कैसे पानी फ़िल्टर (filter) करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

जब आप खुद को जीवित रखने की एक ऐसी स्थिति में फंसा हुआ पायें जिसमे आपके पास साफ़ पानी बिलकुल न हो तो यह जानना बहुत ज़रूरी हो जाता है कि पानी को फ़िल्टर कैसे करें जिससे बीमार पड़ने के से आप चीज़ों को और जटिल न होने दें | निश्चित ही, अगर आपके पास पूर्व तैयारियों की लक्ज़री (luxury) है तो आप अपने शिविर या अपने घर पर एक स्थायी फ़िल्टर के लिए अधिक सुविधाजनक विकल्प चुन सकते हैं

विधि 1
विधि 1 का 4:

शिविर के दौरान पानी फिल्टर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक फिजिकल फ़िल्टर पर विचार करें:
    “इस केटेगरी में पंप फिल्टर्स आपके सबसे सस्ते विकल्प हो सकते हैं, लेकिन ये धीमे और थकाने वाले हो सकते हैं | लम्बी यात्रा के लिए, “ग्रेविटी फिल्टर्स (gravity filters)” चुनें जिसमे एक नली के द्वारा दो बैग जुड़े होते हैं | फिल्टर के साथ बैग को पानी से भरा जाता है और फिर एक साफ़ बैग में फ़िल्टर के द्वारा पानी को ड्रेन (drain) होने के लिए इसे लटकाकर छोड़ देते हैं | यह एक तीव्र और सुविधाजनक विकल्प है जिसमे आपको डिस्पोजेबल सामग्री को अपने साथ ले जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती |[१]
    • ये फिल्टर्स वायरस से सुरक्षा नहीं देते लेकिन ये बैक्टीरिया के विरुद्ध प्रभावी होते हैं | सभी बंजर जगहों पर वायरस के विरुद्ध सुरक्षा की ज़रूरत नहीं होती परन्तु, भारत में अपने स्थानीय महामारी नियंत्रण केंद्र या एक पर्यटन सूचना केंद्र से अपने क्षेत्र में होने वाली बीमारियों की सम्भावना के बारे में जानकारी प्राप्त करें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 केमिकल डिसइन्फेक्शन (chemical...
    केमिकल डिसइन्फेक्शन (chemical disinfection) के बारे में जानें: टेबलेट्स बहुत धीमा असर करती हैं लेकिन ये बैक्टीरिया और वायरस के विरुद्ध बहुत प्रभावी और सस्ती होती हैं | टेबलेट्स दो सामान्य रूपों में आती हैं:
    • आयोडीन (iodine) टेबलेट्स को पानी में डालकर 30 मिनट के लिए छोड़ देना चाहिए | कभी-कभी आयोडीन के स्वाद को छुपाने के लिए ये सहायक टेबलेट्स के साथ बेचीं जाती हैं |[२] गर्भवती स्त्रियों और थाइरोइड असामन्यता की स्थिति से पीड़ित लोगों को इस विधि का उपयोग नहीं करना चाहिए और किसी को भी इसका उपयोग पानी के मुख्य स्त्रोत में कुछ सप्ताह से अधिक नहीं करना चाहिए |[३]
    • क्लोरीन डाइऑक्साइड (chlorine dioxide) टेबलेट्स को पानी में डालकर इसके प्रभाव के लिए सामान्यतः कम से कम 30 मिनट तक इंतज़ार किया जाता है | आयोडीन के विपरीत, ये “क्रिप्टोस्पोरिडियम (cryptosporidium)” नमक बैक्टीरिया से दूषित पानी वाले क्षेत्रों में प्रभावी होती हैं, लेकिन इस पानी को पीने के पहले टेबलेट्स को अपना काम करने दें और 4 घंटे तक इंतज़ार करें |[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अल्ट्रावायलेट लाइट ट्रीटमेंट का उपयोग करें:
    अल्ट्रावायलेट लाइट लैंप बैक्टीरिया और वायरस को मार सकते हैं बशर्ते पानी साफ़ हो और लाइट को काफी लम्बे समय तक प्रयोग किया जाये |[५]विभिन्न अल्ट्रावायलेट लैंप और लाइट पेन भिन्न-भिन्न intensities वाले होते हैं इसलिए मैन्युफैक्चरर (manufacturer) के निर्देशों का पालन करें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पानी उबालें:
    कीटाणुओं को मारने की यह एक अत्यधिक प्रभावी विधि है बशर्ते आप पानी को एक मिनट तक उबलने दें | हालाँकि, दिन में कई बार पानी को उबालना सुविधाजनक नहीं हो सकता लेकिन ध्यान रखें कि अगर आप अपने शाम के भोजन और सुबह की चाय के लिए पहले से उबाले हुए पानी का उपयोग करते हैं तो आपको पानी के अतिरिक्त फ़िल्टरेशन (filteration) की आवश्यकता नहीं होगी |
