खिसकाने का सोचें।
    • पेपर को फ़ोल्ड करना शुरू करें, ताकि ये लंबा और पतला (लंबी वाली किनार को लंबी किनार के ऊपर ही फ़ोल्ड किया रहे) हो जाए।
    • फिर पेपर को आधे में, छोटी किनार को छोटी किनार के ऊपर मोड़ें।
    • पेपर को एक बार फिर से आधे में, छोटी किनार को छोटी किनार के ऊपर मोड़ें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पेपर को अनफ़ोल्ड करें या खोलें:
    आपको अब आठ अलग-अलग पेनल नजर आएंगे। ये आपकी नोटबुक के पेज बन जाएंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पेपर से एक मिनी नोटबुक तैयार करें (Homemade Paper Notebook, Easy Paper Craft, DIY)
    आपको पेपर को आपके पहले फ़ोल्ड के अपोजिट तरफ आधे में मोड़ना होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पेपर से एक मिनी नोटबुक तैयार करें (Homemade Paper Notebook, Easy Paper Craft, DIY)
    पेपर को इस तरह से रखें, ताकि फ़ोल्ड की हुई किनार आपकी तरफ फेस की हुई रहे। फिर आपके पेपर के मिडिल में मौजूद वर्टिकल सीम या लाइन के साथ में तब तक काटना शुरू करें, जब तक कि ये हॉरिजॉन्टल फ़ोल्ड सीम से मिल नहीं जाती।
    • हॉरिजॉन्टल सीम या लाइन पर पहुँचते ही काटना बंद करने का ध्यान रखें। आपको केवल पेपर में एक स्लिट या कट मारना है, आपको इसे पूरे एक छोर से दूसरे छोर तक नहीं काटना है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पेपर को अनफ़ोल्ड करें:
    इसमें अब ओरिजिनल आठ फ़ोल्ड किए पेनल रहने चाहिए, लेकिन उसमें पेपर के सेंटर में, बीच के चार पेनल के बीच में एक स्लिट या कटा हुआ भाग रहना चाहिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पेपर से एक मिनी नोटबुक तैयार करें (Homemade Paper Notebook, Easy Paper Craft, DIY)
    पेपर को आधे में, लंबी वाली किनार को लंबी किनार के साथ मोड़ें: अब शुरुआती पहले फ़ोल्ड को दोहराएँ। पेपर के कटे हुए भाग को फ़ोल्ड की हुई किनार के मिडिल भाग के साथ में आना चाहिए।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पेपर से एक मिनी नोटबुक तैयार करें (Homemade Paper Notebook, Easy Paper Craft, DIY)
    अपने पेपर को इस तरह से घुमाएँ, कि कटी हुई किनार अब ऊपर, हवा में रहे। फिर दो सिरों को एक-दूसरे की ओर दबाएँ। दो बीच की सीम को एक-दूसरे से अलग कर लें।[२]
    • आपको किसी एक सीम पर फ़ोल्ड की दिशा को बदलना होगा।
    • अब जब तक कि आपको सेंटर से बाहर की ओर एक क्रॉस या X की तरह बाहर बढ़ते हुए 4 “विंग्ज” नहीं मिल जाते, तब तक सिरों को एक-दूसरे की तरफ दबाते रहें।[३]
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पेपर से एक मिनी नोटबुक तैयार करें (Homemade Paper Notebook, Easy Paper Craft, DIY)
    पेपर की दो एड्जेसेंट “विंग्ज” चुनें और उन्हें एक-दूसरे की तरफ, उनके अंदर नोटबुक के दूसरे पेज को बंद रखते हुए दबाएँ।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 सारे पेज को सिक्योर करें:
    अगर आप आपकी नोटबुक को उसके शेप में बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको स्टेपल्स या धागे की मदद से अपनी नोटबुक को बाइंड (नीचे दिए गए “अपनी नोटबुक को बाइंड करना” सेक्शन देखें) करना होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक मीडियम साइज की नोटबुक बनाना (Making a Medium-Sized Book)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 तय करें कि...
