कैसे पीतल को एक बढ़िया एंटीक लुक दें (Antique Brass)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

नया पीतल चमकीले सुनहरे रंग का होता है। समय के साथ उसका रंग गहरा हो जाता है और उसके ऊपर हरी, भूरी, या लाल कोटिंग आ जाती है। अगर आपको पुराने पीतल का रंग ज्यादा पसंद है तो उसकी उम्र को तेज़ी से बढ़ाने या उसे एक पुराना या एंटीक लुक देने के कई तरीके हैं। आप इस आर्टिकल को पढ़कर अपनी पीतल की चीज को पुराना बनाने का सबसे सूटेबल तरीका चुन सकते हैं। साथ ही, आप ये भी सीख सकते हैं कि पीतल को कैसे तैयार करना चाहिए ताकि आप उसे सफलतापूर्वक पुराना लुक दे सकें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

पीतल को तैयार करें (Preparing the Brass)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पक्का करें कि आपकी चीज पीतल की बनी हुई है:
    कुछ अन्य मेटल्स भी पीतल जैसे दिखाई देते हैं लेकिन उनकी यहाँ बताये गए भिन्न पुराना लुक देने के तरीकों के साथ अलग-अलग प्रतिक्रिया होती है। गलत ट्रीटमेंट करने से आपकी चीज खराब हो सकती है। अगर आप ठीक से न पहचान पाएं कि आपकी चीज पीतल की है या नहीं तो उसे किसी एंटीक शॉप (antique shop) में ले जाकर पता करें या किसी एक्सपर्ट से पूछें।
    • साफ पीतल देखने में ब्राइट, सुनहरे भूरे रंग का होता है। अन्य मेटल्स जो उसके जैसे दिखाई देते हैं वे हैं - तांबा या कॉपर (copper) जो भूरा या गुलाबी-भूरा होता है और कांसा या ब्रॉन्ज़ (bronze) जो ज्यादा गहरे भूरे रंग का होता है।[१]
    • पीतल में हल्की सी चुंबक शक्ति होती है। लेकिन वह बहुत ताकतवर मैगनेट की ओर आकर्षित होता है। अगर एक छोटा मैगनेट किसी चीज की सतह पर दृढ़ता से चिपकता है तो हो सकता है कि वह किसी दूसरे मेटल से बना हो और उसके ऊपर पीतल की एक पतली परत लगी हो।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर आपकी चीज...
    अगर आपकी चीज पीतल की नहीं बनी है तो आपको क्या करना चाहिए, ये जानें: अगर आपकी चीज पर केवल एक पीतल की परत लगी हुई है तो उसके लिए कोई सौम्य ट्रीटमेंट, जैसे कि विनेगर या नमक का पानी यूज़ करें। ज्यादा तेज़ मटेरियल्स पीतल की पतली परत को नष्ट कर देंगे। यदि आपको कॉपर को पुराना लुक देना हो तो आप उससे संबंधित एक दूसरा आर्टिकल देखें। ब्रॉन्ज़ को पुराना बनाने के लिए एक "ब्रॉन्ज़ एजेर" (bronze ager) खरीदें और नीचे पुराना बनाने की सॉलूशन को यूज़ करने का जो तरीका बताया गया है उसे फॉलो करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर पीतल पर...
    अगर पीतल पर लाख या लैकर (lacquer) लगा हो तो आप उसे नेल पॉलिश रिमूवर से हटायें: लैकर एक क्लियर, सख्त, और सुरक्षात्मक फिनिश होती है जो पीतल को ऑक्सीडाइज होने और पुराना बनने से बचाती है। लेकिन आप इस पुराने होने की प्रक्रिया को प्रोत्साहित करना या उसकी नक़ल करना चाहते हैं। इसलिए आप लैकर को हटाने के लिए अपनी चीज पर नेल पॉलिश रिमूवर, जिसे एसीटोन भी कहते हैं, अप्लाई करें।[२]