    • अधिक ऊंचाई वाली जगहों पर, पानी को कम से कम तीन मिनट तक उबालें क्योंकि हलकी हवा में पानी कम तापमान पर उबलने लगेगा |[६] उच्च तापमान की अपनी कोई उबलने की क्रिया नहीं होती बल्कि यह बैक्टीरिया और वायरस को मारने के लिए जिम्मेदार होता है |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 स्टेनलेस स्टील की पानी की बोतल का उपयोग करें:
    प्लास्टिक की बोतल केवल एक बार पानी भरने के लिए बनायीं जाती हैं क्योंकि प्लास्टिक समय के साथ टूट सकता है और साथ ही, पानी के लिए इसमें हानिकारक केमिकल और हर्बोरिंग (harboring) बैक्टीरिया भी पाए जाते हैं | बल्कि एलुमिनियम की बोतल में भी अधिकतर अंदर प्लास्टिक का आवरण होता है और इन्हें साफ़ करना मुश्किल होता है |[७]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 वर्षाजल को सीधे पियें:
    अगर आप एक चट्टानों के द्वारा निकलने वाले पहाड़ी जल के स्त्रोतों को खोजने में कामयाब हो जाते हैं तो सामान्यतः इसे सीधे ही पीना सुरक्षित होता है लेकिन यह जल दो फीट (0.6 मीटर) की दूरी पर होने पर नहीं पीना चाहिए |[८]
    • यह पूर्ण रूप से अचूक नियम नहीं है और खेती वाली जगह पर, पुरातत्व खुदाई की जगहों पर या आबादी वाली कम ऊंचाई वाली जगहों ऐसा करना खरतनाक हो सकता है |
विधि 2
विधि 2 का 4:

आपातकाल में बंजर भूमि में पानी फ़िल्टर करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपातकाल में एक तेज फ़िल्टर का उपयोग करें:
    दिखाई देने योग्य कचरे को पानी से छानने के लिए एक बांधना, शर्ट या कॉफी फ़िल्टर का उपयोग करें | छानने के बाद कम से कम कुछ मिनट के लिए पानी को रखा छोड़ दें जिससे बचे हुए कण तल में बैठ जाएँ और फिर पानी को अन्य पात्र में उड़ेल दें | अगर संभव हो तो पीनी से पहले इस पूरे पानी को उबाल लें जिससे पानी के कीटाणु मर जाएँ | नीचे बताई जाने वाली प्रक्रिया से आप अधिक प्रभावी फ़िल्टर बना सकते हैं लेकिन अगर आप अपने बनाये चारकोल के साथ ख़रीदे हुए चारकोल को नहीं मिलायेंगे तो इस प्रक्रिया में कई घंटे लग सकते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 चारकोल (charcoal) बनायें:
    चारकोल वाटर फ़िल्टर को सर्वोत्तम बनाता है, बल्कि कई मैन्युफैक्चर्ड फिल्टर्स में यह एक सामग्री के रूप में उपयोग किया जाता है | अगर आप आग का निर्माण करने में सक्षम हैं तो आप खुद चारकोल भी बना सकते हैं | गर्म लकड़ी को जलाकर आग उत्पान करें और इसे पूरी तरह से जल जाने दें | अब इसे धूल और राख़ से ढँक दें और इसे फिर से खोदकर निकालने से पहले कुछ घंटे तक इंतजार करें | एक बार इसके पूरी तरह से ठन्डे हो जाने के बाद आग से बुरी तरह से जली हुई लकड़ी को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें या इसकी धूल बना लें |[९] अब आपने अपने चारकोल का निर्माण कर लिया है |
    • हालाँकि, यह स्टोर से ख़रीदे हुए “सक्रीय चारकोल” के समान प्रभावशाली नहीं होता और इसे बंजर भूमि में उत्पन्न नहीं किया जा सकता लेकिन घर पर बना चारकोल फ़िल्टर में काफी प्रभावशाली होगा |[१०]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 दो पात्र तैयार करें:
    आपको ज़रूरत होगी-एक “ऊपरी पात्र” की जिसके तल में पानी फ़िल्टर करने के लिए एक छोटा छेद हो और फिल्टर्ड पानी को ग्रहण करने के लिए एक “सबसे नीचे के पात्र” की | यहाँ कुछ विकल्प दिए गये हैं:
    • अगर आपके पास प्लास्टिक की बोतल उपलब्ध हों तो आप इनका बीच में से आधा काटकर प्रत्येक आधे भाग का उपयोग पात्र के रूप में कर सकते हैं | फिल्टरेशन छिद्र की तरह उपयोग करने के लिए कैप में एक छेद करें |
    • वैकल्पिक रूप से, दो बाल्टियों का उपयोग भी किया जा सकता है जिनमे से एक के तल में काटकर एक छेद बनाया गया हो |
    • सर्वाइवल सिचुएशन जहाँ आपके पास बहुत कम इंस्ट्रूमेंट्स हों ऐसी स्थिति में होने पर एक खोखले (hollow) पौधे को ढूंढें जैसे बम्बू (bamboo) या गिरा हुआ लट्ठा |[११]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सबसे ऊपरी पात्र...
    सबसे ऊपरी पात्र के फिल्टरेशन छिद्र को ढंकने के लिए कपडे का उपयोग करें: ऊपरी पात्र के आधार पर कपडे को खींचकर ढंकें | आधार को पूरी तरह से ढंकने के लिए पर्याप्त कपडे का इस्तमाल करें अन्यथा चारकोल पानी द्वारा धुल जायेगा |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 चारकोल को कपडे पर अच्छी तरह से कसकर बांधें:
    कपडे पर यथासंभव कसकर चारकोल डस्ट और टुकड़ों को पैक करें | फ़िल्टर को प्रभावी बनाने के लिए, सारे पानी को चारकोल के द्वारा धीरे-धीरे गिरने देना चाहिए | अगर पानी आसानी से फ़िल्टर से बहे तो आपको फिर से कोशिश करने और ज्यादा चारकोल को इसमें कसकर पैक करने की ज़रूरत होगी | अगर आप अपने फ़िल्टर के रूप में एक पानी की बोतल का उपयोग कर रहे हों तो आपको पात्र की गहराई के आधे से ऊपर तक एक मोती कासी हुई पैक लेयर के साथ इसे पूरा करना चाहिए |[१२]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 चारकोल को रेत, कंकड़ और अधिक कपड़ों से ढंकें:
    अगर आपके पास कपडे की दूसरी परत भी हो तो इससे चारकोल को कसकर आवृत (cover) करें जिससे पात्र में पानी डालने पर इसे पानी में विडोलने से रोका जा सके | चाहे आप कपडे का उपयोग करें या नही लेकिन बड़े अवशिष्टों पर पकड़ बनाने के लिए और चारकोल को अपनी जगह पर बनाये रखने के लिए छोटे पेब्ब्लेस की और रेत के उपयोग की सिफारिश की जाती है |
    • घास और पत्तियों का भी उपयोग किया जा सकता है लेकिन केवल तब, जब आप जानते हो कि ये इनकी ज़हरीली प्रजातियाँ नहीं है |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 पानी फ़िल्टर करें:
    सबसे ऊपरी पात्र को निचले पात्र के ऊपरी भाग पर रखें जिसमे कंकड़ सबसे ऊपर और चारकोल तली में हो | ऊपरी पात्र में पानी को डालें और नीचे की पात्र में फ़िल्टर से पानी की बूंदे गिरने पर नज़र रखें |
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 पानी साफ़ होने तक प्रक्रिया को दोहराएँ:
    सभी कणों के निकलने के पूर्व आपको अधिकतर दो से तीन बार तक पानी को फ़िल्टर करने की ज़रूरत पड़ेगी |
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अगर संभव हो तो पानी को उबाल लें:
    फिल्टर करने से कई टोक्सिन और गंध निकाल जायेंगे लेकिन फ़िल्टरिंग की प्रक्रिया से अधिकतर बैक्टीरिया फ़िल्टर नहीं हो पाते और पानी में ही रह जाते हैं | अतिरिक्त सुरक्षा के लिए संभव हो तो पानी को उबाल लें |[१३]
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 सबसे ऊपरी मटेरियल को समय-समय पर बदलते रहें:
    रेत की सबसे ऊपरी परत में कीटाणु और अन्य दूषित पदार्थ होंगे जो पीने के लिए असुरक्षित होते हैं | कुछ समय तक वाटर फ़िल्टर का उपयोग करने के बाद, रेत की ऊपरी परत को हटा दें और इसकी जगह पर साफ़ रेत का उपयोग करें |
विधि 3
विधि 3 का 4:

स्टोर से ख़रीदे गये होम फिल्टर्स (home filters) का चुनाव और उनका उपयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पता लगायें कि...
