कैसे जानें कि आप किसी के प्यार में हैं

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये पता करना कि आप सच में किसी के प्यार में हैं, शायद थोड़ा मुश्किल काम लग सकता है, लेकिन परेशान न हों! हमने रिसर्च की है और ज़्यादातर लोगों के लिए उनके प्यार में होने या न होने के बीच का फैसला करने के लिए एक कदम पीछे लेना और फिर अपने रिश्ते को उद्देश्यपूर्वक देखना सबसे सही तरीका होता है। जब आप आपकी भावनाओं के ऊपर उस इंसान के प्रभाव को समझ लें, फिर सोचकर देखें कि आप उनके आसपास किस तरह का बर्ताव करते हैं। क्या आप कुछ ज्यादा ही उदार हैं, उनके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं और उनकी सक्सेस से आपको सच में खुशी मिलती है? तो ये प्यार हो सकता है!

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपनी भावनाओं का आंकलन करना (Evaluating Your Emotions)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक बार फिर...
    एक बार फिर से उन्हीं पलों को सोचकर देखें, जब आपके मन में उसके लिए फीलिंग्स शुरू हुई: एक बार फिर से उस समय के बारे में सोचें, जब आप आपके क्रश से पहली बार मिले थे। एक बार सोचने की कोशिश करें कि आप अभी भी वैसा ही फील करते हैं या फिर अगर आपकी फीलिंग्स तब से अब बदल चुकी हैं। जिसे अक्सर “लव एट फर्स्ट साइट या पहली नजर में प्यार होना” कहा जाता है, ये अक्सर एक अचानक से हुआ फिजिकल अट्रेक्शन होता है। वहीं दूसरी ओर, प्यार समय के साथ इस अट्रेक्शन से और ज्यादा गहरा हो जाता है।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अच्छाई और बुराई की एक लिस्ट बना लें:
    सोचकर देखें, कि आपको आपके क्रश के बारे में क्या पसंद है और क्या नहीं। अपने रिस्पोंस को पेपर पर देखना, आपको आपकी फीलिंग्स को बेहतर तरीके से समझने में आपकी मदद करेगा।[२] उनकी कमियों को नोट करना शायद उनके लिए आपके जुनून के ऊपर पानी फेर देगा और आपको ज्यादा अच्छी तरह से ये सोचने देगा कि आप उसमें क्या पसंद करते हैं। जहां तक हो सके, हर एक साइड के बारे में सोचने की कोशिश करें। ये अच्छाई या बुराई चाहे कितना भी बड़ी या छोटी क्यों न हो, उसके बारे में चिंता मत करें। बस आपके मन में जो भी कुछ आए, उसे लिख लें। आप इन्हें शामिल कर सकते हैं:
    • अच्छाई (Pros): गुड-लुकिंग, काइंड या दयालु, कोई ऐसा इंसान, जिससे मैं बात कर सकता/सकती हूँ
    • बुराई (Cons): ऑर्गेनाइज़ नहीं है, कभी-कभी इमेच्योर लगता है, इनसिक्योर हो सकता है
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी लिस्ट को दोबारा देखें:
    आपकी इन अच्छाइयों और बुराइयों का इस तरह से आंकलन करें, कि आप असलियत की ओर देख रहे हैं या फिर आपके क्रश की एक सोची हुई इमेज के बारे में सोच रहे हैं। सर्कल या हाइलाइट करें, उन अच्छाईयों को, जो आपकी फीलिंग को और ज्यादा बढ़ाती हैं और उन बुराईयों को, जिनसे आपकी फीलिंग के ऊपर कोई भी असर नहीं पड़ने वाला है। पता करें कि ये वजहें बहुत छोटी हैं या फिर मायने रखती हैं। अगर आप किसी इंसान को उसकी सारी कमियों के साथ—पूरा स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं—तो आप प्यार में नहीं हैं।[३]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप उनके गंदगी फैलाने के गुण को बस इसलिए नजरअंदाज कर देते हैं, क्योंकि आप उनकी उदारता या फिर इंगेजिंग कन्वर्जेशंस की तारीफ करने में सारा समय बिता रहे हैं, तो आप शायद प्यार में हो सकते हैं।
    • वहीं दूसरी ओर, अगर उनकी ओर नजर डालने से आपको गर्मजोशी और प्यार वाली फीलिंग होती है, लेकिन आप उनके साथ में आपका फ्यूचर नहीं देख सकते हैं, तो आप शायद प्यार में नहीं हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सहानुभूति के लिए जांच करें:
    अपनी ओर ध्यान दें कि जब वो आपको अच्छी या बुरी खबर सुनाते हैं, तब आप उनकी खुशी या उदासी को शेयर करते हैं या नहीं करते। उदाहरण के लिए, जब आपका क्रश उसकी आँखों में आँसू लिए उसकी ग्रैंडमदर के गुजरने की खबर सुनाता है, तब आपकी भी आँखों में आँसू आना शुरू हो जाते हैं, आप उनके दर्द को महसूस कर रहे हैं। ये आपके प्यार में होने का एक अच्छा संकेत है।[४]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सोचकर देखें, जब...
    सोचकर देखें, जब वो आपके करीब नहीं होते, तब आप कैसा फील करते हैं: खुद से पूछें कि जब आप “मैं तुम्हें याद कर रहा/रही हूँ,” कहते हैं, तब क्या आप सच में ऐसा ही फील कर रहे हैं। ज़्यादातर रोमांटिक रिलेशनशिप में एक ऐसा छिपा हुआ बॉन्ड होता है, जो समय के साथ में और ज्यादा बढ़ते जाता है। इसका मतलब ये नहीं कि आप हर वक़्त बस उन्हीं की याद में खोए रहें; असल में ये एक अनहेल्दी तरीके का लगाव रहेगा। लेकिन, अपने पार्टनर को मिस करना और उसके साथ में और प्यार बढ़ाने की चाह रखना, प्यार का एक जरूरी पहलू होता है।[५]
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Chloe Carmichael, PhD

