कैसे पता लगाएं कि आपका बैस्ट फ्रैंड आपको प्यार करने लगा है

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आपकी दोस्ती में कभी न कभी ऐसा टाइम आ सकता है जब आपको लगने लगता है कि आपका दोस्त, आपको दोस्त से कुछ ज्यादा समझने लगा है | अगर ऐसा होता है तो जरुरी है कि आप पता लगाएं कि क्या वे सचमुच आपसे प्यार करने लगे हैं या फिर आपका रिश्ता दोस्ती तक ही सीमित है |

विधि 1
विधि 1 का 3:

उनके व्यवहार में बदलाव आना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उनके व्यवहार की तुलना कीजिए:
    जब भी आप उनके साथ दोस्तों के बीच होते हैं तो ध्यान दें कि उनके व्यवहार में आपके प्रति या आपके दोस्तों के प्रति क्या बदलाव है | ऐसा हो सकता है कि वह आपसे कुछ ज्यादा प्यार से बात करते हो, आपसे ज्यादा बात करने की कोशिश करते हो या फिर एक अलग सा कनेक्शन बनाने की तरफ रुख कर रहे हो |
    • अगर आपके बेस्ट फ्रेंड आपके साथ दूसरों जैसा ही व्यवहार कर रहे हो या फिर उनके हाव-भाव में किसी भी तरह का बदलाव न आया हो तो इसका मतलब है कि वह आपको एक बैस्ट फ्रैंड की तरह ही मानते हैं | एक दोस्त जो आपको ठीक उसी तरह ट्रीट करता है जैसे वह अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड को ट्रीट करता था/करती थी तो इसका मतलब साफ़ है कि वह प्यार में है |
    • इन सब बातों का ध्यान रखने से आप पता लगा सकते हैं कि वह नार्मल फ्रेंड ही है या फिर उससे कुछ ज्यादा बनने की इच्छा रखते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जब आप एक-दूसरे...
    जब आप एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताते हैं तब उनके बर्ताव पर नज़र रखें: आप अपने बैस्ट फ्रैंड के साथ टाइम तो बिताते ही है लेकिन अपने आप से पूछें कि जब आपका एक-दूसरे के साथ बिताया टाइम एक डेट जैसा तो नहीं लगता | उदहारण के लिए, जब आप डिनर या मूवी के लिए जाते हैं तो क्या बस आप दोनों ही होते हैं या फिर ग्रुप में जाते हैं ?[१]
    • जब कोई किसी से प्यार करने लगता है तो वह ज्यादा से ज्यादा टाइम उनके साथ बिताना चाहता है | अगर आपको लगता है आप दोनों पहले से ज्यादा समय एक-दूसरे के साथ बिताने लगे हैं और ये एक साथ घूमने का सिलसिला डेट जैसा लगने लगा है तो समझ जाइए सामने वाला दोस्त से कुछ ज्यादा बनना चाहता है |
    • इस बात पर भी गौर करें अगर वह आपको आजकल बोलने लगे हैं कि उन्हें आपके साथ अकेले में टाइम बिताना अच्छा लगता है तो इसका मतलब हो सकता है कि वह दोस्ती के रिश्ते से आगे बढ़ना चाहते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सुने कि वह कैसे बोलते हैं:
    ध्यान दें कि वह आपके बारें में दूसरों से क्या बोलते हैं और वह आपसे किस तरह बात करते हैं | जब कोई इंसान किसी से प्यार करने लगता है तो उनके बोलने का तरीका या लहजा उस इंसान के प्रति बिल्कुल अलग सा हो जाता है | और इस प्यार से वह किसी और से बात नहीं करते | वह जब आपको मुस्कुराते देखते हैं तो उनके चेहरे पर मुस्कराहट अपने आप आ जाती है, वह शर्माना शुरू कर देते हैं, आपकी परेशानी उनकी परेशानी बन जाती है |
    • इस बात पर गौर करें कि वह आपकी बातों पर कितना हॅसते हैं | अगर वह आपकी बातों पर ज्यादा हॅसते हैं या इंटरेस्ट दिखाते हैं तो इसका मतलब साफ़ है कि वह आपको पसंद करने लगे हैं |