    • रबर के ग्लव्स पहनें और एक हवादार जगह पर काम करें ताकि आप साँस के साथ फ्यूम्स को अंदर न लें।
    • छोटी चीजों को एसीटोन में भिगोकर रखें।
    • बड़ी चीजों पर केमिकल अप्लाई करने के लिए एक पेंट ब्रश यूज़ करें। अपनी चीज के हर एक कोने पर एक कोट अप्लाई करना न भूलें।
    • इस काम के लिए आप मिथाइल अल्कोहल (methyl alcohol), पेंट रिमूवर (paint remover), या लैकर थिनर (lacquer thinner) भी यूज़ कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पीतल की चीज...
    पीतल की चीज का नेल पॉलिश रिमूवर से ट्रीटमेंट करने के बाद उसके ऊपर गरम पानी उंडेलें: कुछ मिनटों तक इंतज़ार करें जब तक लैकर छिलकर या घुलकर निकल जाये। लैकर को हटाने के लिए अपनी चीज को गरम पानी में धोएं।
    • चेक करें कि लैकर का अवशेष नहीं रह गया है। मॉडर्न पीतल की चीजों पर अक्सर सख्त लैकर का एक सुरक्षात्मक कोट होता है जिसे पूरी तरीके से निकालने के लिए कई बार प्रयास करना पड़ता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर पीतल पर...
    अगर पीतल पर कोई सुरक्षात्मक फिल्म या फिनिश न हो तो आप उसे सौम्य मटेरियल्स से धोएं: यदि आपकी चीज छूने में ऑयली लगे या उसके ऊपर थोड़ी पॉलिश लगी हो तो आप एक कपड़े को रबिंग अल्कोहल या विनेगर और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर बनायी गयी सॉलूशन से भिगोयें और चीज को साफ करें। यदि पीतल को बिलकुल भी ट्रीट नहीं किया गया है तो उसे पुराना बनाने की प्रक्रिया के लिए तैयार करने के लिए आपको केवल साबुन और पानी से अच्छी तरह धोने की ज़रूरत है।
    • ये क्लीनिंग प्रोडक्ट्स स्किन के लिए सेफ होते हैं। लेकिन आप उनको यूज़ करते समय भी ग्लव्स पहनें क्योंकि आपके हाथ का तेल पीतल पर लग सकता है और आपको उसे एक बराबर का पुराना लुक देने से रोक सकता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 आगे काम करने से पहले उसे पूरी तरीके से सुखाएं:
    जब तक पीतल पूरी तरीके से सूख न जाये आप उसे पुराना बनाने की प्रक्रिया को न शुरू करें। सुखाने की प्रक्रिया को जल्दी पूरा करने के लिए आप एक हेयर ड्रायर, प्रोपेन टॉर्च, या ओवन यूज़ कर सकते हैं।
    • सावधान रहें - अगर आपने थोड़े समय पहले पीतल की चीज के ऊपर से लैकर हटाया है तो सावधानी से काम करें। भूल से यदि उसके ऊपर थोड़ा सा लैकर लगा रह गया होगा तो उसमें आग लग सकती है या उसमें से फ्यूम्स निकल सकती हैं। पीतल की चीज को एक हवादार जगह पर रखकर सुखाएं जहाँ पर कोई ज्वलनशील चीज न हो।
    • अब आप नीचे बताये गए किसी भी उपाय को यूज़ कर सकते हैं। अगर आपको पक्का मालूम न हो कि कौन सा उपाय सबसे सूटेबल है तो आप हर एक विकल्प की पहली स्टेप को पढ़ें और उसके लाभों के बारे में जानें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

