कैसे पक्षियों के पंखों से बने जैकेट को साफ करें (Clean a Down Jacket)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

पक्षियों के नीचे के पंखों से भरे हुए जैकेट को डाउन जैकेट कहते हैं। ये आमतौर पर बत्तखों और कलहंसों के पंखों से बने होते हैं। पंखों से भरे हुए मटेरियल गर्म और हल्के होते हैं इसलिए उनको थर्मल कपड़े, स्लीपिंग बैग्स, और बेडिंग्स बनाने के लिए इस्तेमाल करा जाता है। इस तरह के जैकेट को धोना एक चुनौतीपूर्ण काम हो सकता है क्योंकि पंख तेज़ डिटर्जेंट्स को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं और गारमेंट को अपने इंसुलेट करने के गुण को वापस पाने के लिए पूरी तरीके से सूखना ज़रूरी होता है। अपने जैकेट का सबसे ज्यादा फायदा उठाने की खातिर आपको उसकी नियमित देखभाल करनी चाहिए पर साल में दो से ज्यादा बार नहीं धोना चाहिए।

विधि 1
विधि 1 का 4:

जैकेट की पूर्व सफाई (Pre-Cleaning) करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसके केयर लेबल (care label) को पढ़ें:
    यदि जैकेट की देखरेख करने और धोने के लिए कोई खास निर्देश होंगे तो आपको इसे देखकर उनके बारे में पता चल जायेगा।[१]
    • उसमें बताया गया होगा कि आपको जैकेट को हाथ से धोना है, मशीन में एक खास साइकिल पर धोना है, या फिर उसे एक प्रोफेशनल डाउन क्लीनर के पास ले जाने की ज़रूरत है।
    • यदि आपको जैकेट की छोटी-मोटी सफाई करनी है तो हो सकता है कि उसकी पूर्व सफाई करना पर्याप्त हो और उसे हाथ से धोने या पूरा धोने की ज़रूरत न हो।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सारे बकल्स और फास्टनर्स को बंद करें:
    जब पंखों से भरे हुए मटेरियल गीले होते हैं तो वे आसानी से फट जाते हैं।[२]इसलिए धोते समय यदि किसी चीज के फंसने या खींचने की संभावना हो तो आपको उसके बारे में सावधान रहना चाहिए।
    • ज़िप्स को बंद करें
    • सारे बटन बंद करें
    • हुक्स और लूप वाले फास्टनर्स को बंद करें
    • फ्लैप्स को सुरक्षित करें
    • पॉकेट्स में से सामान निकालें और उनको सुरक्षित करें
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फालतू धूल और मिट्टी हटायें:
    एक साफ और सूखा कपड़ा लें। उससे जैकेट पर से धूल, मिट्टी, और मलबा हटायें। इससे सफाई करने का काम आसान हो जायेगा क्योंकि आपको मिट्टी या धूल के बड़े ढेलों से नहीं निपटना पड़ेगा।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कड़े दागों वाली जगहों को साफ करें:
    डाउन जैकेट पर जिन स्पॉट्स पर दाग लगे हों उनको साफ करने की खातिर आप कोई खास डाउन सोप या शुद्ध साबुन इस्तेमाल करें जो पंखों के तेल को हटाकर उन्हें भंगुर नहीं बनाएगा।[४]जहाँ पर दाग, जमी हुई मैल, और पसीने या तेल के धब्बे हों वहां पर आप थोड़ा सा साबुन डालें। उसे करीब 15 मिनट के लिए यूँ ही बैठने दें।[५]ये कुछ अच्छे साबुन हैं जिनको आप इस्तेमाल कर सकते हैं -
    • निकवैक्स डाउन वॉश (Nikwax Down Wash)
    • ग्रैंगर्स डाउन वॉश (Granger’s Down Wash)
    • रिवाइव X डाउन क्लीनर (ReviveX Down Cleaner)
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जैकेट को गुनगुने पानी में भिगोयें:
    एक वॉश बेसिन, सिंक, या बाथ टब में गुनगुना पानी भरें। जैकेट को पानी के अंदर डालें और धीरे से अपने हाथ से हिलाएं। डाउन जैकेट को 10 से 15 मिनट के लिए पानी में भीगा रहने दें।[६]
    • अगर आप जैकेट को धोने से पहले पानी में भिगोएँगे तो आपने जिन दागों वाले स्पॉट्स को साफ करा है वहां से फालतू मैल, मलबा, और साबुन हट जायेगा।
    • भिगोने के बाद आप जैकेट को नाली से दूर खिसकाएँ और टब को खाली करें। फिर जैकेट को हल्के से निचोड़कर फालतू पानी हटायें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