    • दोस्त कभी भी एक दूसरे से संकोच नहीं करते मतलब जो बात दिल में है वह जुबान पर होता है | लेकिन अगर आपको लगने लगे कि आपके बैस्ट फ्रैंड आपके सामने शर्माने लगे हैं या फिर कुछ बातों को लेकर संकोच करने लगे हैं तो इसका मतलब कुछ तो पक रहा है उनके दिमाग में ! उदहारण के लिए, जब आप उनसे अपनी किसी मुलाक़ात के बारे में बात करते हैं तो वे शर्मा जाते हैं या फिर अलग सा रिएक्ट करते हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उनकी बातों पर ध्यान दें:
    चाहे वह आपको आपके मुँह पर बोलने की हिम्मत नहीं रखते लेकिन वह कई बार, कई तरीकों से आपको अपने दिल का हाल बताने की कोशिश कर रहे होंगे | जैसे वह आपसे कुछ रोमांटिक बातें बोलने लगे या फिर आपसे पूछने लगे कि आपकी ज़िन्दगी में कोई है या नहीं | वह आपसे एक गहरा रिश्ता बनाने की कोशिश कर रहे होंगे तभी वह आपकी ज़िन्दगी, आपके सपने, आपकी इच्छाओं की गहराई में जाना चाहते हैं |
    • आपके बेस्ट फ्रेंड होने के नाते वह आपकी सभी बातों पर ध्यान देते हैं लेकिन जब वह आपसे जुडी हर छोटी से छोटी बात को याद रखने लगे जो वो पहले अक्सर भूल जाया करते थे जैसे कोई अपॉइंटमेंट या कोई जरुरी काम, तो समझ जाइए दिल के तार जुड़ने लगे हैं | यह आपको भी दिखने लगेगा जब वह आपको आपकी इम्पोर्टेन्ट दिन पर विश करें या फिर आपको आपका कोई जरुरी काम याद दिलाएं |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 देखें कि क्या वह आपसे फ़्लर्ट करने लगे हैं:
    जब कोई आपसे प्यार भरी छेड़खानी करने लगे तो इसका मतलब है कि वह आपकी ओर आकर्षित हो रहा है | आपको देखना होगा क्या वह पहले से ऐसे थे या फिर अब कुछ बदलाव आया है | आपके दोस्त होने की नाते आपको पहले से उनके नेचर का पता होगा | ऐसे में उनके नेचर में आया बदलाव आपको आसानी से दिख जायेगा | ये कुछ फ़्लर्टिंग साइन (flirting signs) हो सकते हैं:[२]
    • बात-बात पर आपकी तारीफ करने से नहीं चूकना |
    • जब वह आपसे आपकी आँखों में आँखें डाल बात करते हैं और मुस्कुराते हैं [३]
    • वह आपसे बात करते हुए अपने चेहरे या बालों को छूतें हैं |
    • वह आपके हर जोक (Joke) पर हँसते है चाहे उन्हें मज़ाकिया लगे या नहीं |
    • वह आपको मज़ाक में चिढ़ाते हैं या फिर प्यार भरी चुटकी लेते हैं |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 देखें कि वह...
    देखें कि वह अपने आप को आपके सामने कैसे प्रेज़ेंट करते हैं: अगर वह आपसे प्यार करने लगे हैं तो आपको लगने लगेगा कि वह अपने कपड़ों, अपने हाव-भाव पर पहले से ज्यादा ध्यान देने लगे हैं | वह आपके सामने अपना बेस्ट देना चाहते हैं | उदहारण के लिए वह आपके लिए अच्छे कपड़ें पहनने लगे हैं ताकि आपको पसंद आए | वह अपने बालों को सवांरने लगे हैं या फिर मेकअप पर ध्यान देने लगे हैं | क्योंकि जब कोई किसी को पसंद करता है तो वह सबसे अच्छा लगना चाहता है |[४]
    • आपको लगने लगेगा कि जब आप दोनों साथ होते हो तो वह अपने ऊपर, अपने कपड़ों पर पहले से ज्यादा ध्यान देने लगे हैं |
विधि 2
विधि 2 का 3:

उनकी बॉडी लैंग्वेज पर ज़रा गौर करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आपको पता...