नमक का पानी या विनेगर यूज़ करें (Using Salt Water or Vinegar)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 विनेगर या नमक...
    विनेगर या नमक का पानी यूज़ करके पीतल की चीज को सुरक्षित और आसान तरीके से पुराना बनायें: आप पीतल को पुराना लुक देने के लिए कोई भी घरेलु विनेगर या टेबल सॉल्ट को पानी में मिलाकर यूज़ कर सकते हैं। इस तरीके से पीतल को पुराना बनाने में बाकी विधियों से ज्यादा समय लगेगा। लेकिन आपको किसी खतरनाक केमिकल को नहीं छूने की ज़रूरत होगी और ये चीजें आपके घर में पहले से मौजूद हो सकती हैं।
    • पहले पीतल को ऊपर बताये गए तरीके से तैयार करें ताकि आप उसे सफलतापूर्वक पुराना लुक दे सकें।
    • आप चाहें कोई भी तरीका अपनाएं, रबर ग्लव्स पहनकर काम करें ताकि पीतल पर तेल न लगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पीतल के रंग...
    पीतल के रंग को हल्का सा गहरा करने के लिए उसके ऊपर नमक का पानी अप्लाई करें: आप टेबल सॉल्ट और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं और एक छोटे पेंट ब्रश से उसे पूरी पीतल की चीज पर अप्लाई करें। ऐसा करने से पीतल ऑक्सीडाइज होगा और उसकी पुराना होने की नेचुरल प्रक्रिया तेज़ हो जाएगी। आप इसे रोज अप्लाई करें जब तक पीतल आपके पसंद के रंग का हो जाये।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ज्यादा प्रभावशाली पुराना...
    ज्यादा प्रभावशाली पुराना लुक देने के लिए इसकी जगह उसके ऊपर विनेगर अप्लाई करें: आप एक ब्रश से उस चीज पर किसी भी प्रकार की विनेगर अप्लाई करें या उसे विनेगर में डुबोएं। उसे सूखने दें। उसके बाद अगर आप उसे ज्यादा गहरे रंग का बनाना चाहते हैं तो विनेगर का एक और कोट अप्लाई करें।
    • ज्यादा हरे रंग की कोटिंग के लिए विनेगर में एक चम्मच टेबल सॉल्ट मिलाएं।
    • अगर आप पीतल को हेयर ड्रायर से या ओवन में 230ºC (450ºF) के टेम्प्रेचर पर गरम करेंगे तो ज्यादा प्रभावशाली परिणाम मिलेंगे। लेकिन उसे इतने टेम्प्रेचर पर छूने के लिए आपको गरम चीजों को पकड़ने के ग्लव्स (oven mitts) या बागवानी के मोटे ग्लव्स की ज़रूरत होगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उसे एक बढ़िया...
    उसे एक बढ़िया भूरा रंग देने के लिए आप विनेगर की भाप या वेपर्स यूज़ करें: इससे उतना प्रामाणिक लुक नहीं बनेगा जितना कि अमोनिया या पुराना बनाने की सॉलूशन यूज़ करने से बनता है। लेकिन कुछ लोग इसके परिणाम स्वरुप बनने वाले "जिंजरब्रेड" (gingerbread) लुक को पसंद करते हैं। जो भी हो, ये तरीका बाकी विधियों से ज्यादा सुरक्षित और सस्ता है।
    • एक प्लास्टिक की बाल्टी लें जिसकी एयरटाइट लिड हो और उसमें थोड़ी सी विनेगर उंडेलें।
    • बाल्टी में लकड़ी के ब्लॉक्स या कोई दूसरी चीजें रखें ताकि वहां पर विनेगर के लेवल के ऊपर एक सूखी, फ्लैट, और स्थिर सतह बन जाये।
    • पीतल को उन चीजों के ऊपर रखें।
    • लिड को बंद करें ताकि विनेगर की फ्यूम्स उसके अंदर रुकी रहें और पीतल को कई घंटों या रात भर में परिवर्तित कर सकें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आपने चाहें जो...
    आपने चाहें जो भी तरीका यूज़ किया हो, उसे गरम पानी से धोएं और सुखाएं: जब आपके पसंद का लुक बन जाये, जिसे प्राप्त करने के लिए आपको विनेगर या नमक के पानी को कई बार अप्लाई करने की ज़रूरत हो सकती है, पीतल को गरम पानी में धोएं। उसे हल्के से टॉवल से पोंछकर या गरमाई अप्लाई करके सुखाएं।
    • उसे सुखाने के बाद आप उसके रंग को सुरक्षित रखने के लिए उसके ऊपर ब्रास लैकर या वैक्स की कोटिंग लगा सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

