कैसे पिस्सू के काटने के निशानों को पहचानें (detect flea bites)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

छोटे-छोटे उचकने वाले कीड़े या पिस्सू जो कि इन्सानों के साथ-साथ गरम खून वाले जानवरों जैसे कि कुत्ते और बिल्ली का खून भी पीते हैं, तो आप कैसे इन पिस्सुओं से छुटकारा पाएँ (Get Rid of Fleas, Pissu se Chutkara) | क्योंकि ये बहुत ही छोटे और फुर्तीले होते हैं और कब काट जाते हैं, इसका पता ही नहीं चल पाता है | यदि आपको भी संदेह हो कि आपको इन पिस्सुओं ने ही काटा है तो आप उसके काटने के निशान को देखकर समझ सकते हैं कि वह पिस्सू के काटने का है या नहीं | यदि आपके घर में पालतू हैं तो आपको उनके ऊपर भी पिस्सू के काटने के निशान दिख जाएंगे | आप पिस्सू के मल या अंडो पर नजर रख कर भी उनका पता लगा सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

इंसानों पर पिस्सू के काटने के निशान को पहचानें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एड़ियों और पैरों...
    एड़ियों और पैरों पर पिस्सू काटने के निशान देखें: आमतौर पर पिस्सू मानव शरीर के उन भागों को पर काटते हैं जहां वे आसानी से पहुँच सकते हैं जैसे कि एड़ी के आस-पास, पंजो और पैरों में | पर कभी-कभी ये आपकी कमर के चारों ओर वाले भाग (जो शर्ट और पेंट के बीच खाली जगह बची होती है) में भी काट लेते हैं या फिर आपके मोजों के ऊपरी खाली हिस्से में भी काट जाते हैं |[१]
    • पिस्सू के काटने का तरीका है कि अक्सर ये छोटे-छोटे बाइट्स में काटकर एक जगह पर धब्बों का गुच्छा बना देते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 यदि सख्त, लाल निशान दिखें:
    जैसे कि अन्य कीड़ों के काटने पर थोड़ा फूल-सा जाता है पर पिस्सू के काटने पर नहीं फूलता | बल्कि इनके काटने पर थोड़ा लाल-सा निशान दिखता है और कभी-कभी बीच में सफ़ेद धब्बा भी दिखता है |[२]
    • आप इनके काटने के निशान के बीच में एक सिंगल कट का निशान देख सकते हैं |
    • यदि आप बहुत ज्यादा खुजली करते हैं तो पिस्सू के काटने वाले निशान से खून और पपड़ी भी निकलने लगती है |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 यदि दर्द या खुजली हो तो गौर करें:
    बहुत ज्यादा खुजली होना भी पिस्सू के काटने का एक बड़ा लक्षण होता है, पर कुछ लोगों को कम खुजली होती है और कुछ को ज्यादा | आपको इसमें दर्द भी हो सकता है |[३]
    • कोशिश करें कि आपको निशान को बहुत ज्यादा न खुजलाना पड़े | ज्यादा खुजली करने से काटने के निशान में संक्रमण हो सकता है, और इससे भयंकर खुजली होने लगती है |
    • टोपिकल क्रीम जैसे कि केलामाइन लोशन (calamine lotion) या एंटीहिस्टेमाइन क्रीम (antihistamine cream) लगाकर खुजली में आराम पायें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 यदि आपकी त्वचा...
    यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है तो देखें कि आपको फफोले तो नहीं आये: यदि आपको पिस्सू के काटने से एलर्जी है तो आपको इसका ज्यादा रीएक्शन हो सकता है | यदि आपको भी यही समस्या है तो इससे सूजन आ सकती है और काटने वाली जगह के बीच में फफोला भी हो सकता है |[४]

    चेतावनी: पिस्सुओं के काटने से किसी को बहुत ज्यादा रीएक्शन हो ऐसा बहुत कम ही होता है &# 2404; हालांकि यदि आपको कोई भी कीड़ा काट ले या उसका डंक लग जाए और उसके कारण आपको सांस लेने में तकलीफ हो, मितली या उल्टी आए या आपके चेहरे, मुंह, जीभ पर सूजन आने जैसे लक्षण दिखें तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए । [५]

  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पिस्सुओं पर नजर रखें:
    यदि आपको पिस्सू के काटने का एहसास होता है तो आप उसके निशान देख सकते हैं | आमतौर पर पिस्सू बहुत छोटे (लगभग 1-3 मिमी (0.039-0.118 इंच) लंबे या फिर (तिल के बीज) से भी छोटे होते हैं जो कि काले या डार्क ब्राउन रंग के उचकने वाले परजीवी होते हैं | आप इन्हें इन्सानों के सिर के ऊपर मँडराते हुये या जानवरों के बालों पर भिनभिनाते हुये भी देख सकते हैं | इनके पंख नहीं होते |[६]
    • यदि आप सफ़ेद या कोई हल्के रंग के मोजे पहने हों तो आपको अपने पंजों या एड़ी के आस-पास पिस्सू के काटने के निशान आसानी से दिख जाएंगे |
विधि 2
विधि 2 का 3:

पालतू पशुओं पर पिस्सू के काटने के निशानों को ढूँढे

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पालतुओं के खुद...
    पालतुओं के खुद को बार-बार खुजलाने या काटने वाले व्यवहार को देखें: यदि आपके पालतू को पिस्सू द्वारा काटा गया है, तो इससे उनको बहुत ज्यादा खुजली होने लगती है | आपके कुत्ते या बिल्ली को खुजली चलने पर यदि उसका पंजा वहाँ नहीं पहुँच पाता और उस जगह को खुजलाने के लिए वह लगातार काटते या दांतों से चबाते रहते हैं तो आप उसे नोटिस करें |[७]
    • यदि पिस्सू जानवरों के ऊपर या उनके बालों में भर जाते हैं तो इस कारण भी जानवर उचकते या परेशान होते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पालतू के खुरदुरे,...
    पालतू के खुरदुरे, झड़ते हुये या कम हो रहे बालों से पता करें: यदि पिस्सू होने के कारण आपके पालतू बहुत ज्यादा खुजलाते हैं और खुद को ही काटते रहते हैं, तो इससे उनके बाल खराब होने और झड़ने लगते हैं | इसके अलावा पिस्सू की लार से एलर्जी होने पर भी बाल झड़ने लगते हैं |[८] अपने पालतू पशु के गंजेपन को और उसके खुरदुरे, गंदे से दिख रहे बालों को देख कर पता लगाएँ कि उसपर पिस्सुओं का हमला हुआ है |[९]
    • पिस्सू के कारण होने वाली एलर्जी से बिल्लियों की बॉडी के बड़े भाग के बाल बहुत ज्यादा झड़ जाते हैं, जबकि कुत्तों के बाल उनकी पूंछ के आस-पास वाले भाग से झड़ते हैं |[१०]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पालतू पशुओं की...
    पालतू पशुओं की त्वचा से निकलने वाली पपड़ी और घावों जांच करें: किसी पशु को पिस्सू के काटने के बाद यह होता ही है कि उसकी त्वचा पर काटने के निशान और घाव बन जाते हैं, खासकर जहां पर वे ज्यादा खुजलाते और काटते हैं वहाँ काटने के निशान दिख जाते हैं |[११] इसके लिए आप पशु की पूंछ, पीछे के हिस्से, पैरों और गर्दन में हो रहे घावों और उससे निकलने वाली पपड़ी को देख कर पता लगाएँ |
    • पशु के लाल और खुजली करते घावों को देखकर या वहाँ की सख्त और खुरदुरी त्वचा को देखकर भी आप उसके संक्रमण को पहचान सकते हैं |
    • यदि आपके पालतू पशु को पिस्सू से एलर्जी है तो उसके घावों में से पस और पपड़ी निकलने लगेगी |

    सतर्क रहें: बिल्ली और कुत्ते को पिस्सू के काटने पर कभी-कभी वहाँ बहुत खुजलाने से संक्रमण भी होने लगता है । अपने पालतू पशु को होने वाले इस प्रकार के संक्रमण की पुष्टि, उसके पके हुये घाव और उसमें से आने वाली बदबू से करें ।

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पशुओं के बालों...
    पशुओं के बालों और बिस्तर में पिस्सुओं के मल की जांच करें: यदि आपको कभी पिस्सू दिखाई न दें, फिर भी पिस्सू आपके पालतू पशु के बालों और उसके बिस्तर पर अपना मल छोड़ जाते हैं जिससे आपको उनके होने के संकेत मिल जाएंगे | इसलिए अपने पशु के बालों में कंघी करें और इससे आप देख पायेंगे कि बालों में पिस्सू का मल होगा या वे खुद भी भरे होंगे |[१२]
    • अपने पालतू के बालों में कंघी करने के लिए उसे किसी सफ़ेद कपड़े या पेपर के ऊपर खड़ा करें, जिससे आप उसमें से निकलने वाली गंदगी और पिस्सुओं को देख पाएँ |
    • पिस्सू आपके घर में न फ़ैल पाएँ इसलिए आप पालतू को सिंक या साबुन के पानी से भरे टब में बैठाकर कंघी करें | ऐसा करने से पिस्सू साबुन में गिरकर मर जाएंगे |
    • पिस्सू के मल में खून मिला होता है इसलिए वह पानी में गिरने से लाल या भूरे रंग का दोखने लगता है |
    • आपके पालतू पशु के जिन भागों पर पिस्सू ज्यादा सक्रिय होते हैं वहाँ पर ज्यादा ध्यान दें | जैसे कि पिस्सू ज़्यादातर कानों, गले के आस-पास, और कुत्ते की पूंछ के आधार में अधिक मात्रा में एकत्र हो जाते हैं |[१३] वहीं बिल्ली में होने वाले पिस्सू उसकी गर्दन के पीछे और सिर के ऊपरी भाग पर एकत्र हो जाते हैं |[१४]
विधि 3
विधि 3 का 3:

पिस्सू के काटने से बचाव करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने पालतू पशु...
    अपने पालतू पशु को जितना हो सके घर के अंदर ही रखें: यदि आपको पिस्सुओं द्वारा काटा जा रहा है, तो हो सकता है कि ये पिस्सू आपके संक्रमित पालतू द्वारा ही घर में आ रहे हैं | क्योंकि कुत्ते और बिल्ली के बाहर जाने पर उनमें पिस्सू बड़ी आसानी से चिपक जाते हैं, इसलिए यदि आपको अपना घर पिस्सुओं के आतंक से बचाना है तो सबसे अच्छा होगा कि अपने पालतू पशु को ज्यादा से ज्यादा घर में ही रखें |[१५]
    • यदि आपके पालतू पशु घर से बाहर जाते हैं, तो उन्हें प्रोटेक्ट करने के लिए आप उनके गले में फ़्ली कॉलर्स बेल्ट (flea collars belt) बांध दें या फिर पिस्सू से बचाव के लिए अपने पालतू का रोज उपचार (साबुन से नहलाएँ) करें |
    • कुछ बाहरी क्षेत्रों में या कुछ खास जगहों पर अन्य के मुक़ाबले बहुत ज्यादा पिस्सू पाये जाते हैं | यदि आपको अपने पालतू पशु को किसी एक ही पार्क या स्थान पर ले जाने के कारण बार-बार संक्रमण होता दिखे, तो आप इस स्थिति को बेहतर करने के लिए उसे किसी अन्य जगह पर ले जाकर देखें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पालतू के संक्रमण का तुरंत उपचार करें:
    यदि आपके पालतू पशु को पिस्सू हो जाते हैं तो उसका जल्दी उचार करने से वे उसे काट नहीं पाते हैं | इसके लिए आप अपने पालतू के बालों को बार-बार कंघी करें और पिस्सू और उनके अंडों को हटाएँ, इसके अलावा फ़्ली शैम्पू या अन्य पालतू सुरक्षित कीटाणुनाशक से उन्हें नहलाएँ |[१६]
    • फ़्ली ट्रीटमेंट करना किसी एक प्रजाति के जानवर के लिए तो सुरक्षित होता है जबकि किसी अन्य प्रजाति के लिए यह सुरक्षित न हो |[१७] जैसे कि बिल्लियों पर पर्मेथ्रिन (permethrin) सामग्री युक्त फ़्ली उपचार का उपयोग नहीं करना चाहिए |[१८]
    • कुछ अच्छे उपचारों के विकल्प यहाँ दिये जा रहे हैं जैसे कि स्पॉट-ऑन फ़्ली मेडिकेशन (spot on flea medication), जैसे कि फ्रंटलाइन (frontline) और एडवांटेज (advantage) मेडिकेशन या एडम्स फ़्ली (adams flea) और टिक (tick) शैम्पू जैसे फ़्ली शैम्पू पिस्सुओं से निजात पाने के लिए अच्छे विकल्प हैं |
    • मार्केट में कई प्रकार के शीघ्र क्रिया करने वाले ओरल फ़्ली मेडिकेशन भी आते हैं जो कि गंभीर संक्रमण को दूर करने में काफी मददगार होते हैं | सेंट्री केपगार्ड (sentry capguard) और पेटआर्मर फास्टकेप (petarmor fastcap) कुछ पापुलर ब्रांड भी उपलब्ध हैं |
    • आप अपने पालतू पशु को भविष्य में होने वाले संक्रमण से बचाने के लिए फ़्ली कॉलर भी खरीद सकते हैं | हालांकि टेट्राक्लोविनफोज (tetrachlorvinphos), कारबेरिल (carbaryl) और प्रोपोक्सर (propoxur) जैसे हानिकारक तत्वों से युक्त कीटाणुनाशक यदि फ़्ली कॉलर में सम्मिलित हों तो वे जानवरों और इन्सानों के लिए भी नुकसान पहुँचा सकते हैं |[१९]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पालतू पशु के बिस्तर की सफाई रोज करें:
    आपके पालतू के बिस्तर पर या जहां वे दिनभर पड़े रहते हैं वहाँ पिस्सुओं के अंडे, लार्वा और प्युपा (pupae) एकत्र हो जाते हैं | इसलिए आपके पालतू को दोबारा पिस्सू के संक्रमण से बचाने के लिए उसके बिस्तर को रोज वेक्क्युम करें या वॉशिंग मशीन में गरम पानी से देर तक धोएँ |[२०]
    • यदि आप पालतू के बिस्तर को रोज नहीं धो सकते या वह बार-बार पिस्सुओं के अंडों और लार्वा से गंदा होता रहता है तो उसे अलग कर दें और पालतू के लिए एक नया बिस्तर ले आयें |
    • अपने पालतू पशु के खेलने वाले कपड़े से बने खिलौनो को भी धोएँ और रग्ज (rugs) या कार्पेट्स जैसी चीजों को जहां पालतू हमेशा ही बैठे रहते हैं, उन्हें धोएँ |
    • यदि आपका पालतू पशु आपके बिस्तर पर बैठ रहा हो या सो रहा हो, तो अपने ओढ़ने और बिछाने वाले कपड़े रोज धोएँ |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फर्नीचर, रग्ज और फर्श को वेक्क्युम करें:
    पालतू के बिस्तर और कपड़ों को धोने के अलावा, पिस्सू आपके घर के अन्य स्थानों पर फैल न पाएँ इसलिए जहां वे ज़्यादातर रहते हैं उस जगह की सफाई करें और पूरे घर की भी रोज सफाई करें | इससे पिस्सू के अंडे और प्युपा पुनः पनप नहीं पाएंगे |[२१]
    • वेक्क्युम करने के तुरंत बाद उसके बैग या कंटेनर को घर से दूर जाकर खाली कर दें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ज्यादा गंभीर संक्रमण...
    ज्यादा गंभीर संक्रमण होने पर पूरे घर को डिसिन्फ़ेक्टेड उपचार करवाएँ: यदि आपके घर में पिस्सुओं का संक्रमण अत्यधिक संख्या में हो गया हो, तो अपने पूरे घर को कीटाणुनाशक से उपचारित करवाना ही बड़िया होगा | इसके लिए आप मेडिकल से फ़्ली ट्रीटमेंट ले सकते हैं या फिर किसी प्रोफेशनल एक्स्टर्मिनेटर को बुलाकर समस्या को हल करें |[२२]
    • फ़्ली ट्रीटमेंट स्प्रे के रूप में भी आते हैं और “फ़्ली बंब” के रूप में भी आते हैं जिन्हें अपने पूरे घर में फैला दिया जाता है |
    • आपको कुछ हफ्तों तक कीटाणुनाशक ट्रीटमेंट को अपने घर में बार-बार दोहराते रहना होगा, जब तक आपके घर से पिस्सू का संक्रमण पूरी तरह चला न जाए |