    अगर आपको पता लगाना है कि वह आपको दोस्त से कुछ ज्यादा समझने करने लगे हैं तो उनकी बॉडी लैंग्वेज को पढ़ने की कोशिश करें: क्योंकि आकर्षण का पता लगाने का सबसे अच्छा तरीका है उनके हाव-भाव पर ध्यान देना | अलग-अलग तरह के बॉडी लैंग्वेज साइन के जरिये वह आपको अपनी बात बिन कहे कह जाएंगे | और जब आपका बैस्ट फ्रैंड लगातार इस तरह के सिग्नल दे रहा हो तो समझ जाइए कि बात दोस्ती से कुछ ज्यादा आगे बढ़ रही है | इन बॉडी लैंग्वेज सिग्नल पर गौर करें:[५]
    • वह आपकी आँखों में आँखें डालते हैं और आपको एक टक देखना पसंद करते हैं |
    • आपके बारे में बात करते हुए उनके चेहरे पर स्माइल अपने आप आ जाती है |
    • वह प्यार भरे स्पर्श से आपके दिल के और करीब आने की कोशिश करते हैं |
    • जब वह आपसे बात करते हैं तो उनके पैर आपकी तरफ होते हैं|
    • जब आप दोनों एक-दूसरे से बात कर रहे होते हैं तो वह हू-ब-हू आपकी बॉडी लैंग्वेज अपनाते हैं |
    • जब आप उनसे बात कर रहे होते हैं तो वह अपने बालों या चेहरे को छूते हैं |[६]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नोटिस करें कि...
    नोटिस करें कि क्या फिज़िकल कांटेक्ट में भी बढ़ावा हुआ है: जब कोई आप से प्यार करने लगता है तो वह आपको स्पर्श का सहारा लेकर भी जाने-अनजाने अपनी बात कहने की कोशिश करता है | जैसे पहले आप एक-दूसरे को गले लगाने में संकोच करते थे पर अब यह करना आम बात हो गयी है और जब भी आप एक-दूसरे से मिलते हैं तो गले लगते हैं |[७]
    • आप महसूस करेंगे कि फिज़िकल कांटेक्ट में भी बदलाव आया है जैसे दोस्तों की तरह हाथ पर मारने से बदलकर वह आपको आपके हाथ पर छूने या फिर गले लगाने लगे हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नोटिस करें कि...
    नोटिस करें कि वह शारीरिक रूप से अपना प्यार पहले के मुकाबले ज्यादा जाहिर करने लगे हैं: दोस्तों में एक-दूसरे को छूना, मज़ाक में मारना या फिर चुटकी लेना आम बात है लेकिन जब बात प्यार से गले लगाने या फिर आपके हाथ को छूने या आपके कंधे पर अपना हाथ रख कर आपकी आँखों में आँखें डालने पर आ जाएँ तो समझ जाइए दिल मोहब्बत करने चला है |[८]
    • जब आप दोनों एक साथ हो तो अनजाने में वह आपको स्पर्श करने लगे हैं | आपका हल्का सा स्पर्श ही उन्हें एक अलग सी ख़ुशी देता है | इसका मतलब वह आपको गले लगाने या आपका हाथ पकड़ने में थोड़ा हिचकिचा रहे हैं और कैसे भी करके आपके पास रहना चाहते हैं |
    • लेकिन अगर आपको इस तरह के किसी भी फिज़िकल कांटेक्ट से परेशानी हो रही तो उन्हें बहुत ही प्यार से बता दें |
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने रिश्ते के बारें में सोचें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पता लगाएं कि...