पुराना बनाने की सॉलूशन यूज़ करें (Using an Antiquing Solution)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पीतल को जल्दी...
    पीतल को जल्दी से पुराना लुक देने के लिए आप उसे पुराना बनाने की सॉलूशन खरीदें: आप इस तरीके को अपनाकर पीतल को सबसे जल्दी पुराना बना सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको किसी विशेष प्रोडक्ट को खरीदने की ज़रूरत होगी। ये प्रोडक्ट्स बाज़ार में एंटीकिंग सॉलूशन्स (antiquing solutions) या or ब्रास एजर्स (brass agers) के नाम से मिलते हैं। पुराना लुक हर खास ब्रैंड के अनुसार होगा लेकिन सबको यूज़ करने का तरीका लगभग एक जैसा होना चाहिए।
    • कोई भी पुराना लुक देने का तरीका अपनाने से पहले आप पीतल को तैयार करने के इंस्ट्रक्शन्स फॉलो करें।
    • अगर आपको पक्का पता नहीं है कि एक पीस ठोस पीतल का बना है तो ये तरीका न यूज़ करें। इसकी जगह आप नमक का पानी या विनेगर यूज़ करने का तरीका अपनाएं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 रबर के ग्लव्स...
    रबर के ग्लव्स और सेफ्टी गॉगल्स पहनें और एक हवादार जगह पर काम करें: पुराना लुक देने की सॉलूशन्स में कई तरह के केमिकल हो सकते हैं जो स्किन और आँखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं या उनमें से नुकसानदेह फ्यूम्स निकल सकती हैं। सुरक्षित रूप से काम करने के लिए आप सेफ्टी का सामान यूज़ करें और काम शुरू करने से पहले सब खिड़कियां खोलें।
    • अगर आप जो सॉलूशन यूज़ कर रहे हैं उसमें इनमें से कोई भी खतरनाक केमिकल हो तो ज्यादा सावधानी से काम करें - अमोनियम हाइड्रोक्साइड (ammonium hydroxide), ग्लेशियल एसिटिक एसिड (glacial acetic acid), नाइट्रिक एसिड (nitric acid), या सल्फ्यूरिक एसिड (sulfuric acid)।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 निर्माता के निर्देशों...
    निर्माता के निर्देशों के अनुसार पुराना बनाने की सॉलूशन में पानी मिलाएं: प्रोडक्ट के लेबल को ध्यान से पढ़ें। कुछ सॉलूशन्स को पानी मिलाकर पतला करने की ज़रूरत नहीं होगी। लेकिन कुछ सॉलूशन्स को आपको 1 पार्ट सॉलूशन और 10 पार्ट्स पानी के अनुपात में मिलाने की ज़रूरत हो सकती है। आप सामान्य कमरे के टेम्प्रेचर वाला पानी यूज़ करें। एक इतना बड़ा सिरेमिक या प्लास्टिक का कंटेनर लें जिसमें पीतल की चीज पूरी डुबोयी जा सके। सॉलूशन और पानी को उसमें डालें और मिलाएं।
    • अन्य मटेरियल्स से बने हुए कंटेनर्स न इस्तेमाल करें। सॉलूशन में जो एसिड है वह उन्हें खराब कर देगी।
    • कंटेनर को बहुत ज्यादा न भरें। उसमें इतनी जगह छोड़ें कि पीतल की चीज को रखने के बाद सॉलूशन बाहर न बहे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ग्लव्स पहनकर पीतल...