    तय करें कि आप आपकी नोटबुक को कितने पेज की रखना चाहते हैं: आप कितने पेज की नोटबुक चाहते हैं, ये नंबर तय करेगा कि इसे बनाने के लिए आपको कितने पेज की जरूरत पड़ने वाली है। छह से 12 पेपर शीट से 12 से 24 पेज (जिसमें टाइटल पेज भी शामिल है) की नोटबुक तैयार होती है।
    • आप अपनी नोटबुक को किस मकसद से बना रहे हैं, इसे जानना, नोटबुक के पेज नंबर का सही आंकलन करने में मदद करेगा।
    • इसके साथ ही एक स्पेशल या कलर पेपर की शीट भी साथ में रखने का सोचें, जिसे आप नोटबुक के कवर की तरह इस्तेमाल कर सकें।
    • आप चाहें तो 12 से ज्यादा पेपर यूज कर सकते हैं, लेकिन ज्यादा पेज के साथ में नोटबुक को बाइंड करना भी ज्यादा मुश्किल बन जाएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपकी नोटबुक के लिए पेपर को चुनें:
    प्लेन व्हाइट प्रिन्टर पेपर अच्छी तरह से काम करते हैं, लेकिन आप आपकी नोटबुक को किस मकसद से बना रहे हैं, उसके आधार पर, आप किसी दूसरे टाइप के पेपर को भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
    • इस गाइड में हम ऐसा मनकर चल रहे हैं, कि आप एक स्टैंडर्ड लेटर-साइज पेपर (8.5”x11”) यूज करेंगे, लेकिन इसके अलावा दूसरे साइज भी परफेक्ट काम आते हैं।
    • हैवी वेट (मोटाई) वाले पेपर, प्रिन्टर पोपर के मुक़ाबले काफी ड्यूरेबल या मजबूत होते हैं।
    • अगर आप नोटबुक को एक गिफ्ट की तरह यूज करने वाले हैं, तो रिज्यूमे पेपर या फिर कलर्ड फिनिश वाले पेपर नोटबुक को एक अच्छा लुक देने में मदद कर सकते हैं।
    • अगर हो सके, तो लाइन वाले नोटनोटबुक पेपर का यूज करने से बचने की कोशिश करें। लाइन वर्टिकल रहेंगी और इनसे बनी पेपर नोटबुक, दूसरे पेपर से बनी एक नोटबुक के जितना अच्छी नहीं दिखेगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पेपर से एक मिनी नोटबुक तैयार करें (Homemade Paper Notebook, Easy Paper Craft, DIY)
    आपके द्वारा चुनें हुए पेपर के हर एक पेज को उसके छोटे सिरे को छोटे सिरे के ऊपर फ़ोल्ड करें।[४]
    • हर एक पेज को अलग से फ़ोल्ड करने से आपको, सारे पेपर को एक-साथ रखकर मोड़ने के मुक़ाबले ज्यादा स्पष्ट क्रीज़ मिलेगी और साथ ही ज्यादा समान लाइन मिलेंगी।
    • क्रीज़ बनाने के पहले सुनिश्चित करें कि पेज की किनारें बहुत अच्छी तरह से एक-दूसरे के ऊपर रखी हैं।
    • क्रीज़ पर अपनी उंगली के नाखून को चलाकर या फिर पेन या पेंसिल के जैसे किसी हार्ड ऑब्जेक्ट को किनार के ऊपर से ले जाकर क्रीज़ को शार्प करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पेपर से एक मिनी नोटबुक तैयार करें (Homemade Paper Notebook, Easy Paper Craft, DIY)
    सभी आधे मुड़े भागों को एक-दूसरे के अंदर रखें। अगर आपके पास में पेपर की छह से ज्यादा शीट हैं, तो फिर पेज के सेट को एक में छह शीट से ज्यादा के सेट में न तैयार करें।
    • अगर आप छह से ज्यादा पेज को एक-साथ रख लेंगे, तो अंदर का पेज आपकी नोटबुक की बाहरी किनार से भी आगे निकलना शुरू कर देगा और आपकी नोटबुक फिर ज्यादा क्लियर और अच्छी नहीं नजर आएगी।
    • अगर आपके पास में एक बराबर नंबर के पेज हैं, तो फिर नोटबुक सेक्शन के एक-बराबर सेट (जैसे, 6 के 2 सेट, 4 के 3 सेट या फिर 3 पेज के 4 सेट) बनाकर देखें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी नोटबुक सेक्शन को स्टेपल करें:
    एक मजबूत फ़ाइनल प्रोजेक्ट के लिए, आपको अपनी नोटबुक के हर एक सेक्शन को अभी स्टेपल कर लेना चाहिए। आप से हर एक सेक्शन की किनार के जितना हो सके, उतने करीब कम से कम दो स्टेपल या पिन लगाएँ।