    पता लगाएं कि आपके दिल में क्या है या आप कैसा महसूस करते हैं | क्या आप अपने बेस्ट फ्रेंड से प्यार करने लगे हैं ? अपने आप से पूछें अगर वह भी आप जैसा महसूस करते है तो क्या आप अपने इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहोगे? आपका उनको एक रोमांटिक पार्टनर की तरह देखना उनके व्यवहार में भी बदलाव लाएगा |[९]
    • अगर आप सचमुच उन्हें अपने रोमांटिक पार्टनर की तरह मानने लगे हैं तो उनके सामने अपना दिल खोल के रख दें, उन्हें बताएं कि आप कैसा महसूस करते हैं | अगर आपको भी इसी तरह के सिग्नल मिलते हैं तो वह भी आपको पसंद करने लगे हैं | अगर आप पता लगाना चाहें तो आप उन्हें एक बार अपने क्रश के बारें में बताएं और देखें वह कैसे रिएक्ट करते हैं या फिर उनसे पूछें कि क्या उन्हें कोई पसंद है?
    • उदहारण के लिए, आप बोल सकते हैं "नैना, मैंने हमारी दोस्ती के बारे में बहुत सोचा और मुझे लगता है कि हम दोस्त से कुछ ज्यादा हो सकते हैं |"
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 देखें कि आप किस तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं:
    आप जाने-अनजाने में उन्हें कुछ ऐसे सिगनल दे रहे होंगे जिससे उन्हें लगने लगा है कि आप उन्हें पसंद करने लगे हैं | उदहारण के लिए, आप उनके साथ फ़्लर्ट करने लगे हैं, जरुरत से ज्यादा समय बिताने लगे हैं या फिर शारीरिक रूप से उनके पास आने लगे हैं | इसीलिए अगर आपका दोस्त आपके लिए आपका रोमांटिक पार्टनर नहीं बन सकता तो इस तरह के प्यार भरे व्यवहार को पर जरा रोक लगाएं नहीं तो आप किसी की फीलिंग्स को को दुःख पंहुचा सकते हैं |
    • और अगर आप उनमे इंटरेस्टेड हैं तो इस तरह के सिगनल आपका काम आसान कर सकते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने दोस्तों से बात करें:
    आप अभी भी कन्फ्यूज्ड हो सकते हैं कि आपका बैस्ट फ्रैंड आपको दोस्त से कुछ ज्यादा समझने लगा है या फिर आप बेकार में ही ऐसा सोच रहे हैं, तो ऐसे में उनके किसी करीबी दोस्त से बात करें और उनसे पूछें कि क्या उनके दोस्त का किसी पर क्रश है या नहीं |
    • लेकिन यह काम करते हुए आपको सावधानी बरतनी होगी क्योंकि आप कभी नहीं चाहेंगे कि आपके बैस्ट फ्रैंड को किसी दूसरे से पता चले कि आप उनकी पीठ पीछे उनके बारें में बात करते हैं | सिर्फ उन्ही दोस्तों से बात करें जिन पर आप आँख बंद कर विश्वास करते हैं और जिनको आपकी परिस्थिति का सही अंदाजा है |
    • आप साधारण तौर पर भी उनके किसी दोस्त से बात कर सकते हैं कि क्या आपके बैस्ट फ्रैंड को कोई अच्छा लगता हैं? आप ऐसा कुछ कह सकते हैं - मैंने देखा है नैना, राहुल से आजकल बात नहीं करती | क्या उसकी ज़िन्दगी में कोई और आ गया है |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सीधे ही उनसे बात करें:
    अगर आप अभी भी असमंजस में हैं तो सीधे ही अपने बैस्ट फ्रैंड से बात करें | ये सबसे सीधा और सही तरीका है कि आप उनसे ही पूछ लें कि वह कैसा महसूस करते हैं लेकिन इस तरीके में थोड़ा जोखिम भी है | क्योंकि सच्चाई बताकर वह अपनी दोस्ती को नहीं तोडना चाहता और साथ ही वह आपको बताने में अनकम्फर्टेबल होगा |