    Chloe Carmichael, PhD

    लाइसेंस्ड क्लीनिकल सायकोलॉजिस्ट
    क्लोइ कारमाइकल, पीएचडी एक लाइसेंस्ड क्लीनिकल सायकोलॉजिस्ट हैं, जो न्यूयॉर्क शहर में एक सक्सेसफुल प्राइवेट प्रैक्टिस करते है, और जो मुख्यतः रिश्ते के मुद्दों, तनाव प्रबंधन और कैरियर कोचिंग पर फोकस करते है। उन्होंने लांग आइलैंड यूनिवर्सिटी से क्लीनिकल साइकोलॉजी में पीएचडी प्राप्त की और अमेजन बेस्टसेलर Dr. Chloe’s 10 Commandments of Dating के लेखक हैं।
    How.com.vn हिन्द: Chloe Carmichael, PhD
    Chloe Carmichael, PhD
    लाइसेंस्ड क्लीनिकल सायकोलॉजिस्ट

    जब आप किसी के साथ में जुड़ा हुआ महसूस करना शुरू करते हैं, आप उनके जाने के बाद उन्हें सच में याद करना शुरू कर देते हैं। एक और संकेत ये है कि चाहे आपने उनकी कमियों को ज्यादा स्पष्ट तरीके से देखना शुरू कर दिया हो, लेकिन आप उन्हें उनके एक इंसान होने के नाते कहीं ज्यादा पसंद करते हैं।

