कैसे पूल के क्लोरीन को कम करें (Lower Chlorine in a Pool)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

पूल केमिस्ट्री कई बार फ्रस्ट्रेटिंग हो सकती है, लेकिन हाइ क्लोरीन लेवल्स आमतौर पर एक ईजी सोल्यूशन होते हैं। इन्डोर पूल्स को मैनेज करना ज्यादा मुश्किल हो सकता है, लेकिन इसके लिए कई सारे ऑप्शन्स मौजूद हैं। अगर आप गंदगी के रिस्क के बिना, क्लोरीन लेवल्स को कम करना चाहते हैं, तो फिर एक अल्ट्रावाइलेट सिस्टम (ultraviolet system) की तलाश करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बेसिक टेकनिक्स

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 "क्लोरीन स्मेल" और...
    "क्लोरीन स्मेल" और आँखों में होने वाली चुभन को समझें: ज़्यादातर लोगों को केमिकल स्मेल या आँखों में जलन, क्लोरीन के लक्षणों की तरह लगते हैं। असल में, ये आमतौर पर क्लोरीन के किसी दूसरे केमिकल्स के साथ में टूटने के बाद सामने आती है। आमतौर पर, एक शॉक ट्रीटमेंट (shock treatment) के साथ क्लोरीन बढ़ा लेना सही प्रतिक्रिया होती है।[१][२] और भी अच्छा होगा, अगर आप नीचे डिस्क्राइब किए अनुसार, क्लोरीन की एकदम सही रीडिंग लेने के लिए टेस्ट किट का यूज कर लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक पूल टेस्ट किट यूज करें:
    अगर आपने पहले ऐसा नहीं किया, तो फिर पूल सप्लाई स्टोर से टेस्ट किट लाकर, क्लोरीन लेवल्स टेस्ट कर लें।[३] टेस्ट किट के द्वारा फ्री अवेलेबल क्लोरीन (FAC) और टोटल क्लोरीन, दोनों के ही मेजर किए जाने की पुष्टि कर लें।[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 क्लोरीन सोर्स हटा दें:
    अगर क्लोरीन लेवल्स सिर्फ जरा से ही हाइ (करीब 4–5ppm) हैं, केमिकल्स आमतौर पर जरूरी नहीं होते। बस पूल में क्लोरीन एड करना बंद कर दें और ये प्रॉब्लम खुद से ही सॉल्व हो जाएगी।[८]
    • क्लोरीन एड करना बंद करने के लिए, क्लोरीनेटर, क्लोरीन फीडर या साल्ट वॉटर क्लोरीन जनरेटर बंद कर दें; क्लोरीन टेबलेट को पूल स्किमर से बाहर निकाल दें; या क्लोरीन फ्लोटर को हटा दें। अगर आप पूल के द्वारा यूज होने वाले सिस्टम को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं, तो मैनेजर या ओनर से पूछ लें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आउटडोर पूल्स को अनकवर करें:
    सन से आने वाली अल्ट्रावाइलेट लाइट क्लोरीन को तोड़ देती हैं। अगर आपने सारे क्लोरीन सोर्सेज को हटा दिया है, तो एक खुली दोपहर अकेली ही पूल के 90% क्लोरीन को हटा देगी।[९]