    • पूछने से पहले खुद को पता होना बहुत जरुरी है कि क्या आप इस रिश्ते को प्यार की ओर ले जाना चाहते हैं? अगर ऐसा नहीं हैं तो सवाल पूछने से ज़रा दूर ही रहें और वक्त के साथ चलें | भावनाओं को धीरे-धीरे बहने दो | अगर आपका बैस्ट फ्रैंड पहल करता है और आपको अपने दिल की बात करता है तो आप भी अपनी फीलिंग्स बता सकते हैं |
    • अगर आपको पूछना ही है तो आप कुछ इस तरह से पूछ सकते हैं - मैं तुम्हे अजीब फील नहीं करवाना चाहता/चाहती लेकिन कुछ दिनों से मुझे हमारे रिश्ते में कुछ बदलाव नजर आ रहे हैं और मुझे ऐसा लगता है कि हमारा रिश्ता दोस्ती से कुछ आगे बढ़ रहा है | ऐसा बोलने से उन्हें हिम्मत मिलेगी और उनको अपनी फीलिंग्स को जाहिर करने का मौका मिलेगा |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 टॉपिक की नाजुकता को समझें:
    अगर आपका दोस्त आपको खुल के नहीं बताना चाहता और कुछ इस तरह से जवाब देता है " क्या, तुम पागल तो नहीं हो गए, हम सिर्फ दोस्त है और इससे ज्यादा कुछ नहीं" तो इस बात को यही पर छोड़ दें | कोई प्रॉब्लम नहीं है, मैंने वैसे ही पूछा, तुम्हारी हां हो या न, हम हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे - कुछ इस तरह का जवाब देकर आप स्थिति को संभाल सकते हैं |
    • अगर आपका दोस्त आपको बताने में डर रहा है या फिर अपनी भावनाओं से लड़ रहा है तो उन्हें थोड़ा वक़्त दें ताकि वह अपने आपको और अपने दिल को अच्छे से समझ लें और फैसला लें | उनके पीछे पड़ जाने से स्थिति और खराब हो सकती है |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 उन्हें बताएं कि...
    उन्हें बताएं कि आपके लिए यह दोस्ती कितनी इम्पोर्टेन्ट है: उन्हें बताएं कि चाहे कुछ हो जाएँ आपके लिए उनका साथ, उनकी दोस्त सबसे ज्यादा जरूरी है | उन्हें बताएं कि चाहे आप दोनों प्यार की राह पर एक साथ चलें या न चलें, उनकी दोस्ती का साथ ही आपको मंज़िल तक पंहुचा सकता है |
    • अगर वह आपको प्यार करने लगे हैं लेकिन आप ऐसा महसूस नहीं करते तो आपको उन्हें आपकी दोस्ती से थोड़ा सा ब्रेक लेना पड़ेगा ताकि वह अपने आप को समझा सकें | जानते है यह करना आसान नहीं होगा लेकिन उन्हें अपनी भावनाओं को संभालने में वक़्त लगेगा और आपको वह वक़्त उन्हें देना होगा |
    • उन्हें बताएं कि आप उनकी कितनी कद्र करते हैं | राहुल, तुम्हारी फ्रैंडशिप मेरे लिए बहुत जरुरी है और तुम मेरे बहुत अच्छे दोस्त हो, इतने अच्छे कि जब भी मुझे कोई प्रॉब्लम या कोई जरुरी बात बतानी होती है तो मैं सबसे पहले तुम्हे याद करती हूँ लेकिन मैं तुमसे प्यार नहीं करती | मैं आशा करती हूँ कि इन सब बातों का हमारी दोस्ती पर कोई असर न पड़े और हम हमेशा अच्छे दोस्त रहें |

सलाह

  • अपने आप को कभी न बदलें और उनके साथ को एन्जॉय करें |
  • अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए अपनी पर्सनालिटी को बदलने की होड़ में न लग जाएँ | अगर वह आप को बाहर मिलने के लिए बोलते हैं और आपको अजीब लगता है तब भी शान्ति से काम लें और रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश करते रहें |
  • अपनी पहचान कभी न खोने दें | अगर आप उन्हें पसंद करते हैं तब भी नार्मल रहें | अगर वह आपको पसंद करते हैं तो वो इसलिए कि आप सबसे अलग है और सबसे बड़ी बात "आप, आप है" जो किसी के भी बदलने पर नहीं बदलता |