  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 आपके फ्यूचर प्लान्स के बारे में सोचें:
    आज से पाँच या दस साल के बाद में अपनी लाइफ को इमेजिन करें। आपके करियर के बदलाव, बच्चों और रिलोकेशन के असर के बारे में सोचें। सोचकर देखें कि क्या आप इस इंसान के साथ में किसी छोटी और जान जोखिम में डालने वाली बीमारी का सामना करने को तैयार हैं। उम्र बढ़ने के साथ में आपके—उसकी देखभाल करने के बारे में—या फिर उन्हें आपकी देखभाल करता हुआ सोचें। अगर आप इस इंसान के साथ में अपनी आगे तक की ज़िंदगी को इमेजिन कर सकते हैं, तो फिर ये शायद प्यार है।[६]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 सोचकर देखें, कि इस इंसान ने आपको बदला है या नहीं:
    इसका मतलब ये नहीं कि आपकी पर्सनेलिटी में एक पूरा ही बदलाव आ जाए। बल्कि, आपके क्रश की वजह से आप में आए बदलावों पर नजर डालें। उदाहरण के लिए, हो सकता है कि शायद आपने आपके क्रश के आपको उसके साथ में उसका रीफोरेस्टिंग प्रोजेक्ट में शामिल होने के लिए इन्वाइट करने के पहले कभी भी अपना वीकेंड पौधे लगाने में नहीं बिताया है। अब जैसे कि आपने ये कर लिया है, आप नेचर के साथ में अपना के नया कनैक्शन महसूस करेंगे और इस सबके पीछे वही इंसान जिम्मेदार होगा। अगर आपको ऐसा लगता है कि उस इंसान ने आपकी लाइफ को बेहतर के लिए बदल दिया है, तो ये प्यार हो सकता है।[७]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 ध्यान दें कि...
    ध्यान दें कि दुनियाभर की चीजें आपको किस तरह से प्रभावित कर रही हैं: अब अगली बार जब भी आप और आपका क्रश एक-साथ मिलकर किसी अनएक्साइटिंग, डेली के काम को करें, उस दौरान आपको महसूस हो रही फीलिंग का अपने मन में एक नोट बना लें। उदाहरण के लिए, आपको नॉर्मली ग्रोसरी शॉपिंग करना अच्छा नहीं लगता है, लेकिन अचानक ही आप उसे पसंद करने लगे हैं, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वो भी आपके साथ में जाता है। ये आपके प्यार में होने का एक संकेत हो सकता है। वहीं दूसरी ओर, अगर आप अभी भी बोर हैं और कुछ मजेदार करने तक का इंतज़ार नहीं कर पा रहे हैं, तो ये शायद प्यार नहीं है।[८]
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 उन लोगों के...
    उन लोगों के बारे में सोचें, “जिनसे आपको जैलसी फील हो सकती है:” सोचकर देखें, जब आपका क्रश आपके संभावित राइवल्स या प्रतिद्वंद्वियों से बात करता है, तब आप कैसा फील करते हैं। जब वो लोग आपके क्रश के साथ में फ़्लर्ट करते हैं, तब आपको जैसा फील होता है,उसका भी एक नोट बनाकर रखें। हो सकता है कि आप ऐसा शक करना शुरू कर दें कि आपका क्रश शायद इस तरह की फ़्लर्टिंग की वजह से आप में इंट्रेस्ट खोना शुरू कर दे। कभी-कभी होने वाली जैलसी असल में एक ऐसा हेल्दी रिएक्शन है, जो आपके मन में उस इंसान के साथ में और भी ज्यादा समय बिताने का ख्याल लाएगा। असल में, अगर आप ऐसा फील करते हैं, तो आप प्यार में हो सकते हैं।[९]
    • वहीं दूसरी तरफ, अगर आपको शक है और आपके मन में आपके क्रश की जासूसी करने का ख्याल आता है, तो ये प्यार नहीं है। जो भी है, कम से कम ये हेल्दी लव तो नहीं है। उम्मीद तो ऐसी है कि अब ये इन्फैचूऐशन से 'जुनून' में तब्दील हो चुका है।[१०]
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपने बर्ताव के ऊपर ध्यान देना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 छोटा सा एक ब्रेक लें:
    आप जब किसी और के साथ में हों, तब उनसे अलग हो जाएँ और किसी और से बातें करें। अपनी तरफ से बातों में शामिल रहने की पूरी कोशिश करें। अगर आप खुद को सबसे अलग सा महसूस करते हैं और खुद को अपने क्रश की तलाश करते हुए पाते हैं, तो शायद इसके पीछे आपका प्यार में होना जिम्मेदार है। अगर आप उन्हें आपकी ओर देखते हुए और आपके देखने पर आप से नजरें चुराते हुए पाते हैं, तो फिर ये फीलिंग एक-तरफा नहीं है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपके फिजिकल रिएक्शन को नोट करें:
    जब आप आपके क्रश के आसपास हों, तब कुछ अनचाहे रिस्पोंस की ओर नजर रखें। अपनी रैपिड हार्ट रेट, गर्माहट का अहसास, काँपते हुए हाथ और हथेलियों में पसीना की ओर ध्यान दें। नोटिस करें कि क्या अचानक आप क्या कहना चाहिए, की सोच में डर में पड़ जाते हैं। लस्ट और इन्फैचूऐशन जैसे रिएक्शन, प्यार नहीं हैं।[११]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी उदारता का मूल्यांकन करें:
    नोटिस करें कि आप कितने बार इस इंसान के साथ में अपनी चीजों को शेयर करते हैं (या आप ऐसा करने के लिए कितना तैयार हैं)। सोचकर देखें कि वो आप से आपकी उस एक रेयर बुक को उधार लेना चाहते हैं, जिसे आपने अभी ऑक्शन से खरीदा है। अगर आप शेयर करने की इच्छा रखते हैं, तो ये शायद प्यार हो सकता है।[१२]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सोचकर देखें कि...
    सोचकर देखें कि आप कितनी बार सेक्रिफ़ाइस करते हैं: इसका मतलब ये नहीं है कि आपको आपके करियर प्लान को छोड़ देना है या फिर आपके क्रश को आपका फायदा उठाने देना है। इसका मतलब कि उनके दिन को अच्छा बनाने के लिए अपनी तरफ से कुछ छोड़ देना है। सोचकर देखें, वो आखिरी बार जब ये इंसान बीमार हुआ था। अगर आपने उनकी देखभाल करने के लिए आपके वीकेंड प्लान्स को कैन्सल कर दिया था, तो आप उनके प्यार में हैं। वहीं दूसरी ओर, अगर आपका पहला रिएक्शन इसकी शिकायत था, तो फिर ये प्यार नहीं, बस एक इन्फैचूऐशन है।[१३]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कॉपी करने के ऊपर ध्यान दें:
    प्यार आपको कम्फ़र्टेबल बना देता है। रिलैक्स माहौल में, उम्मीद है कि आप भी उस इंसान के एक्शन को कॉपी करेंगे, फिर चाहे आपको इसके बारे में पता भी न चल पाए। खुद को ठीक उसी समय पर कॉफी की घूंट लेते हुए नोट करें, जब आपका क्रश भी ऐसा करता है। हालांकि, ये आपके प्यार में होने का कोई पक्का संकेत तो नहीं है, लेकिन ये ऐसा होने की उम्मीद बढ़ा देता है।[१४]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 उनके सक्सेस के लिए आपके रिस्पोंस का आंकलन करें:
    ये उस दौरान और भी जरूरी है, जब आपका क्रश किसी ऐसी चीज में सफल हुआ हो, जिसमें आप फेल हुए हैं। उदाहरण के लिए, उन्हें वो प्रमोशन मिल गया है, जिसके लिए आप काफी समय से कोशिश कर रहे थे। अगर आपका पहला रिएक्शन एक पार्टी थ्रो करने का है, तो आप शायद प्यार में हैं। वहीं दूसरी तरफ, अगर आप “ये अच्छा हुआ” कहकर पूरा समय अपनी निराशा दिखाते हैं और फिर सारा दिन उन्हें अवॉइड करते हैं, तो ये सिर्फ एक इन्फैचूऐशन है।[१५]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 आपके  बड़े सोशल सर्कल के बारे में सोचें:
    उन लोगों, फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के बारे में सोचें, जिनसे आपने इस इंसान को मिलाया है (या मिलाना चाहते हैं)। अपने आप से पूछें कि आपके लिए उनके द्वारा इस इंसान को पसंद किया जाना कितना मायने रखता है। अगर आपने इसे आपके बेस्ट फ्रेंड से और सबसे करीबी फैमिली मेम्बर से मिलाया है और अगर आप सच में चाहते हैं, कि ये लोग उसे पसंद करें, तो ये प्यार हो सकता है।[१६]

