कैसे अपनी किसी फ्रेंड को अपनी गर्लफ्रेंड बनाएँ (Turn a Girl Friend Into a Girlfriend)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

किसी दिन आप आपकी किसी गर्ल फ्रेंड को, एक फ्रेंड से ज्यादा कुछ और की तरह देखने लग जाते हैं। आप उसे एक गर्लफ्रेंड बनने लायक लड़की की तरह देखना शुरू कर देते हैं और अब आप रोमांटिक लेवल पर उसके और करीब आने की चाह रखना शुरू कर देते हैं। ये बहुत मुश्किल स्थिति है, क्योंकि आपको अपनी दोस्ती को खतरे में डाले बिना, ये पता लगाना है, कि इस प्रोसेस में वो कैसा फील करती है। लेकिन अगर आप आपकी तरफ से सब सही करते हैं, तो आप अपनी इस गर्ल फ्रेंड को, बहुत ही कम समय में अपनी गर्लफ्रेंड में जरूर बदल पाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 4:

परिस्थिति को समझना (Reading the Situation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पता करने की...
    पता करने की कोशिश करें, कि वो आपके बारे में कैसा महसूस करती है: आपकी ये भावनाएँ, जो अभी आपकी गर्ल फ्रेंड के प्रति आपके मन में उठना शुरू हुई हैं, हो सकता है, कि ये उसके मन में आपके लिए मौजूद भावनाओं से कोसों दूर हो। आखिरकार, कल तक तो आप दोनों फ्रेंड्स थे, जबकि आज आप में से कम से कम कोई एक तो अपनी दोस्ती की सीमा से आगे बढ़ चुका है। क्या उसने कभी भी आपको ऐसा कोई इशारा दिया है, कि वो आपके साथ में एक सीधी दोस्ती से ज्यादा गहरे रिश्ते में इन्टरेस्टेड है? क्या आपने फ़्लर्टिंग के या फिर हमेशा आपके करीब रहने की इच्छा वाले संकेत देखे हैं? या फिर उसने हमेशा आपके साथ में फ्रेंडली, ध्यान देने वाला और प्यार वाला व्यवहार तो किया है, लेकिन सिर्फ एक अच्छे फ्रेंड्स होने के नाते? इन सारी चीजों की तरफ ध्यान देना आपको परिस्थिति के बारे में अच्छी समझ देने में मदद कर सकता है।
    • ध्यान दें, वो जब आप से बात करती है, तब उसका बर्ताव कैसा होता है। क्या वो ठीक वैसी ही है, जैसी वो हमेशा हुआ करती थी या फिर अचानक से उसने बहुत ज्यादा शर्मीली टाइप बन गई है? अगर ऐसा ही मामला है, तो फिर शायद वो इसलिए नर्वस होगी, क्योंकि वो भी आप से कुछ और ज्यादा चाहती है।
    • हालांकि, अगर वो बिलकुल हमेशा की तरह ही बर्ताव करती है, तो इससे ये मतलब नहीं निकल आता, कि उसके मन में आपके लिए फीलिंग्स ही नहीं। फिर भी, आगे बढ़ने से पहले आपका उसकी फीलिंग्स के ऊपर नजर रखना आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
    • क्या वो हमेशा उसे पसंद लड़कों के बारे में आपके साथ बात करने में कम्फ़र्टेबल हुआ करती थी, लेकिन अब उसने ऐसा करना बंद कर दिया है? ये भी इस बात का एक इशारा हो सकता है, कि वो आप अकेले इंसान हैं, जिसके लिए उसके मन में फीलिंग्स हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने फ्रेंड्स से पूछें, कि वो क्या सोचते हैं:
    हो सकता है, कि आप अपनी फेवरिट गर्ल फ्रेंड को डेट करने के खयाल में इतना ज्यादा उलझे हों, कि आप संकेतों को ठीक से नहीं पढ़ पा रहे होंगे। अगर आपका कोई भरोसेमन फ्रेंड है, जो आप दोनों को ही अच्छे से जानता हो और आपकी तरफ अच्छी तरह से नजर रख सकता हो, तो उससे, उसके हिसाब से आपके लिए इस फैसले के सफल होने की उम्मीद के बारे में पूछ लें। एक सच्चा दोस्त अपनी सच्ची राय देगा और अगर उसे लगता होगा, कि वो भी आपको पसंद करती है या फिर वो आपको सिर्फ एक फ्रेंड की तरह ही देखती है, तो वो इसके बारे में भी आपको बता सकेगा
    • बेशक, आपका फ्रेंड शायद आपको वो भी बता सकता है, जो आप सुनना चाहते हैं। लेकिन अगर आपको एक ईमानदार दोस्त और एक ईमानदार राय मिल जाती है, तो आप काफी लकी हो सकते हैं।