    ग्लव्स पहनकर पीतल की चीज को पुराना बनाने की सॉलूशन में हिलाएं: पीतल को सॉलूशन के अंदर पकड़ें और उसे आगे-पीछे मूव करके हवा के बुलबुलों को हटायें। ध्यान रखें कि पूरी पीतल की चीज सॉलूशन से ढकी हो लेकिन सॉलूशन आपके ग्लव्स के ऊपर के हिस्से तक न पहुंचे।
    • जहाँ पर हवा के बुलबुले रह जायेंगे वहां पर ब्राइट स्पॉट्स बन जायेंगे और वहां का पीतल पुराना नहीं होगा।
    • ग्लव्स पहनकर पीतल की चीज को घुमाएं ताकि उसके सब हिस्सों का बराबर से सॉलूशन के साथ संपर्क हो।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 उसके रंग को...
    उसके रंग को बदलते हुए देखें और जब वह आपके पसंद के रंग का हो जाये तो उसे बाहर निकालें: उसके रंग को गुलाबी से लाल से भूरे से काले रंग में बदलने में कुछ सेकंड्स से लेकर कुछ मिनट लग सकते हैं। आप उसे जिस रंग का बनाना चाहते हैं, जब वह रंग देखें तो उसे बाहर निकालें।
    • अगर आप उस चीज को हाइलाइटिंग (नीचे देखें) से ब्राइट बनाना चाहते हैं तो उसे जितने गहरे रंग का बनाना चाहते हैं उससे थोड़ा ज्यादा गहरे रंग का हो जाने दें।
    • इस बात की चिंता न करें कि पीतल खराब हो जायेगा। अगर आपने उसे ज्यादा जल्दी बाहर निकाल लिया हो तो उसे वापस डालें और दोबारा हिलाएं। यदि आपने उसे ज्यादा देर में निकाला हो तो आप उसे स्कॉच-ब्राइट पैड (scotch-brite pad) से कसके रब करके या स्टील वूल (steel wool) से हल्के से रब करके रंग को हटायें ताकि आप दोबारा प्रयास कर सकें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 हाईलाइट करने के लिए चीज को रिंस करें (वैकल्पिक):
    उसे गरम पानी से रिंस करें और जो सफेद पाउडर दिखाई दे उसे एक स्पंज या स्कॉच ब्राइट पैड से पोंछें। ट्रीटमेंट के तुरंत बाद चीज का रंग गहरा होगा और उसके ऊपर एक बराबर की कोटिंग होगी। लेकिन रिंस करने के बाद वह ज्यादा ब्राइट और आकर्षक लगेगी।
    • अगर आप काले या लगभग काले रंग की कोटिंग बनाने की कोशिश कर रहे हैं तो आपको ज्यादा अच्छे परिणाम मिलेंगे यदि आप उसे दो या तीन स्टेप्स में डुबोएंगे और हर स्टेप के बीच में उसे रिंस करेंगे।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 बराबर से सुखाएं:
    जब आपकी चीज आपके पसंद के रंग की हो जाये तो आप उस पूरी चीज को तुरंत सुखाएं। जो गीले हिस्से होंगे वे सूखने के बाद बाकी सतह से ज्यादा गहरे रंग के होंगे। आप चाहें तो एक पेपर टॉवल या पुराना कपड़ा यूज़ कर सकते हैं। उन्हें यूज़ करने से थोड़ा सा रंग हट जायेगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 वर्तमान रंग को...
    वर्तमान रंग को सुरक्षित रखने के लिए लैकर या वैक्स से ट्रीट करें (वैकल्पिक): अगर आप पीतल के ऊपर ब्रास लैकर या कोई अन्य ब्रास फिनिश अप्लाई करेंगे तो उसके पुराने होने की प्रक्रिया रुक जाएगी। यदि आप पीतल को अक्सर छूते हैं या उसके वर्तमान रंग को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो ये करना अच्छा है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