सलाह

  • प्यार का मतलब हमेशा कुछ न कुछ चलते रहना है। अगर आप आखिर में बदला हुआ महसूस करते हैं, तो भी कोई बात नहीं।

चेतावनी

  • सावधान रहें, जब भी ऐसा कहें, “मैं उसके लिए कुछ भी कर सकता/सकती हूँ” और आपके लिए ये सच में मायने रखता है। उदार बनने में और एक डोरमेट की तरह बनने में एक फर्क होता है। इस इंसान को आपका फायदा न उठाने दें।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपनी किसी फ्रेंड को अपनी गर्लफ्रेंड बनाएँ (Turn a Girl Friend Into a Girlfriend)अपनी किसी फ्रेंड को अपनी गर्लफ्रेंड बनाएँ (Turn a Girl Friend Into a Girlfriend)
How.com.vn हिन्द: पता करें कि आपका बॉयफ्रेंड आपसे सच में प्यार करता है या नहींपता करें कि आपका बॉयफ्रेंड आपसे सच में प्यार करता है या नहीं
How.com.vn हिन्द: किसी को प्यार करेंकिसी को प्यार करें
How.com.vn हिन्द: बॉयफ्रेंड को किस करें (Boyfriend ko Kiss Kaise Kare)बॉयफ्रेंड को किस करें (Boyfriend ko Kiss Kaise Kare)
How.com.vn हिन्द: ओमेगले (Omegle) पर लड़कियों से मिलें और चैट करेंओमेगले (Omegle) पर लड़कियों से मिलें और चैट करें
How.com.vn हिन्द: किस करें (Kaise Kiss Kare)किस करें (Kaise Kiss Kare)
How.com.vn हिन्द: अपना प्यार अपने प्रेमी को दिखाएँअपना प्यार अपने प्रेमी को दिखाएँ
How.com.vn हिन्द: किसी आदमी को आपसे प्यार करने पर विवश करेंकिसी आदमी को आपसे प्यार करने पर विवश करें
How.com.vn हिन्द: पता लगाएं कि आपका बैस्ट फ्रैंड आपको प्यार करने लगा हैपता लगाएं कि आपका बैस्ट फ्रैंड आपको प्यार करने लगा है
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को सरप्राइज करेंअपनी गर्लफ्रेंड को सरप्राइज करें
How.com.vn हिन्द: जानें कि आप किसी को पसंद करते हैंजानें कि आप किसी को पसंद करते हैं
How.com.vn हिन्द: जानें कि क्या वह वास्तव में आपसे प्रेम करता हैजानें कि क्या वह वास्तव में आपसे प्रेम करता है
How.com.vn हिन्द: समझें शब्दों से...कि लड़की आपको पसंद करती हैसमझें शब्दों से...कि लड़की आपको पसंद करती है
How.com.vn हिन्द: पता करें कि आपका सहकर्मी आपको पसंद करता हैपता करें कि आपका सहकर्मी आपको पसंद करता है

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Chloe Carmichael, PhD
सहयोगी लेखक द्वारा:
लाइसेंस्ड क्लीनिकल सायकोलॉजिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Chloe Carmichael, PhD. क्लोइ कारमाइकल, पीएचडी एक लाइसेंस्ड क्लीनिकल सायकोलॉजिस्ट हैं, जो न्यूयॉर्क शहर में एक सक्सेसफुल प्राइवेट प्रैक्टिस करते है, और जो मुख्यतः रिश्ते के मुद्दों, तनाव प्रबंधन और कैरियर कोचिंग पर फोकस करते है। उन्होंने लांग आइलैंड यूनिवर्सिटी से क्लीनिकल साइकोलॉजी में पीएचडी प्राप्त की और अमेजन बेस्टसेलर Dr. Chloe’s 10 Commandments of Dating के लेखक हैं। यह आर्टिकल १३,७४३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: प्यार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १३,७४३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?