    पता लगायें कि आपके जल में कौन से दूषित पदार्थ हैं: आपको अपने जलवितरण केंद्र से संपर्क करने की और जल की गुणवत्ता की रिपोर्ट को जानने की या फिर जल के मुद्दे पर स्थानीय वातावरणीय समूह का ध्यान केन्द्रित कराने की ज़रूरत पड़ सकती |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 किसी एक प्रकार के फ़िल्टर को चुनें:
    पहले यह जान लें कि आप किस विशेष केमिकल को फ़िल्टर करने की कोशिश कर रहे हैं, अब उसे निकाल लिया गया है या नहीं, यह देखने के लिए आप उसकी पैकेजिंग को पढ़ सकते हैं या वाटर फ़िल्टर प्रोडक्ट का ऑनलाइन विवरण प्राप्त कर सकते हैं | आप अपने विकलों की छानबीन इन सुझावों के उपयोग के द्वारा का सकते हैं:[१४]
    • चारकोल (या “कार्बन”) फिल्टर्स बहुत सस्ते होते हैं और बहुतायत में पाए जाते हैं | ये अधिकतर जैविक दूषित पदार्थ जैसे लेड (lead), मरकरी (mercury) और एस्बेस्टस (asbestos) को फ़िल्टर करके बाहर कर देंगे |
    • रिवर्स ओसमोसिस फिल्टर्स (reverse osmosis filters) अजैविक दूषित पदार्थों जैसे आर्सेनिक (arsenic) और नाइट्रेट्स (nitrates) को हटा देते हैं | ये अत्यधिक जल-अयोग्य होते हैं इसलिए इनका उपयोग केवल तब करें जब आप यह जानते हों कि पानी केमिकल कार्बन से दूषित है जो फ़िल्टर नहीं होता पाता |
    • डि-आयोनाइजिंग फिल्टर्स (de-ionizing filters)या आयन एक्सचेंज फिल्टर्स (ion exchange filters) मिनरल्स को छानकर निकाल हैं और कठोर जल को मृदु जल में बदल देते हैं | ये दूषित पदार्थों को नहीं हटाते |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक इंस्टालेशन के प्रकार को चुनें:
    बाज़ार में कई तरह के वाटर फ़िल्टर होते हैं जो विभिन प्रकार की ज़रूरतों की पूर्ती को ध्यान में रखकर बनाये जाते हैं | घर पर उपयोग करने के लिए सबसे सामान्य विकल्प यहाँ दिए गये हैं:[१५]
    • घड़े वाला वाटर फ़िल्टर (pitcher water filter): कम पानी के उपयोग के साथ घरेलू उपयोग के लिए ये बहुत सुविधाजनक होते हैं क्योंकि आप इसके घड़े को दिन में एक या दो बार भर सकते हैं और भरकर इसे रेफ्रीजिरेटर में रखकर ठंडा कर सकते हैं |
    • अगर आप अपने नल के पूरे पानी को फ़िल्टर चाहते हैं तो एक टोंटी लगे हुए नल से युक्त (faucet- mounted) फ़िल्टर उपयुक्त होता है लेकिन नल से पानी के प्रवाह की दर को धीमा रखें |
    • एक व्होल–हाउस वाटर फ़िल्टर (whole-house water filter) को लगायें, अगर आपका पानी गंभीर रूप से दूषित हो और नहाने के लिए भी असुरक्षित हो |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फ़िल्टर को मैन्युफैक्चरर...