    • इसका मतलब ये नहीं है, कि आपका फ्रेंड इस स्थिति को आप से ज्यादा बेहतर तरीके से पढ़ पाएगा। लेकिन ये आपके मन के शक को कंफ़र्म करने में या फिर वो लड़की किसी और को पसंद करती है, जानने में मदद जरूर करेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फ्रेंड जोन (friend zone) से बचकर रहें:
    स्पष्ट रहें। अच्छे बनकर रहना, जो कि हर फ्रेंड्स करते हैं, इसी में सारी प्रॉब्लम छिपी रहती है। अच्छा बनकर रहना, फ्रेंडशिप की एक पसंद की जाने वाली क्वालिटी होती है, लेकिन बात जब प्यार और जुनून की होती है, तो ये कहीं भी नजर नहीं आती है। उसके साथ में फ़्लर्ट और साहसी बर्ताव करने के बजाय, अच्छे बनकर रहना, उसके सामने आपका ऐसा इम्प्रैशन डालेगा, कि आप एक अच्छे फ्रेंड तो हैं, लेकिन अच्छे लवर नहीं हैं। अगर आप ऐसा ही करते रहेंगे, तो आपके फ्रेंड जोन (friend zone) में ही अटके रह जाने की संभावना ज्यादा हो जाएगी।[१] इसका जवाब? आपको सच में ज्यादा फ़्लर्ट करने की जरूरत है! और अगर आपको ऐसा लगता है, कि आप फ़्लर्ट करने में अच्छे नहीं हैं, तो घबराएँ नहीं––फ़्लर्टिंग काफी मजेदार और फन है और इसे यही रहना भी चाहिए।
    • उसे आपके साथ में आमतौर पर "फ्रेंड्स" के साथ में की जाने वाली चीजें मत करने दें। उसे आपके साथ में एक गर्ल फ्रेंड की तरह बर्ताव मत करने दें या न ही ऐसा कोई शख्स बन जाएँ, जिसके साथ में वो उसकी पसंद के हर लड़के के बारे में बात करे। सुनिश्चित कर लें, कि वो आपको इससे कहीं ज्यादा मानती है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सुनिश्चित कर लें, कि ये आपके लिए सही फैसला है:
    इसके पहले कि आप अपनी उस फ्रेंड के पास जाएँ, और उससे आपकी गर्लफ्रेंड बनने का पूछें, सुनिश्चित कर लें, कि आप अपने फ्रेंड से इस तरह की बात करने के खतरे को मोल लेना चाहते हैं। वो अगर आपके बेस्ट फ्रेंड्स में से एक है या फिर वो आपकी बेस्ट फ्रेंड ही है, तो फिर आपको सुनिश्चित करना होगा, कि आपकी फीलिंग्स सच में सच्ची हैं और आप सच में ये करना चाहते हैं और डेटिंग करके आपके बीच की दोस्ती को जोखिम में डालने के लिए भी तैयार हैं। आखिर में, आपकी फ्रेंडशिप, आपके रोमांटिक रिश्ते से कहीं ज्यादा मायने रख सकती है।
    • सच्चाई ये है, कि ज़्यादातर रिश्ते की मंजिल शादी के साथ में खत्म नहीं होती है और ब्रेकअप होने के बाद आप शायद आपकी पुरानी दोस्ती को वापस नहीं पा सकेंगे। हालांकि, अगर आप उस लड़की को सच में पसंद करते हैं और उसके साथ में अपना आने वाला कल देखते हैं, तो फिर आपको ये जरूर करके देखना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 4:

उसके अंदर आप में उसका बॉयफ्रेंड बन सकने की संभावना को जगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने लुक्स के ऊपर काम करें:
    आपके हमेशा आपका बेस्ट दिखने की पुष्टि करें। अगर आपने इसके पहले कभी भी उसके सामने अपने लुक्स के बारे में ज्यादा परवाह नहीं की, तो ये इस बात का एक अच्छा संकेत होगा, कि आप अब उसके साथ में आगे बढ़ना चाहते हैं। लेकिन फिर भी क्योंकि इससे आपका कॉन्फ़िडेंस भी बढ़ता है, इसलिए अच्छा दिखना हमेशा आपके लिए अच्छा ही होता है। आपको उससे मिलने जाने के लिए अचानक से अपने बालों में भर-भर के जेल नहीं लगा लेना है या फिर सूट पहन के नहीं चले जाना है, लेकिन आपको अपने लुक्स के ऊपर ऐसी मेहनत करना है, जिससे वो आपको ज्यादा नोटिस कर सके और उसे ऐसा जता सके, कि आपने उसे एक अलग नजरिए से देखना शुरू कर दिया है।