    • इन पिन को अलग-अलग (जैसे जिग-जेग) पोजीशन में लगाने की कोशिश करें, ताकि जब आप आपकी नोटबुक के सभी सेक्शन को एक-साथ बाइंड करें, तब ये पिन वाले सभी सेक्शन बीच में से उठकर एक उभार न बना दें।
    • आपकी बाइंडिंग के तरीके के आधार पर, हो सकता है कि इस स्टेप की जरूरत ही न पड़े। अगर आप टेप से जोड़ रहे हैं, तो फिर आपके लिए इसे करना जरूरी होगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपनी नोटबुक के सेक्शन को एक-साथ जमाएँ:
    अपनी नोटबुक के सेक्शन को सावधानी से एक-दूसरे के ऊपर रखने का ध्यान रखें। नोटबुक सेक्शन की फ़ोल्ड की हुई किनारों को एक-साथ रखें।
    • सभी किनारों पर एक-बार सफाई के लिए और उन्हें एक-बराबर होने की जांच कर लें। अगर एक भी पेज बाहर निकल रहा है, तो शायद उसे सही तरीके से फ़ोल्ड नहीं किया गया है। आपको इसकी जगह पर एक दूसरे, बहुत आराम से मोड़े हुए पेज को रखना होगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी नोटबुक को बाइंड करना (Binding Your Book)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी नोटबुक पर कवर लगाएँ:
    पेपर के एक ऐसे पीस को सिलेक्ट करें, जिसे आप आपकी नोटबुक के कवर के लिए यूज करने वाले हैं। एक कलर पेपर का यूज करने का विचार करें या फिर एक हैवी वेट वाले पेपर का यूज करें या फिर कवर को स्टैम्प, स्टिकर या और किसी दूसरी चीज से डेकोरेट करें।[५]
    • अपनी नोटबुक के कवर को छोटे सिरे को छोटे सिरे के ऊपर मोड़कर और फिर किनार को क्रीज़ करके तैयार करें।
    • आप आपके पेज के ऊपर कवर को कब लगाएंगे, ये आपके द्वारा चुनी हुई बाइंडिंग के टाइप के ऊपर निर्भर करेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पेपर से एक मिनी नोटबुक तैयार करें (Homemade Paper Notebook, Easy Paper Craft, DIY)
    ये तरीका खासकर तब ज्यादा उपयोगी होता है, जब आपकी नोटबुक में ऐसे कई सारे पेज सेक्शन हों, जिन्हें एक-साथ स्टेपल नहीं किया जा सकता है।
    • एक डक टेप (duct tape) की तरह किसी मजबूत टेप से आपकी नोटबुक से थोड़ा लंबे पीस को काटें।
    • आराम से टेप को नोटबुक की स्पाइन के सामने रखें और उसे पीछे से लपेटें, ताकि टेप का आधा भाग, नोटबुक के पेज के सामने और पीछे, दोनों ही साइड पर रहे।
    • नोटबुक के ऊपर और नीचे से एक्सट्रा टेप को काटकर अलग कर दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पेपर से एक मिनी नोटबुक तैयार करें (Homemade Paper Notebook, Easy Paper Craft, DIY)
    अगर आप आपके टेप करके जोड़े नोटबुक के सेक्शन के ऊपर कवर को चिपकाना चाहते हैं, तो फिर नोटबुक के फ़ोल्ड किए कवर को टेप किए नोटबुक के सेक्शन पेज पर रखकर शुरुआत करें।
    • नोटबुक की बराबर लंबाई के, टेप के दो पीस काटें।
    • टेप को आधे लंबे भाग में मोड़ें, चिपकने वाले साइड को बाहर की तरफ रखें।
    • अपनी नोटबुक के पीछे के भाग को खोलें और फ़ोल्ड किए टेप को पीछे के कवर की अंदर की तरफ क्रीज़ के साथ रखें। टेप की एक साइड पीछे वाले कवर के अंदर की साइड रहेगी और एक साइड आखिरी अंदर वाले पेज के बाहरी तरफ रहेगी।
    • नोटबुक के सामने के कवर को खोलें। टेप के दूसरे पीस को रखें, इसे भी लंबाई के हिसाब से चिपकने वाले साइड को बाहर की तरफ रखकर, सामने के कवर और पहले इनर पेज के बाहरी भाग के बीच में लगाएँ।
    • नोटबुक को बंद करें और अपने हाथ को ज़ोर से फ़ोल्ड किए किनार के साथ में चलाकर टेप किए पीस को सिक्योर कर लें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी नोटबुक को...