    चेतावनी: अपने घर में फ़्ली ट्रीटमेंट को उपयोग करने के पहले उत्पाद पर दिये निर्देशों को पढ़कर सावधानीपूर्वक उपयोग करें । आपको अपने घर में कीटाणुनाशक ट्रीटमेंट का उपचार करने के पहले अपने पालतू पशु को घर से दूर किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें, ताकि उसके ऊपर हानिकारक रसायनों का दुष्प्रभाव न पड़े ।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Ray Spragley, DVM
सहयोगी लेखक द्वारा:
पशु चिकित्सक
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Ray Spragley, DVM. डॉ. रे स्प्रेगली पशु चिकित्सा के डॉक्टर हैं और न्यूयॉर्क में Zen Dog Veterinary Care PLLC के मालिक/संस्थापक हैं। कई संस्थानों और निजी प्रथाओं में अनुभव के साथ, डॉ. स्प्रेगली की विशेषज्ञता और रुचियों में क्रैनियल क्रूसिएट लिगामेंट टियर्स का गैर-सर्जिकल प्रबंधन, इंटरवर्टेब्रल डिस्क रोग (IVDD) और पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस में दर्द प्रबंधन शामिल हैं। डॉ. स्प्रेगली ने SUNY Albany से बायोलॉजी में BS किया और रॉस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ वेटरनरी मेडिसिन से डॉक्टर ऑफ़ वेटरनरी मेडिसिन की डिग्री (DVM) प्राप्त की है। कैनाइन रिहैब इंस्टीट्यूट के माध्यम से एक प्रमाणित कैनाइन रिहैबिलेशन थेरेपिस्ट (CCRT) के साथ-साथ Chi University के माध्यम से सर्टिफाइड पशु चिकित्सा एक्यूपंक्चरिस्ट (CVA) भी हैं। यह आर्टिकल २,०६० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०६० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?