    • आप जब भी उसके आसपास हों, तब अच्छी तरह से तैयार होकर जाने की कोशिश करें, पक्का करें, कि आपने शावर लिया, शेविंग की है और अच्छा दिखने के लिए जरूरी सब-कुछ किया है। लेकिन टक्सीडो (Tuxedo) या आफ्टर-शेव (aftershave) की अति भी मत कर दें। मौके के हिसाब से अलग तैयार होना और ऐसा महकना जैसे कि आप अभी बस कॉलॉन से नहाकर निकले हैं, आपके लिए अच्छा नहीं, बल्कि उल्टा साबित होगा। सेंट के मामले में भी कम ही ज्यादा होता है। अगर आप अच्छा दिखेंगे, तो आप महसूस भी अच्छा ही करेंगे।[२] अपने लुक्स के ऊपर मेहनत करना, ये कहने का एक तरीका है, कि "देखो! मैंने खुद को अच्छा दिखाने के लिए मेहनत की है और मैं अपना ध्यान भी रखता हूँ। मुझे तुम्हारी इतनी परवाह है, इसलिए मैं अच्छे से तैयार होकर आया हूँ।"
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 और ज्यादा मजेदार बन जाएँ:
    वैसे तो हो सकता है, कि आपका रिश्ता पहले से ही बहुत मजेदार रहा हो, लेकिन ह्यूमर उसका दिल जीतने का एक तरीका हो सकता है। उसके सामने अक्सर मज़ाक किया करें और उसकी मौजूदगी में थोड़ा चुलबुलापन भी दिखाएँ। उसे बताएँ, कि आप सच में बहुत मजेदार इंसान हैं और उसे ये देख पाने में उसकी मदद करें, कि आप एक ऐसे इंसान हैं, ज्सिए अपनी ज़िंदगी में हँसी-मजाक और ह्यूमर बहुत पसंद है। उसकी तरफ सीरियसली देखें (हालांकि, एकदम घूर कर भी मत देखें), फिर जब वो आपकी तरफ इसके बारे में सीरियस होकर देखे, तब ज़ोर से हँस दें।
    • आप आपकी असली ज़िंदगी में या आपके एंटरटेनमेंट सर्कल में जिन मजेदार लोगों को जानते हैं, उन से खुद को कंपेयर करने के तरीके सोचें। और भी बेहतर होगा, अगर ये लोग रोमांटिकली जुड़े हुए हों। कॉमेडी के जरिए एक-साथ हुए कुछ फेमस कपल्स के उदाहरण में, ये लोग शामिल हैं: रणवीर और दीपिका, एना फेरिस और क्रिस प्रेट।
    • कभी-कभी टिकल गेम्स (गुदगुदी वाले खेल) भी आपके काम आ सकता है, लेकिन सावधान रहें। जब भी कभी ऐसा लगे, कि आप "उसे छूने की कोशिश" में हैं, तो इससे गड़बड़ हो सकती है। और ज़्यादातर लड़कियों को गुदगुदी पसंद नहीं होती है। उसकी प्रतिक्रियाओं से संकेत लें और जब भी आपको लगे, कि ज्यादा हो रहा है, तो इसकी अति कभी न करें।
    • लड़की को थोड़ा सा टीज़ करना (परेशान करना) भी मजेदार बनने का और उसके साथ में जरा सा फ़्लर्ट करने का एक अच्छा तरीका होता है। बस इतना सुनिश्चित कर लें, कि आप गलती से उसे ज्यादा परेशान न कर बैठें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फिजिकल कांटैक्ट बढ़ाएँ:
    हो सकता है, कि आप दोनों का एक-दूसरे की तरफ पहले से ही ज्यादा लगाव हो। हालांकि, अब अपने कांटैक्ट को उस तरफ लेकर जाने का वक़्त आ गया है, जहाँ से ये अपनी लाइन क्रॉस किए बिना, फ़्लर्टी लगे। उदाहरण के लिए, उससे हर बार मिलने पर उसे कम से कम तीन बार छूने का लक्ष्य रखें। दो से तीन सेकंड (ये इशारों में उस तक आपकी बात पहुँचाने के लिए काफी हैं) से ज्यादा देर तक मत छूएँ और उसे केवल उन्हीं जगहों पर छूएँ, जहाँ से ये अनकम्फ़र्टेबल न लगे, जैसे कि उसका हाथ, उसकी गर्दन या कंधे।[३]
    • फूड शेयर करें। खाना खाते वक़्त या स्नेक लेते वक़्त एक-दूसरे के साथ में इसे बांटना, काफी इंटीमेट होता है और ये एक-दूसरे के साथ नजदीकी बढ़ने की उम्मीद भी बढ़ा देता है।
    • हग्स (गले मिलना) भी ठीक है। ये दोस्ती को तो दर्शाते ही हैं, साथ ही नजदीकी बढ़ाने में भी मदद करते हैं, जो आपको फ्रेंड्स से ज्यादा बनने में शायद आपकी मदद कर सके।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मददगार या उपयोगी बनें:
    उसके लिए कुछ चीजें करें, जैसे जब भी हो सके, उसकी मदद कर दें। ये घर के काम से लेकर होमवर्क तक और किसी इंटरव्यू की तैयारी करने जैसा कुछ भी हो सकता है। मददगार बनना, ध्यान में आने का एक लक्षण होता है, जो काफी सेक्सी होता है। वो देखेगी, कि आप उसकी कितनी परवाह करते हैं और उसके लिए अच्छी चीजें करना चाहते हैं। बस इतना सुनिश्चित कर लें, कि आप उसके लिए हर एक काम नहीं करके देते हैं, नहीं तो उसे लगने लगेगा, कि आप तो उसके हाथों की कठपुतली हैं। उसे भी आपके लिए अच्छी चीजें करना होगा।
    • मददगार और उपयोगी बनने का मतलब बॉस बनना या सबसे ज्यादा बड़ा बनना नहीं होता। अगर वो खुद के लिए कुछ करती है, तो आप उस काम को उससे ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकते थे, ऐसा कहने की बजाय, खुलकर उसकी तारीफ करें। ऐसा और कुछ नहीं है जो अहंकार या विश्वासघात की तुलना में, किसी भी संभावित रोमांटिक इन्टरेस्ट को डरा सके।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 इसकी बातों को बहुत ध्यान से सुनें:
    सिर्फ उसके बैठकर और उसकी बातों को सुनने का दिखावा करते हुए, उसकी हर बात पर सिर मत हिलाते रहें।[४] लड़कियों को बहुत अच्छा लगता है, जब आप उन्हें सुनते हैं और उन्हें समझने की पूरी कोशिश करते हैं। न सिर्फ ये, बल्कि सुनना आपके आगे होने वाले रिश्ते के लिए भी फायदेमंद होता है और आपकी मौजूदा दोस्ती को भी मजबूती देता है। एक जेंटलमेन बनकर उसे दिखा दें, कि आप भी एक बॉयफ्रेंड बनने के काबिल हैं।
    • वो जब आप से बात करे, तब आइ कांटैक्ट करें और अपने फोन को या और भी किसी डिसट्रेक्शन को एक तरफ रख दें। उसे ऐसा नजर आने दें, कि आपको उसके बोले हर एक शब्द की परवाह है।
    • उसे टोके नहीं। अपनी बात कहने से पहले, उसके अपनी बात पूरी करने का इंतजार करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 उसके बारे में हर एक डिटेल को याद रखें:
    कुछ याद रखी जाने लायक अच्छी बातों में उसका बर्थडे, भाई-बहन, फोन नंबर, फेवरिट फूड, फेवरिट कलर्स, हॉबी, उसकी खास इच्छा और उसके द्वारा आपको पहले बताई हुई बातें शामिल हैं। अगर आपकी याददाश्त ज्यादा अच्छी नहीं है, तो सभी चीजों को लिखकर रख लें; जरूरी बातचीत के पहले, ये आपकी मेमोरी को दौड़ाने में मदद कर सकता है। ये उसे ऐसा दिखाने में भी मदद करेगा, कि आप सच में उसकी परवाह करते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

हिंट्स देना, कि आप उसे पसंद करते हैं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसे पार्टी में बुलाएँ:
    अगर आप दोनों को ही डांस करना पसंद है और पार्टी में वक़्त बिताना अच्छा लगता है, तो फिर उसे आपकी डेट बनने का मौका दें। ये सबसे पहले तो उसके लिए इस बात का भरोसा दिलाएगा, कि वहाँ पर उसकी पहचान का कोई तो है, वहीं पार्टी की रिदम और ईवेंट की नेचुरल एक्साइटमेंट शायद चीजों को आपके फ़ेवर में कर सकती है। पार्टी में एक-साथ वक़्त बिताना, पूरे ध्यान को आपके रिश्ते के ऊपर ले आएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपके बीच की दूरी या गेप को भरें:
    जब आपको इस बात का संकेत मिल जाए, कि वो भी आप में इन्टरेस्टेड है, फिर उसके नजदीक जाने के लिए अपनी बॉडी लेंग्वेज का इस्तेमाल करें। अपने कंधों को उसकी तरफ झुका लें, बहुत आराम से उसकी तरफ झुकें, अक्सर उसकी तरफ देखें और बार-बार टच का इस्तेमाल करें। फिर से, हग्स हमेशा ही अच्छे होते हैं! जब आप उसके करीब जाने की कोशिश करें, तब ध्यान से देखें, कि वो इसके लिए कैसे रिस्पोंड करती है। अगर वो इस नजदीकी को अपना लेती है और कम्फ़र्टेबल नजर आती है, तो फिर समझ जाइए, कि आप बिल्कुल सही दिशा में हैं।