    फ़िल्टर को मैन्युफैक्चरर के निर्देशों के अनुसार व्यवस्थित करें: प्रत्येक फ़िल्ट कुछ निर्देशों के साथ आएंगे जो दर्शाते हैं कि इसे किस प्रकार व्यवस्थित करें जिससे यह सही तरीके से काम करे | अधिकतर केसेस में, इसे जोड़ना काफी आसान होता है, लेकिन अगर आपको इसे जोड़ने में परेशानी हो तो मदद के लिए मैन्युफैक्चरर से सलाह लें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फ़िल्टर से पानी बहायें:
    ठंडा पानी लेकर फ़िल्टर से गुजारें | अधिकतर केसेस में, पानी को फ़िल्टर के ऊपरी हिस्से तक भर दिया जाता है जिसके कारण फ़िल्टर की अशुद्धियों को हटाने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है | आप जिस प्रकार के फ़िल्टर का उपयोग करते हों उसके आधार पर, साफ़ पानी की धार बोतल या मटके के तल भाग में या नल की टोंटी (faucet) के तल में जाने दें |
    • कुछ फिल्टर्स गर्म पानी से क्षतिग्रस्त हो जाते हैं इसलिए मैन्युफैक्चरर के निर्देशों को चेक करें |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 फ़िल्टर के पुर्जे...
    फ़िल्टर के पुर्जे (cartridge) को सिफारिश किये जाने के अनुसार बदलें: उपयोग के कुछ महीनों बाद, एक कार्बन वाटर फ़िल्टर (carbon water filter) अवरुद्ध हो जायेगा और पानी की शुद्धिकरण का काम बंद कर देगा | वाटर फ़िल्टर बनाने वाले उसी निर्माता (manufacturer) से एक नया फ़िल्टर पुर्जा या कार्ट्रिज खरीदें | पुराने कार्ट्रिज को हटा दें और इसे फेंक दें, इसके बाद इसकी जगह पर नया कार्ट्रिज लगायें |
    • कुछ वाटर फ़िल्टर अन्य की तुलना में काफी लम्बे समय तक चलते हैं | इन्हें अधिक समय तक चलाने के लिए अपने प्रोडक्ट के साथ आये निर्देशों का पालन करें या मैन्युफैक्चरर से संपर्क करें |
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपने घर की जल निकासी (home water supply) के लिए एक सिरेमिक फ़िल्टर बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सप्लाइज (supplies) इकठ्ठी करें:
    घर पर बना हुआ सिरेमिक फ़िल्टर छिद्रित या पोरस (porous) सिरेमिक की एक लेयर के द्वारा पानी को फ़िल्टर करता है | इसका छेद दोषित पदार्थों को छानने के लिए काफी छोटा होता है लेकिन एक कंटेनर में पानी निकालने के लिए पर्याप्त रूप से बड़ा होता है | एक सिरेमिक वाटर फ़िल्टर बनाने के लिए, आपको निम्नलिखित उपकरणों की ज़रूरत होगी:
    • एक सिरेमिक फ़िल्टर एलिमेंट (ceramic filter element): इस उद्देश्य के लिए आप एक कैंडल फ़िल्टर (candle filter) या पॉट फ़िल्टर (pot filter) खरीद सकते हैं | ये फिल्टर्स ऑनलाइन या हार्डवेयर स्टोर्स पर उपलब्ध होते हैं | इन्हें चुनते समय ध्यान दें कि ये राष्ट्रीय सुरक्षा आधारित मानकों पर खरे उतरें जिनमे विशेषरूप से स्पष्ट किया गया हो कि पानी को पीने योग्य बनाने के लिए कितनी प्रतिशत अशुद्धियाँ फ़िल्टर की जानी ज़रूरी हैं |[१६]
    • दो फ़ूड ग्रेड (food-grade) बाल्टियाँ: एक बाल्टी का उपयोग अशुद्ध पानी को भरने के लिए किया जाता है और दूसरी बाल्टी शुद्ध पानी के लिए उपयोग की जाती की है | फ़ूड ग्रेड बाल्टियाँ सामान्यतः रेस्टोरेंट सामग्रियों के स्टोर्स पर उपलब्ध होती हैं या आप अपने क्षेत्र के रेस्टोरेंट के द्वारा उपयोग की गयी बाल्टियों को ले सकते हैं |
    • एक नल या स्पिगोट (spigot): इसे शुद्ध पानी को निकालने के लिए नीचे वाली बाल्टी में जोड़ा जाता है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बाल्टियों में छेद करें:
    कुल मिलकर, आपको तीन छेद करने की ज़रूरत होगी: पहला छेद सबसे ऊपर की बाल्टी के तल में, दूसरा छेद नीचे की बाल्टी के ढक्कन में और तीसरा छेद नीचे की बाल्टी के किनारे में (स्पिगोट के लिए) |
    • सबसे ऊपर की बाल्टी के तल के मध्य भाग में ½ इंच के छेद के द्वारा शुरुआत करें |
    • दूसरा छेद नीचे की बाल्टी के ढक्कन के मध्य में ½ इंच का करें | यह छेद पहली बाल्टी के छेद की बिलकुल सीध में होना चाहिए | पानी फ़िल्टर के द्वारा पहली बाल्टी से निकलेगा होगा और फिर दूसरी बाल्टी में बूँद-बूँद गिरेगा |
    • 3/4 इंच का छेद नीचे की बाल्टी के किनारे पर करें | इस छेद में स्पिगोट जोड़ा जायेगा इसलिए यह बाल्टी के तल से सिर्फ एक या दो इंच ऊपर ही होना चाहिए |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नल या स्पिगोट (spigot) लगायें:
    इंस्टाल (install) करने या लगाने के निर्देशों का पालन करें जो स्पिगोट के साथ आते हैं, नीचे की बाल्टी में किये गये छेद में स्पिगोट के पिछले हिस्से को रखें |अंदर से इसे अच्छी तरह से कसें और धीरे से इसे अपनी जगह पर रखें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फ़िल्टर को व्यवस्थित करें:
    सबसे ऊपरी बाल्टी के छेद में फ़िल्टर अवयवों (elements) को लगायें जिससे ये छेद द्वारा निप्पल (nipple) को अंगुली से घुमाते हुए सबसे नीचे की बाल्टी में बैठ जाये | ऊपर की बाल्टी को नीचे वाली बाल्टी पर व्यवस्थित करें और ध्यान दें कि निप्पल को छेद के द्वारा नीचे की बाल्टी से ऊपर की ओर भी धकेला जा सकता हो | अब फ़िल्टर व्यवस्थित हो चुका है |[१७]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पानी को फ़िल्टर करें:
    अशुद्ध पानी को सबसे ऊपरी बाल्टी में डालें | यह फ़िल्टर के द्वारा ड्रेन (drain) होना शुरू कर देगा और नीचे की बाल्टी में निप्पल से आ जायेगा | फ़िल्टर होने की प्रक्रिया में कुछ घंटे लग सकते हैं जो कि आपके द्वारा फ़िल्टर किये जा रहे पानी की मात्रा पर निर्भर करता है | जब नीचे की बाल्टी में काफी पानी इकठ्ठा हो जाये तब नल (spigot) के उपयोग से कुछ पानी एक कप में निकाल लें | अब पानी साफ़ है और पीने के लिए तैयार है |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 वाटर फ़िल्टर को साफ़ करें:
    पानी में उपस्थित अशुद्धियाँ सबसे ऊपरी बाल्टी के ताल भाग में इकठ्ठी हो जाएँगी इसलिए इसे समय-समय पर साफ़ किया जाना चाहिए | पूरे फ़िल्टर को ब्लीच या सिरके का उपयोग करके प्रत्येक कुछ महीनों में अच्छी तरह से साफ़ करते रहें या अगर आप फ़िल्टर का उपयोग लगातार करते रहते हों तो इसे कई बार साफ़ करें |

सलाह

  • जब कभी आप स्टोर से ख़रीदे गये फ़िल्टर में रखे पानी को अपने घड़े में रखते हैं तो आप अपने घड़े में काले छोटे टुकड़े देख सकते हैं | यह संभवतः फ़िल्टर में पाए जाने वाले चारकोल (charcoal) होते हैं | ये नुकसानदायक नहीं होते लेकिन इस बात का चिन्ह ज़रूर होते हैं कि अब आपको फ़िल्टर बदलने की ज़रूरत है |

चेतावनी

  • घर पर बनाये गये पानी फ़िल्टर करने के सिस्टम से पानी पीना अभी भी असुरक्षित हो सकता है | अगर यह पानी पीने से आप खुद को बीमार अनुभव करें तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएँ |
  • वर्तमान में, आप समुद्री पानी को फ़िल्टर करके पीने योग्य नहीं बना सकते, परन्तु शोधकर्ता इसकी संभावना पर काम कर रहे हैं |[१८]

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 9 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल १६,९९२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १६,९९२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?