अमोनिया फ्यूम्स यूज़ करें (Using Ammonia Fumes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सबसे नेचुरल पुराना...
    सबसे नेचुरल पुराना लुक देने के लिए समय-समय पर अमोनिया अप्लाई करें: अमोनिया एक संक्षारित करने वाला पदार्थ है जिसे आपको सावधानी से यूज़ करना चाहिए। लकिन पीतल को एक नेचुरल हरा भूरा पुराना लुक देने के लिए ये सबसे बढ़िया तरीका है।
    • कुछ समय बाद अमोनिया पीतल के ऊपर से वाष्पित हो जायेगा। हर बार जब पीतल अपने पहले रूप में आ जाये तो आप उसके ऊपर दोबारा अमोनिया अप्लाई करें। इसमें कितना समय लगेगा ये आपकी चीज के खास गुणों पर निर्भर करेगा।
    • अगर आप पीतल को पहले से तैयार करने की स्टेप्स का पालन नहीं करेंगे तो ये तरीका काम नहीं करेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 हार्डवेयर स्टोर से...
    हार्डवेयर स्टोर से अमोनिया और एक बाल्टी खरीदें जिसकी लिड को कसके बंद कर सकते हैं: आपको "फुल स्ट्रेंग्थ" (full strength) या "क्लियर" (clear) अमोनिया लेना चाहिए। आमतौर पर सुपर मार्केट में जो पानी के साथ मिला हुआ घरेलु अमोनिया (diluted ammonia) मिलता है उससे काम नहीं चलेगा। आप हार्डवेयर स्टोर से एक ऐसी प्लास्टिक की बाल्टी भी खरीदें जिसकी लिड को कसके बंद किया जा सकता है। ऐसी बाल्टियों को "अचार की बाल्टियां" (pickle buckets) भी कहते हैं।
    • पीतल की छोटी चीजों के लिए आप बाल्टी की जगह एक छोटी ग्लास की बॉटल को उसकी एयरटाइट कैप के साथ यूज़ कर सकते हैं। उसे एक कॉर्ड (cord) से बांधें और थोड़े से अमोनिया के ऊपर टांगें। उसके बाद बॉटल की कैप को कसके बंद करें ताकि कॉर्ड अपनी जगह पर ठहरी रहे और अमोनिया की फ्यूम्स अंदर रुकी रहें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 रबर के ग्लव्स...
    रबर के ग्लव्स और सेफ्टी गॉगल्स पहनें, और एक हवादार जगह पर काम करें: अमोनिया की फ्यूम्स नुकसानदेह होती हैं और उनको कभी भी साँस के साथ अंदर नहीं लेना चाहिए। आप इस काम को बाहर करें या किसी ऐसे कमरे में करें जहाँ ज्यादा हवा फ्लो करती हो।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बाल्टी के नीचे...
    बाल्टी के नीचे के हिस्से में एक लकड़ी का ब्लॉक रखें: आपको एक काफी बड़ी स्थिर, फ्लैट "शेल्फ" (shelf) बनानी चाहिए जिसके ऊपर आपकी पीतल की चीज फिट हो सके। बड़ी चीजों के लिए आप लकड़ी के कई टुकड़ों के ऊपर एक प्लाईवुड का पीस रख सकते हैं ताकि वह स्थिर रहे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बाल्टी में अमोनिया उंडेलें:
    अमोनिया को लकड़ी की ऊपर की सतह से नीचे के लेवल तक ही भरें। आपको बहुत ज्यादा अमोनिया की ज़रूरत नहीं है। लेकिन ज्यादा अमोनिया यूज़ करने से प्रक्रिया तेज़ हो सकती है।
  6. Step 6 पीतल की चीजों को लकड़ी की "शेल्फ" पर रखें:
    पक्का करें कि वे स्थिर हैं और उनकी अमोनिया में गिरने की कोई चांस नहीं है। अगर वे गिर जाएँ तो आप अपने में ग्लव्स पहनकर उन्हें निकालें और गरम पानी से धोएं। उनको बाल्टी में लकड़ी पर वापस रखने से पहले सुखाएं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 लिड को कसके बंद करें और समय-समय पर चेक करें:
    टेम्प्रेचर, नमी, अमोनिया के ताजेपन, और आपकी पीतल की चीज के खास गुणों के अनुसार पुराना लुक देने में कई घंटे लग सकते हैं। लगभग हर घंटे बाद चेक करें कि उसमें कितना बदलाव आया है। ये काम सावधानी से करें ताकि बाल्टी में से निकलने वाली अमोनिया की फ्यूम्स को आप साँस के साथ अंदर न लें।
    • लिड को बहुत हल्का सा खोलें और जल्दी से देखें, फिर उसे कसके बंद करें ताकि अमोनिया की ज्यादा से ज्यादा फ्यूम्स अंदर रुकी रहें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 पीतल को एक हवादार जगह पर सूखने दें:
    जब पीतल आपके पसंद के रंग का हो जाये तो आप उसे एक ऐसी जगह पर नेचुरल तरीके से सूखने दें जहाँ काफी हवा फ्लो करती हो। अगर आप उसे ज्यादा बढ़िया लुक देना चाहते हैं तो उसे वैक्स करें।
    • अमोनिया से जो पुराना लुक बनता है वह स्थायी नहीं होता है। आप पीतल पर लैकर की कोटिंग न अप्लाई करें तो अच्छा है क्योंकि कुछ समय बाद उसे दोबारा पुराना लुक देने के लिए आपको लैकर को हटाने की ज़रूरत होगी।
    • आप उसी अमोनिया की सॉलूशन को अन्य पीतल की चीजों का उपचार करने के लिए यूज़ कर सकते हैं। लेकिन ये अनिश्चित समय के लिए नहीं किया जा सकता है। कुछ समय बाद अमोनिया की ताकत कम हो जाएगी और आपको उसे हटाना पड़ेगा।