    • सावधानी रखें, कि आप उसी पर न गिर बैठें, न ही उसे बहुत ज्यादा ज़ोर से पकड़ें या एकदम जकड़ सा न लें।
    • फूट्सी खेलें (footsie, किसी के पैरों को अपने पैरों से टच करना)। ये केवल तभी हो सकता है, जब आप इस बात को लेकर सुनिश्चित हों, कि उसे आपका मैसेज मिल चुका है और उसने भी आपके प्यार के इरादे का जवाब देना शुरू कर दिया है। सही मौके पर ये काफी फ़्लर्टी लगता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उसके मन में आपका साथ पाने की चाह जगा दें:
    उसके साथ में बहुत ज्यादा वक़्त मत बिताएँ। इसकी बजाय, पहले काफी वक़्त बिताएँ, फिर कुछ वक़्त के लिए बिलकुल मत मिलें, इसके बाद फिर से बहुत ज्यादा मिलें और उसके सामने होने पर फ़्लर्ट करें। आपके जाने के बाद, उसे आपके बारे में सोचने का मौका मिलेगा, जिसमें उम्मीद तो यही है, कि वो आपको याद करेगी। ये उसके लिए आपको पाना मुश्किल बना देगा। अगर उसे ऐसा लगता होगा, कि आप तो हमेशा उसे मिल जाते हैं, तो उसके मन में आप से मिलने की उम्मीद कम हो जाएगी।[५]
    • वो जब दुखी हो, इसके मुक़ाबले, जब वो खुश हो, तब उसके साथ में ज्यादा वक़्त बिताएँ। ये आपको उसकी खुशी के साथ में जोड़ देगा। अगर आप उसे अपनी गर्लफ्रेंड बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तब यही वो मौका होगा, जब जरूरत पड़ने पर आपको उसे सपोर्ट करना है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फ़्लर्टी बनें:
    अगर आपको भी बदले में सही जवाब मिल रहा हो, तो धीरे-धीरे अपनी फ़्लर्टिंग को बढ़ाते जाएँ। इसे स्वाभाविक रूप से होने दें। उसे थोड़ा सा टीज़ करें, उसके साथ में मज़ाक करें, उसे हल्का सा टच करें और उसके साथ में बाकी की लड़कियों से अलग बर्ताव करें। उसे ऐसा समझ आने दें, कि आप सिर्फ मजे लेने के लिए उसके साथ में फ़्लर्ट नहीं कर रहे हैं, बल्कि इसके पीछे उसके लिए आपकी रोमांटिक फीलिंग का हाथ है।[६]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आप में उसकी दिलचस्पी पर ध्यान दें:
    जब आप उसके नजदीक आएँ, और हो सकता है, कि आपको ऐसा लगने लग जाए, कि उसके मन में भी आपके लिए फीलिंग्स हैं, तो इन इशारों को देखने की कोशिश करें, जिन से आपको समझ आए, कि शायद वो भी आपको पसंद करती है।
    • उसके नेल्स पर किसी दिन के कलर रहता है, और अगले दिन जब वो आपके साथ जाने वाली होती है, तब उसके नेल्स का कलर बदल जाता है। वो बहुत छोटी-छोटी चीजों के लिए आपका ध्यान पाने की कोशिश कर रही है।
    • हेम (Hem) लाइन्स ऊँची होते जा रही है और नेक लाइन्स नीचे जा रही है। बेसिकली, वो आपका एक दूसरा साइड देख रही है और वो आपको... अलग तरीके से... थोड़ा-सा उसकी तरह.... देखना चाहती है। वो ये बता रही है, कि वो भी सेक्सी बन सकती है।
    • वो अपनी पलकों को बहुत ज्यादा झपका रही है और आपकी तरफ बहुत बार देख रही है।
    • उसके मूवमेंट्स अब और भी जेंटल बन गए हैं।
    • उसकी वॉइस टोन हल्की और धीमी हो गई है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

उससे आपके साथ में चलने के लिए पूछना (Asking Her Out)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 थोड़ा सा ज्यादा फॉरवर्ड बन जाएँ:
    मॉल या मूवी के लिए आप दोनों ही बस जाएँ। शायद शाम को बाहर जाना। जब आप उसे पहली बार देखें (अनचाहे लोगों तक आपकी आवाज पहुँचने से रोकने के लिए उसके अकेले होने की पुष्टि कर लें), ऐसा कुछ कहें, "वाह। तुम कितनी खूबसूरत दिख रही हो।" और मुस्कुराएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सही वक़्त और सही जगह चुनें:
    अगर आप उसे आपके साथ में चलने का पूछना चाहते हैं, तो एक ऐसी जगह चुनें, जहाँ पर आपको कुछ प्राइवेसी मिले और ऐसा वक़्त, जब उसके मन में काफी सारी चीजें न चल रही हों। हालांकि आपको अपना सवाल पूछने के लिए सारी ज़िंदगी भी इंतज़ार नहीं करना है, आपको बस थोड़ी सी प्राइवेसी तलाशने की कोशिश करना है और ऐसा निश्चित करना है, कि वो अच्छे मूड में रहे। उदाहरण के लिए, किसी बड़े मैथ टेस्ट के ठीक पहले उसे अपने साथ मत ले जाएँ, नहीं तो वो आपके साथ में इतना ज्यादा डिसट्रेक्टेड और स्ट्रेस में रहेगी, कि वो आपको सुन भी नहीं पाएगी।
    • जब आपको वक़्त मिल जाए, जितना हो सके, उतना केजुअल रहने की कोशिश करते हुए, उसे अकेले में बुला लें। अगर उसके फ्रेंड्स आप से पाँच कदमों को दूरी पर हैं, तो आप एक अच्छी बातचीत नहीं कर सकेंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उसे बताएँ, कि आखिर आप उसे क्यों पसंद करते हैं:
    इसे बहुत बड़ी बात मत बना लें। उसे बस कुछ कोम्प्लिमेंट्स दें और उसे बताएँ कि आपको उसके साथ में वक़्त बिताना कितना अच्छा लगता है। उसे समझ आने दें, कि वो आखिर क्यों आपके लिए इतना स्पेशल है और ये भी, कि आप उस हर एक चीज के ऊपर ध्यान दे रहे हैं, जो उसे इतना अच्छा बनाती हैं। उसे बहुत ज्यादा भी अजीब मत महसूस कराएँ या न ही इसकी अति करें; बस उसे ये अहसास दिलाने के लिए कुछ मिनट का वक़्त लें, किस वो कितनी स्पेशल लड़की है।
    • ऐसा करते वक़्त आप उसके रिएक्शन पर भी नजर बनाकर रख सकते हैं -- वो अगर अनकम्फ़र्टेबल दिखती है या फिर ऐसा कि वो बस वहाँ से निकलना चाह रही है, तो फिर आपको आगे नहीं बढ़ना चाहिए। लेकिन अगर वो एक्साइटेड है और ऐसी दिख रही है, जैसे वो और भी सुनना चाह रही है, तो फिर आपकी किस्मत अच्छी है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उससे बाहर चलने का पूछें:
    इस तक पहुँचने में बहुत ज्यादा वक़्त मत लगा दें। बस उसे इतना बता दें, कि आपको उसका फ्रेंड बनकर रहने में कितना अच्छा लगा, लेकिन अब आप आपके रिश्ते को नैक्सट लेवल पर लेकर जाना चाहते हैं। उसे ऐसा अहसास कराएँ, कि आपने इसके बारे में सच में बहुत सोचा है और ये कि हालांकि, आप आपकी दोस्ती की बहुत कद्र करते हैं, लेकिन अब आप आपके इस रिश्ते को नैक्सट लेवल पर लेकर जाने का रिस्क लेना चाहते हैं। उसे ये बात सुनकर बहुत अच्छा लगेगा, कि आप उसे एक फ्रेंड की तरह इतना पसंद करते हैं और आपने इसके ऊपर बहुत सोच-विचार किया है, कि आप अब उसके साथ में और भी आगे बढ़ना चाहते हैं।
    • बस कहें, "क्या तुम मेरी गर्लफ्रेंड बनना पसंद करोगी?" या, "क्या तुम मेरे साथ में बाहर चलना चाहोगी?" आपको इस बात तक पहुँचने के लिए घंटों का वक़्त बर्बाद करने की कोई जरूरत नहीं है। जब आप उससे पूछें, उसकी आँखों में देखें और उसे अपनी सच्चाई का अहसास कराएँ।
    • या, जब आप इस बात को लेकर सुनिश्चित हो जाएँ, कि वो भी बदले में आपके साथ में फ़्लर्ट कर रही है, या वो भी आपको पसंद करती है, तो उसके बहुत करीब आएँ और ऐसा कुछ कहें "मुझे तुम्हें एक बात बताना है। मुझे लगता है, कि तुम बहुत खूबसूरत, फनी, स्वीट और ऑनेस्ट हो। मैं हमारी फ्रेंडशिप को बर्बाद नहीं करना चाहता। मैं बस ये जानना चाहता हूँ, कि क्या तुम भी मेरे बारे में ऐसा ही सोचती हो।" उसके जवाब के लिए तैयार रहें। बस ऐसा सोचकर चलें, कि वो मुस्कुरा रही है और आपको हाँ कह रही है।
    • याद रखें, अगर आप बहुत ज्यादा ज़बरदस्ती जैसा करते नजर आएँगे, तो आप आपकी दोस्ती को जोखिम में डालने के खतरे में होंगे। अपना पूरा वक़्त लें। वक़्त में सब-कुछ होता है और आपको इसमें जल्दी नहीं करना है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर वो इसमें...