    • इस स्टेप के लिए सिर्फ अल्ट्रावाइलेट लैम्प अकेले ही काफी नहीं होते। और ज्यादा इन्फोर्मेशन के लिए नीचे दी हुई UV मेथड देखें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 क्लोरीन लेवल्स के सेफ लेवल होने पर स्विम करें:
    स्विमिंग क्लोरीन कम करने में मदद करती है, लेकिन इसे केवल तभी ट्राइ करें, जब क्लोरीन सिर्फ हल्का सा हाइ (4 ppm) हो। एक्सपर्ट्स इस बात से असहमत हैं, कि तैरने वालों के लिए क्लोरीन कितना खतरनाक होता है। पब्लिक पूल्स अक्सर 10ppm पर बंद होते हैं, वहीं कुछ पूल्स एक्सट्रा सेफ होने के लिए 5ppm लिमिट का यूज करते हैं।[१०]
    • अगर आपके पूल टेस्ट से कुछ अजीब रिजल्ट्स, जैसे कि गलत pH या एल्केलिनिटी मिले हैं, तो स्विम मत करें।
    • अगर आपको एक स्ट्रॉंग "क्लोरीन" स्मेल (और क्लोरीन टेस्ट से हाइ रिजल्ट्स मिले हैं) आ रही है, तो स्विम न करें। ये स्मेल अक्सर क्लोरैमाइन (chloramines) नाम के इरिटेटिंग सब्सटेन्स की वजह से आ रही होती है।[११]
    • क्लोरीन लंग्स पर असर डालता है। ये किसी कम हवादार एरिया में और अगर स्विमर्स को सांस लेने की प्रॉब्लम है, और ज्यादा खतरनाक होता है।[१२]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 जरा से पूल के पानी को रिप्लेस करें:
    ये एक एक्स्पेंसिव, स्लो ऑप्शन है, लेकिन ये क्लोरीन को पतला कर देगा। पूल के करीब ⅓ से ½ पानी को रिप्लेस कर दें। रीफिल करने के बाद, आपका पूल नॉर्मल क्लोरीन लेवल और pH तक पहुँचने में बहुत ज्यादा वक़्त ले सकता है।[१३]
    • अगर आपके पास बैकवॉश ऑप्शन वाला फिल्टर है, तो ये अपने पूल को (थोड़ा-थोड़ा करके) ड्रेन करने का सबसे तेज़ तरीका होता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 रेगुलरली टेस्ट करें:
    पूल टेस्ट को दिन में एक या दो बार रिपीट करें या अगर पूल यूज हो रहा है, तो हर एक-दो घंटे में टेस्ट करते रहें। अगर कुछ दिनों के अंदर क्लोरीन लेवल्स कम नहीं होते, तो फिर नीचे दी हुई किसी एक मेथड को ट्राइ करें।
    • दूसरे टेस्ट रिजल्ट्स, जैसे कि pH या सायन्यूरिक (cyanuric) एसिड पर गाइडलाइंस पाने के लिए नीचे दी हुई सलाह देखें। अगर टेस्ट रिजल्ट्स इन गाइडलाइंस से अलग आते हैं, और खुद से ही ठीक नहीं होते हैं, तो आपको एक प्रोफेशनल को हायर करना होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