  • अपने दोस्त से फेसबुक या मैसेज के अलावा भी बात करें |
  • अपना आपा कभी न खोएं | चाहे आपके दिल में अपने दोस्त के लिए प्यार वाली भावनाएं हो या न हो, ये जानना जरुरी है कि आपका दोस्त आपके लिए किस तरह की फीलिंग्स रखता है | क्या आपने उन्हें हाल में कुछ अलग तरह से रिएक्ट करते देखा है | अपने दोस्त को बताएं कि वह आपसे खुल कर अपनी बात कह सकता है |

चेतावनी

  • ऐसी बातों को सबके सामने न करें | आपके और उनके दिल से निकली हर बात और सभी भावनाएं, आप दोनों की है और इनमे किसी गैर का कोई काम नहीं | इसलिए जब भी आप दोनों बात करें तो प्राइवेसी का होना जरुरी है | चाहे आप दोस्त रहें या फिर जन्म- जन्म के साथी, आप दोनों को मिलकर यह फैसला लेना होगा |

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपनी किसी फ्रेंड को अपनी गर्लफ्रेंड बनाएँ (Turn a Girl Friend Into a Girlfriend)अपनी किसी फ्रेंड को अपनी गर्लफ्रेंड बनाएँ (Turn a Girl Friend Into a Girlfriend)
How.com.vn हिन्द: पता करें कि आपका बॉयफ्रेंड आपसे सच में प्यार करता है या नहींपता करें कि आपका बॉयफ्रेंड आपसे सच में प्यार करता है या नहीं
How.com.vn हिन्द: किसी को प्यार करेंकिसी को प्यार करें
How.com.vn हिन्द: बॉयफ्रेंड को किस करें (Boyfriend ko Kiss Kaise Kare)बॉयफ्रेंड को किस करें (Boyfriend ko Kiss Kaise Kare)
How.com.vn हिन्द: ओमेगले (Omegle) पर लड़कियों से मिलें और चैट करेंओमेगले (Omegle) पर लड़कियों से मिलें और चैट करें
How.com.vn हिन्द: किस करें (Kaise Kiss Kare)किस करें (Kaise Kiss Kare)
How.com.vn हिन्द: अपना प्यार अपने प्रेमी को दिखाएँअपना प्यार अपने प्रेमी को दिखाएँ
How.com.vn हिन्द: किसी आदमी को आपसे प्यार करने पर विवश करेंकिसी आदमी को आपसे प्यार करने पर विवश करें
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को सरप्राइज करेंअपनी गर्लफ्रेंड को सरप्राइज करें
How.com.vn हिन्द: जानें कि आप किसी के प्यार में हैंजानें कि आप किसी के प्यार में हैं
How.com.vn हिन्द: जानें कि आप किसी को पसंद करते हैंजानें कि आप किसी को पसंद करते हैं
How.com.vn हिन्द: जानें कि क्या वह वास्तव में आपसे प्रेम करता हैजानें कि क्या वह वास्तव में आपसे प्रेम करता है
How.com.vn हिन्द: समझें शब्दों से...कि लड़की आपको पसंद करती हैसमझें शब्दों से...कि लड़की आपको पसंद करती है
How.com.vn हिन्द: पता करें कि आपका सहकर्मी आपको पसंद करता हैपता करें कि आपका सहकर्मी आपको पसंद करता है

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Klare Heston, LCSW
सहयोगी लेखक द्वारा:
क्लीनिकल सोशल वर्कर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Klare Heston, LCSW. क्लेयर हेस्टन ओहियो में एक लाइसेंस्ड क्लीनिकल सोशल वर्कर है। उन्होंने 1983 में वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ सोशल वर्क प्राप्त किया। यह आर्टिकल ३,७६१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: प्यार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,७६१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?