    अगर वो इसमें इन्टरेस्टेड नहीं है, तो इसे अपनी दोस्ती को मत बर्बाद करने दें: अगर वो आपकी गर्लफ्रेंड बनने को तैयार है, तो अच्छी बात है! आप उसे एक हग कर सकते हैं और उसे अपने साथ बाहर लेकर जा सकते हैं। लेकिन अगर वो आपके साथ में आगे नहीं बढ़ना चाहती है, तो फिर कोशिश यही करें, कि आपको इससे हताश नहीं होना है। खुद को एक बात याद दिलाएँ, कि ये शायद किसी रूप में आपके लिए एक ब्लेसिंग हो सकती है, और शायद आप एक कुछ समय के बाद खत्म होने वाले रिश्ते की बजाय, एक लंबी दोस्ती को बनाए रखना जारी रख सकते हैं। बेशक, आपको आपके हारे हुए ईगो से उबरने में वक़्त की जरूरत पड़ेगी, लेकिन कुछ हफ्तों के बाद, आप और आपकी वो फ्रेंड नेचुरली फिर से अपनी दोस्ती को हासिल कर लेंगे।

सलाह

  • बात जब साइड लेने की आए, तो आप उसका साइड लें। दूसरों के सामने उसके लिए खड़े रहें। ये उसके सामने एक आगे तक बना रहने वाले, अच्छा इम्प्रैशन बनाएगा।
  • भले ही आप किसी को आप से प्यार करने के लिए फोर्स नहीं कर सकते, लेकिन आप एक ऐसा इंसान बनने की पूरी कोशिश जरूर कर सकते हैं, जिसे वो प्यार करेगी।
  • अगर वो कहती है, कि वो इन्टरेस्टेड नहीं है, तो इस पर दबाव मत डालें। इसे ही उत्पीड़न, परेशान करना (harassment) कहा जाता है।
  • फ़्लर्ट करने के बाद, आपको उसी के पहला कदम उठाने का इंतज़ार करना चाहिए। ये आप दोनों के बीच में चीजों को निश्चित कर देता है।
  • उसके साथ में अच्छा बनकर रहें और कभी-कभी, शायद हफ्ते में 2-3 बार उसे कॉल करते रहें। फिर एक या दो दिन तक उसे कॉल करना बंद कर दें। फिर बाद में वापस उसे कॉल या टेक्स्ट मैसेज करें। जल्द ही या बाद में, वो आपकी सारी अटेन्शन को याद करेगी और वो भी आगे बढ़ना शुरू कर देगी। उसे भी थोड़ा ध्यान दें।
  • उसे टच करें। गलत तरीके से नहीं। लोअर बैक और ब्रेस्ट को छूने से बचें। आराम से उसके साथ में टच होकर गुजरें और देखें, वो कैसे रिएक्ट करती है। वो अगर आपके सामने ही है, तो उसका हाथ पकड़ लें।

चेतावनी

  • किसी महिला के साथ में फ्रेंडशिप को रोमांटिक बनाना बहुत मुश्किल काम हो सकता है। इसका एक हिस्सा इस तथ्य पर आधारित है कि महिलाएं पुरुषों के साथ में आदर्शवादी दोस्ती रखना चाहती हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि वो जज हुए बिना या किसी भी तरह का फायदा उठाए बिना पुरुषों की चीजों के बारे में सवाल और मुद्दों को उठाने में सक्षम महसूस करती हैं। किसी पुरुष के साथ में कुछ महीनों या सालों तक एक भरोसेमंद आदर्शवादी दोस्ती में रहने के बाद, अचानक से उसकी तरफ से चीजों को आगे बढ़ाने की इच्छा जताना, आपके लिए एक परेशान कर देने वाले झटके की तरह सामने आएगा। बहुत सावधानी के साथ आगे बढ़ें और इस बात को लेकर सुनिश्चित रहें, कि आप सच में इस बदलाव को करना चाहते हैं।
  • दोस्ती के रोमांटिक रिश्ते में बदलने की कोशिश के चलते, दोस्ती के खत्म होने का खतरा बना रहता है। यही वो जोखिम है, जिसे आपको मिलने वाली आहट के साथ में आंकना चाहिए, आप दोनों एक-दूसरे को जितने ज्यादा वक़्त से जानते हैं और अब आप अपनी दोस्ती को और भी इंटीमेट बनाना चाहते हैं। अपनी मन की आवाज को सुनें और बहुत ज्यादा ध्यान से उसकी तरफ से मिलने वाले संकेतों को देखें।
  • उसे बार-बार टच करने की कोशिश करते वक़्त, अपनी लाइन क्रॉस नहीं करने के प्रति सावधानी बरतें। किसी खास पल के लिए सिर्फ नॉन-सेक्सुअल टचिंग के नियम को ही याद रखें और इसे लगाव वाला रखें। अगर वो आप से रुकने का कहती है और आप फिर भी नहीं रुकते हैं, या फिर अगर आप उसे उसकी इजाजत के बिना, सेक्सुअली प्रोवोकेटिव (sexually provocative) तरीके से टच करते हैं, तो ये सेक्सुअल हरैस्मन्ट होता है।