सलाह

  • अगर आपके पास लैब का सामान है और केमिस्ट्री में तजुर्बा है तो आप खुद एक पुराना बनाने की सॉलूशन तैयार कर सकते हैं। एक नयी सॉलूशन को पीतल के पूरे पीस पर अप्लाई करने से पहले पीस के एक छोटे से हिस्से पर अप्लाई करके चेक करें क्योंकि ये लिस्ट कई स्रोतों से लेकर तैयार करी गयी है।
  • आप चाहें कोई भी तरीका अपनाएं, उस चीज को सुखाने के बाद उसके ऊपर ब्रास लैकर या वैक्स अप्लाई करें ताकि वह और पुराना न हो।
  • पुराना बनाने की प्रक्रिया को तेज़ करने के लिए आप पानी यूज़ कर सकते हैं। अपने पीतल को एक कंटेनर में रखें और उसमें आप जितना ठीक समझें उतना पानी भरें। पानी को समय के साथ वाष्पित होने दें। हो सकता है कि ये तरीका पहली बार में काम न करे और आपको उसे दोबारा करने की ज़रूरत हो। अगर आप पीतल को पुराना बनाने की कोई भी विधि यूज़ करने से पहले ज्यादा सुरक्षित और आसान तरीके से साफ करना चाहते हैं तो कैसे मेटल को इलेक्ट्रोप्लेटिंग से साफ करें (How to Clean Metal by Electroplating), आर्टिकल पढ़ें। यदि आप पीतल को बहुत ज्यादा पुराना होने से रोकना चाहते हैं तो किसी भी मटेरियल के एक क्लियर कोट को उसके ऊपर स्प्रे करके, ब्रश यूज़ करके, या चिपकाकर लगायें।
  • पीतल को पुराना बनाने का एक दूसरा तरीका ये है कि आप अपनी पीतल की चीज को यूज़ करें या डिस्प्ले करें और नेचुरल तरीके से पुराना होने दें। ऐसा करने से वह जल्दी से नीले रंग की नहीं होगी लेकिन कुछ समय बाद पुरानी हो जाएगी। समय के साथ पुराना होने से बाहर यूज़ किये जाने वाले पीतल पर एक कोटिंग होगी और सजावटी पीतल कांसे या ब्रॉन्ज़ के रंग का हो जायेगा। अगर उसे और समय दिया जायेगा तो वह एक अच्छे काले रंग का हो जायेगा।
  • अमोनिया अप्लाई करने का एक दूसरा तरीका ये है कि आप पीतल की चीज को एक गार्बेज बैग में अमोनिया से भीगे हुए पुराने कपड़े के साथ रखें। फिर बैग को कसके घुमाकर बंद करें। ये करना आसान है लेकिन ये करने की सलाह नहीं दी जाती है। ऐसा करने से केवल एक हल्की कोटिंग बनती है, और अगर मौसम गरम व नम होगा तो एक असमान फिनिश बनेगी।