जैकेट को मशीन में धोएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 साबुन डालने के...
    साबुन डालने के पूर्व डिटर्जेंट के कम्पार्टमेंट को साफ करें: सामान्य साबुन व डिटर्जेंट्स के अवशेष से भी जैकेट के पंखों को हानि पहुँच सकती है। जैकेट को मशीन में धोने से पहले आप मशीन के डिस्पेंसर (dispenser) को एक कपड़े से पोंछें और डिटर्जेंट के अवशेष को हटायें।[७]
    • डिस्पेंसर को साफ करने के बाद आप उसमें एक डाउन-सेफ (down-safe) साबुन की जितनी मात्रा वॉशिंग मशीन या साबुन के निर्माता द्वारा बताई गयी हो उतनी डालें।
    • आपने दाग वाले स्पॉट्स को साफ करने की खातिर जिस डाउन-सेफ साबुन को यूज़ किया है उसी को जैकेट को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें।
    • जब पंखों में से तेल हट जाता है तो उन्हें इंसुलेट करने लायक बनाने वाला फुलाव और भरापन कम हो जाता है।[८]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जैकेट को वॉशर के अंदर रखें और साइकिल सेट करें:
    आप जैकेट को अकेले धोएं ताकि मटेरियल किसी और चीज के साथ फंसे नहीं और उसमें पंखों के गुच्छे न बनें। मशीन को स्टार्ट करने से पहले उसे कोल्ड वॉश (cold wash), हैंड वॉश (hand wash), वूल्स (wools), या डेलिकेट (delicate), और स्मॉल लोड साइज़ (small load size) पर सेट करें।[९]
    • आपको एक फ्रंट-लोडिंग (front-loading) वॉशिंग मशीन या एक अच्छी क्वालिटी का टॉप-लोडर (top-loader) इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें सेंटर एजिटेटर (center agitator) न हो। एजिटेटर से मटेरियल के फटने और बर्बाद होने की संभावना होती है।[१०]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक दूसरा रिंस साइकिल (rinse cycle) चलायें:
    जब वॉशिंग मशीन का वॉशिंग साइकिल पूरा हो जाये, आप जैकेट को एक दूसरे रिंस साइकिल में से ले जाएँ ताकि डिटर्जेंट पूरी तरीके से निकल जाये।[११]
विधि 3
विधि 3 का 4:

जैकेट को हाथ से धोएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक बड़ी सिंक में पानी भरें और साबुन डालें:
    यदि आपको अपने जैकेट को हाथ से धोने के लिए बताया गया हो, या आप उसे वॉशिंग मशीन में डालने में हिचक रहे हों तो आप उसे अपने हाथ से धो सकते हैं। आप सिंक में ठंडा पानी भरें और उसमें डाउन-सेफ साबुन की अनुमोदित मात्रा डालें।
    • आप अपने डाउन जैकेट को धोने की खातिर एक लौंड्री टब, बाथ टब, या बड़ी सिंक इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जैकेट को भिगोयें:
    जैकेट को साबुन के पानी से तर करने के लिए उसे पानी में हल्के से नीचे दबाएँ। अपने हाथों से जैकेट को धीरे से आगे-पीछे हिलाएं ताकि गंदगी निकल जाये। फिर उसे 15 मिनट के लिए पानी में भीगा रहने दें।
    • जब जैकेट गीला और भारी होता है तो आपको उसे नहीं उठाना चाहिए वरना उसे नुकसान पहुँच सकता है।[१२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जैकेट को रिंस करें:
    15 मिनट के पश्चात जैकेट को नाली से दूर धक्का दें और टब में से साबुन के पानी को बहायें। फिर जैकेट को उठाये बिना, जैकेट और टब को साफ पानी से रिंस करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 दोबारा भिगोयें:
    टब में दोबारा साफ पानी भरें। जैकेट को उसमें 5-10 मिनट तक भिगोयें। फिर से जैकेट को धक्का देकर नाली से दूर हटायें और पानी को बाहर बहने दें।
    • बचे हुए साबुन को हटाने की खातिर जैकेट पर थोड़ा और पानी डालें।[१३]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फालतू पानी को निचोड़कर हटायें:
    जैकेट को सुखाने के लिए उठाने से पहले अपने हाथों से निचोड़ें ताकि फालतू पानी निकल जाये।
विधि 4
विधि 4 का 4:

जैकेट को सुखाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जैकेट को मशीन...
    जैकेट को मशीन में डालकर कई स्पिन साइकल्स चलायें: जैकेट को सूखने में काफी समय लगता है। लेकिन आप जैकेट में से जितना ज्यादा पानी हटाना संभव हो उतना हटाकर उसे जल्दी सुखा सकते हैं।
    • दूसरी बार रिंस करने के बाद आप जैकेट को मशीन में रखकर दो या तीन स्पिन साइकिल्स चलायें। हो सके तो आप हर स्पिन साइकिल के साथ स्पिन करने की स्पीड को बढ़ाते जाएँ।[१४]
    • यदि आपके पास वॉशिंग मशीन न हो तो आप जैकेट को अपने हाथ से निचोड़कर फालतू पानी को हटायें। जैकेट को मरोड़ना नहीं चाहिए, नहीं तो पंखों को नुकसान पहुँच सकता है। उसके बाद जैकेट को सुखाने के लिए टांगें या एक रेडियेटर (radiator) पर फैलाएं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 लो (low) पर टम्बल ड्राई करें:
    स्पिन साइकिल्स के बाद आप जैकेट को 2-3 साफ टेनिस बॉल्स के साथ ड्रायर में डालें। जब टेनिस बॉल्स ड्रायर में जैकेट के साथ इधर-उधर बाउंस करेंगे तो वे उसके अंदर के पंखों को फुज्जीदार बना देंगे। इस तरह हिलने से पंखों के गुच्छे नहीं बनेगें और वे फैले व फूले रहेंगे।[१५]
    • आप इस बात के बारे में सतर्क रहें कि सूखने में तीन घंटे लग सकते हैं लेकिन आप किसी भी हालत में गरमाई को लो से ज्यादा न बढ़ाएं। ज्यादा गरमाई की वजह से आपके जैकेट के कुछ हिस्सों को नुकसान पहुँच सकता है या वे पिघल सकते हैं।[१६]
    • डाउन जैकेट्स को टम्बल ड्राई करने की सलाह दी जाती है क्योंकि उन्हें हवा में सूखने में बहुत ज्यादा समय लगता है और कुछ समय बाद वे बदबू करने लगते हैं। लेकिन अगर आपके पास ड्रायर न हो तो आप उसे टांगकर या एक रेडियेटर पर फैलाकर सुखाएं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सूखते समय जैकेट को फुज्जीदार बनायें:
    जब जैकेट सूख रहा हो, आप उसे हर आधे घंटे बाद ड्रायर में से निकालें और जोर से हिलाएं और पंखों के गुच्छों को ठीक करें। जब पंख साथ में जुड़कर गुच्छा बनाना बंद कर दें[१७]और जब जैकेट दोबारा हल्का व फुज्जीदार हो जाये तो आप समझ सकते हैं कि वह सूख गया है।
    • अगर आप जैकेट को रेडियेटर पर या हवा में सुखा रहे हैं तब भी उसे हर आधे घंटे बाद हिलाएं ताकि गुच्छे ठीक हो जाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जैकेट को हवा में टांगें:
    जब जैकेट पूरी तरीके से सूख जाये तो आप उसे एक बार हिलाएं। फिर उसे पहनने या अंदर बंद करके रखने से पहले कुछ घंटों के लिए टांगें और उसमें हवा लगने दें।[१८]
    • एक गीले जैकेट को कभी भी सिकोड़ना नहीं चाहिए। इससे उसकी इंसुलेट करने की क्षमता कम हो सकती है।[१९]

सलाह

  • डाउन जैकेट को आयरन न करें, गरमाई से पंखों को नुकसान पहुँच सकता है और उसका खोल पिघल सकता है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,०१७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०१७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?