क्लोरीन कम करने के लिए केमिकल्स एड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पूल सप्लाई स्टोर...
    पूल सप्लाई स्टोर से एक क्लोरीन न्यूट्रलाइजर खरीद लाएँ: अगर आपको समझ नहीं आ रहा है, कि क्या खरीदना चाहिए, तो वहाँ मौजूद किसी एम्प्लोयी से मदद ले लें। दूसरे सोर्सेज के केमिकल्स का यूज न करें। पूल सप्लाई स्टोर्स में बेचे जाने वाले केमिकल्स को खासतौर पर पूल के खास कोन्संट्रेशन के लिए यूज किए जाने के हिसाब से तैयार किया जाता है।
    • सोडियम थायोसल्फेट (Sodium thiosulfate) सबसे कॉमन क्लोरीन न्यूट्रलाइजर होता है, लेकिन इसे यूज करते वक़्त बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती है।
    • हाइड्रोजन पेरोक्साइड अक्सर सबसे सस्ता ऑप्शन होता है और नुकसानदेह सब्स्टेंसेस को ब्रेक भी कर देता है। हालांकि, अगर पूल का pH 7.0 से भी कम है, तो ये बहुत कम इफेक्टिव भी होता है।[१४]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पूल को बंद कर दें:
    स्वीमर्स के द्वारा यूज करते वक़्त पूल में कभी केमिकल्स एड मत करें। अगर दूसरे लोगों को पूल पर एक्सेस है, तो आप वहाँ क्लियर वार्निंग साइन लगा दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सेफ़्टी प्रिकॉशन्स फॉलो करें:
    कई पूल केमिकल्स अगर लंग्स, आइ या स्किन के कांटैक्ट में आ जाएँ, तो ये कई तरह की इंजरी दे सकते हैं। आगे बढ़ने से पहले, इस सेफ़्टी चेकलिस्ट को रिव्यू कर लें:[१५]
    • सेफ हैंडलिंग इन्सट्रक्शन्स पाने के लिए प्रोडक्ट के लेबल को सावधानी से पढ़ लें। रिकमेंड किए हुए सारे इक्विपमेंट्स का यूज करें और इमरजेंसी प्रोटोकॉल्स रिव्यू करें।
    • पूल केमिकल्स को एक अच्छे हवादार स्टोरेज एरिया में, धूप की रौशनी, हीट और मॉइस्चर से दूर रखें। एसिड्स और क्लोरीन को कभी भी एक-दूसरे के करीब मत रखें। ड्राइ केमिकल्स को कभी भी लिक्विड्स के करीब या नीचे न रखें।
    • एक बार में सिर्फ एक ही केमिकल कंटेनर को खोलें। दूसरे कंटेंटर को खोलने से पहले, इसे बंद कर दें और वापस ले जाकर स्टोरेज एरिया में रख दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपको कितना यूज करने की जरूरत है, कैलकुलेट कर लें:
    प्रोडक्ट को पूल में कैसे और कितना एड करना है, के लिए हमेशा प्रोडक्ट इन्फोर्मेशन फॉलो किया करें। कई सारे केमिकल्स कई अलग-अलग फॉर्म्स और अलग कोन्संट्रेशन में मौजूद होते हैं, इसलिए एक जनरल गाइड अकेले सारे ऑप्शन कवर नहीं कर सकती।
    • जनरली, जब सोडियम थायोसल्फेट एड कर रहे हों, तब करीब 3,800L (1,000 gallons) पानी में 15mL (0.5 ounces) एड करें।[१६]
    • अगर आप पब्लिक पूल ट्रीट कर रहे हैं, तो फिर और भी सटीक मेजरमेंट्स फॉलो करें। 2.6 ounces (77mL) सोडियम थायोसल्फेट 10,000 gallons (37,900L) पानी वाले पूल के क्लोरीन को 1 ppm तक कम कर देगा।[१७] एक पूल स्टोर एम्प्लोयी या एक ऑनलाइन पूल क्लोरीन लोअर कैलकुलेटर, इस फॉर्मूला के लिए आपकी मदद कर सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 न्यूट्रलाइजर को छोटे-छोटे डोज़ में एड करें:
    बहुत सारा न्यूट्रलाइजर एड करने से शायद प्रॉब्लम्स आ सकती हैं: आपका क्लोरीन जीरो पर जा सकता है और साथ ही यूज नहीं हुआ न्यूट्रलाइजर, क्लोरीन के अगले बैच को भी खराब करने के लिए बचा रह सकता है। आपके द्वारा कैलकुलेट किए हुए अमाउंट का करीब ⅓ या ½ तक ही यूज करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बार-बार टेस्ट करने के बीच में इंतज़ार करें:
    लेबल इन्सट्रक्शन्स के मुताबिक, पूल को एडजस्ट होने का टाइम दें। बार-बार टेस्ट करें और जब तक पैरामीटर्स वापस नॉर्मल न हो जाएँ, तब तक पूल में एंटर न करें। अगर आपका मेजरमेंट स्टेबलाइज हो गया, लेकिन क्लोरीन अभी भी बहुत हाइ है, तो न्यूट्रलाइजर के एक और छोटे से डोज़ को एड कर दें।
    • अगर आपका सर्कुलेशन सिस्टम एवरेज से भी ज्यादा स्लो है, तो फिर न्यूट्रलाइजर के काम करने के लिए आपको शायद और ज्यादा वक़्त के लिए इंतज़ार करना पड़ सकता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अगर जरूरत हो,...
    अगर जरूरत हो, तो pH को बढ़ा लें: ये केमिकल्स आमतौर पर पूल के pH को कम कर देते हैं। क्लोरीन के नॉर्मल पर वापस आने के बाद, pH को बढ़ाने के लिए तैयार रहें। pH वैल्यू को 7.2 और 7.8 के बीच होना चाहिए और आपको भी जहां तक हो सके 7.5 के करीब लाने की कोशिश करना चाहिए।[१८]
विधि 3
विधि 3 का 3:

अल्ट्रावाइलेट लैम्प्स यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 UV डिसइन्फेक्शन को समझें:
    पूल्स के लिए डिजाइन किए हुए अल्ट्रावाइलेट (UV) लैम्प्स ज़्यादातर जर्म्स को न्यूट्रलाइज कर सकते हैं। ये अकेले ही पूल को सेफ रखने के लिए काफी नहीं हो सकते हैं। हालांकि, ये फ्री अवेलेबल क्लोरीन (FAC) के अमाउंट को 1ppm तक या कई जगहों में इससे भी कम तक ले जा सकते हैं।[१९] ये कुछ ऐसे खतरनाक या इरिटेटिंग सब्स्टेंसेस को भी ब्रेक कर सकते हैं, जो क्लोरीनेटेड पूल में नजर आते हैं, आखिर में, भले ही इन्हें नॉर्मली इस मकसद के लिए यूज नहीं किया जाता है, कुछ टाइप्स क्लोरीन के मौजूदा हाइ लेवल को भी ब्रेक कर सकते हैं।
    • लोकल हैल्थ कोड्स की कुछ अलग रिक्वायर्मेंट्स भी हो सकती हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक मीडियम प्रैशर UV लैम्प यूज करके देखें:
    एक "MP" UV लैम्प इन दिए हुए बेनिफिट्स के साथ में अच्छा ऑप्शन हो सकता है:
    • ये केवल एक ऐसा कॉमन लैम्प है, जो मौजूदा क्लोरीन के खास अमाउंट को ब्रेक कर सकता है। फिर भी, आपको डिसइन्फेक्शन के लिए रिकमेंड किए हुए डोज़ से भी 10–20 गुना ज्यादा हाइ डोज़ की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए कई लैम्प्स की जरूरत पड़ेगी।
    • यह क्लोरैमाइन, एक ऐसा सब्सटेन्स, आमतौर पर जो आँखों में जलन, इरिटेटिंग स्किन और "क्लोरीन" स्मेल के लिए जवाबदार होता है, को तोड़ने के लिए सबसे प्रभावी लैम्प है।
    • ये लैम्प वैसे तो इन्फेक्शन हटाने के लिए अच्छा होता है, लेकिन फिर भी ये बेस्ट ऑप्शन नहीं है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक लो प्रैशर UV लैम्प के बारे में सोचें:
    इस टाइप के लैम्प को अक्सर प्यूरिफायर कहा जाता है, इसमें एक्सिलेंट डिसइन्फेक्टिंग एबिलिटी होती है, हालांकि, अभी भी क्लोरीन के कुछ (कम) अमाउंट को यूज करने की जरूरत होती है। ये पब्लिक पूल्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
    • ये लैंप्स, MP लैंप्स के मुक़ाबले जरा सस्ते और लॉन्गर-लास्टिंग हुआ करते हैं।
    • एड्वर्टाइज्मेंट्स में शायद इनके द्वारा क्लोरैमाइन को रिमूव कर देने का दावा किया जा सकता है। ये शायद सच भी हो सकता है, लेकिन असल में ये शायद ही आँखों में जलन जैसे स्पष्ट लक्षणों को कम कर सकते भी हैं और नहीं भी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 दूसरे टाइप्स का भी आंकलन करें:
    आपको ऐसे कई UV लैंप्स मिल जाएंगे, भले ही ये ज्यादा कॉमन न हों। यहाँ पर कुछ इन्फोर्मेशन दी हुई हैं, जिनसे आपको पता चल सके, कि हर एक प्रोडक्ट क्या करता है:
    • "अल्ट्रावाइलेट" में असल में अलग-अलग इफ़ेक्ट्स के साथ में लाइट की रेंज शामिल होती है। ये आमतौर पर UV-A (315–400nm), UV-B (280–315nm) और UV-C (100–280nm) में डिवाइडेड होते हैं।[२०] आप किसी भी प्रोडक्ट के लिए लाइट टाइप या वेवलेंथ (जैसे 245nm) की रेंज को पा सकेंगे।
    • केवल UV-C लाइट ही पूल्स को डिसइन्फेक्ट कर सकती है।
    • केवल UV-A लाइट (जिसमें सन से आने वाली UV लाइट भी शामिल है) ही क्लोरीन के खास अमाउंट को ब्रेक कर सकती है। फिर भी, इसमें लाइट के इंटेन्स अमाउंट की जरूरत होगी।
    • सारे तीनों टाइप्स क्लोरैमाइन्स को ब्रेक कर सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 इन्स्टालेशन के बाद पूल को टेस्ट करें:
    UV सिस्टम को इन्स्टाल करने के लिए प्रोफेशनल हायर करने की सलाह दी जाती है। एक बार स्पेसिफिकेशन्स के मुताबिक इन्स्टाल हो जाए, फिर बहुत कम मेंटेनेंस की जरूरत होती है। अपने पूल को हमेशा की तरह 1ppm या आपके प्रोडक्ट या लोकल लॉं के द्वारा रिकमेंड किए अनुसार कम रखते हुए, क्लोरीन के लिए टेस्ट करना जारी रखें।