    अपनी नोटबुक को बाइंड करने के किए धागे या रिबन का इस्तेमाल करें: इस तरीके के साथ, आपको नोटबुक के अलग-अलग सेक्शन को स्टेपल करने या टेप करने की जरूरत नहीं होगी।
    • अगर आप एक कवर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फ़ोल्ड किए कवर को एक-साथ रखे नोटबुक के सेक्शन के ऊपर रख दें।
    • एक होल पंचर (पंचिंग मशीन) का इस्तेमाल करके पूरी नोटबुक में उन जगहों पर छेद कर लें, जहां-जहां आप बाइंडिंग को रखना चाहते हैं। इन छेदों को नोटबुक की फ़ोल्ड की हुई किनार के नजदीक रहना चाहिए, लेकिन ध्यान रहे कि आप नोटबुक के फ़ोल्ड किए स्पाइन को पंच न करें।
    • कम से कम दो छेद बनाएँ। अगर आप चाहें तो और भी छेद कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि ये छेद एक-दूसरे से एक बराबर दूरी पर ही रहने चाहिए, ताकि बाइंडिंग देखने में भी अच्छी लगे।
    • अगर आपके पास में छह से ज्यादा पेपर हैं, तो फिर आपको हर एक नोटबुक सेक्शन में अलग-अलग से सेक्शन को पंच करने की जरूरत होगी, लेकिन ध्यान रखें कि ये छेद किस जगह पर हो रहे हैं, ताकि आप जब इन सभी सेक्शन को एक-साथ जोड़ें, तब ये काफी सफाई के साथ एक-दूसरे में मिल जाएँ।
    • छोटे जर्नल के लिए, पंच किए छेद से डेकोरेटिव बीड्स या मोतियों का इस्तेमाल करके देखें।
    • अपनी नोटबुक के छेद में से धागा या रिबन डालें और उसे बहुत सफाई के साथ बाँधें। धागे को कई छेद में अंदर और बाहर निकाला जा सकता है, फिर उसे स्पाइन के साथ में पीछे के कवर के साथ में लगाकर बांधा जा सकता है या फिर हर एक छेद के लिए ऐसे छोटे-छोटे बो (bow) भी बांधे जा सकते हैं, जिसमें एक छेद से धागा निकलकर, नोटबुक की स्पाइन में से जाकर और फिर वापस खुद ही के साथ बांधा जा सकता है।[६]
    • काफी लंबे जर्नल के लिए, एक मजबूत धागे के साथ, हर एक सेक्शन में छेद बनाकर और फिर उनमें से तब तक सुई और धागा अंदर और बाहर करके, नोटबुक सेक्शन को एक साथ सिलने के बारे में सोचें, जब तक कि सारे सेक्शन एक-साथ जुड़ नहीं जाते।[७]

चेतावनी

  • पेपर नोटबुक बनाने के लिए बच्चों के द्वारा कैंची का इस्तेमाल करते समय उन पर नजर बनाए रखें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Amy Guerrero
सहयोगी लेखक द्वारा:
आर्ट और क्राफ्ट स्पेशिलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Amy Guerrero. एमी ग्युरेरो एक कला और शिल्प विशेषज्ञ और Sunshine Craft Co. की मालिक हैं, जो फीनिक्स, एरिज़ोना में स्थित एक क्राफ्टिंग स्टूडियो है। एमी मैक्रैम, DIY क्राफ्टिंग और फाइबर कला सिखाने में माहिर हैं। वह एट होम प्रोजेक्ट DIY शिल्प किट की एक श्रृंखला विकसित करने के साथ-साथ मासिक व्यक्तिगत और ऑनलाइन कार्यशालाएं प्रदान करती है। एमी ने फिलाडेल्फिया विश्वविद्यालय से औद्योगिक डिजाइन में BS किया है। उन्होंने अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने से पहले एक ग्राफिक डिजाइनर के रूप में भी काम किया है। सनशाइन क्राफ्ट कंपनी एक रचनात्मक केंद्र है जो रचनात्मकता और सामुदायिक जुड़ाव को प्रेरित करने के लिए किसी भी शिल्प परियोजना के लिए कार्यशालाओं, उपकरणों और संसाधनों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है। यह आर्टिकल ५,५६१ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,५६१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?