चेतावनी

  • अगर आपको ये पहचानने में मुश्किल हो कि एक चीज पीतल की बनी है या नहीं तो आप उसे एक एंटीक शॉप के मालिक के पास या किसी एक्सपर्ट के पास ले जाकर पता करें। ब्रॉन्ज़, कॉपर या ब्रास से प्लेट करी हुई चीजों को पुराना बनाने के ट्रीटमेंट से नुकसान पहुँच सकता है।
  • पीतल को पुराना बनाने के लिए क्लोरॉक्स या सोडियम हाइपोक्लोराइट (Clorox or sodium hypochlorite) की सॉलूशन्स न यूज़ करें। वे ज्यादा खतरनाक होती हैं और उनको नियंत्रित करना, यहाँ पर बताई गयी विधियों से, ज्यादा मुश्किल होता है।
  • अगर एक मैगनेट आपकी "पीतल" की चीज से चिपक जाता है तो हो सकता है कि वह चीज किसी अन्य मेटल की बनी हुई है और उसके ऊपर पीतल की एक परत लगी हुई है। आप उसे भी पुराना बना सकते हैं लेकिन आपको उसे पुराना बनाने के लिए केमिकल्स की कम मात्रा यूज़ करनी चाहिए और उनको धीरे से रब करना चाहिए। अगर आप उसे कसके रब करेंगे तो हो सकता है कि उसकी ऊपर की परत हट जाये और उसके नीचे का मेटल बाहर दिखाई देने लगे।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

पीतल को तैयार करें

  • पीतल की चीज
  • रबर के ग्लव्स
  • एसीटोन, लैकर थिनर, या पेंट रिमूवर (अगर चीज पर लैकर लगा हुआ है)
  • विनेगर, रबिंग अल्कोहल, या साबुन और पानी (अगर चीज पर लैकर नहीं लगा हुआ है)
  • गरमाई का स्रोत (सुखाने की प्रक्रिया को तेज़ करने के लिए)
  • छोटा मैगनेट (अगर आप उसे ठीक से न पहचान पाएं)

विनेगर या नमक का पानी यूज़ करें

  • रबर के ग्लव्स
  • टेबल सॉल्ट या विनेगर (किसी भी प्रकार की)
  • पानी
  • छोटा पेंट ब्रश
  • प्लास्टिक की बाल्टी और एयरटाइट लिड (वैकल्पिक)

पुराना बनाने की सॉलूशन यूज़ करें

  • पीतल को पुराना बनाने की सॉलूशन या ब्रास एजर (Brass antiquing solution or brass ager)
  • पानी
  • सिरेमिक या प्लास्टिक का कंटेनर (Ceramic or plastic container)
  • सेफ्टी गॉगल्स
  • रबर के ग्लव्स
  • एक हवादार जगह
  • स्कॉच ब्राइट पैड या प्लास्टिक का किचन का स्क्रबर
  • टॉवल

अमोनिया के वेपर्स यूज़ करें

  • प्लास्टिक की बाल्टी और एयरटाइट लिड
  • एक हवादार जगह
  • अमोनिया
  • रबर के ग्लव्स
  • सेफ्टी गॉगल्स

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Alvaro Mendoza, PhD
सहयोगी लेखक द्वारा:
Alvaro Mendoza, PhD
यह आर्टिकल हमारे सहायक लेखकों की टीम में से एक सहायक लेखक, Alvaro Mendoza, PhD द्वारा लिखा गया है। विकीहाउ आर्टिकल्स लिखने वाले सहायक लेखक हमारी सम्पादकीय (editors) टीम के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी सामग्री यथासंभव सटीक और व्यापक है। यह आर्टिकल १,६८० बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६८० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?