सलाह

  • पूल केमिकल्स वक़्त के साथ खराब होते जाते हैं। बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, एक सीजन में आप जितना यूज करने वाले हैं, उससे ज्यादा मत खरीदें।[२१]
  • अगर आपको "क्लोरीन," की स्मेल आती है, तो आप असल में क्लोरैमाइन्स नाम के बाईप्रोडक्ट्स को स्मेल कर रहे हैं। ये आमतौर पर इस बात का एक इशारा होता है, कि आपको पूल को सेफ बनाने के लिए और ज्यादा क्लोरीन एड करने की जरूरत है। शॉक ट्रीटमेंट होम पूल्स के लिए नॉर्मल रिस्पोंस देता है।
  • अगर आपको जल्दी से पूल को सैनिटाइज़ करना है, सुपर-क्लोरीनेट, तो क्लोरीन लेवल को केमिकली कम कर दें।

चेतावनी

  • अगर आपको अभी भी अनचाहे रिजल्ट्स मिल रहे हैं, तो दूसरे टेस्ट रिजल्ट्स चेक कर लें। स्टेबल क्लोरीन लेवल्स के लिए, pH को 7.2 और 7.8 के बीच होना चाहिए; एल्केलिनिटी (alkalinity) को 80 और 120 ppm (क्लोरीन के टाइप के हिसाब से) के बीच और और सायन्यूरिक एसिड को 30 और 50 ppm के बीच होना चाहिए।[२२] आपके लोकल हैल्थ कोड्स के हल्के से अलग स्टैंडर्ड्स भी हो सकते हैं।
  • कुछ हिस्सों में, पूल टेस्ट्स में ऑर्थोटॉलिडीन (orthotolidine) नाम का सब्सटेन्स भी शामिल होता है, जो कैंसर के रिस्क से जुड़ा होता है।[२३] इन टेस्ट्स को हैंडल करते वक़्त ग्लव्स पहनें और सैंपल को वापस पूल में मत डालें। ध्यान रखें, कि ये टेस्ट्स सिर्फ टोटल क्लोरीन को मेजर करते हैं, न कि डिसइन्फेक्शन के लिए मौजूद "फ्री" क्लोरीन को।[२४]

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 31 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल २,९०७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,९०७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?