  • रात को 11 बजे सिर्फ इसलिए कॉल करके, ताकि आप उसके साथ में अजीब बातचीत कर सकें, पीछा करने वाला इंसान मत बन जाएँ। उसकी प्राइवेसी का सम्मान करें। अगर आप चाहते हैं, तो आप उसे उसका हालचाल बगैरह पूछते हुए एक मैसेज भी कर सकते हैं, लेकिन जब तक आपके पास में कॉल करने की कोई वजह न हो, तब तक कॉल मत करें, या अगर आप सॉरी, मैं बस तुम से बात करना चाहता था।" कह देते हैं, तो ये भी अच्छा रहेगा।
  • वो अगर शर्मीली है, तो जरा ज्यादा ध्यान रखें। उसकी अपनी चाहतों को नजरअंदाज करने की वजह से, उसकी शर्म का गलत मतलब मत निकाल लें। वो अगर कहती है, कि उसे आप में दिलचस्पी नहीं है, तो उसके फैसले का सम्मान करें।
  • सावधान रहें। ज़्यादातर मामलों में, आप शायद अपनी दोस्ती को एक प्यार में बदलने में असफल हो सकते हैं। हालांकि, हो सकता है, कि आप दोनों एक-दूसरे के साथ में इतना कम्फ़र्टेबल हो जाएँ, कि आप "फ्रेंड्स विथ बेनिफिट्स (friends with benefits)" नाम से मशहूर सेक्सुअल रिलेशनशिप बनाने को भी तैयार हो जाएँ। इसका मतलब ये है, कि शायद आप दोनों रोमांटिकली जुड़े न हों, लेकिन आप ऐसे फ्रेंड्स बनकर रहते हैं, जो सेक्सुअल रिश्ते में भी हैं। ये कुछ लोगों के लिए काम करता है, ये कुछ लोगों के लिए मुश्किल भी होता है, खासकर अगर एक पार्टनर दूसरे के मुक़ाबले ज्यादा गहराई से परवाह करता हो। ये रिश्ता एक-दूसरे की परवाह करने के रिश्ते की बजाय, बस इस्तेमाल होने वाले रिश्ते में बदल सकता है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Kelli Miller, LCSW, MSW
सहयोगी लेखक द्वारा:
रिलेशनशिप कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Kelli Miller, LCSW, MSW. केली मिलर लॉस एंजिल्स कैलिफोर्निया में मौजूद एक साइकोथैरेपिस्ट, लेखक और टीवी/रेडियो होस्ट हैं। केली अभी प्राइवेट प्रैक्टिस कर रही हैं और परिवार और कपल्स के रिश्तों, डिप्रेशन, चिंता, सेक्सुअलिटी, पेरेंटिंग आदि में विशेषज्ञ हैं। केली शराब और मादक पदार्थों की लत से जूझ रहे लोगों के लिए The Villa Treatment Center में ग्रुप इलाज की सुविधा भी देती हैं। केली ने ""Professor Kelli's Guide to Finding a Husband"" बुक लिखी है एवं उनको अपनी बुक ""Thriving with ADHD: A Workbook for Kids"" के लिए Next Generation Indie Book Award मिला है। केली LA टॉक रेडियो के ""The Dr. Debra and Therapist Kelli Show"" की मेजबान रह चुकी हैं। आप उनका काम Instagram @kellimillertherapy पर भी देख सकते हैं। उन्होंने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से MSW (मास्टर्स ऑफ सोशल वर्क) और फ्लोरिडा विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र/हेल्थ में बीए किया है। यह आर्टिकल २३,५१३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: प्यार | दोस्ती

मेडिकल डिस्क्लेमर

इस आर्टिकल में दिया गया कॉन्टेंट किसी भी तरह की प्रोफेशनल मेडिकल एडवाइस, एग्जामिनेशन, डॉयग्नोसिस या ट्रीटमेंट की तरह यूज़ करने के लिए नहीं है या उसकी जगह नहीं ले सकता। अपने किसी भी तरह के हेल्थ ट्रीटमेंट को शुरू करने, रोकने, या बदलने से पहले अपने डॉक्टर या किसी क्वालिफाइड हेल्थ केयर प्रोफेशनल से सलाह जरूर लें।

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २३,५१३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?